2 lines shayri / sher @twolinesbypk Channel on Telegram

2 lines shayri / sher

@twolinesbypk


नहीं मैं शायर कतई नहीं हूं... मेरी कांपती उंगलियों की वजह जानते हो क्या?
By- @pk_prajapat_heartless

2 lines shayri / sher (Hindi)

आपका स्वागत है 2 लाइन शायरी / शेर चैनल में! यहाँ आपको हर रोज़ एक नयी और दिल को छू जाने वाली शायरी मिलेगी। चाहे रोमांटिक हो, भव्य हो या फिर दर्द भरी, हमारे चैनल पर आपको हर प्रकार की भावनाओं को छू जाने वाली शायरी मिलेगी। तो बस आप भी हमारे साथ जुड़कर एक नया रोमांच अनुभव कीजिए और सुनाइए अपनी भावनाओं को दो लाइनों में। यहाँ पाएं आपको एक नया शायरी अनुभव हर दिन, बस आपको हमारे साथ जुड़ना है! चैनल का व्यापक अनुभव हुआ योग्य शायर के रूप में सुपरस्टार @pk_prajapat_heartless द्वारा प्रदान किया जाता है।

2 lines shayri / sher

31 Jan, 17:19


उम्र क्या जनम तुझ पर वार दु सारे चौरासी लाख मैं
इक लम्हा भी मौत से पहले तेरे साथ जी लूं बस मैं

2 lines shayri / sher

10 Dec, 16:41


वो जो कहता था बिछेड़गा तो मर के ही बिछड़ेगा

छोड़ चला गया वो बस एक बेतुके बहाने के बाद।

2 lines shayri / sher

27 Nov, 18:18


वक्त खुद ही यहां रुक गया है
ये दुनिया मैने नहीं बसाई है।
पकड़ कर हाथ उदासियां मेरी
जाने कहां ये मुझे ले आई है?

2 lines shayri / sher

02 Nov, 18:11


हंस कर सब कुछ टालने वाले,

रोकर पहले समझ चुके होते है

2 lines shayri / sher

01 Nov, 06:10


तो क्या अब सही वक्त का इंतजार छोड़ दिया तुमने
जो खुदा पर था तुम्हें इतना एतबार छोड़ दिया तुमने
जिंदगी के चुनिंदा हादसों से ही इतना बदल गए तुम
अपना ही बना बनाया वो किरदार छोड़ दिया तुमने

2 lines shayri / sher

01 Nov, 04:07


मैं तो बुझ गया, तेरे हिस्से झिलमिल है कि नहीं
मेरा टूटे दिल के साथ जीना मुश्किल है कि नहीं
मेरे आंसू नहीं रुकते और तू सब भूल ही गया है
कितना बेदर्द है तू, तेरे सीने में दिल है कि नहीं?

2 lines shayri / sher

31 Oct, 02:54


ये दिये मिटा देंगे आज की रात के अंधेरे को तो

मगर अरसे से बसे इस दिल के अंधेरे का क्या?

Happy diwali sabhi ko 🎇

2 lines shayri / sher

31 Oct, 02:47


सभी आशिकों को मेरी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

2 lines shayri / sher

27 Sep, 11:20


वो जो गया है बेशक मुझे रूला के गया है
मगर दिल में ताउम्र जगह बना के गया है।

सजाएं सारी मेरे हिस्से आई इस खेल में
इल्जाम सारे वो मेरे सर लगा के गया है।

उसने तुरंत ही चुन ली नई जिंदगी अपनी
देखो इस कदर वो मुझे भुला के गया है।

खुली किताब था मैं, खुशमिजाज था मैं
पर मेरे किरदार को वो उलझा के गया है

खत्म हुआ हूं उस शख्स की आरजू करके
मेरी सारी ही आरजुएं वो दफना के गया है

मेरे बस में कहां था उसे जरा भी रोक लूं
बिन बताए आया वो बिना बता के गया है

2 lines shayri / sher

23 Sep, 19:03


अपने ख्यालों, ख्वाबों को असल तस्वीर बना बैठा

उसने तो कलाई थामी थी मैं ही जंजीर बना बैठा।

2 lines shayri / sher

21 Sep, 11:17


किसी के इश्क में जो शख्स ख्वाब बुनता है
अपना सब दाव पर लगा महबूब को चुनता है
जिसके लिए निकाल देता है जवानी खामोशी से
तुमने किया क्या है आखिर में उसी से सुनता है

2 lines shayri / sher

20 Sep, 18:41


ये रात का सन्नाटा काटने को दौड़ता है

जैसे दिल पर अब भी कोई बोझ सा है

2 lines shayri / sher

13 Sep, 16:11


जाने ही दो मुझ को अब अपनी जान से..

कि तंग आ गया हूँ मैं बहुत इस जहान से

2 lines shayri / sher

12 Sep, 01:39


दिल को तुम लाख चीखने चिल्लाने दो

उसको जब जाना ही है तो उसे जाने दो

2 lines shayri / sher

09 Sep, 17:56


वही बातें वही मुलाकाते उसको
किसी और से करता देख रहे हैं
अपने ही भीतर अब अकेले हम,
खुद ही को जैसे मरता देख रहे हैं

2 lines shayri / sher

06 Sep, 17:02


यारों! ये तो वो जवानी है ही नही,

जिसके ख़्वाब बचपन में देखे थे!

2 lines shayri / sher

02 Sep, 16:45


बस किसी उम्मीद से आ गए यहां तक हम

अब कशमकश में है जायेंगे कहां तक हम?

2 lines shayri / sher

31 Aug, 15:06


जो भी हम चाहे वो ही थोड़ी होता है?

आखिर में सबके हिस्से समझौता है!

2 lines shayri / sher

16 Aug, 15:09


सिर्फ राम को सिमरने से न होगा अब कुछ
जाने तुम्हे किस किस से गुहार लगानी होगी

तेरे पक्ष में किसी जटायु की चोंच नही खुलेगी
तुम्हे अपनी जिह्वा ही नोकदार बनानी होगी

हनुमत से कहना प्रभु की मुद्रिका ना लाए
तुम्हे राम की कमान असरदार मंगानी होगी

ये कलयुग का रावण तिनके से नही रुकेगा
हे सीते! तुम्हे ही अब तलवार चलानी होगी।

2 lines shayri / sher

03 Aug, 18:30


मुस्कुराती रहो !

2 lines shayri / sher

03 Aug, 18:16


आरजुएं सारी कैद करके आंखों में,

जिंदगी तू ही बता मैं अब क्या देखूं?

2 lines shayri / sher

03 Aug, 16:41


तुम्हारी सारी यादों को संभाल रखा है मैंने

तेरे लौट आने का वहम पाल रखा है मैंने।

2 lines shayri / sher

01 Aug, 16:19


इतना सब होने के बाद भी
तेरा होने का अरमान करता है
चेहरा अब भी दिल में है तेरा
जो आज भी परेशान करता है

2 lines shayri / sher

31 Jul, 17:18


रूठी हुई है मुझसे तो नींद भी इन दिनों

दिखती नही कोई, उम्मीद भी इन दिनों।

2 lines shayri / sher

31 Jul, 17:01


एहसान तुम पर सारे चारदीवारी में होंगे

उनकी कीमत वसूली जाएगी चौराहे पर।

2 lines shayri / sher

30 Jul, 04:42


जब किसी आंख से नमी झलकती है

मानो हसरतें कई दिल में पिघलती है।

2 lines shayri / sher

16 Jul, 16:59


"कैसे हो" का जवाब "ठीक हूं" ही दिया मैने हमेशा

इससे आगे कभी कोई सवाल पूछा नही किसी ने।

2 lines shayri / sher

15 Jul, 12:49


अब तो संभलते नही मुझसे मेरे अरमान भी,

तेरी बांहों में रुकते थे मेरे अंदर के तूफान भी

3,851

subscribers

3

photos

4

videos