㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷 @sirftumpagal12 Channel on Telegram

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

@sirftumpagal12


मुझे बस तुम चाहिए

ये मत पूछो क्यो चाहिए...

🥰🥰

मुझे बस तुम चाहिए (Hindi)

मुझे बस तुम चाहिए नामक टेलीग्राम चैनल एक ऐसा स्थान है जहाँ आप खुद को प्यार के नवीनतम प्रकारों में खो सकते हैं। यहाँ आपको प्यार और रोमांस के सभी रंग मिलेंगे। चाहे आप खुद प्यार करने में मुनासिब हैं या किसी खास को प्यार करते हैं, यहाँ आपको सभी तरह के रिश्तों के बारे में रोमांचक कहानियाँ मिलेंगी।nइस चैनल में 'sirftumpagal12' नामक यूजरनेम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है और यह एक सुरक्षित स्थान है जहाँ आप अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं बिना किसी जिज्ञासा या नज़राने के।nआप मुझे बस तुम चाहिए चैनल में अपने दिल की बातें साझा कर सकते हैं और अन्य सदस्यों के साथ एक दिलचस्प और प्रेरणादायक संवाद का आनंद ले सकते हैं। इस चैनल में आपको खुशियों और दुखों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा जिससे आपकी जिंदगी में नयी रोशनी आ सकेगी। तो जल्दी से जुड़िए मुझे बस तुम चाहिए चैनल के साथ और अपने प्यार को नए रंगों में रंगिए।

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 07:59


टूटा हुआ दिल कहीं लगता नहीं,
जिसे चाहा था, वैसा कोई मिलता नहीं।

ख़्वाब थे आँखों में रंगीन बहुत,
अब बस अधूरी कहानियाँ सिलता नहीं।

चाँदनी रातें भी वीरान सी लगें,
तेरी यादों के साये में दिल जलता नहीं।

दिल की किताबों में दर्द लिख दिया,
अब कोई नया अफ़साना खिलता नहीं।

बहुत चाहा भुला दूँ तुझे इस क़दर,
मगर टूटकर चाहा था, ये दिल मानता नहीं।

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 04:46


वो फ़र्श की धुल पे पड़े
चंद पैरों के निशान

वो चाय के
दो सुखे कप

वो ख़ामोश
दाल के सुखे बर्तन

वो सुखी पड़ी,
चाय की पत्ती से भरी
बेजान छन्नी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
it means...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Maid has not come today..

it can’t be Gulzar every time.

😛😂😂

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 04:46


आप जानते हो भारत मुसीबत में क्यू है.?

121 करोड़ की जनसंख्या है,

😳😳😳

9 करोड़ रिटायर्ड👳 है,
35 करोड़ सरकार में कर्मचारी 😳है
18 करोड़ सेंट्रल गव्हरन्मेंट में 😵है ,
( तीनो भी किसी काम के नहीं )

😁😳😁😁

25 करोड़ स्कूल 👫🏃🚶👯👭👬
में है,
( जो कोई काम नहीं कर सकते )

😳😳😳

1 करोड़ की उम्र 5👶👼👦👲 साल से भी कम है ,

😳😳😳

31करोड़ बेरोजगार👨 है ,

😳😳😳

1.2 करोड़ अस्पताल में 🏥 है,

😳

😳

79,99,998 😎🔫🔪जेल में है,

😳

😳

😳

बाकी बचे 2,

मै😄 और आप 😃,

आपका सारा टाइम तो टेलीग्राम में ही निकल जाता है ।

😉😉😉

अब बताओ..?

😌😌😌

मै अकेले भारत को कैसे संभालू....?

😂😂😂

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 04:22


कोई भी मुझसे खुश नहीं है,
मैं खुद से भी अब रूठ गया हूँ।
जिस राह चला था उम्मीदों संग,
उस राह में ही मैं टूट गया हूँ।
हँसने की आदत थी पहले कभी,
अब आँसुओं से मैं खेलता हूँ।
जो दर्द छुपा था सीने में,
अब हर महफ़िल में बोलता हूँ।
कभी अपना ही था ये दिल मेरा,
अब अजनबी सा लगता है।
हर शख़्स से उम्मीद थी जिसको,
अब जीने से भी डरता है… 💔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 04:17


संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है जिनका हमसे पिछले जन्मों का रिश्ता होता है....

वरना दुनिया कि इस भीड़ में कौन किसको जानता है..

#Maahiya💞💖

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 04:15


पहाड़ कठोर हैं, इसलिए नदिया छोड़ जाती है।

या नादिया छोड़ जाती हैं इसलिए कठोर हैं पहाड़...

@sanatani_ishq ❤️🏞️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 03:56


वो जो देख ले आँखों से, दिल में उतर जाए तो,
ख़ामोशी भी कहे कुछ, अगर वो सुन जाए तो।

इश्क़ में वादे तो लाखों किए जाते हैं,
पर निभाए कौन, ये अगर इंसान जान जाए तो।

#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

18 Feb, 01:24


जिंदगी के आईने ने एक बात तो आज
अच्छे से सीखा दी...

जब हम खुद के ख़ास नही तो,
कभी किसी के खास हो ही नही सकते।

तुम किसी को कितना भी अपना मान लो।
उसे तुम्हें, किसी खास के लिए नजरन्दाज करना पड़ेगा।

सुप्रभात

~अभि✍️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 19:50


तेरी सदा से भरते थे रंग जिंदगी में .....

तेरे बगैर बस कागज रंगीन होते हैं...!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 17:01


यार ऐसी हसरत नहीं की हम
भुला दे उनहें

और वक्त ए फुरकत उनहे भी नहीं की याद करे हमे

हम जैसे तो कई होंगे उनकी महफील में
कि हम जैसे तो कई होंगे उनकी महफील में

और हमे दिल में बसाकर रखे वो
यार सनाया एक दिल पर टिकते कहां हैं वो

@Sanaya_10_13

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 16:51


.

यादों का सैलाब हैं मेरे जेह़ेन में
जेहेर ए सहर हैं शायद उसके जेहेन में

छोड दिया हैं हमने एक खुशनुमा सा शहर
अब अकेले रहते हैं हर बसर

सज़ी तो हैं मुस्कुराहट लबों पर
पर मुस्कान के पीछे दर्द ए समां भी हैं

मेरे दिल में बस बसे हैं मेरे अपने
मेरे माँ पापा और तुम

बाकी दुनिया मुझे लगती बेगानी हैं
बाकी दुनिया मुझे लगती बेगानी हैं

@Sanaya_10_13

.

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 16:50


जो देख कर हमें, सनम जाता है
वक्त हमारा वहीं पे,थम जाता है

पता है जाने नहीं दूंगा, इसलिए
हमारी गली से वो, कम जाता है

मैं रोने वाले हालातों में, खुश हूं
कहां मेरे हिस्से का गम जाता है


भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 14:56


काश मेरी साँसों की भी कोई शाम हो,
थक चुका हूँ, अब न कोई इल्ज़ाम हो...

जो अपना कहकर भी पराये बने,
उनकी यादों का अब न कोई नाम हो...

रात मेरी बाहों में सिसकती रहे,
और चाँद भी मेरी तन्हाई का ग़ुलाम हो...

कोई दस्तक न दे इस उजड़े दिल पर,
अब दर्द ही मेरा आख़िरी मुकाम हो... 💔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 13:21


घर ले आना

अपनी यादें घर ले जाना
सभी खताएं सर दे जाना

मंजर कोई ठीक नहीं है
हाथों में पत्थर दे जाना

दुनिया सारी घूम चुका हूं
आंखों मेरे घर दे जाना

मुझमें दम होगा कर लूंगा
तुम मुझको बंजर दे जाना

माना नहीं हैसियत मेरी
पैरों तक चादर दे जाना

खारी हो कर बची रहेगी
नदिया को सागर दे जाना


#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 12:58


उन्हें नफ़रत थी,
धोखेबाज लोगों से,
उम्मीद है,
आइना नहीं देखते होंगे, वे।

झूठ की तहों में छिपा है सच,
फरेब की हर मुस्कान के पीछे,
खुद को सही ठहराने की जिद में,
कहीं खुद से हारते होंगे, वे।

इमानदारी की बातें,
जुबां पर सजाए फिरते हैं,
पर दिल के आईने में शायद,
अपनी ही सूरत से डरते होंगे, वे।

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 10:28


कुछ लोग चाय को हाथ तक नहीं लगाते___

एक हम है जो दिल लगाए बैठे हैं_

#Tealover ☕️❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 10:25


एक बात बताऊं आप सभी को😄😄

इतने दिनों में टेलीग्राम में एक बात •• देखी...

किसी की शक्ल चाहें कैसी भी हो पर राइटिंग..

सबकी एक जैसी यानी जुड़वा है..!!

🤣😜🙈

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 08:52


हवाओं के मुक़ाबिल जल रहा हूँ,
अकेला ही सही, पर चल रहा हूँ।

जिसे खोया, उसे खोना नहीं था,
अभी तक हाथ यूँ ही मल रहा हूँ।

बहाया है उसी ने आँसुओं में,
मैं जिसकी आँख का काजल रहा हूँ।

ज़मीं भी आब के क़तरे को तरसी,
बड़ा ही ख़ुश्क सा बादल रहा हूँ।

जफ़ा की ही नहीं मैंने किसी से,
वफ़ा के नाम पर पागल रहा हूँ।

ज़रूरत की मुताबिक़ मार डाले,
मैं अपने शौक का क़ातिल रहा हूँ।

ज़रा सी उम्र बाकी रह गई है,
चढ़ाव चढ़ चुका, अब ढल रहा हूँ।

समाए उसमें कितने शौक मेरे,
ज़रूरत की कोई दलदल रहा हूँ।

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

17 Feb, 06:24


कहीं ज़मीं छोड़ी, कहीं आसमान छोड़ आया,
एक तेरी ख़ातिर मैं सारा जहान छोड़ आया!

एक ये ही हुनर आता था मुझको ज़िंदगी में,
मैं जहाँ भी गया कुछ निशान छोड़ आया!

उड़ न पाया तेरी क़ैद से रिहा हो कर भी मैं,
मैं तेरी गिरफ्त में अपनी उड़ान छोड़ आया!

लगाऊं तो भला अब लगाऊं निशाना कैसे,
तीर तो उठा लाया मग़र कमान छोड़ आया!

कुछ यूं दे कर आया मैं इम्तेहान जिंदगी के,
मुश्किल सवाल कर दिए, आसान छोड़ आया!

दिल्लगी में दिल को, बहुत मिले थे ज़ख़्म,
एहतियातन वो गलियां, वो मकान छोड़ आया!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 15:29


आज भी तुझसे ज्यादा कुछ नहीं लगता ......

तेरे झूठ के आगे सच सच नहीं लगता ......!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 15:18


महफिल अजीब है ये मंज़र अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है,

ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।

नशा जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
पर सिर्फ शराब काफ़ी नहीं बेखुदी के लिए,

किसी की मस्त निगाहों में डूब जाओ यार,
बड़ा हसीन समंदर है खुदकुशी के लिए।

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गई किसी की नजर मुझे,

ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर नजर मुझे।

Kanha 🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 13:14


मैं एक प्यारा सा बच्चा हूँ, नाम मेरा Nikk है,
शैतानियों में माहिर, हर बात पर मेरा trick है।
जब मम्मी कहती, “बच्चा पढ़ाई करो”,
मैं छुपके बर्तन धोता, और फुर्र-फुर्र उड़ जाता हो!

चॉकलेट की दुकान पे, मेरा होता है राज,
आइसक्रीम का टुकड़ा मिल जाए, तब हो जाता मैं सजाज।
कभी-कभी मस्ती से गिलास गिरा दूँ मैं,
फिर मम्मी के आगे मासूमियत से मुस्कुरा दूँ मैं!

पापा कहते, “समझदारी से काम करो”,
पर मैं तो हूँ मस्ती में, बस झगड़ा मचाऊं, प्यारा सा nikk हूँ!
तो सुनो दोस्तों, मस्ती का ये सफर है,
बचपन की खुशियों में, हर दिन मेरा nikk है!


Nikk ne likha 👻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 10:47


जो सदस्य ग्रुप में पोस्ट नहीं भेजते उनके चाय पीने के लिए मेरी तरफ से स्पेशल कप बनवाया है आकर अपने कप में चाय पिलों सब
💥👉🏽😂😂😂

GOOD EVENING ALL

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 09:01


सदाबहार रिश्तों की याद में

जब देखता हूँ तिरछी नज़रें,
उजले ख्वाबों की चमक बसी हैं,
हर दिल में बसी हैं तमाशे,
जहाँ मोहब्बत ने अब बिकना सीखा है।

गुलाबों की खुशबू बासी सी है,
दिल की धड़कन अब कहीं खो गई,
किसी की आँखों में दीवानापन नहीं,
बस एक अदाएं हैं, जो पल भर की साथी है।

प्यार की चुनर अब ताश के पत्तों सी,
देखो, कैसे ये रिश्ते बिकने लगे।
हवस की आग ने सब कुछ जला दिया,
दिल की गहराइयों में कोई तासीर न रही।

ख्वाबों में जो मीठी बातें थीं,
वो अब चुराई गई जज़्बातों में हैं।
आँसुओं की एक नई कहानी है,
सिसकियाँ हैं, पर कोई सुनने वाला नहीं।

सोचता हूँ, क्या खो गया हमसे,
कहाँ गई वो सच्ची मोहब्बत की राहें?
हर किसी की नज़र में अब सिर्फ फितूर है,
रिश्तों की बुनाई से रह गई फासले।

क्या फिर से मिलेगा वो प्यार भरा रिश्ता,
या बस रह जाएगा ये ज़ख्म दिल में?
आओ, फिर से खोजें वो अनमोल लम्हें,
जहाँ प्यार हो, सिर्फ प्यार ही बाकी हो।

By nikk ✍🏻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 08:55


भगवान, भगवान ना रहा, अब वो मंदिर में बैठा,
खिलौना बन गया है, भावनाओं का खेल सजा।
सजावटों में खो गया, मंत्रों की गूंज में,
पर क्या सच में है वो या बस है एक झूठा चेहरा?

चंद दीप जलाने से, क्या मिटेगा अंधेरा?
हमने तो खो दिया है, विश्वास का वो बसेरा।
कदम बढ़ाए हम सब, पर रास्ते में कांटे हैं,
वो सिला नहीं मिलता, जो सच्चे दिल की मांगे हैं।

रुदन में छिपा है, आस्था का ये मर्म,
इंसानियत भटका दी, उस दर की हर एक धर्म।
मंदिर की चौखट पर, अब बस हैं आंकड़े खड़े,
आँखों में धुंधलका, मन में बस आहें भरे।

क्या बिन प्यार के बचा, वो कैलाश का निवास?
या खो गए हम इच्छाओं में, भूल गए इन्सानियत का खास।
ज्यूं खिला एक खिलौना, उसके हाथों में बंधा,
भगवान अब बस एक रूप है, हमारा जोड़ा नहीं, पर एक पेचिदा बंधन है।

उदासियों में हमें, प्रेम की एक धुन मिल जाए,
तभी हम फिर से उसे, असली रूप में जान पाएंगे।
तू लौट आ, हे भगवान, फिर तू सच में बसा दे,
बस एक बार फिर हमें, खुद में जिए और जिंदा कर दे।

By nikk ✍🏻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 08:45


बच्ची की मासूमियत, बिन बातों की बातें,
इस दुनिया की सच्चाई, कर देती हैं आहें।
तीन महीने की वो प्रेयसी, सपनों में बसी,
क्यों इस पल का भी साया, भला ऐसे बसी?

हर रंग में खिलती वो, हर चेहरे की रोशनी,
चुपचाप चीखती है वो, इस दर्द की गहराई।
बच्चों की खुशी में घुला है, अब दर्द का साया,
कैसे बताएं उसे, ये किसका है काया।

दुनिया की टेढ़ी राहें, ना जाने कितनी बुरी,
क्यों इंसानियत ने खो दी अपनी सारी शुद्धि।
उसकी छोटी सी कलाई, बंधी है उस बुराई से,
कब तक दिखाएंगे हम, ये सबके लिए सच्चाई से।

आँखों में आसूं, दिल में एक आईना,
हर बच्ची का ये ख्वाब, चाहिए हमें बढ़ाना।
हम सब मिलकर करें, इसकी रक्षा की बात,
ताकि ना हो कोई और, इस दर्द की सौगात।

बंद करो ये खामोशी, उठो साथी जागो,
हर बच्ची की मुस्कान में, एक नयी सुबह सौगात हो।
बस प्यार और सुरक्षा का, दें हम साथ उसका,
ताकि कोई मासूम, फिर ना हो कभी बुरा।

By nikk ✍🏻🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 08:32


दुख तो तब होता है जब हमें एहसास होता है कि..

  जिसे हम इतना महत्व दे रहे हैं उनकी नजर में हम कुछ भी नहीं 😥💔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 07:40


अज़ीब ही रहमत है उसकी ग़रीबो के लिए कमल

बेटी खूबसूरत देता है तो घर में चहार दीवारी नहीं देता
#अर्श केमल ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 07:40


सिर्फ एक बार किसी तरह सुलझ जाओ अगर
फिर किसी से भी उलझने का दिल ना करेगा
#अर्श केमल ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 05:29


सड़कें वीरान, दिलों में अंधेरा,
कहाँ है ममता, कहाँ है सहारा?
बेटी की चीखें गूंजें न अब,
क्यों न हो सृष्टि में सबका सहारा?

किसान की आँखों में पानी है,
भूख से मरे, पर खामोशी है भारी।
मिट्टी में लिपटे हैं सपने सभी,
फिर भी खोती है सुनहरी ज़िंदगानी।

बेटी के सपने सजते हैं चाँद-तारों में,
फिर क्यों ढल जाते हैं दुर्दशा की धारों में?
रोटी की खातिर, ख़ुद को बेचती,
ये है तिरस्कार भारत की आत्मा पर!

जो अपने हैं, वो बेगाने बने,
नफरत की दीवारें ख़ुद को सजा के चले।
इंसानियत फिर क्यों करती है शर्म?
एक देश में बच्चों की आवाज़ें मरें!

खुशियों का मौसम क्यों ना आए?
क्यों हर चेहरे पर गम के साए?
भारत माता की गोद में बिछड़ा,
आकांक्षाएँ लुप्त, हर एक राह में कटीं।

बेटी की परछाई अब बुझती है,
समाज का ये रंग्ता हमें झकझोरता है।
कृतघ्न हैं हम, जब अपनी ही ज़मीन पर,
रखते हैं सवाल, बेटियाँ कहाँ मरे?

अब तो जागो, अब तो अपना लो,
आओ मिलकर इस माटी को सजाओ!
अपने साथ लाओ खुशियों के रंग,
भारत को फिर से बनाओ सुखद संगी!

By nikk ✍🏻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 04:49


जूनून की हद् तुम्हें तय करता हूँ।
नाक की नथ तो सामने है,
कानों में छुपे झुमकों से इश्क़ करता हूँ।
तुम सामने हो ,लबों पर खामोशी आती है।
धीरे धीरे फिर यूँ आंखों से शरारत करता हूँ।
वफ़ा बेवफ़ा तो जमाना तय करता है।
मैं तो बस जुनून की हद तक तुम्हे मोह्हबत करता हूँ।
रुकना तो सोच लेना ।
छोड़ता नही मैं, गर बाहों में भरता हूं।
आदतन तुम धीरे धीरे सो जाया करती हो।
सारी सारी रात मैं तुम्हे देखा करता हूँ।

~अभि🫰

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 04:20


कुछ फैसले किस्मत के ऐसे थे.......

कुछ मेरी समझदारी खा गयी मुझको.....!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 04:20


मेरी तो उम्र गुज़री है फरियाद करते हुये
उनके हर फैसले पर यहाँ आह भरते हुये.

एक उम्मीद से अपने दामन को फैलाया था
मैने जब देखा उनके भी दामन को भरते हुये

क्या पता कब मेरे पास आ बैठे वो इस कदर
मैं तो मशग़ूल था ख़ुद से ही बात करते हुये

अब तलक मैं भी जिंदा हूँ शायद इसी वास्ते
अपनी आँखों से मैं देखूं ख़ाबों को मरते हुये.

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 03:21


भीड़.....में वो मुझे दे कर गए हैँ तस्बीह अपनी
तपिश है अब तलक उन उँगलियों की दानों पर
#अर्श केमल ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 03:21


ना जाने क्या जादू बेच गई वो बनजारन मुझे
मेले में ढूंढ़ती रहीं फिर ये ऑंखें उसकी आँखें
#अर्श केमल ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 02:57


खलाई.....आलिमत में भी अव्वल थे हम मलंग
ख़ुदा जब ढूंढने निकले हैँ तो फ़क़ीरी लाज़िम है
#अर्श केमल ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

19 Jan, 02:10


हमारा दिल जिस के लिए धड़कता है ,
उनका दिल किसी और के लिए धड़कता है ,

अजीब दास्ता है हमारी बयां भी नही होती ,
और लिखने के लिए कोई लफ्ज भी नहीं ...

#Pratiksha

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Jan, 05:20


अनजान राहो पे एक मुलाकात हो जाए ,
कुदरत को भी इस बात का इशारा हो जाए ,

एक दिन बिन मोसम बरसात हो जाए ,
इस बारिश में हम दोनों एक हो जाए ,

देखते ही देखते हम दोनों आँखों में खो जाए ,
होले होले हम दोनों एकदूजे में खो जाए ,

अचानक से बादल भी गरजने लग जाए ,
डर से वो मेरी बाहो में आ जाए ,

बिन बादल ये बरसात यादगार हो जाए ,
कुछ इस तरह ये मुलाकात शानदार हो जाए ..

#Pratiksha's _Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Jan, 04:58


दूसरों की खुशी देखकर आनंदित होना भी,

स्वस्थ मन की पहचान है..!!

#Good Morning ☕️🌻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Jan, 04:37


मोहब्बत जताने को नहीं कोई हमको मनाने को यहां नहीं कोई

हंसने हंसाने की तो बात दूर है हमको तो रुलाने को नहीं कोई

जीना सिखाने वाले तो क्या होंगे हमें जहर पिलाने वाले नहीं कोई

अंधा भरोसा कौन करेगा हमपर हमको आजमाने वाले नहीं कोई

चैन देने के लिए तो छोड़ दो तुम हमको सताने के लिए नहीं कोई

हमपर मरने को तो कौन ही होगा हमें इश्क़ में खपाने को नहीं कोई

दफनाने की बात पर मिट्टी डालो हमें ज़िन्दा जलाने को नहीं कोई

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 20:23


रोने को ; तेरे कांधे का सहारा चाहिए .....
अब जरुरत है अब तुमको आना चाहिए ......

आओ तुम एक दफा कहने पर तो सोचतीं हू ........
कि इक औऱ दफा तुम्हें बुलाना चाहिए .......

ये डोर जो उलझ सी गयी दरमियां हमारे ......
लगता नहीं ...? इसे हमे सुलझाना चाहिए.......

ये किस्सा , जो अनंत कहानी है हमारी ......
तुम्हारे ख्याल से शायद उसे भूल जाना चाहिए .....!!


~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 19:21


में अब उसकी यादों से डर डर कर बहुत बड़ा कायर बन गया हु,, ज़ख्म ऐसे लगे है दिल को में टूटे हुए शब्दों का शायर बन गया हु..

✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 17:03


एक रात चांद मेरे, घर आया था
मैं उसे देखकर, बाहर आया था

सब अपने हैं कोई अपना नहीं है
बड़ों ने, यही किस्सा सुनाया था

उसे मेरी देखरेख का ख्याल नहीं
मेरे छूने पर, 1 फूल मुरझाया था

तू लौटकर आएगा, फिर मिलने
खुद को कई दफा समझाया था

लहरों का खतरा, फिर भी मैंने
रेत पर अपना,दिल बनाया था

सुना है,खुदा बनाता है जोड़ियां
कौन से खुदा ने,हमें मिलाया था

भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 16:34


जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी,
उस दिन आईनों की हार हो जाएगी..🤗

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 14:59


कहते है रिश्ते ऊपर से बन कर आते है 🙀🫠

फिर टूट क्यों जाते है 🤔😵‍💫
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अरे अकल मंद लोगो 🥲
ज़रा सोच के देखो 🫢
इतने ऊपर से गिरेंगे तो टूटेंगे ही 😁🤪

🙈😛🙈😛🙈😂😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 14:58


पहली बात मुझे तुमसे मोहब्बत है,,,

दूसरी बात हमारे बीच कुछ भी हो जाएं,,,

पहली बात मत भुलना !

*❣️𝐌𝐚𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚❣️*

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 14:58


रोज उसकी तस्वीर देखकर बस यही सोचती हूँ

क्या ही बिगड़ जाता प्रभू आपका !

अगर उसे मेरी किस्मत मे लिख देते तो...

#𝐌𝐚𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚💔🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 13:00


इतिहास में पहली बार इंग्लिश में शायरी

The जनाजा of आशिक is निकला from the गली of महबूबा with very ज़ोर-शोर !

The महबूबा झाकी from the door & बोली, मर गया हरामखोर...

😂😂😂😂

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 13:00


सुनो ,

अगर थी तुम्हारी सच्ची मोहब्बत तो बताओ ,
उसके आगे तुमने सजदा कब झुकाया है ,
वो रुठी तो कितनी बार उसे तुमने मनाया है ,
उसका पागलपन , नादानिया कितनी बार सहा है ,
उसकी खुशी के लिए तुमने क्या क्या किया है ,
उसके प्यार में तुम किस हद्द तक गये हो ,
या बस उसे किसी ओर के साथ देख ,
जलने का काम किया है ,
उसे गलत कह बस रुलाने का काम किया है ,

उसे सच में तुम चाहते ना ..
उसकी खामोशी को भी तुम समझ जाते ,
उसकी कमियों के साथ तुम उसे अपनाते ,
तुम्हारी चाहत के आगे अहम न पनपता ,
तुम्हारा प्यार आज इस मुकाम तक न आता ,
जहा भरोसा , सम्मान , प्यार की कमी हो ,
जहा नफरत ही नफर बेपनाह हो ,
जहा एकदूजे को एकदूजे से शिकायते हो ,
एक तूटा एक बिखरा होगा इस सफर में प्यार हारा होगा ...

#Pratiksha's_Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 09:21


जब ये पुराने जमाने के गाने पसंद आने लगे ना तो

समझना जिंदगी समझ आने लगी है...

❤️😊

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 08:55


मैसेज के लिय सॉरी
✌🏻
क्या आप हमारा छोटा सा मोटा सा शायरी ग्रुप ज्वाइन करना चाहोगे..??🌸
👇👇👇👇👇👇👇👇

Apke babu ki kasam hai agr aap mera group join na kiya

@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
@ehsash_e_Ishq
✌🏻
आशा है आप आएंगे जरूर..
🥱
Ignore it or delete it..
If not interested.
👀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Jan, 08:51


तुम्हारे साथ घूमने जाना तो दूसरी ख्वाइश है..

तुमसे मिलना आज भी पहली है..

#𝐌𝐚𝐚𝐡𝐢𝐲𝐚✍️🍂🍁

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 17:50


देख पगली तू आज फिरसे बेवकुफ बन गयी ,
जिस से तू भागती थी आखीर में वहीं बात हो गयी ..

तू वही है बस कुछ किरदार बदल गये,
कहाणी वही है और कहाणी का अंत भी वही है ,
दोस्ती के नाम पे आज फिर से कोई खेल गया,
तेरे मासूम से दिल को फिर से कोई तोड गया ..

देख पगली तू आज फिरसे बेवकुफ बन गयी ,
जिस से तू भागती थी आखीर में वहीं बात हो गयी ..

उसके हर झूठ को तुम सच मानते रहे,
उसने तुम्हारे सच को हमेशा झूठ ठहराते रहे ,
बेवफा हो कह कुछ इसतरह वफा वो कर गया,
तुम्हारे भरोसे की किंमत इस तरह अदा वो कर गया ...

देख पगली तू आज फिरसे बेवकुफ बन गयी ,
जिस से तू भागती थी आखीर में वहीं बात हो गयी ..

#Pratiksha's_Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 16:44


Aankho ki chamak jeene ki lehak, saanso ki ravaani vapas de..

Aankho ki chamak jeene ki lehak, saanso ki ravaani vapas de..

Me tere khat lauta raha hu.. Tu meri jawaani vapas de

✍🏿 Aakash :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 16:10


अब जो खोया हे ...


वो बताए केसे कृष्णा


दिल में जो दर्द है ...


वो दिखाए केसे 🥀


दुनिया की नजरों में बहुत खुशियां
हैं


मेरी जिंदगी में ...


पर मेरे दिल में


क्या चल रहा है  ..?


वो बताए केसे .....😐

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 15:52


प्रेम क्या है ??
प्रेम..
जिसमें शिकायतों का
इख्तियार दोनों को है..
मगर,रुसवा हो कर
भूलने का हक किसी को नहीं..
प्रेम..
जिसमें प्यार से भरे इलज़ाम
की अदा दोनों पर है..मगर ,
बेवफा होने का हक किसी को नहीं..
प्रेम..
जिसमें एक दूजे में खो जाने का जुनून दोनों में है .. मगर ,
एक दूसरे को खो देने का हक
किसी को नहीं..
प्रेम..
जिसमें गुस्सा होने का हक दोनों को है..
मगर ,जुदा होने का हक किसी को भी नहीं..

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 14:57


लगे हैं लगने कई लोग अजनबी से अब,,
निकल रहे हैं सभी ख़ार ज़िन्दगी से अब,,

उठाके हाथ सभी ने छुड़ा लिया दामन,
करें उम्मीद भला क्या यहाँ किसी से अब,,

तू साफ दिल है तुझे कुछ पता नहीं शायद,
यूँ मशवरा न लिया कर यहाँ सभी से अब,,

कहीं भटक सी गई है मेरी ग़ज़ल थी जो,
मुझे मिलेगा बता क्या यूँ शायरी से अब,,

ख़ुदा किसी को दिलों मे कहाँ मिले
भरे पड़े हैं सभी लोग तो ख़ुदी से अब,,

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 14:48


सारी ज़िंदगी, थक हार कर काटी
ख़ुद को कई बार, मार कर काटी

पुराने साल की, एक बात ये भी है
अखरी रात,सबने जाग कर काटी


भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 14:34


तारीख़ हज़ारों साल में बस इतनी सी बदली है

तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं...

✍️❤️🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:42


"तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे"💔
दूर हो गई......
"अब ये मत सोचना"🙏
कि मुझे कोई और मिल गया

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:39


जाने वाले को समझा कर...क्या करते...

जिसने हाथ छुड़ाना चाहा...छोड़ दिया...!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:22


पैसा बिस्तर दे सकता है... नींद नहीं;

पैसा भोजन दे सकता है... भूख नहीं;

पैसा अच्छे कपडे दे सकता है... सुंदरता नहीं

पैसा ऐशो आराम के साधन दे सकता है... सुकून नही


इसलिए आप सभी अपना अपना पैसा.......

मेरे Account में ट्रांस्फर करके संन्यास ले लें...


😉😉🙈😝😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:19


जिसकी भी सेटिंग नी

हो रही है...

वो मुझसे सम्पर्क करे ...

मै पोस्ट के अलावा

जहर भी बेचती हूँ ...

😝😝😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:11


आओ मिलकर ...

नये साल के दिन फेंकते है......







मैंने बचपन मे अगरबत्ती की

रोशनी में पढ़ाई की है..😂

अब आपकी बारी। ..

और साथ में reaction भी दे दिया करो...

🫠😂😝😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 13:05


जमीं की कैसी भी वकालत हो

फिर नहीं चलती...................

जब आसमाँ से कोई फैसला उतरता है !!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 10:55


तवायफ से पूछी वजह जिस्मफरोशी की,
बोली मोहब्बत पर यकीन किया ।💔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 09:39


उसे तुम्हारे प्रेम की ही जरूरत है.....

#Maahiya ...💞🌸✅️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Jan, 08:04


बीते साल को विदा इस
कदर करते हैं,

ज़ो नहीं किया अब तक वो भी
कर गुज़रते हैं!

नया साल आने की खुशियाँ तो
सब मनाते हैं,

चलो हम इस बार, बीते साल
की यादो का जश्न मनाते हैं!!

🌹"हैपी न्यू इयर 2025 🌹

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

10 Dec, 01:04


https://t.me/AASHIYANA_l

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

10 Dec, 00:49


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
       
                     💕#"""🫧🕊♥️🥀



कह दो उस चांद से,

    मोहब्बत में शिकवे नहीं होते,

         जो दिल में बस जाते हैं,

               उनसे गिले नहीं होते।

  मोहब्बत तो खुदा की,

       बन्दगी है मेरे हमदम,

           जिनके दिल मिल जायें,

                   वो अधूरे नहीं होते। ❜❜

                



             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅


   ╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯

                   
       💐 GOOD MORNING 💐


🍁""""""""""""""""""""""""""""""""🍁
    🍁"""""""""""""""""""""""""""""""

          🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 सुप्रभात 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 17:52


तेरी कसम मुबारक आखिरी रस्म मुबारक,,
मुबारक तेरी यादें जो दिल में दफन मुबारक..
तुझे रिहाई मुबारक मुझे तबाही मुबारक,,
मुझे दर्द मुबारक तुझे दवाई मुबारक..
मुबारक दिन है आया सबको ये जश्न मुबारक,,
मुबारक तेरी यादें जो दिल में दफन मुबारक..

वो आंखे गुनहगार है जो मेरे लिए थी रोई,,
वो बाते गुनहगार है जो सारी रात ना सोई...
मुझे तेरी बेवफाई तुझे मेरी लगन मुबारक,,
मुबारक तेरी यादें जो दिल में दफन मुबारक..

वो गजले अनाथ सी है जो तेरे साए में थी कभी,,
संवारा था तूने जो बिखरी पड़ी चौराहे पे थी कभी..
मुझे वही चौराहा मुबारक तुझे तेरा जतन मुबारक,,
मुबारक तेरी यादें जो दिल में दफन मुबारक..

छोड़ो बेकार की बाते इश्क है किसका होया,,
हंसाने वाले से पूछो हंसता हंसता क्यू रोया..
मुझे मेरी हंसी मुबारक तुझे तेरी चुभन मुबारक,,
मुबारक तेरी यादें जो दिल में दफन मुबारक..

💔🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 17:50


बेशक मुझे एहसास है....
कि तू मेरी मंजिल नही.

मगर,

फिर भी ता उम्र तुझसे होकर....
गुजरने की चाहत है.

❣️ मेरे साहब ❣️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 16:57


बलायें कौन-सी आएँगी अब रवानी पर
किसी ने नाम मेरा लिख दिया है पानी पर

सदी हर एक रही आशिक़ों की दुश्मन ही
तरस तो खाये कोई वक़्त की जवानी पर

लिखी है दे के जवानी, उसे छिपा ले तू
करेगा कौन यक़ीं आज इस कहानी पर

फटे लिबास में वो लाश क्या मिली कल सुब्ह
सवाल सबने उठाये हैं आस्मानी पर

सबूत सारे ही मेरे ख़िलाफ़ थे भैरव
बहुत निशान बने थे नदी के पानी पर
                     

#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 16:26


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅

❝थाम लेना हाथ मेरा ,
                       कभी पीछे जो छूट जाऊँ.. 💕

मना लेना मुझे ,
                     जो कभी तुमसे रूठ जाऊँ.. 💕

मैं पागल ही सही मगर मैं वो हूँ
          जो तेरी हर आरजू के लिये टूट जाऊँ..💕
❜❜


              ┉┅━✿꧁꧂✿━ 🖤🥀

╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 15:41


㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷 pinned «https://t.me/+igqBW1xXSJQ5YzY1»

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 15:07


इक जिस्म दो साए है हम दोनो...
खुदा ने क्या खूब बनाए है हम दोनो...

इस मोड़ पर आके बिछड़ना जरूरी था क्या...
संग बड़ी दूर तलक आए हैं हम दोनों...

क्या करे अब दोनो के हालात बड़े मिलते है...
यू कहने को तो पराए है हम दोनो....

मोहब्बत की बन के किताब उभरे हैं...
लोगो ने जब जब जलाए है हम दोनों...

वो भी खामोश से में भी चुप चाप सी...
ये दुनिया संग हंसदी जब मुस्कराए हम दोनों...

मेरी हर बात अब तेरे दिल पर गलत असर करती हैं...
कई बार गजल बन लोगो में गुनगुनाए है हम दोनों...

माही की दुनिया इसी इंतजार में है
तू बोल ए सुनो देखो लौट आए हैं हम दोनों💔

#Maahiya ❣️🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 15:07


ठंडी मे पाँच छह आलू के पराठे ठूस कर...

रजाई मे मगरमच्छ की तरह पड़े रहने ko ही

परमसुख कहते है.....

😁😁😁😁


नोट,,, खाने वालों के लिए बनाने मे मरन हो जाती है
वो भी अगर फैमिली बड़ी है 🤦‍♀️🤦‍♀️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 14:28


ग़ज़ल (जंग)

ख़ुदाई हमें आज़माती बहुत है,
घड़ी हर घड़ी ये सताती बहुत है।

तुम्हें अब यकीं हो न हो यार लेकिन,
तुम्हारी जुदाई रुलाती बहुत है।

न दीदार जिस रोज़ होता तुम्हारा,
यक़ीनन तिरी याद आती बहुत है।

अदा भी अजब है नज़र भी गजब है,
इशारे से हमको बुलाती बहुत है।

गिरा चेहरे पर मुहब्बत का चिलमन,
निगाहें वो अपनी चुराती बहुत है।

कहे कुछ तुम्हारे लिए ये ज़माना,
मगर ये अदाएं सुहाती बहुत है।

भले दर्द कितना ज़िगर में समाए,
मुहब्बत सितम भी छुपाती बहुत है।

भिड़े इश्क़ में लोग इतने अभी तक,
सुना जंग उल्फ़त कराती बहुत है।

#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 13:58


Aaj se yah Sara group sirf
members ka hai ab se koi
admin group mein nahin rahega

असभ्य भाषा बदतमीजी से
जो भी बात करेगा
उसे सीधा ban किया जाएगा

ग्रुप में किसी लड़की को टैग
नहीं किया जाएगा
जितने भी शक्ति से नियम लागू
होते हैं सारे लागू है

आज से सिर्फ शायरी होगी ग्रुप में
जिसे बात करना है वॉइस चैट पर जाए
ग्रुप में बात करते वक्त मर्यादा का ध्यान रखें



Bhairav pandit
( FaQeer )

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 13:18


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮


❝* मांग कर ली हुई चीज़े

                   अपनी गरिमा खो देती है,

              चाहे वो प्रेम हो, विश्वास हो

         या फ़िर किसी का साथ !! ❜❜
        


╭─💞        
╨───❤️──────── 💖💔

🌹🌹 
╰━━━━━━━━━━━━━━━━╮
❤‍🩹❤‍🩹❤‍🩹
                         •─╼⃝𖠁 𖠁⃝╾─•
                    ━━━━✧❂✧━━━━
        

╰•┄┅══
══❁ 🌹🌹 ❁════┅┄•╯



             🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ संध्या 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 07:23


ग़ज़ल

मैंने जिसे चाहा मुझे वो हासिल न हुआ। मुझे मारकर भी वो मेरा क़ातिल न हुआ।

यूं तो की थीं मैंने उससे तमाम वफाएं, मगर वो मेरी मोहब्बत में शामिल न हुआ।

शीशे की तरह तोड़ दिया उसने मेरा दिल, दिल को तोड़ना उसके लिए ज्यादा मुश्किल न हुआ।

मैंने रो रोकर गंवा दी रोशनी आंखों की, मगर उस बेवफ़ा की आंखों का ख़राब काजल न हुआ।

हर खुशी चली गई मुझको छोड़कर, मगर वो ज़रा भी गमों से बोझिल न हुआ।

क्या खूब मुकद्दर था उस समंदर का भी, बहता रहा मुसलसल मगर नसीब साहिल न हुआ।

बेवफाई मजाक लगी उसको तब तक, जब तक उसका यार भी संगदिल न हुआ।

मैं लुटाता रहा वफाएं एक बेवफ़ा पर, है कौन यहां ऐसा जो इश्क़ में पागल न हुआ।

उसने मिटा दिया मेरा हर अक्स आंखों से, मगर उसका चेहरा मेरी आंखो से ओझल न हुआ।

✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 04:45


ग़ज़ल

ख़ुदाई हमें आज़माती बहुत है,
घड़ी हर घड़ी ये सताती बहुत है।

तुम्हें अब यकीं हो न हो यार लेकिन,
तुम्हारी जुदाई रुलाती बहुत है।

न दीदार जिस रोज़ होता तुम्हारा,
यक़ीनन तिरी याद आती बहुत है।

अदा भी अजब है नज़र भी गजब है,
इशारे से हमको बुलाती बहुत है।

गिरा चेहरे पर मुहब्बत का चिलमन,
निगाहें वो अपनी चुराती बहुत है।

कहे कुछ तुम्हारे लिए ये ज़माना,
मगर ये अदाएं सुहाती बहुत है।

भले दर्द कितना ज़िगर में समाए,
मुहब्बत सितम भी छुपाती बहुत है।

#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 03:05


मैं नये जमाने की नई-सी लड़की हूँ,
वेस्टर्न पहन लेती हूँ पर जिससे खोती हो ,
भारतीयता हमारी उससे मुह मोड़ लेती हूँ,
हाँ मैं नये जमाने की नई-सी लड़की हूँ।

नही फ़र्क समझती लड़का-लड़की में,
साथ दोनों के रहती हूँ,
पर बात हो जब मर्यादा की
तो खुद को थोड़ा संभाल लेती हूँ,
हाँ मैं नये ज़माने की नई-सी लड़की हूँ।

अपनी बातों को कहने की हिम्मत रखती हूँ,
खुद के विचारों पर जीने की ख्वाईश रखतीं हूँ,
पर बात हो जहां अपनों के आदर की ,
थोड़ा चुप हो सब सह लेतीं हूँ,
हाँ मैं नये ज़माने की नई-सी लड़की हूँ।

सोशल रहना पसंद है मुझे,
अलग-अलग लोगो को जानना लगता है अच्छा
पर हो जहाँ बेमतलब की माडर्निटी की बातें
वहाँ से ख़ुद को अलग कर लेती हूँ
हाँ, मैं नये ज़माने की नई-सी लड़की हूँ।

आज के परिवेश में रहती हूँ
पर अपने संस्कारों को संभाले चलती हूँ
हाँ थोड़ी पुराने ख्यालों वाली,
मैं नये ज़माने की नई-सी लड़की हूँ।

#ααуυ❣️🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 01:51


https://t.me/+igqBW1xXSJQ5YzY1

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 01:44


हम गुजर चुके इस दौर से.....

फ़क़ीर हूँ न जो मिला
जिससे मिला हमने रख लिया...

ज़िन्दगी की राह में आया
वो एक खूबसूरत सा पत्थर था...

जो ज़ख्म दे गया, तो उसे
ही संभालकर हमने रख लिया...

...🖤


V good morning everyone

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Dec, 01:43


एक तरफा प्रेम में डूबे लड़कें लिखते हैं..

कविताएँ.
जो दरअसल कविताएँ नहीं बिना पते पर लिखी गयी चिट्ठियाँ हैं..
जिनमें छुपा है अलग-अलग भाषाओं में लिखा गया दुनिया का सबसे सुंदर साहित्य..
उन चिट्ठियों को दिया जाना चाहिए किसी नदी का पता..

और बहा दिया जाना चाहिए किसी नदी के बहाव के साथ..
लिखकर चिट्ठी पर अपनी अपनी प्रेयसी का नाम......

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 17:38


जिन्हे मैं पसंद हूँ, उनकी पसंद लाजवाब है,😇🙈

और जिन्हे मैं नापसंद हूँ,,,

उनकी तो खैर वैसे भी आंखें खराब हैं। 😏😏😍🤭🙈🤣😂

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 17:33


हमारे Tg group में दो तरह के मित्र हैं

मां टाइप - जो हर पोस्ट पसंद करते हैं 😘

सास टाइप - जिन्हें मेरी हर पोस्ट में गलती दिखती हैं 😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 17:33


हमेशा सच 😌 बोलो और 🤔

सच बोलते 🤷🏻‍♀️ ही भाग 🏃🏻‍♀️ जाओ ताकि 🤔 फिर मार ना पड़े 😝😝😝🤪💃🏻💃🏻👈🏻

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 13:52


वक्त भी है हैरां कि मुझसे भी पहले बदल जाते हैं लोग। फक़त दिल तोड़ने के लिए ही यहां दिल लगाते हैं लोग।

खेलते हैं खूब दिलों से इश्क़ इश्क़ कहकर, मौके की नज़ाकत देखकर अपनाते और ठुकराते हैं लोग।

इक रोज़ खुद ही मिटा देते हैं ख्वाबों की हस्ती, पहले हर रोज़ हसीं हसीं ख़्वाब दिखाते हैं लोग।

जैसे इनका दिल दिल नहीं कोई किराए का घर हो, कुछ महीने किसी को कुछ महीने किसी को बसाते हैं लोग।

पहन लेते हैं चेहरों पे अनगिनत खूबसूरत मुखौटे, लोगों से अपनी असल हकीकत छुपाते हैं लोग।

अमीरों की करते हैं मुसलसल चापलूसी, मुफलिसों की मोहब्बत का मज़ाक उड़ाते हैं लोग।

इक रोज खुद ही लगा देते हैं आग बस्ती में, लेकर हाथ में खाली बाल्टी पानी पानी चिल्लाते हैं लोग।

हो जाते हैं खुद बेवफ़ा किसी की मोहब्बत में, और बेवफाई का वफादारों पे इल्ज़ाम लगाते हैं लोग।

ले जाकर किसी को छोड़ देते हैं बीच सफर में, किसी का हाथ पकड़कर आगे निकल जाते हैं लोग।

सोच समझकर करना किसी से इश्क_आकाश क्योंकि बड़ा अच्छा इश्क़ का मज़ा चखाते हैं लोग।


✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 12:39


तुम्हारे ना होने
और होने
के बीच की दूरी को

तुमने कहा
कुछ दिन,

मैंने कहा
सदियां !!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 12:08


इश्क में जित और हार मायने नहीं रखता है ,
मायने रखता है प्यार कितना गहरा है ,

प्यार का कोई इम्तहान नहीं होता ,
होता तो बस बेपनाह बेमिसाल प्यार होता है ,

मोहब्बत सबकी कबुल नही होती ,
इसका मतलब मोहब्बत फिजूल नही होती ,

इश्क ,प्यार ,मोहब्बत नाम तो अलग है ,
साथ ही इसके मायने भी विलग है ..

#Poetry girl

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 11:36


ज़माने भर से लड़ना चाहता है।
तुझे मिलकर बिछड़ना चाहता है।
मेरा ये दिल न जाने क्यों दोबारा,
तेरा बनके उजड़ना चाहता है।


#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 10:37


https://t.me/shayaronkitoli

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 10:33


अरमानों के मकान दिल के दरम्यान जल गए। उस बेवफ़ा की याद आई तो आंख से आंसू निकल गए।

ख्वाहिशमंद था वो शख़्स दौलत का मोहब्बत का नहीं, जब देखा उसने दौलत का फर्श तो उसके पैर फिसल गए।

पहले वो कितना अपना था फिर कितना बेगाना हो गया, पता नहीं हमारी मोहब्बत में कौन से ज़हर घुल गए।

चले थे हम दोनों कभी साथ साथ मोहब्बत के सफ़र पर, बीच रास्ते में उस बेवफ़ा को नए हमसफर मिल गए।

नहीं था हमको भरोसा कि वो इस क़दर देगा धोखा, जब तोड़ा उसने हमारा दिल तो हम रूह तक हिल गए।

सींचे थे हमने गुलज़ार कभी फूलों की चाहत में, मगर बदकिस्मती से उस गुलज़ार में कांटे खिल गए।

अफसोस हमको उस दरिया के बह जाने का नहीं यारों, अफसोस ये है कि उस दरिया के साथ साहिल गए।

कल देखा था उसको किसी गैर के साथ हंसते हुए, कभी न बदलने की कसम खाने वाले पल में बदल गए।

✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 10:27


तुम्हारे दिल में मेरे सिवा

कोई नही है कि यारा

इस वैहेम ने काफ़ी नजदीक

से मुझे बर्बादी दिखाई है

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 09:42


आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू
लौट के फिर तेरी महफिल में नहीं आऊंगा

अपनी बरबाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाउंगा🥲


🖤🥀

Kanha

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 09:07


कुछ कहा सुनी हो गई हम दोनों के बीच, फ़िर इतनी दूरी हो गई हम दोनों के बीच,

कोई तीसरा ले गया मोहब्बत दोनों की, जाने कैसी मजबूरी हो गई हम दोनों के बीच,

इक ही पते पे अक्सर रहते थे हम दोनों, दीवार इक जरूरी हो गई हम दोनों के बीच,

इश्क़ मसला और ज़िंदगी दांव पे, जीत मजबूरी हो गई हम दोनों के बीच,

दर्द, दवा, दारू, धुआं, चाय और रात मोहब्ब्त अधूरी हो गई हम दोनों के बीच,

वो गज़ल जो लिखना चाहते थे हम कभी, आधे मतले में पूरी हो गई हम दोनों के बीच


✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 09:06


"Na Chahat Ke Andaaz Alag,
Na Dil Ke Jazbaat Alag,
Thi Saari Baat Lakeero'n Ki,
Tere Haath Alag Mere Haath Alag...!!"

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 09:04


Live stream started

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 08:45


अपने दिल की बात मैं कहूंगी नहीं ,
तुम कौन हो मेरे ये बताऊँगी नहीं ,

दोनों एक दूजे से खफा है ये बात छिपी नहीं ,
क्या हम दोनों को अनकही बाते दिखी नहीं ,

प्रतिक्षा लंबी है फिर भी प्रतिक्षा रुकेगी नही ,
मिलने की उम्मीद बाकी है प्रतिक्षा हारेगी नहीं ...

#Pratiksha's_Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 08:06


रोते हुए आँखों से मोहब्बत क्या ही व्या होगी,


ये दुनिया दुःख देना जानती है पर खुशी नहीं,


अपना बनाना जानती है पर निभाना नहीं।।


#पंडित

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 08:02


हां वो है कोई,जो अब दिखता नहीं
ये भी सच है, की उससे रिश्ता नहीं

जिस्म ओढ़कर उसका,मेरी बराबरी
देखो वो भी इंसान है,फरिश्ता नहीं

तुमसे तो,सच्ची मोहब्बत की थी मैंने
सांप भी,दूध पिलाने पर डस्ता नहीं

चल लिया,जितने कदम साथ चलना था
हमारा तुम्हारा, अब एक रस्ता नहीं

तुम मुस्कुराओ, बर्बाद देखकर मुझे
मैं किसी की बर्बादी पर,हंसता नहीं

कान्हा

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Dec, 07:58


Kaise batau me tumhe ? Tum mere liye kon ho kaise batau me tumhe
Dhadkano ka geet ho jeevan ka sangeet ho
Tum zindagi tum bandagi tum roshni tum taazgi
Har khushi pyaar ho preet ho maneet ho
Aankhon me tum yaadon me tum nindon me tum khwaabon me tum
Tum ho mere haar  baat me tum mere din me raat me
Tum subah me tum shaam me tum soch me
Mere liye pana bhi tum mere liye khona bhi tum
Mere liye hasna bhi tum mere liye rona bhi tum aur jagna sona bhi tum
Jaun kahi dekhu kahi tum ho waha tum ho wahi
Kaise batau me tumhe tum bin toh me kuch bhi nahi 

✍️ Kanha  (feelings )

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:23


मोहब्बत अक्सर नाकाम होती हैं

वफ़ादार लड़कियों की.....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:12


तुम्हारे प्यार के पहरे में,,
खुद को मेहफ़ूज़ रखा था हमने,,

बिछड़े तो जाना...
कीमत उस पहरेदारी की।।

@ll_tira_ishq_ll

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:11


तुम्हारे सिवा किसी को कभी
देखा नहीं हमने,

सुख गया तुम्हारा गुलाब पर
फेंका नहीं हमने...

BALKI आग लगा दिया HUMNE...

       @ll_tira_ishq_ll    ....🥀🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:10


देखूं जहाँ आते हो नजर
ऐसा हुआ तेरा असर
बस याद है आँखें तेरी
खुदसे हुआ मैं बेखबर
कैसा जादू चलाने लगे हो

धीरे धीरे से
दिल को चुराने लगे हो
धीरे धीरे से
दिल में आने लगे हो

धीरे धीरे से
दिल को चुराने लगे हो
धीरे धीरे से
दिल में आने लगे हो♥️♥️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:09


सुनो,
इस बार जब आना,तो
हक़ से आना,
करना फ़ोन और कहना...

“आया हूँ
तुमसे मिलने तुम्हारे शहर,
गुलाबी सूट पहन कर तुम आना”

आया था कुछ काम से,सोचा
तुमसे मिलता चलूँ,,,

क्यूँ
बातें तुम ऐसी फ़रेबी बनाते हो

कि....
अबकी आना तो हक़ से आना,
करना फ़ोन और कहना…..

♥️♥️


Rajput girl

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 02:01


मेरे साथ होने के लिए मेरी
कोई शर्त नहीं है ,,

तय तो तुम्हे करना है कि....मेरी एहमियत कितनी है ....🖤


Rajput girl 🖤

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 01:54


ये बेकरारी ये कसक ये जुनूं इश्क है,
वो तेरी बांहो का सुकूं इश्क है।

वो मेरा मिलने को तरसना इश्क है,
और तेरा खुल के बरसना इश्क है।

तेरे इंतज़ार मे बिख़रना इश्क है,
और तेरी दीद पे निख़रना इश्क है।

मेरा लिख लिख के मिटाना इश्क है,
और तेरा अनकही सुन पाना इश्क हैं।।
#GoodMorning❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

06 Dec, 01:47


जिस तरह मेरे सवालों का जवाब तेरे पास नही ,
ठिक उसी तरह तेरे सवालों का जवाब मेरे पास नही ,

क्यों,क्या,कैसे,कब ,कुछ भी तो नही पता हमे ,
तेरा मेरा मिलना क्यों लिखा था ये भी नही पता हमे ,

मैं तुम्हारे लिए तुम मेरे लिए क्या हो ये भी मालूम नही ,
तुम मुझे पागल ,नादान ,झूठी कहो फिर भी मुझे मालूम नही ,

जिस तरह तुम्हारे मेरे इस रिश्ते का कोई नाम नही ,
ठिक उसी तरह तुम्हारी मेरी इस बैचेनी का जवाब कुछ नही ...

#Pratiksha's_Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 21:23


Apni Aankhein dukha rahe hai
Tumse milne ki keemat chuka rahe hai
Yakeenan hum ho rahe hai pagal
Tumhe ko yaad kar rahe hai
Tumhe ko bhula rahe hai

✍🏿

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 18:10


तेरे आने की उम्मीद अब ना करेंगे
हम अब तेरे सिवा किसी पे ना मरेंगे

तू किसी और से बात करे तो क्या हम ना जलेंगे
सोचलो चला गए तो फिर ना हम मिलेंगे

बिना गलतियों के हम ना लड़ेंगे
तुझसे जुदाई की बू आने लगी है अब ना तुझसे अड़ेंगे

Rocky 😊

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 18:03


अगर हिस्सा हूं तेरा,,
तो महसूस कर तकलीफ मेरी...!!💔🥀🥹

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 18:02


हसके छोडऩा पड़ा उसको .....

जो हसने की वज़ह था ....!!


~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 17:57


मे बुरा हु मुझसे दूर रहो
कुछ मत कहो दूर रहो

तुम खुश रहो बस मुझसे दूर रहो
मुझे झूठी उम्मीदे ना दो दूर रहो

Rocky 😊

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 17:29


Live stream finished (1 day)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 17:06


हम सब कुछ लुटाकर भी उसकी मोहब्बत के शहर से कुछ यादें बचा लाए हैं। वो बेशक मिटा दे हमारा अक्स अब्सार से मगर हम उसकी तस्वीर आंखों में बसा लाए हैं।

चुन चुनके लम्हों के तिनके बनाया था ख्वाबों का आशियाना, उसकी बेवफाई की आग से आज हम उस आशियाने को जला आए हैं।

वापस जा रहे थे हमारे कदम उसी बेवफा की ओर, मगर हम सारी ख्वाहिशों का कत्ल करके अपने कदमों को खींच लाए हैं।

शायद हमारे मुकद्दर में न थी उसकी मोहब्बत, अपने टूटे हुए दिल की सारी धड़कनों को बार बार यही तसल्ली दे आए हैं।

हमसे बेवफा होने की उसकी कोई मजबूरी थी या शौक़, सारी वफाओं के साथ साथ आज हम उसे उसके हाल पे छोड़ आए हैं।

अश्कों से भरी निगाह न हो वो कभी आज़र्दाह न हो, ज़िंदगी भर उसको खुशियां मिलें रुखसत होते वक्त उसे ये दुआएं दे आए हैं।

यूं तो बह रहे हैं झरने की तरह आंखों से अश्क, यादों में उसकी तबस्सुम का दीदार करके हम भी ज़रा सा मुस्कुराए हैं।

माना कि उसे अब हमसे मोहब्बत नहीं है, ज़िंदगी में जब भी उसे हमारी मोहब्बत की चाहत हो तो आ जाना उसे अपने दिल का पता बता आए हैं।

✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Dec, 16:03


कभी कभी लगता है हम अजनबी ही रहते तो बेहतर होता !

किसी के बारे में सबकुछ जान कर अजनबी बनना बहुत दुखद होता है..

जिन को हम अपना समझते हैं वही अक्सर हमे समझा जाते हैं कि कितने गलत थे हम
..हम जिन्हें अपना मानते थे वो तो कभी हमारे थे ही नहीं
..महज एक भ्रम था ..खास थे हम ..

ये यक़ीन भी सिर्फ हमारा था
..हम किसी को इतना खास कर देते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि हम तो उनकी नजरों में कभी कुछ थे ही नहीं ..

बहुत लंबा सफर तय करने के बाद जब आपको पता चलता है आप उस सफर में थे जिसकी मंज़िल थी ही नहीं और वापसी आसान नहीं ..

. वहां आप खुद को इतना अकेला और ठगा हुआ महसूस करते हैं कि इसके बाद आप किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाते ..

बस हो जाते हैं खामोश ..खुद से नाराज़ और हताशा से जूझते हुए खो बैठते है अपनी हंसी अपनी मुस्कुराहट ....

किसी रिश्ते में अर्थविहीन होने से बेहतर है...

उस रिश्ते में शब्दविहीन होना ..
तब लगता है ...

काश ! हम मिले ही न होते ....

✍️💔💯🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 13:09


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮


🦋...
*रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,*

*लेकिन मुस्कुराने से...*

*पराये भी अपने हो जाते हैं !*

*मुझे वो रिश्ते पसंद है,*

*जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!*❜
                


╭─💞        
╨───❤️──────── 💖💔

🌹🌹 
╰━━━━━━━━━━━━━━━━╮
❤‍🩹❤‍🩹❤‍🩹
                         •─╼⃝𖠁 𖠁⃝╾─•
                    ━━━━✧❂✧━━━━
        

╰•┄┅══
══❁ 🌹🌹 ❁════┅┄•╯



             🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ संध्या 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 12:06


अपने मन के सुख के लिए किसी


दूसरे व्यक्ति के मन को दुख देना


सच्चे सुख की अनुभूति नहीं देता है..!!


#पंडित

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 11:59


जब तक हम लोगो की सुनते है हम अच्छे है


एक बार बोलकर देखो


बुरा बनने में टाइम नही लगता..!!


#krishna #pandit

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 10:48


तुम सोच भी नहीं सकते......

हम कितना सोचते हैं तुम्हें......♡.....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 09:57


㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷 pinned «»

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 08:05


Live stream finished (30 days)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 07:32


व्यवहार कैसा है मेरा, मुझसे ही मत पूछ

मुझे छोड़ जाने वाली हर उस लड़की से जाकर पूछ



#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 07:09


🦅💯

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 06:25


देख कर वो नज़र चुराते हैं
यूँ सदा ही हमें जलाते हैं ।

प्यार उनको कहाँ कभी आया
क्यों सदा फिर हमें सताते हैं ।

बात भी तो नहीं कभी करते
अश्क़ ही वो रहे बहाते हैं ।

बात का इल्म है उन्हें इतना
सब उन्हें बेवफ़ा बताते हैं ।

रोज जिस राह से गुज़रते वो
हम गुलों से उन्हें सजाते हैं ।

छोड़ जाना नहीं कभी हमको
साथ रहने की कस्म खाते हैं ।

इश्क में की वफ़ा सदा जिनसे
' राज ' हमको वही रुलाते हैं ।


#भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Dec, 04:35


यार आप सभी लोग चैनल क्यों छोड़ रहे हो

कोई शिकवा शिकायत गिला हो तो

कमेंट बॉक्स में बता दिया करो या मुझे
   @ehsash_e_Ishq
  
पर्सनल massage करके बता दिया करो
@Danveer_1_yodha_hai

ऐसे चैनल छोड़ के क्यों जाते हो यहां तो ज्यादा promotion भी नही आती😓😒

😭😭😭

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:43


सुनो!
मैंने तुम्हें,,,,,चाह लिखा,
इश्क़ लिखा, दर्द लिखा,
रूह लिखा, गुरुर लिखा,
जज्बात लिखा,रब लिखा,,,,
पर जानते हो !
तुम्हें सबसे प्यारा जब भी लिखा
मैंने तुम्हें "सुकून" लिखा.....!❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:36


जो रखती थी गुरूर, पत्ते की रानी होने का
उसको भी हमने  सड़कों पे पड़ा देखा है

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:20


प्यार बंधन मुक्त होता है ,
लगाव बंधन युक्त होता है ,

प्यार बस व्यक्ती पर ही ठहर जाता है ,
लगाव व्यक्ती के साथ जरूरतों तक आ जाता है ,

प्यार कभी खत्म नहीं होता उसकी कोई सीमा नही होती ,
लगाव आज है कल नहीं जो वक्त के साथ बदलता है ,

प्यार में हम कंगाल क्यों ना हो उसे कोई फर्क नहीं ,
लगाव में फर्क है हमारी संपती , सौंदर्य , आकर्षण से ,

प्यार व्यक्ती को हर हाल में स्विकार करता है ,
लगाव में व्यक्ती वक्त के साथ अस्विकार होता है ..

#Pratiksha's_Poetry

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:17


मैं चाहती हूँ....
कई महीनो बाद,
तुम एक रोज़ मुझे Call करो,
और वो Call, Receive ही न की जाये...
फिर तुम एक और कोशिश करो,
Call करने की,
और फिर Receive न हो...
फिर एक अरसे बाद,
तुम्हे थोड़ी फ़िक्र हो,
तुम Message करो मुझे...
वो Messages
जिसका कोई भी जवाब
अब कभी नहीं आएगा...
फिर तुम सच में
थोडे और परेशान हो जाओ...
तुम सोचो मेरे बारे में,
मेरी हर बात,
मेरी आवाज़,मेरा चेहरा...
तुम्हारे लिए मेरी फ़िक्र..
मेरे साथ बिताया हर एक लम्हा..
फिर तुम मुझे एक और Call करो,
और फिर कोई Response न मिले,
तुम फिर मुझे Message करो,
जिसका कोई जवाब न मिले..
तुम अचानक बहुत बेचैन हो जाओ,
तुम्हें सब कुछ याद आता रहे,
तुम लगातार मेरे बारे में सोचो...
तुम्हे सब कुछ याद आये..
सब कुछ...
और एक दिन जब तुम्हें नींद न आये..
बस मेरी याद आये...
तुम मुझे Social Media पर ढूँढो..
फिर Message करो..
फिर Call करो..
फिर कोई जवाब न मिले..
तब तुम Phone Gallery खोलकर..
मेरी तस्वीरें देखो...
तुम्हे गुस्सा आये,
चीढ हो, तुम्हे रोना आये..
तुम्हें एहसास हो
कि मैं किस हाल में रही हूँ..?
परेशान होना क्या होता है..?
टूट जाना क्या होता है...?
फिर कुछ अच्छा ही नहीं लगेगा..
तब तुम हर जगह मुझे ही ढूँढो,
बस एक आखिरी बार मुझे देखना चाहो,
मुझे सुनना चाहो..
मेरे सीने से लगना चाहो,
मुझसे लिपटकर रोना चाहो..
तुम पागल हो जाओ
उस प्यार के लिए,
जो सिर्फ और सिर्फ
मुझसे मिल सकता था..
और उस हाल में,
तुम्हे सुनने वाला
तुम्हारे माथे को चूमने वाला,
तुम्हे सीने से लगाने वाली...
"मैं"...
कहीं दूर..
किसी शहर में...
अपने कमरे में...
आधी रात को,,
वो हर एक Message पढ़कर,
तुम्हे याद करूँ...
फिर वो Message, Delete कर दूँ..
उसका कभी कोई जवाब नहीं आएगा..
तुम महसूस करो दिल का टूटना,
अकेलेपन में रोना..
किसी से कुछ न कह पाने की बेबसी..
सारे काम ज़बरदस्ती लगने लगे,
बस हर वक़्त किसी नशे की ज़रूरत लगे,
नींद की गोलियां भी
किसी काम की न रह जाएं..
हर वक़्त..
सोते जागते,मुझे याद करो..
बस मैं ही हर वक़्त
तुम्हारे दिमाग में रहूँ...
उस वक़्त...
जब ये सब हो..
तब शायद तुम्हे समझ आये..
कि तुम कितने गलत थे...
तुमने क्या किया..?
और तुम्हे क्या मिला था..?
और तुमने क्या खो दिया...?
तब तुम्हें समझ आएगा...
मैं किस हाल में थी..
मैं ये सब चाहती हूँ..
हाँ..सच में..
पर ये सच है..
आज भी तुम्हारी
हर Call और Message को
बड़ी मुश्किल से Ignore कर पाती हूँ..
आज भी तुम्हे
Online देखने के लिए
Mobile देखती हूँ..
पर कभी कोई Message नहीं करती हूँ...
न ही करूँगी...
क्योंकि मैं चहती हूँ..
तुम एक बार महसूस कर सको..
वो सब
जो मैं करती हूँ...😔😔😔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:07


हर राह पर तुम्हें तलाश करती रही निगाहें.....
काश तस्वीर से निकल कर तुम रूबरू हो जाते.....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:07


यदि प्रेम को अस्वीकार करना किसी का फैसला हो सकता है तो,
फैसले का सम्मान करना हमारे संस्कार में होना चाहिये_🥀🙏
❤️🖤

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 11:07


हर बेटे का दुनिया की एक माँ से कहना है
नसीबो से हार गया वरना
वरना तेरा बेटा बहुत अच्छा था माँ
कोई दिल तोड़ गया तो कोई यकीन तोड़ गया
और लोग आज कहते हैं की
तू बहुत बदल गया है.
क्या मैं सच में बदल गया हूँ माँ

✍🏿 आकाश :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 10:50


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮


""❝कोई शायर का ख्वाब हो जैसे...
चाहतों की किताब हो जैसे...

पूछते हो कि यार कैसा है...
एक चेहरा गुलाब हो जैसे...

क्या नशा है निगाह  मे उसके..
चीज ऐसी शराब हो जैसे...

एक लम्हा  बगैर उसके यू...
दिन बहुत ही खराब हो जैसे...    🍃🌹🍃🥀


╭─💞        
╨───❤️──────── 💖💔

🌹🌹 
╰━━━━━━━━━━━━━━━━╮
❤‍🩹❤‍🩹❤‍🩹
                         •─╼⃝𖠁 𖠁⃝╾─•
                    ━━━━✧❂✧━━━━
        

╰•┄┅══
══❁ 🌹🌹 ❁════┅┄•╯



             🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ संध्या 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 06:38


🥺🥺🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 06:31


मैंने आपके चेहरे से #नहीं
आपके दिल से मोहब्बत की #हैं... ।

मन कैसे भरेगा #हमारा। ....
हमने जिस्म से नहीं आप की रूह से मोहब्बत की #हैं____!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

21 Nov, 06:17


वैसे तो जिंदगी में और भी गम है लेकिन

पलकें एक तेरी कमी की वजह से नम है!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

14 Nov, 01:25


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
       
                     💕#"""🫧🕊♥️🥀


❝🌹हम चले जाएंगे तो कोई और
           आ  जाएगा....


कहानियां यही रहेगी किरदार
                बदल जाएगा.....
😭💔...✍🏻❜❜


             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅


   ╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯

                   
       💐 GOOD MORNING 💐


🍁""""""""""""""""""""""""""""""""🍁
    🍁"""""""""""""""""""""""""""""""

          🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 सुप्रभात 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 19:18


नादां वो शख्स समझ नहीं पाया.........

खेल-ए-मोहब्बत और रुसवाई.......

इक वफा को छोड़कर ......

बाकी कसमे उसनें बखूबी निभाई .....!!



~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 17:33


हर सच्ची मोहब्बत अधूरी तो नहीं
इश्क करने की आदत बुरी तो नहीं

हमने तुमको चाहा और बेहद चाहा
तुम भी हमको चाहो ज़रूरी तो नहीं

हवा दूर तक ले आती है खुशबू तेरी
तुम हो मृग कोई कस्तूरी तो नहीं

रात खाली और दिन अंधेरा सा है
ये तुम से हिज़ की बे-नूरी तो नहीं

हमारी ग़ज़लों ने मशहूर किया तुमको
यार हम से करो मगरूरी तो नहीं

ROCKY 🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 17:29


यूँही नहीं ये खालीपन मुझमें समाया होगा
मैंने अपने अंदर क्या क्या दफनाया होगा

अब मुझसे कहे भी नहीं जाते हालात मेरे
शायद खामोशी पर मैंने एक उम्र को
बिताया होगा।

क्या मुझे ढूँढने नहीं आया कोई अपना मेरा
या खुद को मैंने बहुत एहतियात से छिपाया
होगा।

हुनर शब्दों का बहता हुआ कलम से उतर तो जाता है
कहने में फिर वही बात क्यों कोई घबराया होगा।

अब बयान कर दिया जाए क्या इस
घुटन को
कितनी दफा जहन ने इस एक सिफारिश को दोहराया होगा

ROCKY 🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 17:25


कोई साथ नहीं अब हमारे तो क्या
हम भी तन्हा रात गुज़ारे तो क्या

तुम समझ लेते हाल-ए-दिल मेरा
बिछड़ते वक़्त नहीं पुकारे तो क्या

वक़्त गुज़र रहा शेर-ओ-शायरी में
हम रहें बस इनके सहारे तो क्या

बैठ गए है ऊंचे ओहदे पर दोस्त
हम रहें क़िस्मत के मारे तो क्या

तुम मुझे भूल जाओ ये मर्जी तेरी
पर हम रहेंगे सदा तुम्हारे तो क्या

अब हो गयी है इस हाल से मोहब्बत
हम ख़ुद को नहीं सुधारे तो क्या।

ROCKY 🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 17:05


सुना है शहर से सितमगर नहीं जा रहा
एक अरसे से मैं घर नहीं जा रहा

तुम भी जा रहे हो अब छोड़कर मुझे
इस से अच्छा क्यों मैं मर नहीं जा रहा

फिर से लगता है टूट जाऊँगा मैं
क्यों मेरे दिल से ये डर नहीं जा रहा

लिख रहा हूँ ग़म पर मैं तमाम ग़ज़लें
किसी महफ़िल में मे शायर नहीं जा रहा

चाहता रहूँगा तुम्हें क़यामत तक भी
माना बात ये तेरे दिल के अंदर नहीं जा रहा।

ROCKY 🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 17:03


कौन कहता है
हम तबाह नहीं है

मेरी बर्बादी का बस
कोई गवाह नहीं है।

सब देखते हैं
मुझे मुस्कुराते हुए

क्योंकि रोने के लिए
कोई जगह नहीं है।

ROCKY 🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 16:18


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅

❝*“❣️सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,

बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,

मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,

क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।❣️🌼❜❜


✍🏻❤️_*

              ┉┅━✿꧁꧂✿━ 🖤🥀

╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 15:48


जिंदगी भीख में कुछ नहीं देती,

मौत भी देती है तो जिंदगी लेकर...!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 14:29


उन एहतियातों का क्या करना,

जो गिड़गिड़ाने से मिले..!!



#shehzadi 🙌🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 13:52


तेरा यकीन किया तो यक़ीन हुआ

यकीनन यकीन करना फिजूल हैं.......!!


~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 09:51


Group me sbhi logo se request h ki Group me koi bhi kisi se bhi wrong language me baat nhi krega Phir o koi bhi ho
Chahe Group admin ho ya Group members aap sbhi se request h please respect do aur lo agr kisi ko respect suit nhi krti h to o leave le skta h yha telegram pr hajao groups h aur us group me lakho members to agr koi yha aata h to kuchh soch kr hi ye shyari group h to Please ese whi rhne de apne dil bhlane ka sthan n bnye
Agr ab koi kisi se koi glt language me baat kiya to use ban krne ke liye socha nhi jayega Phir o koi bhi ho

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 09:45


सच्चाई छुपाई गई , अफवाह उड़ाई गई,



कहानी कुछ और थी बताई कुछ और गई।💔


#krishna

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 06:21


किन शब्दों मे लिखूँ
मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना
हर दिन अधूरा सा लगता हैं..!


✍🏽 Aakash :⁠^⁠)

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 06:15


https://t.me/Sukoonshayri

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

13 Nov, 06:01


कमजोर दिल वाले ईसे ना पढें…. खतरनाक शायरी 👹 👺

खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था😆😆😆😝😝😝😂😂😂
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था 😜 😝

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

09 Nov, 01:08


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
       
                     💕#"""🫧🕊♥️🥀


❝आवाज़ से प्यार है हमें,

इतना इज़हार हम कर नहीं सकते,

हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है,

जिसका दीदार हम कर नहीं सकते….....!!
❜❜

             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅


   ╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯

                   
       💐 GOOD MORNING 💐


🍁""""""""""""""""""""""""""""""""🍁
    🍁"""""""""""""""""""""""""""""""

          🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 सुप्रभात 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 18:43


याद रखना तू भी मेरे नामो से जाना जाएगा
अपने नामो से नही तू मुझसे पहचाना जाएगा

जमाना जो मेरे खिलाफ हुआ उसकी परवाह नहीं मुझे
यकीन नहीं था ये कत्ल तेरे द्वारा किया जाएगा

हर रात तुझे एक ही सपना आएगा
एक तो जिंदगी में आया था एक न एक दिन चला जाएगा

तू किसी और की आदत नहीं बन पाएगा
दूसरो को डुबाने के चक्कर में तू खुद डूब जाएगा

यार अब तुझे नही अपनाया जाएगा
अब कहानी जहा शुरू हुईं उन बातो को वही खत्म किया जाएगा

Rocky 🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 18:13


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
          ┉┅━✿꧁꧂✿━┅

लोगों से मतलब रखना छोड़ चुका हूँ,

मैं जैसा हूँ वैसा ही ख़ुद स्वीकार चुका हूँ !

कोई पसंद करे या ना करें फर्क नहीं अब,

सर मैंने अपने रब के आगे बस अब झुका चुका हूँ !
        

         ┉┅━✿꧁꧂✿━


╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 16:13


Some moments in life come like this
Which we cannot erase from our memory even if we want to
I disagree with those people
Who says that
Time heals every wound

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 16:10


🍁सादगी अगर गंगा जैसी हो..

तो मन बनारस जैसा होना चाहिए.!❤️😊

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 15:09


जीना अभी शुरू नहीं हुआ.......

और उम्र गुज़रती जा रही है .....!



~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 12:38


मैं आईने की शौक़ीन हूं,

मुझे इस जहां में मुझसा कोई नहीं लगता।🤘🤘

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 11:38


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮


""❝💜🩷

    शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,

तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,

देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,

इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे......!!!
╭─💞        
╨───❤️──────── 💖💔

🌹🌹 
╰━━━━━━━━━━━━━━━━╮
❤‍🩹❤‍🩹❤‍🩹
                         •─╼⃝𖠁 𖠁⃝╾─•
                    ━━━━✧❂✧━━━━
        

╰•┄┅══
══❁ 🌹🌹 ❁════┅┄•╯



             🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ संध्या 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 02:52


Radhe Krishna

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 02:51


सुप्रभात राधेश्याम🍀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

08 Nov, 00:57


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
       
                     💕#"""🫧🕊♥️🥀


❝अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,

हर खवाब मे बुलाया है तुझे,

क्यू न करे याद तुझ को,

जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
........!!!❜❜

             ┉┅━✿꧁꧂✿━┅


   ╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯

                   
       💐 GOOD MORNING 💐


🍁""""""""""""""""""""""""""""""""🍁
    🍁"""""""""""""""""""""""""""""""

          🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 सुप्रभात 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Nov, 16:57


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
          ┉┅━✿꧁꧂✿━┅

जितनी तेरी इज्जत करती हु

उतनी उतार भी सकती हु,

इसलिए तुम कायदे में रहोगे,

तो फायदे में रहोगे!
        
         ┉┅━✿꧁꧂✿━


╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Nov, 16:47


साफ़ मुकर जाने का क़ातिल ने क्या ख़ूब ढंग निकाला है,

हर एक से पूछता है, अरे इसको किसने मार डाला है..!

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Nov, 16:38


अब जवाबो का, इंतज़ार नहीं करता;



मैंने सवालों को, बहलाना सीख लिया है


ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Nov, 15:32


ऐ दिल मत कर इतनी
मोहब्बत किसी से

ये मोहब्बत का सौदा
तू सेह नही पायेगा

जो जख्म खायेगा बे
हिसाब मोहब्बत से

उन जख्मों का दर्द
तू सह नहीं पायेगा

टूट कर बिखर जायेगा
अपनों के हाथों

किसने तोड़ा ये भी
किसी से कह न पायेगा

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

07 Nov, 14:21


https://t.me/Sukoonshayri

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Nov, 02:06


महज़ एक बूंद का सैलाब हो जाना,

इश्क़ की कशिश है बेहिसाब हो जाना!

☺️......⤴️⭐️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

05 Nov, 00:44


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
       
                 💕#"""🫧🕊♥️🥀


ज़िंदगी है,
तो समझौते भी होंगे !

समझौते हैं,
तो मन दुःखी भी होगा !

दुःख है,
तो मन मे आस भी रहेगी,

और आस है,
तो ज़िंदगी जीने की उम्मीद भी रहेगी !



         ┉┅━✿꧁꧂✿━┅


╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯

                   
       💐 GOOD MORNING 💐


🍁""""""""""""""""""""""""""""""""🍁
    🍁"""""""""""""""""""""""""""""""

          🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 सुप्रभात 🌹
══════❥❥══════

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 19:27


तेरे ना होने का मुझको मलाल एक तरफ
तू मेरा क्यों ना हुआ ये सवाल एक तरफ

यकीन मान मैं खुश हूँ मगर जब तू संग था
वो पल वो दिन वो महीना वो साल एक तरफ


...!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 18:06


अब तो ख़ुद अपनी ज़रूरत भी नहीं है हम को

वो भी दिन थे कि कभी तेरी ज़रूरत हम थे.


🖤🥀

Yug

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:38


हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर…*

*उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा….!!!!*

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:37


तुम गज़ल लिखो मुझ पर सारे लफ़्ज़ मेरे नाम कर दो....


हाँ तुम्हे नफरत है मुझसे ये ऐलान सरेआम कर दो.....!✍🏻💔

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:31


नहीं है ''शौक़-ए-तारीफ़''
सिर्फ़ जज़्बात लिखता हूं,

जो होता है ''महसूस-ए-ज़िन्दग़ी''
वो ही तो अल्फ़ाज़ लिखता हूं।

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:23


मुझे कुछ अफ़सोस नहीं के मेरे पास
सब कुछ होना चाहिए था,

मै उस वक़्त भी मुस्कुराता था..
जब मुझे रोना चाहिए था

ROCKY 🥺✍️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:18


*जीत रहा हूँ लाखो लोगो का दिल ये दो शायरी करके,,,*

*लेकिन लोगो को क्या पता अंदर से कितना अकेला हूँ...!!!*

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:15


यूं ही नही आते भुकम्प के झटके

जमीन के नीचे भी कोई दिवाना तड़पता होगा ।

ROCKY 🥺✍️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:09


*┄┅════❁❁════┅┄​*


*तरस गए हैं तेरे लब से कुछ*
*सुनने को हम ए सनम,*

*प्यार की बात ना सही कोई
*शिकायत ही करदो ना ...*


*​༺༻​​*

ROCKY ✍️🥺

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:06


बड़ा मतलबी हूं मैं

तुझे हर रोज़ मांगता हूं
अपने लिए...!!

ROCKY
💞
😉

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 16:01


हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,
गम पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

दिल कहता है तुम सुन्दर हो,
आँखे कहती है दिखलाओ,
तुम मिलते नही हो आकर के,
हम कैसे कहे देखो ये बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

महिमा सुन के हैरान है हम,
तुम मिल जाओ तो चैन मिले,
मन खोज के भी तुम्हे पाता नही,
तुम हो की उसी मन में बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,


❤️❤️❤️

Radhe Radhe ❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 15:43


एक शख्स अक्सर मुझसे इस बात से खफा रहता हैं
कि मैं हमेशा दुःखी क्यों रहती हूं.....

शायद कभी उसे मोहब्बत नहीं हुई किसी से....

कि अगर की होती तुमने कभी मोहब्बत किसी से
तो मेरा दर्द समझते....

मुझ पर यूं इल्ज़ाम लगाने से पहले एक बार मेरी आंखों में देखते
जो अक्सर ढूंढती हैं अपना खोया हुआ सुकून...

गुमनामी के अंधेरे में जो खोई है शायद उसको तुम पहचान पाते
जब जरूरत थी मुझे तुम्हारी तब दूसरों की महफिल में मसरूफ थे तुम....

ढूंढते रहे तुमको तन्हाइयों में हम
और गैरों की खुशी में ही खुश थे तुम....

टूटा जो तुम्हारा भ्रम तो वापस आए हो
और मुझसे अब पूछते हो कि तुम क्यों इतने पराए हो....

अनामी.....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 15:10


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
          ┉┅━✿꧁꧂✿━┅

**"अनुभव कहता है*
*खामोशियाँ ही बेहतर हैं,*
*शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं..."*

*जिंदगी गुजर गयी....*
*सबको खुश करने में ..*

*जो खुश हुए वो अपने नहीं थे,*
*जो अपने थे वो कभी खुश नहीं* *हुए...*

*कितना भी समेट लो..*
*हाथों से फिसलता ज़रूर है..*

*ये वक्त है साहब..*
*बदलता ज़रूर है..*

        
         ┉┅━✿꧁꧂✿━


╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 13:14


आंखें आंसू बनाकर छोड़ दी गई है
यह दीवारें सजाकर छोड़ दी गई हैं

मेरा इश्क उसकी तलब नहीं मिटा सकता
यानी सिगरेट चला कर छोड़ दी गई हैं

कौन आएगा तुम्हें लेने मुझसे पूछती हैं
वह ट्रेन जो टिकट करा कर छोड़ दी गई है

मौत ढूंढती है मेरी जिन सांसो को
वो लाशें तो कब की दबाकर छोड़ दी गई हैं

Rocky 🥰❤️

#end_life

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

04 Nov, 12:21


हर फिज़ा में तेरा रंग है...
तू दूर रहकर भी मेरे संग है...!!!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 18:46


https://t.me/Brahamanshayar

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 17:44


ये लिखना पढ़ना भी किस काम का......

हर हर्फ़ लगता है तेरे नाम का........!!


~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 16:50


दुनिया ये मुहब्बत को मुहब्बत नहीं देती,

इनाम तो बड़ी चीज है कीमत नहीं देती,


देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे,


मगर मेरी तहजीब मुझे इजाजत नहीं देती।
💔💗❤️‍🔥💓💘


#krishna

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 16:21


अब तो हर त्यौहार मायूस से बीतने लगे है
वो मुझसे दूर हो कर औरों के करीब रहने लगे हैं...

मैं छोड़ देती तेरे लिए सब कुछ
तू एक बार बात तो करता...

मैं मुकम्मल तेरे लिए हाजिर थी
एक बार जज्बात तो करता....

पसंद आने लगी थी तुझे नजदीकियां गैरों की
मेरे पास रह कर क्या मिलता तुम्हें....

मैं वार चुकी थीं तुझ पर अपना ईमान तक
तुझे मुझसे अच्छा खिलौना कहां मिलता....

देखा है मैने तुझे औरों के साथ खुश
फिर कैसे मान लूं कि मुझे छोड़ना तेरी मजबूरी थी...

कहते हो कि मैं तुम्हे छोड़ने पर मजबूर किया गया
तो क्या तुम्हारे और उसके साथ होने के जश्न में जाम तुम्हारे हाथ में जबरदस्ती दिया गया....

खैर अब तो तुम्हें हमारा बाजूद भी बेकार लगता हैं
जो केवल तुम्हारे हाथ में था वो दामन भी दागदार लगता हैं....

अनामी.....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 15:37


हजारों खुशियों की सौगातें
मिली ईश्वर से,..
लेकिन,
मन आज भी अटका है
तेरे नाम पर बाँधे गए
उस मन्नत के धागे में।

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 13:57


एक समय था जब हम दिल
खोलकर हंसते थे आजकल चेहरे की
हंसी का दिल से कोई लेना देना नहीं है
@loveshayriuk

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 12:04


देखो कैसे दिल तोड़ कर
जा रहे हैं

जैसे बादल आसमान को
छोड़कर जा रहे हैं

हमें लगा कि उन्होंने देखा
नहीं हमें

पर वो तो रकीब के साथ चेहरे पर
नकाब ओढ़कर रहे हैं

#Rishi....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 11:36


ना पूछ रात भर जागने की वजाहत ए दिले नादान

मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 10:51


< Jᴏɪɴ ❛ 𝐔𝐍𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 𝐅𝐑𝐈𝐄𝐍𝐃𝐒 𝐂𝐇𝐀𝐓

Mᴀᴋᴇ Nᴇᴡ Fʀɪᴇɴᴅs
24x7 Aᴄᴛɪᴠᴇ Vᴏɪᴄᴇ-Cʜᴀᴛ
Sᴀғᴇ Fᴏʀ Gɪʀʟs {Nᴏ Aʙᴜsᴇ}
Lɪsᴛᴇɴ Tᴏ Sᴏɴɢs-Pʟᴀʏ Vɪᴅᴇᴏ/Mᴏᴠɪᴇs Pʟᴀʏ Gᴀᴍᴇs♾️

Jᴏɪɴ Nᴏᴡ Aɴᴅ Eɴᴊᴏʏ! Aɴᴅ Sᴘᴇɴᴅ Yᴏᴜʀ Tɪᴍᴇ Wɪᴛʜ Nᴇᴡ Fʀɪᴇɴᴅs

https://t.me/+cV0qiCYWxX8zOTE9

https://t.me/+cV0qiCYWxX8zOTE9

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 10:40


मिरे इलाज को कितने तबीब आए मगर
दवा भी दर्द बढ़ाए तो क्या किया जाए

- अफ़ज़ल इलाहाबादी

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 10:35


कभी कभी दिल ये सोचता है.....

की काश.,
           कोई ऐसा हो.....!!

जो न सवाल करे.,
                   न वज़ह पूछे.,
                                 न तसल्ली दे.,
                                           ओर न ही नसीहत.....!

बस...
      गले से लगा ले.,
                  और ख़ामोशी से कहे......!!

"मै हूँ तेरे लिए हमेशा".....

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 10:03


मैं छोड देती सब ..... तु इक दफा बात तो करता.........

मुकम्मल मेरे यार जाहिर. .... ज़ज्बात तो करता. ......

इतना काफ़ी नहीं कि चाहूं तुझे बेतहाशा .....

कभी-कभी सही मगर....... इजहार तो करता .... .

कुछ न कुछ कहीँ न कही. ... . मिलने का इंतजाम तो करता. ... ..

मैं आती लौटकर तेरे पास..... किसी और को चाहने से पहले इंतजार तो करता ...!!


चार पल लगे तुझे चाहने में और उम्र बीत गयी. ...
ज़रा सी वफा मेरे दिलदार तो करता......!!

तू इक दफा मुझसे बात तो करता. .....!!


-~ta_sha.......♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 08:13


चाहे हर पल पलकें नम रहें फिर भी हमें कोई ग़म नहीं

तेरे साथ बीते हैं जो पल वो किसी त्योहार से कम नहीं!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 07:49


नहीं होता सब्र अब ना आजमा......

कुछ शिकवे अपने बता.......

कुछ मुझपर रहम खा.......!!


~ta_sha ••••♡

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 05:46


जो तेरे साथ रहकर भी तेरे लिए रोया होगा ।🥺

तू खुद ही सोच तुझसे बिछड़ कर वो ।।🥹

कभी चैन से सोया होगा । 💔


@Krishna_op_01

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 04:23


Live stream started

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

01 Nov, 03:21


के अर्ज किया ❤️



प्यार किया बदनाम हो गए,

चर्चे हमारे सरे-आम हो गए,

ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा,

जब हम उसके गुलाम हो गए।

#krishna
💔💗❤️‍🔥💓💘

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

26 Oct, 00:15


🌹🐎🌹



"""*साँसो ने गुजारिश की है*,
*तुम मेरे पास आ जाओ*..!

"""*हर एहसास के जर्रे में*,
*लम्हे में तुम समा जाओ*..!

"""*बेजान सी धड़कनें है,*
*तेरी बाहों के सुकून के बिना*..!

"""*आकर इस दिल को*,
*अपनी धड़कनों से मिला_जाओ*..!


🪸🐎

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 18:35


तेरे ख्यालों के आगे आज भी मेरी एक नहीं चलती .......

मुस्कुरा चाहे कितना लूँ :; कमीं तेरी है खलती ......

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 18:30


मरते वक्त लिखूंगा उसका नाम हथेलियों पर

हम खाली हाथ जाने वालों में से नहीं है।।

Rocky 🙂🦋

#death

╭════════════════🖇️═╮   
JOIN 😎

      
@shayari_ke_king
╰═🥀════════════════╯

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 17:57


सुनो......


तुमसे बात करने का
बहुत मन करता है ,पर

अब ना तुम पहले जैसे हो
और ना ही तुम्हारी बातें....!!

💔🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 17:37


ना वोट लगता है ना पैसा लगता है JOIN
   कर लो मेरा ग्रुप अच्छा लगता है😒

  
https://t.me/shayaronkitoli

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 16:21


गुफ़्तगू करने को अब फकत तन्हाई बची है

सब बिछड़े रफ्ता-रफ्ता बस रुस्वाई बची है

जख़्म जितने थे सब वक्त के साथ भर गए

मगर तकलीफ अभी भी यूं इंतेहाई बची है

वो मंजर जो दिलकश थे तेरी-मेरी नजर मे

फना हो गए सारे बस तेरी बेवफाई बची है

सफर मे तन्हा सही मगर यूं मायूस ना होंगे

कुछ हो ना हो तेरी हौसलाअफजाई बची है
@loveshayriuk

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 16:19


प्यासा समंदर के पास जाएगा क्या !!

समंदर उसकी तरस बुझाएगा क्या!!

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 16:19


ला-हासिल ख्वाहिशों का सिलसिला है जिंदगी

टूटी हुई तकदीर का जुड़ा हुआ आईना है जिंदगी

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 15:58


╭•┄┅════❁*🌹🌹❁════┅┄•╮
      
┉┅━✿꧁꧂✿━┅

**_लोग पूछते हैं,

"तुम दोस्ती की बातें क्यों नहीं करते.....??"_*
*_°°°°°°°मैंने कहा,

"जो लफ्जों में बयां हो जाए ऐसी दोस्ती हम नहीं करते....."✍🏻💞_*

💕🙃🥀*

*🍃💞💫🙏🏻🥀🌹
┉┅━✿꧁꧂✿━ 🖤🥀

╰•┄┅════❁🌹🌹 *❁════┅┄•╯


💐GOOD NIGHT 💐


           🦋----゚वृंदा゚.:。
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
──────────────

       🌹 शुभ रात्री 🌹
══════❥❥═════
!! 🖤🥀❤️

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 15:56


इसी सफर में, हम से ठीक हो
वफ़ा के शहर में,सबसे ठीक हो

बता तो दें मगर रोना आ जाता है
पूछ रहे हो तुम,कब से ठीक हो

हमको मोहब्बत तो नहीं है,तुमसे
हां मगर तुम, दिखते ठीक हो

उसने तारीफ भी, यूं की हमारी
ज़्यादा पता नहीं,लिखते ठीक हो


भैरव

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 15:55


नफरत है तो बता कर दिखा

इश्क़ हैं तो जता कर दिखा

अगर मन नहीं तो मुझसे बात
तक मत किया करो

अच्छे से जानते है तम्हे

फिकर करने का नाटक
मत किया करो...

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 15:34


उसे याद कहा आते है हम… .
हमे खुद अपनी याद दिलानी पडती… .

बात तो वो बहोत करते… .
मगर शुरुआत हमे करनी पडती… .

उन्हे अगर दिखाए आइना… .
तो गलती हमारी लगती… .

हमारे वजह पुछने पर… .
सोच गंदी हमारी लगती… .

हाल - ए - दिल उन्हे सुनाने जाते… .
तो वो सुन्ना नही चाहते… .

फिर कहते तुम बताना नही चाहते… .
@Sanaya_10_13

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 14:32


कभी कोई जो खुलकर हंस लिया दो पल तो हंगामा
कोई ख़्वाबों में आकर बस लिया दो पल तो हंगामा
मैं उससे दूर था तो शोर था साजिश है , साजिश है
उसे बाहों में खुलकर कस लिया दो पल तो हंगामा


Kumar Vishwas

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 13:56


https://t.me/memeshubforu

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 11:52


Koi pal bhar ke liye mujhe pyaar kr lo jhooth hee saahi

🖤🥀

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 10:36


तू कभी बिछड़ा नहीं और तू मिला भी नहीं

पर मुझे तुझसे कोई शिकवा नहीं, ग़िला भी नहीं..

तू भले मुझसे ख़फ़ा है और तू दूर भी है.

मगर तुझसे ऐ दोस्त दिल को फ़ासला भी नहीं..

मै कैसे दिखलाऊं तुझको दिल की सच्चाई.

एक अरसे से तू मुझसे गले मिला भी नहीं..

वो एक वक़्त था जब दिल से दिल मिले थे यहाँ

ये एक वक़्त है बातों का सिलसिला भी नहीं..

तू मुझे कुछ समझ मुझको तो तुझसे प्यार है दोस्त

तुझ सा कोई ढ़ूंढ़ा नहीं और मिला भी नहीं

मुझे पता है मुझ में लाख कमी हैं शायद.

ये बेरुख़ी मगर दोस्ती का सिला भी नहीं

कभी कभी मुझे लगता है कि भूल जाँऊं तुझे

मगर ये सच है मुझमें भूलने का हौंसला भी नहीं

तू खुश रहे ये दुआ मैं तेरी कसम रोज़  हूँ.

और अपने ग़म का मुझे अब कोई ग़िला भी नहीं

बस इक उम्मीद है तुझ को गले लगाऊँ कभी

कि वो एहसास मुझे फ़िर कहीं मिला भी नहीं..


𝙢𝙞𝙨𝙨 𝙮𝙤𝙪 𝙖𝙖𝙟 𝙨𝙖𝙘𝙝𝙞 𝙢𝙚 𝙮𝙖𝙖𝙙 𝙖𝙖 𝙧𝙝𝙞 𝙗𝙖𝙝𝙤𝙩 𝙩𝙚𝙧𝙞 🥺🥺🥺😔😔

㉫ħ$A$ -㉫- Ï$ħq -🍷

25 Oct, 08:12


Live stream started

4,594

subscribers

3,997

photos

918

videos