कहो दिल से 🌹💞 @shayari_dilse Channel on Telegram

कहो दिल से 🌹💞

@shayari_dilse


मेरे जज्बात-ए-दिल से मेरी दुनिया बेखबर नही हैं

फिर भी न जाने क्यों उसे मेरी फिकर नही हैं..!!

कहो दिल से 🌹💞 (Hindi)

शायरी दिल से कॉन्टेंट की मीठी खुशबू से भरा होना चाहिए, और ऐसा ही कुछ है shayari_dilse नामक टेलीग्राम चैनल। यहाँ आपको दिल की गहराइयों से निकली शेरो-शायरी, प्यार भरी कविताएं और विचारों का संग्रह मिलेगा। कहो दिल से इस चैनल के माध्यम से आप अपने जज्बातों को व्यक्त कर सकते हैं और सुन सकते हैं दूसरों की भावनाओं को।

यदि आप भी शायरी और कविता के दीवाने हैं, तो इस चैनल को जॉइन करें और अपने दिल की बातें दूसरों के साथ साझा करें। इस टेलीग्राम चैनल में दिल का जज्बाती मिजाज जगाएं और खुद को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करें।

जिस तरह से हर फूल को खुशबू की ज़रूरत है, उसी तरह आपके जीवन में भी shayari_dilse का एक महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए। इस चैनल के माध्यम से आप खुद को और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 15:01


Q. श्री राम मंदिर कहां बना है?

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 14:02


भारतीय सर्वेक्षण विभाग किस राज्य मे स्थित है?


5K + ᖴᴏʟᴅᴇʀ:- @UNIQUE_XD_GIRL

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 13:38


नदामत तुझसे नहीं अपनी शिकस्त पे है अब.
वो जिससे जूते ना उठवाएं हम तेरा हबीब है.

#अर्श खान ❤️
#मज़रात ❤️

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 12:33


📕PDF के लिए ज्वाइन करें 👇

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 11:41


तवज्जो नहीं जाती छत के हर गमले पे ए कमल
कभी कोई सूख जाता है कभी कोई सूख जाता है

#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

28 Nov, 06:11


परत-दर-परत ना मेरा दर्द कुरेदो, थक जाओगे,

हर परत में मेरा तजुर्बा मेरी उम्र से बड़ा पाओगे.
.....

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 16:18


कल जो तेरा शबाब था, वही शबाब आज भी है
तू कल भी लाज़वाब थी, लाज़वाब आज भी है।

कल भी तेरे लब पंखुड़ी गुलाब हुए करते थे
सच पूछो लब तेरे पंखुड़ी गुलाब आज भी हैं ।

मदमस्त निगाहों के मयख़ाने से जो महज़बीं
छलकती थी वही छलकती शराब आज भी है।

तेरे हुस्न-ए-बदन की किताब पर जो लिखा था
यक़ीन जान वही लिखी हुई किताब आज भी है।

एक मुसव्विर के ख़्वाबों की तू मलिका थी कल
उसी मुसव्विर की मलिका का ख़्वाब आज भी है।

बेताब था चूमने कल तेरे बदन को मौसम
बदन को तेरे चूमने वो बेताब आज भी है।

कल भी छुप जाता था अब्रों में चाॅद देखकर तुझे
हो के पशेमां छुप जाता माहताब आज भी है।

इज़हारे इश़्क का मेरे कल का जवाब न कहा था
पूछता है अर्श क्या तेरा वही जवाब आज भी है।


#Mr. khan ❤️🍫

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 16:09


मुन्तज़िर तो हर शख़्स है यहाँ ख़ुद का अर्श
शायद ही किसी की ख़ुद से मुलाक़ात हो सके
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 16:06


शाम तक बेहद थक गया हूँ मैं.
आज फिर तुम बहुत याद आईं.
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 13:08


यह नवम्बर कितना शांत है..!!
ना हवाओ का शोर..!!
न गूँजे बादल..!!
बेनी बेनी इस धूप को देखो..!!.
बीते हुए दिन..!!
लंबी रातें..!!
गहराई से सोचो..!!
अनकही बातें..!!
खामोशी में छिपी बातें..!!
अजीब तरह से गुजर रहा है ये नवम्बर

#नवंबर ❤️🌻

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 12:57


जब तुम मोहब्बत करने की बात करते हो
सच कहूं सर से पैर तक गद्दार लगते हो..!!

#Lovelifeword 🐍

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 11:02


तुम्हारे....और भी तो थे चाहने वाले वो क्या हुए
एक हम ही तो खाक़ हुए हैँ बाक़ी का क्या हुआ
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 10:56


ये ही दस्तूर है तो चलो ये ही सही
मुकर जाते हैँ चलो हम भी क़ौल से
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 10:47


अगर कह दूँ किउसके दर पे सिफारिशें नहीं चलतीं
बहुत.........से रहनुमाओं की दुकाने बंद हो जाएं
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 07:39


उन सभी को तेरे दीद की तलब हैं जाना

जिन्होंने तुझे सिर्फ़ मेरे लफ़्ज़ों में पढ़ा है।

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 07:39


तुझे नहीं जानते थे जहां से

जिंदगी वहां से फिर जीना चाहते है।

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 07:39


तजुर्बा ये हुआ जिंदगी का हमें की
लगाव चीज़ ही ना भरने वाले घाव देती हैं।

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 07:16


मंज़र से हट जाए तो जहन में सवार रहते हैं

हम अपनी मौजूदगी में ऐसी कशिश रखते हैं।

कहो दिल से 🌹💞

27 Nov, 06:59


अकेले चाय का कप ना हो..बात चित हो मगर खप ना हो
सांस से भी ज़्यादा क़रीब बैठा हो... इंसान हो सांप ना हो।

कहो दिल से 🌹💞

25 Nov, 00:47


भारतीय सर्वेक्षण विभाग किस राज्य मे स्थित है?


5K + ᖴᴏʟᴅᴇʀ:- @UNIQUE_XD_GIRL

कहो दिल से 🌹💞

24 Nov, 13:15


वो........भी औरों के लिए खर्च हुआ रफ्ता रफ्ता
हम भी फिर किस के लिए रखते बचाकर ख़ुद को

#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

24 Nov, 12:13


𝗞𝘆𝗮 𝗔𝗮𝗽 𝗕𝗵𝗶 𝗔𝗽𝗻𝗲 𝗖𝗵𝗮𝗻𝗻𝗲𝗹 𝗞𝗼 𝗙𝗼𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗠𝗲𝗶𝗻 𝗔𝗱𝗱 𝗞𝗿𝘄𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗵𝗮𝗵𝘁𝗲 𝗛𝗼??
Folder cross admin👉 @prmogg

कहो दिल से 🌹💞

24 Nov, 07:45


हां मैं ही हूँ वो जो अपने उम्र के आखिरी पड़ाव
पर....भी झुककर तुम्हारे पैरों में पायल बांधूगा

#Lovelifeword ❤️🥀

कहो दिल से 🌹💞

24 Nov, 07:42


सिलासिल इश्क़ की मेरे पैरों में पड़ीं हैं कहाँ जाऊंगा।
रख के वो आंखों में मुझे काली लकीरें खींच देते हैं।

सिलासिल,, बेड़ियाँ❤️

कहो दिल से 🌹💞

23 Nov, 16:05


😁😁😜😜

कहो दिल से 🌹💞

23 Nov, 05:35


Someone spl ❤️

कहो दिल से 🌹💞

22 Nov, 14:25


कल..... मुझे पढ़ने को ढूँढा फिरोगे सड़कों पर
मैं जो आ जाऊंगा फुटपाथ पे किताबों की तरह

#अर्श केमल खान

कहो दिल से 🌹💞

21 Nov, 16:22


मुझमें अब समझ सी आ चुकी है ठोकरों.
कोई हाथ बढ़ाए तो तपाक से नहीं मिलना.
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

21 Nov, 16:11


लगाव ही पीड़ा है
💔😔😔

कहो दिल से 🌹💞

21 Nov, 09:57


हर राह पर तुम्हें तलाश करती रही निगाहें.....
काश तस्वीर से निकल कर तुम रूबरू हो जाते.....
~Vaishu🖤

कहो दिल से 🌹💞

20 Nov, 13:38


एक ज़िद्दी लड़का, जब अचानक एक दिन एक जगह आ कर खामोश हो जाता है, जहां जीतने की जिद ख़त्म हो जाती है.. जोश ठंडा पड़ जाता है, जुनून बुझ जाता है...

तब समझ लेना कि उसने कुछ ऐसा हारा है, जिसके बाद उसे कुछ पाने की तमन्ना नहीं रही..!!!💔

#कभी_कभी_बकवास_भी❤️

कहो दिल से 🌹💞

20 Nov, 04:21


ये........... दोस्त ये अहबाब ये मरासिम ये मुहब्बत
लौटकर मैय्यत से फिर उस घर पे कोई भी नहीं रुकता
#अर्श केमल खान

कहो दिल से 🌹💞

20 Nov, 04:04


जय महाकाल 🙏🙏

कहो दिल से 🌹💞

19 Nov, 14:29


जब जी किया कुछ बातें किये
उसका... स्टेशन आ चुका था
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

19 Nov, 14:28


I did some things whenever I felt like it
His station had arrived.
#Arsh Khan ❤️

कहो दिल से 🌹💞

19 Nov, 14:26


वो तो औरत है सर झुका के फिर मसरूफ हो जाएगी
मैं..........आदमी हूँ रात दिन बस सोचता रह जाऊंगा
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

19 Nov, 13:38


कुछ ऐसी ही भीड़ थी उसके लिए में,
हम न उतरते तो तो दब कर मर जाते
#अर्श खान 🥹🖤

कहो दिल से 🌹💞

19 Nov, 13:38


तुम्हारे बाद गुजरेंगे भला कैसे हमारे दिन
नवम्बर से बचेंगे तो दिसंबर मार डालेगा

#Lovelifeword 😐

कहो दिल से 🌹💞

14 Nov, 13:07


📕PDF के लिए ज्वाइन करें 👇

कहो दिल से 🌹💞

14 Nov, 09:41


एक नींद तेरे पहलूं में ऐसी चाहिए
की फिर उस रात की सुबह ना हो
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

14 Nov, 09:37


मुझसे मिलकर के तुम्हें क्या मिलता
तुमसे ना मिलकर के तुम्हें याद तो हूँ
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

14 Nov, 07:47


इन दिनों अपने परेशानी में व्यस्त हूं

कोई मुझे बड़ा आदमी मत समझ लेना...

कहो दिल से 🌹💞

14 Nov, 03:41


𝐁𝐄𝐒𝐓 𝐅𝐄𝐄𝐋𝐈𝐍𝐆'𝐒...🫰💐

𝐇𝐚𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐨𝐦𝐞𝐨𝐧𝐞 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨𝐧'𝐭 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐝𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐛𝐮𝐭 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐧𝐞𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐬𝐭.𝐓𝐞𝐱𝐭 𝐓𝐡𝐞𝐦 𝐜𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐚𝐫𝐞 𝐧𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐛𝐮𝐬𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮 𝐧𝐨 𝐦𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐰𝐡𝐚𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐨𝐮𝐫𝐬 & 𝐞𝐧𝐝 𝐮𝐩 𝐬𝐦𝐢𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐦𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐲𝐨𝐮 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐢𝐳𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐲𝐨𝐮'𝐫𝐞 𝐧𝐨𝐭 𝐚𝐥𝐨𝐧𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐨𝐧𝐞 𝐏𝐞𝐫𝐬𝐨𝐧 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐰𝐚𝐲𝐬 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐧𝐞𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐲𝐨𝐮 𝐝𝐨𝐧'𝐭 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐥𝐤 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐝𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐲𝐨𝐮𝐫𝐬𝐞𝐥𝐟 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐢𝐳𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐲𝐨𝐮'𝐫𝐞 𝐢𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐦 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐜𝐚𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐲𝐨𝐮 𝐬𝐦𝐢𝐥𝐞 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐜𝐫𝐲 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐲𝐨𝐮 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐲𝐨𝐮 𝐧𝐞𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐦.
𝐒𝐨𝐦𝐞 𝐫𝐞𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐢𝐭'𝐬 𝐜𝐚𝐧 𝐧𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐟𝐚𝐝𝐞 𝐚𝐰𝐚𝐲 𝐞𝐚𝐬𝐢𝐥𝐲...🥀

कहो दिल से 🌹💞

13 Nov, 14:03


भारतीय सर्वेक्षण विभाग किस राज्य मे स्थित है?



5K + ᖴᴏʟᴅᴇʀ:- @iTs_Uniique_GirL

कहो दिल से 🌹💞

13 Nov, 10:37


भारतीय सर्वेक्षण विभाग किस राज्य मे स्थित है?



5K + ᖴᴏʟᴅᴇʀ:- @iTs_Uniique_GirL

कहो दिल से 🌹💞

13 Nov, 07:12


में यादों की किताब खोलू तो कुछ दोस्त
बोहोत याद आते हैं
में गुजरे पल को सोचूं तो कुछ दोस्त
बोहोत याद आते हैं
अब ना जाने कोन सी नगरी में आबाद हैं
जाकर मुद्दत से
में देर रात तक जागूं तो कुछ दोस्त बोहोत
याद आते हैं
कुछ फुलों जैसी बातें थी कुछ ख़ुशबू जैसे
लहज़े थे
में शहर चमन में टहलूं तो कुछ दोस्त बोहोत याद आते हैं।

कहो दिल से 🌹💞

13 Nov, 05:55


आई बड़ी ना बोलने वाली

#Lovelifeword 😂👊

कहो दिल से 🌹💞

13 Nov, 05:50


Self Respect गई भाड़ में अर्श
मैं चला फिर से उसको मैसेज करने

#Lovelifeword 🙈🙈😂

कहो दिल से 🌹💞

12 Nov, 13:10


उन लक़ीरों में मुख़्तलिफ़ ही कोई तहरीर थी
हमने...वो हाथ उठाया चूमा और छोड़ दिया
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

12 Nov, 13:05


अगर मैं ये पूछूँ की तुम मेरे क्या हो अर्श
तो फिर ये ख़ुदा की ग़रज़ किस लिए है
#अर्श खान 🥰

कहो दिल से 🌹💞

12 Nov, 05:59


गर तुम्हें भी कुबूल हो
हमारी मोहब्बत तो
लिख देना हमारी हथेलियों पर
मेंहदी से अपना नाम
तुम्हारे नाम से ज्यादा खूबसूरत रंग
‍मेरे लिए तो किसी दुनिया में नहीं होगी।
~Vaishu🖤

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:48


वो मुझसे प्यार तो बहुत करती है
पर बीच में उनका हस्बेंड आ रहा है

#मज़रात 🥺🚶😜

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:48


155 कॉल कर ली फोन नहीं उठा रही "लगता
है अर्श आज उसका शक्तिमान 🦸 घर पर है

#Lovelifeword 😛🙈

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:44


मत..................पूछ की ये दिल क्या चाहता है अर्श
तुझे एकबार इस रास्ते पर फिसलते हुए देखना चाहता है

#Lovelifeword ❤️🏆🥇

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:32


जो खो दिया मैंने वो मेरे अल्लाह की रजा थी
अब जो मिलेगा वो मेरा सब्र का सिला होगा
#अर्श केमल ❤️

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:29


"मुहब्बत की दुकान - रहने दो,
बहुत मंहगा है सामान - रहने दो |

मियां.....एक तबस्सुम के बदले,
दिल-ओ-जान...........रहने दो |

बाज़ आओ उस गली के फेरों से,
वहाँ बसते नहीं इंसान - रहने दो |

छोड़ो दो अब शिकवे गिले सारे,
दो दिन के हो मेहमान - रहने दो |

हम लुट के बैठे हैं....."दीवाना"
तुम मत बनो नादान - रहने दो |

#दीवाना❤️🌹

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:23


कोई गुलाब कोई महाताब कहता है
मैं लाजवाब हूं तेरा शबाब कहता है।

ख़्याल अलग अलग होते देख कर सब के
नज़र को तीर कोई,कोई शराब कहता है।

सलाम करता है कोई नज़र में डाल नज़र
झुकी निगाहों से कोई आदाब कहता है।

न छूना मुझ को गुज़ारिश है मेरी तुम से
शराब वरना बन जाऊँ गा आब कहता है।

क्यों किया कैद मुझे ज़ुल्फों की घटाओं में
कसूर क्या है मेरा यह आफ़ताब कहता है।

न बच सका कोई जाल-ए-जुल्फ से जख्मी
बचाना खुद को ये जख्मी जनाब कहता है।

जख्मी

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 13:16


सोच........समझ कर प्यार के लफड़े पाले अर्श
दारु वैसे ही दिन प्रति दिन महंगी होती जा रही है
#अर्श केमल ❤️

कहो दिल से 🌹💞

11 Nov, 06:16


ग़ज़ल सुनने वाली लफ़्ज़ों से खेलने वाली
कहानियों से चिढ़ने वाली लड़की

सांवली सी घने बालों वाली वो घर को
अपनी दुनियां समझने वाली लड़की

वो सितारों में एक सितारा तालाश करती
अपना अलग आसमान रखती लड़की

बड़ी बड़ी आंखों में छोटा सा एक ख़्वाब
लिए ना जाने कहां भटक गई अब वो लड़की।

कहो दिल से 🌹💞

10 Nov, 18:31


वह बातें जो मेरा दिल मुझसे करता हैं
दरअसल वहीं बातें मुझे परेशान करती हैं।

कहो दिल से 🌹💞

10 Nov, 18:31


जी चाहता हैं नोच कर निकाल फेंकू इन आंखों को
कमबख्त जब भी देखती हैं हकीकत से परे ख़्वाब देखती हैं।

कहो दिल से 🌹💞

10 Nov, 18:31


ओर दिल ऐसे शख़्स के लिए रोता हैं
जिससे इज़हार ए मोहब्बत भी नहीं किया कभी।

कहो दिल से 🌹💞

10 Nov, 14:33


सोच रहा हूँ ग्रुप की सबसे अकड़ू लड़की को पटा लूँ
प्यार तो वैसे भी नही करती कसम से लड़ाई तो करती रहे गी

#Lovelifeword 😜🥰

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 14:21


वो मेरे लिए इतना काबिले एहतराम है कि
मैं...उसे तुम कहना भी तौहीन समझता हूं
#जेनी ✍️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 14:10


उसकी गली में शिरकत मैं फिर से करूंगा
उसे पाने की हसरत मैं फिर से करूंगा
एक ख़्वाब है जो उसे अपना मान बैठा है
उस ख़्वाब को हकीकत मैं फिर से करूंगा
वाकिफ हूॅं की नज़र में ज़हर है उसके
मगर वो निगाहें उल्फत मैं फिर से करूंगा
एक अरसा गुज़र गया खुदा को भुले हुए
अब शौक-ए-इबादत मैं फिर से करूंगा
उसे कस के पकडूं फिर माथे को चूमु
वो प्यारी सी शरारत मैं फिर से करूंगा
अगर मिली न वो हर बार की तरह मुझे
वो खुदा से शिकायत मैं फिर से करूंगा
यूं तो हर बार हारे हैं मोहब्बत में उनसे
मगर ये आखरी मोहब्बत मैं फिर से करूंगा।

#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 14:01


महिलाये बहुत ज़िद्दी होती है इनसे पंगा मत लेना
इतिहास गवाह है
शोले मे वीरू के लाख मना करने पर भी बसंती नाची थी

#मज़रात 🙄🤣

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 10:49


लाख चाहे कोई फिर भी मैं वो हो नहीं पाता
बेवज़ह मिलते हैँ अब मुझसे मेरे चाहने वाले
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 10:49


तुम्हें मुश्किल होगी थामते वक्त
मेरे हाथों में छाले पड़े हैँ अर्श
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 10:47


उम्र भर उसकी शकल अब याद रहेगी मुझको
मैंने.....जिस चेहरे को पूरा कभी देखा ही नहीं
#अर्श केमल खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 07:03


अब....इसलिए भी मेरे दोस्त कम हो रहे हैँ कमल
इश्क आता नहीं और हमदर्दीयाँ अच्छी नहीं लगतीं
#अर्श केमल ❤️

कहो दिल से 🌹💞

08 Nov, 05:01


चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे...💔

~Vaishu🖤

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 17:13


ये रात दिन टेलीग्राम पे चुराई हुई पोस्ट्स करने वाले
ना जाने क्या करना क्या पाना चाहते हैँ मोहसिन.

#अर्श केमल खान ❤️🙄

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 14:58


मोहतरमा ! ये अलग बात है मैंने छोड़ दी कूजा - गरी
वर्ना तेरे जैसी तो मैं "मिट्टी" की बना दिया करता था
#Lovelifeword ❤️🌹

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 14:49


पता नहीं लड़कियां किस बात में लड़कों की बराबरी चाहती हैं??

इधर मैं चाह रहा हूं कि कोई वेल सेटल्ड लड़की आए और मुझसे शादी करके मुझे अपने बाप का घर जमाई बनाए, अपने घर ले जाए (3 बार की लिव-इन-रिलेशनशिप का एक्सपीरियंस है).. घर के सारे काम आते मुझे, बच्चे भी पाल लूंगा.. चाहो तो दहेज़ में एक्टिवा और कार भी दिला दूंगा.. बस कोई शादी करके ले जाओ यार, मुझसे ना हो पाएगी ये जॉब-शॉब

#अर्श खान ❤️😝🤗🪶

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 14:45


वो मंजर ही मोहब्बत में बड़ा दिलकश गुजरा
किसी ने हाल ही पूछा था और आँखें भर आई
#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 14:45


मुझसे कब उसको मोहब्बत थी मगर मेरे बाद
उसने जिस शख़्स को चाहा वो मेरे जैसा था
#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 13:40


लाख मिन्नतों पे भी नहीं आऊंगा जिस दिन मेरी #पोस्ट गलत लगे बता देना दोस्तो

मैं तो फकीर आदमी हूं झोला उठाकर #इंस्टाग्राम पर चला जाऊंगा

#Lovelifeword 😂😂

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 13:33


बस जवानी तक का सौदा हुआ है शहर से मेरा
शहर ने कहा बूढ़े होकर गांव लौट जाना ए अर्श
#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 13:26


जब से वो किस्सा ख़त्म हुआ मोहसिन
अब नहीं जी करता ख़ुद पे एतबार का
#Lovelifeword ❤️🌹

कहो दिल से 🌹💞

07 Nov, 08:40


नाशपीटी बिजी तो ऐसे रहती है जैसे
पूरे मोहल्ले के बर्तन वो ही धोती हो

#Lovelifeword 😏😂

कहो दिल से 🌹💞

06 Nov, 17:10


Tumhe Kya lgta h Galib.
Mujhe to SB pagl lgte h

#Lovelifeword 🤭😁🙈😂

कहो दिल से 🌹💞

06 Nov, 17:10


तूम बना लो मुझे अपने दिल की एडमिन

फिर देखो मै तुम्हारी ज़िंदगी में कैसी खुशियों भरी पोस्ट करता हूं

#Lovelifeword

कहो दिल से 🌹💞

06 Nov, 17:02


सुनो 🙄
फिर क्या सोचा तुमने मेरे बारे मे 🙈

#Lovelifeword 😜

कहो दिल से 🌹💞

02 Nov, 06:23


मंजिल पर तो सिर्फ तस्वीरें ली जाती है
यादें तो आज भी सफर में ही बनती है!

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 15:40


🦋... सुनो ┤_★__
ख्यालों के गुच्छों में गांठे पड़ गयी हैं
उलझे पड़े हैं बुरी तरह से’ दीवाली थी
न घर के साथ इनकी भी सफाई का
        बीड़ा ज़ो उठाया था मैंने,

अदावतें तग़ाफ़ुल, रंजिशें, जलन, के
चुभन अर्सों से लटक रहे’ जालों को
            उतार फेकूं सोचा,

सोचा ख़ुशी, हँसी ,प्यार, उन्स की
तख्ती पे ज़मी धूल को साफ़ कर लूँ,

सालों से छूके तक नहीं देखा इन्हें
पर क्या ख़बर थी की छुअन भर से
     ही इस क़दर जूझ पड़ेंगे सब
           ख़याल आपस में,

उफ़ बहत्तर घंटो से सुलझा रहा हूं
  की उलझन टूटे तो किसी ख़्याल
            का दामन पकड़े,

  क़ाग़ज़ पर कोई नई नज़्म उढेलूं
आख़िर कार दीवाली है, हर तरफ़
            इतनी रौशनी है, 

आसमान की थाली को इतने दीपों
से सज़ा दिया है लोगों ने’ की चांद
   का वज़ूद भी डगमगा गया है,

ज़ला भुना एक कोना पकड़े बैठा
  हुआ है बादलों के नरम कम्बल
             में मुंह छिपाए,

जानता है आज़ उसके रौशनी की
ज़रूरत नहीं है किसी को, इतने
  अलावों का उज़ाला हर तरफ़
           बरस रहा है तो, 

तो मेरी डायरी के पन्नों ने क्या गुनाह
किया है इन्हें भी कुछ नज़्मों,शब्दों से
चमकने का पूरा हक़ है, पर क़म्बख्त
  उलझन ने तो न खुलने की क़सम
                 खा रखी थी, 

इस सफ़ाई के चक्कर में इस बार मेरी
और मेरी डायरी की दीवाली कुछ
बेज़ान सी रह गयी..🔥

@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨─────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:55


ये.......किसका पटाखा है ले जाओ
यहां से कही ग्रुप मे ही ना फट जाए

#मज़रात 🤪😬

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:51


बिछड़ने के बाद भी अमानत की तरह संभाले रखा
लड़कों से अपनी महबूब की तस्वीरे ना मिटाई गई.

#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:50


मैं सुखा एक जंगल सा हूं तुम माचिस की तिल्ली हो
मैं भोला खरगोश जैसा तुम नागिन सी जहरीली हो...


😌😬🙈✌️🙄🤣

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:44


उफ्फ...
उसका वो नरम होंठो का धीरे से कहना
मुझे जाने दो अर्श मैंने झाड़ू भी लगानी है

#Lovelifeword 🙈🤣

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:42


मेकअप के ख़र्चों से आजिज़ होकर
मजनू ने मुँह नोंच लिया है लैला का

#Lovelifeword 🙈🤣

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 12:04


📚भारत में GST कब लागू किया गया ?

Cross Admin - @maahi_xD

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 10:42


अभी आहट सी हुई थी दर पे
मुझे जाने क्यूँ लगा की तुम हो
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 10:42


अपनी बहुत पुरानी ख्वाहिश जैसी लगती है
वो लड़की पहली फ़रमाइश जैसी लगती है
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 10:42


अभी..... कल रात तलक रौशनी दी तो कीमत थी
अब हम बुझे दियों को सहर उठा के फेंका जाएगा
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

01 Nov, 10:42


मुझे मत रखना अपनी मुट्ठी में कभी
मैं हवा हूँ कहीं और निकल जाऊंगा
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 17:34


🦋... सुनो ┤_★__
ख़ुशियाँ तो हैं इस जहाँ में’
मगर ग़म भी तो हैं,

लाख होठों पर मुस्कुराहट है
मगर आँखें नम भी तो हैं,

कैसे छिपाऊं ग़रीबी इस जहाँ से
चौखट पर पर्दे तो हैं’ मगर कम्बख्त
हवा के रुख भी तो हैं,

गर अकेला होता तो सिर्फ़ पानी से
भी भूख मिटा लेता’ मगर मासूम
बच्चे भी तो हैं,

बस आज़ भूखे रहते तो ये भी ख़ुशी
से सो जाते ’मगर आने वाले कल
भी तो हैं,

होली पर न रंग हैं’
न दीवाली पर हैं दिये

मेरे घर के सिवा बाक़ी
सब के घर हैं सज़े,

जलता नहीं मैं किसी के ऐशो
आराम से’ पर बिखर जाता हूं मैं
बिटिया के सवाल से,

जब पूछती है पापा अभी
ग़रीबी के कितने दिन और हैं बचे..🔥

@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨─────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 17:14


छोटी छोटी हर बात पर आसूं बहाने वाले हम

देख ज़रा तेरे हिज़्र का गम कैसे हस कर सह रहे हे।

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 16:11


आपका घर😌...मेरे घर☺️....से जितना दूर हैं😕
यक़ीन रखें😒...मेरा घर😕....आपके घर से उतना ही दूर है।😝

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 15:55


"अक्टूबर" की तरह हम भी अलविदा कह
देंगे एक दिन

फिर ढूंढते रहना "नवंबर" की ठंडी शामों में
हमें।

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 15:13


🦋... सुनो ┤_★__
दीपों की जगमगाती क़तार और
खुशियों की खिल उठी फ़ुहार,

मन में उत्साह की तरंग और सज़
उठे रंगोली के रंग
ये त्योहार ले आया साथ में परिवार
और अपनों का संग,

हर कोने में रौनक और हर दिल में
खुशी छाई है आज फिर दीवाली
आई है,

रोशन हो उठा हर घर दियों के प्रकाश
से स्वागत करें इस पर्व का हम हर्ष
और उल्लास से,

नन्हें हाथों में फुलझड़ी और दुकानों
में ग्राहकों की हड़बड़ी
भुलाकर फ़िक्र सारी छोटी और बड़ी
मनाये हम ये पावन त्योहार की घड़ी,

नए सपने और नए विचारों की ज्योत
मन में जगाई है आज फिर दीवाली
आई है,

जिस तरह गूंज रहा हर ओर पटाखों
का शोर उसी तरह छुए हम कामयाबी
के छोर,

लें संकल्प और पार कर जाएं उन्नति
की सीमा बिलकुल जैसे इन सज़े हुए
दीपों की अद्भुत गरिमा,

तैयार कर लें हम अपने आगामी सपनों
की डोली जैसे दरवाज़े पर बनी
आकर्षक रंगोली,

शुभ दीपावली के आगमन की हर एक
को ढेरों बधाई है आज फिर दीवाली
आई है,..🥰❤️

आप सभी को ज़ख्मी की तरह से
समस्त परिवार सहित दिवाली की
हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी दिवाली.🙏

@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨─────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 11:42


आपको जिस भी विषय के लिए फ्री टेस्ट चाहिए उसके नाम पर क्लिक करें और फ्री टेस्ट प्राप्त करें ।

कहो दिल से 🌹💞

31 Oct, 06:21


किरदार देख कर ही लोग दीवाने हो जाते है

जबरदस्ती दिलो पर कब्जा नहीं करते है हम...

कहो दिल से 🌹💞

30 Oct, 16:01


🦋...सुन ┤_★__
आ चल मेरे क़दमों के साथ’ तुझे हर
            मुश्क़िल से बचा दूँ,

क़भी-क़भी ज़ो आने वाली है उसको
           पहले से ही भाँप लूँ,

आ चल मेरे क़दमों के साथ’ तुझे हर
             फ़िक्र से बचा दूँ,

मेरे अनुभव की कसौटी में’ तुझको
             तौलना सिखा दूँ,

आ चल मेरे क़दमों के साथ’ तुझे हर
              बुराई से बचा दूँ,

मेरी सीख दिल में उतार’ फ़र्क करना
                 सिखा दूँ,

आ चल मेरे क़दमों के साथ’ तुझे
     खुशियाँ बटोरना सिखा दूँ,

बाहर नहीं तेरे अंदर ही है’ उनको
          पहचानना सिखा दूँ,


आ चल मेरे क़दमों के साथ’ तुझको
           मुस्कुराना सिखा दूँ,

दूसरों की खुशी में ही है’ तेरी मुस्कान
               ये बता दूँ...🫰🔥

@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻ 
╨─────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨─────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

30 Oct, 12:21


कहो दिल से 🌹💞 pinned «𝗪𝗲 𝗮𝗹𝗹 𝗱𝗲𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲 𝗮 𝗽𝗲𝗿𝘀𝗼𝗻 𝘄𝗵𝗼 𝘀𝗮𝘆𝘀, "𝗪𝗲 𝗰𝗮𝗻 𝗳𝗶𝘅 𝘁𝗵𝗶𝘀, 𝗜 𝗰𝗮𝗻'𝘁 𝗹𝗼𝘀𝗲 𝘆𝗼𝘂."🤍»

कहो दिल से 🌹💞

30 Oct, 12:21


𝗪𝗲 𝗮𝗹𝗹 𝗱𝗲𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲 𝗮 𝗽𝗲𝗿𝘀𝗼𝗻 𝘄𝗵𝗼 𝘀𝗮𝘆𝘀, "𝗪𝗲 𝗰𝗮𝗻 𝗳𝗶𝘅 𝘁𝗵𝗶𝘀, 𝗜 𝗰𝗮𝗻'𝘁 𝗹𝗼𝘀𝗲 𝘆𝗼𝘂."🤍

कहो दिल से 🌹💞

30 Oct, 11:59


मेरे हाल बताते है कहानी मेरी यार बेवफा निकली रानी मेरी

और यकीनन तेरे बिना इस बार बेकार गुजरेगी दिवाली मेरी...
Happy Diwali 🎇

कहो दिल से 🌹💞

30 Oct, 05:40


वो...... हुस्न है उसका रूठना लाज़िम है
हम इश्क़ हैं चुपचाप बर्तन धोया करेंगे!!

#अर्श खान 🥺

कहो दिल से 🌹💞

29 Oct, 17:38


डियर फलानी
तुम्हें मैं याद हूँ या पूरी तरह से भूल चुकी हो ??

#Lovelifeword 😐

कहो दिल से 🌹💞

29 Oct, 17:38


बाबू..!🙄आजकल बहुतों की नजर में हो तुम..

#हिफाजत 🧐😂😜

कहो दिल से 🌹💞

29 Oct, 17:38


मैने टेलीग्राम में आजतक किसी पर लाईन नहीं मारी
शराफत का कोई पुरुस्कार मिलना ही चाहिए मुझे भी
#Lovelifeword 🙈

कहो दिल से 🌹💞

26 Oct, 14:14


आपको जिस भी विषय के लिए फ्री टेस्ट चाहिए उसके नाम पर क्लिक करें और फ्री टेस्ट प्राप्त करें ।

कहो दिल से 🌹💞

26 Oct, 14:04


टेस्ट देकर 1000-1500 रुपये कमाने का शानदार मौका टेस्ट मे 15 Question है  हर सही सवाल के लिये मिलेंगे ₹100 , रिक्वेस्ट भेजें और टेस्ट लगायें  
   👇👇click Here👇👇
       Win 1000 rs
       Win 1000 rs

कहो दिल से 🌹💞

26 Oct, 11:55


📚भारत में GST कब लागू किया गया ?

Cross Admin - @maahi_xD

कहो दिल से 🌹💞

26 Oct, 07:19


!!..आज भी तुझे लिख रहे है_🩷️
लम्हा-लम्हा इसी बहाने जी रहे
है..!!
~Vaishu🖤

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 19:04


मुझको दे कर अंधेरे जिंदगी भर के
वो अपना जहां रोशन करने में लगा हे।

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 19:03


जिसके हिस्से में तु लिखा गया हैं

मेरी नज़र में ख़ुश बख़्त बस वही शख़्स हैं।

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 18:07


🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
दिन बदल रहे हैं और साल भी मौसम
       बदल रहा है और एहसास भी,

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल रहा है लोग
                 भी रिश्ते भी"

  मगर हम अनाड़ी वैसे के वैसे ही रह
      गए नहीं बदल पाए खुद को,

अज़ीब से हैं ये ज़ख्म दिखते भी नहीं
   पर ये मत समझिए कि दुखते नहीं"

दोस्त समझो जिसे वो फरिश्ता भी हो
         सकता है और दुश्मन भी,

अज़ीब से हैं ये रिश्ते अमृत समझो
    जिसे वो ज़हर भी हो सकता है
,

और जो ज़हर लगे वो अमृत भी हो
सकता है, ये इश्क वालों की दुनिया
है ज़नाब यहां कुछ भी हो सकता है"

अपनों के दिए घाव हैं जो अब तक
   हरे हैं’
बात बस इतनी सी है कि,
अब तुम ही "तुम से रहे नहीं और घाव
मेरे भरे नहीं..🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨──────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 16:56


बाबू तुम हमको पटा रहे हो या हम ही तुमको पटा ले आंख मार के


#Lovelifeword 😁😆😝

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 16:33


जिससे करनी थी राज़ की बातें
उसको ऊँचा____सुनाई देता है
#मज़रात ☹️

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 09:52


कब तक रूठोगे दिवाली मनाए या तुम्है

#हिफाजत ❤️

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 09:52


आया ख़्याल जिस्म के खंडरात देखकर
कैसा हसीन शख़्स मुहब्बत ने खा लिया
#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 09:51


हम जितनी नेकियां दरिया में डाल आए थे
सुना है अब वो सब किनारों पे लगने गई हैँ
#अर्श खान ❤️

कहो दिल से 🌹💞

25 Oct, 09:00


🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
फरेब की भी हंतहा हो गई’ मझधार में
साथ छोड़ कर, बड़े ही चाव से कहते हैं
अपना ख्याल रखना..🥀🔥😂
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨──────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 17:57


खान सर लाइव जल्दी जुड़े

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 17:15


🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 ┤_★__
शब्द हैं ये अक्सर निशब्द कर जाते है
यारों इनका इल्म रखो ये दुनिया को
चलाते हैं शब्द हैं ये इतिहास रचाते हैं,

कुछ बने अल्फाज़ तरन्नुम इश्क़
बतलाए हैं’ कहीं जुबां पे मां बने
ममता के साए हैं,


रचे वो घनघोर सेना तब प्रतिज्ञा बन
जाते हैं’ कहीं कागज़ी नज़्म बन शायर
को बयां कर जाते हैं शब्द हैं ये अक्सर
निशब्द कर जाते हैं,

संदेशा बने सीमांत दर्द की जताते हैं
हर्फ़-ब-हर्फ़ जब पढ़ें तो उनकी याद
दिलाते हैं,


कहीं गीत बने होठों के मनमूरछित
कर जाते हैं, कहीं संगीत बन तार
सुरों के समझाते हैं’ शब्द हैं ये
अक्सर निशब्द कर जाते हैं,

उच्चारण हर अक्षर का’ सिखाए
ज्ञान धारा बहाते हैं,
कहीं पहेली बन’ पहलू ज़िन्दगी
के समझाते हैं,
वचन बन सीतापती के’ रावण
संहार रचाते हैं,

यारों इनका इल्म रखो ये इतिहास
रचाते हैं’ शब्द हैं ये अक्सर निशब्द
कर जाते हैं..❤️‍🔥

╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨──────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 15:46


मैं सिर्फ तुम्हें चाहने तक सीमित हूँ
तुम हासिल हो जाओ ये जरूरी नही
#Lovelifeword ❤️🌻

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 15:36


हेल्लो एडमिन जी -- ग्रुप में कुछ
लडकियाँ पीछा कर रही है --मुझे बचाओ

#Lovelifeword 😛😜

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 15:27


Suno falani🤫
Mai tumko apna dil de sakta hu😍🤭🙈
Par rajma chawal kabhi nahi dunga

#Lovelifeword 😁😋😋

कहो दिल से 🌹💞

24 Oct, 14:20


🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★__
ए लड़की.तुम्हारी खामोशियों में ढूंढता हूं
अपने लिए कुछ अनकहे प्यार भरे शब्द,

जिसे दिल सुनना चाहता है तुम्हारी ज़ुबां
से पर तुम्हारे पास मेरे लिए कोई शब्द ही
नहीं या फ़िर नहीं कोई एहसास पर
शायद ऐसा बिल्कुल भी नहीं,

ज़ानता हूं मैं तुम्हें बोलना ज़रा कम
भाता है'' तुम्हारे हृदय पर एकछत्र राज
मेरा फ़क़त हंसता,मुस्कुराता,गुनगुनाता
विचरता रहता हूं तुम्हारे हृदय की
बगिया में,

बिन बोले भी समझता हूं तुम्हारी बिन
आवाज़ की मधुर बोली'' सारी प्रीत तो
तुम नज़र में ही समा कर रखती हो,

पहचानता हूं इसे भी तुम्हारा कहीं से
भी आकर, पहले मुझे इक नज़र भर
निहारना बिन कहे ही सारा प्रेम उड़ेल
देती हो मुझपर,

सोचता हूं...क्या कभी ख़ामोशी भी
इतनी मुख़र हुआ करती हैं’ आख़िर
कहां से सीखा है तुमने बिना शब्दों
के बोलना.?

याद है क्या तुम्हें वो दिन जब थाम कर
हांथ इक दूजे का घंटों बैठा करते थे
झील के किनारे यूं ही चुप चाप और
बस दोनों की ख़ामोशियां ही मुख़र
हुआ करती थीं,

तब से लेकर आज तक हम दोनों ही
समझ लेते हैं इक दूजे के मन को बिना
कहे फिर भी कभी-कभी मन करता है
मेरा कि तुम बोलो कुछ भी और मैं सुनूं
पर मैं बोलता हूं और तुम सुनती हो
अपने शब्द तुम नज़रों से सुनाती हो,

देखो न मैंने तुम्हारे प्यार को शब्दों की
माला में पिरोकर अपनी कविताओं
में लिख कर टांग दिया फिजाओं में है
ज़ानता हूं मैं तुम कभी न कभी तो
यक़ीनन पढ़ोगी इन्हें’

मैं रहूं या ना रहूं मगर तुम्हारे लिए मेरा
प्रेम शब्दों में बिंधा हुआ ख़ामोशी से
विचरता रहेगा इस ब्रह्माण्ड में..🔥
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨──────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 18:16


📚भारत में GST कब लागू किया गया ?

Cross Admin - @maahi_xD

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 17:43


गोदान किसकी रचना है?

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 17:43


गोदान किसकी रचना है?

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 17:37


भगवान श्री राम का जन्म कहां हुआ था?

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 17:37


भगवान श्री राम का जन्म कहां हुआ था?

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 16:40


इतने मुहज़्ज़बों में रहा मगर किरदार में अय्याशी ना थी
बज़्म ने इसलिए बाहर किया मेरे जूतों पे नक्काशी ना थी
#अर्श खान 🖤

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:49


एक भेड़िया कहावत है अर्श
जब कोई तुम्हारी मॉं से ऊंची आवाज़ में बात करे तब तुम शेर नहीं भेड़िया बन जाओ क्यूंकि भेड़िया कभी समझौता नहीं करता


#हिफाजत🙏😊

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:43


आप जिस नम्बर से सम्पर्क करना चाहते हैं वो अपनी मौसी से बात कर रही है आप अपनी नस काट लें


#बस बात खत्म 🤣🤣

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:41


जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है अर्श
तो मेरी शादी मे सिर्फ चाय बिस्कुट रहेंगे

#बात खतम 🤣🤣🤣

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:39


https://t.me/Tomarket_ai_bot/app?startapp=0000J4fo

Farm TOMATO with me and secure your token allocation through Tomarket.ai!

I've prepared a warm welcome meal just for you! 🍅

Use my link to get 2,000 TOMATO! Limited time offer.

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:38


🦋...𝕊𝕦ℕ𝕠 न┤_★__
ए लड़की..तुम्हारे जाने के बाद भी मैं
उस कमरे के एक कोने में बैठकर
निहारता रहता हूं"

यूँ ही पूरा का पूरा कमरा जहां चारो
ओर अस्त व्यस्त सी तुम बिखरी हुई
पड़ी थी"

उस हेंगर पे भी जहां पर तुमने आकर
अपनी लाल रंग की साड़ी टांगी थी,

उस चादर की सिलवटों में भी और
सोफे पर भी जहां बैठकर तुमने साथ
मेरे अपनी पसंद की अदरक वाली
चाय पी थी,

पूरा कमरा तुम्हारी सौंधी-सौंधी महक
में अब भी ठीक वैसे ही महक रहा है
जैसे वो तुम्हारे आने से महका था,

मैं चाहता था तुम्हें सलीके से समेट
कर केवल अपने ज़ेहन में रखना पर
तुम इस कदर महक रही थी कि,

मैं चाह कर भी नहीं समेट पाया था
तुम्हें और यूँ ही हमेशा-हमेशा के लिए
तुम्हें वहां पर रहने दिया था,

आज जब तुम नहीं हो साथ मेरे तब
भी वो कमरा मुझे वहां तुम्हारे होने का
एहसास कराता रहता है,

मैं चाहता हूँ तुम उस कमरे की ही तरह
मेरे ज़ेहन में भी क़ाबिज़ रहो जैसे उस
कमरे में रहती थी..🔥

@LoVe_AaShiQ_SinGh
╭─❀💔༻ 
╨──────────━❥
  ❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙
╨──────────━❥

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:34


मैं तेरा निम्बु पानी तू हमार रसना
African kallo babu , आपन ख्याल रखना, किसी से मत फंसना

#Lovelifeword 🤣🤣

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


Life के decision भले ही गलत ले
पर stroy पर गाना बहुत सोच समझ कर लगाते है हम 😂😂

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


मैं लगभग सब कुछ कर सकता हूं
केवल लड़की पाटाने को छोड़कर!
#Lovelifeword 😛

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


हौले हौले भी प्यार नही हो पा रहा है।

#मज़रात 🤣🤣🤣

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


किसी को मुझ से कोई शिकायत हो तो एक पर्ची में लिखकर डस्टबिन में डाल दो बात मुझ तक नहीं आनी चाहिए
😏🤨🙄

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


बाबू की आधा किलो
याद आ रही है 🥴

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


लोगों...............को सलीकेदार इन्सान पसंद आते है ए अर्श
मैं जरा पागल सा हूं इश्क में जरूरी है रंगत गोरा मैं जरा सांवला सा हूं
#Lovelifeword ❤️

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:31


मै तुमको आखिर क्यू बर्दाश्त करु
तुम्हारा कर्जा थोड़ी लिया है मैने

#मज़रात 🙄😝

कहो दिल से 🌹💞

22 Oct, 15:09


कहने को तो बहुत कुछ है बस कहता नहीं हूँ मैं
सिर्फ़ तुम्हारे ही ग़म में मुबतिला रहूँ ऐसा नहीं हूँ मैं
#अर्श खान ❤️

10,432

subscribers

4,169

photos

350

videos