HINDI SHAYARI 💗💘💓 @hindi_shayari_love_breakup_sad_2 Channel on Telegram

HINDI SHAYARI 💗💘💓

@hindi_shayari_love_breakup_sad_2


@Kabir_Diwan_Real

हिंदी शायरी❤️ (Hindi)

यदि आप एक शायरी के शौकीन हैं और हिंदी में उसका आनंद लेना चाहते हैं, तो हमारा चैनल 'हिंदी शायरी❤️' आपके लिए सही जगह है। यहाँ पर हम सभी प्रकार की शायरियाँ पोस्ट करते हैं, जैसे Love शायरी, Sad शायरी, Romantic शायरी, और Breakup शायरी। आप हमारे चैनल में जुड़कर इन सुंदर शेरो-शायरियों का आनंद ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी उन्हें साझा कर सकते हैं। हमारे चैनल में आपको हर रोज नई और मनमोहक शायरी मिलेगी जो आपके दिल को छू जाएगी। चैनल में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने जीवन को रंगीन और सुंदर शब्दों की गहराई में खो जाएं। आओ, हमारे साथ शायरी की दुनिया में सफर करें! https://t.me/+RPVIYv9oKrhiMTE1 #hindishayari #shayari #hindi_shayari #loveshayari #hindishayarilove #brekupshayari

HINDI SHAYARI 💗💘💓

17 Feb, 15:32


उनका चेहरा.......उनके बाल .......
उनके हाथ..........उनका हुस्न..........

हम ..............कुछ भी ना देख पाए .......

हमने फकत..... उनकी आँखें देखी .....
और उन्हीं में ङूब गए...................🦋💞💞

HINDI SHAYARI 💗💘💓

15 Feb, 19:19


❝ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ,

कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज़्यादा गहरी होती है।❜❜

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

HINDI SHAYARI 💗💘💓

13 Feb, 06:24


❝दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜
        

HINDI SHAYARI 💗💘💓

13 Feb, 06:24


हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,

ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।❜❜
        

HINDI SHAYARI 💗💘💓

10 Feb, 10:50


मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,

मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।❜❜
        

HINDI SHAYARI 💗💘💓

10 Feb, 02:52


"कितने दिलों को तोडती है .......
ये कमबख्त...फरवरी....

यूं ही नही किसी ने ...........
इसके दिन घटाएं हैं.......!!"💔💔

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 10:35


दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜
        

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 06:29


दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,

धक्का लगने  पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
        

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 06:26


❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,

नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 06:21


❛❛एक तरफा ही सही, प्यार तो प्यार है।

तुम्हे हो ना हो, मुझे तो बेशुमार है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 02:21


❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,

एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

08 Feb, 02:17


❛❛लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं,

हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

07 Feb, 13:47


इतनी गहराई से लिखेंगे ........
तुम्हे अपने लफ्जों में.....!!

"कि पढने वाले को.......
तलब हो जाएगी .......तुम्हे देखने की.....!!"💗

HINDI SHAYARI 💗💘💓

07 Feb, 12:29


❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,

नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

06 Feb, 08:10


❛❛गम में हसने वालो को रूलाया नही जाता,

लहरो का पानी हाथो से हटाया नही जाता,

होने वाले हो जाते है खुद ही अपने

कह कर किसी को अपना बनाया नही जाता।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

06 Feb, 08:09


❛❛कभी तो अपने लहजे से ये साबित कर दो,

के मोहब्बत तुम भी हम से लाजवाब करते हो।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

06 Feb, 06:22


"उनकी एक झलक पर ............
ठहर जाता है हमारा दिल !!

कोई हमसे पूछे .......
दिवानगी किस कदर होती है ............!!"💞

HINDI SHAYARI 💗💘💓

06 Feb, 06:07


"एक तुझ पर आकर रूक गया हूं.....
तेरे बाद ...... ना कोई फरमाइश होगी....
तू मिली .......
तो भी तुझे ही चाहूँगा
वरना तू ही आखिरी ख्वाहिश होगी...!!"💔🥀

HINDI SHAYARI 💗💘💓

05 Feb, 15:19


❛❛रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,

ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,

हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,

ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

05 Feb, 07:37


❛❛मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।

मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 18:53


"सुना है...........

प्यार में लङते रहना चाहिए ......

प्यार की नजर उतर जाती हैं........!!"🧿

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 15:23


''क्यों बांध दिया........ उसके प्यार में बाबा🥺🥺

आपको तो पता था ना ............
...............वो मेरी किस्मत में नहीं.....!! ''💔💔

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 15:17


"इश्क अधूरा रह जाए..... तो खुद पर नाज करना .......

सुना है .....' सच्ची मोहब्बत कभी मुकम्मल नहीं होती ' ...........!!!!"💞💞

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 13:56


नींद भी नीलाम हो जाती हैं दिलों की महफ़िल में जनाब,

​किसी को भूल कर सो जाना इतना आसान नहीं होता।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 13:54


महफील भले ही प्यार करने वालो की हो,

उसमे रौनक तो दिल टुटा हुआ शायर ही लाता है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 13:53


मुस्कराओ क्या ग़म है....
ज़िंदगी में किसको tension कम है

अच्छा या बुरा यह तो केवल भ्रम है
ज़िंदगी का नाम ही "कभी खुशी कभी ग़म है!
❤️‍🩹🥀

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 06:26


एक तू ही है जिसे हर किस्सा सुनाने को जी चाहता है,

यू तो हमारे लब्ज सुनने को दुनिया बेताब है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

04 Feb, 06:21


''किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को ......

बस तेरे बिना हर दिन अधूरा सा लगता है.....!!''

HINDI SHAYARI 💗💘💓

02 Feb, 08:49


मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,

मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

02 Feb, 03:46


''एक दिन हमारी आखों ने भी ......
थक कर हमसे कह दिया .....

"ख्वाब वो देखा करो जो पूरा हो
रोज - रोज हमसे रोया नहीं जाता ".....!!''💔

HINDI SHAYARI 💗💘💓

01 Feb, 17:47


❝इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,

एक ख़ुबसूरत ख़्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

01 Feb, 17:46


जिंदगी में प्यार क्या होता है वो उस शख्स से पूछो,

जिसने दिल टूटने के बाद भी इंतजार किया हो।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

01 Feb, 17:44


नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,

कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता.❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

01 Feb, 11:28


''सोचा.... तुम्हारे लिए तङपना छोड़ देंगे......

सोचा..... तुम्हारे लिए  तरसना छोड़ देंगे......

दिल से कहा ...ए- दिल भूल जा उसे
दिल ने कहा दोबारा कहा तो.......

धङकना छोड़ देंगे.........!!''🫀💞

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 05:08


तुझे गुरूर है तेरे चाहने वाले बहुत हैं,मुझे गुरूर है इनमें मुझसा कोई न....✍️

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 05:06


जिंदगी खुद की है तो खुद से उम्मीद करो किसी और से नहीं...
फिक्र से पता चलता है कौन आपका है......✍️

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 05:03


जो आपका है सिर्फ आपका है, उसे किसी और का मत होने दो,
और जो आपके पास नहीं समझो कभी आपका था ही नहीं.....✍️

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:48


नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं,

कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता.❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:43


वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही।

वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:41


लोग पढ़ लेते हैं मेरी आखों से तेरे प्यार का नशा,

मुझ से अब तेरे इश्क़ की हिफाजत नहीं होती।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:40


तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:37


चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,

लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

31 Jan, 03:36


रिश्ता क्या है​ ​ये जानने से अच्छा है,​

​अपनापन कितना है​, ​ये महसूस किजिए।​❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 16:38


अपनी खुद की दुनिया में इतने व्यस्त रहो ......
की दुःखी होने का वक्त ही ना मिले.......✍️

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 12:26


बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 12:23


असल मे वही जीवन की चाल समझता है
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है

छू ले आसमां जमीन की तलाश ना कर
जी ले ज़िन्दगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 12:22


अजीब किस्सा है जिन्दगी का,

अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 08:47


कौन मेरी चाहतों का फसाना समझेगा इस दौर में,

यहाँ तो लोग अपनी जरुरत को मोहब्बत कहते हैं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

30 Jan, 08:43


इतनी सारी बातें मत किया करो मुझ से,

दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 09:10


जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,

उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 09:09


राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,​

​अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 09:07


ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,

ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 09:05


"बहुत अंदर तक जला देती है

वो शिकायतें , जो बयान नहीं होती ......!!!!!"

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 08:29


नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,

काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 08:28


कितने मजबूर हैं हम प्यार के हाथों,

न तुझे पाने की औकात, न तुझे खोने का हौसला।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 08:27


यादों का बंधन तोड़ना इतना आसान नहीं है दोस्त,

कुछ लोग दिलों में बस जाते हैं लहू की तरह।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 08:20


वो अल्फ़ाज़ ही क्या, जो समझानें पड़े,

हमने मुहब्बत की है कोई वकालत नहीं।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 08:19


मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,

सदियो तक शायरी करते रहोगे।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 07:41


'' ...तुम कहो तो एक पैगाम लिख दे तुम्हें....
अपने दिल के .......कुछ ख्याल लिख दे तुम्हें....
रात के ......वो हसीन ख्वाब लिख दे तुम्हें...
कुछ पूछने थे..... वो सवाल लिख दे तुम्हें..
और ये तो चंद लाइने है जनाब ....
आप बुरा ना मानो .....तो अपना सारा जहान लिख दे तुम्हें....
तुम कहो तो एक पैगाम लिख दे तुम्हें.....।।''

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 05:30


"सुना भी कुछ नहीं
कहा भी कुछ नहीं
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कश्मकश में
कि टूटा भी कुछ नहीं
और बचा भी कुछ नहीं......."

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 05:17


""....... ये ना पूछना ,
जिंदगी खुशी कब देती है ....

क्योंकि शिकायतें तो उन्हें भी है ,
जिन्हें जिंदगी सब कुछ देती हैं........।।""

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 04:56


"अरमान तो बहुत होते है जिदंगी में
मगर चाहने से हर चीज अपनी नहीं होती............
कभी वक्त खराब होता हैं
तो कभी किस्मत अच्छी नहीं होती ....... ।।"

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:48


पलकों का भीगना यूँ ही नहीं होता,

बहुत गहरे से दिल में कोई समाया होता है।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:45


शायद वक्त का मजाक था या मेरी बदनसीबी,

तेरी कुछ बातों को मैं मोहब्बत समझ बैठा।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:41


क्या पता था कि महोब्बत ही हो जायेगी,

हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:39


हमे ठुकराने मे अब उनकी क्या गलती जनाब,​

​वो भी हमारी तरह किसी ओर को बेहद चाहते थे।
❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:23


प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ,

नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:18


कोई ठुकरा दे तो हंस के सह लेना,

मोहब्बत की ताबित में ज़बरदस्ती नहीं होती।❜❜

HINDI SHAYARI 💗💘💓

24 Jan, 02:17


कोशिश इतनी है, कोई रूठे ना हमसे,

नज़र अंदाज करने वालों से नज़र हम भी नहीं मिलाते।❜❜

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:19


❝मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,

हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖872

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:19


❝बेचैनियां बाजार मै नहीं मिला करती यारों,

बाँटने वाला कोई बहुत नजदीकी होता हैं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖873

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:19


❝इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी,

हमें कौन सी यहाँ सदियाँ गुजारनी हैं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖862

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:19


❝किसी ने पूछा मुझसे कि इतने उदास क्यों रहते हो,

मैंने कहा किसी के साथ मुस्कुराने का कर्ज चुका रहा हूँ।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖860

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:19


❝चैनल के लोग मेरी दुनिया में खुशबू की तरह है,

​रोज़ महसूस तो होते पर दिखाई नही देते।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖850

HINDI SHAYARI

19 Jan, 02:15


हम दूर हैं एक दूसरे से पर दिलों में मोहब्बत बेशुमार है, बेसक अभी थोड़ा मुश्किल है मिलना क्योंकि ये लॉन्ग डिस्टेंस वाला प्यार है....

तुझसे मिलने के इंतजार में मेरी ये आंखे तरस जाती हैं,जिस दिन तुझसे बातें हो जाएं वो रातें सुकून से कट जाती हैं.....

ये दूरियां ही हैं जो दो दिलों को पास ले आती हैं, और मुलाकातों का मजा ये दूरियां बताती हैं....

हर समय एक दूसरे को वक्त देना थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता हैं फिर तेरा एक वीडियो कॉल आते ही मेरा सारा गुस्सा दूर हो जाता है.......

तेरे साथ रहने की चाहत हमें अक्सर सताती है पर मुलाकातों का मजा भी अक्सर ये दूरियां ही बताती हैं..!!

HINDI SHAYARI

18 Jan, 09:15


देखते ही खिल उठती हैं तबियत मेरी..

लगता हैं मेरे हर रोज की दवा हो तुम ।।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

18 Jan, 09:15


यूही नहीं खड़ी हूँ बेकरार सी दरवाजे पर,

वादा किया था उसने इस गली से गुजरने का.🌹🖤

HINDI SHAYARI

18 Jan, 09:15


छूना है तुम्हें… कुछ इस प्रकार से प्रिये ...

जैसे छूती है गंगा बनारस के घाट को..!!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

18 Jan, 02:18


मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,

मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!

HINDI SHAYARI

18 Jan, 02:18


दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह
फिर सोचती हूँ कि मनाएगा कौन….?

HINDI SHAYARI

18 Jan, 02:18


प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है

प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है...  ❤️

HINDI SHAYARI

18 Jan, 02:18


शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम

आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

HINDI SHAYARI

17 Jan, 03:15


खुशनसीब होते हैं,
बादल जो दूर रहकर भी बरसते हैं।
और एक बदनसीब हम हैं 🥺
जो जमी पर रहकर भी मिलने को तरसते हैं।।🥀🥀🥀

HINDI SHAYARI

17 Jan, 03:15


जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी.....

यकिन मानिये उस दिन आइने की हार हो जाएगी...!!

HINDI SHAYARI

17 Jan, 03:15


फिक्र तेरी है मुझे
इसमें कोई शक नहीं

तुम्हे कोई और देखे
किसी को ये हक नहीं...❤️

HINDI SHAYARI

17 Jan, 03:15


क्या फायदा तुम्हारे ऐसे दिल का जो कभी मुझपे नही आता 🤗🤗

HINDI SHAYARI

12 Jan, 04:59


हां......
तुम सुंदर हो....💯

तुम्हारे रंग रूप से ज्यादा तुम्हारा चरित्र सुंदर है
तुम्हारे अदाओं से ज्यादा तुम्हारा मन सुंदर है

चांद के नूर से ज्यादा तुम्हारे चेहरे का दाग सुंदर है

हां......
तुम सुंदर हो....💯

💯🥀🤍💭

HINDI SHAYARI

12 Jan, 04:59


तुम,मैं,हमारा दिल और तेरी बाहों
का हार

मिली निगाहों से निगाहे इश्क का
बुखार

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


महसूस हो रही है फिजा मे उसकी खूशबू
लगता है मेरी याद मे वो सांस ले रहे है!!
❤️🥰🙈

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में...

लबों तक आते आते तुम गैर हो गये...♥️

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


इस तरह हमेशा याद आकर बेचैन ना किया करो,

एक ही सज़ा काफी है कि मेरे पास नहीं
हो आप।।

♥️

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


बैठा हैं क्यों उदास वो दिलबर की याद में

मुझसे तो कह रहा था कि मोहब्बत फ़िज़ूल हैं ..

🕊♥️

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


निभाने वाले हर हाल मे निभा गए… .
छोडने वाले गलती तलाश छोड गए… .

💔
😔❤️‍🩹

HINDI SHAYARI

03 Jan, 17:15


तुमसे बात करके सोने कि आदत थी मेरी… .
अब तुमहे याद करके सोने कि बन गई… .

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


❝ना ज़ख्म भरे, ना शराब सहारा हुई,

ना वो वापस लौटीं, ना मोहब्बत दोबारा हुई।❜❜

💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


❝कागजों में लोग, अपनी उम्र कम बताते हैं,

बड़े होकर मां की कोख में, बिताए ""नो"" महीने भूल जाते हैं।❜❜

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


❝कहां से लाऊं पक्के सबूत, की तुम्हें कितना चाहते हैं,

दिल, दिमाग ओर नजर, सब तो तेरी कैद में है।❜❜

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


इल्जाम तो लगा दूँ, कि क़ातिल भी तुम्ही हो,
मगर मासूम सा चेहरा है, यक़ीन कौन करेगा.

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


❝गुज़र गया वो वक़्त,

जब तेरी हसरत थी मुझको,

अब तू खुदा भी बन जाए,

तो भी तेरा सजदा ना करू।❜❜

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


सारी-सारी रात ना सोये हम,
रातों को उठ उठ के खूब रोये हम,
बस इक बार मेरा कसूर बता दे,
इतना प्यार करके भी क्यूँ ना तेरे हुए हम।
💔🥀
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


धोखा भी उनको मिलता है।
जो रिश्ते दिल से निभाते हैं..!!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


तुम पढ़ ही नहीं पाओगे उदासियां मेरी
मुस्कुराने के हुनर में हम इतने माहिर हैं…!!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


कभी दो शब्द तुम भी लिख दिया करो,

मुझे लिखना ही नही, पढ़ना भी खूब आता है....!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

28 Dec, 02:46


आपको वक्त ही कहा था हमारे लिए… .
हम तो आपसे नाराज रहने कि वजह भी… .

बार बार पुछ रहे थे… .
पर शायद आपको बात ही नही करनी थी…


❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

27 Dec, 09:54


❁ ════ ❃• 🌹 •❃ ════ ❁
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते !

जिसके बिना दिल ना लगे उसे मोहब्बत कहते है.!!

❁ ══❤️‍🩹══❤️‍🩹❤️‍🩹 ❃• 🌹 •❃ ═❤️‍🩹══❤️‍🩹❤️‍🩹

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


छूना है तुम्हें… कुछ इस प्रकार से प्रिये ...

जैसे छूती है गंगा बनारस के घाट को..!!

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


इश्क तेरी सबसे बड़ी खामी यही हैं,,,

मोहब्बत की आड़ में दोस्ती छीन लेती हैं...!!

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


तुम्हारा बदलना तुम्हें ही मुबारक

बदल गये हम तो बवाल हो जाएगा।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


देखते ही खिल उठती हैं तबियत मेरी..

लगता हैं मेरे हर रोज की दवा हो तुम ।।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


तुम ना लगा पाओगे अंदाज़ा मेरी तबाही का,

तुमने देखा ही कहाँ है मुझे शाम होने के बाद।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,

कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


इस दिल को हमेशा तुमसे प्यार रहेगा

याद आए तो लौट आना मुझे हर पल तेरा इंतजार रहेगा....

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


तू नगर निगम की ' JCB ' मै हूँ अवैध निर्माण प्रिये ,

जब जब तुमको देखू मै मेरे थर थर कापे प्राण प्रिये !! 🙈❤️

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


नादानियाँ झलकती है आदतों से मेरी,

हैरान तो में भी हूँ मुझे इश्क़ हुआ कैसे।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

26 Dec, 16:54


क्या खूब मेरे क़त्ल का तरीका उन्होंने इजाद किया,,

मर जाऊं हिचकियों से, इस कदर उन्होंने याद किया.

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

HINDI SHAYARI

25 Dec, 19:24


@Kabir_Diwan_Real official channel ka link aapko de rha hu BBL ke TOSS MATCH SESSION Aapko yha milenge👇👇👇👇

https://t.me/+UcpP1S8oLuQyZWNl
https://t.me/+UcpP1S8oLuQyZWNl
https://t.me/+UcpP1S8oLuQyZWNl

HINDI SHAYARI

25 Dec, 03:17


Merry Christmas Family 🎄❤️

HINDI SHAYARI

25 Dec, 02:31


🙏 जय गणपति बप्पा मोरिया 🙏

𝐆𝐎𝐎𝐃 𝐌𝐎𝐑𝐍𝐈𝐍𝐆 𝐄𝐕𝐄𝐑𝐘𝐎𝐍𝐄

𝐇𝐀𝐕𝐄 𝐀 𝐍𝐈𝐂𝐄 𝐃𝐀𝐘..........💐
❤️

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛एक तेरी तस्वीर है जो मुझसे हज़ारों बातें करती है,

और एक तुम हो जो हमेशा गुमसुम से रहते हो।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖105

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛आज भी चाँद को देखकर

मुझे अक्सर तेरी याद आती है,

ख्वाब में अब भी'तेरा चेहरा और

आईने में 'तेरी सुरत नजर आती है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖106

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛घर से सोचकर निकले

कि आज तो कुछ नया हो,

मुद्दत के बाद हि सही

पर आज तो उनका दीदार हो।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖107

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,

नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖108

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛यूं तो जिंदगी में आवाज देने वाले ढेरों मिल जायेंगे,

लेकिन बैठिए वहीं जहां अपनेपन का अहसास हो।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖109

HINDI SHAYARI

24 Dec, 12:14


❛❛वाकई पत्थर दिल ही होते हैं शायर,

वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖110

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛तेरी महफिल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी,

तेरा मुड़ मुड़ कर देखना हमे बदनाम कर गया।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖60

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛एक तरफा ही सही, प्यार तो प्यार है।

तुम्हे हो ना हो, मुझे तो बेशुमार है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖51

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛ढाई अक्षर की बात कहने में
कितनी तकलीफ उठा रखी है,

तूने आँखों में छिपा रखी है
मैंने होंठो पे दबा रखी है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖52

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛एक निवाले के लिए मेने किया जिसका शिकार,

वो परिंदा भी कई रोज से भूखा निकला।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖53

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛कंगन का कारोबार करना पड़ा यारो,

तब जा कर उसका हाथ मेरे हाथो में आया।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖54

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛एक वक्त था जो तेरे साथ ठहरता नहीं था,

एक वक्त है जो तेरे बिना गुजरता नहीं है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖55

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,

नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖56

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛जिन्दगी के बारे मे इतना ही लिख सका हुँ मै,

कि कुछ गहरे रिश्ते थे कमजोर लोगो से।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖57

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,

एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖59

HINDI SHAYARI

04 Dec, 11:57


❛❛वो इस अंदाज से मुझसे मोहब्बत चाहता है,

मेरे हर ख्वाब पर अपनी हुकूमत चाहता है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖58

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝निकल तो हम भी सकते हैं, तेरे दिल से साहिब,

पर सरकार कह रही है, जो जहाँ हैं वही रहे।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖41

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝तारीफ़ नहीं करते हम खुद की मगर ये सच है,

की कोई कसर नहीं छोड़ते हम रिश्तें निभाने में।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖42

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝जायां ना कर अपने अल्फाज किसीके लिये,

खामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖43

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝मौत ने कई बार आंख मिलाई थी मुझसे

मैं तेरा दीवाना किसी और पर मरता कैसे।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖44

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝लौट कर आती हैं वो तारीखें,

मगर वो दिन लौट कर नहीं आते।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖45

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝बदनाम तो इश्क़ है जनाब
और लोग हमें बदनाम कर रहे है,

अरे हम तो इश्क़ में मर चुके है उनके
और लोगो को लग रहा है हम जी रहे है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖46

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❝अज़ीब शौक पाला है मैने भी लिखने का,

लिखूँ तो दूनियाँ परेशान ना लिखूँ तो दिल परेशान।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖47

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❛❛कोई ढूँढ लाओ इश्क़ की वैक्सीन,

मरीज इसके भी बहुत हैं जमाने में।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖48

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❛❛हमने कब कहा कि हमसे प्यार कीजिये,

नफरत कर सकते हो तो बेशुमार कीजिये।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖49

HINDI SHAYARI

30 Nov, 03:00


❛❛हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖50

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝उसने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसे

और हम है की इन्कार ही ना कर सके।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖11

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝कभी कभी की मुलाकात ही अच्छी है,

कदर खो देता है रोज का मिलना।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖12

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝दिल की जिद हो तुम वरना,

इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖13

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝अच्छे सभी होते हैं ,

बस पहचान बुरे वक्त में होती है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖16

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं,

सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖14

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता

जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖15

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी,

न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖17

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝कल किसने देखा है
तो आज भी खोंए क्यों,

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖18

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝सिर्फ समंदर की ये बात नही,

यहाँ हर शख्स की गहराई में एक
खारापन हैं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖19

HINDI SHAYARI

20 Nov, 10:50


❝जिसकी याद मे हमने खर्च की जिन्दगी अपनी,

वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖20

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝कभी सागर कभी झील , तो कभी जाम रखा है,

इश्क करने वालो ने भी आँखों का ना जाने क्या क्या नाम रखा है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖3

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,

यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖1

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,

मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖2

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,

उसे इतना पढ़ा कि वो मुझे याद हो गया।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖4

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝मिल जाए तो इज्जत करना उनकी,

ना मिले तो उन्हे बदनाम मत करना।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖5

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,

हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖6

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,

ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖7

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,

कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖8

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,

मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖9

HINDI SHAYARI

19 Nov, 12:36


❝मर चुका है दिल मगर जिंदा हु मै
जहर जैसी कुछ दवाएं चाहिए

पुछते है आप आप अच्छे तो है
जी अच्छा हुं बस दुवाएं चाहिए।❜❜


╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖10

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:41


❝शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,

पर जो मौज में जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:41


❝मत कर यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर ,

जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:40


❝रौशनी में कुछ कमी रह गई हो तो बता देना,

दिल आज भी हाजिर है जलने के लिए।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:40


❝अलमारी से मिले बचपन के खिलौने,

मेरी आँखों की उदासी देख कर बोले,

तुम्हें ही बहुत शौक था बड़ा होने का।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:40


❝इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,

राते कटती है लेकर नाम तेरा,

मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,

कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

22 Oct, 13:40


❝शर्त थी रिश्तों को बचाने की,

और यही वजह थी मेरे हार जाने की।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

21 Oct, 02:30


❝उससे इश्क कुछ इस तरह निभाते है हम,

वो नहीं है तक़दीर में फिर भी बेपनाह चाहते है हम।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

21 Oct, 02:30


❝दिल करता है लिपट जाऊं रुह बनकर तेरे जिस्म से,

कि जब तुम हमसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाए।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

21 Oct, 02:30


❝शहर जालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,

यहाँ लोग सीने से लग कर दिल निकाल लेते हैं।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

21 Oct, 02:30


❝शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,

कोशिशे तो बहूत की मगर भूला न पाए एक नाम को।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

18 Oct, 18:20


ये उम्र बढ़ने के बज घट जाती तो क्या बात थी...

ज़िंदगी मां की गोद में कट जाती तो क्या बात थी..?
                 

हिंदी शायरी❤️

18 Oct, 18:17


Dard bhara dil mein itna ki🩶..,,
Rone ko dil karta😭..

Tere bina bejaan sa ab toh💔..,,
Hone ko dil karta..🥺

Tujhe chaha rab🤲 se bhi jyada..,,
Phir bhi na tujhe paa sake..😭

Rahe tere dil❤️ mein magar..,,
Teri dhadkan tak na jaa sake😭..

Judke bhi tuti rahi ishqke di dor re💔..,,
Kisko sunaye jaake toote dil ka shor ve..😭💔💔

हिंदी शायरी❤️

18 Oct, 18:15


ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,

पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे

हिंदी शायरी❤️

17 Oct, 10:15


❝मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था,

वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था,

हम उसको देखने के लिए तरसते रहे,

जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

17 Oct, 10:15


❝सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से ,

सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

17 Oct, 10:14


❝लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,

पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

17 Oct, 10:14


❝हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,

तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

15 Oct, 14:41


❝दिल से खेलना तो हमे भी आता है लेकिन जिस खैल मे,

खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

14 Oct, 17:29


❝नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में,

किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

हिंदी शायरी❤️

14 Oct, 17:29


❝नफरत खुलकर और मुहब्बत छिपकर करते हैं,

हम अपनी ही बनाई दुनियां से कितना डरते है।❜❜

╭─💞 लेखक ~ ✍️ अज्ञात       
╨───,,,,,,,,───────,,,,,,,─ 💖

17,825

subscribers

182

photos

453

videos