मोहब्बत शायरी @shayri_2liner Channel on Telegram

मोहब्बत शायरी

@shayri_2liner


Best Channel for Latest and unique Romantic shayari.

Send Ur Posts or Feedback on @MohabbatShayari_bot

For Promotion🔥🔥
telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q

https://telegra.ph/Adds-Policy-of-Channel-07-21

Credit of Posts Goes to Original

मोहब्बत शायरी (Hindi)

अगर आप रोमांटिक शायरी के शौकीन हैं और हर रोज़ नए और अनूठे शेर पढ़ने का शौक रखते हैं, तो 'मोहब्बत शायरी' नामक टेलीग्राम चैनल आपके लिए है। यह चैनल पिछले समय से सबसे अच्छी रोमांटिक शायरी पोस्ट करता रहता है।

इस चैनल पर अपनी खुद की पोस्ट या फीडबैक भेजने के लिए @MohabbatShayari_bot पर जाएं।

चैनल की प्रमोशन के लिए यहाँ क्लिक करें: telega.io/channels/shayri_2liner/card?r=KsRpPc3Q

चैनल में पोस्ट की जाने वाली सारी शायरियों का क्रेडिट मूल लेखक को जाता है। तो आज ही 'मोहब्बत शायरी' के साथ जुड़ें और रोमांटिक शायरी का आनंद लें।

मोहब्बत शायरी

16 Feb, 07:52


मेरी आँखे पढ़ लेते हो तुम,
मेरी बस इतनी सी आफ़त है..
वरना तुम्हें कभी इल्म ना होता,
की कब मुझे शिकायत है,
वरना तुम्हें कभी खबर ना होती,
की मेरी क्या चाहत है,
वरना तुम्हें कभी एहसास ना होता,
की तुम्हें खुश देखना मेरी इबादत है,
और तुम्हें कभी मालूम ना होता,
की हाँ मुझे मोहब्बत है,

पर मेरी आँखें पढ़ लेते हो तुम…

मोहब्बत शायरी

14 Feb, 05:03


मैं कुछ ज्यादा ना कहूंगा तुम समझ लेना,
मैं खत आधा ही लिखूंगा तुम समझ लेना,

की बाद तेरे मैं कैसा हूँ तुम अगर पूछो,
मैं हाल अच्छा ही कहूंगा तुम समझ लेना,

है प्यार का दिन और तुझे गुलाब मिलेंगे,
ये देख कर जब मैं जलूँगा तुम समझ लेना,

सब यार उस महफ़िल में रहेंगे 'तू' वाले और,
मैं जब तुमको 'तुम' कहूंगा तुम समझ लेना,

की नज़्म मेरी पढ़ने में जो होती है मुश्किल,
ये सादगी से मैं लिखूंगा तुम समझ लेना,

एक पीर ने दुआ दी की हर दुआ कुबूल हो,
अब क्या दुआ मैं करूँगा तुम समझ लेना,

की दिल मेरा मुझे धीमे से ये कहता है,
मैं देख कर जिससे थमूँगा तुम समझ लेना,

की तंग करते हैं कैसे कैसे ख़याल तेरे,
अब इससे ज्यादा न कहूंगा तुम समझ लेना,

बात अधूरी ही मुझको क्यों पूरी लगती है,
मैं इश्क़ अधूरा जो करूँगा तुम समझ लेना।

मोहब्बत शायरी

13 Feb, 08:12


मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
यही एक किस्सा मशहूर है जिंदगी का,

बीते हुए पल लौटकर नहीं आते..
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।

मोहब्बत शायरी

13 Feb, 05:20


गुलों को छूने की ख़ातिर नज़ाकत शर्त है पहली,
किसी के दिल में रहने को शराफ़त शर्त है पहली,

किया है इश्क़ तो मानो ख़ुदा उस को करो सज्दा,
मुहब्बत में मुहब्बत की इबादत शर्त है पहली,

रहोगे साथ हर दम तुम जताओ चूम कर माथा,
मुहब्बत में मुहब्बत की हिफ़ाज़त शर्त है पहली।
#KissDay

मोहब्बत शायरी

11 Feb, 08:53


हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया,

तुमसे मिली किस्मत इस कदर कि,
बुरा ख़्वाब भी हसीं रातों का बन गया,

वादों से मन का विश्वास बढ़ता गया,
उम्मीदों का रास्ता जैसे बनता गया,

बेरंग जिंदगी से बेरूखी का रंग उतर,
प्यार का खूबसूरत रंग चढ़ता गया,

जन्मों के साथ को सात फेरों में बांध,
ये प्यार जैसे जज़्बातों का बन गया,

हाथ थामने से साथ चलने का सफर,
ढ़ेरों यादों और वादों का बन गया !

मोहब्बत शायरी

11 Feb, 06:10


सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?

समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?

दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?

दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?

मोहब्बत शायरी

10 Feb, 07:04


कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।।।

मोहब्बत शायरी

10 Feb, 06:32


तेरी आँखों में पढ़ कर ,मैं अपने शेर लिख लेता हूँ,

इन्हीं में कैद है मेरे सभी अल्फाजों के पन्ने..!

मोहब्बत शायरी

09 Feb, 03:13


हर दिन तुमसे प्यार जताना चाहता हूँ,
तुम्हारी अहमियत हर रोज बताना चाहता हूं,
लकीरों को तेरी लकीरों से मिलाना चाहता हूं,
इस प्यार को हर उम्र में निभाना चाहता हूं!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

मोहब्बत शायरी

08 Feb, 14:35


सुरूर तेरी आँखों का जो दिल से नहीं जाता,
मैं हूँ तेरा होकर भी तुझसे कह नहीं पाता..

इज़हार-ए-मोहब्बत की चाह में मशगूल बैठे हैं,
तुझे पाने की ख्वाहिश में सब कुछ भूल बैठे हैं...❤️

मोहब्बत शायरी

06 Feb, 08:22


तरीके और भी हैं इस तरह परखा नही जाता,
चरागों को हवा के सामने रक्खा नही जाता...

मोहब्बत फैसला करती है पहले चंद लम्हों में,
जहां पर इश्क़ होता है वहां सोचा नही जाता..!!

मोहब्बत शायरी

05 Feb, 13:00


मैं बनना चाहता हूं तुम्हारा वो सुकून ,
जो तुम्हें मेरे अलावा कहीं और ना मिले ।।

मोहब्बत शायरी

04 Feb, 04:42


मैं तो हर दिल से निकली दुआओं में हूं,
मुझको महसूस कर मैं फिजाओं में हूं,

जिस्म मरता है पर मैं तो एहसास हूं,
मैं हजारों दिलों की सदाओं में हूं,

रूह से टूट कर प्यार करते हैं जो,
प्रेम को तरसती उन निगाहों में हूं,

मैं तो कदमों की कुचली हुई धूल हूं,
दर बदर मै भटकती हवाओं में हूं।

मोहब्बत शायरी

03 Feb, 09:07


बोलने पर लगा दी पाबंदी,
उसने लिखना सिखा दिया मुझे....✍️✍️

मोहब्बत शायरी

31 Jan, 06:03


औरों को मयस्सर हो पूरे के पूरे तुम,
मेरे हिस्से में फ़क़त तुम्हारे बहाने आए ।

मोहब्बत शायरी

31 Jan, 02:18


जो इश्क की नज्में लिखता नहीं,
वो इश्क की बातें क्या जानें,
जो अब तक किसी से बिछुड़ा नहीं,
वो तन्हा रातें क्या जानें ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

29 Jan, 23:31


बसी है दुनिया मेरी बस तुम्हारी एक चाहत में।
तुम्हीं शामिल हो मेरी ज़िन्दगी की हर नजाकत में।
खुदा से सिर्फ़ माँगी हैं तुम्हारे वास्ते खुशियाँ-
उठेंगी मेरी नज़रें बस तुम्हारी ही इबादत में।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

29 Jan, 08:54


कम शब्दों में ज़िंदगी को लिखना आता है हमें,
अपनी कविताओं में तुमको समेटना आता है हमें ,

माना कि ख़ुद की उलझनों में उलझे हुए हो तुम ,
कह दो एक बार सब कुछ, सुलझाना आता है हमें ,

हर रोज़ बदलते हो जाने कितने नये नये रंगों में ,
अपनी मोहब्बत के रंग में तुम्हें रंगना आता है हमें ,

खो जाते हो कभी कभी दुनिया की इस भीड़ में ,
जानते हो तुम, हाथ थाम कर चलना आता है हमें ,

चलते चलते जो किसी मोड़ पर थक जाओ तुम,
बाँहों में अपनी भर, गले से लगाना आता है हमें ।

मोहब्बत शायरी

28 Jan, 07:34


She said
मैं इश्क और तू शायर चलो दो घड़ी
मिलकर बैठते हैं,
तारीफ़ वाले शेर तुम्हारे मुझपे
वाज़िब क्यू बैठते हैं ।

इतनी मीठी बातें तुमको
कोन सिखाता हैं,
तुमसे गुफ्तगू करनी हैं आओ दरिया
किनारे बैठते हैं ||

मोहब्बत शायरी

22 Jan, 01:57


सूख गए फूल पर बहार वही है,
दूर रहते हैं पर प्यार वही है,
जानते हैं हम मिल नही पा रहे हैं आप से
मगर इन आंखों में मोहब्बत का इंतजार वही है.!

मोहब्बत शायरी

20 Jan, 12:49


कुछ दिन पहले मैंने अपने पापा को खो दिया 🥺🥺💔

Reason of My Inactivity.

मोहब्बत शायरी

12 Jan, 17:37


तुम तो दिल हो ,
तुमसे दिल थोड़ी ना भर सकता है..❤️

मोहब्बत शायरी

12 Jan, 14:49


एक वक़्त में हज़ार ख़याल आते हैं,
हर ख़याल में बस एक तुम आती हो।

तुम आती हो हर कल्पना,हर इबादत में..
हर ग़िला,हर अफ़सोस में भी तुम आती हो।

तुम नहीं आओगी,ये जताने तुम आती हो,
तुम जा चुकी हो,ये बताने भी तुम आती हो।

एक मन में हज़ार सवाल आते हैं,
हर सवाल में बस एक तुम आती हो।

मोहब्बत शायरी

09 Jan, 02:04


उसका इश्क़ मेरी ज़िन्दगी को धार देता है,
कभी धीमा जो पड़ता हूँ मुझे रफ्तार देता है,
रब है या फरिश्ता है या क़लन्दर उसे समझूं,
मेरी ज़िन्दगी की नाव को पतवार देता है।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

08 Jan, 15:18


दिल में इंतज़ार और आँखों में इश्क होता है,
किसी और के लिए अब कहाँ वक्त होता है,

ये रूह मेरी ऐ ख़ुदाया,अब मेरी कहाँ रही,
मेरी परछाईयों में भी अब वो शख्स होता है..

झुका देता हूँ अपनी आंखें सजदे में तुम्हारे,
इस दास्ताँ पे मुझे गुमां औरों को *रश्क होता है I

रश्क = ईर्ष्या, जलन।

मोहब्बत शायरी

08 Jan, 15:08


बहोत मुश्किल है तुम्हें लफ्ज़ों में लिख पाना,
तुम्हें देखना और कम्बख़त होश में रह पाना..!!!

मोहब्बत शायरी

08 Jan, 07:01


https://www.instagram.com/share/_kqfqA0ls

मोहब्बत शायरी

05 Jan, 03:05


ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है..
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहां… बेहिसाब है.!
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

मोहब्बत शायरी

03 Jan, 04:40


ये सर्द हवा,ये ओस के कतरे,
लगता है...अब दर्द हुआ है जनवरी को, दिसम्बर के जाने का..!!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

01 Jan, 08:04


मैं कुछ भी करता था मोहब्बत पाने के लिए,
वो मोहब्बत करती थी कुछ भी पाने के लिए ।
#deep@shayri_2liner

मोहब्बत शायरी

01 Jan, 05:14


यूँ तो न हुँ शायर न हुँ लेखक कोई,
लिखता न जाने कैसे हुँ ये बात ही कुछ और है,

बस गोते ही लगाता हुँ तेरे ख़यालों के समंदर में,
जो पन्ने पे उतर आए तो बात ही कुछ और है।

मोहब्बत शायरी

01 Jan, 04:04


नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को नए वर्ष 2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣की ढेरों शुभकामनाएँ ।

मोहब्बत शायरी

31 Dec, 18:37


स्वागत है 2025 में आपका 🙏🏻❤️

मोहब्बत शायरी

31 Dec, 15:46


लौट आओ अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं,

अभी भी बाकी है एक रात दिसंबर की..🖤

मोहब्बत शायरी

31 Dec, 05:37


मोहब्बतें हमारी तुम्हारी❤️

https://www.instagram.com/share/BAGhjKbe3Z

मोहब्बत शायरी

31 Dec, 02:19


मैं प्रीत का बुना हुआ स्वेटर हूं,
तुम लफ़्ज़ों की तुरपाई हो,
मैं बहता सर्द हवाओं सा,
तुम कम्बल और रजाई हो...!!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

29 Dec, 14:37


गर्दन पर निशां..

https://www.instagram.com/share/BAEVgAL2Os

मोहब्बत शायरी

29 Dec, 02:39


कसम से इश्क़ ये बड़ा कमाल का है,
आँखे बंद होते ही तुम महसूस होने लगते हो !!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

28 Dec, 14:05


हकीकत नहीं हो तुम मेरा भ्रम हो,
झूठे तो सब हैं तुम थोड़े कम हो ।

मोहब्बत शायरी

28 Dec, 10:35


अच्छा नहीं करते…


https://www.instagram.com/share/BALroeEkUn

मोहब्बत शायरी

28 Dec, 02:36


सब हों और तुम ना हो,
कुछ कमी सी लगती है..

तुम हो और कोई ना हो,
जन्नत जमीं पर लगती है।
😍😍❤️😍😍
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

27 Dec, 13:05


हमारा 2024 का लेखा जोखा 🤗❤️
2025 में भी ऐसे ही आपका प्यार और सपोर्ट चाहिए ।😊🙏🏻

मोहब्बत शायरी

27 Dec, 09:29


ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है
इंसान का जहीन होना गुनाह है,

कायरता समझते हैं लोग मधुरता को
जुबान का शालीन होना गुनाह है,

खुद की ही लग जाती है नजर
हसरतों का हसीन होना गुनाह है,

लोग इस्तेमाल करते हैं नमक की तरह
आंसुओं का नमकीन होना गुनाह है,

दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से,
इंसान का बेहतरीन होना गुनाह है।

मोहब्बत शायरी

27 Dec, 02:21


रूह से रूह का जुड़ा है रिश्ता,
चाहत में हमारी हरकत बहुत है,

धन्य हो गया दिल तुझे पा कर,
तेरे इश्क़ में बरकत बहुत है ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

26 Dec, 14:03


मुझे समुंदर से मुहब्बत नहीं है,
मैंने शबनम से दिल लगाया है,
जो मिला नहीं पूरी काइनात में,
मैंने क़तरे में वो सुकून पाया है।

मोहब्बत शायरी

26 Dec, 13:34


हवाऍं बदलती देखी हैं....
वफाऍं बदलती देखी हैं....

समॉं बदलता देखा है....
सीमाऍं बदलती देखी हैं....

इंसानी सीरत की तौबा....
उसे ख़ुदा बदलते देखा है....

मोहब्बत शायरी

26 Dec, 02:19


सिर्फ बेचैनियाँ लिखी जाती हैं दिल की,

लफ़्जो से कहां पूरी होती है सनम की कमी,!!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

07 Dec, 01:30


ताबीज़ पहन रखा है तेरे एहसासों का,

हर असर बे असर है एक तेरे असर के सिवा...
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

05 Dec, 10:04


👌

मोहब्बत शायरी

04 Dec, 08:06


बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,

यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।

मोहब्बत शायरी

04 Dec, 01:50


जिनका इश्क सच्चा हो,
वो कब फरियाद करते है,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
और दिल से याद करते हैं।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

03 Dec, 01:39


ये तो जरूरतें हैं जनाब,तुम्हारे इस ज़िस्म की,
तुम दो जिस्मों के मिल जाने को,इश्क़ कहते हो!

ख़ूबसूरत चेहरा देख,सिर्फ चाहत पैदा होती है,
और तुम चाहत के बढ़ जाने को,इश्क़ कहते हो!

अपने दिलबर से कोई ख़्वाहिश न रखना इश्क़ है,
तुम उसे पाने की ख़्वाहिश को भी,इश्क़ कहते हो!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

02 Dec, 06:42


अपने होठो से कुछ न कह कर,
आँखों से सब कह जाती हो,
तुम जब भी मुझसे मिलने आती हो
मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

मोहब्बत शायरी

02 Dec, 01:32


चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,

हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।

#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

01 Dec, 02:22


तुम नही हो मयस्सर और गज़ब की सर्दी है,

ये कैसा सितम और दिसंबर की गुंडा-गर्दी है !!
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️
#December

मोहब्बत शायरी

30 Nov, 01:46


हो कभी मन तो आना मिलने
मिलेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो कहना मुझसे
सुनेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो लिखना पत्र
पढ़ेंगे हम तुम्हें आज भी वहीं,

हो कभी मन तो तो ठहरना दो पल
दिखेंगे हम तुम्हे आज भी वहीं,

हो कभी मन तो पढ़ना नज़्में मेरी
लिखेंगे हम तुम्हे आज भी वही।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

28 Nov, 11:11


कभी दर्द लिखूं कभी ख्याल लिखूं
मैं सब कुछ तेरे नाम लिखूं

तेरा हिज़्र लिखूं तेरा ज़िक्र
तेरी खैर की पल पल फिक्र लिखूं

तेरा नाम लिखूं तेरा ख़्वाब लिखूं
तुझे दिल कहूं तुझे सांस लिखूं

कुछ ख़ास लिखूं तुझे इश्क़ लिखूं
तुझे हर पल अपने पास लिखूं ।

मोहब्बत शायरी

28 Nov, 02:16


मोहब्बत की दुनिया में आ कर तो देखो
किसी को तुम अपना बना कर तो देखो...

मोहब्बत की दुनिया है राहत की दुनिया
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो...
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

27 Nov, 03:07


तेरी चाहत में क्यूँ
हद से गुजर रहे है हम,

इतना तो जीये भी नहीं
जितना तुम पर मर रहे है हम….!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

25 Nov, 02:02


शान से तेरे दिल पर हुकूमत करेंगे,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी हसरत करेंगे।
देखेगी दुनिया इश्क़ का ये आलम,
कि हर सांस में बस तुझे मोहब्बत करेंगे।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

24 Nov, 15:48


नज़र है खूबसूरत या नज़ारे खूबसूरत हैं ।
मोहब्बत ने किये हमको इशारे खूबसूरत हैं ।।

समंदर में कभी उतरो तुम्हे अंदाज़ ये होगा ।
हैं लहरें खूबसूरत या किनारे खूबसूरत हैं ।।

बहकते थे सँभलते थे कदम तन्हा सी राहों में ।
मिले तुम तो लगा ऐसा सहारे खूबसूरत हैं ।।

मोहब्बत शायरी

23 Nov, 01:40


उलझे हुए हैं कब से
इसी एक सवाल में...!

आते हैं हम भी क्या...
कभी तेरे ख़्याल में ..❤️

मोहब्बत शायरी

22 Nov, 10:29


जीने वालों से पूछिए जीने में मशक्कत क्या है ,
बेवफाओं से पूछिए वफ़ा में दिक्कत क्या है ...

मत कहिए हाल-ए-दिल महफिलों में ...
तन्हा लोगों से पूछिए साज़िश-ए-उल्फ़त क्या है ..!!

मोहब्बत शायरी

22 Nov, 01:35


जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर लत तेरी छोड़ दूं कैसे..

आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला तोड़ दूं कैसे..

#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

21 Nov, 01:33


मेरे अश'आर पढ़ने वाले लोग..!!
तेरी तस्वीर मांग बैठे हैं....!!!!🤭

मोहब्बत शायरी

20 Nov, 01:31


कुछ तो बात है उसमें ग़ज़ल जैसी,

जो भी उसको देखता है शायर बन जाता है।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

19 Nov, 00:04


तुम्हारे हमारे दरमियान ख़ामोशी है,
मगर इश्क़ का ख़ुमार रहता है,

अल्फ़ाजों में बेशक हैं फ़ासले मगर,
नज़रों में बेहद प्यार रहता है।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

18 Nov, 13:50


तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ,
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं, लेकिन
तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है,समझता हूँ...!”❤️
~कुमार विश्वास

मोहब्बत शायरी

18 Nov, 05:09


जिस से मिलने के बाद जीने की उम्मींद बढ़ जाए,
समझना वही सच्ची मोहब्बत है !

मोहब्बत शायरी

18 Nov, 01:31


आधा खाली मैं हमेशा से
आधा मुझे तुम भर दो ना
हर वक़्त ख्वाबों में रहती हो
हकीकत में पूरा कर दो ना।।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

17 Nov, 13:35


भुला नही पा रहा जबसे तुझे लिखने लगा हूँ,

माँ ठीक कहती है लिखने से देर तक याद रहता है..!!

मोहब्बत शायरी

16 Nov, 11:11


वो महज़ काम के वक़्त ही मुझे याद करता है ,
मालूम है उसे भी मैं बड़े काम का आदमी हूँ ।

मोहब्बत शायरी

16 Nov, 01:32


गजल में इश्क लिखते है,
तो चाहत साँस लेती है...

हमारी धड़कनो में खुद आपकी
मुहब्बत साँस लेती है।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

15 Nov, 06:58


सब कुछ बताने का दिल करता है
दिल याद भी उसे हर पल करता है

काश कि ‘वो और मैं’ हो जाए ‘हम’
ख्याल यही जीना मुश्किल करता है ।

मोहब्बत शायरी

15 Nov, 02:05


आँखों में उनकी उतरना हमें भी आता है!
अगर डूब जाएं तो उभरना हमें भी आता है!

उनसे कहना कि बहुत इंतजार ना कराएं हमें !
नहीं तो हद से गुज़रना भी हमें आता है!

उनकी बाहों का सहारा गर ना मिले तो!
उनकी यादों पे बिखरना हमें भी आता है!

मोहब्बत शायरी

14 Nov, 14:49


दर पर बैठे रहने से बे–चैनी बढ़ती हैं..
दस्तक देने से दरवाज़ा खुल भी सकता हैं..!!

मोहब्बत शायरी

14 Nov, 05:48


बहाने बहाने से आपकी बात किया करते हैं ,
हर पाल ख्यालों में आपसे मुलाक़ात किया करते हैं ,
इतनी बार तो आप साँस भी ना लेते होंगे ,
जितनी बार हम आपको याद किया करते हैं ।

मोहब्बत शायरी

14 Nov, 00:45


सपना है इन आँखो में नींद कही और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में पर धङकन कही और हैं,

कैसे बयां करें हम अपना हाल-ऐ-दिल,
जी तो रहे हैं मगर हमारी जिन्दगी कही और हैं।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

13 Nov, 10:49


तेरी तस्वीर,तेरा ख्याल,तेरी याद और तेरे ख्वाब…

सामान सब तेरा ही मिलेगा तुझे मेरे ग़रीब खाने में.......!!

मोहब्बत शायरी

13 Nov, 01:43


मैं हकीकत लिखूं या फसाना लिखूं,
उसको ना देखने का बहाना लिखूं,

बेतहाशा अगर है मोहब्बत उसे ,
नाम उसके मैं एक जिंदगानी लिखूं।

#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

12 Nov, 01:38


हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आयेगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आयेगी..!!

कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आयेगी..!!

#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

11 Nov, 15:28


बुरे वक्त में जो आप से जुदा न हो,
उसे गौर से देखो कहीं खुदा न हो।

मोहब्बत शायरी

11 Nov, 02:19


उसको दरिया किया और उसका किनारा हुआ मैं ,
और फिर कट के उसी दरिया का धारा हुआ मैं ,

जागते जागते इक रात गुज़ारी मैं ने ,
फिर उसी रात के आंचल का सितारा हुआ मैं ।

- शकील आज़मी

मोहब्बत शायरी

10 Nov, 14:37


मेरा न होकर भी,
मेरे हिस्से मे बेहिसाब क्यूँ आया है,

नज़रों से मेरी दूर रहने वाले,
बता मेरे इतने क़रीब क्यूँ आया है,

महसूस तुझे बग़ैर स्पर्श के किया है मैंने,
ख़ुश्बू बन ज़हन में मेरे तू क्यूँ समाया है,

न पूछा तूने,
न कभी बताया,
बिना मेरी इजाज़त के,
ख़यालों में मेरे तू क्यूँ आया है।

मोहब्बत शायरी

10 Nov, 13:41


जब ख़यालों में दबे पाँव वो आते हैं
वो मुलाक़ात भी मुलाक़ात हुआ करती है

उसकी ख़ामोशी तूफ़ाँ का पता देती है
उसकी हर बात में इक बात हुआ करती है

ये भी है मोहब्बत में मेरी शायरी का अंदाज़
लब नहीं खुलते मगर बात हुआ करती है...

मोहब्बत शायरी

10 Nov, 02:20


सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

मोहब्बत शायरी

09 Nov, 13:45


मैं हूं कलमकार, देख लीजिए
लफ्जो से मेरा किरदार, देख लीजिए

जाने से मैं आपको नही रोकूंगा लेकिन
इन आंखों में बस एक बार, देख लीजिए

आप आओ या ना आओ, वो आपकी मर्जी है
मै कर रहा हूं इंतजार,देख लीजिए

आपने मुझसे मोहब्बत तो कर ली है
बाद में आप मुझे बर्बाद करे या इनकार,देख लीजिए।

मोहब्बत शायरी

09 Nov, 01:54


चाहतों की सारे हदें तुम पर ही खत्म चाहता हूँ,

तुम्हारे बाद अब मैं कोई इश्क़ नहीं चाहता हूँ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

08 Nov, 09:21


वो रोज़ मेरी दिल की दहलीज़ पर आता हैं,
चुपके से रोज़ मुझे सताता है,
करता नहीं इक़रार ज़बा से मगर,
हम जानते है वो हमे ही चाहता हैं!!

मोहब्बत शायरी

08 Nov, 01:35


फ़र्क पड़ता है तेरे न होने से,
फ़र्क पड़ता है तुझे खोने से

फ़र्क पड़ता है तेरे पास होने से
फ़र्क पड़ता है तुझे सोच रोने से

फ़र्क पड़ता है तेरी नज़दीकियों से
फ़र्क पड़ता है तेरी दूरियों से

फ़र्क पड़ता है तेरी गलतियों से
फ़र्क पड़ता है उठती उंगलियों से

फ़र्क नहीं पड़ता ज़माने की बंदिशो से
फ़र्क पड़ता है सिर्फ तेरी खुशियों से ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

07 Nov, 15:20


मोहब्बत की रिवायत को हम दोनों यूं ही निभाएंगे,
कभी तुम याद आ जाना कभी हम याद आएंगे...!!

ख़फा नहीं होने देंगे कभी दोनों एक-दूसरे को हम,
कभी तुम मुस्कुरा देना कभी हम मुस्कुराएंगे...!!

मोहब्बत शायरी

06 Nov, 01:13


कभी मिलने मुझे आओ तो मौसम आशिक़ाना हो,
शुरू हों प्यार के नग़्में ग़ज़ल भी सूफ़ियाना हो।

मेरी चाहत नही दुनिया की दौलत जीत लेने की,
तुम्हारे दिल में बस छोटा सा मेरा आशियाना हो।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

05 Nov, 00:34


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

03 Nov, 01:35


नींद मे लोग देखते होंगे
सपने महबूब के,

हमारे तो खुली आँखों मे भी
तुम ही बसती हो..
#GoodMorning❤️ #HappySunday☺️

मोहब्बत शायरी

02 Nov, 14:45


❤️

मोहब्बत शायरी

02 Nov, 10:40


तुममें पुकारने की फुरसत नहीं
मुझमें जाने की हिम्मत नहीं ,

तुम्हे लगता है मुझे इश्क नहीं
मुझे लगता है तुम में सिद्दत नहीं

मोहब्बत शायरी

02 Nov, 01:58


सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

31 Oct, 03:00


इस दीवाली दीप बनो तुम,और देहरी के बीच जलो तुम।
बाहर भीतर हो उजियारा,ऐसे मन के मीत बनो तुम।।

भूले बिसरे सब मिल जाएँ,एंठे,रुठे सब मन जाएँ।
मिलन की मीठी रीत बनो तुम,जीवन का संगीत बनो तुम।।

मोहब्बत शायरी की तरफ़ से आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, मां लक्ष्मी आप सभी को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं वैभव से परिपूर्ण रखें। 🪔
#diwali

मोहब्बत शायरी

31 Oct, 03:00


🚩

मोहब्बत शायरी

31 Oct, 02:59


माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो ।

प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावली की आप सभी को मोहब्बत शायरी की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं।
झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आये।
🎉🎉🎉🎉💥💖💖

मोहब्बत शायरी

30 Oct, 07:17


ये मेरी गज़ले नज्में शेरो शायरियां
सब तुमसे हैं,
जितना इश्क़ हैं इश्क में उतना इश्क
करना तुमसे हैं,
फिजूल बेबुनियाद बातें मैं करता नहीं
जाना,
मेरा वजूद, गैरत, शौहरत
तमाम तुमसे हैं |

मोहब्बत शायरी

29 Oct, 05:21


कहीं बंदिश से है चाहत,
कहीं चाहत पे बंदिश है,
तुम्हारे और मेरे दिल की भी,
कुछ ऐसी ही रंजिस है..!

ये है चाहत जमाने की,
मुहब्बत कर के देखें पर,
किसी की है जुबां पर तो,
किसी के दिल पे बंदिश है..!

मोहब्बत शायरी

28 Oct, 05:23


हर रोज हमें मिलना,हर रोज बिछड़ना है,
मैं रात की परछाई,तु सुबह का चेहरा है...

मोहब्बत शायरी

26 Oct, 01:46


महफूज़ हो आप मेरी धड़कन में,

यूँ ही नहीं हम रोज़ आपको ल़फ्ज़ों में उतारा करते हैं।।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

25 Oct, 12:28


❤️🤗

मोहब्बत शायरी

24 Oct, 01:29


मैं सिर्फ तुम्हें चाहने तक सीमित हूँ....
तुम हासिल हो जाओ ये जरूरी नहीं....!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

23 Oct, 05:29


Laila❤️Majnu

मोहब्बत शायरी

22 Oct, 01:39


लफ्जों के इस पार हम और उस पार तुम हो,
कहने को तो दूरियां जैसे कोई सरहद हो,
मगर हम रोज मिलते हैं इन लफ्जों के जरिए,
जैसे मैं कोई नदी और तुम समंदर हो।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

21 Oct, 01:37


अजब सी मिठास है उसकी ज़बां में,
जाने क्या ख़ास है उसकी ज़बां में,

वो बोलती है तो हम जी जी करते हैं,
ये हम ही नहीं मियां सभी करते हैं।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

20 Oct, 16:48


दिन छोटे और रातें लंबी हो चली है ,

मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया ..!!

मोहब्बत शायरी

20 Oct, 14:40


करवाचौथ के शुभ अवसर पर
मुझको तुमसे ये कहना है
जैसे तुम मुझमें रहती हो
मुझको भी तुममें रहना है..

तुम व्रत निर्जला रखती हो
मेरी उम्र बढ़ाने को
मैं सौ जीवन न्यौछावर कर दूं
साथ तुम्हारा पाने को...

मोहब्बत शायरी

20 Oct, 03:01


मेरी आंखे तेरी तस्वीर से जा लगती हैं,
सुबह उठकर सब अख़बार नहीं पढ़ते है।
#GoodMorning❤️
#HappySunday☺️

मोहब्बत शायरी

19 Oct, 03:05


Download from Here.

https://t.me/shayri_2liner_grp/463001

मोहब्बत शायरी

19 Oct, 01:52


साँसों मे रहकर तुम हमारे मेहमान बन गए..
बातें ऐसी की की हमारी मुस्कान बन गए..

लोग पास रहकर हमारे ना बन सके..
ओर आप दूर रहकर भी हमारी जान बन गए!!
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

18 Oct, 01:04


रात गुज़र गई मगर सवेरा नहीं है ,
हाँ वो मेरा तो है..
मगर सिर्फ़ मेरा नहीं है ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

17 Oct, 09:30


कुछ इस तरह ज़ेहन में क़ैद है वो मेरे,

हर रोज़ रिहा करता हूँ उसे काग़ज़ पर थोड़ा थोड़ा ।✍️

मोहब्बत शायरी

17 Oct, 02:32


दरिया_ए_मोहब्बत की हम जुस्तजू नही रखते,
जीने के लिए काफी है इक क़तरा तेरे इश्क का।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

16 Oct, 02:04


यूँ जज़्बातों के अहसास नहीं बदलते दूरियों के साथ,

तुम पल-पल धड़कते हो मेरी हर इक सांस के साथ।
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

15 Oct, 06:30


तुम अपनी तस्वीर दिखा क्यूँ नहीं देती
कब तक शब्दों से ही इज़हार करूँ,

मैं चाहता हूँ तुम्हारे बारे में कुछ लिखना,
इसलिए ज़रूरी हो गया तेरा दीदार करूँ ।

मोहब्बत शायरी

15 Oct, 03:02


तुझसे भले ही इतनी दूरी है ,
पर तेरी यादों में उलझे
रहने की मजबूरी है ,
इन यादों में ही मेरी जिंदगी पूरी है ,
अल्फाजों में आज भी सजता है तू
अब कैसे कहूं की मेरी मोहब्ब्त अधुरी है ....
#GoodMorning❤️

मोहब्बत शायरी

14 Oct, 07:14


वो फूल हैं उसके दीवाने बहुत हैं ,,
मैं भंवरा हूँ मेरे भी ठिकाने बहुत हैं..!!

51,343

subscribers

1,694

photos

281

videos