खुद की दुनिया @khud_ki_duniya Channel on Telegram

खुद की दुनिया

@khud_ki_duniya


खुद की दुनिया (Hindi)

अगर आप खुद के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और अपने आप को और अधिक समझना चाहते हैं, तो 'खुद की दुनिया' नामक टेलीग्राम चैनल आपके लिए एक सुनहरा मौका है। यह चैनल एक स्थान है जहाँ आप खुद के बारे में विचार कर सकते हैं, आत्म-समालोचना कर सकते हैं और अपनी दुनिया को समझने का मार्ग ढूंढ सकते हैं। 'खुद की दुनिया' चैनल का संचालक @khud_ki_duniya हैं, जो अपने सदस्यों को स्वयं के साथ दोस्ताना रिश्ता बनाने और अपनी पहचान को समझने में मदद करते हैं। यहाँ आप खुद से जुड़ी सोच और ज्ञान साझा कर सकते हैं और अपने आत्म-समर्पण के माध्यम से खुद की दुनिया को समझ सकते हैं। चैनल में आपको विभिन्न विचारों, सुविचारों और स्वाध्याय के लिए अनुष्ठान शैली की पोस्ट्स मिलेंगी। आपको खुद के सबसे जटिल और प्रेरणादायक भावों से रूबरू कराया जाएगा, जो आपके जीवन को सकारात्मकता और सुख से भर देगे। इस चैनल का मकसद आपकी स्वाधीनता और स्वास्थ्य बढ़ाना है, ताकि आप खुद के साथ एक पुरी तरह से खुशहाल और संतुलित जीवन जी सकें। यहाँ आपको आत्म-समर्पण, आत्म-संवाद, और आत्म-प्रेम के महत्वपूर्ण सिद्धांतों के बारे में जानकारी मिलेगी। तो जल्दी करें और 'खुद की दुनिया' चैनल में शामिल हों और खुद के साथ गहरा संवाद स्थापित करें। यह चैनल आपके आत्म-समर्पण और आत्म-साक्षात्कार को बढ़ाने में मदद करेगा।

खुद की दुनिया

26 Nov, 12:07


समंदर की गहराई से भी
ज्यादा गहरी मोहब्बत
उसकी थी

अर्श तक जा पहुंचे वो
बुलंदी से ज्यादा बुलंद
मोहब्बत उसकी थी

सूरज के चमक से भी
ज्यादा चमके वो मोहब्बत
उसकी थी

चांद की चांदनी से भी ज्यादा
चांदनी भिखेरे मोहब्बत
उसकी थी

फूलो की खुशबू से ज्यादा
जिसमे खुशबू महकती है वो
मोहब्बत उसकी थी

हर किरदार से आला
किरदार रखती थी

अपने आंचल मैं मुझे
छुपा लेती थी

मेरे हर रंज ओ गम
टाल देती थी

मुझ पर अपनी जान निसार
कर देती थी

ऐसी मोहब्बत किसी और
की नहीं मेरी मां की थी

खुद की दुनिया

18 Nov, 16:36


बाहों मै जो सिमटे हो आंखो
मैं भी समाया करना

देना हो अगर तुम्हे जख्म
तो वार मेरे सीने पर करना

दिल तो पहले ही दे चुके है
दिल की हिफाजत कया करना

बिना रंज ओ गम के अधूरी
है मोहब्बत

यहा खुशियों का इंतजार
क्या करना

मोहब्बत का मजा तो डूबने
मैं है जाना

मालूम हो गहराई तो दरिया
ए मोहब्बत क्या पार करना

खुद की दुनिया

17 Nov, 06:07


दिल के आशियाने मैं
उस के बसे थे हम

पत्थर की थी दिल की
दिवारे उन की

हम भी कहा थे किसी
से कम

जलाई जो आग मोहब्बत
की उसके दिल मैं

बिखरती रही दीवारों मैं ना
रहा दम

शमा जला कर उसके दिल
मैं मोहब्बत की

उसकी आंखे भी हुई मेरे
लिए नम

पा कर हसीन लम्हे मोहब्बत
के

ना रही कोई जुस्तजू ना
रहे कोई गम

खुद की दुनिया

10 Nov, 15:03


उम्र भर रात मैं शमा
को जलाए रखा था
हमने एक नादान की
मोहब्बत को दिल
मैं बसाए रखा था


मोहब्बत की तपिश से
कोई बच ना पाया
गिरफ्त मैं जो भी आया
खुद को फना पाया था

गुलाब की तरह दिल
के गुलिस्तान मैं बड़ी
मोहब्बत से उस को
सजाए रखा था

महक उसकी मेरी रूह
से जाती नही
खुश्बू से उसकी मैने
अपनी मोहब्बत को
महकाए रखा था

होते है गुलाब के साथ
कांटे भी
इन कांटो को
भी संभाले रखा था

सफर ऐसे आए जिंदगी मैं
कांटो पर चला था शोलो मैं
जलाए रखा था

बड़ी आसानी से कह कर
चली गई अलविदा वो
अपनी बेवफाई का नाम
उसने मजबूरी रखा था

अपने वजूद को
पहना कर कफन
अपनी मोहब्बत को मोहब्बत
से दफना रखा था

खुद की दुनिया

06 Nov, 04:42


मैं अपने गम ज़माने
से छुपा कर जीया

अपनी हसरतों को दिल
मैं दबा कर जीया

अश्कों के मोतियों को
पलको पर सजा कर जीया

जख्मों को अपना मुकद्दर
समझ कर जीया

दर्द को अपने में गले
लगा कर जीया

था जिंदा मगर
जिंदा रहने के लिए
मर मर कर जीया

खुद की दुनिया

04 Nov, 04:01


"कोई मंजिल नहीं जचती, सफ़र अच्छा नहीं लगता,
अगर घर लौट भी आऊं, तो घर अच्छा नहीं लगता, करूँ कुछ भी, मै अब दुनिया को सब, अच्छा ही लगता है .
मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता"..........

खुद की दुनिया

01 Nov, 10:32


Kitna aajeb time aagya hh
Har koi ander se hi khtm ho raha hai
Kisi ne photo lena chor diya toh koi aache kapde pehnna chor diya
Kisi ne rishto se ummid chor di
Toh bht se log dhoke kha khakr
Akle rehna sikh gye
Aur kayi logo ne toh aapne dost se milna tkk chor diya
Kitna aajeb time aagya hh yaha har koi bhikhar raha hh
Hai na 🙂🙂😞😞🥺🥺

खुद की दुनिया

27 Oct, 06:01


मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

दामन मैं तेरी मैं हर
खुशियां छोड़ जाऊंगा
तेरी सांसों मै अपनी
महक छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

तेरी आंखो मैं अपनी
तस्वीर छोड़ जाऊंगा
खुली आंखों मै भी
अपना अक्स छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी
कुछ ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

तेरे दिल मैं अपना
मुकाम बना जाऊंगा
तेरी धड़कनों मैं अपनी
धड़कन छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

तन्हाइयो को अपने
साथ ले जाऊंगा
तेरी यादों मैं अपनी
याद छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

मैं अपनी दुआओं का
तुम पर असर छोड़ जाऊंगा

तेरी बेवफाई पर मैं
अपनी वफा का असर
छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

मै तुम मैं अपना किरदार
छोड़ जाऊंगा
तेरे वजूद मै, मैं खुद
को छोड़ जाऊंगा

मोहब्बत मैं तेरी कुछ
ऐसा कर जाऊंगा
मैं मोहब्बत की
राह छोड़ जाऊंगा

खुद की दुनिया

23 Oct, 03:51


ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,

जुल्फों-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,

भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,

इश्क ही एक हकीकत नहीं कुछ और भी है।


❤️🔥

खुद की दुनिया

19 Oct, 16:58


मैं भी एक मुकाम चाहता हु

महफूज कोई ठिकाना चाहता
हु

मुझे नही रहना अब तुम्हारे दिल
मैं

मैं तो बस सब की दुआओं मैं
रहना चाहता हु

खुद की दुनिया

17 Oct, 05:03


ये फासलों की मोहब्बत भी
बड़ी अजीब होती है

जो शक्श हो रूह मैं बस
दूरियां उसी शक्श से होती है

मुलाकात भी उनकी
हमेशा ख्वाबों मैं होती है

खयाल हो उसका शब मैं
तो नींद भी हराम होती है

दिन मैं भी उनकी यादें हैरत
अगेज होती है

जैसे बिन रूह के एक जिस्म
की हालत होती है

तकदीर भी रूठी
हुई होती है

नसीब अब
साथ कहा होती है

खुद की दुनिया

15 Oct, 13:22


ये रिश्तों के सिलसिले इतने अजीब क्यूं हैं,
जो नसीब में नहीं वो दिल के करीब क्यूं हैं,,,


ना जानें कैसे मिल जाती हैं लोगों को उनकी चाहत,
आखिर किससे पूछें कि हम इतने बदनसीब क्यूं हैं,,,

खुद की दुनिया

13 Oct, 06:34


उसने कहा हमसे क्यू
तबाह होना चाहते हो

मोहब्बत नही जिंदगी से
या मोहब्बत मैं फना होना
चाहते हो

क्यू मोहब्बत के सफर
मैं ऐसा अंजाम चाहते हो

अपनी जिंदगी तुम खुद
बरबाद करना चाहते हो

क्यू शब की तन्हाई मैं
खुद को तड़पाना चाहते हो

क्यू मोहब्बत का जहरीला
जाम पीना चाहते हो

क्यू खंजर ए मोहब्बत से
खुद को जख्मी करना
चाहते हो

इस दर्द की कोई दवा
नही

क्यू इस दर्द को तुम गले
से लगाना चाहते हो

ये मोहब्बत कभी मुकम्मल
नही हुई

क्यू मोहब्बत मैं मोहब्बत
से मोहब्बत मैं मिट जाना
चाहते हो

खुद की दुनिया

11 Oct, 16:03


तेरी कमी भी है
तेरा साथ भी है

तू फासलों मैं भी है
तू करीब भी है

तू सांसों मैं भी है
तू एहसासों मैं भी है

तू खयालों मैं भी है
तू ख्वाबों मैं भी है

तू आंखो मैं भी है
तू दिल की धड़कन मैं
भी है

बेजान जिस्म मैं
शामिल जिंदा रूह
मैं भी है

रब ने नवाजा है
तेरी मोहब्बत से

मुझे फख्र भी है
मुझे नाज भी है

खुद की दुनिया

10 Oct, 06:33


अपनी बाहो में मुझे
सिमट जाने दो

लबों से अपने लबों
को मिल जाने दो

सांसों मै अपनी मुझे
बिखर जाने दो,

दिल बेचैन है कब से
तुमसे प्यार के लिए

आज तो सीने में अपने
मुझे उतर जाने दो...

इस तरह हम घुल जाए
एक दूसरे मैं

के कुछ हरारात तो हमे
महसूस होने दो

बेइंतेहा मोहब्बत है तुमसे
हमे ए सनम

आज दो जिस्म को एक
जान हो जाने दो

खुद की दुनिया

05 Oct, 06:51


चलो हम गलत थे
ये मान लेते हैं, ए जिंदगी!!!!
पर एक बात बता..................
क्या वो शक्स सही था..........???
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद!!!!!
.
.
.
.
जिंदगी हमेशा एक नया
     मौका देती है
सरल शब्दों में उसे 'आज'
       कहते हैं...

खुद की दुनिया

29 Sep, 16:25


उसे मेरा टूटना पसंद है
मुझे उसका रूठना पसंद हैं ।

वो किसी ओर का नसीब है
मेरा वो नसीब है।

वो मेरा इश्क है , जान है
उसकी याद आई आज रात मे क्या क्या इंतजाम है

इंतजाम मे जाम पर जाम होंगे
वो तो किसी ओर के साथ होंगे ।

उसकी खुशी मे मेरी खुशी है
उसकी हसी मे मेरी हसी है

उसके इंतजार मै हर हद पार कर जाएंगे हम
वो ना मिली तो  उसके इंतजार मै ही मर जाएंगे हम ।।

खुद की दुनिया

28 Sep, 16:37


आज मैं बड़ी कश्मकश मैं हु
उसकी मोहब्बत के सफर मैं हु

कर दिया मुझ पर सब कुछ निछावर
मैं उसके भरोसे के इम्तेहान मैं हु

जिस्म मिल जाते है बाजारों मैं जॉना
मैं तो तेरी हया की हिफाजत मैं हु

दिल की बात करने से डरती है बहुत
फिकरमंद उसकी इस उलझन मैं हु

ये सब से है बहुत अलग दुनिया से
मैं उसके इज्जत की पहरेदारी मैं हु

कुछ ख्वाब जो पूरा करने की सोच रहा हु
लबों का जाम पी रहा हु सर सीने पर रख
कर सुला रहा हु

खुद की दुनिया

24 Sep, 16:43


तेरी याद लिए तेरे इंतजार मैं जल रहे है

ये बेदर्द ज़माना राख लिए हाथ मल रहे है

ना सुकून है ना करार है अब मेरी रूह को

ये मुझे दीवाना कह कह कर मुस्कुरा रहे है

खुद की दुनिया

23 Sep, 07:28


t.me/empirebot/game?startapp=hero5929224859

🔥Play with me, grow your startup.

💸 +5k coins as your first gift
💵 +25k coins if you have Telegram Premium

खुद की दुनिया

22 Sep, 11:17


Mana ki mohabbat anthim thak hogi
Ye mosam ye bahaar
Ye Aaj ye kal
Ye dinn ye raat
Ye subha ye shaaam
Ye chaand ye Suraj
Ye asmaan ye zameen
Ye thandi ye garmi
Ye Pani ye barsat
Ye samundar ye pahaad

Jo bhi hai is zindegi me hogi
Jee bhar k jeelo ye zindegi

Kisko patha moth (death ) k baad
Dill a daasthaan kya hogi.... 🥹😎

खुद की दुनिया

17 Sep, 17:31


तन्हाई मैं

अपने दिल को यूं सजा
दिया है

जब याद आई तेरी

यादों को आंखो से बहा
दिया है

खुद की दुनिया

16 Sep, 12:14


तेरे साथ हमेसा होकर भी मैं तेरे पास नहीं हु,,
जिसे हक से अपना कह सको इतना खास नहीं हु,,

जिसे सोच कर मुस्कराते हो वो आगे बहोत रुलायेंगी,,
जो हमेसा खुश रख सके मैं वो एहसास नहीं हु..😒😔

खुद की दुनिया

15 Sep, 06:26


रात गहरी थी डर
भी सकते थे,हम

जल रहा था दिया
दुनिया जला सकते
थे हम

जिद्द पर अगर आ
जाते तो

तुम को तुम से चुरा
सकते थे हम

जो कहते थे कर भी
सकते थे

तुम को अपना बना
सकते थे हम

तुम जो बिछड़े तो ये
भी ना सोचा

हम तो पागल थे फना
भी हो सकते थे हम

खुद की दुनिया

14 Sep, 17:20


गर तू है एक तलब.
तो तलबगार मैं भी हूँ

जो इश्क है गुनाह
तो गुनहगार मैं भी हूँ

मिल जाती अगर हमे मदद
तो मददगार मैं भी हूं

मिल जाए अगर तेरी वफा
जाना वफादार मैं भी हूं

बेशक तेरा है मुझ पर हक
तेरा हकदार मैं भी हूं

खुद की दुनिया

09 Sep, 15:48


हमे उनसे थी मोहब्बत
उन्हे महफिलों से फुर्सत
कहा थी

करते रहे हम इंतजार उनका
लेकिन उनको हमारी परवाह
कहा थी

1,878

subscribers

17

photos

2

videos