✍️शायरी का दरिया💐 @brokenshayari Channel on Telegram

✍️शायरी का दरिया💐

@brokenshayari


ᴶᴼᴵᴺ ᴼᵁᴿ ᶜᴴᴬᴺᴺᴱᴸs:-

Ꭻᴏɪɴ➛ @brokenshayari
Ꭻᴏɪɴ➛ @dilshayari
Ꭻᴏɪɴ➛ @allinonegkbyajay
Ꭻᴏɪɴ➛ @jazbaat_29
Ꭻᴏɪɴ➛ @rahat_ki_yaden29
Ꭻᴏɪɴ➛ @labzdilke
Ꭻᴏɪɴ➛ @motivationtime29
Ꭻᴏɪɴ➛ @brokenshayarii
Ꭻᴏɪɴ➛ @realanokhetathya
Ꭻᴏɪɴ➛ @indianpolity29

✍️शायरी का दरिया💐 (Hindi)

शायरी का दरिया नामक टेलीग्राम चैनल एक स्थान है जहाँ आप भावनाओं का सफर कर सकते हैं। यहाँ आपको भावनात्मक शेर, ग़ज़ल, और कविताएं मिलेंगी जो आपके दिल की गहराइयों तक पहुंचेंगी। 'brokenshayari' के इस चैनल में आपको सबसे अच्छी शायरी की संग्रहणी मिलेगी जो आपके दिल को छू जाएगी। इस चैनल में आपको भावनात्मक गीत, उद्धरण, और लेखकों की रचनाएं भी मिलेंगी जो आपको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए प्रेरित करेंगी। 'brokenshayari' आपके लिए एक साहसिक रूहानी सफर का संग्रहणी का स्थान है जो आपके मन को भावनाओं से भर देगा। इस चैनल का मुख्य उद्देश्य अद्भुत शायरी और कविताओं को सभी के साथ साझा करना है ताकि हर कोई इस खूबसूरत भावनात्मक विश्व का आनंद ले सके। इसलिए, अब हल्के मन से इस चैनल में शामिल हो जाएं और भावनाओं की दुनिया में खो जाएं।

✍️शायरी का दरिया💐

03 Jan, 09:47


स्त्रियां केवल घर और खेत पर काम करने के लिए नहीं बनी हैं,

वह पुरुषों से बेहतर कार्य कर सकती हैं।


पितृसत्तात्मक समाज यह कभी नहीं चाहेगा कि स्त्रियां उनकी बराबरी करें। हमें खुद को साबित करना होगा। अन्याय, दासता से ऊपर उठना होगा।

देश की प्रथम शिक्षिका, महान समाज सुधारक माँ सावित्रीबाई फुले की जयंती पर सादर नमन! 🌹🌹

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 22:52


बाबू सोना को Wish हो गया हो तो सो जाओ... सुबह जल्दी उठना भी है और न्यू शुरुआत करनी है.. पुरानी किताबों के साथ

अब रोज सुबह उठकर पढ़ना है 🆕

225
New Year Resolution 😍

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 21:08


happy New year ❤️❤️❤️ ये साल वाला आपका ढेर सारी खुशियां से भरा हो 😍😍 भगवान आपकी सारी मनोकामना पूर्ण करे

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 18:32


"Hope is a good thing , may be the best of things, and no good things ever dies"

Happy New Year 🙏
Welcome to 2025 ❤️

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 18:04


एक Student और teacher के लिए ये साल हमेशा याद रहेगा 😊😊❤️❤️❤️
Miss u 2024
Tum हमेशा याद आओगे 🥹🥹🥹

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 16:08


कुछ मनहूस लोग आपको आज दिखेंगे और कल भी जो कहेंगे क्या नया साल कैसा नया साल
वही चीजें वहीं घिसी पिटी जिंदगी...काहे का न्यू ईयर सेलिब्रेशन

ये वो लोग हैं जो खुद अपने जीवन में नेगेटिव हैं,खुद कुछ अच्छा नहीं करेंगे न किसी को अच्छा करते देख खुश होंगे।

ऐसे लोगों से कोसों दूर होना चाहिए पर हम खुद ही वैसे बन जाते हैं। ये बात ठीक है कि हर दिन नया होता है..कुछ नया करने के लिए किसी भी दिन को किया जा सकता है। लेकिन जिस दिन एक साथ इतने सारे लोग कुछ नया करें अपने अपने जीवन में उसकी ऊर्जा अलग होती है। अगर ऐसा नहीं होता तो किसी खास दिन ही हम होली,दीपावली,ईद,क्रिसमस क्यों मनाते??

ये बात सही है कि आप किसी बड़े लक्ष्य में लगे हुए होंगे और उसके लिए आपका समय बहुत कीमती है इसलिए आप ये दो दिन खराब नहीं करना चाहते लेकिन जरा सोचिए जहां सारी दुनिया सेलिब्रेशन कर रही हो वहां आप अपना मन मार के एक या दो दिन में ऐसा क्या विशेष कर लेंगे??

एक और चिंता होती है लोगों की अभी बेरोजगार हैं? अभी क्या ही घूमें फिरें या मनाए। जब नौकरी लग जाएगी तब देखेंगे। इसका मतलब है कि आप जानते हैं कि आप अमर हैं या नौकरी लगने तक या  कम से कम 2025 पूरा बीतने तक तो आप जरूर जिंदा रहेंगे?? जीने के लिए ऐसा सुखद आशा करना ठीक है पर इसी उम्मीद में अपनी खुशियों को टालना बेवकूफी है।

सेलिब्रेशन छोटी छोटी खुशियों से भी मनाया जा सकता है। उसके लिए आपको मसूरी या गोवा जाने की जरूरत नहीं है।

1. अपने इष्ट देव के दर्शन करने देवालय जाना।
2. घर या आस पास छोटे बच्चों या जानवरों के साथ समय बिताना।
3. घरवालों के साथ खुद कुकिंग करके कुछ बना के खाना खिलाना।
4.अपने पसंदीदा साथी/दोस्त के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन मूवी/सीरीज देखना।
5.उन लोगों से वीडियो कॉल पर बात करना जिनसे बात करके आपका मूड अच्छा हो जाता है।
6.किसी नए पुस्तक को पढ़ने की शुरुआत करना।
7.अपने आस पास किसी गांव में जाकर अपना समय बिताना।
8.अनाथ आश्रम/वृद्धाश्रम में जाकर सेलिब्रेट करना..क्योंकि उनका कोई परिवार नहीं होता..आपको देखकर वो खुश हो जाएं और उनको खुशी देकर आपके लिए जीवन का बेशकीमती अनुभव मिले।

इसके अलावा आप खुद से भी अपना तरीका ढूंढ सकते हैं। बस कल के दिन को ऊर्जा के साथ बिताएं मनहूश की तरह नहीं। आप खुद ऊर्जावान होंगे तभी आपका जीवन भी ऊर्जावान होगा और सफलता भी आपके पीछे आना चाहेगी।

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 14:28


हद होती है लापरवाही की भी...??


2024 खत्म होने को है और अभी तक माफी वाला कार्यक्रम शुरू नहीं किया...!!! 😐😁🫣

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 11:28


"Friends are the fruitcake of our lives. Some are nutty, some are soaked in alcohol, some firm, some sweet, but altogether, they are great to have in your life...!!!" ❤️‍🔥😉😍

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 11:21


BPSC aspirant right now

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 10:27


बेरोजगारी का ये अंतिम साल 2024 होगा आपका ......

2025 में आप कामयाबी की एक नई कहानी लिखेंगे ....

शुभकामनाएं 🌸💐

✍️शायरी का दरिया💐

31 Dec, 09:55


आखिरी साँसे गिन रहा है बेचारा दिसम्बर

नए साल के इंतज़ार में पागल है सब...!!!♥️

✍️शायरी का दरिया💐

30 Dec, 11:19


सावधान रहें 😷😷😷

✍️शायरी का दरिया💐

30 Dec, 11:03


TRUE ??? 🙈🙈🙈

✍️शायरी का दरिया💐

29 Dec, 10:56


𝐑𝐚𝐛 𝐤𝐞𝐡𝐭𝐚 𝐡𝐚𝐢 𝐊𝐢𝐬𝐢 𝐤𝐨
𝐓𝐚𝐤𝐥𝐞𝐞𝐟 𝐃𝐞 𝐤𝐚𝐫 𝐦𝐮𝐣𝐡𝐬𝐞

𝐀𝐩𝐧𝐢 𝐤𝐡𝐮𝐬𝐡𝐢 𝐤𝐢 𝐝𝐮𝐚 𝐌𝐚𝐭 𝐤𝐚𝐫𝐧𝐚 𝐋𝐚𝐤𝐢𝐧 𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐤𝐢𝐬𝐢
𝐤𝐨 𝐞𝐤 𝐏𝐚𝐥 𝐤𝐢

𝐊𝐮𝐬𝐡𝐢 𝐃𝐞𝐭𝐞 𝐡𝐨 𝐓𝐨𝐡 𝐀𝐩𝐧𝐢 𝐊𝐡𝐮𝐬𝐡𝐢 𝐤𝐢 𝐅𝐢𝐤𝐚𝐫 𝐦𝐚𝐭 𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚.


💜

✍️शायरी का दरिया💐

29 Dec, 08:30


तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत...!

तुम्हारा बक्त हूँ साथ साथ चलूँगा...!!

✍️शायरी का दरिया💐

27 Dec, 11:06


5 बातें आपके बारे में







You You You You You You You You You You You You You You You You You You You you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you you









1. आप इतने आलसी हैं कि आपने पूरे you नही पढ़े

2. आपने ये भी नहीं देखा कि मैने you के बीच में yoo भी लिखा है !

3. अभी आपने yoo को देखा

4. अब आप हस रहे हैं क्योंकि आपको yoo नही मिला और आप पागल बन गये हैं

😁😁😁😄😄

✍️शायरी का दरिया💐

26 Dec, 18:47


ऐसा है मौसी निर मल आ, हवा और सूर्य के प्रकाश पर भी 18% GST लगा दीजिए. भारत की समस्त जनता आपके इस क्रांतिकारी कदम का बेसब्री से इन्तेज़ार कर रही है..

✍️शायरी का दरिया💐

26 Dec, 17:00


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में हुआ निधन

ओम शांति 🙏💐🙏

✍️शायरी का दरिया💐

20 Dec, 15:06


🔰 महिलाएं बढ़ी तो पुरुषों को दो पत्नियां रखनी पड़ेंगी: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

✍️शायरी का दरिया💐

18 Dec, 17:30


जो कभी छोड़कर जाने का मन हो तो
बता देना,
हम कफ़न मंगवाकर रख लेंगे,
और चेहरे की मुस्कान हो आप,हमारे आप चले गए,तो
हम खुद ही अपनी मैयत सजाकर रख लेंगे.....😢

✍️शायरी का दरिया💐

17 Dec, 17:35


दुःख शोक, जब जो आ पड़े,
सो धैर्य पूर्वक सब सहो।
होगी सफलता क्यों नहीं,
कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहो।

✍️शायरी का दरिया💐

16 Dec, 02:05


मौजूद थी उदासी 😢 अभी पिछली रात की,



बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी।

😭 💔

✍️शायरी का दरिया💐

16 Dec, 01:30


सारी जलपरी एकसाथ घाट पर पाई गई 😂

✍️शायरी का दरिया💐

14 Dec, 14:14


अब रहमान सर को कोई भी रंगा सियार नही बोलना 😂😂🤣🤣🤣🤣

ना तो लाइव क्लास में पूरा खानदान के गाली सुनोगे 😂

✍️शायरी का दरिया💐

09 Dec, 19:13


तू जिसके वास्ते छोड़ कर गया मुझको...!

भगवान करे तू उसकी तीसरी मोहब्बत हो...!!

✍️शायरी का दरिया💐

09 Dec, 09:35


🤣

✍️शायरी का दरिया💐

08 Dec, 15:17


लो और दिखाओ नखरे लड़कियों,
लड़के अब आत्मनिर्भर बन ही गए..!!!😂

✍️शायरी का दरिया💐

04 Dec, 19:16


हमारा ही ग्रुप कितना .....
साफ़ सुथरा है ....
ना,,,likes दिखते हैं,,, ना ...
comment,,, और ना ही,,,
members ....
😜😜😂
कौन करता है झाड़ू ....
पोछा 🤔🤔


Good Night Everyone 😴😴

✍️शायरी का दरिया💐

04 Dec, 19:15


संस्कृत भाषा इकलौती ऐसी भाषा है..

जो दसवीं के बाद. सीधे फेरों के समय सुनने को मिलती हैं....!

😂😂😂😂😂

✍️शायरी का दरिया💐

04 Dec, 19:12


Small RR

45+ years uncle sitting next to me calling his wife sweetheart is too romantic

And then there is me 🗿

✍️शायरी का दरिया💐

26 Nov, 18:11


ख़त्म तो हम हुए पर किसके लिए
टूटे तो हम जरूर पर पहचाना नहीं उसी ने
टूटे हम जिसके लिए
लाख कोशिश के बाद किसी को पसंद ना आए
क्यों मतलबी बना तूं उसके लिए
अजय बिश्नोई "मतलबी"

✍️शायरी का दरिया💐

26 Nov, 08:07


संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि लाखों लोगों के सपनों और बलिदानों का परिणाम है।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#ConstitutionDay
संविधान_दिवस

❤️

✍️शायरी का दरिया💐

24 Nov, 14:45


ये दिल्ली है
ये देश की रजधानी है,
सांस-सांस में प्रदूषण सोखती
पीती गंदा पानी है।
दिल्ली में होती अब जेब ढीली,
क्या शिक्षा,क्या नौकरी,
सब यहीं पर ही तो पानी है।
सभी प्रदेश के वासी यहां,
पर जिम्मेदारी किसने निभानी है!!!
पैसा,प्रसिद्धि,व्यापार यहां
राजनीति की बड़ी बड़ी बिसातें यहां,
पर गरीबों की ज़िंदगी यहां फानी है।
क्या यही देश की रजधानी है?!
प्रगति के सारे प्रतिमान यहां
पर प्रकृति के प्रतिमान कहां?
धन, छल, प्रपंच, सत्ता की भूल -भुलैया यहां,
पर लोकतन्त्र की कहानी कहां,
हर मौसम एक रार यहां,
क्या यही भारत वर्ष की राजधानी है।

✍️शायरी का दरिया💐

24 Nov, 03:00


सुनो शादी मुबारक हो

दुल्हन तो बन चुकी हो अब
बता भी दो
कि सुनने को ओ खुशखबरी मैं आऊं कब?

किसी दिन छोड़ जाएगी तेरे बेटे को कोई जब
किसी आशिक की मां का दर्द
समझ पाए तू शायद तब...

इसे इंसाफ कहते हैं
इसी से भागते हैं सब,
इसी को पूजता हूं मैं
इसी से कांपते हैं रब...

- अनंत गुप्ता

✍️शायरी का दरिया💐

18 Nov, 14:55


किसी को चूमना भी एक तरह का संवाद है, जिसमें शब्द तो नहीं पर व्याकरण ज़रूर है। चूमने का व्याकरण वही समझ पाते हैं, जो जिस्म से पहले आत्मा को चूमना जानते हैं..!!

" ना जाने किसके हिस्से मे गई वो स्त्रियाँ जो पुरुषों का माथा चूम सारे दुःख हर लेती हैं.....!"

✍️शायरी का दरिया💐

04 Nov, 05:03


💞"काश कोई दिन ऐसा भी आए"💞


💞"जो पुरा दिन तेरी बाहों मे बीत जाए"💞

✍️शायरी का दरिया💐

31 Oct, 16:08


"Happy Diwali! Wishing you joy, prosperity, and light this festive season. May your home be filled with happiness and warmth. Enjoy the celebration...!!!"🥰🫂🎉🪔🎇

✍️शायरी का दरिया💐

31 Oct, 09:11


पटाखे फोड़ने का मन करे तो जम कर फोड़ना
एक दिन से भारत प्रदूषित नहीं होगा
बस ध्यान रहे किसी भी जान को नुकसान पहुंचे ऐसी कोई हरकत न करे

दिवाली पर बहुत से लोग पटाखों को हथियार की तरह लेके दूसरे को परेशान करते है, एसो का विरोध करे
बेजुबान जानवर आसपास हो तो थोड़ा उससे दूर जाके पटाखे जलाए
बाकी तो आप समझदार हो

Happy Diwali 🎇

✍️शायरी का दरिया💐

31 Oct, 05:18


सभी को दिवाली के पावन पर्व की अनंत असीम शुभकामनाएं ❤️
आप सभी अगली दीवाली अधिकारी बनकर मनाए ऐसी कामना हैं...!!!🪔🎉🍫🎁😊

राधे राधे🩵🩷

✍️शायरी का दरिया💐

27 Oct, 11:55


ग्रुप की महिला ऐडमिन दीपावली की तैयारी करती हुईं 😁

✍️शायरी का दरिया💐

25 Oct, 14:17


आपको बदलाव के लिए ही बनाया गया है।
आपको अपना मन, अपनी धारणा को सकारात्मकता की दिशा में बदलने के लिए बनाया गया है। आपको विकसित होने के लिए बनाया गया है, आपको अनुकूलन करने के लिए बनाया गया है, आपको बढ़ने के लिए बनाया गया है। आपको पुरानी परतों को अब उतारना है।
आपको पीछे जो भी हुआ उसे जाने देना है। और भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना है। इस प्रक्रिया पर भरोसा करें। समझें कि हमें कभी भी सकारात्मकता को जाने नहीं देना है; हमें बस जो पहले ही चला गया है उसे स्वीकार करना है।
हमें इस बात पर शोक करने की ज़रूरत नहीं है कि दुनिया ने क्या छीन लिया, लेकिन यह याद रखना है कि हमने अपने जीवन में जो भी सुंदरता विकसित की है वह अभी भी हमारे भीतर है - और हम जहाँ भी जाएँगे, और जो भी हम आगे करेंगे, हम उसे वहाँ भी विकसित करेंगे। वह सब कुछ जो वास्तव में आपके लिए है, वह दूसरी तरफ आपका इंतज़ार कर रहा होगा, क्योंकि वह सब कुछ जो वास्तव में आपके लिए है वह अभी भी आपके भीतर है। यह हमेशा से रहा है।

✍️शायरी का दरिया💐

22 Oct, 11:16


निगाहों से दूर नहीं मेरे सामने आती हो.
थाम के हाथ मेरा मुस्कुराती हो.

ना दो उम्मीद सहारे कि मुझे
अकेले चलने से तुम भी घबराती हो

✍️शायरी का दरिया💐

21 Oct, 11:23


कुछ तो बात होगी ज़रूर हम में...!!

यूँ ही नहीं चिला उठते 'वो', देख कर हमें...!!!
😝😜😂😁

✍️शायरी का दरिया💐

21 Oct, 08:42


भाई के जज़्बे एंव सहयोग को दिल से सलाम ❤️

आज की सबसे बेहतरीन फ़ोटो 🫡

✍️शायरी का दरिया💐

21 Oct, 08:40


जब इरादा बना ही लिया है ऊँची उड़ान का तो फिर कद क्या घण्टा देखना है आसमान का
😈😈😎😎💪💪☁️☁️🔥🔥😏😏✌️✌️

#KAD ☹️

JAB IRADA BANA LIYA HAI UNCHI UDAAN KA TO FIR KAD KYA GHANTA DEKHNA HAI AASMAN KA
😈😈😎😎💪💪☁️☁️🔥🔥😏😏✌️✌️

✍️शायरी का दरिया💐

21 Oct, 07:16


बेरोजगारी का आलम ये है की
रोज गारी ही पडती हैं घरवालों से

✍️शायरी का दरिया💐

20 Oct, 11:30


🎊𝗛𝗔𝗣𝗣𝗬_𝗞𝗔𝗥𝗪𝗔𝗖𝗛𝗔𝗨𝗧𝗛🎊


उन
#𝗕𝗼𝘆𝘀 को भी करवाचौथ की ढेरो बधाई, जो #𝗧𝗲𝗹𝗲𝗴𝗿𝗮𝗺 पर लड़की के नाम से 𝗜'𝗱 बनाकर घूम रहें हैं...!!🙄😂😂

👉सदा सुहागन रहो...!!🫣😝😂😂

✍️शायरी का दरिया💐

19 Oct, 08:22


जब वोट बैंक के लिए एक ही बार में 5 लाख बहाली लाकर गाय, भैंस चराने वाले और टिक टॉक वीडियो बनाने वालों को भर्ती कर देगी सरकार तो हमारे बच्चे भविष्य में इसी तरह शिक्षा प्राप्त करेंगे ।

👉हाथ पांव फूल जाना का अर्थ है समय पर शराब नहीं मिलना😄😁


👉 राज्य ने पिछले 10 साल से इस बहाली पर ध्यान नहीं दिया । जिस कारण अच्छे-अच्छे नॉलेज वाले स्टूडेंट जो एक्चुअल में टीचर के लायक थे अलग-अलग फील्ड में नौकरी की तलाश में चले गए । जिन्हें समय पर नौकरी नहीं हुआ जो एवरेज थे एवरेज से नीचे थे ,उन्होंने B .ED. करके इंतजार करते रहे कि नहीं कुछ होगा तो टीचर बहाली आएगी हो जाएगी।

वही स्टूडेंट इसमें कुछ करंट स्टूडेंट अच्छे भी है जो अच्छे नॉलेज वाले लोग हैं और कुछ जो है बैक डोर से पैसा देकर इधर से उधर से CTET STET और BPSC बहाली का क्वेश्चन आउट करवा के एंट्री मार दिया वह लोग इसी तरह का चीज पढ़ाएगा।😁

एक केमिस्ट्री का टीचर है। मैं खुद जानता हूं । उसको केमिस्ट्री का स्पेलिंग नहीं पता है वह केमिस्ट्री 11th - 12th में क्या पढ़ाएगा ।


👉 योजना सही था लेकिन एग्जीक्यूट नहीं किया गया सही तरीका से जिस कारण से इस प्रकार की घटनाएं सामने आती है।

✍️शायरी का दरिया💐

18 Oct, 18:12


किस्मत की गुलामी नही करता मैं
अपनी मेहनत का नवाब हूं
😎😎💪💪🤓🤓👑👑💯💯✌️✌️😌😌

#Nawab 😎

KISMAT KI GULAMI NAHI KARTA MAI APNI MEHNT KA NAWAB HU
😎😎💪💪🤓🤓👑👑💯💯✌️✌️😌😌

✍️शायरी का दरिया💐

18 Oct, 14:25


पैसा और पद कुछ भी सुकून नहीं होता...!!

जिंदगी उससे भी एक अलग चीज है...!!!😔

✍️शायरी का दरिया💐

18 Oct, 08:36


Beard hatao ya girlfriend bhul jao...!!!🧔‍♂👨‍🦳😉😂😂😝

✍️शायरी का दरिया💐

16 Oct, 18:34


सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगी है, जिसमें आंखों से पट्टी हटाकर और हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इन बदलावों का उद्देश्य बताया कि कानून अंधा नहीं है। मूर्ति में तराजू अभी भी न्याय का प्रतीक बना हुआ है।

✍️शायरी का दरिया💐

16 Oct, 18:07


पढ़ने का बहुत जल्दी है आपको😂

✍️शायरी का दरिया💐

12 Oct, 15:36


Kuch special ravan ka dahan 😂

✍️शायरी का दरिया💐

12 Oct, 10:27


चेहरे तो सबके पास बहुत है
केवल रावण ही था जिसने छिपाये नही...!!!

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

✍️शायरी का दरिया💐

12 Oct, 08:36


आपके और आपके पुरे परिवार को विजयादशमी और दशहरे की हार्दिक शुभकमनाएं 🙏🏻♥️🌸