तू इश्क़ है ❤ @tu_ishq_hai Channel on Telegram

तू इश्क़ है

@tu_ishq_hai


ᴶᴼᴵᴺ ᴼᵁᴿ ᶜᴴᴬᴺᴺᴱᴸs:-
Ꭻᴏɪɴ➛ @Zalima_says
Ꭻᴏɪɴ➛ @Adhure_alfaz
Ꭻᴏɪɴ➛ @Mom_Dad_Loverss

तू इश्क़ है ❤ (Hindi)

चाहे जब तक हमारे जीवन में इश्क़ है, हमें जीने की राह मिलती है। इश्क़ वो अद्वितीय भावना है जो हमें खुशियों की ओर ले जाती है। इसी इश्क़ की राह पर चलते हुए, 'तू इश्क़ है ❤' नामक चैनल पर हमारे साथ जुड़ें और इस प्यार भरे सफर का आनंद लें।nnयह चैनल हमें इश्क़ की सच्चाई समझने में मदद करेगा और हमें रोमांस और भावनाओं की एक नई दुनिया में ले जाएगा। 'तू इश्क़ है ❤' चैनल एक समुदाय है जो प्यार और रोमांस के बारे में बात करता है, जो आपके जीवन को और भी रोमांचित बना सकता है।nnचैनल में शामिल होकर, आप एक अद्वितीय और मनोहारी साहसिकता की यात्रा पर निकलेंगे। 'तू इश्क़ है ❤' चैनल आपको प्यार की नई परिभाषा देगा और आपके जीवन में एक नया उदाहरण स्थापित करेगा।nnसमझें जब तक आपके जीवन में 'तू इश्क़ है ❤' तब तक आपकी ज़िन्दगी में प्यार की कमी नहीं हो सकती। जुड़ें 'तू इश्क़ है ❤' चैनल से और अपने इश्क़ को और भी मधुर और गहरा बनाएं।

तू इश्क़ है

29 Jan, 02:25


भारत में कुल कितने राज्य है ?

4k + Folder Dm
@II_ROYALENTRY1128_II

तू इश्क़ है

26 Jan, 15:42


आजकल ज़िस्मो का मुज़ाहिरा जानते हो क्यूँ हो रहा है
इस नई उम्मत को लगता है सबके पास यही बदन तो है
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

26 Jan, 12:52


बहुत......खफ़ा हैँ मुझसे मेरी राह के पत्थर
मैंने एक बार फिर ठहरने की गलती कर दी
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

26 Jan, 12:48


हमेशा दोस्त "काले" बनाओ क्यू की वो रंग नहीं बदलते –

#Mr. khan ✍️

तू इश्क़ है

26 Jan, 12:43


यूँ अचानक कोई याद आ गया मुझको
सिगरेट जलाई ही थी बुझा के फेंक दी
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

25 Jan, 13:46


उसने............कबूल है तो कह दिया निकाह में
आँसुओ ने उसके कलम के दस्तखत मिटा दिए
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

25 Jan, 13:43


शायद इसी को भूलना तो कहते नहीं कमल
हर वक़्त कौन रहता है किसी की ज़ुबान पर
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

25 Jan, 13:36


मेरी डायरी के #____पन्नों पर सारी तेरी ही आयतें है
इक इश्क़ है अधूरा सा #__बाकी तो बस शिकायतें हैं
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

24 Jan, 14:40


हमारी जान की कुछ तो कीमत है ख़ुदा
उसे हर हाल में जहां रहे अच्छा रखना

#अर्श केमल 🙏😔

तू इश्क़ है

24 Jan, 14:34


सबको लगता है की तुम्हारे सहारे बैठा हूँ
ये मुझे पता है की मैं आग किनारे बैठा हूँ
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

24 Jan, 14:32


तुम....जैसे लोगों से अब डर नहीं लगता मुझे
तुम जैसे से ज़्यादा से तो वाबस्ता हो चुका मैं

#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

22 Jan, 11:21


तुम्हें लिखना तुमसे बातें करना जैसा लगता है
तुम नहीं हो यहाँ पर हो यही अच्छा लगता है
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

22 Jan, 11:19


कोई खुशबू तेरे होने की छुपी है मुझमें
मुझको मेरे पैरहन भी तुम जैसे लगते हैँ
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

21 Jan, 15:25


डूबने की तमन्ना है तुममें राधे
यार तुम प्रयागराज तो बनो
#अर्श खान 🙏

तू इश्क़ है

21 Jan, 15:22


मुझसे कोई ना कोई गुनाह करवाएंगे एक दिन
उफ्फ्फ मुझे ये तेरे गुलाबी होंठ मरवाएँगे!!❤️

#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

21 Jan, 15:21


तुम सर्द पड़ते इस शहर में
एक गरम अफवाह हो राधे
#राधे ❤️

तू इश्क़ है

21 Jan, 15:20


जब भी बंटवारा हो क़ायनात का सनम
मेरे हिस्से में सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम आओ
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

21 Jan, 07:55


किस देश में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है?

👉 3k + Folder Dm
@II_ROYALENTRY1128_II

तू इश्क़ है

20 Jan, 15:17


इज़हार ए इश्क हुआ फिर दोनों भूल गए
दोनों ने ही पी रखी थी उस आधी रात को
#अर्श केमल 😂

तू इश्क़ है

20 Jan, 15:17


तुमसे ज़्यादा शामिल हूँ मैं तुममें अर्श
तुम कभी ख़ुद से मुलाक़ात तो करो
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

20 Jan, 15:17


इश्क में भी गुरुत्वाकर्षन के नियम ही चलते हैँ.
जितनी ताकत से खींचोगे उसी ताकत से भागेगा
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

20 Jan, 14:54


आँखें फेरियां लगा कर चलीं भी गईं उसकी
मैं अपने बटुए के चिल्लर ही गिनता रह गया
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

20 Jan, 14:54


कुछ तो जादू है ही उसकी आँखों
लोग यूँ हीं नहीं ठहर के देखते हैँ
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

19 Jan, 07:40


अज़ीब ही रहमत है उसकी ग़रीबो के लिए कमल

बेटी खूबसूरत देता है तो घर में चहार दीवारी नहीं देता
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

19 Jan, 07:40


सिर्फ एक बार किसी तरह सुलझ जाओ अगर
फिर किसी से भी उलझने का दिल ना करेगा
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

19 Jan, 03:22


ना जाने क्या जादू बेच गई वो बनजारन मुझे
मेले में ढूंढ़ती रहीं फिर ये ऑंखें उसकी आँखें
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

19 Jan, 03:22


भीड़.....में वो मुझे दे कर गए हैँ तस्बीह अपनी
तपिश है अब तलक उन उँगलियों की दानों पर
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

19 Jan, 02:57


खलाई.....आलिमत में भी अव्वल थे हम मलंग
ख़ुदा जब ढूंढने निकले हैँ तो फ़क़ीरी लाज़िम है
#अर्श केमल ❤️

तू इश्क़ है

17 Jan, 14:50


रात की सर्द शबनम को ओढ़े हुए कुछ फूल
ज़रा सी धूप क्या खिलती है चादर फेंक देते हैँ
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

17 Jan, 14:49


सिर्फ एक हम ही नहीं हैँ जिसपे आशना हो तुम
सच बताना किसी और से क्या मिलना नहीं होता
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

15 Jan, 07:25


भारत में सबसे पहले कोरोना किस राज्य में हुआ था

4k + Folder Dm
@II_ROYALENTRY1128_II

तू इश्क़ है

15 Jan, 07:21


मैं फिर कुछ नहीं कहूंगा ख़ामोश चला आऊंगा
जब.......भी उसे बोलना मेरा अच्छा ना लगेगा

#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

15 Jan, 07:18


तुमसे रूबरू होके भी तुम्हारे मुन्तज़िर होंगें कमल
सुना है इश्क किसी को भी मुक़म्मल नहीं मिलता
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

14 Jan, 08:01


छत से तकते हैँ कमल अब खुला आसमा तन्हा
बड़ी ख्वाहिश थी तुम्हारे साथ पतंगे उड़ाने की
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

14 Jan, 07:58


मैं गरम इश्क की तासीर लिए तन्हा खुला बैठा हूँ यहाँ
वो किसी और के लिए तिल के लड्डू बना रही होगी
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

14 Jan, 06:03


My cigarette is most loyal to me because
She will burn for me and i will die for her

#Arsh keml khan❤️
#Happy Cigrate ❤️😂

तू इश्क़ है

14 Jan, 04:01


𝘼𝙥𝙠𝙤 𝙗𝙝𝙞 𝙞𝙨 𝙩𝙖𝙧𝙝𝙖 𝙠𝙞 𝘿𝙋 𝙗𝙖𝙣𝙬𝙖𝙣𝙞 𝙝𝙤 𝙩𝙤 𝙖𝙗𝙝𝙞 𝙟𝙤𝙞𝙣 𝙠𝙞𝙟𝙞𝙮𝙚..!!

👉 2k + Folder Dm
@II_ROYALENTRY1128_II

तू इश्क़ है

14 Jan, 02:01


Makar Sankranti 🧵

तू इश्क़ है

13 Jan, 13:13


उस.......की मोहब्बत से हीं मे उतरा अना के मिम्बर से
वो एक वाहिद लड़की है जो मेरा मयार कुचल सकती है
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 11:15


सारी............ट्रैन कोहरे की वजह रद्द करनी पड़ी
मुझे अपने खत को उसकी खिड़की पे फेंकना था

#अर्श खान 😔

तू इश्क़ है

13 Jan, 03:18


जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम
थोड़ी सांवली हो पर बवाल हो तुम

#Radhe🖤

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:52


मैं हूँ मुशताक़ और वो बेज़ार सही
इश्क था इश्क़ है और इश्क़ रहेगा
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:52


नींद आने की भी अपनी भी मुख़्तलि फ शर्ते हैँ
हर.....इक ख्याल को चश्मे सा उतार के सोइये
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:52


बेवज़ह आज फिर मैंने तेरा इंतज़ार किया
आज फिर से कोई मुश्किल आ गई होगी
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:51


तुमसे तुम्हारी ही तो तमन्ना की हमने
कोई गुनाह किया हो तो बता दो हमें
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:50


जो भी मिलता है अपनी शर्तो पे करता है इश्क
मैं भी इंसान हूँ यार किसी लोन की emi नहीं हूँ
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:40


भाप....उड़ती रही इस दिल से फिर तमाम रात
हट गए जलते हुए तवे पे तुम इक बूँद डालकर
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

13 Jan, 02:05


उसे गलती से मेरा कोई नाख़ून चुभ गया शायद
मैंने....रखने की कोशिश की ज़ख्मों पे फ़ाहे की
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

11 Jan, 18:12


उससे निकाह का कोई ज़रिया बना या रब
ये ना-मेहरम लफ्ज़ मुझे अच्छा नहीं लगता
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

11 Jan, 10:51


कौन कहता है कि नशा शराब में है
वो नशा कहां जो नशा शबाब में है।

रू-ब-रू आ के मिल मेरे महबूब मुझे
यह मिलना क्या मिलना जो ख्वाब में है।

मेरी वफा की कदर तूने न जानी
तेरी जफायें मेरे हिसाब में हैं।

मेरे सवाल का जवाब सवाल नहीं
मेरे सवाल का जवाब,जवाब में है।

रखना निगाहों को क़फ़स में पलकों की
हया-ओ-शर्म तो सदा हिज़ाब में है।

इल्म तो सीख लिया पढ़ कर किताबों को
पर तजुर्बा नहीं किसी किताब में है

वो ही सुरखुरू होती ह़यात जख़्मी
जो रहती ह़यात सदा सबाब में है

जख़्मी

तू इश्क़ है

11 Jan, 08:36


कदम जवानी में रख रहे हो संभल संभल कर कदम उठाना
इश्क़ का दरिया आग का दरिया उतर के उस में डूब न जाना।

कदम कदम पर जाल फ़रेबी एय्याशों की है ये नगरी
बदन की चादर पाक़ साफ़ अभी लग न जाए दाग बचाना।

कहीं हवा न लग जाए तुम्हें, आती हुई मगरिबी हवा से
बेशरमी की ज़हर घुली है ऐसी हवा में घुल न जाना।

इन अंधी गलियों से तुम को निकलना हो जाए गा मुश्किल
इसीलिए कहता है ये ज़ख़्मी ,इन गलियों में भटक न जाना।

कदम जवानी में रख रहे हो, संभल संभल कर कदम उठाना
इश्क़ का दरिया आग का दरिया उतर के इस में डूब न जाना।

ज़ख़्मी

तू इश्क़ है

11 Jan, 08:34


पैमाना बदल गया लेकिन जाम वही है
खंजर या निगाहों ने किया ,काम वही है।

कहना था ज़ुबां ने, धड़कन ने कहा धड़क कर
धड़कन ने कहा कि ज़ुबां ने पयाम वही है।

बैठे हुए हर शाख पे गुलिस्तां के उल्लू
जाते हैं बदल उल्लू पर अंजाम वही है।

ज़मीं पे रह ले या चला जा आसमान पर
आखीरत ऐ इन्सां तेरा मक़ाम वही है।

न उठा सका कभी सर सितमगर के सामने
ता उम्र सितमगर का फिर गुलाम वही है।

इश़्क छुप के करो या के सरेआम करो
इश़्क का आखिर ज़ख़्मी अंजाम वही है।

ज़ख़्मी

तू इश्क़ है

11 Jan, 08:32


चाॅद से भी खूबसूरत आप का शबाब है
हूर,परियों,अप्सराओं में तू लाज़वाब है।

हो रहे खानाखराब पी के ऑखों की शराब
आप की ऑखों से जो ये छलकती शराब है।

जल उठे सारे चिराग आप के आ जाने से
बन गया पानी शराब, छू लिया जब आब है।

मुस्कुरा कर कत्ल कर देना निगाहे शोख से
कत्ल करने का निराला आप का अंदाज है।

कैसे हो दीदार ज़ख़्मी संगेमरमर हुस्न का
कर रही है दखलंदाजी दरम्यां नक़ाब है।

ज़ख़्मी

तू इश्क़ है

10 Jan, 16:04


बे सबब क़हक़हा उछाला है ये उदासी का हल निकाला है
मुझको मोहब्बत पढ़ाई जाती थी मेने उस्ताद को मार डाला है
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

10 Jan, 15:57


दुआ के साथ बद्दुआ भी लग गई है अर्श
मे उससे मिलने गया था बिछड़ कर आया हुँ
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

10 Jan, 15:50


मैं वो नहीं रहा वो मिरा दिल नहीं रहा
अब मैं किसी से इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा

इंग्लिश अगर न आ सकी हिन्दी तो सीख ली
उस शोख़ की निगाह में जाहिल नहीं रहा ।।

#Lovelifeword 💐

तू इश्क़ है

08 Jan, 07:22


डांडिया किस राज्य का प्रसिद्ध
लोकनृत्य है?

5k + Folder Dm
@II_ROYALENTRY1128_II

तू इश्क़ है

07 Jan, 06:19


मंज़िल उसे तो अब तलक मिल भी चुकी होगी
मैं वहाँ से लौट आया जहां से शुरू करना था सफ़र
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

07 Jan, 06:14


एक वक़्त ऐसा था की जुदा ही नहीं होंगे
एक वक़्त ऐसा है कभी मिले ही नहीं हम
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

04 Jan, 12:35


है चंद दिन घना कुहासा, तो उसे स्वीकारा जाए।
लाजिम नही हर बार, सूर्य पर प्रश्न उठाया जाए।।
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

04 Jan, 12:31


नहीं हो तुम तो क्या हुआ जी
मैं....हूँ ना और तुम मुझमें हो
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

04 Jan, 12:31


पनाह में आना पड़ता है शेर को भी शेरनी के
ये.....वो मज़बूती है जो उसको शेर बनाती है

#Lovelifeword❤️

तू इश्क़ है

02 Jan, 07:54


हो गया न्यू ईयर??
मिला कुछ?? बदला कुछ..??
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

02 Jan, 06:55


वो रेल वाला एप्प नहीं था इस मोबाइल में .
बीच में तुम्हारा शहर भी आएगा पता ना था
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

02 Jan, 06:55


बड़ी मुश्किल होगी अभी कुछ रोज़ 24 को 25 लिखने में.
जैसे तुमसे बिछड़कर मुद्दतों तुम्हारा ही नाम लिखना मेरा
#अर्श खान 😔

तू इश्क़ है

01 Jan, 06:20


सोचा था, इस न्यू ईयर पर करियर को ले कर सीरियस हो जाऊंगा...

लेकिन रियलिटी.. सुबह से नेटफ्लिक्स पर लगा पड़ा हूं, बेड पर ही 4 चाय पी चुका हूं.. फिर भी बेड से उठने की हिम्मत ना जुटा पा रहा!!😴

लगता है, शाम में अब्बा की गालियां ही मोटिवेशन बन पाएंगी अब!!🤦‍♂️

#NewYearNewMe #ऑलवेज_नाकारा❤️

तू इश्क़ है

01 Jan, 05:14


दिल.........को जब धुंध ने घेर ही रखा है कमल
रौशनी के लिए अब कौन सा सूरज जलाया जाए
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

01 Jan, 05:11


आख़री......शब तो ना थी कल ज़िन्दगी की मगर
मुन्तज़िर जिसके लिए थीं आँखें वही ख़ामोश रहा

#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

31 Dec, 19:27


दौर-ए-हाज़िर में महबूब से मुलाकात के बाद
गुस्ल..... वाजिब ना हो तो मोहब्बत सच्ची है
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

31 Dec, 19:10


कल फिर वही सूरज वही चेहरे वही क़ायनात वही हम
आख़िर क्या बदलना होता है नए बरस की इब्तिदा में
#अर्श खान ❤️

तू इश्क़ है

31 Dec, 14:56


Der............tk tumko takenge safr se phle.
Fir na jaane kbhi ye mauka mile na mile

#Arsh keml khan😔

तू इश्क़ है

31 Dec, 14:53


ऐ दिसम्बर तुझ से भी कोइ गिला नहीं जिनदगी का
मेरी..... बरबादी में शरीक तो पूरा साल रहा है

#अर्श केमल खान ✍️

तू इश्क़ है

31 Dec, 07:58


सूख....जाता नज़र अंदाज़ जो करते रहते
छू छू के ख़ुद ही घाव को गहरा बना लिया
#अर्श केमल खान ❤️

तू इश्क़ है

31 Dec, 07:58


𝗧𝘂𝗺 𝗺𝘂𝗷𝗵𝘀𝗲 𝗺𝘂𝗵𝗮𝗯𝗯𝗮𝘁 𝗺𝗮𝘁 𝗸𝗿𝗻𝗮
𝗖𝗵𝗮𝗹𝗼... 𝗞𝗼𝗶 𝘁𝗼 𝗯𝗵𝗹𝗮 𝗶𝘀 𝗾𝗮𝗯𝗶𝗹 𝗵𝗼𝗴𝗮
#Lovelifeword ❤️

तू इश्क़ है

31 Dec, 06:26


लड़कियों....की हर ख़ुशी गम से मुरत्तब है
नाक छिदवाएँ बैठी है बालियों की चाहत मे

#Lovelifeword 😊

तू इश्क़ है

30 Dec, 12:56


हमारे पेरेंट्स की जेनरेशन कितनी सॉर्टेड थी...
21 तक पढ़ाई.. 22 पे नौकरी.. 26 पे छोकरी!!

ये साला Bunny... BKL 😕

तू इश्क़ है

13 Nov, 18:41


कितनी ख़ूबसूरत हो जाती है दुनिया,

जब कोई कहता है की तुम बहुत याद आ रहे हो..


Love

तू इश्क़ है

29 Feb, 02:19


तेरे खयालो का कोई हिसाब नही,,,,,

मेरे खयालो में बे हिसाब हो तुम

💜

तू इश्क़ है

26 Feb, 13:19


कोई बताए हम को कि इज़हार कैसे होता है,

ये पहली पहली ही नज़र में प्यार कैसे होता है...


💜

तू इश्क़ है

24 Feb, 17:53


https://t.me/Anu_ki_Dayri

तू इश्क़ है

24 Feb, 07:45


https://t.me/Anu_ki_Dayri

तू इश्क़ है

22 Feb, 13:43


ये इंतजार बेकरारी और खुमारी भी

खयाल है तेरा और सांसों मैं शुमारी भी

💜

तू इश्क़ है

21 Feb, 01:33


""अगर चुप्पी न कह सके प्रेम को,

तो शब्द कभी भी नहीं कह पायेंगे...""

तू इश्क़ है

19 Feb, 13:39


हमारी निगाहों मैं वो रहा करते है

सितम तो देखिए वो हर जगह नजर आया करते है

😍

तू इश्क़ है

17 Feb, 13:28


मसला तो सिर्फ एहसासों का है, जनाब...

रिश्ते तो बिना मिले भी सदियां गुजार देते हैं ...

💝

तू इश्क़ है

29 Jan, 02:57


तब से मोहब्बत हो गई है खुद से,

जब से उसने कहा अच्छे लगते हो...

🌺

तू इश्क़ है

28 Jan, 16:42


खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं...!!
हँसती हुई आँखों में जख्म.......𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲

तू इश्क़ है

13 Jun, 08:27


सारी शिकायतें ख़ुद से हैं..
तुमसे तो आज भी इश्क़ है..!♥️

तू इश्क़ है

19 May, 01:35


जो अधूरा रह गया हैं ,,
वह भी तो 'प्यार' हैं ...

💌

तू इश्क़ है

03 May, 02:38


मुर्शिद से जब पूछा..... इश्क की हद क्या है??
मुस्कुराके बोले महबूब के महबूब से भी इश्क करो,,

🖤

तू इश्क़ है

30 Apr, 07:39


इस जनम में तो तुम्हारी महक से ही जी लेंगे
अगले जन्म में मेरी परछाई बन कर आना तुम

...


💜

तू इश्क़ है

17 Apr, 01:39


तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे..

गर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे...!
#𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄

तू इश्क़ है

16 Apr, 02:11


बातें तुमसे हो या ना हो



फिकर तो तुम्हारी हर रोज रहती है...

तू इश्क़ है

15 Apr, 14:00


एक तुम हो जो मानते नहीं हो, ,

एक दिल है मेरा... जो सुनता नहीं है।।

♥️

तू इश्क़ है

12 Apr, 06:56


गम हो या खुशी झट पट दौड़ी चली आएगी ,

बेटियां सिर्फ आंगन छोड़ कर जायेगी रिश्ते ता उम्र निभाएंगी !!
#Badŋaam_sħayar

तू इश्क़ है

09 Apr, 06:29


सुनो... #Badŋaam_sħayar

हर किसी को इजाजत नहीं है यहां बैठने की,

मैं पास बैठाऊं तो, चुपचाप बैठा करो..

तू इश्क़ है

05 Apr, 05:18


वफ़ा ढुढते ढुढते मैं औरोंकी नजरों में बेवफ़ा हो गया,

ए मोहब्बत अब तो बतादे तेरा पता,ठिकाना कहां है.
#𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄

तू इश्क़ है

03 Apr, 10:37


उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़

कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं.....
#𝐀𝐁𝐇𝐈_𝐀𝐋𝐎𝐍𝐄

तू इश्क़ है

01 Apr, 14:47


तुम आंटा गूंधती रहना..!!

मैं तुम्हारे चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाता रहूंगा..!!
#Badŋaam_sħayar

2,727

subscribers

3,121

photos

77

videos