जब मेरा चयन विज्ञान वरिष्ठ अध्यापक 2018 की परीक्षा में हुआ तो एक ही बात मन में बार बार खटक रही थी में किस प्रकार से इस डरावनी राह को ओर आसान बनाया जाए शायद हर पुरुष और महिला अभ्यर्थी के पास इतना समय नहीं है आज के इस दौर में हर अभ्यर्थी कॉन्फिडेंट नहीं है भ्रम की स्थिति में है
क्योंकि मैने इस से पहले 2016
की परीक्षा में मुझे असफलता मिली
उस समय मैने इतनी जी तोड़ मेहनत की शायद मैने मेरे कक्षा 1 से 12 करियर में भी नहीं की होगी मुझे कई बार ऐसा लगा कि अब में इसे नहीं कर पाऊंगा और एक बार निराश होकर गांव लौट आया 2/3 महीने गांव रहने के बाद आस पड़ोस ओर परिवार वालों के तानो ने मुझे फिर से घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया इस बार जनून , जज्बा,जिद और संघर्ष की आग इतनी गहरी थी कि बिना कोचिंग, बिना टेस्ट ओर बिना किसी मोटिवेशन के केवल स्वयं अध्ययन से टॉप रैंक से चयन लिया
बस लक्ष्य एक था वरिष्ठ अध्यापक आजकल का अभ्यर्थी पढ़ने की तुलना में सोशल मीडिया में ज्यादा उलझा हुआ है
शायद विज्ञान विषय में चयन के लिए सही स्ट्रेटजी जरूरी है आप कितना पढ़ रहे है और कितना छोड़ रहे है बस मानक पुस्तकों ओर पुराने RPSC के प्रश्नों को बार बार पढ़े यही सफलता का आधार है शायद जो व्यक्ति 10,12th में 55% से पास होकर भी इस प्रतियोगिता को पास कर सकता है तो आप क्यों नही
हमेशा से विद्यार्थी हित में कार्य किया है
विज्ञान विषय में बहुत से इनोवेशन किए इसके अंतर्गत हमारी पुस्तक व्याख्या सहित ,टेस्ट सीरीज वीडियो सॉल्यूशन सहित, पहले ही बैच में 65+ अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया
आप कॉमेंट के माध्यम से अपनी बात रख सकते है कोशिश करेंगे उन्हें लागू किया जाएंगे .....अपनी राय ओर सवाल जरूर पूछे