ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ @elixir_writes Channel on Telegram

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

@elixir_writes


My SAVINGS 💌

Owner - @Bright_fringe🌙

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ (English)

Are you a fan of captivating stories, insightful reflections, and thought-provoking poetry? Look no further than 'ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ' on Telegram! This channel, with the username @elixir_writes, is a treasure trove of literary gems waiting to be discovered. With a single owner who goes by the hashtag #SHE, the channel promises a unique and intimate reading experience like no other.

Step into a world where words come alive, emotions run deep, and creativity knows no bounds. 'ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ' is curated with love and passion, offering a space for writers and readers alike to connect, engage, and be inspired. Whether you're a seasoned wordsmith or just someone who appreciates good writing, this channel has something for everyone.

Under the careful guidance of the admin, @Bright_fringe, 'ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ' is more than just a channel - it's a community. Join us on this literary journey and let your imagination soar. Let the power of words touch your soul and ignite your curiosity. Discover new perspectives, share your own stories, and be a part of something truly special.

Don't miss out on the magic that awaits you at 'ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ'. Subscribe now and be part of our growing family of word lovers. Your next favorite read is just a click away. 💌💙

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

19 Feb, 03:09


जो उतारूं तुझे दिल से, दो पल में गिर जायेगा

तेरा गुरुर , मेरे इश्क़ का मोहताज है ।।😌

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

16 Feb, 17:42


मेरी सांसें है तेरा यूं नखरे कर सताना ,
मेरी ज़िंदगी है तेरा जान जान कहके मोहब्बत जताना ,

मैं खुशी खुशी तुम्हे उसके हवाले कर दूं....
कोई मुझसे बेहतर तुम्हे चाहे तो बताना !! 💕💕

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

14 Feb, 03:39


हर रात रहूं मैं करीब तेरे, हर सवेरा तेरे साथ हो
मैं ज़िंदगी इतनी बेहतरीन चाहती हूं ,

तेरी बाहों में रुके सांसें मेरी ,
मौत भी मैं इतनी हसीन चाहती हूं।।
🥺❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

13 Feb, 02:52


पुरुष को एक ऐसी प्रेमिका की चाह होती है!
जिसे सिर्फ प्रेम न चाहिए हो!
जो समझे उसकी पीड़ा, कष्ठ,औऱ अवसाद को!
और किसी जादूगरनी की तरह उसकी सारी पीड़ाओं को बदलकर एक चुम्बन बना दे!
और फेंक के मारे माथे पर!
ओर दोनों सुकून में विलीन हो जाए!

🌀🌻

~Abhiwrites💗

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

12 Feb, 15:27


क्यों बात बढ़ा रखी है, दिल ही तो टूटा है!

क्यों आग लगा रखी है,सनम ही तो रूठा है!

ज़िद में नौकरी भी चली जायेगी, बेशक पेपर एक ही छूटा है!

वो भी दौड़ कर आएगी,जब जानेगी लड़का अफसर बन कर लौटा है!

        ~अभि🩵

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

12 Feb, 10:01


कुछ ऐसे वो अपनी मोहब्बत का आगाज़ करते है,

आंखों में शरारत लिए वो मुझसे दिल लगाने की बात करते है!

कहते है आप यकीनन इंसान अच्छे हो,

फिर ये कौन है जो आपसे दूर जाने की बात करते है!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

11 Feb, 14:17


मुझे बस इक काम आता है, ये लफ़्ज़ों को बनाने का!
कभी कम बनाता हूँ कभी बहुत सारे बनाता हूँ।
कभी मीठे बनाता हूँ, कभी खारे बनाता  हूँ!
कभी चांद तो कभी तारे बनाता हूँ।
टूटे हुए इंसानों के सहारे बनाता हूँ।
जिसने जैसा देखा वैसा पाया मुझे।
कभी समंदर तो कभी किनारे बनाता हूँ!
कभी आग जलाता हूँ कभी अंगारे बनाता हूँ।
मैं कितना भी बेरंग रहूं तेरे लिए।
कभी तितली, कभी जुगुन कभी तारे बनाता हूँ।
आपने कहा न मेरी आवाज़ से मैं नही मिलता।
तो कभी पतझड़ तो कभी बहारें बनाता हूँ।
आंखों को जिसका इंतज़ार रहे, वो खूबसूरत नजारे बनाता हूँ।

~Abhiwrites

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

11 Feb, 07:55


ज़रा सी तबियत बिगड़ने पे उसकी ,
मैं , खयाल, सवाल, फिक्र, दुआ...
सब करती हूं.

उलझा उलझा सा रवैया है वरना,
मैं लहज़े में लापरवाहियां लिए फिरती हूं।😌🎀

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

10 Feb, 14:44


तेरी आज़ाद निगाहे,
मेरी प्यासी खामोशी को कैसे पढेंगी!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

10 Feb, 05:55


समझदारियां छीन लेंगी चेहरे की सारी हंसी

लुत्फ़ जो है..... नादानियों में ही है ।।

Good morning everyone 🌸🌞

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

08 Feb, 12:05


मेरी नफ़रत के हक़दार सिर्फ वो कहलाए,

जिन्हें मयस्सर रहा तेरे आस पास रहना!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

08 Feb, 10:13


चाहती है वो कि मेरी बाहों में आके सारा दर्द रो ले।
लेकिन मजबूर मैं, किसी के यादों के धागों से बंधा हूँ।

    ~अभि🩵

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

06 Feb, 21:41


थक गई मैं , इन चलती सांसो और खुली आंखों से ,
तू जो सहलाये माथा , तो ज़रा सो लूं मैं...

ये झूठी मुस्कुराहटें धीमा जहर है,

तू जो भरे बाहों में , तो ज़रा रो लूं मैं....🍂

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

05 Feb, 10:21


उलझनों और जिम्मेदारियों ने थामे रखा हाथ मेरा ,

फुरसतें पुछती रही , हमे वक्त कब दोगे ....?🙂😌

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

03 Feb, 20:33


Main tere itna paas aana chahata hun

Ki jitni paas tere tu bhi khud nhi ...
🥹🎼

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

03 Feb, 06:15


मुक्कमल ना हुई जो पहली मोहब्बत
तो सोचा , पहला ख़्वाब पूरा कर लूं

दिल टूटा रहे ताउम्र मगर
चेहरे पर रुआब पूरा कर लूं.... 😌

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

02 Feb, 15:23


समंदर सी ख्वाइशें है अपनी,

समंदर कभी लहरों के बिछड़ने का अफसोस नहीं मनाता!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

02 Feb, 11:36


उसे ये गुमान के मुझे मयस्सर नहीं कोई

मुझे ये फितूर के दिल किस किस को दूं ... 🦋

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

02 Feb, 05:51


मैं ठहरा गणित का विद्यार्थी ,

मग़र उसकी जुल्फों में उलझा रहता था!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

31 Jan, 23:28


समंदर को गुरुर रहा उसकी गहराई पर
और
मुझे उसके ठहराव से इश्क़ हो गया ...🩵

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

31 Jan, 16:00


लड़के नहीं बताते अपनी परेशानियां किसी को,

वो बस घण्टो चुपचाप बैठे रहते है किसी चाय की दुकान पर!

~Abhi🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

31 Jan, 05:02


चुम कर तुझको ,शायद मैं मर जाऊँगा!

तेरे होंठो पर, इश्क़ का ज़हर जो लगा है!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

30 Jan, 15:41


दूर रहना मुझसे, हर ख़्वाब हर हक़ीक़त में!

तुम मिल जाओगे, तो मैं चाहूंगा क्या!

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

30 Jan, 08:31


मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।
मैं तो सारे जहां की बर्बादी चाहता हूँ।

रख ले समेट दुनिया जहां का दर्द।
सीना एक ऐसा फौलादी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

भूल जाऊं मैं भी इश्क़दारी सारी।
कल्पनाओं से परे एक शहज़ादी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

हर गम में शामिल, रहे चेहरे पर हसीं।
ख़ुद को तेरी बाहों का आदी चाहता हूँ।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।

हुस्न वालों को खुदा पहले उठाये।
धोका देने वालों की पहले बर्बादी चाहता हूं।

मैंने कब कहा मैं आबादी चाहता हूँ।
मैं तो सारे जहाँ की बर्बादी चाहता हूँ।

~Abhiwrites🩶

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

29 Jan, 16:10


मेरा साथ देने का दावा करने वालों सुनो,

मैं अकेलेपन की जड़ तक अकेला हूँ!

~Abhiwrites

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

29 Jan, 04:11


सच्ची मोहब्बत होगी , ज़िंदगी का एक हिस्सा संभलने के बाद ,

ये जवानी के इश्क़ तो सीखने सिखाने के दिन हैं ।।🦋

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

27 Jan, 11:26


मेरे हिस्से में आयी

एक दुनिया ख्वाबों की , कुछ छिपी हुई गज़लें , एक लंबा इंतज़ार और एकतरफा प्यार .....

काश ! मेरे हिस्से में तू भी आया होता ...🌙

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

26 Jan, 09:54


न जाने कितनी ही बारी काम ये हम कर जाते हैं,

तुमसे ही जिंदा होते हैं, तुम पर ही मर जाते हैं.!

~🫰🌻

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

24 Jan, 18:50


यूं तो तारीखें याद नहीं रहती मुझे

मगर कुछ दिन हैं जो दिल से निकलते ही नहीं.... ❤️🐸

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

24 Jan, 02:13


↘️

ठहरी ठहरी सी तबीयत में रवानी आई,
आज फिर याद मोहब्बत की कहानी आई,

आज फिर नीँद को आँखों से बिछड़ते देखा,
आज फिर याद कोई चोट पुरानी आई!

मुद्दतों बाद चला उनपे हमारा जादू
मुद्दतों बाद हमें बात बनानी आई!

~🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

23 Jan, 08:52


वो समझ लेता है मेरी खामोशी भी ,

मुझे हर जगह लफ्ज़ों की ज़रूरत नहीं पड़ती .... 😌❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

22 Jan, 02:27


अपना रवैय्या वही रहा ग़ुर्बतों में भी,
लहज़े में गिरावट मुझे मंजूर ही नहीं!

~🎮
    

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

19 Jan, 14:55


दूर से रखो नज़रें तुम उसपे कि उसे जताओ मत
क़रीब रहो मगर एक दूरी के साथ कि उसे सताओ मत

इश्क़ करो , मोहब्बत करो बेपनाह तुम
मगर दिल में रखो हर बात कि उसे बताओ मत ..... 🫠❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

19 Jan, 04:49


जूनून की हद् तुम्हें तय करता हूँ।
नाक की नथ तो सामने है,
कानों में छुपे झुमकों से इश्क़ करता हूँ।
तुम सामने हो ,लबों पर खामोशी आती है।
धीरे धीरे फिर यूँ आंखों से शरारत करता हूँ।
वफ़ा बेवफ़ा तो जमाना तय करता है।
मैं तो बस जुनून की हद तक तुम्हे मोह्हबत करता हूँ।
रुकना तो सोच लेना ।
छोड़ता नही मैं, गर बाहों में भरता हूं।
आदतन तुम धीरे धीरे सो जाया करती हो।
सारी सारी रात मैं तुम्हे देखा करता हूँ।

~अभि🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

18 Jan, 15:13


एक दफ़ा जिसे छूने के लिए मैंने घण्टों समय बिताया था!
उसकी चाहत की कसक सिर्फ़ वही समझ पाया था!
मैंने तो बस एक दफ़ा पलटकर मुस्कुराया था!
मोह्हबत का हर फ़र्ज़ उसने निभाया था!
मैं समझी मैं एक अंजान हूँ उसके लिए,
मग़र वो तो मुझे छोड़ने मेरे शहर तलक आया था!
खुदगर्ज़ मैं न जाने किस ज़माने से डरती रही,
मरकर एक रोज,वो तिरंगे में लिपट कर आया था!
आज फ़िर उस इंतज़ार में बैठी हूँ,
शायद आ जाए वो भीगता हुआ,जैसे एक रोज़ आया था!

       ~अभिमंद🩵

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

16 Jan, 15:40


झुमके , बिंदी और काजल ..... सब छूटे मुझसे न ही ये बिखरी जुल्फें संभली

कि बाद तेरे ये दिल दीवाना हुआ ही नहीं

तेरे दिल से निकाले , आवारा ही रहे हम
कि बाद तेरे मेरा कोई ठिकाना हुआ ही नहीं ..... 🐸🦋

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

16 Jan, 01:27


प्रेम की परम्परा है,

तुम्हे नम आँखों से खुद को विकल्प बनते देखना होगा!

~☺️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

13 Jan, 15:30


इक उमर तक मैं उसको बड़ा क़ीमती रहा,

मैं अहम था,ये वहम था,बड़ी देर तक रहा…

~✈️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

11 Jan, 17:36


हैरत करूँ, मलाल करूँ, या गिला करूँ,

तुम गैर लग रहे हो बताओ मैं क्या करूँ।

~🫰

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

10 Jan, 22:10


He said....

दिल थामो तुम अपना ज़रा नज़रें भरो
देखो , मैं तुम्हारे लिए इश्क़ लाया हूं

जिसका तुम्हे एक अरसे से इंतज़ार था
जिसके कारण , तुम्हारे होठों पे हर एक इनकार था

देरी की नाराज़गी से वाकिफ हूं मैं ,
तुम्हारे लिए झुमके लाया हूं
अब ज़रा मुस्कुरा भी दो
मैं ये मोहब्बत खुल के लाया हूं

तुम कहानियां शुरू करो बीते ज़माने की
बातें करो मुझसे , मेरी निगाहों में रहो
किसी की एक नज़र ना पड़ने दूं मैं तुम पर
मेरी जान , तुम बस मेरी बाहों में रहो

हाथ थाम मेरा , बंदिशे तोड़ो अपनी
ये रिस्क लाया हूं
दिल तुम्हारा अब मैं संभाल लूं
आखिर मैं तुम्हारे लिए इश्क़ लाया हूं
..... ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

05 Jan, 12:41


हर किसी से मिली है मुझे , बंदिशों की जंजीरें सौगात में

तुम मिलने आओ तो तोहफ़े में मेरे लिए आसमान लाना .... 🐸🦋

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

04 Jan, 07:33


ढल जाने दो , दो चार शामें जनवरी की ,

हम दिल से दिसंबर भी निकाल देंगे ....🙂

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

01 Jan, 14:08


ख्वाहिशों का बोझ लिए खड़े हैं हम वहीं पे ,
और हालात है कि जीतते जा रहे हैं....

यूं तो ढलती नहीं एक शाम भी ,
यूं साल दर साल बीतते जा रहे हैं ।। 🍂

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

31 Dec, 20:01


Cheers to 2k25 everyone 🥂

May this year brings happiness, success and peace to your life.❤️🧿

Don't forget to
Live . Love . Laugh and Learn .🎁🎉🎁🎉

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

30 Dec, 18:36


सुकून भरी निगाहों से वो देखता रहा एकटक मुझे ,

मानो मैं सारे जहां की रंगत समेटे बैठी हूं .... 🎀🫠

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

28 Dec, 15:41


ढलते दिसंबर के पास हैं कई खूबसूरत यादें हमारी
तुम आने वाली जनवरी में भी साथ देने का वादा करना

तुम जानते हो , चीज़ें संभालने में ज़रा लापरवाह सी हूं मैं ,
तुम तुम्हारी ओर से इश्क़ थोड़ा ज़्यादा करना ।।❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

27 Dec, 19:04


Lnc 🦋❤️...

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

24 Dec, 17:27


तुझसे कुछ पल मिले तेरे साथ ,
ये आखिर कोई महंगी हसरत कहां ...

ये ठंडी रातें , सर्द हवाएं और दिसंबर की बरसात
उसे भी मेरी याद..... ?

नहीं नहीं , उसे इतनी फुरसत कहां....😌💔

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

17 Dec, 18:30


किसी ने कद्र नहीं की मेरी बेपनाह मोहब्बत की भी ,

कोई मेरे रूखे जवाबों पर जान वारता रहा .... ❤️‍🩹

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

08 Dec, 13:39


तुम समंदर हो , तुम्हारी अपनी मनमर्जियां हैं

मैं किनारा हूं , मेरी अपनी विवशतायें ....🍂

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

05 Dec, 16:43


ना वो मिला है ना मिलने का इशारा कोई

कैसे उम्मीद का चमकेगा सितारा कोई

हद से ज्यादा न किसी से मोहब्बत करना

जान लेता है हमेशा जान से प्यारा कोई ...💔

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

01 Dec, 15:00


जब समंदर आये , पांव चूमने ,
तो बरसाती बूंदों का इंतज़ार नहीं किया करते
खैर ,

जब मंज़िल पहाड़ हो , तो गहराई से प्यार नहीं किया करते ..... ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

15 Nov, 18:39


Thanks for your support and so much love.
I just need a little break now.

Gonna be here soon ( or late may be ) ❤️

Love uh all 🦋

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

15 Nov, 14:39


यूं दूर दूर होकर जताते हैं कि फिकर नहीं है
कसम इस चांद की आपको , आप ज़रा करीब रहिये ना

इश्क़ की ख़बर आपकी धड़कने देती हैं हमे
आप भी कोशिश करिए , हमसे एक बार तो कहिये ना ।। 🥹👀

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

13 Nov, 03:29


दिल न लगाया हमने किसी से

किस्से सुने हैं , यूं तो कई ..... ❤️
#qafirana

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

12 Nov, 01:36


किताब के आगे के पन्नों पर होगा इश्क़, पीछे आंसू बेहिसाब ही रह जायेंगे

सवाल चाहे जितने हो , न सुनने वाला हो तो बिन जवाब ही रह जायेंगे

ये इश्क़ मोहब्बत गज़लें ये लफ़्ज़
ख़्वाब थे , ख़्वाब है और ख़्वाब ही रह जायेंगे 🥲💔

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

11 Nov, 05:22


सुख दुख , हार जीत हिस्से हैं ज़िंदगी के
यही सोच मैं खुशियों के मौके हर बार चुरा लेती हूं

इश्क , इम्तिहान , ज़िंदगी और मैं
खैर तुम हो तो सब संभालने को ,

यही सोच मैं फिर से मुस्कुरा देती हूं ।।

Thank you so much for everything Kanha... just for everything 🥹🫠❤️❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

07 Nov, 19:47


A day with Him.... 🌙🦋🧿

कहा उन्होंने .... दीदार को तरस गए हम
आप मिले और ज़रा मोहब्बत की हिफाज़त रखें 🥹

कुछ इश्क़ , कुछ गुफ्तगू और कुछ शिकायत रखें 😌

हमने कहा, यूं करीब न आइये , जनाब थोड़ी शराफत रखें 🙈

जाने की इतनी जल्दी भी क्या है , वक्त दिखा हमे बार बार , मोहतरमा न लफ्जों की बगावत रखें 🥲

ढलती सांझ , एक फकीर माथे पे हाथ रख बोला
खुदा तुम्हारी जोड़ी सलामत रखे ।।🫠❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

07 Nov, 14:32


ये धुन जो सुन रहे हो, उसकी सदा लगती है
साँस लेती है वो कि सुबह की सबा लगती है...

अब हम मंदिर-ओ-मस्जिद में क्यों जायें
वो बोलती है तो आयत-ए-खुदा लगती है...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

03 Nov, 15:24


त्यौंहार , लोग , वक्त और उम्र
अक्सर
गुज़र जाने के बाद ज़्यादा कीमती लगने लगते हैं।। 🙌

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

31 Oct, 05:55


Wishing you all a happy healthy and prosperous Diwali everyone. 🪔🧿

Be safe❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

28 Oct, 14:43


जो तुम पसंद नहीं खुद को

तुम मुझे पढ़ना ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

26 Oct, 18:28


त्यौंहारों की रौनक शहर सजने से नहीं

परिंदो के घर लौटने से होती है ।। ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

24 Oct, 18:20


उसको सहारे हैं कई

मेरे पास तो मैं भी नहीं ..... 🫠

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

23 Oct, 20:06


एक पल में दिल के करीब एक पल में ओझल हुआ है

दो दिलों को मंज़ूर था महज़ क़िस्मत के कारण कत्ल हुआ है

आख़िर इश्क़ कहां किसी का मुक्कमल हुआ है

तुम्हे देखे एक अरसा हुआ , जाने कितनी शामें बीत गई
ये कैसी कैद का गुलाम मेरा दिल हुआ है

हाथ थाम हालात बोले , ज़रा संभल जो हुआ है
आख़िर इश्क़ कहां किसी का मुक्कमल हुआ है ।। 💔🥺

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

26 Sep, 17:04


यूं मुस्कुरा क्यूं रही हो अकेले , यारों के इस सवाल का जवाब हो गये ,

कुछ नही , कुछ नही ... से जाने कब तुम , आये हाये! बेहिसाब हो गए ,

आसमां से बरसा नूर जो उस शाम टकराए मुझसे
आंखों की हकीकत से जाने कब तुम ख़्वाब हो गए

बेहिसाब हो गए.... तुम ख़्वाब हो गए ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

12 Sep, 03:33


युद्ध जीते जाते हैं अभ्यास के दौरान

युद्ध वाले दिन तो केवल प्रमाण दिए जाते हैं ।। 🔥

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

11 Sep, 18:28


संसार में सफ़ल मेरा आना हो

आंखे तब ही खोलूं , जब सामने कान्हा हो।।🥺

शुभ राधाष्टमी ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

18 Aug, 10:42


पहाड़ों के उस पार चलते हैं .... 🥺❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

15 Aug, 09:31


आधी रात वह घर से बाहर निकली ही क्यूं
उसने घर से बाहर कुछ काम किया ही क्यूं
देवी के उस शहर में उसे देवी होने की सज़ा दी

लड़कियों को छोड़ ज़माने भर को मुबारक हो ये आज़ादी 🇮🇳

Happy Independence Day India 🌸❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

14 Aug, 02:23


फिर वही कोर्ट का ट्रायल , फिर वही सीबीआई जांच और फिर वही कैंडल मार्च

आखिर प्रत्यक्ष को प्रमाण की ज़रूरत ही क्या है,

जो मिले बलात्कारी को फांसी , बीच चौराहे पे , तो लगे देश देश सा, तो मिले उस मां की आंखों को राहत और उस बेटी की आत्मा को शांति ......

( A 31 y/o lady doctor on duty gang raped and murdered at R G Kar medical College and hospital , Kolkata ) 🕯
R.I.P. Queen 🙂🥺

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

10 Aug, 02:09


...... और फिर बूंदों से बरसते अगस्त के
   इस इश्क़ में काबिलियत है ,

तुम्हारी हर याद मिटाने की ।।😌🌧

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

06 Aug, 02:19


हल्के से लड़खड़ाए हैं

जल्द संभल जायेंगे

ठोकरें ही तो हैं ,

ज़हर थोड़ी है जो मर जायेंगे 🤲

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

04 Aug, 18:52


Hello nd sorry from my side
Dear TG family ,
I'm thinking to hold my pen and paper again🤔
Aapka kya khayal hai ?
Koi sawal , koi sujhav ?🙌👇

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

29 Jun, 18:37


Jeet gaye yrr ..... Finally apan jeet gaye 😭🥹❤️🇮🇳🇮🇳
#t20wc2k24

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

16 Jun, 07:17


Hii 👀 ?

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

22 May, 09:29


न जीत मिली न प्रीत मिली और समय भी बह गया
कल ही कल की चिंता में , आज भी जीना रह गया ।। 🙂

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

27 Apr, 04:21


उत्साह है , उम्मीद है , ताकत है , लक्ष्य है ..... तब डर किसका ?

हार जायेंगे तो ईश्वर है और जीत जायेंगे तो पूरी दुनिया ।। 🙂🌸

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

25 Apr, 16:55


बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है
सफ़र जारी रखो ,
वक्त बदलने वाला है ।। ❤️

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

22 Apr, 17:37


I don't have anything to write right now. 🥲
It's your turn , aapki bari kuj likhne ki ,🤌

Give me some best motivation lines u have ever heard. 🥹

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

19 Apr, 07:07


ये कौन सी ख़ुशबू है पूछते हैं लोग...

मैनें आज़माया है कि तुझसे मिलनें के बाद...
मेरे ज़हन महकनें लगता है...!!!

——————🖤🖤——————

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

16 Apr, 17:02


वो जो नहीं जानते कुछ भी,
कुछ लोग कहेंगें कहने देना,

बातें हैं जो बीच हमारे,
तुम बीच हमारे रहने देना।

~Amit Pandey 💟

ᴇʟɪxɪʀ ᴡʀɪᴛᴇꜱ

08 Apr, 14:40


......और
फिर वो मेरी पसंद की किताब का मनपसंद किस्सा है
वो मेरी नापसंद ज़िंदगी का मनपसंद हिस्सा है ।। 🥹❤️

1,273

subscribers

57

photos

1

videos