🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ @shayari_dill_se Channel on Telegram

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

@shayari_dill_se


☞༆ᎬᏙᎬᎡYᎠᎪY ᏢᎾᏚᎢ༆☟✔

╰⍆☞ 🅛🅞🅥🅔🌹शायरी💖✔
╰⍆☞ 🅢🅐🅓 🌹शायरी 💔✔
╰⍆☞ sᴛᴀᴛᴜs🌹ᴠɪᴅɪᴏ 📹✔
╰⍆☞ Fᴜɴɴʏ🌹ʝσкєѕ😆✔

💲🇭 🅰🇾🅰®❗📝🅓ɨ🇱💔💲ℰ 🎻▶आप सभी😘☝शायरों🎻 का इस🌹 शायरी📝 चैनल👌 में स्वागत❤️ है_😊🙏🇰‌❗🇱‌ℓ🇪‌®🗡❗💲🔱🔙

📞Ćσɴȶᴀ¢ȶ |➛ @Killer_Boys

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ (Hindi)

शायरी दिल से - दिल की बातें।nnक्या आपको शायरी पसंद है? अगर हां, तो फिर यह चैनल आपके लिए है। 'शायरी दिल से' चैनल में हर दिन नई पोस्ट की जाती है जो दिल को छू जाती है। यहाँ आपको लव शायरी, दर्द भरी शायरी, स्टेटस वीडियो, मज़ेदार जोक्स और बहुत कुछ मिलेगा।nnशायरी के इस मंच पर आप सभी शायरों का हार्दिक स्वागत है। यहाँ आप उचित माहौल में शायरी का आनंद लें। इसे अभी ज्वाइन करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।nnचैनल में जुड़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं: @Killer_Boys

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

26 Jan, 02:12


#HAPPY_REPUBLIC_DAY ❤️❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 18:09


Whatsapp gc

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 18:09


https://chat.whatsapp.com/Egt97WXInPl8c2vL6kgDUb


Jokes and shayri walo aa jao londo😁❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:59


अहमियत ख़ुद की ख़ुद की
नजरों में होनी चाहिए

दुसरो की नजरें हालात
देखती है
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:59


कुसूर वही था मेरा जिसे
सब इश्क़ कहते हैं

सज़ा भी वही थी
जो सबको पता है
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:59


ओढ़कर दुपट्टा  जब आज
आई वो दिन में सामने

हमारा वहम टूट गया कि चांद
सिर्फ रात में निकलता है
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


कांच की तरह
होता है यकीन

गलत जगह रखोगे
तो टूट ही जायेगा
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


गुनाह सबके याद है

हँसकर मिलने को
माफी मत समझना
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


कोई और इल्जाम हो तो
वो भी देते जाओ

हम तो पहले से ही बुरे
थे थोड़ा और सही
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


कभी अपने पिता की उम्मीद
भरी आँखों मे देखना

वो शख्स तुमसे अपने हिस्से
की कामयाबी माँगता है
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


बुरे नही हैं हम बस लोगो
के मन के नही करते

तो उन्हे अच्छे नही लगते
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


वक़्त गवाह है टूटे हुए दिल
भी धड़कते हैं उम्र भर

चाहे किसी की याद में
या फिर किसी फ़रियाद में
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:58


संबंध अगर
हृदय से हो

तो मन कभी
नहीं भरता
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


इतना भी क्या सस्ता
होन ऐ दर्द

जिसे कुछ नही मिलता
उसे तू खूब मिलता हैं
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


दर्द की एक वजह हो
तो बताएँ कि क्या हुआ

हर एक शख़्स मेरी दुनियाँ
में आग लगाए जा रहा
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


खुद को संवारने से
ज्यादा खूबसूरत
बनाया मैंने अपने
किरदार को

कोई मेरा चेहरा
भूल सकता है
लेकिन मुझे नहीं
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


कैद कर लो हमें
अपने हक के दायरे में


यूँ आज़ाद होकर रहना
अब अच्छा नहीं लगता
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


मेरी बकवास बाते भी
जिससे कभी महत्वपूर्ण
लगती थी

स्थिति खराब होते ही
महत्वपूर्ण बातें भी
बकवास लगती हैं
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


अभी तक अलविदा
नहीं कहा उसने

इंतजार करना
लाजमी है मेरा
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

24 Jan, 16:57


हम तो लाइलाज
लोग हैं साहब

दुआ उसे भी देंगे
जो हमें जहर देगा
👆🏻🤟😊❤️🤗

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

मैं बनना चाहती हूं तुम्हारा वो सुकून
जो तुम्हें मेरे अलावा कहीं ना मिले

जिसे ढूंढते हुए तुम हमेशा मेरे पास
      आओ........!! ❤️😘

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

मुझे कभी किसी की
इतनी चाहत नहीं हुई...

जितनी तुमसे बात करने की है ..।।❤️

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

मंज़िल मिलने पर सुनाएंगे सफ़र की दास्तां,
क्या क्या छीन गया हमसे यहां तक पंहुचते पंहुचते....!!

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

तुम तो हो ही ताबीजों
      जैसे.......

गले लगाते ही सारे ग़म खींच
      लेते हो......!!🧡

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

तुमको भी तो लगती होगी

जैसे हमको लगती है तलब तुम्हारी___!

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

अब क्या ही कहूं कितना खूबसूरत है ये गुलाब,
एक तुम्हारे सामने तो ये भी फीका लगता है।

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:43


❤️❥❥═══

ख़्वाबों में आकर बैठे रहते हो मेरे...

लगता पढ़ना लिखना छोड़ दिया है....!!👊

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

चाहा तुझे टूटकर, पर तेरा साथ न पाया,
दर्द की बारिशों ने सब भिगोकर मिटाया,
मेरे दिल ने हर खुशी को दफनाया। 🥺🤌🏻

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

हृदय की पीड़ा ईश्वर को ज्ञात है,,,
लोगों के लिए तो वैसे भी सब मजाक हे।।

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

स्वयं को स्वयं ही खुश रखे,
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दे..🤗

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

खंजर,चाकू तीर और तलवार लड रहे थे,
कि कौन ज्यादा घाव देता है,
शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे..🤗

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

खास होने का भ्रम ना पाले, आपको पाकर भी
लोग आपसे बेहतर की तलाश में रहते हैं..!

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

दुनिया का कोई भी डाक्टर,
उन टांगों को ठीक नहीं कर सकता,
जो दूसरों के मामलों में अड़ाई जाती है..🤗

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

अपने प्रेम को चलो इस बार अमर करने चलते है,
तुम अग़र हाथ थामो मेरा तो प्रयागराज चलते है..
❤️🌻

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

रद्दी तक तोली जाती है तराज़ू में बिकने से पहले

तुम्हें कोई परख रहा है तो इसमें बुरा क्या है

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

Aatish e dozakh dekh Naa aise mujhko

Bada Raheem Hai woh jiska Gunahgaar mein hoon

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

कहां लौटा करते हैं कभी, गुज़रे ज़माने कैसे मिले भला हमें अब वो यार पुराने

अब तो वो दौर भी कहां रहा, ए-दोस्त मुलाकातें हो जाती थी जब जाने-अंजाने

जाते-जाते तूने लौटआने के वादे किये थे फिर आया क्यूं नहीं तू किए वादे निभाने

तेरी तस्वीरें देख आज दर्द उठा दिल में अच्छा है आंख में नमी तो है इसी बहाने

अब तो सब ओर दौलत का ही कचरा है कहां मिलते हैं अब, सीपियों के खजाने

अब यह जमाना वो पहले जैसा नहीं रहा अब परिंदे नहीं आते छतों पे संदेशे सुनाने

मुझे एक फकीर की बात आज भी याद है कि अपने ही तो हो जाते हैं अक्सर बेगाने

तेरी कही हर बात अब भी मेरे दिल में है तेरे दिल में खैर अब जो भी है वो तू जाने

इश्क को खामखां बदनाम करते हैं लोग बेवफाएं बर्बाद करती हैं हम जैसे दीवाने

अब तू चाहके भी मिल ना सकेगा 'आकाश ' रोज बदला करते हैं हम फकीरों के ठिकाने

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

ये उन लड़कियों को कौन
समझाए कि लड़के उन

हवाओं के भी दुश्मन होते हैं
जो उनकी पसंदीदा स्त्री को
छूकर निकलती है...!! 🥀


मोहब्बत में बंटवारा नहीं होता
बांटने वाले मोहब्बत नहीं करते...!!🙂

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

लोग हमारी कमियों से ज्यादा,
हमारी खूबियों की वजह से हमसे नफरत करते है..🤗

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Jan, 14:32


❤️❥❥═══

मगरूर हैं हम अपने ही किरदार में,

कोई तुमसा नहीं तो कोई हमसा भी कहाँ..!! 😔

❤️❥❥═══
C H I L L E X X ✍️
❤️❥❥═══

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

14 Jan, 08:07


आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई ❤️🌺

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

14 Jan, 05:48


गंगा स्नान, दान पुण्य और प्रकृति से जुड़े
हमारे भावनाओं का सुंदर पर्व मकर संक्रांति की
आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏

#मकरसंक्रांति_की_हार्दिक_शुभकामनाएं
#मकर_संक्रांति ❣️

❣️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

14 Jan, 05:47





पतंग सी हैं जिंदगी,
कहाँ तक जाएगी...

रात हो या उम्र,
एक ना एक दिन कट ही जाएगी...🥀



🪁🙂

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

13 Jan, 15:33


दुनिया मुट्ठी में तो नहीं आ सकती ,

पर बाहों में तो आ सकती हैं ना...❤️🌻

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

13 Jan, 04:41


*सुप्रभात☀️*
*🌸हर हर महादेव😇🙏🏻🚩*

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Jan, 16:25


Channel photo updated

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

11 Jan, 14:09


🥳 𝐉𝐎𝐊𝐄𝐒 𝐉𝐔𝐍𝐂𝐓𝐈𝐎𝐍 😝

शोध से पता चला है कि
एक औरत की असली उम्र

केवल उसकी देवरानी या
जेठानी ही बता सकती है

🥳😝

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:42


परिंदे सहमे सहमे उड़ रहे हैं
बराबर में फ़रिश्ते उड़ रहे हैं

ख़ुशी से कब ये तिनके उड़ रहे हैं
हवा के डर के मारे उड़ रहे हैं

कहीं कोई कमाँ ताने हुए है
कबूतर आड़े-तिरछे उड़ रहे हैं

तुम्हारा ख़त हवा में उड़ रहा है
तआ’क़ुब में लिफ़ाफ़े उड़ रहे हैं

बहुत कहती रही आँधी से चिड़िया
कि पहली बार बच्चे उड़ रहे हैं

शजर के सब्ज़ पत्तों की हवा से
फ़ज़ा में ख़ुश्क पत्ते उड़ रहे हैं

A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:41


आधी रात को आधी चाँद से
बाते करता मै आधी मोहब्बत की


A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:41


हर चाहत का मुकाम मिल जाए, ये जरूरी नहीं,
हर दर्द का इलाज दिखाया जाए, ये जरूरी नहीं...
मोहब्बत के जज्बात लफ्ज़ों में कहां आते हैं,
हर एहसास को बयान किया जाए, ये जरूरी नहीं!

A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:41


उसके अल्फाजों से एक अलग सा जूनून मिलता है,
सारे जहान में बस माँ की गोद में सुकून मिलता है।

A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:40


दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले जैसी मिठास नहीं रहती..


A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:40


बताओ तुम्हारा,हाल कैसा है
बिछड़ कर ये,सवाल कैसा है


हमको मर्ज़ी से, छोड़ा था ना
तो फिर यार,मलाला कैसा है


हमे तुम्हारा चेहरा, देखना है
बताओ हमारा,ख्याल कैसा है


A B H I
T Y A G I
❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Jan, 15:40


जिंदगी का यह अजब सा दौर है
अब या तो फिसलना नहीं चाहता
या संभालना नहीं चाहता

A B H I T Y A G I❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

06 Jan, 14:30


❤️❤️❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Jan, 08:10


मेरे हिस्से में भी आया था
कभी अच्छा दिन...!

दुबारा कब आएगा कुछ पता नहीं...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Jan, 08:09


*05||🦋💖👸🏻🌼आदत सी लग गई है हर वक्त तेरे बारे में सोचने की, पता नहीं ये मोहब्बत है या पागलपन..!👻🌼🍁🌚😽*

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Jan, 08:08


क्यों हमको सुनाते हो जहन्नुम के फ़साने...!🕊🐚

इस दौर में जीने की सज़ा कम तो नही है...!!🥀🕊

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Jan, 08:07


वो मेरी ही थी...!😘😘

लेकिन मेरे सामने...!!😁👍

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

01 Jan, 05:28


*☀️सुप्रभात☀️*
*_जय श्री राम🙏🚩_*
*_नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को ..... 🥳🎉_*

*_हैप्पी न्यू ईयर 2025 🥳🤩_*

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Dec, 09:55


आखिरी साँसे गिन रहा है बेचारा दिसम्बर

नए साल के इंतज़ार में पागल है सब !!!♥️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

29 Dec, 08:08


तू एक हकीकत है...!

और हकीकत कभी भूलाए नहीं जाते...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

29 Dec, 08:08


तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत...!

तुम्हारा बक्त हूँ साथ साथ चलूँगा...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

27 Dec, 07:46


इंसान चला जाता है लेकिन
शब्द जीवंत रह जाते है।🙏

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

14 Dec, 14:14


अब रहमान सर को कोई भी रंगा सियार नही बोलना 😂😂🤣🤣🤣🤣

ना तो लाइव क्लास में पूरा खानदान के गाली सुनोगे 😂

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Dec, 03:47


तुम तक जो पहुँचा दे मुझे...!

वो पता चाहता हूँ मैं...!!🌷

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

10 Dec, 17:48


बहुत सोचा है तेरे बारे में...!

अब तू सोच अपने बारे में...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Dec, 17:00


तू जिसके वास्ते छोड़ कर गया मुझको...!

भगवान करे तू उसकी तीसरी मोहब्बत हो...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Dec, 16:43


पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,

हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है...!!🫣

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Dec, 16:43


मेरे दिल को यु कैद ना कर, पागल...!

दिल के नवाब हे, तेरे पिंजरे के पंछी नही...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Dec, 16:42


अरमा है दिल के, तुमसे मोहब्बत बेशुमार चाहिए...!!

लम्हें यादगार हों, तुमसे कुछ पल उधार चाहिए...!!!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

08 Dec, 15:17


लो और दिखाओ नखरे लड़कियों,
लड़के अब आत्मनिर्भर बन ही गए..!!!😂

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Dec, 15:46


❤️मिल कर भी कभी कभी अंजान लगते हैं..........❤️

❤️कभी कभी कुछ बातो में रिश्ते बेजान लगाते हैं ........❤️

❤️यकीन अब तो हर पल करना मुश्किल है.........❤️

❤️क्योंकि थोडी देर में सब कुछ अपना❤️

❤️और थोडी देर में बस गुमनाम लगते हैं❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

26 Nov, 08:07


संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि लाखों लोगों के सपनों और बलिदानों का परिणाम है।

संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
#ConstitutionDay
संविधान_दिवस

❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

26 Nov, 04:41


मोहब्ब्त बहुत की "उसने" बेहिसाब की...!

आज "इससे" की कल उससे की...!!🔥🔥

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

26 Nov, 04:40


अब तेरे वास्ते ले आऊँ कहां से उसको...!

वो जो मैं था उसे दफनाए हुए अरसा हुआ...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

22 Nov, 18:11


Chhod diya..... 💔💯💯

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

16 Nov, 12:43


*_♨️अपनी कहानी में मुझे गलत लिख तू,,,,🔐_*




*_💥मैं अपनी हर किताब में तुझे इश्क़ लिख दूं,,,,💌_*


🌈🦋

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

16 Nov, 12:41


*_🌀सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,,,👀❤️_*




*_🍃💨बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं,,,😇_*


🌈🦋

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

16 Nov, 10:05


https://t.me/unban_bann

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

13 Nov, 15:54


सारा का सारा कसूर दिल की अगवाई का है...!😘

ना दिल पहल करता ना हम दिल से जाते...!!☝🏻🥹

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

13 Nov, 15:53


ख़बर मिली थी, स्टेशन पर तुम भी आने वाले हो

रेल को पीछे छोड़ दीया था ,मेरी साँसों की रफ्तारों ने...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Nov, 09:38


इश्क़ मे उदासी का मसला अब पुराना हुआ...!☺️


दुःख तो लड़कों को अब बेरोजगारी देती है...!!😔

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

11 Nov, 18:01


उसने मुझे भूलाने का संकल्प किया है...!😒

मैं चाहता रहूंगा उसे विकल्प नहीं है...!!☝🏻

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

11 Nov, 18:00


मोहब्बतों में नुमाइश की जरूरत नहीं होती...!

ये वो जज्बा है,जहाँ खामोशी भी गुनगुनाती है...!!🤟🏻

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

06 Nov, 23:18


*_☀️भगवान सूर्य की उपासना और भक्ति के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को ढेर सारी मंगल शुभकामनायें🌹🙏🏻🌹_*

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

06 Nov, 23:18


‼️ जय छठ मैया ‼️
🌻🌺 🙏 🙏 🌺🌻
ऊँ आदित्याय नमो नमः
"छठ पूजा" महापर्व के तिरतिय अनुष्ठान "सन्धया अर्घ"
की आप सभी को आस्था, पवित्रता एवं डूबते हुए, भगवान सूर्यदेव के उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक अभिनंदन,
हार्दिक शुभकामनाएँ।

छठ मैया की कृपा से लोक आस्था का यह पावन पर्व संपूर्ण सृष्टिकाल के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता प्रदान करे, यही कामना करता हूँ।

🙏"जय छठ मैया"🙏

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Nov, 06:38


❝𝚮𝚫𝐏𝐏𝐘𝐁𝐈𝚪𝐓𝚮𝐃𝚫𝐘🎂𝐊𝐈𝚴𝐆👑

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Nov, 04:38


मैं चला जाऊ तो क्या...!

तुम तो कल फ़िर किसी ओर के हो जाओगे...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

05 Nov, 04:37


कोई उदासियों का मेरी अब हल तो बताओ...!

उसे ले आओ या उसकी तस्वीर ही दिखाओ...!!

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Oct, 16:08


"Happy Diwali! Wishing you joy, prosperity, and light this festive season. May your home be filled with happiness and warmth. Enjoy the celebration...!!!"🥰🫂🎉🪔🎇

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Oct, 05:18


राधे राधे🩵🩷

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Oct, 03:35


शुभ दिवाली 🪔🪔🎆🎆🪔🪔.

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Oct, 03:34


*🌹सुप्रभात☀️*


*_सियावर रामचंद्र की जय 🌺💞 जय श्री राम 🚩🙏_*

*_शुभ दिवाली 🪔🪔🎆🎆🪔🪔._*

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

31 Oct, 03:32


Happy Diwali All Of You ♥️🥰
Enjoy The Day 🪔🎇

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

22 Oct, 11:16


निगाहों से दूर नहीं मेरे सामने आती हो.
थाम के हाथ मेरा मुस्कुराती हो.

ना दो उम्मीद सहारे कि मुझे
अकेले चलने से तुम भी घबराती हो

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Oct, 11:24


कुछ तो बात होगी ज़रूर हम में...!!

यूँ ही नहीं चिला उठते 'वो', देख कर हमें...!!!
😝😜😂😁

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

21 Oct, 07:16


बेरोजगारी का आलम ये है की
रोज गारी ही पडती हैं घरवालों से

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

18 Oct, 08:36


Beard hatao ya girlfriend bhul jao...!!!🧔‍♂👨‍🦳😉😂😂😝

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

16 Oct, 18:07


पढ़ने का बहुत जल्दी है आपको😂

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

15 Oct, 06:26


🌹🦄🦄Ravan promotion 🦄🦄

Sponser by 👉    🦄🛸 जबरदस्त रोचक तथ्य😱🤔

              🕉 Devotion (भक्ति) 🕉

🕉  राधा कृष्ण
🕉️  शिव शंभु महादेव
🕉️ दिव्य मंत्र
🕉 ज्ञान मंत्र

         📕Motivation and Gyan 📕

📕बुक की दुनिया
📕  फैक्ट दुनिया
💡 रोचक तथ्य 💡
📕 Upsc Motivational
📕 Fast Knowledge
📕 Motivational
📕 मोटिवेशन 💪
📕 Education
📕Indian comics museum

                     📰 News 📰 

📰 Indian Express news peper
📰 Mint newspaper
📰 Hindi Eapper
📰 Magazine ebook indianmagazines

             ✍️Poetry (शायरी)

✍️ अल्फाज
✍️ शायरी संग्रह
✍️ शायरी दिल से
शायरी का दरिया
✍️ अधूरे ख्वाब
✍️ शायर दिल
✍️ शायरी एक ख्वाब
इश्क विश्क
शायरी संग्रह
Shero Shyri
Dilokidastan

             🕺 WhatsApp Status 🕺

🕺 New Whatsapp Status
🕺Sad Fellings Status
🕺 Feeling Status
🕺 Status Video
🕺 Love & Sad Status
🕺 Reel Videos
🎬 Netflixidandpasswor

             🤣Comedy 🤣

🤣 Double Meaning
🤣  Funny Video
🤣 Baba G Ka Thullu
🤣 Very Funny Jokes
🤣 Fun Time
🤣 देशी हिन्दी जोक्स
🤣 हंसी जरूरी है
🤣 Hindi Jokes hasi ka khajana

      
            📱Apps and Shopping 📱

📱📱 Technology New Update हिन्दी में



                       👇👇👇👇
👑👑Special Channel : रहस्य तथ्य👑👑

👇👇👇
Join now :  🦄🛸 जबरदस्त रोचक तथ्य😱🤔
👆👆👆

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

13 Oct, 01:29


Isme Pic k sath shayari post karo

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Oct, 07:03


काम,क्रोध,मोह,लोभ,मद,मत्सर,स्वार्थअन्याय,अमानवता,अहंकार लालच,ईर्ष्या,पर स्त्री चेष्टा, बेईमानी,इस सब विजय पाना ही असली विजय हैँ

अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

जय श्री राम

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Oct, 07:02


दर्द दिलो के काम हो जाते

गर महबूब ही सनम हो जाते
🙈❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

12 Oct, 07:02


DARD DILO KE KAM HO ZATE

GAR MEHBOOB HI SANAM HO ZATE
🙈❤️

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

10 Oct, 10:48


🟢🔴🔵

"हम बहुत बड़ी क्षति के साथ श्री रतन नवल टाटा जी को विदाई दे रहे हैं। वे वास्तव में एक सफल दूरदर्शी उद्योगपति और असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है।"


💔विनम्र श्रद्धांजलि💔
💐💐

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

09 Oct, 19:07


The Titan passes away. #RatanTata was a beacon of integrity, ethical leadership and philanthropy, who has imprinted an indelible mark on the world of business and beyond...😔😔He will forever soar high in our memories. Rip

🇸ⒽᎪվᎪɌɪ📝🅓ɪł💔💲ҽ

08 Oct, 09:32


दूर करे भय भक्त का मेरी दुर्गा,
माँ का रूप ।।

बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती
सुख की धूप ।।

जय माता दी🩷🩵