♥╣अधूरी मोहब्बत╠♥ @r_laddu Channel on Telegram

╣अधूरी मोहब्बत╠

@r_laddu


शायरी जो आपका दिल छू ले।💘💔

तेरी 👲 L♡veLy_L♡veLy_Smile ने 😍
मुझ पे जो EffecT किया था, 💕

मेने 👮🏻‍♀ सबको_ReJecT
करके तुझे SeLecT 😘 किया था ।। 😘😘

Owner @rr_laddu

👑 👉 Target - दुर रहना 👈
👑

♥╣अधूरी मोहब्बत╠♥ (Hindi)

अधूरी मोहब्बत एक टेलीग्राम चैनल है जो शायरी और दिल को छू जाने वाली कविताओं का संग्रह प्रदान करता है। इस चैनल पर आपको अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने के लिए अद्भुत कविताएं मिलेंगी। चैनल के मालिक @rr_laddu हैं जो उनके प्यारे सदस्यों को संग्रहित कविताओं से प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। इस चैनल का उद्देश्य है कि लोग उनकी अधूरी मोहब्बत की कहानियों को पढ़कर आत्म-संतोष और सुख-शांति का अनुभव करें।

╣अधूरी मोहब्बत╠

08 Dec, 18:40


🔻आप कौन हो

╣अधूरी मोहब्बत╠

08 Dec, 17:30


Q. Which subject is your weak?
Q. आपका कौन सा विषय कमजोर है ?

╣अधूरी मोहब्बत╠

08 Dec, 14:48


✅️ आपका कौन सा विषय कमजोर है.✍️

╣अधूरी मोहब्बत╠

05 Dec, 03:49


Pushpa 2 Uploading.....🔥

Join Now First

https://t.me/+vnSI_FBcigY2NDE1
https://t.me/+vnSI_FBcigY2NDE1
https://t.me/+vnSI_FBcigY2NDE1

╣अधूरी मोहब्बत╠

21 Nov, 17:38


ठीक 5 मिनट बाद लिंक डिलीट होगा जल्दी जुड़े l

╣अधूरी मोहब्बत╠

21 Nov, 17:30


📚आदित्य रंजन सर के 10000+ प्रश्न ज्वाइन

╣अधूरी मोहब्बत╠

21 Nov, 17:30


✅️ आपका कौन सा विषय कमजोर है.✍️

╣अधूरी मोहब्बत╠

20 Nov, 01:01


🔻आप कौन हो

╣अधूरी मोहब्बत╠

20 Nov, 00:44


🇮🇳 आप किस राज्य से हैं..

🔰 कृपया सही विकल्प चुनिए 🔻🔻
🔰 Free Study Material :- प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिर्फ एक क्लिक करने पर...❗️

╣अधूरी मोहब्बत╠

08 Nov, 15:13


आजाद....❤️

क्यूं करता है छुप छुपके दोखा खुलेआम बेवफ़ाई का ऐलान कर दे

तोड़ दे सारे वादों को सरेआम नीलाम अपना ईमान कर दे

मंजिलों के रास्ते तो तूने बेवफ़ा सब मिटा दिए कहीं पहुंच न जाऊं मैं मंज़िल तक कांटों से भरपूर मैदान कर दे

तुझे रास न आया मेरा प्यार ना कोई गिफ्ट मेरे दिए हुए सारे गिफ्ट को किसी मांगने वाले को दान कर दे

लोगों को नज़र आता है तेरा चेहरा मेरे चेहरे में कर कोई उपाय बेवफ़ा मेरी खुद से अलग पहचान कर दे

क्यूं मुझे तेरी यादें चैन से जीने नहीं देती हैं मैं भूल जाऊं तुझको मेरे दिलोदिमाग को अपनी यादों से सुनसान कर दे

अभी भी इश्क़ है इस दिल को तुझसे बेवफ़ा तोड़कर मेरे इस दिल को दुबारा वीरान कर दे

मेरे घर के हर ज़र्रे से आती हैं तेरी आवाज अभी भी गिरा दे हर दीवार को आकर आजाद मेरा मकान कर दे

जब से तू बेवफ़ा हुआ तब से जीना हराम हुआ मार दे आकर सीने में गोली कम से कम मरना तो आसान कर दे...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

26 Oct, 00:37


📚 क्या आप खान सर {पटना} के ग्रुप मे शामिल होना चाहते हैं

╣अधूरी मोहब्बत╠

24 Oct, 16:09


तन्हा ज़िंदगी....❤️

वो इक औरत ही तो थी आख़िर कब तक मुझसे वफ़ा निभाती हार गई वो ज़माने के आगे आख़िर कब तक ज़माने को झुकाती

कोशिशें तो बहुत करती थी मिलने की मगर मुझसे मिल नहीं पाती थी आख़िर कब तक मेरे लिए आंसू बहाती

एक वक्त था जब वो बहुत हसा करती थी बहुत सताया था जमाने ने उसे आख़िर कब तक वो यूं ही मुस्कुराती

रखा था उसने मुझे पलको पे बिठाके जमाने ने देख ही लिया मुझको आख़िर कब तक मुझे आंखों में छुपाती

दुआएं तो बहुत मांगी थी उसने खुदा से मगर क़बूल उसकी एक दुआ न हुई आख़िर कब तक वो हर दर पे सर झुकाती

मैं मुसाफिर था मगर उसकी मंज़िल न था पकड़ लिया उसने किसी और का हाथ आख़िर कब तक राहों में खुद को भटकाती

मैं उस बदकिस्मत की किस्मत में न था चुन लिया उसने किसी और को आख़िर कब तक तन्हा ज़िंदगी बिताती....💔🥃


#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

13 Sep, 09:59


अक्स...❤️

अमृत के नहीं ज़हर के प्याले पिलाते हैं जवानियों के इश्क़ बुढ़ापे में रुलाते हैं

चुपके चुपके आंसू बहाते हैं महफिलों में मयस्सर में लोग ज़ोर से चिल्लाते हैं

जिस मंज़िल ने की थी हमसे बेवफाई आज भी उसके रास्ते हमको बुलाते हैं

वो सोता है अपने चांद की गोद में हमको अंधेरे अपनी गोद में सुलाते हैं

वो शख़्स तो हमको कब का भूल गया उसके खयाल हमारी आंखों में आंसू लाते हैं

दुनिया का दस्तूर ही कुछ ऐसा है यारों कांटे मिले होते हैं उनको जो फूल खिलाते हैं

न जाने कितने दिए ज़ख़्म उस बेवफ़ा ने हम दिल के जख्मों को दिल से ही सिलाते हैं

उसने मिटा दिया हमारा अक्स नजरों से हम उसकी तस्वीर देखकर जी बहलाते हैं

मालूम है हमको कि न मिलेगा वो हमको कभी फिर भी जुदाई की आग में ख़ुद को रोज़ जलाते हैं...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

10 Sep, 13:08


चेहरे...❤️

इश्क़ के शहर में हुस्न के बाज़ार सजाए जाते हैं सब सौदागर दिल के मरीज़ बनाए जाते हैं

जान गिरवी रखकर लोग देखते हैं तमाशा मोहब्बत का यहां कांच की तरह तोड़कर दिल बिखराए जाते हैं

है कौन वफादार है कौन बेवफ़ा किसको पता यहां एक चेहरे पे कई चेहरे लगाए जाते हैं

कौन देता है किसी का साथ उम्रभर प्यार में यहां लोग अपनाकर फिर ठुकराए जाते हैं

ज़रूरी नहीं कि हर बार लोगों को आग ही जलाए यहां धोखे की आग में लोग जलाए जाते हैं

माना कि चंद खुशियां मिलती हैं मोहब्बत में मगर उम्रभर बेहिसाब आंसू बहाए जाते हैं

बेवफ़ा सोते हैं किसी और की बाहों में रातभर मगर वफादार अक्सर मौत की गोद में सुलाए जाते हैं

रेत पर बनाते हैं लोग ख्वाबों के घर अक्सर वक्त की आंधी से वही घर एक दिन उड़ाए जाते हैं

जिन हाथों को पकड़कर चलते हैं लोग मंज़िल की ओर वही हाथ बीच रास्ते में हाथों से छुड़ाए जाते हैं

ये इश्क़ आग का एक दरिया है और कुछ नहीं इसमें वफ़ा की एक बूंद को लोग तरसाए जाते हैं...💔🥃

ये शायरी एक काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है इस शायरी का किसी के साथ कोई संबंध नही है 💔

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

07 Sep, 11:47


रातें....❤️

कोई कब तक जिए आसुओ का ज़हर पीके जब यार बेवफ़ा हो जाए तो मौत हर जगह दीखे

हमने दे दी थी उस बेवफ़ा को अपनी हर खुशी उसको खुशियां देके हम तन्हाइयों में चीखे

हमने उसे कभी भी बारिशों में भीगने न दिया उसके सर पे छाता करके खुद बारिशों में भीगे

कभी सातवें आसमान पर उड़ा था हमारा इश्क़ वो रह गया वहीं हमको गिराकर बहुत नीचे

वफाओं के गुलशन ने इस क़दर दिया धोखा कांटे बन गए वो फूल जो हमने लहू से सींचे

उस बेवफ़ा ने हाथ छुड़ाकर एक बार भी मुड़कर न देखा आख़िर कब तक भागते हम उसके पीछे

उस बेवफ़ा की रातें गुजरी अक्सर अय्याशियों में हमारे दिन और रात उसकी यादों में बीते

हर आईने में नज़र आता था उसका ही अक्स इसलिए हमने अपने घर के तोड़ डाले सारे शीशे

ऐ मौत हमें तू अपनी गोद में ले ले क्या करेंगे हम इश्क़ से दूर हो कर ज़िंदगी जीके....💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

13 Aug, 10:03


इल्ज़ाम...❤️

ये दिलों के ताल्लुक़ कहां टूटते हैं जिस्मों की जुदाई से आशिक़ नाम यार लिखते हैं आंसुओ की स्याही से

बेशक जीना छोड़ दे कोई कैसे पीना छोड़ दे मोहब्बत ज़हर बन जाती है यार की बेवफाई से

ना दिन को सुकून मिलता है ना रात को करार दिल का दर्द नहीं जाता प्यार में किसी दवाई से

जब बेवफ़ा यार हो जाए तो हर तरफ अंधकार हो जाए उजाला नहीं होता आशिकों के घर में रात चांदनी से

हमने उसकी महफिलों में जाना छोड़ दिया इस क़दर मोहब्बत हो गई हमको हमारी तन्हाई से

हद से ज्यादा मोहब्बत भी अच्छी नहीं होती यार अक्सर लोग बेवफ़ा हो जाते हैं प्यार ज़्यादा से

वो गुनहगार होकर भी सजा से बचा रहा हमको प्यार में सजा हुई खुद की बेगुनाही से

जो यहां प्यार नहीं करते बेमौत नहीं मरते जो करते हैं प्यार यहां कौन बचाए उन्हें तबाही से

किस किसपे लगाएं हम इल्ज़ाम गद्दारी का हमने तो धोखा खाया है खुद की ही परछाईं से...💔🥃

काल्पनिक बाते किसी के साथ कोई सम्बंध नही है मेरा उदेश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाना नही है ❤️

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

06 Aug, 07:42


मै भुला नही हू कि B,day तुम्हारा आज है 😊
Wish की तुम्हारे पास भीड़ लगी होगी सोचा
हटके कुछ लिखूँ तो शायद ध्यान पड़े 😇

Story और Status लगाना जरूरी नही समझता मै, समझता हु असल मे तुम्हे ये दिन ख़ास लगे 🤩🥳

जो ये चेहरे की चमक आज के दिन होगी
ना यही पूरे साल रहनी चाहिये ☺️😍

तुम्हारी इस दुनिया मे आने की खुशी बहुत
ज्यादा है तो एक दिन की Party से क्या होगा
Party हर शाम देनी चाहिये 🎂🥳

जो अंदर से जो उत्साह और बाहर से Smile नजर आ रही है ना इस अंदाज को तुम खुद मे
हर दम के लिए Freeze करलो 😌😊

बस आज के दिन ही क्यु तुम्हे एहसास खास
हो
दुआ है मेरी तुम्हे हर दिन Celebration सा Feel हो ❤️😍
⚡️ तुम्हारा भाई रावण ⚡️

Wish you many many return of the Day Happy Birthday chhoti urf chutki 💐💐
⚡️Love you inna inna Sara Chhoti⚡️

@Cutechhoti 😊😇

╣अधूरी मोहब्बत╠

29 Jul, 14:39


आंसू...❤️

हमने सागर तो कर लिया था पार मगर हम साहिल पे डूब गए था वो इक सनम बेवफ़ा हम उसे पहचानने में चूक गए

जिनके लिए बसाई थी हमने ख्वाहिशों की बस्ती वो गैरों के साथ मिलकर उस बस्ती को लूट गए

नहीं भुला सके हम उनको उनसे बिछड़कर वो हमसे बिछड़े तो हमको भूल गए

मत हो हैरान रॉकस्टार आंखों की खुश्की देखकर हम इतना रोए उनकी याद में कि सारे आंसू सूख गए

पता था हमको कि इश्क़ है आग का दरिया उनको पाने की चाहत में हम इश्क़ के दरिया में कूद गए

धूं धूं कर जल गया हमारा दिल सीने में आग धोखे की लगाकर वो हमारे दिल को फूंक गए...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

26 Jul, 13:37


नादान...❤️

मत ला अपने होंठों पे यूं बार बार मुस्कान मेरी जान तेरे किए की सजा तुझे एक दिन जरूर देगा भगवान

मुझ गरीब के प्यार को तूने बदसलूकी से ठुकरा दिया एक दिन तुझे भी ठुकराके चला जाएगा कोई धनवान

क्या हुआ जो उड़ गया बदकिस्मती की आंधी से मेरा घर एक दिन तेरा भी उड़ जाएगा सबकुछ आएगा कोई तूफान

तूने कभी की ना मेरी इज़्ज़त जिस इज़्ज़त का मैं हकदार था करके मेरी बेइज्जती ओ तू भी ना पायेगी कहीं सम्मान

तूने तोड़ा यूं बेरहमी से मेरा दिल कि चकनाचूर हो गया एक दिन तेरा दिल भी जरूर पाएगा किसी की बेवफ़ाई के निशान

एक तुझे पाने के अलावा और तो कुछ ख्वाहिश न थी मेरी है दुआ मेरी तुझको तेरे भी कभी ना पूरे होंगे अरमान

मुझे भुलाकर जी रही है तू सुकून से ज़िंदगी किसी और के साथ एक दिन तेरे दिलोदिमाग में छिड़ेगा यादों का बहुत भयंकर घमासान

मुझे कुछ भी तो न हासिल हुआ तेरी मोहब्बत में मेरी जान जिस मोहब्बत को कर रही है तू बड़े शौक़ से होगा उसी में तेरा भी नुक्सान

मैं तो जी रहा हूं मर मर के किसी दिन मर ही जाऊंगा मगर याद रख एक दिन तेरा भी ठिकाना होगा वही शमशान

कितना नादान था मैं जो तुझे पूजता रहा भगवान मानके  जिसे मान बैठा है तू भगवान वो भी निकलेगा आखिर में एक इंसान

मैंने तुझसे मोहब्बत निभाई थी जिस्म की भूख नहीं मिटाई थी कोई न कर पाएगा तुझसे मेरी तरह मोहब्बत है ये रावण का ऐलान...💔🥃

काल्पनिक बाते है इन सब बातों का किसी व्यक्ति के साथ कोई विशेष सम्बन्ध नही है

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

24 Jul, 13:18


राधा कृष्ण...❤️

कहां चले गए हो तुम केशव अपनी राधा को त्यागकर अपनी यादों की दीवानी बनाकर मुझको प्रेम सिखाकर

इन व्याकुल प्यासी अंखियों को सुकून मिल जाएगा बेशक ओझल हो जाना तुम मनमोहक दर्शन कराकर

अब इन कानों में तुम्हारी बासुरी की धुन नही गूंजती आ जाओ कहीं से मेरे मोहन बासुरी बजाकर

दिन रात जलती हूं मैं दूरी की आग में क्या खाक ही कर दोगे केशव अपनी राधा को जलाकर

अब मुझे ये सारा बृज सूना सूना लगता है कहां बैठ गए हो कान्हा तुम बृज से दूर जाकर

तुम्हारी यादों में माधव दिन रात रोती हूं क्या तुम्हे खुशी मिल रही है अपनी राधा को रुलाकर

इतने पत्थर दिल इतने निर्दयी तुम कभी नही हो सकते क्या किसी और को रख लिया है तुमने दिल में बसाकर

भूल हुई मुझसे जो मैंने तुम्हे जाने दिया अब की बार न जाने दूंगी रख लूंगी पास माखन खिलाकर....💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

22 Jul, 14:15


मुलाकात...❤️

वो आज भी सज संवरके खुद को तैयार करती तो होगी बैठकर वहीं पीपल की छांव में मेरा इंतजार करती तो होगी

कभी गुलशन में कभी बहते दरिया के जल में वो मुस्कुराके बार बार मुझे देखा करती तो होगी

कभी चबाती होगी चुनरी को कभी घुमाती होगी मुंदरी को वो पैरों की पायलों से झंकार करती तो होगी

खो जाती होगी वो बीते हुए लम्हों की यादों में वो मेरे गले में अपनी बांहों के हार करती तो होगी

बह जाता होगा उसकी आंखों का काजल आंसुओं में वो रोकर तन्हाई में काजल को बेकार करती तो होगी

होगी मुझसे उसकी मुलाकात एक दिन जरूर वो मेरी मुलाकात पे ऐतबार करती तो होगी

माना कि मैं फिलहाल हूं उससे बहुत दूर मगर वो फिर भी मुझसे बेहद प्यार करती तो होगी....💔🥃

इंतजार एक मुलाकात का...❤️

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

18 Jul, 12:21


भगवान....❤️

तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है
कहीं अपनापन तो कहीं पीठ पीछे खंजर क्यों है

सुना है तू इस संसार के हर जरें में रहता है फिर ज़मीन पर कहीं मस्जिद कहीं मंदिर क्यों है

जब रहने वाले दुनिया के हर इंसान तेरा हैं फिर कोई दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है

तू ही लिखता है हर किसी की तक़दीर फिर कोई बदनसीब और कोई मुकद्दर का सिकंदर क्यों है....💔🥃

यार बाबा बता न ऐसा क्यू है 😢

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

18 Jul, 02:35


❤️

╣अधूरी मोहब्बत╠

16 Jul, 11:41


फेरे...❤️

जो तू चाहती थी आखिरकार वही हुआ मैं तेरे प्यार में पागल और तू बेवफ़ा हुई

तेरा घर जगमगा रहा था रोशनियों से मगर उस रात मेरे घर का चिराग़ था बुझा हुआ

न जाने कहां रखा था तूने मुझे दिल में उसी दिल में कोई और भी था छुपा हुआ

तू छोड़कर मेरा हाथ निकल गयी आगे मेरे प्यार का सफ़र ख़त्म वहां हुआ

तेरे होठों पे मौजूद थीं लाखों मुस्कानें मगर मेरा चेहरा था आंसुओ से सजा हुआ

जब लिए तूने फेरे उजागर हुए कई चेहरे तू पहले क्या थी और फिर क्या हुआ

तू लगातार कर रही थी बातें किसी अपने से और मैं बेजुबां होकर कहीं दूर था खड़ा हुआ

तू उड़ रही थी उस दिन सातवें आसमान पर और जमीन पे मेरा दिल पड़ा था बिखरा हुआ

तुझे मिलती रही लगातार खुशियों की महफिलें और मेरा गमों से उम्रभर के लिए रिश्ता हुआ

तू भूल गयी मुझे मगर मैं तुझे भुला न पाया ज़िंदगी का हर पल जैसे कोई अरसा हुआ...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

14 Jul, 14:26


लम्बा सफ़र...❤️

जा रहे हो हाथ छुड़ाकर इक रोज़ पछताकर आओगे कोई तोड़ देगा तुम्हारा भी दिल दिल पे चोट खाकर आओगे

तुम न हुए हमारे ये मलाल रहेगा तुम हो गए बेवफ़ा ये ख़्याल रहेगा हम करेंगे तुमको याद मगर तुम हमको बिछड़कर भुलाओगे

तुम्हे अजनबी पे ऐतबार हो गया हमसे नफ़रत ऐसा क्या यार हो गया हम तो हो गए तबाह तुम भी सबकुछ लुटाकर आओगे

अभी तुम्हारी मोहब्बत नई नई है अभी बाकी दौर आने कई हैं जा रहे हो मुस्कुराकर आंखों में आंसू भरकर आओगे

न हम मिलेंगे न हमारी मोहब्बत हमेसा रहेगी लम्बा सफ़र तुम भी उम्रभर हमारी तरह राहों में ठोकर खाओगे....💔🥃

काल्पनिक घटनाएं है जोकि बनाई गयी है इस शायरी का किसी व्यक्ति विशेष के साथ कोई संबंध नही है!

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

13 Jul, 14:06


फलक...❤️

मत पूछ हमने वो जुदाई के लम्हे कैसे गुजारे थे तुम तो नहीं थी पास मगर तुम्हारी यादों के सहारे थे

हम हर रात आसमां को देखा करते थे ये बात और है कि दुःख में हमारे साथ सितारे थे

ज़रें ज़रें में मौजूद थीं वीरानियां और बरबादियां क्या बताएं यार बसंत में भी पतझड़ के नज़ारे थे

जलता रहा हमारा दिल जुदाई की आग में हमारे सीने में इस क़दर मौजूद गमों के अंगारे थे

हमने तुम्हें पाने की खातिर क्या क्या न किया मगर अफ़सोस तुमको हमसे ज्यादा ओर प्यारे थे

जिस दिन तुम बिछड़े थे ख़्वाब कई उजड़े थे तुम्हारी मोहब्बत में हमने कितने ख़्वाब संवारे थे

तुम भूल गए हमको किसी और के प्यार में मौत जब खड़ी थी पास हमारे हमने तुम पुकारे थे

हमने तुमको बैठा दिया था फलक पे भगवान् बनाके जब तुम बेवफ़ा हुए हमने तुम फलक से उतारे थे...💔🥃

काल्पनिक घटनाएं हैं इस शायरी का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है ❤️

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

12 Jul, 14:31


लैला मजनू...❤️

तेरी यादों की जंजीरों का क्या करूं तेरे गमों की जागीरों का क्या करूं

तूने हाथ छुड़ाकर सूने कर दिए मेरे हाथ अपने हाथों की इन लकीरों का क्या करूं

मुझको ठुकराकर अपना लिया तूने किसी और को तेरे साथ ली हुई तस्वीरों का क्या करूं

माना कि सबकुछ है मेरे पास एक तेरे सिवा जिसमें तू नहीं ऐसी तकदीरों का क्या करूं

तेरी मोहब्बत तेरी तरह ही झूठी निकली अपनी वफाओं के सब हीरों का क्या करूं

दिल कर दिया छलनी तेरे दुःख के तीरों ने तेरे दुख के इन तीरों का क्या करूं

लोग सुनाते हैं तुझसे लैला मजनू के किस्से मैं मोहब्बत की ऐसी कहानियों का क्या करूं

दिल करता है याद आंखें देखती हैं ख़्वाब तेरे देखना की इनका इलाज़ क्या करूं

यूं तो पास मेरे तन्हाइयां हैं वीरानियां हैं कानों में गूंजती तेरी बातो का क्या करूं

कहीं वक्त के साथ भर न जाएं दिल के ज़ख़्म  दिल की मंजिलों का क्या करूं

कभी गाता हूं गाने कभी लिखता हूं अफसाने मेरी जान तेरी मोहब्बत की यादो का क्या करूं...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

11 Jul, 02:50


🟢 Dear Girls
  बॉयफ्रेंड के पीछे भागने की या
    रोने-धोने की जरूरत नहीं,
           बल्कि
.......
                      Read More.........

╣अधूरी मोहब्बत╠

10 Jul, 14:17


फैसला...❤️

साथ छोड़ना तेरी मज़बूरी है या तेरी शाजिस है इतना बता दे मुझे तू वफादार है या बेवफ़ा है

तेरी इस खामोशी के क्या मायने निकालूं मैं तू मुझसे खफा है या खुद से खफा है

यकीन मुझे अब भी नहीं कि तू बदल गयी है ये तेरी मनमानी है या वक्त का तकाज़ा है

क्या तू भूल गयी जो किए थे तूने मुझसे वादे ये तेरी वादा खिलाफ़ी है या तू झूठी है

क्या मिला तुझे दिल के टुकड़े हज़ार करके बेवफाई तेरा शौक़ है या कोई अदा है

मैंने सुना है तूने किसी और को साथी चुना है ये तेरी बेशर्मी है या तेरा फैसला है

कभी सोचा न था कि तू इश्क़ में यूं दगा करेगी तुझे उससे इश्क़ पहले से था या अभी हुआ है...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

24 Jun, 12:08


दौलत...❤️

सच्ची झूठी खबरों का अखबार बिकता है दौलत के लिए लोगों का प्यार बिकता है

इंतजार बिकता है ऐतबार बिकता है दौलत के लिए यहां हर यार बिकता है

चाह बिकती है परवाह बिकती है दौलत के लिए लोगों का ईमान बिकता है

यारी बिकती है रिश्तेदारी बिकती है दौलत के लिए यहां रिश्तेदार बिकता है

बेटी बिकती है बेटा बिकता है दौलत के लिए पूरा परिवार बिकता है

होंठ बिकते हैं बाल बिकते हैं दौलत के लिए यहां गाल बिकते है

ईमान बिकता है इंसान बिकता है दौलत के लिए लोगों का किरदार बिकता है

खून बिकता है पसीना बिकता है दौलत के लिए मजदूर बार बार बिकता है

नेता बिकता है अभिनेता बिकता है दौलत के लिए यहां मेरी जान सच्चा प्यार बिकता है...💔🥃

#रावण

╣अधूरी मोहब्बत╠

18 Jun, 14:33


अफसाने...❤️

पत्थर होकर भी फूलों से घायल होते हैं प्यार में अक्सर लड़के ही पागल होते हैं

न जाने क्यूं कोसते हैं लोग क़िस्मत को लोग अक्सर अपनी खुशियों के खुद क़ातिल होते हैं

देखा है मैंने वफादारों को अक्सर तन्हा बेवफ़ा अक्सर महफिलों में शामिल होते हैं

हारकर लोग बैठ जाते हैं अक्सर रास्तों में मगर रास्ते कब किसी की मंज़िल होते हैं

जो दरिया अक्सर हो जाते हैं बेकाबू उन दरियाओं को कब साहिल मिले होते हैं

लोग तलाशते हैं खुशियां प्यार में मगर उनको अक्सर गम हासिल होते हैं

प्यार में दिल नहीं लोग टूटते हैं प्यार में जो टूटते हैं वो कब दिल होते हैं

इंसान मरते वक्त कुछ नहीं ले जाता साथ न जाने फिर क्यूं सफल अक्सर श्मशान होते हैं

लोगो को अगर ऐतबार हो भगवान पे हर हाल में मुश्किल से मुश्किल दिन भी कब मुश्किल होते हैं

मत लिखो अफसाना प्यार का ये प्यार के अफसाने कब पूरे होते हैं...💔🥃

#रावण

56,527

subscribers

2,573

photos

106

videos