❣️ Love Shayari 💔 @love_sad_shayar Channel on Telegram

❣️ Love Shayari 💔

@love_sad_shayar


आ गया है फर्क तुम्हारी नजरों में
यकीनन…😕😕
अब एक खास अंदाज़ से
नजर अंदाज़ करते हो हमे…😒😒😢
..........................

Contact for ads ☎️> @Vaibhav100

Love Shayari 💔 (Hindi)

प्यार, दर्द, और नफरत की कहानियों से भरपूर एक चैनल - Love Shayari 💔! यहाँ आपको मिलेंगे दिल को छू जाने वाले शेर और शायरी, जो आपके दिल की बातें कहेंगे। चाहे प्यार की बात हो या फिर दर्द की, यहाँ की शायरी आपके दिल को छू जाएगी। Love Shayari 💔 एक मंच है जहाँ आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और दुसरों से उन्हें साझा कर सकते हैं। इस चैनल को ज्वाइन करें और प्यार और दर्द के खूबसूरत अहसासों का लुफ्त उठाएं! अब तक आपने शायरी का यह अंदाज़ नहीं देखा होगा।

❣️ Love Shayari 💔

24 Nov, 06:47


मुझे पता था कि मेरी तकदीर में तुम्हारी मोहब्बत बस एक कहानी भर है,
जिसे सुनकर दिल को थोड़ी राहत मिलती है, मगर हकीकत नहीं बन पाती।
मुझे यह भी पता था कि हमारे रिश्ते में तुम्हारा वजूद बस एक खुशबू की तरह है,
जो कभी नज़र तो नहीं आता, पर उसकी मौजूदगी का एहसास हमेशा रहता है।

मुझे अहसास था कि तुम एक सफर जैसे हो,
जिसकी राहें खूबसूरत हैं, मगर जिसकी कोई मंज़िल नहीं है।
तुम एक अधूरी कविता की तरह हो, जिसे हर बार लिखना चाहूं,
पर वह कभी मुकम्मल नहीं हो सकती।

मुझे मालूम था कि तुम मेरी हंसी की वजह तो बन सकते हो,
मगर पूरी ज़िंदगी नहीं।
तुम्हारी सोच किसी जादू जैसी है, जिससे खुशियों का समां बंध जाता है।
मैं जानती थी कि मेरी तन्हाई को सिर्फ तुम ही मिटा सकते हो,
साथ भले न हो, लेकिन एहसास हमेशा रहेगा।

सब कुछ पता होते हुए भी,
इश्क़ को रोकना कहां मुमकिन होता है।
जानते हुए कि तुम मेरे कभी नहीं हो सकोगे ,
फिर भी, मैं तुम्हारी हो गई ।
कभी-कभी, सब कुछ जानते हुए भी,
दिल बस...
इश्क़ कर बैठता है
तभी तो दिल को पागल कहा गया है।

❣️ Love Shayari 💔

22 Nov, 17:27


हम सीख नहीं पा रहे हैं हुनर आदमी पहचान पानें का,

ये कमज़ोरी हमारी शख्सियत को नोच रही अंदर से..!!

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:32


गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:30


इस दोर के लोग भी कमाल करते हैं,, 😍😍
अपना अपना बोल कर इस्तेमाल करते हैं..!!

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:29


ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है।
#अजनबी🥹

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:28


नहीं मेरा कोई तुम मेरे बनोगे क्या
इस भड़कती आग में क़दम रखोगे क्या ..

देर रात तक मुझे जागने की आदत है
देर रात से पहले मुझे सुलाओगे क्या ..

मैं अगर कोई सवाल इश्क़ पे पूँछु,
तुम जवाब में इश्क़ ही लौटाओगे क्या ... !!

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:28


और कितना सब्र करूं....❤️‍🩹🙂
ये सब्र कब्र मैं तब्दील होता जा रहा है....🥀

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:27


पढ़ रहा हूँ इश्क़ की किताबें दोस्तों,अगर

बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नहीं..
😁🥲

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:25


हकीक़त बता रहा हु, ये सपना समझ रहे हैं

और हर एक आशिक़ का दर्द, एक जैसा है

मैं अपना सुना रहा हूं,ये अपना समझ रहें है

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:25


क्या हुआ फ़ायदा मेरी रात भर की रट्टा मार पढ़ाई का,

जो तुमसे कहना था तुम्हारे आते ही सब गुम हो गया..!!

❣️ Love Shayari 💔

21 Nov, 17:13


जाओ मैं बेवफ़ाई की बात इसीलिए नहीं कह रहा तुमसे,

की मैंने ख़ुद से खुद का वायदा कई दफा तोड़ा है..!!

❣️ Love Shayari 💔

20 Nov, 17:03


सबकी पसंद बने रहना असंभव है,

किसी ना किसी मोड़ पर कुछ लोग छूटेंगे ही.


Reality 😌

❣️ Love Shayari 💔

20 Nov, 15:09


तमाम अड़चनें थी ज़हन में तमाम सोचे थे रास्ते उनसे लड़ने बचने के,

ज़िंदगी किस राह से गुजरी पता नहीं मगर जो हुआ नया ही था सब ..!!

❣️ Love Shayari 💔

20 Nov, 14:55


निभाना क्या होता है शायद भूल गए हैं लोग,

ये बात सिर्फ़ इश्क़ की नहीं हर बात की है...!!

❣️ Love Shayari 💔

18 Nov, 15:56


चप्पल हो या कप्पल, दोनों में से एक भी टूटा, तो दूसरे का जीवन...वहीं खत्म हो जाता है !!

❣️ Love Shayari 💔

18 Nov, 15:55


रिश्ता रखना हो तो,
अच्छाई बयां करते रहो,
और खत्म करना हो तो,
सच्चाई बयां करते रहो।

❣️ Love Shayari 💔

18 Nov, 15:55


दिल तो आज भी करता है,
तुझसे बात करने का,
पर तुम्हारी दी हुई बेजत्ती,
याद आती है।

❣️ Love Shayari 💔

18 Nov, 15:55


दिल का हाल बताना आता नहीं,
हमें ऐसे किसी को सताना आता नहीं।
सुनना तो चाहतें हैं सबके दर्द को,
पर हमें अपना दर्द सुनाया आता नहीं।

❣️ Love Shayari 💔

18 Nov, 15:55


अधूरी मोहब्बत का दर्द सबसे गहरा होता है,
दिल तोड़ने वाला तो भूल जाता है,
पर दिल टूटने वाला मरता हर रोज़ है।

❣️ Love Shayari 💔

15 Nov, 10:52


दोस्त रिश्तेदार सबको अजमा के देख लेना

अगर तुम्हारे पास पैसा और कामयाबी नहीं है तो तुम्हारा कोई साथ देने वाला नहीं मिलेगा...!! 💯

❣️ Love Shayari 💔

15 Nov, 10:51


खूबसूरत ख़्याल लिखता हूँ,
फिर तेरा हाल चाल लिखता हूँ...
सब अगर सच ही कह दिया तो,
फिर, सब कहेंगे बवाल लिखता हूँ...
तंज़ लिखता नहीं किसी पे मैं,
सिर्फ़ अपना मलाल लिखता हूँ
लोग तारीफ़ झूठ करते हैं,
या मैं सचमुच कमाल लिखता हूँ
❤️

❣️ Love Shayari 💔

12 Nov, 16:01


उदास एक मुझ ही को तो कर नहीं जाता...
वो हमसे रूठकर अपने भी घर नहीं जाता..!
वो दिन गए जब मोहब्बत थी जान की बाजी...
अब कोई किसी से बिछड़े तो मर नहीं जाता ..!!🙃🙂

❣️ Love Shayari 💔

12 Nov, 11:27


मै तुम्हारे पर आ रहा हूं इबादत के लिए,

मुझे तुमसे तुम्हीं को मांगना है बस...!!

❣️ Love Shayari 💔

12 Nov, 11:22


नहीं ख़बर किसी को अगर कि ख़ुदा कहां होगा,

तो क्यों व्यापार में उतर आएं हैं बताने जगह उसकी...!!

❣️ Love Shayari 💔

10 Nov, 15:02


पसंदीदा स्त्री जैसा ही इश्क़ हुआ करता था क्रिकेट से..इक
दौर था जब हम भी क्रिकेट के लिए पागल हुआ करते थे.💔🥲

❣️ Love Shayari 💔

10 Nov, 14:42


एक बाप की बेटी की खुशियों का ध्यान रखते रखते ....
एक मां के बेटे ने अपनी खुशियों को दाव पे लगा दिया 🥺

❣️ Love Shayari 💔

10 Nov, 04:24


एक वो दौर था जब सांझ की बेला में भूख लगने पर मैगी नही बनती थी न ही मोमोज बर्गर बाजार से आते थे...जब भी भूख लगती तो माँ कटोरदान से रोटी निकाल कर नून सरसों तेल चुपड कर रोटी गोल करके पकड़ा देती थी और हम लोग घूम घूम कर कट्टा बनाकर खाते रहते थे....घर मे रोटी तो दो ही बार बनती थी पर खूब ढेर सारी रोटियाँ बिना गिने बनाकर रख दी जाती जिसका जब मन होता माँ निकाल कर उसका स्वाद बदल कर दिया करती थी। रोटी में कभी ताजा मक्खन चुपड़ जाता था, कभी देशी घी लग जाती थी, कभी चीनी रोटी मिल जाती थी तो कभी घी गुड़ रोटी मिल जाती थी...कभी लइया गुड तो कभी चूरा भी हमारी छोटी भूख मे साथ तब तक देते जब तक भोजन बनकर तैयार नहीं हो जाता .......जब कभी माँ बहुत खुश होती तो गेंहू और चना उबाल कर घुघुरी बना देती और दूसरी तरफ लहसुन, हरी मिर्च धनिया वाला का तीखा सा चटपटा नमक सिल बट्टे पर बटती जिसे हम खूब चाव से खाते ........अब तो मोमो बर्गर और मैगी ने हर जगह अपने पैर पसार लिए हैं। अब की पीढ़ी के हमारे बच्चे इन देशी चीजों के बारे क्या जाने? लेकिन फिर भी घर में कुछ यूं देशी चटपटी चीज़े बनाया करे और बच्चों को टेस्ट करवाए क्या पता उन्हे भी पसन्द आए और वो मैदे की बनी मैगी खाना कम कर दे।

❣️ Love Shayari 💔

09 Nov, 13:19


लोग तो लोग है लोगों की तरह देखते है एक हम है उसे बच्चों की तरह देखते है....
हमको दुनिया ने लकड़हारा समझ रखा है हम तो पेड़ो को परिंदों कि तरह देखते है....
मैं जो देखूं तो झपकती नहीं पलके और हजरत तुझे अंधों की तरह देखते है....🤔😒

❣️ Love Shayari 💔

08 Nov, 10:43


मोम को क्या पता उसके कातिल धागे होगे 💯

❣️ Love Shayari 💔

06 Nov, 17:57


लबों तलक आकर लौट जाती है बात

मै कहता भी तो किससे किस्सा अपना..!!

❣️ Love Shayari 💔

03 Nov, 17:01


वो इस क़दर बेईमानी में तल्लीन रहे हैं,

वो ख़ुद भी भूल गए कि बेईमान वही हैं..!!

❣️ Love Shayari 💔

01 Nov, 07:49


रात भर करवटें बदलता रहा,
तेरी याद में आँसू बहाता रहा।
दिल से तेरा नाम ना जाये,
ये अधूरी मोहब्बत, दर्द बनके रह जाये

❣️ Love Shayari 💔

31 Oct, 15:55


घर वालों ने तुम्हें......

नाम दे दिया....

अब पहचान तुम्हें बनानी है.....!!

😊 😊 😊

❣️ Love Shayari 💔

31 Oct, 08:51


🎉 ग्रुप के धमाकेदार लड्डू-लस्सी और पटाखों को हैप्पी दीवाली ! 🎉

इस दीवाली ऐसे पटाखे छोड़ो जो सिरफिरे पड़ोसी जल-भुन के हों लाल,
ऐसे मिठाई बांटो कि अगले साल हम सब हो जाएँ वजन के बवाल! 🍬😆

जोश और मस्ती इतनी हो कि हँसते-हँसते पेट में दर्द हो जाए,
और सफलता ऐसी कि सारे जलनखोर भी जल जाएँ! 😜🔥

जितनी मिठाई पेट में समा जाए,
उतनी खुशी दिल में समा जाए!
और जितनी बम की आवाज़ कानों में गूंजे, उतनी सफलता जीवन में गूंजे! 🧨🍬

मस्ती और जोश का ऐसा जश्न हो,
कि दीयों से रोशनी कम और हमारी हंसी से ज्यादा हो!
परिवार का प्यार और आशीर्वाद बना रहे,
खीर में ड्राई फ्रूट्स और पकवान में देसी घी मिलता रहे! 😋💫

🪔

🌟 हास्य भरे दिलों के लिए
हँसी-ठिठोली और प्यार भरी दीवाली की ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🌟

❣️ Love Shayari 💔

31 Oct, 03:03


प्रकाश एवं उल्लास का यह पर्व आपके जीवन में देर सारी खुशियां लाए! आपके जीवन में प्रसन्नता सदैव वास करे, माता लक्ष्मी एवं श्री गणेश आपका कल्याण करें।🙏

दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं🪔🪔🙏🙏

❣️ Love Shayari 💔

29 Oct, 10:01


उसकी आवाज़ सुनने की बहुत तलब है मुझे,
कोई है जो आकर उसकी बेवफाई सुनाए मुझको,

नहीं मैं नहीं मानूंगा कि बुरा है वो,
कोई उसके बारे में कुछ भी कह जाए मुझको....!!

❣️ Love Shayari 💔

28 Oct, 16:57


दफ़नाने पे भी चैन न मिला, सो जलाने आई है,
शायद इसी सबब से मेरे मज़ार पे अपने महबूब के साथ आई है।

शमा-ए-ग़म का ये आलम कि बुझने का नाम नहीं,
आशिक़ की रूह को फिर से तड़पाने आई है।

❣️ Love Shayari 💔

28 Oct, 16:12


मै गुनाह करता तो हूं ही हर शाम दुबारा,

कसम खाता हूं कि कल से नहीं होगा फिर करता हूं..!!

❣️ Love Shayari 💔

28 Oct, 13:21


तितलियों का इल्जाम है..
कि मैं फूलों का क़ातिल हुँ......!!


मैंने गुलाबो को..
किताबों में दबा के मारा है.....!!

❣️ Love Shayari 💔

27 Oct, 14:22


हम भी उड़ाते थे पापा के पैसे,
पैसे का महत्व तब पता चला
जब ज़िम्मेदारी के कारण दिवाली में घर नहीं जा पाया !🥹🥺

❣️ Love Shayari 💔

27 Oct, 03:23


संकटों के बिना तू खिलेगा नहीं।
जीत कैसे मिले जब तू लड़ेगा ही नहीं।

हौसला तेरा कोई झुका सकता नहीं
सामने तेरे कोई टिक सकता नहीं।

आत्मविश्वास से है तू लबालब भरा,
रोकने से किसी के अब रुकना नहीं।

❣️ Love Shayari 💔

26 Oct, 17:32


घर का बड़ा बेटा होना भी
एक बड़ी बात होती है
नजाने कंधे पर उसके
कितनी ज़िम्मेदारियाँ होती हैं

खुद की ज़िंदगी का पता नहीं
घर की चिंता हर रोज़ सताती हैं
घर को अपना बनाने के लिए
ज़िम्मेदारियाँ घर से दूर ले जाती हैं

सपने तो बड़े बेटे के भी होते हैं
पर घर की हालत, उन्हें छुपा देती हैं
जब तक बाप का साया होता हैं
ज़िंदगी बड़ी ऐश में कटती हैं

उसके चले जाने पर ज़िम्मेदारियाँ
बड़े बेटे के कंधे पर आ जाती हैं
जब खुद के पैरो पर खड़ा होता हैं
तब ज़िंदगी की असल समझ आती हैं

घर का बड़ा बेटा होना भी
एक बड़ी बात होती हैं
घर को घर बनाए रखना भी
एक बड़ी बात होती हैं ...!
🥹😔

❣️ Love Shayari 💔

25 Oct, 16:04


पिता का अर्थ होता है जन्मदाता और पालन पोषण करने वाला। पिता वह दीपक होता है जो खुद जलकर आपके जीवन में रोशनी भरता है। पिता के गुण ही बच्चों में आते हैं। पिता अपने बच्चों का पहला हीरो होता है। पिता को देखकर ही बच्चे सीखते हैं। जब आदमी घर से बाहर कमाने के लिए निकलता है तो उसे बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन वह अपने बच्चों एक लिए हँसते हँसते सब सहन कर लेता है। पिता का ह्रदय नारियल की तरह होता है जो बाहर से सख्त होता है लेकिन अंदर से उतना ही कोमल होता है। पिता की मार में भी बच्चों की भलाई छिपी होती है। बच्चा जब घर से बाहर जाता है तो माँ यह सोचकर परेशान रहती है कि मेरा बच्चा आज पूरे दिन भर क्या खाएगा? लेकिन पिता यह सोचता है कि उसका बच्चा सारी ज़िंदगी क्या खाएगा? वास्तव में पिता का त्याग अतुल्य है और उन लिए जितना कहा जाए कम ही है। पिता वह व्यक्ति होता है जो अपने जीवन की पाई पाई अपने बच्चों पर हँसते हँसते खर्च कर देता है। पिता का साया होना बहुत ही बड़े सौभाग्य की बात होती है। पिता हमेशा अपने परिवार की खुशी के बारे में ही सोचता है। पिता के होने पर बड़े से बड़ा संकट भी छोटा लगता है। एक पिता अपने बच्चे को अच्छा भविष्य देने के लिए उसे अपनी हैसियत से ज्यादा बड़े स्कूल में पढ़ाता है। खुद साधारण कपड़े पहनकर अपने बच्चों के लिए महंगे कपड़े खरीदकर देता है। अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने खर्चों में कमी कर लेता है। वास्तव में हमारे समाज में पिता के बलिदानों को बहुत नज़रअंदाज़ किया जाता है। पिता वह मूक बलिदानी होता है बिना किसी उम्मीद और आशा के अपना पूरा जीवन अपने परिवार की खुशियों के लिए न्यौछावर क्रर देता है। पिता के बलिदानों को शब्दों में समेट पाना एक असंभव कार्य है। पिता सदैव अपने बच्चे में आत्मविश्वास भरने की कोशिश करता है। वह बच्चे के असफल होने पर भी उसे शाबाशी देता है। जब सारी दुनिया आपको बेकार समझती है तब वह पिता ही होता ही जो अपने बच्चे पर भरोसा दिखाकर उसे आगे बढ़ने की हिम्मत देता है।

Love you so much BAPU JI 😍
काश एक बार जिंदगी में आपको गले लगा के i love you बोल दे 😢

❣️ Love Shayari 💔

24 Oct, 13:47


सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..

❣️ Love Shayari 💔

24 Oct, 02:25


तेरे किरदार में ऐसा क्या है मुर्शिद,

हम एक उम्र से तलबगार सिर्फ तेरे है...!!

❣️ Love Shayari 💔

21 Oct, 14:57


सुनो जान

वो एक सवाल, जिसका ज़वाब जनता हूँ फिर भी अक्सर पूछता हूँ..
"प्यार करती हो ना मुझसे"


जानती हो क्यूँ......

क्यूंकि हर बार तुम्हारी "हाँ" नई ज़िंदगी दे जाती है


मुझे ये ज़िंदगी देने का शुक्रिया

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 19:05


नादानियाँ तो देखिये मेरे दिल की,
आज उस बेवफ़ा की ख़ुशी के लिए दुआ की.

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 19:03


सनम याद आ रही!

याद आने लगी,गीत लिखने लगा
अब अकेले में हम गुनगुनाने लगे
दूर तुमसे बहुत आज मैं हो गया
प्यार कम न हुआ और बढ़ता गया।

याद तेरी मुझे बहु सताने लगी
हाल मेरा बुरा पर बताऊं किसे
सनम तुम जरा मुझको बताओ
मेरे बिन तुम अब रहती हो कैसे।।

आज और विश्वास मेरी तुम हो
हमारी खुशियों का राज तुम हो
मेरे हर एक रोम में वास है तेरा
तुम ही चमक मेरे चेहरे की हो।।

तुम हंसती रहो हम यही चाहते
गम तुम्हारे आसपास ना आए
नजर किसी की ना तुमको लगे
मेरे साथ आओ सनम मुस्कुराए।।

मेरे लिए तुम गुलाब की भांति
महकते रहो जिंदगी में हमारे
हृदय हमारा सनम तुमको पुकारे
सदैव साथ रहना सनम तुम हमारे।।

हृदय बीच हमारे निवास तुम्हारा
मेरा मालिक तुम बनकर भी रहो
तुम सनम मार्गदर्शन हमारा करो
शक्तियां बनकर तुम हमारी रहो।।

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 19:02


आप के बा'द हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 19:02


अजनबी शहर के अजनबी रास्ते,
मेरी तन्हाई पर मुस्कुराते रहे…
मैं बहुत दूर तक युही चलता रहा,
तुम बहुत देर तक याद आते रहे…

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 19:01


तेरी बेवफाई पे भी मुस्कुराते हैं हम,
मुस्कुरा के अपना गम छुपाते हैं हम,
जब कभी अकेले में बात करने का मन करता है तुझसे,
तो तन्हाइयों में बैठकर तेरी यादों को पास बुलाते हैं हम…

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 16:04


चाँद के दीदार को तरसे है चाँद,
चाँद को देखने निकला है चाँद।
अ चाँद गर तू अकेला है आसमां में,
तो मेरे साथ भी अलबेला है चाँद।
यूं देर से तुम्हे आना नहीं चाहिए,
तेरी राह देख रहा है मेरा चाँद।

हैप्पी करवाचौथ

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 11:26


#Episode 82

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 10:54


अब मैं तुम्हें भूलना चाहता तो हूं 'मैकू',

मगर मैं तुम्हें भूलकर करूंगा क्या...!!

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 10:11


कुछ आदतें हैं जो बदल जाएं तो अच्छा होगा,

मगर मैं मै रहूंगा आख़िर तक तभी अच्छा होगा...!!

❣️ Love Shayari 💔

20 Oct, 09:38


मुझे तलाश रहेगी उम्र के आखिरी पड़ाव तक...

मगर ऐ ख़ुदा मेहरबानी होगी कि अब वो ना मिले...!!

❣️ Love Shayari 💔

19 Oct, 04:19


चार वर्ष बाद जब हम एक दोस्त के घर पर मिले!!

उसने कहा - क्यों मेरे लिए खुद को बरबाद कर रहे हो, ये जानते हुए भी की मैं तुम्हारी नही हो सकती... आप भी कोई अच्छी लड़की देख कर शादी क्यों नही कर लेते...

मैनें कहा - मुझसे कौन शादी करेगी
उसने कहा - क्यों क्या कमी हैं तुम में

मैनें कहा - ये तो तुम बताओगी ना ? क्या कमी थी मुझ में...

❣️ Love Shayari 💔

17 Oct, 07:53


सच बताना ...
लड़कों, आखिरी दफा राइट हैण्ड ओवर दी विकेट बाॅलिंग कब की थी?

और लड़कियां, गुड्डे गुड़िया को तैयार कर उनकी शादी कब की थी?

जिन्दगी के वो हिस्से जिये कब थे जिनमें तुमको.... तुमको खुशी मिलती थी? एक टायर वाली गाड़ी जिसे डण्डे से मार मार के चलाते थे किस मोड़ पल छूटी? याद है!
बड़ा होना अच्छा लगा था, अच्छा लगा था जब ऑटो की पिछली सीट को छोड़ पहली दफा आगे बैठे थे। जब पहली बार किसी को देखकर दिल कुछ गुनगुनाया था। जब लंगोटिया दोस्तों के साथ सड़क पर "तेरा जैसा यार कहाँ" गाते हुये पहली दफा साइकिल का हैण्डिल छोड़ा था...
लेकिन शायद वहीं कहीं किस्मत भी छूट गयी। जब पहली दफे रोना आया था बड़े होने पर तो न जाने क्यूं बचपन के जैसे रो नहीं पाये। गला भर आया, सीने में सब भर सा गया पर आखें.... आखें अकेले में ही खामोशी से बह पायीं जबकि हम दहाड़ मार के नाक बहाते हुये रोना चाहते थे। ससुरी आँख तो अपने दर्द बहा गयी पर सीने में जो भरा था वो वहीं थम गया और अब भी चुभता है।
पापा की प्रिया स्कूटर को चलाने के लिये बड़े होना चाहा था एक बार बचपन में, और पता नहीं लगा कब स्कूटर से लाख रूपये की बाइक तक आ गये। अब बच्चा होना चाहते हैं उस बच्चे की तरह से मुस्कुराने के लिये जिसे दर्द का पता न था और सड़क पर अपनी गड़ारी लिये चला जा रहा था... पर एक उम्र गुजरी अब तक बच्चा न बने। बड़ा होना चाहा था तो वक्त से पहले हो गये लेकिन फिर बचपन चाहा तो नहीं दे रही....

जिन्दगी धोखेबाज है बे, बड़ी धोखेबाज है। ❤️

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 19:32


भीगी हुई आँखों का मंज़र न मिलेगा ,,

घर छोड़ के मत जाओ कहीं घर न मिलेगा ..!!

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 16:42


सच्ची मुस्कान देंगे झूठे गहने तो नहीं,
मेरे इश्क का लिबाज़ कोई पहने तो सही,

इरादा भी अच्छा है वादा भी पक्का है,
मोहब्बत उम्र भर करेंगे कोई ठहरे तो सही।

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 16:42


साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी है,
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी कहानी हैं।

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 16:41


सपना है इन आंखों में,
नींद कहीं और हैं,
दिल तो हैं जिस्म में,
धड़कन कहीं और हैं,
कैसे बंया करें हम,
अपना हाल_ए_दिल,
जी तो रहे हैं मगर मेरी,
जिंदगी कहीं और हैं..

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 16:41


यह इश्क का वहम ना जाने क्या-क्या करवाता है...
तू कहीं नहीं है पर हर जगह नजर आता है...l

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 15:20


ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 15:20


भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा किसी और से वादा नहीं हैं..
निकाल देते दिल से शायद तुमको....
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं है!

❣️ Love Shayari 💔

16 Oct, 15:19


Suno

हर लफ्ज़ में मतलब होता है

हर मतलब में फर्क होता है

सब कहते है में हस्ता बहुत हूं

और हसने वाले के दिल में भी दर्द
होता है

❤️❤️

7,094

subscribers

3,752

photos

304

videos