𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀 @thevedicfiles Channel on Telegram

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

@thevedicfiles


vedic files is such a Sanatani Arya channel where you will not only get the knowledge of Sanatan Dharma but will also get answers to the questions asked by religions other than Sanatan Dharma.

Library - T.me/vedicfiless
Discussion - T.me/Vedicfiles

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀 (English)

Are you curious to learn more about Sanatan Dharma and expand your knowledge of ancient scriptures? Look no further than 'The Vedic Files' Telegram channel, also known as '@thevedicfiles'. This channel is a treasure trove of information for anyone interested in delving deep into the wisdom of Sanatan Dharma.

The Vedic Files is a hub of valuable insights and teachings that will not only enrich your understanding of Sanatan Dharma but also provide answers to questions posed by individuals from various other religions. Whether you are a devout follower of Sanatan Dharma or simply curious about its teachings, this channel is the perfect place to explore and engage with like-minded individuals.

To further enhance your learning experience, 'The Vedic Files' offers access to a comprehensive library of resources at T.me/vedicfiless, where you can delve into a wide range of topics related to Sanatan Dharma. Additionally, for those looking to engage in meaningful discussions and exchange ideas with fellow followers, the channel provides a dedicated space at T.me/Vedicfiles.

Join 'The Vedic Files' Telegram channel today to embark on a journey of spiritual discovery and enlightenment. Explore the timeless wisdom of Sanatan Dharma and connect with a community of individuals who share your passion for ancient teachings and philosophies. Expand your horizons and deepen your understanding of the Vedic scriptures with the invaluable resources available at 'The Vedic Files'.

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Nov, 10:03


Garuda Linux 🦅🗿🔥
Still I'm noob but better...

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

20 Nov, 11:45


वेदों के अनुसार आत्महत्या घोर पाप के समान है...!!



Join - The dharmagya 🕉️🚩
__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

20 Nov, 11:22


लेखक मुकुल कानिटकर जी मेरे बगल में बैठे थे 💀

उनकी कोई बुक प्रणविद्या परिचय करके है उसपे वीडियो बनाना था तो बता रहा थे।

__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

20 Nov, 05:07


Hindus were killed by Muslim, while helping Muslim's 😿


मुसलमानों की मदद करते समय मुसलमानों ने हिंदुओं को मार डाला



Join - The dharmagya 🕉️🚩
___

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

19 Nov, 15:22


स्वामी दयानंद सरस्वती 🕊️

__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

19 Nov, 13:42


1. Women can become doctor in Vedas (Yajurveda 12/88 , Yajurveda 12/92 , Yajurveda 19/15 , Rigveda 3/31/6)

2. Not to have intercourse with women in periods (Rigveda 10/85/30)

3. Women should become teacher (Rigveda 2/3/8 , Rigveda 2/17/9 , Rigveda 4/41/9 , Rigveda 3/33/1-3)

4. If the girl doesn't like the boy , then don't decide their marriage (Rigveda 10/85/32)

5. Husband and wife always live happily with each other (Rigveda 10/85/42-43)

6. Women are not weak (Atharvaveda 20/126/9)

7. Stree should perform Vedic Yagyas (Yajurveda 5/28 , Atharvaveda 20/126/10)

8. Educated women should never fear from anyone (Yajurveda 10/7)

9. A wife should always protect her husband from bad habits and bad behaviour (Yajurveda 8/48)

10. The place where women is respected is all worthy to be full of fortune (Atharvaveda 20/135/5)

11. Women should study land geology (Rigveda 3/38/3 , Rigveda 6/61/3 , Rigveda 7/34/1)

12. Women should study politics (Yajurveda 11/60)

13. Women should participate in battles (Rigveda 6/75/13 , Yajurveda 17/45)

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

19 Nov, 13:42


Women in Vedas 🕉️🚩

More references 🔱


___

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

19 Nov, 11:07


'Muslim women should not be checked by removing their burqa during voting', Samajwadi Party's letter to Election Commission before voting in by-election.

In its letter to the EC, the SP said, 'If women vote wearing burqa, the police should not interfere. They are scared of Muslim women removing their burqa. In such a situation, they aren't able to vote.

@Politicsuntold

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

19 Nov, 04:19


नटराज जी का पूरा उत्तर वाक्छल का बहुत उमदा उदाहरण है। चलिए उनके छल देखते है।

१. कलियुग योगी द्वारा प्रश्न वाल्मीकि रामायण पर किया गया था। जिसका कोई उत्तर नटराज जी द्वारा नहीं दिया गया। विषयांतर कर लिया।

२. माहेश्वर शिव ऐतिहासिक थे। इस लिए उनका वर्णन रामायण या महाभारत जैसे इतिहासग्रन्थो में होना स्वाभाविक है। जितने श्रीराम और श्रीकृष्ण ऐतिहासिक थे - उतने ही महादेव शिव ऐतिहासिक थे। अब मनुष्य साकार ही होते है, निराकार नहीं।

३. आयातन या चैत्य शब्द का अर्थ अमरकोशकार तक ने यज्ञशाला किया है। अमरकोश गुप्तकाल की रचना है। इस से यह सिद्ध होता है की गुप्तकाल तक चैत्य शब्द यज्ञशाला के लिए ही प्रचलित था। (See Image 1)

४. महाभारत के वनपर्व में अर्जुन की किराट से भेंट होती है वह सारा वर्णन मानुषी है। वहां जो शिव थे वह मनुष्य ही थे - महाभारत से स्पष्ट है। और वहां अर्जुन ने शिवलिंग की पूजा नहीं करी थी - जैसा दांवा लोगो द्वारा किया जाता है।

वास्तवमें महाभारत के प्राचीन संस्करणों में तो अर्जुन द्वारा शिव जी को माला या फूल चढाने का वर्णन भी नहीं है। (Image 2)

गीताप्रेस - जिसने यह वर्णन लिखा है, वहां पर भी शिवलिंग नहीं परंतु स्थण्डिल शब्द है। जिसका अर्थ गीताप्रेस ने वेदी किया है। परंतु चबूतरा अर्थ ज्यादा सही है।इससे स्पष्ट होता है की अर्जुन ने ऐतिहासिक शिव को चबूतरे पर बिठाकर माला पहनायी थी। शिवलिंग पूजा नहीं करी थी।

और महाभारत के प्राचीन संस्करणों में तो माला पहनाने की घटना है ही नहीं।

एक समय ‘सनातन समीक्षा’ अच्छी रिसर्च करने के लिए जानी जाती थी। अब रिसर्च नामशून्य हो चूका है और अहं ज्यादा हो चूका है।

क्या कारण होगा?

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

18 Nov, 19:26


Without men , the world would be nothing but a frozen ball.

Happy men's day to all the men out there regardless your age.

Whether you're 15 or 45 , The world looks up to you to provide , protect and prosper.

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

18 Nov, 17:02


We will break 50 per cent cap on reservations: Rahul Gandhi

@Politicsuntold

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

18 Nov, 15:21


सन 1964 में अमृतसर में स्वामी करपात्री जी ‘सर्व वेदशाखा सम्मेलन’ का आयोजन करते है। उसमें अपना निबंध पढने के लिए पं. युधिष्ठिर मीमांसक जी को आमंत्रित किया जाता है।

परंतु मंच पर से उनके सामने महर्षि दयानंद के भाष्यो का खंडन किया जाता है और शास्त्रार्थ की चुनौतीया दी जाती है। बिना किसी पूर्व तैयारी के मीमांसक जी शास्त्रार्थ करना शुरु कर देते है।

17 और 18 नवंबर दो दिन - कुल 8 से 9 घंटे तक आसपास शास्त्रार्थ चलता है।

एक तरफ पं. युधिष्ठिर मीमांसक अकेले थे और दूसरी तरफ स्वामी करपात्री, पुरी शंकराचार्य श्री निरंजनदेव तीर्थ और अन्य १०-१२ पंडित थे। पंडित युधिष्ठिर मीमांसक जी अकेले करपात्री समाजीओ को परास्त करते है।

इस शास्त्रार्थ की 60 वी वर्षगांठ पर, इस शास्त्रार्थ से जुडे रोचक तथ्य अवश्य जाने।

वक्ता - पं ज्वलंतकुमार शास्त्री जी

Premiers today at 9:00 PM

https://youtu.be/7ocyB49bwTw?si=yrbrFAPGUHDo8Sbu

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

11 Nov, 12:54


Online game में मुस्लिम लड़के ने हिंदू महिला को दोस्त बनाकर किया उसके साथ जिहाद 💀


Op india और कई right wing के news channels में यही हेडलाइन छपने वाली है कुछ दिनों में 😂
और इस डॉक्यूमेंट के स्क्रीनशॉट्स भी मिल जाएंगे शायद।

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

11 Nov, 12:52


क्या आप गेमिंग जिहाद के बारे में जानते हैं??

मै बताता हूं, इसमें मुस्लिम लड़के हिन्दू लड़कियों को गेम में दोस्त बनाते हैं, और फिर उनके साथ जिहाद करते है।


इसके ऊपर एक डॉक्यूमेंट भी बनाया है।

Pdf link


_

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

11 Nov, 12:26


वर्ण कितने हैं? वर्ण आश्रम क्या है?? 🕉️🚩


#dharm #dharmshiksa #7

@thevedicfiles

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

11 Nov, 08:45


पृथ॑ग्रू॒पाणि॑ बहु॒धा प॑शू॒नामेक॑रूपो भवसि॒ सं समृ॑द्ध्या। ए॒तां त्वचं॒ लोहि॑नीं॒ तां नु॑दस्व॒ ग्रावा॑ शुम्भाति मल॒ग इ॑व॒ वस्त्रा॑ ॥
अथर्ववेद 12/3/21



@thvedicfiles

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

11 Nov, 03:38


कुछ दिन से स्वामी करपात्री के ग्रन्थ ‘वेदार्थ पारिजात’ की समीक्षा पढने का अवसर मिला।

समीक्षा से यह स्पष्ट है की बाबाजी ने विशिष्ठ प्रकार के भंगतरंग के प्रभाव में यह पुस्तक लिखी है।

एक उदाहरण देखिये - स्वामी करपात्री कह रहे है की “कृष्ण द्वैपायन व्यास ने कौसल्या और अंबालिका के साथ नियोग किया।”

उनहोंने तो श्रीराम को नियोग से उत्पन्न बता दिया।

ऐसे अनेक मोती उनके ‘वेदार्थ पारिजात’ में मिलते है।

इस बुधवार रात 9.30 को स्वामी करपात्री के ऐसे अद्भुत ज्ञानरत्नों का हम साक्षात्कार करेंगे।

लाईव में अवश्य आना। लींक - https://www.youtube.com/live/FkUXYSBw8r8?si=PAju01EcmYjOMmei

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 18:41


अथर्ववेद 12/1/1 🕊️

____

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 18:12


कल कोई करपात्रीभक्त हमे वितंडा का अर्थ समझा रहा था।

हम को यह मिला। क्या सहीं है यह?

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 15:41


पंडित चमुपति जी का जीवन चरित्र #1

पंडित चमुपति जी का जन्म बहावलपुर में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है।

जहां वो पैदा हुए थे वहां का वातावरण काफी खराब था, उन्हें शिक्षा के लिए भी कहीं बाहर जाना पड़ा।

उन्हें कई भाषाओं का ज्ञान था और कई कलाओं में निपुण थे। दार्शनिक शिक्षाशास्त्री, साहित्यकार, पत्रकार, कवि, लेखक आदि कई गुणों से निपुण से थे।

वो एक genius थे।

#chamupati

___

आर्य क्रांतिकारियों का इतिहास जानने के लिए ये चैनल ज्वाइन करें।
https://t.me/sanatanvedicdharm1


____

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 14:03


वेद में रामसीता विवाह दिखानेवाले परंपराप्राप्त छपरीओ से प्रश्न

इस मंत्र में राम और जनक शब्द कहां है?

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 12:56


क्या महर्षि वेदव्यास जी ने वेदों की रचना करी है? क्या एक वेद का चार भागो में विभाजन महर्षि वेदव्यासकृत है?

हमारी परंपरा में 28 व्यास माने गये है। यह 28 व्यास कौन थे? ब्रह्मा से शुरु होनेवाली व्यास परंपरा में कौन कौन व्यास हुए? महर्षि दयानन्द को कलियुग का व्यास क्यों कहा जाता है?

Premiers today at 09:00 PM

Link - https://youtu.be/BF4cmzklcRU?si=o0m5ZMgsdlQw-LjZ

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 12:27


पंचमहायज्ञ कौन कौन से हैं??
यज्ञ से यहां पर अग्नि हवन कुंड वाला यज्ञ नहीं है।


#dharm #dharmshiksa #6

@thevedicfiles

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

10 Nov, 10:56


Aaj yaha gya tha

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

05 Nov, 06:39


Sample

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

05 Nov, 06:34


इस type की thumbnails और पोस्ट किसी को एडिट करवानी है तो करवा सकता है।

मात्र ₹99 में
एक्चुअल price ₹500 है।


Dm - @vishudhh

_
_

If anyone wants to edit these type of thumbnails and posts, we can do it in less price.


Just for ₹99
Actual price is ₹500.

__

I'm already working with engineer reveals, politics untold, dharmsamrat, realintention, name kapil Mishra, filmy keeda, public first and so on...


Dm - @vishudhh

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

05 Nov, 04:45


https://youtube.com/shorts/JiDbbpTa7SY?si=n7PMHKCRtgNRwNWr

Credit @dogesh107

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

04 Nov, 05:35


Checking Checking...

Male - 🗿
Female - ❤️
Pashu - 🕊
Pakshi - ❤️‍🔥
Modi ji - 😍
Prefer not to say - 🥰
Instagram wale - 👀
Dusre channel se aane wale - 👻


Reaction na Dene wale mulle hain


__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

03 Nov, 10:09


यहां सभी आर्ष ग्रंथों एवं खंडन मंडन के PDFs, post available हैं।


https://t.me/vedicfiless

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

03 Nov, 06:59


‼️A big giveaway is going on our channel join asap ‼️

Need pirated content? 💼

Ask any thing n get it in our channel
🕞

@Chestchannel 📈

https://t.me/chestchannel/16303?single

Must be a member of the channel to participate

~Regards
@Disguise0001 👑

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

03 Nov, 06:39


Vāāyū dēvtā 🌬️


#darshan
Instagram


@thevedicfiles
___

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

03 Nov, 06:12


परंपराप्राप्त छपरी!

हमारे यहां पर बगभगत शब्द प्रचलीत है। जो भक्ति का जितना दिखावा करता है, वह उतना ही ढोंगी होता है।

यही करपात्रवाद है। पाखंड, ढोंग और दिखावा। परंपरा की बात करनेवाले अंदर से महाढोंगी होते है।

इनको परंपराप्राप्त छपरी कहना ही ठीक है।

https://www.youtube.com/live/Se0Nct02_AQ?si=Xf2bqaOkYvfcpAOT

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

03 Nov, 03:06


करपात्री जी वैदिक साहित्य के निष्णात नहीं है। पट्टाभिराम शास्त्री, श्री व्रजवल्लभ द्विवेद और गजानन शास्त्री मूसलगांवकर के लिखे ग्रन्थ पर अपना नाम चढा दिया है करपात्री जी ने!

क्या स्वामी करपात्री जी क्रेडिटचोर है?

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

26 Oct, 09:50


ये लोग हर चीज अपनी क्यों बताते हैं ??
नीले भीमते चोर कहीं के 🤪🤣

Credits - https://t.me/history_of_manuvadii/4356


@thevedicfiles
__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

26 Oct, 06:45


श्री शिवांश नारायण द्विवेदी जी उर्फ आह्वान कह रहे है की हम कागज़ नहीं दिखायेंगे

मुल्ले भी यही कहते है। जिनके पास कागज़ नहीं होते है, वह कागज़ नहीं ही दिखाते है। नकली कागज़ दिखाकर सब को मूर्ख बनाते है।

कोई भी पब्लिक ट्रस्ट को अपने सारे दस्तावेज सार्वजनिक रखने होते है क्योंकि वह नीजी संस्था नहीं, पब्लिक संस्था है। इसका पंजिकरणक्रमांक सार्वजनिक होता है।

जो पता आपके लेटरहेड पर लिखा है उस पते पर इस संस्था का कोई अतापता नहीं है। डाक भेजने पर वापस आती है। व्यक्ति भेजने पर कोई मिलता नहीं। ना इस संस्था के लेटरहेड या वेबसाईट पर इस संस्थाके पंजिकरण के विषय में कोई जानकारी है।

Income Tax के रेकोर्ड में भी आपके ट्रस्ट का कोई नाम नहीं मिल रहा। ना 80G या 12A पंजिकरण का कोई ठीकाना है।

नकली गुरुपरंपरा बनाने से शुरु कर नकली ट्रस्ट बनाने तक बहुत अच्छी प्रगती कर ली है नवीन वेदान्तीओ ने!

नकली संस्था फ्रौड करने के लिए ही बनायी हाती है वैसे!

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

25 Oct, 13:21


देवराज इंद्र का वास्तविक चरित्र : - भाग 1





@thevedicfiles
__

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

25 Oct, 02:27


Manu Smriti and the Caste System: An Analysis 🕉️🚩🚩
_______

Many readers may hold the opinion that the Manu Smriti supports the caste system, suggesting that a Brahmin is superior to a Shudra. Some may even advocate for the text's destruction due to its perceived endorsement of casteism. Let us examine the common perception: does the Manu Smriti truly support casteism?

Swami Dayanand, the great Vedic scholar of the 19th Century, writes: “I believe in that part of Manu Smriti which is not interpolated (appended later) and is in accord with the Vedas.” He concludes that the Manu Smriti we read today is not as originally laid down by Swayambhu Manu, the first Chief of Humanity. As it now is, he found the text as self-contradictory and against the values espoused in Vedas, and hence injudicious. He therefore rejects those prejudicial texts which advocate discrimination against populations with alleged inferior status.

Truth is that Manu proposed Varna Vyastha — which was based on merit and not on account of one’s birth.

Here are the verses from Manu Smriti which says that Varna is based on qualification not on the basis of Birth.

2/157. As an elephant made of wood, as an antelope made of leather, such is an unlearned Brahmana; those three have nothing but the names (devoid of virtues respective to their kind).

2/28. This (human) body is made fit for (union with) Brahman by study of the Vedas, by vows, by burnt oblations, by (recitation of) sacred texts, by (acquisition of the) threefold sacred science, by offering (to gods, sages and manes), by (procreation of) sons, by great sacrifices, and by (the Srauta) rites

(The above texts lays the qualifications to be acquired, with great dedication and effort at specified works, in order to become a Brahmin, and not merely by being born to a Brahmin father.)

The varn of a person (caste or status in society) was decided after completion of his education.

Two births were considered for a person in Vedic period : first, when he was born to his parents, and, next, when he completed his education with due thoroughness. It was after second birth (twice born) that the varn of person was determined.

The following text from Manu Smriti makes it even more clear.

2/148. But that birth which a teacher acquainted with Vedas entire, in accordance with the law, procures for him (the student) through the Savitr (Sun), is real and exempt from his birth, age or death.

2/146. Between him to whom one is physically born and him who gives (the knowledge of) the Vedas, the giver of the Veda is the more venerable father; for birth through arising in the knowledge of the Veda (ensures) eternal (reward) both in this (life) and that (afterlife).

A person who remained uneducated and devoid of the knowledge of Vedas was considered a Shudra.

That is, the Shudra varn was not based on birth but on merit.

10/4. Brahmana, Kshatriya and the Vaisya castes (Varna) are twice-born (educated) but the fourth, the Shudra, has one birth only; there is no fifth (caste).

2/172. He who has not been initiated with teaching of the Vedas is like a Shudra.

Manu also advises not to insult a person of lower Varna.

4/141. Let him not insult those who have redundant limbs or are deficient in limbs, nor those destitute of knowledge, nor very aged men, nor those who have no beauty or wealth, nor those who are of low birth.

Why Manu started Varn Vyastha?

1/31. But for the sake of the prosperity of the worlds he caused the Brahmana, the Kshatriya, the Vaisya and the Shudra varn origin in form of the body of the society : as its mouth, its arms, its thighs and its feet, respectively.

(Only the ignorant consider the Shudra as being originated from the feet of god.)

1/87. But in order to protect this universe He (God), the most resplendent one, assigned separate (duties and) occupations to those as done in a body by mouth, arms, thighs, and feet.

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

24 Oct, 20:00


Batman bhi meri tarah shudra nikla 🔥😂


Chlo iski bhi shanka ka samadhan karte hain 😎🤏
____

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

24 Oct, 19:21


In the morning, a post will come on Manusmriti and caste system which will clear many doubts about casteism.


Stay tuned with us - https://t.me/thevedicfiles


ओ३म नमस्ते 🕉️🚩

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

24 Oct, 17:14


Dosto reactions de diya karo 💔

Tabhi to motttivation milta hai 🔥



Kya hi chala jayega aapka ek reaction dene me

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

22 Oct, 19:03


कुछ मत बोलना क्योंकि करवाचोथ कुलवधूओ का पर्व है, नगरवधूओ का नहीं।

पौराणिको को अपनी कुलवधू मुबारक हो।

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

22 Oct, 18:08


सिर्फ भक्ति करके मोक्ष मिलता है 🤣


___

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

22 Oct, 17:50


बिना वेद ज्ञान के मोक्ष होगा?


https://youtube.com/shorts/80TMalo3UEo?si=Kxg7W7cgts78rVZ9


Insta - https://www.instagram.com/reel/DBb2kA5gwQh/?igsh=cWNseG13OXJiMzhv

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

22 Oct, 14:03


Gobhi ka khet 🗿🔥

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 18:22


भक्तिमार्गी अकसर कहते है की वेद पढने की आवश्यकता नहीं है। भक्तिमार्ग के ग्रन्थ पढ लेने मात्र से मोक्ष हो जायेगा।

लेकिन आदि शंकराचार्य ने स्वयं इस बात का खंडन किया है। उनहेंने ऐसे वचनो को वेदनिन्दा बताया है तथा ऐसे संप्रदाय का विरोध किया है।

आप कितनी भी भक्ति कर लो, बिना वेद पढे मोक्ष नहीं होगा।

लेकिन आश्चर्य का बात यह है की आजकल उनके शिष्य ही भक्तिमार्ग की रेवडीया बांट रहे है।

आदि शंकराचार्य के शिष्य झूठ बहुत बोलते है।

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 17:56


हिन्दू समाज की लडकियाँ ही सबसे अधिक क्यूँ लव जिहाद का शिकार बनती है?

1. क्यूंकि न तो हिन्दू समाज अपनी संतानों को धार्मिक शिक्षा देते है।
2. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज वैदिक धर्म की श्रेष्ठता और अवैदिक मतों की निकृष्टता से अपनी संतानों को अवगत करवाते है।
3. क्यूंकि न ही हिन्दू समाज अपने घरों में धार्मिक माहौल रखता है?
4. बॉलीवुड की अश्लील फिल्में एवं साँस बहु के लड़ने वाले सीरियल से परिवार का वातावरण अधिक दूषित है।
5. राष्ट्रीय सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर परिवार के सदस्यों में परस्पर वार्तालाप की कमी होने से परिवार के सदस्यों के चिंतन की दिशा एक नहीं है।
6. हिन्दू समाज में केवल पैसा जोड़ना धार्मिक होने से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
7. हिन्दू समाज अपनी संतानों को हमारे महान इतिहास, वीर पुरुषों, उनके तप और बलिदान की कहानियों से प्राय: अनभिज्ञ रखना।
8. धर्म के नाम पर भोझिल और उबाऊ अन्धविश्वास रुपी कर्म कांड को अधिक महत्व देना एक प्रमुख कारण है।
9. हिन्दू समाज अपनी वृद्धि के विषय में कभी नहीं सोचता।
10.हिन्दू समाज अपने धर्मरक्षकों का सहयोग करने के स्थान पर उनका विरोध करना धार्मिक कर्त्तव्य समझता है।


@thevedicfiles

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 15:24


https://youtube.com/shorts/8ovYx59VmM8?si=H_YnmCqlFqFcq1Rp

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 14:32


🕉️🛐🔱🚩

Sankhya darshan 🗿 >>> other philosophies

kapil muni 🔥🔥



@thevedicfiles

_

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 12:12


siyaram ❤️‍🔥

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 09:53


आदि शङ्कराचार्य ने धर्म की रक्षा के लिए जान दी।

लेकिन उनके शिष्यो ने धर्म से ही गद्दारी करी। टीपु सुलतान हो या चीन - भारत के हर शत्रु के साथ बाद के शङ्कराचार्य खडे है।

गद्दारो की परंपरा

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 05:59


मुल्ला जी सोरी पंडा जी प्रति शुक्रवार कटवाते रहीये - आप अमर हो जाओगे

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

21 Oct, 04:37


प्रछन्न बौद्ध नवीन वेदान्तीओ को अधिकार किसने दिया की हम सनातनीओ के विषय में फतवा नीकाल सके? धर्माधर्म का निर्णय करना उनकी सत्ता नहीं है।

और स्वामी करपात्री के चेलो में जो असत्य भाषण की परंपरा है - वह इस पोस्ट में स्पष्ट दिखती है।

महर्षि दयानंद ने शब्दप्रमाण वेद को सर्वोच्च माना है। जिस वेद को केवल कर्मकांड तक सीमित कर दिया था, उसे धर्म के सर्वोच्च शिखर पर महर्षि दयानंद ने ही स्थापित किया है।

क्योंकि कलियुगी आचार्यो में वेदाध्यन की परंपरा नहीं रही है, इस लिए उनहें यह सत्य ज्ञात नहीं होगा।

शाखा अपौरुषेय नहीं है परंतु प्रवचनभेद से है - यह सत्य महर्षि जैमिनि ने मीमांसा दर्शन के सूत्र में लिखा है।

आख्या प्रवचनात् -१,१.३०

शाखाओ का निर्माण प्रवचन भेद से हुआ है। इस लिए वह वेद नहीं, वेद का व्याख्यान है। शायद मीमांसा को आप नास्तिक दर्शन मानते हो इस लिए पढी नहीं होगी।

सनातनधर्म के सर्वोच्च धर्मगुरु महर्षि दयानंद की शरण में आईये और वेद के विषय में सारे भ्रम दूर करीये।

ओ३म्

𝗧𝗵𝗲 𝗩𝗲𝗱𝗶𝗰 𝗳𝗶𝗹𝗲𝘀

20 Oct, 22:01


Best kaun si hai??

2,934

subscribers

2,964

photos

398

videos