Mission 2nd grade with khem beniwal™ @khembeniwalrank24 Channel on Telegram

Mission 2nd grade with khem beniwal

@khembeniwalrank24


अगर आप 2nd ग्रेड, पीटीआई 2nd ग्रेड, पीटीआई 3rd ग्रेड, लाइब्रेरियन 2nd ग्रेड, लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड, अध्यापक 3rd ग्रेड की तैयारी कर रहे तो आप rpsc टॉपर खेम बेनीवाल सर जुड़िए, आपको निश्चित रूप से फायदा होगा
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal™ (Hindi)

आपका स्वागत है! खेम बेनीवाल सर के साथ 2वीं ग्रेड की मिशन पर! यहां हम आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के 2वीं ग्रेड परीक्षा की तैयारी के लिए मदद करेंगे। अगर आप 2nd ग्रेड, पीटीआई 2nd ग्रेड, पीटीआई 3rd ग्रेड, लाइब्रेरियन 2nd ग्रेड, लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड, अध्यापक 3rd ग्रेड की तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको मिलेगा निश्चित सफलता का मार्ग। जुड़िए हमारे टेलीग्राम चैनल 'khembeniwalrank24' से और बनाइए स्वपनिल भविष्य को सच। https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

08 Jan, 15:40


भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023


✔️21 दिसंबर, 2024 कोपर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का विमोचन किया।

✔️उल्लेखनीय है कि 1987 से भारतीय वन सर्वेक्षण द्वारा द्विवार्षिक आधार पर भारत वन स्थिति रिपोर्ट को प्रकाशित किया जा रहा है।

✔️भारतीय वन सर्वेक्षण (भा.व.स.) सुदूर संवेदन उपग्रह आंकड़ों और फील्ड आधारित राष्ट्रीय वन इन्वेंट्री (रा.व.इ) के निर्वचन के आधार पर देश के वन और वृक्ष संसाधनों का गहन आकलन करता है और इसके परिणाम भारत वन स्थिति रिपोर्ट (भा.व.स्थि.रि.) में प्रकाशित किए जाते हैं।

✔️भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 इस श्रृंखला की 18वीं रिपोर्ट है।

✔️देश का वन एवं वृक्ष आवरण 8,27,357 वर्ग कि.मी. है जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत है, जिसमें 7,15,343 वर्ग कि.मी. (21.76 प्रतिशत) बनावरण और 1,12,014 वर्ग कि.मी. (3.41 प्रतिशत) वृक्ष आवरण है।

✔️वर्ष 2021 की तुलना में, देश के वन और वृक्ष आवरण में 1445 वर्ग कि.मी. की वृद्धि हुई है, जिसमें वनावरण में 156 वर्ग कि.मी. और वृक्ष आवरण में 1289 वर्ग कि.मी. की वृद्धि शामिल है।

✔️वन एवं वृक्ष आवरण में अधिकतम वृ‌द्धि दर्शाने वाले शीर्ष चार राज्य हैं-
1. छत्तीसगढ़ (684) वर्ग कि.मी.)
2. उत्तर प्रदेश (559 वर्ग कि.मी.)
3. ओडिशा (559 वर्ग कि.मी.)
4. राजस्थान (394 वर्ग कि.मी.) हैं।

✔️वनावरण में अधिकतम वृद्धि दर्शाने वाले शीर्ष तीन राज्य हैं-
1. मिजोरम (242 वर्ग कि.मी.)
2. गुजरात (180 वर्ग कि.मी.)
3. ओडिशा (152 वर्ग कि.मी.)

✔️क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे अधिक वन एवं वृक्ष आवरण वाले शीर्ष तीन राज्य हैं-
1. मध्य प्रदेश (85,724 वर्ग कि.मी.)
2. अरुणाचल प्रदेश (67,083 वर्ग कि.मी.)
3. महाराष्ट्र (65,383 वर्ग कि.मी.)

✔️क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक वनावरण वाले शीर्ष तीन राज्य हैं-
1. मध्य प्रदेश (77,073 वर्ग कि.मी.),
2. अरुणाचल प्रदेश (65,882 वर्ग कि.मी.)
3. छत्तीसगढ़ (55,812 वर्ग कि.मी.)

✔️कुल भौगोलिक क्षेत्रफल की तुलना में वन आवरण के प्रतिशत की दृष्टि से, लक्ष‌द्वीप (91.33 प्रतिशत) में सबसे अधिक वन आवरण है, जिसके बाद मिजोरम (85.34 प्रतिशत) और अंडमान एवं निकोबार द्वीप (81.62 प्रतिशत) का स्थान है।

✔️वर्तमान आकलन से यह भी जात होता है कि 19 राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों में 33 प्रतिशत से अधिक भौगोलिक क्षेत्र वनावरण के अंतर्गत हैं। इनमें से आठ राज्यों/केंद्र शासित क्षेत्रों, जैसे मिजोरम, लक्ष‌द्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा और मणिपुर में 75 प्रतिशत से अधिक वनावरण है।

✔️कुल कच्छ वनस्पति आवरण 4,992 वर्ग कि.मी. है।

✔️देश में बांस धारित क्षेत्र का विस्तार 1,54,670 वर्ग किलोमीटर अनुमानित किया गया है। वर्ष 2021 में किए गए पिछले आकलन की तुलना में बांस क्षेत्र में 5,227 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है।

✔️ वर्तमान आकलन में देश के वनों में कुल कार्बन स्टॉक 7,285.5 मिलियन टन अनुमानित किया गया है। पिछले आकलन की तुलना में देश के कार्बन स्टॉक में 81.5 मिलियन टन की वृद्धि हुई है।


भारत की वनस्पति टॉपिक में यह संशोधन कर देवे ✍️

Mission 2nd grade with khem beniwal

08 Jan, 08:44


भारत का भूगोल
2nd ग्रेड 1st पेपर ✍️

Mission 2nd grade with khem beniwal

06 Jan, 05:44


कैसे है नोट्स बता दो 👍

Mission 2nd grade with khem beniwal

06 Jan, 05:34


2nd ग्रेड 1st पेपर में विश्व और भारत जीके कैसे तैयार करें ✍️

Mission 2nd grade with khem beniwal

04 Jan, 13:05


मनोविज्ञान विशेषज्ञ जितेंद्र बोहरा सर ( बाड़मेर) के शिक्षा मनोविज्ञान के नोट्स
यह नोट्स 2nd ग्रेड, 1st ग्रेड और reet के लिए उपयोगी है
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

04 Jan, 11:22


2nd grade 1st paper में शिक्षा मनोविज्ञान कैसे तैयार करें

Mission 2nd grade with khem beniwal

04 Jan, 10:56


2nd ग्रेड 1st पेपर सिलेबस हिंदी में

Mission 2nd grade with khem beniwal

03 Jan, 04:57


RBSE CLASS 9 th
यूनिट 1
ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस

Mission 2nd grade with khem beniwal

02 Jan, 08:13


2nd ग्रेड 1st पेपर में राजस्थान जीके में 50 क्वेश्चंस को कैसे तैयार करें, क्या पढ़े और क्या हो रणनीति 🙌🙌

Mission 2nd grade with khem beniwal

02 Jan, 06:41


14 अप्रैल 2024 को पोस्ट की थी, तब बहुत अंधभक्त स्टूडेंट को बहुत बुरा लगा था, मुझे काफी कुछ अनर्गल सुनाया था, अब आप देख लो पेपर और देख लो गाइड वालों के हाल, बिल में छुप गए है, जो एक एक क्वेश्चंस के प्रूफ देते थे वो अब इस पर एक शब्द भी नहीं लिख रहे है, 1 हजार से ज्यादा पेज की गाइडों से 35/36 क्वेश्चंस से ज्यादा किसी से भी नहीं आए है, इसलिए ढंग का मैटर पढ़ोगे और खुद अपडेट रहोगे तभी नौकरी मिलेगी

हद तो तब हो गई जब मैं कभी दुकान पर देखता हु 2nd ग्रेड की तैयारी करने स्टूडेंट ( 2 nd ग्रेड का pay ग्रेड तहसीलदार और सब इंस्पेक्टर के बराबर है) दुकानदार से पूछते है आप बताओ कौनसी गाइड अच्छी है, फिर दुकानदार को जिस पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता है वो दे देता है, 4200 pay Grade सरकारी जॉब के लिए ऐसे नहीं चलेगा, जागरूक बनो, तार्किक बनो, खुद मेहनत करो 🙌🙌

Mission 2nd grade with khem beniwal

02 Jan, 06:37


कुछ लोग गाइड के बारे में लगातार पूछ रहे थे तो आप गाइड को केवल सहायक सामग्री के रूप में अपने पास रख सकते है , कोई टॉपिक कही नहीं मिल रहा है तो वो आप वहा से देख सकते है बाकी अगर आपने गाइड को अपनी तैयारी का 1st पेपर में आधार बनाया तो आप एग्जाम से पहले ही फैल हो चुके है, गाइड केवल सरल सरल टॉपिक को प्रकाशित करते है बाहर बाजार में, बाकी मुझे किसी से बहस नहीं करनी, मानो तो मानो नहीं तो अपना खुद देखो

यह सलाह उनके लिए है जो 75/80 प्रश्न बचाना चाहते है, बाकी 50/55 वाले कही से भी पढ़ लो

Mission 2nd grade with khem beniwal

01 Jan, 08:58


मनोविज्ञान विशेषज्ञ जितेंद्र बोहरा सर ( बाड़मेर) के शिक्षा मनोविज्ञान के नोट्स
यह नोट्स 2nd ग्रेड, 1st ग्रेड और reet के लिए उपयोगी है
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

01 Jan, 08:46


मेरे किसी प्रकार का कोई यूट्यूब चैनल नहीं है, मैं जो भी नोट्स देता हूं उसकी पीडीएफ ग्रुप में ही भेजता हूं, मैं किसी भी प्रकार का कोई नोट्स बेचता नहीं हूं, तो इस बारे में कोई मैसेज नहीं करे। समय मिलते ही नोट्स ग्रुप में भेज दूंगा 🙌🙌

Mission 2nd grade with khem beniwal

01 Jan, 03:32


नववर्ष की शुभकामनाएं 💐💐

प्रण लें.. 2025में

सरकारी नौकरी प्राप्त करके ही रहेंगे,
जिसके लिए
1. सोशल मीडिया से दूर, फेसबुक, इंस्टा.... डिलीट
2.10घंटे सेल्फ स्टडी
3. भूमिगत होकर पढ़ाई, दिखावा नहीं
4. कपड़ो की चमक दमक से दूर चाहे 20दिन एक ही लोवर टीशर्ट पहनना पड़े
5. सफ़लता इसी पर निर्भर करती कि आप कितने घंटे पढ़ रहे हैं
6. गरीबी से डरे नहीं, चाहे थाली बेचनी पड़े, रोटी पर सब्जी लेकर खा लेंगे, पर पढ़ेंगे जरूर...
7. आस्तिक है तो अपने आराध्य को याद करें
8. नियमित ध्यान करें, ताकि एकाग्रता बनी रहे
9. याद रखें असफलता अनाथ होती है, सफलता के हजारों धनी धोरी होते हैं...
10. ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर फोकस करें...
ऑल द बेस्ट

पुन: शुभकामनाएं...

Khem beniwal ( senior teacher rank 9 )

Mission 2nd grade with khem beniwal

31 Dec, 11:57


2nd ग्रेड सामान्य विभाग भर्ती 2025 ✍️

1. इसके आवेदन 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके है, 24 जनवरी 2025 तक आप फॉर्म भर सकते है।

2. इसका फॉर्म भरने के लिए आपका 24 जनवरी 2025 तक बीएड 1st ईयर का रिजल्ट आ जाना चाहिए।

3. ओबीसी का सर्टिफिकेट आपके 24 जनवरी 2025 से पहले का बना हुआ होना चाहिए और 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।
इसमें कोई घबराने की जरूरत नहीं है, अब बना लो काफी टाइम है। फॉर्म पहले भी भर सकते है, सर्टिफिकेट 24 तारीख तक बन जाएगा, क्योंकि साथ में अपलोड नहीं करना है, जब आपका चयन होगा तो rpsc डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के टाइम मांगती है, अगर नहीं तो तो भी टेंशन वाली कोई बात नहीं है 50 रुपए का स्टाम्प लगेगा कि मैं उस टाइम obc में था।

4. सावधानी के साथ फॉर्म समय रहते फॉर्म भर देवे।

Khem beniwal ( rank 9)

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 14:12


Rbse class 10 से जितने भी क्वेश्चंस बन रहे थे, उनको SR jani sir द्वारा उनका संकलन किया है, आप उनकी मेहनत को परखे और लाभ उठावें, कोई भी ऑब्जेक्शन या सुझाव हो तो इनके नंबर पीडीएफ में है, संपर्क कर लेवे। अगली कड़ी में क्लास 9th rbse बुक के इसी प्रकार क्वेश्चंस जल्द ही भेजे जाएंगे ।

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 14:09


कुछ दिन पहले आपको rbse की कक्षा 10 की यह बुक पढ़ने का सुझाव दिया था, तो कुछ लोगों ने अच्छे से पढ़ी ही होगी , इसी कड़ी में मेहनती साथी और राजस्थान कला संस्कृति इतिहास के अच्छे जानकार मित्र SR JANI द्वारा प्रत्येक टॉपिक के संभावित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस भी तैयार किए है, तो वो मैं आपको सैंड कर रहा हू, आप देखना
राजस्थान इतिहास और कला संस्कृति में आपको कोई डाउट हो तो आप इनसे पूछ सकते हो

धन्यवाद 🙌🙌

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 10:35


अच्छा क्वेश्चंस ✌️✌️

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 10:31


यह तो किसी ने गलत नहीं किया ना 😁

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 10:13


अब देखो भाषा भी चेंज नहीं की, अब बताओ, नहीं पढ़ने के बहुत बहाने है ✌️✌️

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 10:00


यह भी छप गया ✌️✌️

Mission 2nd grade with khem beniwal

30 Dec, 09:50


उतर बाल्यावस्था यानि 6से 12
छप गया

Mission 2nd grade with khem beniwal

06 Dec, 13:17


नवम्बर करेंट अफेयर्स
प्रादेशिक परिदृश्य

Mission 2nd grade with khem beniwal

06 Dec, 05:43


कोई शंका या प्रश्न हो तो भेज देना, कल ऑडियो जारी करूंगा, लास्ट 20 दिन कैसे मैनेज करें , संस्कृत विभाग एग्जाम से संबंधित ही पूछे

Mission 2nd grade with khem beniwal

29 Nov, 06:56


भारतीय अर्थव्यवस्था
सेवा क्षेत्र
2024 के अपडेट आंकड़ों के साथ

Mission 2nd grade with khem beniwal

29 Nov, 04:57


अगर आप 2nd ग्रेड, पीटीआई 2nd ग्रेड, पीटीआई 3rd ग्रेड, लाइब्रेरियन 2nd ग्रेड, लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड, अध्यापक 3rd ग्रेड की तैयारी कर रहे तो आप rpsc टॉपर खेम बेनीवाल सर जुड़िए, आपको निश्चित रूप से फायदा होगा
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

23 Nov, 15:58


इंडियन इकोनॉमी का टॉपिक
कृषि
अपडेट आंकड़े 2024 के साथ
संस्कृत शिक्षा विभाग 2nd ग्रेड 1st पेपर के लिए बहुत उपयोगी
सिर्फ यह अच्छे से पढ़ लेना और कुछ पढ़ने की जरूरत नहीं
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 11:57


भारत की विदेश नीति टॉपिक से यह पूछा है, फ्री टास्क आधारित टेस्ट सीरीज टेस्ट नंबर 8 में मैने यह क्वेश्चंस दिया था, आज rpsc ने पूछ लिया, बहुत कम बुक में है यह
Test paper
https://t.me/khembeniwalrank24/774

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:57


इस प्रकार का सवाल मैने मूल कर्तव्य से दिया था और क्रम याद करने को कहा था, क्वेश्चन पूछ लिया

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:52


Answer 4
यह अनुच्छेद 42 में है

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:37


इस प्रकार का क्वेश्चन में फ्री टास्क आधारित टेस्ट सीरीज टेस्ट नंबर 3 में दिया था, आज पूछ लिया
बात वही है फ्री का कोई महत्व नहीं

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:09


शानदार सवाल
अपने ग्रुप से कवर हो रहा है
Answer 1

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:04


Answer 1
क्या सवाल बनाया है rpsc ने, गजब
जिसने अच्छे से पढ़ा वो कर लेगा, आज से 12 महीने पहले ही ग्रुप में भेज दिया
अपने सिलेबस में है 1935 अधिनियम

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 10:02


आज 1st ग्रेड राजनीति विज्ञान ( संस्कृत शिक्षा विभाग) के पेपर में अपने सिलेबस के सवाल 👇👇

Mission 2nd grade with khem beniwal

19 Nov, 01:49


1935 के भारत शासन अधिनियम से सवाल है जो rpsc हिस्ट्री 1st ग्रेड में आया
फ्री टास्क आधारित टेस्ट सीरीज टेस्ट नंबर 1 में दिया हुआ था

Mission 2nd grade with khem beniwal

18 Nov, 16:23


कल 1st ग्रेड में राजस्थान करेंट अफेयर्स का एक क्वेश्चंस ही आया, वो सितंबर की पीडीएफ में है

Mission 2nd grade with khem beniwal

17 Nov, 09:45


भारत की ऊर्जा अपने सिलेबस में है
फ्री टास्क आधारित टेस्ट सीरीज टेस्ट नंबर 8 में मैने यह क्वेश्चंस दिया था, आज आरपीएससी ने पूछ लिया
आंसर सौर ऊर्जा

Mission 2nd grade with khem beniwal

17 Nov, 09:31


सही उत्तर - (3)

सूरती एक भैंस की नस्ल है जो मूलतः गुजरात की है राजस्थान में उदयपुर जिले के आसपास के इलाकों में पाई जाती है।

Mission 2nd grade with khem beniwal

17 Nov, 09:30


सही उत्तर - (3)

सागी नदी जालोर जिले के जसवंतपुरा पहाड़ियों के दक्षिण-पश्चिम ढलानों से आती है।
बाड़मेर जिले के गांधव गांव के पास लूनी नदी में शामिल होती है।

Mission 2nd grade with khem beniwal

03 Nov, 13:18


कल मैंने एक 11 पेपर की पीडीएफ सैंड की थी, काफी लोग कह रहे है उससे पहले भी 2nd ग्रेड के पेपर हुए थे, उनको बताना चाहूंगा कि 2022 से पहले सिलेबस अलग था और 2011 के पेपर को देखकर 2025 के परीक्षा पैटर्न को समझना मूर्खता है। यह इसलिए इंपोर्टेंट है कि एक तो यह सब 2022 के बाद के है, दूसरे बहुत अच्छे लेवल के 1100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस मिल जायेंगे , वो भी rpsc के द्वारा दिए हुए है।

एक बात यह थी यह किनको पेपर देखने चाहिए तो जो लोग 2nd ग्रेड, 2nd ग्रेड पीटीआई, 1st ग्रेड पीटीआई, 3rd ग्रेड पीटीआई, 2nd ग्रेड लाइब्रेरियन , 3rd ग्रेड लाइब्रेरियन की तैयारी कर रहे है उन सभी को यह पेपर प्रिंट करवाके अच्छे से देखना चाहिए क्योंकि इन सब भर्तियों का सिलेबस समान है।
अगला सवाल यह आता है कि हम इनको कैसे पढ़े? इनको पढ़ने के 2 तरीके है। पहला तरीका यह है कि आप जब भी कोई टॉपिक पढ़ते हो तो टॉपिक पूरा होने के बाद इन पेपर के क्वेश्चंस देख सकते हो, पेपर में उस क्वेश्चंस पर टॉपिक का नाम लिख दे जिससे आपको यह पता लगेगा आरपीएससी कौनसे टॉपिक पर फोकस करती है, उस टॉपिक की कितनी गहराई है और जहां से मैं यह टॉपिक पढ़ रहा हू वहा से क्या क्वेश्चंस हो रहे है।
दूसरा तरीका यह है कि आप जब भी सब्जेक्ट पूरा करे फिर इन पेपर के क्वेश्चंस निकाल सकते हो जिससे सब्जेक्ट में आपकी पकड़ कितनी है उसका मालूम होता है।
कई बार आपकी यह भी शिकायत आती हैं कि सर पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कुछ याद नहीं है, तो आप इन पेपर में से कोई एक पेपर लो और बैठ जाओ, आपको यह आइडिया अपने आप हो जायेगा, मुझे कितना याद है।
मेरा यही निवेदन है आप इन पेपर को बहुत अच्छे से करना , आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा हो जायेगा, जब 11 पेपर ऐसे आए है तो आप वाला पेपर भी इसी लेवल का और ऐसा ही आएगा।
सलाह यही है ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस अच्छे लेवल के निकालो और आपका अच्छा रिस्पॉन्स रहा तो 1500 ऑब्जेक्टिव और भेज देंगे।

Khem beniwal ( rpsc rank 9 )
🙌👍

Mission 2nd grade with khem beniwal

02 Nov, 15:54


Rpsc के न्यू सिलेबस के अनुसार 11 पेपर
Rpsc ने 2022 में 2nd ग्रेड के gk पेपर के सिलेबस में बदलाव किया था, उसके बाद उस सिलेबस के अकॉर्डिंग 11 पेपर हुए थे जो निम्न थे
1. 2nd grade group A - जो बाद में रद्द हो गया
2. 2nd grade group B- जो बाद में रद्द हो गया
3. 2nd grade group C- जिसका पेपर सेंटर पर वापस ले लिया, उसी टाइम रद्द किया
4. 2nd grade re exam group A
5. 2nd grade re exam group B
6.2nd grade re exam group C
7. 2nd grade re exam group D
8. PTI 1st grade - जिसका सिलेबस 2nd ग्रेड के 1st पेपर के समान ही है।
9.pti 2nd grade - जिसका सिलेबस 2nd ग्रेड जीके पेपर के समान है।
10. संस्कृत शिक्षा विभाग 2nd grade group A
11. संस्कृत शिक्षा विभाग 2nd grade group B


इनको कैसे पढ़ना है , यह किनके लिए उपयोगी है, क्या ध्यान रखना है उसके बारे में जल्दी ही पोस्ट लिखूंगा
Khem beniwal ( senior teacher)
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

01 Nov, 04:46


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1477598712905954&id=100019675173711&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

Mission 2nd grade with khem beniwal

31 Oct, 08:23


सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔🎇
आपके जीवन में रोशनी बनी रहे

आजकल के बाजारवाद में दौर में विधार्थियों के लिए बहुत डिस्काउंट / ऑफर चल रहे है, मेरी यही सलाह है कि आप पैसे के सामने देखकर किसी प्रकार का कोर्स नहीं लेवे। 1/2 हजार रुपए हम कमा लेंगे लेकिन जो आपका कीमती समय है वो वापस नहीं आएगा। इसलिए जहां भी जुड़े , पहले उसकी क्वालिटी, उनका रिकॉर्ड और रिव्यू देखकर ही जुड़े क्योंकि यह आपका समय वापस नहीं आएगा ।
Khem beniwal
( Rpsc rank 9th संस्कृत शिक्षा विभाग)
( Rpsc rank 24th सामान्य शिक्षा विभाग)

Mission 2nd grade with khem beniwal

29 Oct, 05:46


लोकनृत्य
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

28 Oct, 11:29


अगर आप 2nd ग्रेड, पीटीआई 2nd ग्रेड, पीटीआई 3rd ग्रेड, लाइब्रेरियन 2nd ग्रेड, लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड, अध्यापक 3rd ग्रेड की तैयारी कर रहे तो आप खेम बेनीवाल ( संस्कृत विभाग 2nd ग्रेड ऑल राजस्थान रैंक 9th और सामान्य विभाग 2nd ग्रेड ऑल राजस्थान रैंक 24 ) से जुड़ सकते हो, अनुभव का निश्चित रूप से आपको फायदा मिलेगा

Gk group - https://t.me/khembeniwalrank24


SST GROUP - https://t.me/khembeniwalsirrank24



शेयर जरूर करें 🙌🙌🙌

Mission 2nd grade with khem beniwal

28 Oct, 07:10


संस्कृत शिक्षा विभाग 2nd ग्रेड एग्जाम अंतिम 60 दिन में 1st पेपर में ध्यान रखने योग्य बातें
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

28 Oct, 02:07


लोकगीत
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

26 Oct, 11:05


Mission 2nd grade with khem beniwal pinned «एक और सफलता - RPSC टॉप 10 में जब आप सही रणनीति और अच्छे मैटेरियल से तैयारी करते है तो कोई भी सफलता प्राप्त कर सकते हो, rpsc द्वारा आयोजित संस्कृत विभाग 2nd ग्रेड का कल रिजल्ट जारी हुआ है, आप सब के आशीर्वाद से ऑल राजस्थान में 9 th रैंक के साथ चयन हुआ है ,…»

Mission 2nd grade with khem beniwal

26 Oct, 04:42


एक और सफलता - RPSC टॉप 10 में

जब आप सही रणनीति और अच्छे मैटेरियल से तैयारी करते है तो कोई भी सफलता प्राप्त कर सकते हो, rpsc द्वारा आयोजित संस्कृत विभाग 2nd ग्रेड का कल रिजल्ट जारी हुआ है, आप सब के आशीर्वाद से ऑल राजस्थान में 9 th रैंक के साथ चयन हुआ है , मेरे जैसे ओसत विधार्थी के लिए यह सफलता एक सुखद एहसास है, आपके लिए भी मेरे प्रति विश्वास को मजबूत करने का कार्य करेगा।
आप सभी का स्नेह बना रहे 🙌🙌
Khem beniwal
( संस्कृत शिक्षा विभाग ऑल राजस्थान rank 9th)
( सामान्य शिक्षा विभाग 2nd ग्रेड SST ऑल राजस्थान रैंक 24)

Mission 2nd grade with khem beniwal

26 Oct, 03:36


स्थापत्य कला
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

25 Oct, 03:07


संस्कृत शिक्षा विभाग
2nd ग्रेड 1st पेपर
फुल सिलेबस टेस्ट
आरपीएससी पैटर्न
https://t.me/khembeniwalrank24
Note - इसकी 6 बजे key अपलोड की जाएगी

Mission 2nd grade with khem beniwal

24 Oct, 03:47


चित्रकला
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

23 Oct, 04:03


वस्त्र और आभूषण
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

23 Oct, 03:56


कुछ दिन पहले आपको rbse की कक्षा 10 की यह बुक पढ़ने का सुझाव दिया था, तो कुछ लोगों ने अच्छे से पढ़ी ही होगी , इसी कड़ी में मेहनती साथी और राजस्थान कला संस्कृति इतिहास के अच्छे जानकार मित्र SR JANI द्वारा प्रत्येक टॉपिक के संभावित ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस भी तैयार किए है, तो वो मैं आपको सैंड कर रहा हू, आप देखना
राजस्थान इतिहास और कला संस्कृति में आपको कोई डाउट हो तो आप इनसे पूछ सकते हो
धन्यवाद 🙌🙌
Book pdf link
https://t.me/khembeniwalrank24/758

Mission 2nd grade with khem beniwal

16 Oct, 06:59


मनोविज्ञान विशेषज्ञ जितेंद्र बोहरा सर ( बाड़मेर) के शिक्षा मनोविज्ञान के नोट्स
यह नोट्स 2nd ग्रेड, 1st ग्रेड और reet के लिए उपयोगी है
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

14 Oct, 20:06


हम विधार्थी और सोशल मीडिया
आजकल एक ऐसा दौर चल रहा है कि एक तैयारी वाले स्टूडेंट्स का काम होता है पढ़ना, स्टूडेंट उसको छोड़कर बाकी सब काम कर रहा है मतलब पढ़ तो रहा है लेकिन एकाग्र नहीं है, क्योंकि उसको भटकाने वाली बहुत सारी चीज़ें मौजूद है ।
विद्यार्थी का जीवन एकांत का जीवन होना चाहिए, उसको उसके बुक्स के अलावा अन्य किसी वस्तु से कोई इतना कोई मतलब नहीं होना चाहिए लेकिन आजकल के स्टूडेंट हाइलाइट होना ज्यादा पसंद कर रहे है या जिस अंधकारमय रास्ते पर चल रहे है उसके बारे में अनभिज्ञ है।
ज्यादातर स्टूडेंट्स को देखा है कि बहुत सारे टेलीग्राम ग्रुप ज्वॉइन कर रखे है, आजकल कॉपी पेस्ट का जमाना है, जिनको खुद मौलिक रूप से कुछ भी पता नहीं है वो इनके गुरु बन बैठे है, फिर वो ज्ञानी लोग दिन में 20/40 पोस्ट करते है, यह पक्का एग्जाम में छपेगा, भोले विधार्थी खुश होते हैं, फिर ग्रुप के ज्ञानी महोदय पोस्ट कर देते है कि अधीनस्थ बोर्ड ने कैलेंडर जारी कर दिया जिसमे 2nd ग्रेड और 1st ग्रेड है नहीं, तब स्टूडेंट्स फिर टेंशन में, और अपनी पढ़ाई छोड़कर भटकना शुरू हो जाता है, क्योंकि जो ग्रुप चलाता है उसको पता ही नहीं है 2nd ग्रेड आरपीएससी करवाती है
तभी कोई निकम्मा बैठा यह पोस्ट कर देता है इस बार 2nd ग्रेड की सामाजिक की पोस्ट आयेगी ही नहीं, फिर आप पूछते है सर हम क्या करें
इसलिए आपको यह सलाह देता हू जिस ग्रुप संचालक को आप जानते नहीं हो उसकी योग्यता से परिचित नहीं हो, उनको अभी ही लेफ्ट करके जंजाल से मुक्ति पा सकते हो, अगर आपको मेरा ग्रुप भी काम का नहीं लगता है तो तुरंत लेफ्ट करो क्योंकि आपके लिए आपका कैरियर सबसे महत्वपूर्ण है।
परीक्षा में भरने वाले फॉर्म्स की संख्या 10 लाख से ऊपर होती है और पोस्ट 1000
इसलिए आपकी इन क्विज और परीक्षा में छपने वाले क्वेश्चंस से सलेक्शन नहीं होना है।
बहुत सारे स्टूडेंट्स मुझे कहते है यह हमने डिस्कशन के लिए ग्रुप बनाया है आप ऐड हो जाओ, जब मैने उनकी रियलिटी देखी तो मुझे पता लग गया कि बाजार में सिर्फ भीड़ है, पढ़ने वाले बच्चे नहीं है, उसमें क्विज में न तो किसी को सिलेबस पता है न उनको पढ़ना है।
अब आपको चयन करना है कि आपको पढ़ना है या अन्य चीजें करनी है।
पिछली 2nd ग्रेड भर्ती को 2साल हो गए है आपने कितनी तैयारी की है, ईमानदारी से खुद से पूछना आप रात को सो नहीं पाओगे, अगले 12 महीने कोई लंबा समय नहीं है, इसलिए आभासी दुनिया से बाहर निकलो।
अगर आपको सफल होना है तो फोन से दूरी बनाओ, डिजिटल उपवास रखो, मैने मेरी तैयारी के दौरान 8 महीने मोबाइल रिचार्ज नहीं करवाया, तो भी दुनिया तो ऐसे ही चल रही थी । Si रद्द करना है या नहीं सरकार पर छोड़ दो, गुरुजी की किताबे अपने आप बिक जायेगी, तुम्हारे यह लिखने की कोई जरूरत नहीं है "सर मैं यह किताब पाकर धन्य हो गया , रिजल्ट आया भाई साहब फेल 😁
जब आप 10/15 दिन इन चीजों से दूर हो जाओगे, आपको किताबी दुनिया बहुत शानदार लगने लगेगी,आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा, एकाग्रता बढ़ जाएगी और आप सफल हो जाओगे 🙌🙌
Khem beniwal bmr

Mission 2nd grade with khem beniwal

07 Oct, 14:33


संस्कृत शिक्षा विभाग 2nd ग्रेड एग्जाम देने वालों के लिए सूचना
👉25 अक्टूबर और 7 नवंबर को सम्पूर्ण 1st पेपर के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट का आयोजन करवाया जायेगा, जो आपके तैयारी को परखने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
👉 टेस्ट निशुल्क है, टेस्ट के दिन पेपर की पीडीएफ ग्रुप में डाली जाएगी।
👉 आप अच्छे से पढ़कर इस टेस्ट को जरूर दे, क्योंकि एकदम rpsc पैटर्न पर टेस्ट होगा।
Khem beniwal ( rank 24)
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

06 Oct, 02:41


अगर आप 2nd ग्रेड, पीटीआई 2nd ग्रेड, पीटीआई 3rd ग्रेड, लाइब्रेरियन 2nd ग्रेड, लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड, अध्यापक 3rd ग्रेड की तैयारी कर रहे तो आप rpsc टॉपर खेम बेनीवाल सर जुड़िए, आपको निश्चित रूप से फायदा होगा
https://t.me/khembeniwalrank24

Mission 2nd grade with khem beniwal

05 Oct, 02:03


सितंबर करेंट अफेयर्स
अक्टूबर क्रोनोलॉजी
प्रादेशिक परिदृश्य

15,875

subscribers

426

photos

147

videos