▪️प्रदेश में पहली बार जिराफ़ का जोड़ा आएगा हनीमून मनाने, बच्चे पैदा करने की भी बना सकता है प्लानिंग 🦒
➥ मैसूर (कर्नाटक) से भेड़ियों के बदले इन्हें लाया जा रहा है उदयपुर 💃
🦁 साथ ही सज्जनगढ़ में प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी भी बनकर हो चुकी है तैयार, जल्द ही किया जाएगा इसका उद्घाटन 🥳
▪️पहली लॉयन सफारी: जयपुर 💃
🏝 सज्जनगढ़ बायो पार्क 🛣
▪️ यह राजस्थान राज्य का पहला बायोलॉजिकल पार्क है, जिसका लोकार्पण 12 अप्रेल, 2015 को किया गया था। 😎
➥ ध्यातव्य है कि प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर भी यहीं प्रस्तावित है 🫂
📯 रोचक तथ्य 🎊
▪️ सज्जनगढ़ दुर्ग को मेवाड़ का मुकुटमणि और मानसून पैलेस (PYQs) के नाम से भी जाना जाता है, जहां से बादलों के मनमोहक नज़ारों के साथ साथ उदयपुर की प्रमुख झीलों को भी ऊंचाई पर खड़े आराम से निहारा जा सकता है। 🥰