♥ 𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ♥︎‿♥︎ @ishqmohabbatsayari Channel on Telegram

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

@ishqmohabbatsayari


हर धड़कन में एक राज़ होता है;.....
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है....
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,.....
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।....
..........💔

𝐎𝐰𝐧𝐞𝐫 : 👇👇
@Broken_heart_000000

♥ 𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ♥︎‿♥︎ (Hindi)

आइए जानें कि '♥ 𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ♥︎‿♥︎' चैनल के बारे में। यह एक टेलीग्राम चैनल है जो विभिन्न प्रेम के संदेशों और शायरी के साथ भरा है। यहाँ आपको हर धड़कन में छिपा राज़ और हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होने का एहसास मिलेगा। यदि आप इश्क और मोहब्बत की शायरी के शौकीन हैं, तो यह चैनल आपके लिए है। जुड़ें '♥ 𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ♥︎‿♥︎' चैनल से और अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का एक नया तरीका पाएं।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

14 Jan, 15:33


हर सागर के दो किनारे होते है,

कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,

ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,

क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है।
💝

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

14 Jan, 11:37


तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

14 Jan, 10:31


दिल उदास है बहुत कोई पैगाम ही लिख दो
तुम अपना नाम न लिखो, गुम-नाम ही लिख दो

मेरी किस्मत में ग़म-ए-तन्हाई लेकिन
तमाम उम्र न लिखो मगर एक शाम ही लिख दो

ज़रूरी नहीं कि मिल जाये सुकून हर किसी को
सरे-ए-बज़्म न आओ मगर बेनाम ही लिख दो

ये जानती हूँ कि उम्र भर तनहा मुझे रहना है
मगर पल दो पल, घङी दो घङी, मेरे नाम ही लिख दो

चलो हम मान लेते हैं कि सज़ा के मुस्तहिक ठहरे हम
कोई इनाम न लिखो कोई इलज़ाम ही लिख दो।.......
✦•┈┈┈•✤•┈┈┈✤•┈┈┈••┈┈┈•✦

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

14 Jan, 03:05


मैंने कब कहा के मुझकों अबके अब समझ के देख...
फ़ुर्सत मिले दुनियां से मुझकों तब समझ कर देख...

तू है अगर हवा तो मुझे परिन्दा मान ले...
तू है अगर दरिया तो मेरी तलब समझ कर देख...

तू है अगर तू ही है मेरी नज़र में बस...
मेरी सबरे ख़ामोशी का शवव समझ कर देख...

मैं कहती हूं इश्क़❤️ ही हो जायेगा मुझसे...
तू मेरी किसी ग़ज़ल का मतलब समझ कर देख...

है आरजू अगर आरजू को आरजू ही रख...
तन्हाइयों में जीने का अदब समझ कर देख.....

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 17:58


नींद की ओस से पलकों को भिगोये कैसे,
जागना जिसका मुकद्दर हो वो सोये कैसे,

रेत दामन में हो या दश्त में बस रेत ही है,
रेत में फस्ल-ए-तमन्ना कोई बोये कैसे,

ये तो अच्छा है कोई पूछने वाला न रहा,
कैसे कुछ लोग मिले थे हमें खोये कैसे,

रूह का बोझ तो उठता नहीं दीवाने से,
जिस्म का बोझ मगर देखिये ढोये कैसे,

वरना सैलाब बहा ले गया होगा सब कुछ,
आँख की ज़ब्त की ताकीद है रोये कैसे।
💝

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 09:17


सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान-सा क्यों है,
इस शहर में हर शख़्स परेशा न-सा क्यों है,

दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढे,
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान-सा क्यों है,

तन्हाई की ये कौन-सी मंज़िल है रफ़ीक़ो,
ता-हद्द-ए-नज़र एक बियाबान-सा क्यों है,

हमने तो कोई बात निकाली नहीं ग़म की,
वो ज़ूद-ए-पशेमान, परेशान-सा क्यों है,

क्या कोई नई बात नज़र आती है हममें,
आईना हमें देख के हैरान-सा क्यों है।
💝

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 06:09


पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,

दिल में क्या है वो बात नही समझती,

तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,

पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
💖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 05:42


जरा कह दो जा कर इन गरीब लोगो से

जो करोड़ो अरबों का कारोबार करते है


हमारी अमीरी, दिलों से नापी जाती है

वो पैसों से रिश्तों को शर्मसार करते है


हमारी बराबरी करना उनकी औकात नहीं

हम फकीर है एक बेवफा से प्यार करते है


अगर गुनाह है किसी को हसीं पल बांटना

ऐसे ऐसे गुनाह हम दिन में हजार करते है


रंग ही बदला है फितरत नहीं उन लोगो ने

मिजाज देखिए घर बुला कर वार करते है


आंगन में आया शक्श दुश्मन ही क्यों न हो

मेहमान पर हम भगवान सा एतबार करते है


वो कागजी नोटो से हमे खरीदना चाहते है

मगर जमीर बेचने का काम गद्दार करते है


मांग कर वो बेशक, मेरी जिंदगी भी लेले

मोहब्बत पर कुर्बान ये सांसे सौ बार करते है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 03:58


मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त
मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त

ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं
किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 03:16


हमारे हाथों में इक शक़्ल चाँद जैसी थी,

तुम्हें ये कैसे बताएं वो रात कैसी थी,

महक रहे थे मिरे होंठ उसकी ख़ुश्बू से,

अजीब आग थी बिलकुल गुलाब जैसी थी.
🖤

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 02:19


बिना मांगे मुझे सब मिल जाए कोई,
ऐसा भी कभी हो सकता है क्या!
मैं उसकी यादों में रोता रहता हूं,
मेरे लिए भी कोई रो सकता है क्या!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Jan, 02:05


दर्द की वजह मुझे बताता क्यों नहीं है,
ऐ सूफ़ी तू अब मुस्कुराता क्यों नहीं है।

वो तो जाने कब की भूला चुकी है तुझे,
एक तू ही उसको भुलाता क्यों नहीं है।

अच्छी नहीं लगती तेरे चेहरे पर मायूसी,
शिकन माथे की तू मिटाता क्यों नहीं है।

क्यों फ़क़त इल्ज़ाम लेने की आदत है तुझे,
तू भी किसी पे उंगली उठाता क्यों नहीं है।

वजह बहुत मिलेंगी ज़िन्दगी में जीने की,
ज़िंदगी को एक दफ़ा आज़माता क्यों नहीं है.!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 13:15


उस दरिंदे कि, मेरे खून पर नजर

और मेरी उसके,नाखून पर नजर

हिम्मत भी देखो कोई बेहसी की

कोई डालो इसके,जुनून पर नजर

अब यहां यार में,खुश भी रहूं कैसे

यहां सबकी है मेरे सुकून पर नजर

बड़ी सर्दी हो रही है,दिसंबर में यार

इंतजार में मेरी,अब जून पर नजर

बुन रही है स्वेटर प्यार का मेरे लिए

मेरी है उंगलियों में फंसे,ऊन पर नजर

कोई भी करें मुझे फोन,मेरे फोन पर

मेरी माँ रखती है,मेरी ट्यून पर नजर

बाजी है सारी, बादशाह के हाथ में

और मेरी है उसकी,क्वीन पर नजर

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 13:11


Live stream started

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 12:51


Live stream finished (36 minutes)

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 12:34


चुन-चुन कर शब्द नए किस्से हर
बार लिखुँ

तेरी आँखों मे ही मैं अपना सारा
संसार लिखुँ

मैं विरह की वेदना या मिलन की
झँकार लिखुँ

तू ही बता थोड़े शब्दों मे कैसे सारा
प्यार लिखुँ
🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 12:15


Live stream started

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 11:13


अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये;
जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये;

मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने;
जैसे कुछ जरुरी था, जो वो हमें बताना भूल गये;

वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर;
उनके आंसू तो वहीं रह गये, वो बाहर ही आना भूल गये।
🖤

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 10:58


https://t.me/+i6zwTBthoG82OGI1

Only music lover join

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

12 Jan, 09:41


वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 14:28


Live stream finished (46 minutes)

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 13:42


परिन्दे को बाहों में बिखर जाने दो...

अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो...

दिल मचलता है और सांस थम सी जाती है...

अब तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो...

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 12:00


जब मेरे दर्दों को सुनकर तुम्हारे मुंह से
वाह निकलेगी

मेरे दिल में जोर से खाली होगी, और
आह निकलेगी

हमें पता है वो एक ना एक दिन,रूठकर
जाएंगे जरूर

तलवार है वो,कभी ना कभी तो, बयान
से निकलेगी

खूबियां कभी कोई कहा गिनाता है,
किसी की यार

बस कमियां मेरी भी वो,अपनी डायरी में
लिख लेगी

रात हो गई है और में बस अंधेरे के
इंतजार में हूं

नजर गड़ाए हूं मैं,कभी तो ये मोमबत्ती
पिघलेगी

इंतज़ार सिर्फ़ अंधेरे का ही नहीं,अपनी
मौत का भी है भैरव

जैसे ही मोमबत्ती पिगलेगी,वैसे ही मेरी
जान निकलेगी

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 08:15


घर मे मेरे झरोखे बहुत है
रिश्तों में मेरे धोखे बहुत है

बात बने जो मिलों हमे रातों में
दिन में हम सोते बहुत है

जिक्र हुआ तेरा मुस्कुराये थे हम
अकेले में हम रोते बहुत है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 04:08


https://t.me/+yiD2PB9DhJpiZGVl

Sanskari log dur rahe isse

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 03:59


Lines 💔💔💔

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 02:03


जब प्यार किसी से होता है
हर दर्द दवा बन जाता है,

क्या चीज मुहब्बत होती है
एक शख्स खुदा बन जाता है,

ये लब चाहे खामोश रहें
आँखों से पता चल जाता है,

कोई लाख छुपा ले इश्क मगर
दुनिया को पता चल जाता है,

जब इश्क का जादू चलता है
सेहरा में फूल खिल जाता है,

जब कोई दिवाना मचलता है,
तब ताजमहल बन जाता है.
💖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

10 Jan, 01:59


तुम भी कब्र पर मेरी, आना फिर

मोहब्बत के किस्से, सुनाना फिर

हमें छोड़कर ना कहीं जाना फिर

दूर से देखकर ही मुस्कुराना फिर

या आंगन में कहीं दफनाना फिर

अपने सीने से हमें, लगाना फिर

ना मेरा दिल कभी, जलाना फिर

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

09 Jan, 04:33


मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

दीवारों से टकराओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा

हर बात गवारा कर लोगे मन्नत भी उतार कर लोगे

तावीज़ें भी बँधवाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जायेगा
😍

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

09 Jan, 01:45


मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,

दिल की कलम से लिखी ये दास्तां ही काफी है,

तीर-ए-तलवार की तुझे क्या जरूरत,

कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है।
😍

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

08 Jan, 12:48


जो भी दुख याद न था याद आया;
आज क्या जानिए क्या याद आया;

याद आया था बिछड़ना तेरा;
फिर नहीं याद कि क्या याद आया;

हाथ उठाए था कि दिल बैठ गया;
जाने क्या वक़्त-ए-दुआ याद आया;

जिस तरह धुंध में लिपटे हुए फूल;
इक इक नक़्श तेरा याद आया;

ये मोहब्बत भी है क्या रोग
जिसको भूले वो सदा याद आया।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

08 Jan, 09:15


मैं अच्छाई छोड़कर, बुराई पर गया था

उसकी गर्दन नापने,सुराही पर गया था


डूबा दिया उसने खुद के, अंदर मुझको

मैं गहरे दरिया की, गहराई पर गया था


उसके होटों की हसी,रूक नहीं रही थी

मैं ख़ुद रोने उसकी,विदाई पर गया था


कभी ना होती मौत,उसके कैदखाने में

मर तो मैं खुद की, रिहाई पर गया था


नहीं हुई मोहब्बत,फिर कभी किसी से

मैं एक ज़ुल्मी की, जुदाई पर गया था

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

08 Jan, 08:24


घुटन सी होने लगी उस के पास जाते हुए
मैं ख़ुद से रूठ गया हूँ उसे मनाते हुए

ये ज़ख़्म ज़ख़्म मनाज़िर लहू लहू चेहरे
कहाँ चले गए वो लोग हँसते गाते हुए

न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए

है अब भी बिस्तर-ए-जाँ पर तिरे बदन की शिकन
मैं ख़ुद ही मिटने लगा हूँ उसे मिटाते हुए
तुम्हारे आने की उम्मीद बर नहीं आती
मैं राख होने लगा हूँ दिए जलाते हुए

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

08 Jan, 06:00


तेरी हर बात मोहब्बत में गवारा करके...!
दिल के बाज़ार में बैठे हैँ ख़सारा करके...!!

आसमानो की तरफ फेक दिया है मैंने...!
चंद मिट्टी के चिरागों को सितारा करके...!!

एक चिन्गारी नज़र आई थी बस्ती मेँ उसे...!
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके...!!

मैं वो दरिया हूँ कि हर बूँद भंवर है जिसकी...!
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके...!!

आते जाते है सादिक़ कई रंग मेरे चेहरे पर...!
लोग लेते है मज़ा जिक्र तुम्हारा करके...!!

मुन्तज़िर हूँ कि सितारों की ज़रा आँख लगे...!
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके...!!

Rahat Indori

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

08 Jan, 05:18


तुम्हारी याद के दीपक भी अब जलाना क्या

जुदा हुए हैं तो अहद-ए-वफ़ा निभाना क्या

बसीत होने लगी शहर-ए-जाँ पे तारीकी

खुला हुआ है कहीं पर शराब-ख़ाना क्या

खड़े हुए हो मियाँ गुम्बदों के साए में

सदाएँ दे के यहाँ पर फ़रेब खाना क्या

हर एक सम्त यहाँ वहशतों का मस्कन है

जुनूँ के वास्ते सहरा ओ आशियाना क्या

वो चाँद और किसी आसमाँ पे रौशन है

सियाह रात है उस की गली में जाना क्या

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

07 Jan, 07:32


पोंछ कर अश्क अपनी आँखों से मुस्कुराओ तो कोई बात बने

सर झुकाने से कुछ नहीं होता सर उठाओ तो कोई बात बने

ज़िंदगी भीक में नहीं मिलती ज़िंदगी बढ़ के छीनी जाती है

अपना हक़ संग-दिल ज़माने से छीन पाओ तो कोई बात बने

रंग और नस्ल ज़ात और मज़हब जो भी है आदमी से कमतर है

इस हक़ीक़त को तुम भी मेरी तरह मान जाओ तो कोई बात बने

नफ़रतों के जहान में हम को प्यार की बस्तियाँ बसानी हैं

दूर रहना कोई कमाल नहीं पास आओ तो कोई बात बने

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

07 Jan, 05:30


काश मेरी फिर वही पुरानी, रात आ जाए

वो मोहब्बत वाली लबों पे, बात आ जाए


अब तो हम,खुदको भी नहीं पहचान पाते

तुम कोशिश करो, तो कुछ याद आ जाए


अक्सर, घुटनों पर गिर जाती है मोहब्बत

जो इश्क़ के बीच में अगर,जात आ जाए


मोहब्बत साथ में थी, तो सर झुका लिया

अकेले में हो जिसकी औकात, आ जाए


यारो उस वक्त उठाना, तुम मेरा ज़नाज़ा

जब उसके दरवाज़े पर, बारात आ जाए


उसकी अदालत में,कोई तो मेरे जैसा हो

हो कर कोई बे गुनाह,गिरफ़्तार आ जाए


एसी क़ातिल है, उसके आंखों की चमक

वो जो पत्थर को देखे, तो दरार आ जाए


बुलाया है हमे,खत्म रिश्ता करने ले लिए

हम दुआ कर रहे है, हमे बुखार आ जाए


अपना सर भी, शोक से झुका लेंगे भैरव

सामने उसका घर,या कोई मज़ार आ जाए

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

06 Jan, 07:07


हँसते हँसते रोना है इतना पागल होना है

उसके मन को पढ़ जाउ इतना जाहिल होना है

अपना एक सफीना है अपना साहिल होना है

खुद से ही आशिक़ी है खुद का ही कातिल होना है

ढूंढे ढूंढ सके न कोई ऐसा हासिल होना है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

06 Jan, 04:06


खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,

बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर, 

क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है, 

इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

06 Jan, 02:01


अपने दिल में तुम्हारे प्यार की दास्तां लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,

किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

05 Jan, 03:39


आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफ़िर ने समन्दर नहीं देखा,

बेवक़्त अगर जाऊँगा, सब चौंक पड़ेंगे,
इक उम्र हुई दिन में कभी घर नहीं देखा,

जिस दिन से चला हूँ मेरी मंज़िल पे नज़र है,
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा,

ये फूल मुझे कोई विरासत में मिले हैं,
तुमने मेरा काँटों-भरा बिस्तर नहीं देखा,

पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।
💖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

05 Jan, 01:43


सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

04 Jan, 12:34


दिल की गली में चाँद निकलता रहता है

एक दिया उम्मीद का जलता रहता है

जैसे जैसे यादों कि लौ बढ़ती है

वैसे वैसे जिस्म पिघलता रहता है

सरगोशी को कान तरसते रहते हैं

सन्नाटा आवाज़ में ढलता रहता है

मंज़र मंज़र जी लो जितना जी पाओ

मौसम पल पल रंग बदलता रहता है

राख हुई जाती है सारी हरियाली

आँखों में जंगल सा जलता रहता है

तुम जो गए तो भूल गए सारी बातें

वैसे दिल में क्या क्या चलता रहता है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

04 Jan, 06:58


पराई आग पे रोटी नहीं बनाऊँगा

मैं भीग जाऊँगा छतरी नहीं बनाऊँगा

अगर ख़ुदा ने बनाने का इख़्तियार दिया

अलम बनाऊँगा बर्छी नहीं बनाऊँगा

फ़रेब दे के तिरा जिस्म जीत लूँ लेकिन

मैं पेड़ काट के कश्ती नहीं बनाऊँगा

गली से कोई भी गुज़रे तो चौंक उठता हूँ

नए मकान में खिड़की नहीं बनाऊँगा

मैं दुश्मनों से अगर जंग जीत भी जाऊँ

तो उन की औरतें क़ैदी नहीं बनाऊँगा

तुम्हें पता तो चले बे-ज़बान चीज़ का दुख

मैं अब चराग़ की लौ ही नहीं बनाऊँगा

मैं एक फ़िल्म बनाऊँगा अपने 'सरवत' पर

और इस में रेल की पटरी नहीं बनाऊँगा

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

04 Jan, 03:49


आज हम दोनो को फुरसत है,चलो इश्क़ करे,

इश्क़ हम दोनो की ज़रूरत है,चलो इश्क़ करे।
🙈

आप हिन्दू, मैं मुसलमाँ, ये ईसाई, वो सिख

यार छोड़ो ये सियासत है, चलो इश्क करें।
❤️❤️❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

04 Jan, 01:23


खुद को भूल गया उसे याद रखता है

इश्क में ऐसा कोन सा राज है



बेवफा से निभाया है कभी खुद से निभा

तुझे खुदपर किस बात का नाज है



हो सके तो कहीं उतार के फेंक दे इसे

ये वफा का महंगा लिबाज़ है



किस बात की सजा दी इस दिल को

मान ना मान तूं बड़ा बेलिहाज है



टूटकर भी तूं जूठा मुस्करा रहा है

वाह क्या गजब का अंदाज है



खुद के खिलाफ जा कर मोहब्बत की

जा RV जा तूं भी धोखेबाज है

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 15:53


तबीयत पर गौर हमारी, तुम करोगे

तो बस मन अपना भारी,तुम करोगे

कुछ बातों में ही,वफा सिखाएंगे हम

यहाँ बाकी बातें, सारी तुम करोगे

की तेरी एक नजर का इंतजार है हमें

क्योंकि इश्क की,जंग जारी तुम करोगे

मेरे हिस्से की, वफा वहां पहुंच गई

अब किस बात की, खुद्दारी तुम करोगे

यार खुद्दारी नहीं सब्र से काम लो थोड़ा

1 दिन यही आने की तैयारी तुम करोगे

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 12:00


मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा

तेरा वा'दा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा

सोज़ भर दो मिरे सपने में ग़म-ए-उल्फ़त का

मैं कोई मोम नहीं हूँ जो पिघल जाऊँगा

दर्द कहता है ये घबरा के शब-ए-फ़ुर्क़त में

आह बन कर तिरे पहलू से निकल जाऊँगा

मुझ को समझाओ न 'साहिर' मैं इक दिन ख़ुद ही

ठोकरें खा के मोहब्बत में सँभल जाऊँगा

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 05:50


𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿ pinned «https://t.me/+53N6P-VxY_NjOWU1»

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 05:49


https://t.me/+53N6P-VxY_NjOWU1

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 03:38


अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपायें कैसे
तेरी मर्जी के मुताबिक नज़र आयें कैसे

घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत बाद का है
पहले ये तय हो की इस घर को बचाएं कैसे

क़हक़हा आँख का बर्ताव बदल देता है
हंसने वाले तुझे आंसू नज़र आयें कैसे

कोई अपनी ही नज़र से तो हमें देखेगा
एक कतरे को समंदर नज़र आयें कैसे

लाख तलवरे झुकी अती हो गरदन की तरफ
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाएं कैसे

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Jan, 02:38


तुम्हारी यादों का,कैसे हम जहर खाएं

किस जगह मिलेगा,कहा मिलने आएं

मौत भी तेरी ही तरह बे बफा निकली

देख मेरे लिए भी खड़ी है बाहें फैलाए

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 16:00


इतनी मुद्दत बाद मिले हो!
किन सोचों में ग़ुम रहते हो?

इतने खाईफ़ क्यों रहते हो?
हर आहट से डर जाते हो

तेज़ हवा ने मुझ से पुछा
रेत पे क्या लिखते रहते हो?

काश कोई हमसे भी पूछे
रात गए तक क्यों जागे हो?

मैं दरिया से भी डरता हूँ
तुम दरिया से भी गहरे हो!

कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यों लगते हो?

पीछे मुड़ कर क्यों देखा था
पत्थर बन कर क्या तकते हो?

जाओ जीत का जश्न मनाओ!
में झूठा हूँ, तुम सच्चे हो

अपने शहर के सब लोगों से
मेरी खातिर क्यों उलझे हो?

कहने को रहते हो दिल में!
फिर भी कितने दूर खड़े हो

रात हमें कुछ याद नहीं था
रात बहुत ही याद आये हो

हमसे न पूछो हिज्र के किस्से
अपनी कहो अब तुम कैसे हो?

'अज़ीज' तुम बदनाम बहुत हो
जैसे हो, फिर भी अच्छे हो

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 13:08


Live stream finished (17 minutes)

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 13:03


तेरी आंखों को भर के जाना पड़ा
अपनी वादों से मुकर के जाना पड़ा

हमने सोचा था तेरे दिल में उतर जाएंगे
मगर हुआ यूं कि तेरे दिल से उतर के जाना पड़ा

और जिन राहों पर बंदिश लगाया था
मजबूरन उसी राह से जाना पड़ा

और मैं कभी नहीं चाहता था दिल दुखाना तेरा
मगर अफसोस मुझे ये भी करके जाना पड़ा

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 12:52


मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,

“वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 12:50


Live stream started

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Jan, 06:33


मेरे बस में नहीं वरना कुदरत का लिखा हुआ काटता
तेरे हिस्से में आए बुरे दिन कोई दूसरा काटता

लारियों से ज्यादा बहाव था तेरे हर इक लफ्ज़ में
मैं इशारा नहीं काट सकता तेरी बात क्या काटता

मैंने भी ज़िंदगी और शब ए हिज़्र काटी है सबकी तरह
वैसे बेहतर तो ये था के मैं कम से कम कुछ नया काटता

तेरे होते हुए मोमबत्ती बुझाई किसी और ने
क्या ख़ुशी रह गयी थी जन्मदिन की, मैं केक क्या काटता

कोई भी तो नहीं जो मेरे भूखे रहने पे नाराज़ हो
जेल में तेरी तस्वीर होती तो हंसकर सज़ा काटता

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Jan, 14:40


क़फ़न में लिपट कर, बोल पड़े हम
आप मेरी खामोशी, नही सुन पाते

ये कान किसी के, चाहे जैसे भी हों
टूटे दिल की,आवाज़ नही सुन पाते

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Jan, 12:33


अगर किसी के पास सब कुछ हो
तो ये दुनिया जलती है....!!

अगर किसी के पास कुछ ना हो
तो ये दुनिया हंसती है.....!!

पर मेरे पास आपके लिए दुआएं
है.....!!

जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती
है.....!!

....❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Dec, 12:19


अश्क ज़ाएअ' हो रहे थे देख कर रोता न था
जिस जगह बनता था रोना मैं उधर रोता न था

सिर्फ़ तेरी चुप ने मेरे गाल गीले कर दिए
मैं तो वो हूँ जो किसी की मौत पर रोता न था

मुझ पे कितने सानहे गुज़रे पर इन आँखों को क्या
मेरा दुख ये है कि मेरा हम-सफ़र रोता न था

मैं ने उस के वस्ल में भी हिज्र काटा है कहीं
वो मिरे काँधे पे रख लेता था सर रोता न था

प्यार तो पहले भी उस से था मगर इतना नहीं
तब मैं उस को छू तो लेता था मगर रोता न था

गिर्या-ओ-ज़ारी को भी इक ख़ास मौसम चाहिए
मेरी आँखें देख लो मैं वक़्त पर रोता न था...

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Dec, 09:46


मुझे मोहब्बत के लिए कोई और नहीं चाहिए ..
तुझ जैसा ना तुझ से बेहतर कोई और चाहिए ..
और ये जुल्फे जो तेरी खूबसूरती को और बढ़ाती है ..
मुझे इन जुल्फों में मेरे हाथ के सिवा कोई हाथ नही चाहिए ..।।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Dec, 03:25


👍👍

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Dec, 16:49


किसी व्यक्ति की
कोई बात बुरी लगे,
तो दो तरह से सोचों,

यदि व्यक्ति महत्वपूर्ण है
तो बात को भूल जाओ,

और अगर बात महत्वपूर्ण है,
तो व्यक्ति को भूल जाओ ||

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Dec, 06:46


मिलेगा तेरा प्यार तो सवार जायेंगे
नहीं तो इस दुनिया में बिखर जायेंगे हम
तुम रहते हो जिस्म में जान बन कर
छोड़ के ऐसे जाओगे तो मर जायेंगे हम

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Dec, 04:39


❣️आज़ मैंने अपनी शायरी का इक पन्ना लिख दिया....❣️
❣️किसी ने पूछा मुझसे बताओ एसा क्या लिख दिया....❣️
💘दिल के ये जज़्बात किसी से बयां नहीं किए जाते💘
✍️✍️बस जो लिख दिया,वो लिख दिया..!!!!!✍️✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Dec, 03:38


हम तुम्हे लिखते है
तुम पढ़ पाओगे क्या ?

हर जगह तुम्हारी बाते करते हैं
तुम सुन पाओगे क्या?

हम कुछ कहना चाहते हैं ,
बिन कहें तुम समझ पाओगे क्या?

हम तुम्हारे बनना चाहते हैं
तुम हमारा बनना चाहोगे क्या??🥺🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Dec, 06:46


सुना है,उसकी नज़रों की रफ़्तार बहुत.... तेज़ है!!!

और फिर उसकी मुस्कुराहट की भी मार बहुत.... तेज़ है!!!

उसकी नज़रों पर तस्लीम कर बैठा मुझसे गलतफहमी हुई,,
💔🥀💔🥀
भूल गया था उसके खंजर की धार बहुत....तेज़ है!!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Dec, 06:35


प्रेमिका की शादी....


मेहंदी मेरे नाम की लगाई तूने ...
जब जब मैं दूर हुआ😔😔

अपने प्यार की दी दुहाई तूने ...
तुझे याद है..?💔💔

तू मेरे लिए कैसे सारा दिन
भूखी प्यासी रहा करती थी ?🥺🥺

मैं ना आऊंगा तो व्रत नहीं तोड़ेगी ...
कैसे मुझसे ये कहा करती थी।।🥺🥺

मेरे हल्की सी खरोच पर..
मेरी मां की तरह डरा करती थी तू😕😕

वो दिन भी कैसे थे जब मोहब्बत में
दिलो जान से मरा करती थी तू🥺🥺

मगर फिर ऐसा क्या हुआ जो तेरी
मेहंदी पर किसी और का नाम चढ़ने लगा ..
❤️‍🔥❤️‍🔥
जो मेरे बिना एक पल ना धड़कता था
वो दिल कैसे हद से आगे बढ़ने लगा।।🥺🥺

सच बताना
ऐसी कौन सी मजबूरी थी

जिसने तूझसे तेरा वो चांद छीन लिया
तू जिसके दीदार को तरसती थी,😭😭

तेरे पिता का कौन सा सम्मान था वो
जिसने तुझे वो सूरत भुला दी
जिसके लिए तेरी आंखें बरसती थी..।❤️‍🩹❤️‍🩹

अब किसके नाम का पहला निवाला ले
कर तू अपना व्रत तोड़ा करती है ..💔💔

पहले तू मुझ पर मरा करती थी..
बता अब तू किस पर मरा करती है।।😔😔

बता इसमें मेरी क्या गलती थी
जो तू मुझसे इतना दूर हो गई ..?❤️‍🔥❤️‍🔥

तेरे अपनो की कौन सी खुशी थी वो
जो तू मुझे छोड़ने पर इतना मजबूर हो गई💔💔

उनकी कुछ पल की खुशी के लिए
मैं यहां बेमौत मर जा रहा हूं ..🥺🥺

मेरे सारे दोस्त कुछ बन रहे है और
मैं यहां अपनी जवानी तबाह कर रहा हूं..😔😔

क्या वो जो कसमें वादे किए थे
वो सब यूंही झूठे थे..?😭😭

तुझे याद है की नही तेरे ही कारण
मेरे सब अपने मुझसे रूठे थे..।।😔😔

सबको मुझसे जुदा कर के
आज खुद तू कहा बैठी है..?🥺🥺

मैं लेता हु काटो के सेज पर और तू
मखमल की बिस्तर पर आराम से लेटी है..😞😞

तुझे किसी और का होता देख
मैं बुरी तरह टूट गया था....🥺🥺

उस पल ऐसा लगा जैसे मेरे जिस्म का
साथ ही मेरे रूह से छूट गया था..।।😭😭

काश की हिम्मत कर के
अपनी जुबान पर लगे ताले को
अपने पापा के सामने खोल देती...😫😫

तो शायद आज हम साथ होते..
गर एक बार तू हिम्मत कर के
अपने मन की बात बोल देती....।।😔😔


💖💖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Dec, 05:57


जिंदगी गुजारो, तो हम भी हैं
किसी को पुकारो,तो हम भी हैं

ये तारे बोल पड़े आशिकों से
चांद को उतारो तो हम भी हैं

काश लैला भी बोले,लोगो से
हमको भी मारो, हम भी हैं

उनकी नजरों का क्या कसूर
सबके साथ गुनहगार,हम भी हैं

देखो तो, हमारा प्यार वही है
और उनका प्यार, हम भी हैं

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Dec, 03:38


दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओ

याद रह जाएगी ये रात क़रीब आ जाओ

एक मुद्दत से तमन्ना थी तुम्हें छूने की

आज बस में नहीं जज़्बात क़रीब आ जाओ

सर्द झोंकों से भड़कते हैं बदन में शो'ले

जान ले लेगी ये बरसात क़रीब आ जाओ

इस क़दर हम से झिजकने की ज़रूरत क्या है

ज़िंदगी भर का है अब साथ क़रीब आ जाओ

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Dec, 03:37


बेखबर से रहते हो

और खबर भी रखते हो

बात भी नहीं करते

और प्यार भी करते हो।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Dec, 11:42


❤️🥀. .
जब उठेगा मेरा जनाज़ा देख पाओगी क्या !
आख़िरी बारी ही सही मुझसे मिलने आओगी क्या ?
मोहब्बत की तो थी तुमने कभी किसी से
मेरे अलावा किसी और को बता पाओगे क्या?
❤️‍🩹🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Dec, 08:34


https://t.me/stree_kalki_movie_hindi_netflix

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Dec, 05:01


🌺 सुप्रभात संदेश 🌺

अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,

क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत जितनी आप जानते
हो उतनी और कोई नहीं जानता।

मन से ज़्यादा उपजाऊ जगह
कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो
भी कुछ बोया जाए बढ़ता
ज़रूर है, चाहे वह विचार हो,
नफ़रत हो या फिर प्यार हो॥

सोच यह नहीं होनी चाहिए
कि रास्ता अच्छा मिले बल्कि
यह होनी चाहिए कि जहां पाँव
रखे वो रास्ता ही अच्छा हो जाए॥

══════◄••❀••►══════

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Dec, 05:00


ज़िंदगी ने सवालात बदल डाले
वक़्त ने हालात बदल डाले
हम तो आज भी वहीं हैं जो कल थे
बस लोगों ने अपने ख़्यालात बदल डाले

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

20 Dec, 09:41


उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,

पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,

ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,

काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।
😍

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

20 Dec, 03:40


" Koi nahi marta kisi ke bina
ye to bss kehne ki baat haii yrr
kuch wqt to dil bhi dhadk leta h saanso ke bina " 👀💔🥀

" ki jo mai smjhti hu jruri ni wo shqs bhi usko smjhe
aankho ko padhne ka hunar ab har kisi ke paas thodi hi hota hai " 🙂🥺🥀

" Ki dusro ki baato mei aakr
usne ye to keh diya ki tumhara pyar jhoota tha
lekin pyaare kya tune iss dil se pucha
ki aakhir kyu teri baato ko sun kr or tujhe sirf dekh lene se hi aakhir kyu ye tez kyu dhadkta tha " 🥺💔🥀....

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Dec, 05:59


चेहरे अजनबी हो जाये तो
कोई बात नही लेकिन.

रवैये अजनबी हो जाये तो
बडी तकलीफ देते हैं....😔

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Dec, 15:53


मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे प्रेम की बिल्कुल तहज़ीब नहीं थी
रो पड़ती थी
बस इतनी बात पर कि
उसके गाँव में मेरे नाम के किसी लड़के की शादी हो गयी
हंस पड़ती थी
बस इतनी बात पर कि
आज उसकी बाली कल वाली से ज्यादा खूबसूरत है,
और माँ की बिंदी उसके माथे पर बड़ी नहीं लगती
खुश हो जाती थी
बस इतनी बात पर कि
उसने मुझे तीन बार फोन किया और मैंने तीनों बार उठाया
और चहक कर बताती थी
आज उसका दुपट्टा सर से एक बार भी नहीं सरका
मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे तमीज़ नहीं थी, तहजीब नहीं थी

जो मंदिर में प्रेमी की तरफ देखना भी भगवान का अनादर समझती थी
जो बोलती थी
मंदिर में ये शोभा नहीं देता।
मैंने इश्क़ किया उस लड़की से जिसे पसंद था फिल्मों से ज्यादा मुझे देखना।
और एक बार देखकर हफ्तों तक खुशी से इंतजार करना अगली बार देखने का
और जो उतावली रहती थी
ये बताने को कि आज मैंने कल से एक रोटी ज्यादा खाई
इसलिए आज मेरा पेट फूल गया
मैंने इश्क़ किया उस अल्हड़ लड़की से
जो किसी के पैरों की आवाज़ सुनकर फोन काट देती थी
वो अल्हड़ लड़की जिसने माँ की मार खाई और पापा का तिरस्कार सहा
फिर भी निभाती रही मोहब्बत
करती रही इश्क़ बेहद, बेहिसाब बिना तहजीब के

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Dec, 10:33


https://t.me/lovegiftkiss

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

30 Nov, 15:55


"सुनो... तुम क़रीब आकर ज़रा कस के थाम लो हथेली को मेरी ।
कि- अच्छा लगेगा मेरी लकीरों को, तुम्हारी लकीरों से मिलना ।।"

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

30 Nov, 15:53


ढूँढ लिया है खुद में ही सुकून,

ये ख्वाहिशें तो खत्म होने से रहीं।।🥰🥰🥰❤️❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

29 Nov, 13:32


मुझे अच्छी लगी उनकी अदा !
चार दिन इश्क़, फिर अलविदा !!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

29 Nov, 12:29


❤️❤️❤️🥰🥰

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


यूँ खाली पलकें झुका देने से...
...... नींद नही आती
सोते वही लोग है .....
...जिनके पास किसी की ...
यादें नही होती

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


टूटा है किसान फिर भी उम्मीद पाली है..
फसल पक गयी पर अभी घर में आना बाकी है
बादलो इस समय इस तरह न बरसो तुम..
क्योकि किसी की जमीन गिरवी है
तो किसी की जवान बेटी की शादी है|| 🙏😥

❖ ── ✦ ──『✙』── ✦ ── ❖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


एक बात बताना

अगर मै मर गया तो तुम,

मुझे देखने आओगी ना

छुपके से हि सही लेकिन आंसू बहाओगी ना,

अगर जिक्र हुआ मेरे बारे मे तो क्या

अपनी मोह्होबब्त बताओगी ना।|| 🙏😥

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


काम बेकार सा हो तो सब मदद करते हैं...

बड़ा ख़ाब पालो तो सब बेकार कहते हैं...!! 🙏😥


❖ ── ✦ ──『✙』── ✦ ── ❖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,

ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,

कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,

इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


अजीब हैं मेरा अकेलापन

न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ,

बस खाली हूँ और खामोश हूँ !

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 20:57


जिंदगी तो कट ही जाती है,

बस यही एक जिंदगी भर,

गम रहेगा की हम उसे ना पा सके ! 🙏😥

❖ ── ✦ ──『✙』── ✦ ── ❖

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 16:14


Live stream started

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Nov, 12:02


ये जो हँसता हुआ चेहरा बना के बैठे हैं।

रंज-ओ-गम सारे ही दिल में दवा के बैठे हैं।

ये जुनून है, कि है सुरूर या पागलपन है, कि लोग दिल को कहीं भी लगा के बैठे हैं।

इस तरह देखोगे हमको तो डूब जाओगे, हम अपनी आँखों में दरिया छुपा के बैठे हैं।

इतना ज़ालिम है कि जी भर के दर्द देता है, हम ऐसे बेरहम से दिल लगा के बैठे हैं।

छोड़कर उनको आज हमको तो ये लगता है, कि अपने हाथ से खुद को मिटा के बैठे हैं।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

27 Nov, 07:06


मुमकिन नहीं है तुम बिन पल भर भी सांस लेना,
मैं लड़खड़ा रहा हूं मेरा हाथ थाम लेना...

तेरे प्यार के नशे में मैं चूर हो गया हूं,
बहके कदम मिरे गर मुझे तुम सम्हाल लेना...

कीजै न हमसे नफरत हम जी न पायेंगे यूँ,
रुख मोड़ने से पहले मिरा कफ़्न नाप लेना...

उल्फत के समंदर में तुम कूदने से पहले,
सौ बार तसल्ली से गहराई भाँप लेना...

करना अगर मुहब्बत रोना न फिर किसी से,
मॆरी इतनी सी हिदायत तुम गांठ बांध लेना ...‍

कहीं रंग ना बदल दे जो गुल नया चुनो तुम,
मॆरी जान उसे पहले अच्छे से जान लेना...

आसां नहीं है मंजिल मुहब्बत की,
मिल जाएगी जरा तुम हिम्मत से काम लेना...♥️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

26 Nov, 16:06


तुम दिल में ना समाते तो भुला देते तुम्हे

तुम इतना करीब ना आते तो भुला देते तुम्हे

यादों ने तुम्हारी कोहराम मचा रखा है

तुम्हारी याद ना आती तो भुला देते तुम्हे

ये कह देते मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई

आंखो से आंसू ना आते तो भुला देते तुम्हे...✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

26 Nov, 11:58


ये लड़ना झगड़ना ये रूठना मनाना
इश्क की एक अलामत है

इसमें उलझे रहना ही तो मोहब्बत
की करामत है...✍️

❤️❤️❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

26 Nov, 11:14


🥰🥰🥰❤️❤️😍😍❤️❤️🥰🥰🥰

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Nov, 11:00


Yrr koi sayari post krne wala h kya please dm krle yrr

@Broken_heart_000000

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Nov, 01:58


https://t.me/lovegiftkiss

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

20 Nov, 19:37


📢𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐓𝐞𝐥𝐞𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐁𝐞𝐬𝐭 𝐏𝐫𝐨𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥.
ᵂᵉ ᴾʳᵒᵐᵒᵗᵉ ʸᵒᵘʳ ᵍʳᵒᵘᵖˢ ⁱⁿ ᶠʳᵉᵉ.❤️
https://t.me/LINK_KI_DUNIYA
https://t.me/LINK_KI_DUNIYA
https://t.me/LINK_KI_DUNIYA
https://t.me/LINK_KI_DUNIYA
𝚂𝙴𝙽𝙳 𝙼𝙴 𝚈𝙾𝚄𝚁 𝙶𝚁𝙾𝚄𝙿𝚂/ 𝙲𝙷𝙰𝙽𝙽𝙴𝙻 𝙻𝙸𝙽𝙺𝚂 𝙾𝙽 𝙱𝙾𝚃
@Link_kii_duniya_bot

Please share our channel friends ❤️
🥲

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Nov, 08:37


😳😳

@Broken_heart_000000

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Nov, 06:27


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता

बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

15 Nov, 10:07


KABRO PAR PAAO RAKHNE SE DARNE WALE.

ZINDA DILo'N KO ASHANI SE KUCHAL DETE HAI..!!🖤

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

14 Nov, 06:14


❤️‍🩹......हाँ ठीक हूँ" बस इतने पे कहाँ मानती है,

धड़कनें उसी की है ,माँ इसलिये तो सब जानती है
......❤️‍🩹

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

13 Nov, 11:59


💔अब नहीं करेंगें किसी के भी दावों पे यक़ीन,

इक तुम्हारे जाने से हमको तज़ुर्बा खूब हुआ।💔

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 16:37


❣️गहरे एहसास में जब, लफ़्ज़-ए-मुहब्बत घोलते हो,❣️

❣️सुकून मिलता है सुनकर, जब तुम बोलते हो❣️

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 14:03


💔वो लौट आया है मनाने को,

शायद आजमा चुका है ज़माने को।💔

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 12:30


❣️सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे,

बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे,

मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ,

क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।
❣️

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 12:16


मनुष्य घर बदलता है, कपड़े बदलता है,
रिश्ते बदलता है, मित्र बदलता है,
प्यार बदलता है, फिर भी दुखी क्यों रहता है
क्योंकि वो स्वयं को नहीं बदलता..

━━━━✧❂✧━━━━

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 12:03


अब किस से कहें ,और कौन सुने जो हाल तुम्हारे बाद हुआ...❤️‍🔥

इस दिल की झील सी आँखों, में इक ख़्वाब बहुत बर्बाद हुआ...!❤️‍🔥

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 06:21


वो बाते वो वादे सब याद आती है

तूं नहीं तो अब तेरी यांदे रुलाती है

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 06:09


💙पहले इश्क की सबसे कमाल बात ये

🌀
है कि, बो आखिरी लगता है  ....!
💙

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 04:13


Live stream started

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

12 Nov, 02:35


❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️
क्यूँ हम किसी के ख़यालो मे खो जाते है,

एक पल की दूरी मे रो जाते है.....

कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है.....

या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है
❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️♥️❣️

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

11 Nov, 23:52


Happy birthday Ruchi ji 🎂

Aap hmesha khush raho aap successful ho baaki yrr jada kuch nhi bs aap apni life me hmesha khush raho Happy birthday 🎂

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

11 Nov, 15:51


Ye dukh alag hai ke main us se dur ho rahu hu
Ye gum juda hai ke vo khud mujhe dur kar raha hai
Tere bichhadne pe main likh rahi hu gazle
Ye tera gum hai jo mujhe mashhoor kar raha hai...💔🥀


❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

11 Nov, 13:07


❣️सिर्फ समंदर की ये बात नही,❣️

❣️यहाँ हर शख्स की गहराई में एक
खारापन हैं।❣️

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

11 Nov, 06:00


❤️‍🩹यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
❤️‍🩹ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं,
❤️‍🩹जलाकर हसरत की राह पर चिराग,
❤️‍🩹हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

11 Nov, 04:27


♥️तेरी वजह से ये दर्द मुझे सहना पडा है
मेरी रातों का गुनाहगार तुझे कहना पड़ा है♥️
♥️तू इश्क के काबिल नहीं है इस दुनिया में
बेवजह ही तेरी योंदों में रहना पडा है ।♥️

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

10 Nov, 19:15


दिल 😚के रिश्ते तो किस्मत से बनते है
वरना

मुलाकात तो रोज हजारो से होती है।

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

10 Nov, 16:59


❤️‍🩹कुछ तो नादानियों से का सिला मिला है मुझे❤️‍🩹
इश्क में टूट के चाहने का सिला मिला है मुझे
❤️‍🩹हसरतें पाल राखी थी चाहत का महल बनाने की❤️‍🩹
खुद के दिल से अबतो गिला मिला है मुझे....


❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

ᴴᴬᴾᴾᵞ ᴮᴵᴿᵀᴴᴰᴬᵞ ᴿᵁᶜᴴᴵ ᴶᴵ

10 Nov, 12:58


🖤प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता


आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता


प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है


बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ..🖤

❦𝓜𝓲𝓼𝓼⋆𝘴ꪮꪀꪖᵂᵃʳⁿⁱⁿᵍ

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Nov, 14:41


काश ये दिल शीशे का बना होता,,,,

चोट लगती तो बेशक ये फनाह होता...

पर सुनते जब वो आवाज़ इसके टूटने की,,,,,

तब उन्हें भी अपने गुनाह का एहसास होता.....।।।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Nov, 11:42


Changa Hunda Tenu Dil Na Dinde
Je Dil Dita Fer Dhill Na Dinde.
Teri Thaan Koyi Hor Hunda,
Qasm Ae Rabb Di Chhill Na Dinde...!!🖤

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Nov, 07:21


ख़ामोश रह कर भी कुछ बातें बयां कर सकते हैं,

पर जो दर्द होते है दिल के वो बयां नहीं कर सकते,

कोशिशें तो बहोत की हमने बयां करने की मगर कर नहीं पाए,

मजाक ना बने इसलिए अपने जज़्बातों को दिल में ही दबा कर रह गए..!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

03 Nov, 01:35


भुल जाने का हुनर मुझको सिखाते जाओ,जा रहे हो तो सभी नक्श़ मिटाते जाओ,,

चलो इक एहसान ही सही मुड़कर मुझे देख तो लो, तोड़ते तोड़ते ताल्लुक को निभाते जाओ..........🥺😒💔💯✍🏼🍂

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

02 Nov, 01:58


दिल तोड़ कर हमारा तुमको राहत भी न मिलेगी,,,,,

हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,.....

यूं इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,.....

हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी.....।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Nov, 07:35


https://t.me/stree_kalki_movie_hindi_netflix

Singham Again here 😊😊

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

01 Nov, 03:48


आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये,
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये,
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें,
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये.

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

31 Oct, 11:43


वादा करते है उम्र भर तेरा इंतजार कर लेंगे,,,,

तेरे जाने के बाद भी तुझसे प्यार करेंगे

माना मेरी किस्मत में तू नही लेकिन,,,

खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करेंगे....!!!!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

31 Oct, 01:39


भुख जब चरम पर होती है, कहां नज़र फिर धरम पर होती है,,

जाति मजहब सब फालतू है,गति तो सदा कर्म पर होती है.....

किसी के पहनावे से क्या,बात तो सब शर्म पर होती है....

चोट देने वाले को कौन पुछता है, फसाद तो मरहम पर होती है,,

कोई ऊपर है कि नहीं, आस्था तो सारी भ्रम पर होती है..........💯✍🏼

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

30 Oct, 15:58


Happy Diwali guys 😜😊

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

30 Oct, 12:11


वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई 

खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई 

दुख न सही गम इस बात का है  आंखो

से करके वादा होंठो से तोड़ गई।

💔🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

30 Oct, 03:39


कुछ रातें सिर्फ सोने के लिए नहीं बनी होती है,
कुछ रातें होती हैं सिर्फ खुद को जिंदगी के बीच आंकने के लिए!
कुछ रातें होती हैं सिर्फ खुद की तन्हाई खुद को बताने के लिए!
कुछ रातें होती है सिर्फ हारी हुई मोहब्बत को याद करने के लिए!
कुछ रातें होती हैं सिर्फ गमगीनों के लिए!
कुछ रातें होती हैं सिर्फ और सिर्फ हम जैसे खानाबदोशों के लिए!
कुछ रातें होती है सिर्फ और सिर्फ सुबह ना होने के लिए!

कहो कभी जागे हो उन तन्हा रातों के लिए!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

29 Oct, 11:29


मेरी मोहब्बत के किस्से दूसरों को सुनाते फिरोगी.......

दिया मेरे नाम का युहिं सरेआम जलाते फिरोगी.......

बस वादे वाली ख्याब के कुछ दिनों का इंतजार और कर ले मेरी जान......

फिर तुम भी मेरी मौत की स्टोरी लगाते फिरोगी..!!💯🥀✍🏿

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

29 Oct, 02:14


Line ❤️❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

28 Oct, 05:31


मुद्दा ये नहीं हैं कि हमारा दिल तोड़ा गया....

बल्कि तकलीफ इस बात की है कि किसी और को खुश करने के लिए हमें छोड़ा गया..!!💔💯🥀✍🏿

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

27 Oct, 14:01


ए बेवफ़ा तेरे दिए हुए ज़ख़्म-ए-जुदाई धीरे धीरे भर जाता तो अच्छा होता.....

तूं मुझे आज इस अंधेरी रात में याद ना आती तो अच्छा होता.....

किस तरह मिटाऊं में तेरे दिए दर्द को, काश आज दारू की बोतल से तेरी याद मिट जाती तो अच्छा होता....

और तुझसे बिछड़ना तो बहुत दूर की बात है मेरी जान, काश हम तुझसे मिलने से पहले ही मर जाते तो अच्छा होता...!!😭💔💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

27 Oct, 06:56


हां मेरा एक वादा था तेरे हर वादे के पीछे....

मिलूंगा हर गली हर दरवाजे के पीछे.......

और तूने ही मुझे मड़कर ना देखा ए बेवफ़ा,एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे..!!💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

27 Oct, 03:41


फासलों का फैसला आसान नहीं,कौन कहता है कि दिल परेशान नहीं,,

आंसू छुपे हैं मुस्कुराहट के पीछे, कौन कहता है दर्द का निशान नहीं,,

ख़्वाब देखा था उम्र भर साथ रहने का, कौन कहता है कि अरमान नहीं,,

ख़त्म हो गई खुशियां तमाम मेरी, कौन कहता है मेरा नुकसान नहीं........😭💔💯✍🏼🍂

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

26 Oct, 11:32


तूं तौहीन ना कर शराब की उसे कड़वा कह कर,जिन्दगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते हैं....

लोग कहते हैं पीने वाले मर जाते हैं जवानी में,लेकिन हम जैसे तो पीने के लिए मरते हैं...!!💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

26 Oct, 03:51


हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया....

अगर मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता,तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी.....

क्यों शर्मिंदा करते हो मेरा हाल पूछ कर,हाल तो वही है जो तुमने बना के रखा है.......

ले अब तो आज मैने हथेली भी काट ली,शायद अब तो निकल जाए तेरी याद मेरे जहन से ख़ून के ज़रिये..!!💔💯🥀✍🏿

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Oct, 10:22


यारों की महफिल में यार नही दिखते,आज के दौर में सच्चे प्यार नही दिखते....

मिल जाते हैं धर्म के ठेकेदार इंसान के अंदर,बस इंसान के अंदर अब इंसान नही दिखते....!!✌🏻💔💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Oct, 06:23


https://t.me/lovegiftkiss

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Oct, 05:13


दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना;
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना;
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं;
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

24 Oct, 03:10


कभी जो याद आऊं तो थोड़ा प्यार कर लेना.......🥰😍
मेरी दिल की हर एक धड़कन का थोड़ा एतबार कर लेना__🫂💞

मैं तुमसे दूर हूं कितना ये मत सोचना तुम.....🤔
मेरे मिलने तक का तुम थोड़ा इंतजार कर लेना।।❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Oct, 10:54


पल-पल बदलते रिश्तों के साये देखें हैं,,

क्या किसी ने अपनों से बेहतर पराए देखें हैं.....

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Oct, 03:41


महफ़िल ना सही, तन्हाई तो मिलती है,
मिले ना सही, जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता,
वफ़ा ना सही, बेवफ़ाई तो मिलती है !!
🙄🙄🙁🙁🙁

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

23 Oct, 01:37


तूं करती रह हमें बदनाम यूं सारेआम इन महफिलों में फिर भी हम तुझसे कुछ ना कहेंगे......

मोहब्बत थी, मोहब्बत है,और मोहब्बत रहेगी लेकिन अब हम इसपर कोई सफाई नहीं देंगे......

करते रहेंगे दिन रात नशा तुझे भुलाने के लिए,लोग पूछेंगे नसे की वजह तो उनसे कुछ ना कहेंगे......

भले तूं मेरे साथ ना रह,लेकिन हम तुझे किसी का होने भी ना देंगे......

बर्बाद कर देंगे उस शख्स को जो मेरी मोहब्बत के ख्वाब देखेगा,लेकिन उसे तुझे हासिल होने ना देंगे......

रहेंगे तेरे आजू बाजू एक साए कि तरह,मगर अब हम तुझे कभी दिखाई ना देंगे...

जब तक जिया जाएगा यूहीं तड़प तड़प कर जिएंगे,जिस दिन बरदास की हद पार हो गई उसी दिन पॉयजन पीकर मर जाएंगे....!!💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Oct, 15:52


तुझे बेवफा कहना भी तो आसान नहीं है.....

कैसे दिखाऊं दुनिया को अपने जख्म,मेरे जिस्म पर भी तो कोई निशान नहीं है....

ख्वाब इतने थे मेरी आंखों में एक झटके में तूने सब तोड़ दिया......

पिंजरे से निकाले पंछी की तरह मेरे पर काट कर मुझे छोड़ दिया.....

देख एक दिन तो आएगी तूं,और पछताएगी भी तूं,तुझसे आज ये वादा करता हूं.....

मोहब्बत भी बेहिसाब की थी तुझसे इसलिए नफरत भी बहुत ज्यादा करता हूं.......

अभी तो तेरी ना जाने कितनी रातें काली होंगी.......

खुला आसमान और बादल की बूंदे होंगी पर तेरी बाहें खाली होंगी.......

मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल है तूं,अब नहीं कहूंगा कि कुबूल है तूं.....

तुझसे नफ़रत करने वालों में से भी चुनिंदा हूं में...

तुझे प्यार भरी चिठ्ठी लिखकर भेजने वाला परिंदा हूं में......

और तूं खुश है तो खुश रहा बस इतना समझ ले,तेरे बगैर भी ठीक हूं खुश हूं और जिंदा हूं में...!!💔💯🥀✍️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Oct, 14:57


किसी को पसंद आएगी नादानियां मेरी...
अब सारा शहर समझदार तो नहीं.....।।

✍️❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Oct, 13:38


Live stream finished (1 hour)

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Oct, 12:34


Live stream started

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

22 Oct, 04:16


ये जिन्दगी में उजड़ के भी लोग जीते है,,,,

जड़ों से उखड़ कर भी लोग जीते है,,,,

और कोई भी गम हो वो जायदा देर तक नहीं रहता,,,,

मोहब्बत में भी लोग बिछड़ कर भी जीते है...!!!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Oct, 13:00


कतरा कतरा बिखरता क्यूँ है?
वो मेरी रूह में उतरता क्यूँ है?

मैं आइना तो नहीं हूँ उसका,
वो मुझे देख के सँवरता क्यूँ है?

मुझको पहचानता नहीं है अगर,
देख कर साँस मुझे भरता क्यूँ है?

उसके ही हाल से हुआ है ये हाल मेरा,
फिर मेरे हाल से वो डरता क्यूँ है?

💔🥀

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

21 Oct, 10:28


दिल को कैद करके मुस्कुराया ना करो, रोशनी की खातिर दिल जलाया ना करो,,

क्यों करते हो दिल पर इतना सितम,अगर याद नहीं करते तो याद आया ना करो.......💯✍🏼

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

20 Oct, 14:58


गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

20 Oct, 03:08


इश्क़ को तरसना भी ज़रूरी था,आँखों का बरसना भी ज़रूरी था.......

ज़रूरी था कि हम दोनों एक हो जाते,फिर मोहब्बत में बिछड़ना भी तो ज़रूरी था......

में भला तुझे रोकता भी तो कैसे रोकता ,आखिर तेरा हर जगह फिरना हर किसी से बात करना भी तो जरूरी था.....

तेरे चाहने वाले इतने बड़ गए थे शहर मे कि जहां सुनता वहीं तेरी तारीफें उन्हीं की तूं अजीज,इसलिए तुझसे दूरी बनाना भी तो जरूरी था......

अंतिम बार में फिर से कहूंगा मेरी जिंदगी में आए तुम उसके लिए शुक्रिया,तुम्हे भले प्यार ना था लेकिन मुझे तो था,सच्चा प्यार मुकम्मबल ना होता इसलिए हम दोनों का बिछड़ जाना भी तो जरूरी था.....!!💔💯🥀✍🏿

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Oct, 16:06


👍👍👍

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Oct, 13:19


"न चाहो इतना चाहतों से डर लगता है,
ना आओ इतने करीब जुदाई से डर लगता है,
तुम्हारे प्यार पर यकीं है मुझे,
पर अपनी किस्मत से डर लगता है।"
💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛💛

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Oct, 11:21


मंजिल यूँ ही नहीं मिलती राही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कि घोसला कैसे बनता है,
वो बोली कि तिनका तिनका उठाना पड़ता है।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Oct, 07:32


टूटा हो दिल तो दुःख होता है;
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है;
दर्द का एहसास तो तब होता है;
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

19 Oct, 02:15


Lines ❤️

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

18 Oct, 14:47


हर सितम सह कर कितने गम छिपाए हमने;
तेरी ख़ातिर हर दिन आँसू बहाए हमने;
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला;
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

18 Oct, 13:51


हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे;
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे;
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए;
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे।

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

18 Oct, 04:45


""ये चिराग जो जल रहे हैं जलने दो,
शाम जो अब ढल रही है ढलने दो,,

हिज़्र का उन्हें भी अहसास तो हो,
तन्हाई जो खल रही है खलने दो,,

ख्वाहिशें भी कब तक मारेंगे हम,
यूँ अरमां जो पल रहे हैं पलने दो,,

ताल्लुकों में जो मुद्द्त से जमी है,
वो बर्फ भी तो आज पिघलने दो,,

फासला सारा मिटा देते हैं अब,
दिल से दिल को आज मिलने दो...""

~🥀💫

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

18 Oct, 03:40


चलो करता हूं आज एक वादा तुमसे,
कि मैं उम्र तलक तुम्हारा साथ निभाऊंगा 🥰

न आने दूंगा आंसू कभी तुम्हारी इन आंखों में,
तुम्हारे लिए मैं हर एक खुशियां लाऊंगा 💞

🤝 🤝

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Oct, 13:42


जुदा हुआ वो मुझसे मग़र उसका इंतज़ार आज भी है,उस बेरहम से मुझे प्यार आज भी है,,

एहसास है मुझे उसकी नजरअंदाज़ी का,मग़र उसे देखने को दिल बेक़रार आज भी है,,

वो करता रहा गैरों सा सलूक मुझसे,मग़र मेरे अपनों में शुमार वो आज भी है,,

चाहे खड़ी कर दे कितनी भी वो नफ़रत की दीवार,मग़र फिर भी उस पर जान निसार आज भी है,,

बेशक़ मोहब्बत मुझे उसी से है और हमेशा उसी से रहेगी, धड़कने मेरी उसकी तलबगार आज भी है........💯💯💯✍🏼

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Oct, 06:48


मैं एक लड़की को अपना बनाना चाहता हूँ
उस पर अपने सारे हक़ जताना चाहता हूँ

आज के समय में लोग दूर जा रहे हैं
पर मैं उसे अपने दिल केे करीब लाना चाहता हूँ

बड़ी-बड़ी कसमें नहीं खानी उसके साथ
मैं तो बस उसका अपनी आखिरी साँस तक
साथ निभाना चाहता हूँ

वैसे तो आज केे समय में कहीं सच्चा प्यार नहीं मिलता
पर मैं उसे अपने प्यार का
एक छोटा सा नमुना दिखाना चाहता हूँ

दुनिया की भीड में वो कहीं खो ना जाए
इसलिए उसे अपने दिल में बसाना चाहता हूँ

मुझे नहीं पता मेरी उसके साथ
कितनी ख्वाहिशें पुरी होगी
पर उसके साथ मैं अपना घर सजाना चाहता हूँ

पता है मुझे करती है वो लड़को से फ्लर्ट
मैं उसका कान पकड़
उसे अपना गुस्सा दिखाना चाहता हूँ

मेरे से पहले उसकी लाइफ में कौन था
मुझे फर्क नहीं

पर उसकी लाइफ में खुद को
आखरी लड़का बनाना चाहता हूँ

मैं एक लड़की को अपना बनाना चाहता हूँ ..

🖤
#relationship #love

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Oct, 05:21


एक इधर मै हूँ कि औरो से नाराजगी है.
एक उधर आप हैं की मेरा कहना कहा मानते हैं
मैं आपको अपना समझ कर हि तो कुछ कहता हूँ यार आप भी मेरी बातो का बुरा मानते हैं.....
💯💯💯💯💯💗💗💗💗💗.....

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Oct, 05:10


हो गये हैं आप मेरे अब सँवर कर देखिए,मेरे साये में जरा कुछ पल ठहर कर देखिए,,

आपकी राहों में रख दूँ फूल सारे रंग के,शर्त ये है कि,आप बस मुझ में बिखर कर देखिए.......🍀😜💯✍🏼

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

17 Oct, 03:15


तुम्हे हम भी सताने पर उतर आए तो क्या होगा,,,,

तुम्हारा दिल दुखाने पर उतर आए तो क्या होगा,,,,

हमे बदनाम करते फिर रहें हो अपनी महफिल में,,,,

अगर हम सच बताने पर उतर आए तो क्या होगा,,,,

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

16 Oct, 15:08


दुआ हमने की,तुम भी कुछ कर गए होते
जो साथ नहीं देना था, तो गुज़र गए होते

तुमने खाई थी कसम,हम जी नही सकते
अगर सच्ची होती,तो हम दोनो मर गए होते

देख लेते तुम भी, क़फ़न हटा कर हमको
काश तुम कुछ देर से अपने,घर गए होते

तेरी क़सम झूठी थी,मेरा इश्क़ सच्चा था
न होता,तो हम भी ज़ंग में,उतर गए होते

मोती कहते हैं रेशम के,धागों से अक्सर
तुमने ना बंधा होता, तो बिखर गए होते

यार उसके लफ्ज़, आज़ भी याद है
सोचकर सोचते हैं,की काश मर गए होते

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

16 Oct, 14:54


करोगे याद गुजरे जमाने को, तरसोगे हमारे साथ एक पल बिताने को,,,,

और फिर आवाज दोगे हमे वापस बुलाने को,

और हम कहेंगे दरवाजा नहीं है, कब्र से बाहर आने को....!!!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

16 Oct, 05:47


उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर,,

एक कैद परिंदे ने कहा हमसे
में भूल चुका हूं उड़ना, मुझे आजाद ना कर....!!!!

𝑩𝒆𝒛𝒖𝒃𝒂𝒂𝒏 𝑰𝒔𝒉𝒒 ︎‿

16 Oct, 05:09


ये झूठी कहानी हमे मत सुनाओ, माली मर जाए और बाग ठीक रहे,,,,

कैसे मुमकिन है राहें मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाक ठीक रहे....!!!!

2,468

subscribers

482

photos

984

videos