ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ @zindagi_ka_safar007 Channel on Telegram

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

@zindagi_ka_safar007


° 🎀 🎀 °
ज़िन्दगी की सच्चाई और बितीं बातें।
कर गुज़र कुछ ऐसा की दुनियाँ बनना चाहे तेरे जैसा।❤️
आज हिम्मत कर के अपने लिए कठोर फैसला लो वरना कल ना हिम्मत रहेगी और ना आप।

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ (Hindi)

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में खुशियां बरसें और आपका सफर खुशियों से भरा हो, तो आपके लिए हमारा Telegram चैनल 'ज़िन्दगी का सफ़र ❤️' एक अद्भुत स्थान हो सकता है। यह चैनल 'zindagi_ka_safar007' उपयोगकर्ता द्वारा संचालित है और यहाँ आपको जिंदगी की सच्चाई और बिती बातें साझा की जाती है। इस चैनल में आपको उत्साहित करने वाली कहानियां, प्रेरणादायक उद्धरण और जीवन के मूल्यवान सबक मिलेंगे। यहाँ आपको आपके जीवन को बेहतर बनाने के तरीके भी मिलेंगे। चाहे आपको मोटिवेशन की जरुरत हो, चाहे आपको खुश रहने के लिए कुछ संदेश चाहिए हो, यह चैनल आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। इस सफर में हम सब मिलकर एक बेहतर और खुशहाल जिंदगी की ओर बढ़ना चाहते हैं। तो आज ही 'ज़िन्दगी का सफ़र ❤️' चैनल को जॉइन करें और आपकी जिंदगी में नया उत्साह और प्रेरणा पाएं।

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

26 Nov, 13:36


ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ pinned «इंतज़ार करने से कभी अच्छा समय नही आएगा क्योंकि अच्छा समय खुद नही आता उसे लाना पड़ता है अपनी मेहनत से अपनी काबिलियत से अपने exprience से अपनी गलतियों को सही करके। देखो हर कोई गलती करता है बार बार गलती करता है और गलतियाँ ये सिखलाती है कि तुम कोशिश कर रहे हो।…»

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

26 Nov, 13:36


इंतज़ार करने से कभी अच्छा समय नही आएगा क्योंकि अच्छा समय खुद नही आता उसे लाना पड़ता है अपनी मेहनत से अपनी काबिलियत से अपने exprience से अपनी गलतियों को सही करके।
देखो हर कोई गलती करता है बार बार गलती करता है और
गलतियाँ ये सिखलाती है कि तुम कोशिश कर रहे हो।
एक वक्त आएगा जब आप अपनी गलतियों को पीछे छोड़ दोगे और आने वाले समय मे बहुत आगे निकल जाओगे।
फिर जब कभी पुराने chats पुरानी गलतियों को देखोगे
तो तुम हँसोगे अपने आप पर और कहोगे की ये मैं हुआ करता था कभी जिसे ये विस्वास था कि मेरा कुछ नही हो सकता
कभी life में सफल नही हो पाऊँगा पर मैंने अपने आप को गलत साबित कर दिया लगभग नामुमकिन सा था,
वहाँ से खुद को बाहर निकाल कर लाया जहाँ लोग पँखे से लटक जाते है।
कोशिश कर रहे हो अच्छी बात है बस ज़रूरत है कि सही दिशा में करने की सही रास्तो पर चलने की,सही मार्गदर्शन की,
मैं हमेशा कहता हुँ की कभी कभी दुसरो की गलतियों से भी सीखना चाहिए खुद गलती कर के सीखोगे तो उम्र कम पड़ जाएंगी।

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

17 Nov, 12:14


समय किसी का इंतज़ार नही करता।

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

16 Nov, 17:02


Live stream finished (31 minutes)

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

16 Nov, 16:43


ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ pinned «सभी Live आ जाओ जल्दी। बात करते है।»

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

16 Nov, 16:42


सभी Live आ जाओ जल्दी। बात करते है।

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

16 Nov, 16:31


Live stream started

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

07 Nov, 09:28


ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ pinned «छठ महापर्व ❤️ छठ एक त्यौहार या एक परंपरा मात्र नहीं है, ये एक आस्था है कई सालों से परंपरागत चली आ रही हमारे आस्तित्व का एक हिस्सा है, छठ आस्था और विश्वास तो है ही, यह एक आशा और बंधन भी है जो हमें हमारी मिट्टी से सदैव जोड़े रखा है। दीवाली खत्म होते ही उल्टी…»

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

07 Nov, 09:28


छठ महापर्व ❤️
छठ एक त्यौहार या एक परंपरा मात्र नहीं है,
ये एक आस्था है कई सालों से परंपरागत चली आ रही हमारे आस्तित्व का एक हिस्सा है,
छठ आस्था और विश्वास तो है ही, यह एक आशा और बंधन भी है जो हमें हमारी मिट्टी से सदैव जोड़े रखा है।
दीवाली खत्म होते ही उल्टी गिनती शुरू हो जाती है ये जो बीच के पल होते है ना ये बहुत ही खुशनुमा और आनंदमयी होते है।
हम बिहार वासी जिस जगह भी जीवनयापन या ज़िन्दगी को सही करने के खातिर कोई भी काम या पढ़ाई कर रहे हो इस त्योहार के लिए सब कुछ छोड़कर घर चले जाते है ये फ़र्क़ नही पड़ता उस state में इस त्योहार के लिए छुट्टी मिलती है या नही हमे तो बस घर पहुँचना रहता है
चाहे दीवाली train में ही क्यों ना बितानी पड़े।
छठ पूजा हमारे लिए एक पर्व नही है हमारा Emotion है हमारे रग-रग में दौड़ता है।
कभी बिहार आइए इस पर्व में फिर पता लग जायेगा इस पर्व की importance.
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
थोड़ी घिसी-पिटी थोड़ी नासमझ से हम उस पवित्र संस्कार से है,
कोई पूछे जो पहचान तेरा तो कह देना की हम बिहार से है।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

29 Oct, 12:58


HAPPY DHANTERAS❤️

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

25 Oct, 13:53


दोस्तों बढ़ती उम्र के साथ ❤️विवाह के लिए घर वालों का दबाव शुरू होने लगता है। आजकल के माहौल और रिश्तों को देखते हुए ज्यादातर लोग विवाह करने में उत्सुक नहीं रहे लेकीन, उनके दिमाग में तरह तरह के डर डाले जाते है की शादी नहीं करोगे तो ऐसा हो जाएगा। कर लोगे तो वैसा हो जाएगा। चलिए आज बिना डरे शादी के कुछ जरुरी हिस्सो को देखते है, मुझे यक़ीन है की इस पोस्ट के बाद आपको एक सही निर्णय लेने में आसानी होगी।

ऐसे लोगों को शादी नहीं करनी चाहिए ➡️यदि आपको अकेले रहना और लोगों से कम बात करना पसंद है। यदि आपका स्वभाव आध्यात्मिक है। यदि आपकी ज़िंदगी का कोई बहुत बड़ा लक्ष्य है। यदि आप सोचते है की मुझे स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम, मीराबाई या ऐसे ही महान लोगों की तरह बनना है या मुझे ईश्वर की प्राप्ति करनी है और मैं अकेले खुश रह सकता हूँ। बुढ़ापे में अपने माँ बाप की और खुद की सारी जरुरतें पूरी कर सकता हूँ। और अपने अंत समय में अकेला खुशी और चैन से मर सकता हूँ। यदि आपको अंदर से महसूस होता है की मैं शादी के लिए बना ही नहीं हूँ। तो आप विवाह मत कीजिए। लेकीन सोचने मात्र से विवेकानंद नहीं बना जा सकता। यदि आप ईमानदार है तो खुद से सच सच बात करें।

ऐसे लोगों को शादी करनी ही चाहिए➡️ यदि आपको अकेले रहने में डर लगता है। यदि आपको ज्यादा लोगों और बड़े परिवार में घुल मिल कर रहना पसंद है। यदि आप थोड़े भी आध्यात्मिक नहीं है। यदि आपके जीवन का कोई बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं है। तो आप विवाह जरूर कीजिए। घूमने फिरने, मौज मस्ती करने और परिवार के साथ ज्यादा रहने वाले लोग, विवाह में सफल हो और खुश रह सकते है। लेकीन ये फ़ैसला थोड़ा सोच समझ कर ही लीजिए।

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जो प्रेम में ठुकरा दिए गए होंगे और उनका अब किसी और के साथ विवाह करने का मन नहीं होगा। ऐसे लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक बात कहूँगा- ऐसे लोग प्रेम की आड़ में खुद को, ज़िम्मेदारी लेने से बचाना चाहते है। ऐसे लोग विवाह से बचते है और ये कह कर काम से भी बचते है की- अब किसके लिए कमाया जाए या अब जीवन में कुछ पा कर भी क्या मिलेगा। ऐसे लोग अंत में निश्चित रूप से बर्बाद हो जाते है।

यदि तुम्हारा लक्ष्य बड़ा है और बिना विवाह खुश रह सकते हो तो अपनी सारी ऊर्जा अपने लक्ष्य में लगा दो क्योंकि जितना बड़ा लक्ष्य होगा उतनी बड़ी ऊर्जा चाहिए। मैं शादी नहीं करना चाहता या नहीं चाहती तुम्हारे ऐसा बोलने से कुछ नहीं होने वाला। कामचोरी और ज़िम्मेदारी से बचना बंद करो। तुम्हारे पास मात्र 2 ही ऑप्शन है- (1). या तो पूरी तरह मन लगा कर शादीशुदा जीवन में कूद पड़ो। (2). या फिर पूरी ऊर्जा लगा कर अपने महान लक्ष्य का पीछा करो। इन दोनों में से एक भी ऑप्शन ना चुनने वाले और बचने वाले लोग शुद्ध काम चोर है।

एक बार किसी ने ओशो से पूछा- शादी करके दुःख मिलेगा या सुख? ओशो ने खूबसूरत जवाब दिया➡️ शादी करोगे तब भी दुःख मिलेगा, नहीं करोगे तो भी मिलेगा। जब तक तुम ज़िंदगी के किसी अटूट संकल्प तक नहीं पहुँच जाते तब तक तुम्हें जीवन की हर परिस्थिति दुःख देगी। इसलिए ईमानदारी से अपना निर्णय करो यदि जीवन में कोई अटूट संकल्प है तो शादी मत करो और यदि नहीं है तो समय और ऊर्जा रहते कर लो।

एक और बात-हर किसी का स्वभाव और पर्सनालिटी अलग होती है। हर व्यक्ति शादी के लिए नहीं बना होता । कई लोगों का व्यवहार बिल्कुल लडाई करने वाला और बुरा होता है, ऐसे लोग चाह कर भी किसी के साथ अर्जेस्ट नहीं कर पाते, ऐसे लोग अपने साथ साथ सामने वाले के जीवन को भी नरक बना देते है। यदि आपका स्वभाव ऐसा है या आपको शारिरिक किसी चीज़ की कमी है तो आपको किसी दूसरे का जीवन बर्बाद करने का कोई हक नहीं।

इस पोस्ट का सार➡️ विवाह का निर्णय अपने स्वभाव और लक्ष्य को देखते हुए ही लीजिए, किसी दूसरे की मत सुनिये। दोस्तों इतनी बड़ी पोस्ट बेहद कम लोग ही पढ़ेंगे 🩷यदि आपने पूरी पोस्ट पढ़ी होगी और आपको अपने सवाल का सटीक जवाब मिला होगा तो कमेंट में ❤️ जरुर भेजे। आपके कमेंट से ही मुझे पता चलेगा की कितने लोगों की मदद हुई।

एक और बात➡️यदि हमारी इस पोस्ट ने आपके दिल के किसी हिस्से को छुआ होगा तो इसे लाइक करना आपकी ज़िम्मेदारी बनती है। दोस्तों इस पोस्ट को शेयर जरुर करना आपके एक शेयर से किसी की मदद हो सकती है. पूरी पोस्ट इतने प्रेम से पढने के लिए आपका धन्यवाद :)

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

10 Oct, 14:12


कुछ ख़्वाब थे जो आने को अड़े रहें ,

मैंने भी नींद नहीं ली वो भी दरवाज़ें पर खड़े रहें!!

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

09 Oct, 18:34


A great loss for the nation.
Om Shanti, sir!
💔

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

06 Oct, 19:08


ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ pinned «»

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

05 Oct, 18:57


💔

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

03 Oct, 02:20


May Maa Durga empower you and your family with her nine swaroopas. Happy Navratri! May the brightness of Navratri fill your and your dear ones' days with cheer. I hope this Navratri you are blessed with a good and successful year.

माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को अपने नौ स्वरूपों से सशक्त बनायें। शुभ नवरात्रि! नवरात्रि की चमक आपके और आपके प्रियजनों के दिनों को खुशियों से भर दे। मुझे आशा है कि इस नवरात्रि आपका वर्ष अच्छा और सफल रहेगा।

🙏🕉JAI MATA DI🕉🙏

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

30 Sep, 05:14


ज़िन्दगी का सफ़र ❤️ pinned «»

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

07 Sep, 03:57


Happy Ganesh Chaturthi

❤️Wishing you a Ganesh Chaturthi filled with joy, laughter, and endless modaks!
May Lord Ganesha bless you with good times and great food.

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

31 Aug, 19:19


तू आसमान सर पे उठाने की बात छोड़
पैरों तले ज़मीन बचाने की फ़िक्र कर


~ राघवेंद्र द्विवेदी

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

19 Aug, 04:12


Happy Rakshabandhan❤️

ज़िन्दगी का सफ़र ❤️

15 Aug, 04:23


Happy 78th Independence Day 🇮🇳
🧡🤍
💚

1,774

subscribers

205

photos

185

videos