जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है।
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो,
अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मंज़िल मेरी, मेरा हौंसला देख कर।
इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद
उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
━──────────────────━
❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠ हिंदी शायरी
❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠अच्छी-अच्छी बातें
━──────────────────━