सबक तथा साथ दोनों
आवश्यक होता है।
माली पौधों में पानी
प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ
मौसम में ही आता है।
इसीलिये जीवन में धैर्य रखें,
हर काम अपने समय पर ही होगा।
यदि हारने की कोई संभावना ना हो,
तो जीतने का कोई मतलब नहीं है।
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि
तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है
अपनी तकलीफ को यह बताओ कि
तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है !!
━──────────────────━
❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠ हिंदी शायरी
❂✧☞ 𝗝𝗢𝗜𝗡➠अच्छी-अच्छी बातें
━──────────────────━