मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) @maapitambaraayurvedicupchar Channel on Telegram

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

@maapitambaraayurvedicupchar


जिनको किसी भी मर्ज की दवा चाहिए वो मुझे इस फॉर्मेट में अपनी detail भेजे

१. नाम
२. उम्र
३. Gender
४. Diabetes तोह नहीं
५ हाई बीपी कि समस्या तोह नहीं है
६ कौन कौन सी समस्या कितने वर्ष से है
कभी पीलिया तो नही हुआ और कितनी बार हुआ
नंबर - 8630515633
व्हाटसएप

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) (Hindi)

अब समस्याएं देह को छूने से डरेंगी नहीं! मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) का स्वागत है। यह चैनल वो मंच है जहाँ आपको हर तरह की आयुर्वेदिक औषधियों से जुड़ी सहायता मिलेगी। क्या आपको किसी भी मर्ज की दवा चाहिए? तो बस हमें अपनी डिटेल भेजें और हम आपकी समस्या को समझेंगे और सही सलाह देंगे। आपको बस ये डिटेल्स भेजनी है - नाम, उम्र, लिंग, क्या आपको डायबिटीज है, क्या आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, और आपको कौन-कौन सी समस्या है और कितने समय से। क्या आपने पीलिया की समस्या का सामना किया है? या फिर कोई और समस्या का सामना किया है? हमारे एक्सपर्ट्स आपकी समस्या को समझेंगे और सही और प्रभावी इलाज की सलाह देंगे। तो आपकी सेहत के लिए बेहतरीन औषधीय इलाज पाने के लिए आज ही जुड़ें मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) चैनल से। आप हमें व्हाट्सएप और कॉल कर सकते हैं नंबर - 8630515633 पर।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

20 Jan, 16:05


आज से एकदम नए और दमदार नुस्खे डाले जाएंगे


नुस्खा no १

Code : 2025(M1)

नुस्खा के लाभ:

जिनकी रस धातु सुख रही हो, जैसे ज्यादा मोबाइल चलाने की वजह से आंखे सुख गई हो।

जिनकी कंधों पे ऐसे लगता हो जैसे बोझ हो

जिनके दिमाग में खुश्की हो गई हो

जिनके शरीर में बिल्कुल भी जान न बची हो।

इत्यादि चीज़ें जो दिमागी कमजोरी से रिलेटेड हो

जिनको कोई समस्या नहीं है वो भी इसको खाए, बहुत लाभ होगा।


नुस्खा :

रोज सुबह ताजा बनाना है, ताज़ा खाना है।

बादाम ( कागजी ): 15
सौंफ : एक चम्मच
छोटी इलायची : 5
नारियल का बुरादा : 1 चम्मच

इसको 1.5 ग्लास दिन दूध में पकाना हो और जब दूध एक ग्लास या उस से कम रह जाए, तब इसको गैस से उतार लेना है और इसमें शहद मिलकर खा लेना है।


नुस्खा दिवस : 21/41/60 दिन

जितने दिन आप ले सके

पूरा कोस 60 दिन का है।


सावधानी :

गर्मी में बादाम की मात्रा आधा कर दे।

25 से कम उम्र के इसकी 3/4 मात्रा के

12 से 20 वर्ष के इसकी आधी मात्रा ले

12 से 5 वर्ष के इसकी 1/3 मात्रा


नोट: इसके अनेकों लाभ है।

परीक्षण के लिए मात्र 7 दिन लेकर देखिए


नोट : जो ताकत बर्दाश कर सकते है वो इसमें थोड़ा सा केसर और गैस से उतारकर एक से २ कच्चे अंडे डालकर खाए, बहुत लाभ होगा।।।

जिनकी आंखों का पानी एकदम सूखने की कगार पर हो वो इसके साथ बाउंस बैक किट का सेवन करे।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

07 Jan, 15:13


11,12,13 और 14 जनवरी को अब सभी किसी की समय किसी भी समस्या के लिए कॉल कर सकते है।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

06 Jan, 15:16


कल अंतिम दिवस है...

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

02 Jan, 02:43


एक विशेष सूचना

इसको देने का मन तो नहीं था किंतु छुपाने से भी लाभ नहीं है


इसकी कीमत लेना उचित नहीं इसलिए इसको एक अनोखे तरीके से दूंगा।


दिसंबर 27 से 7 जनवरी तक जो भी सदस्य कोई भी औषधि मंगवाते है उनको ये भेजा जाएगा

इसका नाम है सिद्धि प्रदा पोटली।

ये पोटली जो है जो भी आप नित्य पूजा करते है उसका लाभ कही गुना बढ़ा देगी

और जो व्यक्ति जाप, ध्यान, साधना इत्यादि करते है उनको भी उनके लक्ष्य तक पहुंचने में तीव्र रूप से कार्य करेगी

इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते है।।

दवा के शुल्क के हिसाब से इसको पावर बधाई जाएगी

1, 3, 5,7,11,15,21,24,32,33,36,41,51
इस मात्रा में इसके अंदर जो है वो सिद्ध जड़ी डाली जाएगी जो आपको लाभ देगी।


संपर्क

8630515633
सिर्फ व्हाट्सएप

इसकी तारीफ करना उचित नहीं है, 🧿 नजर लग जाएगी वरना इसके लाभ को

आप खुद देखेंगे इसका लाभ।।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

02 Jan, 02:43


6 दिन शेष है......

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

29 Dec, 16:59


हर एक दवा अमृत स्वरूप है

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

27 Dec, 02:47


Channel photo updated

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Dec, 18:51


इस लिंक के द्वारा आप अपने रोग के अनुसार दवा देख सकते है।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Dec, 18:50


https://wa.me/c/918630515633

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Dec, 18:45


एक विशेष सूचना

इसको देने का मन तो नहीं था किंतु छुपाने से भी लाभ नहीं है


इसकी कीमत लेना उचित नहीं इसलिए इसको एक अनोखे तरीके से दूंगा।


दिसंबर 27 से 7 जनवरी तक जो भी सदस्य कोई भी औषधि मंगवाते है उनको ये भेजा जाएगा

इसका नाम है सिद्धि प्रदा पोटली।

ये पोटली जो है जो भी आप नित्य पूजा करते है उसका लाभ कही गुना बढ़ा देगी

और जो व्यक्ति जाप, ध्यान, साधना इत्यादि करते है उनको भी उनके लक्ष्य तक पहुंचने में तीव्र रूप से कार्य करेगी

इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते है।।

दवा के शुल्क के हिसाब से इसको पावर बधाई जाएगी

1, 3, 5,7,11,15,21,24,32,33,36,41,51
इस मात्रा में इसके अंदर जो है वो सिद्ध जड़ी डाली जाएगी जो आपको लाभ देगी।


संपर्क

8630515633
सिर्फ व्हाट्सएप

इसकी तारीफ करना उचित नहीं है, 🧿 नजर लग जाएगी वरना इसके लाभ को

आप खुद देखेंगे इसका लाभ।।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

25 Dec, 16:20


2 घंटे शेष......

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

24 Dec, 15:39


कल अंतिम दिन है।।।।।।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

18 Dec, 17:12


कुछ इस प्रकार की चीजें रहेगी

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

18 Dec, 16:55


मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) pinned «चांदी की सामग्री वितरण💥👑💫⚡️ वर्ष का अंत है एवं सर्दियों का मौसम है सर्दियों का ही मौसम होता है खुराक और दवा शरीर में जब सबसे जल्दी लगती है क्योंकि इस समय जठर अग्नि बहुत उत्तम रूप से काम करती है। इसलिए कल मतलब 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सेल…»

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

18 Dec, 16:55


चांदी की सामग्री वितरण💥👑💫⚡️



वर्ष का अंत है एवं सर्दियों का मौसम है

सर्दियों का ही मौसम होता है खुराक और दवा शरीर में जब सबसे जल्दी लगती है क्योंकि इस समय जठर अग्नि बहुत उत्तम रूप से काम करती है।

इसलिए कल मतलब 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सेल रहेगी।


इस बार सेल अलग तरह की रहेगी।


सामग्री अनुसार सभी को चांदी की सामग्री भेजी जाएगी।।


कुछ सामग्री पर चांदी की मुद्रा
कुछ पर चांदी की पायल
इत्यादि इत्यादि




लाभ उठाना न भूले

जय मां

सम्पर्क
8630515633

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

15 Dec, 11:06


Ek anubhav isme se tab ka hai jab iss group mein Matra 100 log the😅

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

01 Dec, 09:28


NUSKHA NO. 7

पेट के कीड़े खत्म करने का नुस्खा

कलवांजी लीजिए 2 चम्मच उसको एक लीटर पानी में उबले

जब 1/4 पानी जल जाए तब इसको छान ले

थोड़ा थोड़ा करके पूरे दिन में इस पानी को खत्म कर दे

3 दिन तक ऐसा कटे

पेट के कीड़े एकदम खत्म हो जाएंगे

5 साल के कम के बच्चों को इसकी 1/3 मात्रा दीजिए और सिर्फ एक दिन दीजिए

5 साल से 15 साल तक इसकी आधी मात्रा और 2 दिन दीजिए

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये होता है ईरानी सालम पंजा

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये है खालिस Ginseng

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये होता है असली ईरानी अकरकरा।मेरी लगभग हर एक टाइमिंग और ताकत की दवा में कम से कम 100 ग्राम होता ही है। सिर्फ नाम से लिए jadibuti नहीं डाली जाती है कीमती jadibutti डाली जाती है वो भी उत्तम मात्रा में।

ये 10,000/ किलो आता है बढ़िया वाला


सबसे उत्तम साउथ अफ्रीका का होता है किंतु उसका शुल्क इतना अधिक होता है की पहले ही दवा का जितना शुल्क है उस से काफी अधिक हो जायेगा😅

किंतु ईरानी का भी बहुत बहुत बढ़िया रिजल्ट है

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये होती है असली ईरानी सालम मिश्री

ये भी गॉडफादर, AA 1, S1, kohinoor किट इत्यादिमें 100 ग्राम से ऊपर dalti hai।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये होती है असली सबसे महंगी मस्तागी रूमी।

ये ३ रेट में आती है

ये पेट के लिए दुनिया की सबसे उत्तम औषधि है

ये भी महंगी दवा जैसे पलंग तोड़, गॉडफादर में कम से कम 50 ग्राम डाली जाती है

ढूंढ लेना ऐसी साफ सुथरी और असली मस्ती रूमी नही मिलेगी

ये सबसे उत्तम और महंगी वाली है

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये होती है असली इंडियन सफेद मूसली

दुनिया में सबसे उत्तम सफेद मूसली हमारे अपने भारत की है

हमको गर्व होना चाहिए

बाजार में ये 7 तरह की आती है

पाउडर में बाजार में जो मिलती है वो सबसे घटिया क्वालिटी की होती है

ये है एकदम साफ सुथरी मिल्की सफेद मूसली

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:57


ये है खालिस zafran / kesar

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:56


Godfather beauty kit

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

26 Nov, 17:54


Presenting the most most awaited

Godfather beauty kit🔥.

जब से ये ग्रुप शुरू किया है तभी से महिलाए, पुरुष दोनो के रोज मैसेज आते रहते है की सुंदरता के लिए कुछ दे, सुंदरता के लिए कुछ दे।

तोह चलिए आज दे ही देता हूं।।

इस नुस्खे में 4 चीज़ होंगी


1. एक खाने का पाउडर जो आपको पानी के साथ लेना है।

2. एक jadibutti जो आपको सुबह खाली पेट एक चम्मच दूध के साथ लेनी है.

3. 2 तरह की क्रीम


नुस्खे के लाभ

1. चेहरा लाइट मरेगा एकदम।
2. चेहरे की झाइयां खतम।
3. नया खून बनेगा क्योंकि पाउडर ही इस तरह का है खाने वाला।
4. पेट के कीड़े खत्म।
5. हाजमा मजबूत ( लकड़ पत्थर सब हजम).
6. भूख अच्छी लगेगी।
7. चेहरे की लालिमा और lips की लालिमा बढ़ेगी।



नुस्खा कोड : BK - 1

नुस्खा शुल्क : 2400+ cc


जिन महिलाओं ने बाजार से मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके अपने चेहरे को डैमेज कर लिया है वो एक बार इसको इस्तेमाल अवश्य करके देखिए।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

23 Nov, 07:09


Channel photo updated

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

22 Nov, 16:06


NUSKHA NO 7

निशुल्क स्त्री रक्षक रसायन

स्त्री कल्याण हेतु menopause bounce back nuskha

देखिए देखें में सिंपल नुस्खा लगेगा पर लाभ अदभुत है।
चीज़ वही रहती है बस लेना कैसे है यही आयुर्वेद है।

लाभ :

१. जो स्त्री चाहती है कि उनको late menopause हो, वो इसको ले.

२. जो menopause हो चुकी है उनकी भी माहवारी शुरू हो जाएगी यदि उम्र 45 से कम है तो। 45 के बाद भी खुल सकती है पर उसकी गारंटी नहीं है

3. जिनको पीरियड्स आने से पहले छाती में दर्द होता है बहुत अधिक, पूरा शरीर दर्द करता है, मतलब दर्द के साथ पीरियड्स आते है।

4. स्त्री के uterus का natural cleaner है ये।


नुस्खा एवं सेवन विधि :

अलसी लेनी है और उसको मोटा मोटा कूट लेना है।

आधा चम्मच एक कप गरम पानी में डाल देना, फिर उसको धक देना 5 मिनिट कटोरी से। उसके बाद उसको छानकर और उसमें शहद मिलकर या बिना उसके पी ले।

शाम को भी खाने से आधे या एक घंटे पहले ये पी लेना है।


नोट : 🥶
इसको रोज नहीं लेना है

माहवारी से 5 से 7 दिन पहले लेना शुरू करना है, मतलब जो आपकी नॉर्मल डेट होता है उस से। और जैसे ही माहवारी आ जाए तब इसको बंद कर दें। इसी तरह हर महीने ले कुछ महीने तक।

जिनकी एकदम बंद हो चुकी है
वो इस प्रकार ले।
एक दिन लीजिए, फिर 2 दिन छोड़िए इसी तरह लगातार के जब तक माहवारी न आ जाए

Pharez: ठंडा इत्यादि और जब ये नुस्खा ले उसके बाद पसीना लेना है या रजाई ओढ़कर सो जाना है थोड़ी देर के लिए।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:33


Ye memory oil and hair kit ka anubhav

Hair kit ki post aaj hi Dali hai thodi der pehle dekh le


Memory oil ki.post ye hai

Memory oil

ये एक ऐसा तेल है जो कि memory को शार्प करता है और शरीर में ताक़त बढ़ाता है।
पड़ने वाले बच्चो के लिए ये एक taufa है।

नुस्खा कोड - M 1

नुस्खा शुल्क - 1200+cc , 60 दिन के लिए।

5-15 साल के बच्चो को इसकी 1-2 बूंद रात को दूध में डालकर देनी है।

15-40 साल के बच्चो को इसकी 2-4 बूंद रात को दूध में डालकर देनी है।

40 से ऊपर को रात को 5-7 बूंद दूध में डालकर पिनी है।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:31


Ye hai spectacles removal nishulk nuskha

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:31


NUSKHA NO 3

निशुल्क नुस्खा।

आंखो का चश्मा उतारने का नुस्खा।

१. बादाम  (गुरबंदी)
२. गोल किशमिश
३. 4 मगज़ (बराबर मात्रा में) ( खीरा, तरबूज, खरबूज, kaddu)
४. मिश्री (धागे वाली)
५. सौंफ
६. अखरोट (छिलका उतारने का बाद)
७. पिस्ता मगज़


पहली ५ सामग्री मतलब सौंफ तक सभी को 100 ग्राम लेना है
और अखरोट को 20 ग्राम
पिस्ता मगज़ को 10 ग्राम
पिस्ता मगज़ का मतलब का पिस्ता गिरी, मतलब अंदर वाला ग्रीन पार्ट । पिस्ता बिना नमक वाला लेना है।


इन सभी सामग्री को पीस लेना है और इसका सुबह एक चम्मच खाली पेट दूध के साथ और इसी तरह रात को भी दूध के साथ।
ये 7 से 20 साल के लोगो को लिए खुराक है।

जो 20 साल से ऊपर के है और 40 साल tk है उनके लिए इसकी खुराक 1.5 गुना है

और जो 40 से ऊपर के है उनके लिए 2 गुना खुराक है।


दूसरा काम आपको क्या करना है की आपको मोबाइल कम चलाना है और रात को ब्रश करके सोना हैं और subha बिना मुंह धोए अपनी आंखों में अपनी थूक / लार/ saliva डालना है और अपनी आंखों को 5 मिनट तक बंद कर लेना है

तीसरा काम आपको ये करना है की नयन ज्योति नाम की दवा आपको दिन में 2 बार अपनी आंखों में डालनी है।


यदि इतना सब कर लिए तो 40 साल तक जो व्यक्ति है उनकी आंखों का चश्मा आराम से उतर जायेगा और जो 40 से ऊपर है उनका चश्मा उतरने की गारंटी तो नही है किंतु नंबर badega नही इस बात की गारंटी है।

मेरा अनुभव।

मुझे 1.5 नंबर का चश्मा था , इसको 40 दिन use करने पे एक नंबर कम हो गया था, uske bad mera नंबर चश्मे का 0.5 हो गया था, उसके बाद मैंने आलस की वजह से ये नुस्खा छोड़ दिया था।
4 साल हो गए है इस बात को, अभी भी मेरा नमन 0.5 ही है।

मतलब देख sakte hai aap ki ye नुस्खा कितना कारगर है।

जब ये नुस्खा खतम हो जाए तो दोबारा बना ले।

एक अंदाजे के हिसाब से 30 से 40 दिन में एक नंबर चश्मे का काम होता है इस नुस्खे से।


इस नुस्खे से आपका hazma भी अच्छा रहेगा, दिमाग और आंखें भी स्वस्थ रहेगी और शरीर में भी ताकत रहेगी।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:31


Ye spectacles wale nuskhe ka anubhav

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:30


Ye haldi Wale dudh ka nuskha plus anubhav

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:30


निशुल्क नुस्खा

गोल्डन मिल्क / जिस्म फौलाद दूध।

वैसे तो ये नुस्खा लाइव में बता दिया गया था, किंतु कुछ लोग लाइव की रिकॉर्डिंग समय के अभाव की वजह से नही देख पाते है, उनके लिए ये दिया जा रहा है।

आपको क्या करना है की रात को एक ग्लास दूध में 1/3 हल्दी पाउडर को दूध में डाल देना है और उसको 15 मिनट तक ढक देना है। उसके बाद पी लेना है।

सर्दियों में इसको रोज पी सकते है गर्मियों में एक दिन छोड़कर पीना है।

इसकी पावर बढ़ाने के लिए आप उसमे हल्दी पाउडर के साथ केसर की 8 से 10 बाल भी डाल सकते है।

नोट : haldi powder ghar mein banana hai

Dudh को गैस से उतारकर फिर उसमे हल्दी डालनी है

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:29


Mein yha par aapki aasani ke liye sabhi nuskhe ki post aur inke anubhav ke saath dobara dal deta hun

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:29


Lijiye dekhiye

Abhi anubhav dala hair kit ka toh ek miss ka anubhav aa gya hai

Inke toh bahut saare anubhav hai


Pehle memory oil ka

Dusra hair kit ka

Tisra aankho ka chasma utrane ka

Chautha golden milk ka

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:20


Hair kit ke logo ke experience

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

17 Nov, 16:19


हेयर किट।

इस किट में को तेल है वो अपको 200 ml मिलेगा जो आराम से 40 दिन से ऊपर चल जाएगा। ये तेल 9 तरह के तेल से मिलकर बना है और 3 जड़ीबुती जो कि फोटो में नहीं दिखाई गई है।

साथ में आपको हर्बल शैंपू भेजा जाएगा घर का बना हुआ @ 200 ml अथवा साबुन 2 जो आपकी इच्छा हो।

इसके साथ खाने के लिए 40 गोली।
अपको 1 गोली सुबह खाली पेट पानी के साथ लेनी है।

ये 40 दिन कि किट है।

ये 40 दिन की किट है।

इसके बारे में बताने कि जरूरत नहीं है, आप खुद समझदार है इस नुस्खे के क्या क्या लाभ है।

इस किट को अपको एक बार अथवा 2 बार तक इस्तेमाल करना पड़ेगा।

नुस्खा कोड : HO1

संपर्क

8630515633
व्हाट्सएप

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 19:17


💥💥NUSKHA NO. 6💥💥💥

STRI KAYAPALT NUSKHA.....

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:26


मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) pinned «Bawaseer playlist Difference https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1660 Fisher https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1661 Khooni bawaseer https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1662 Daily nuskha https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1665…»

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:24


Bawaseer playlist

Difference

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1660



Fisher
https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1661


Khooni bawaseer

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1662


Daily nuskha

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1665

Pharez

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1664


Man ki baat

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1666

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:20


मन की बात


ये जो आपको दिल खोलकर राज बता दिया है ये बहुत अनमोल नुस्खे है

ये नुस्खे आपको किसी किताब में नहीं मिलेंगे

बहुत शोध, खोज के बाद ये मिले है

बहुत अनुभव के बाद इन नुस्खा को लाइन में संजोया है

लाभ लीजिए इनका और दूसरे को भी दीजिए।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:18


सबसे जरूरी चीज

जिनको भी बवासीर है

वो रोज साथ में ये नुस्खा भी ले

रात को 4 अंजीर पानी में भिगोए 12 घंटे के लिए।

सुबह खाली पेट इसको खा ले और ऊपर से वो पानी पी ले।

40 दिन करना है ये

ये जो ऊपर नुस्खे बताए है उसके साथ लेना है।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:16


अब बारी है pharez की

1. ज्यादा लंबे समय तक एक जगह नहीं बैठना है

2. लाल मिर्च बिल्कुल नहीं खानी है

3. तेज मिर्च मसाले कम से कम

4. Egg and meat नहीं खाना है

5. ज्यादा तले और मीठे का pharez

6. Ye galti ho bahut log karte hai, anus pe kisi bhi tarah ka gharshan nahi hone dena hai.matlab kegal exercise, bandh etc bilkul nahi karne hai
Aur piles sahi hone ke baad apni constipation ka ilaz kar le jis se dobara kabhi piles na ho



Note : ye sabhi pharez sirf ilaz ke dauran karne hai

Baad mein dhire dhire karke aap normal ho sakte hai

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:06


3. Badi बवासीर


पहले 5 दिन सिर्फ दही वाला मट्ठा पिए, पानी एकदम न पिए

यदि ये कर सके तो बहुत उत्तम वरना इसको स्किप कर दे

अगले कदम में आपको पहले 15 दिन 30 से 50 ml ताज़ा amla juice pina है सुबह खाली पेट ताज़ा निकाल कर।


अगले 21 दिन


उसके सके बाद अगले 21 दिन ये नुस्खा ले

काले जो/ इंद्र जो ले और इसको एकदम बारीक पावडर बना ले।
फिर कपड़ छान कर ले।

फिर इसमें 1 ग्राम के कैप्सूल में भर ले।

3 कैप्सूल सुबह खाली पेट पानी के साथ
3 शाम को खाने से 1.5 घंटे पहले पानी के साथ


इसके बाद भी यदि बवासीर का थोड़ा बहुत अंश रह जाए या 15 से 20 साल पुरानी हो तो जो फिशर में नुस्खा दिया है उसको एक माह ले ले

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 18:02


2. खूनी बवासीर

ये नुस्खा चाहे दिन में 100 ml भी खून क्यों न आ रहा हो उसको भी रोक देगा


नुस्खा पहले 21 दिन

कफ़ूर खाने वाला : 30 ग्राम
रसौत : 30 ग्राम

दोनों को अच्छे से कूट ले हवन दस्ते/ सिल बट्टे में।

फिर इसमें एकदम असली अंगूर का सिरका मिलाए और इसको खरल करे, मतलब कुछ देर तक इसकी रगड़ाई करे।
फिर जब सुख जाए तब दोबारा सिरका मिलाए, फिर रगड़ाई करे।
ऐसा कुल 3 बार करे।

फिर इसकी गोलियां बना ले काले सबूत उरद की दाल के बराबर और सूखा ले।
सर्दी की धूप हो तो सीधा धूप में सुखाए।
गर्मी को धुप में कपड़े से ढककर।

सुबह और शाम को एक ये छोटी सी गोली पानी के साथ ले।
मात्र 3 दिन में खून बंद हो जाएगा, फिर भी 21 दिन ले।


उसके बाद अगले 21 दिन ये नुस्खा ले

काले जो/ इंद्र जो ले और इसको एकदम बारीक पावडर बना ले।
फिर कपड़ छान कर ले।

फिर इसमें 1 ग्राम के कैप्सूल में भर ले।

3 कैप्सूल सुबह खाली पेट पानी के साथ
3 शाम को खाने से 1.5 घंटे पहले पानी के साथ


इसके बाद भी यदि बवासीर का थोड़ा बहुत अंश रह जाए या 15 से 20 साल पुरानी हो तो जो फिशर में नुस्खा दिया है उसको एक माह ले ले


इतना सब कर लिया toh समझे आजीवन के।लिए बवासीर गायब

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 17:54


1. Fisher :

साबुत हल्दी ले उसको एकदम बारीक पीसकर कपड़ छान कर ले। फिर इसको कैप्सूल में भर ले 1 ग्राम वाले।

सेवन विधि :
पहले 8 दिन : २ कैप्सूल दिन में ३ बार खाने के 15 मिनट बाद पानी से ले।
40 दिन

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 17:54


तोह लीजिए

इस पोस्ट को कागज पर नहीं दिल पर लिख लीजिए।।

ये अपने दिल का राज खोल रहा हूं।

PILES AND FISHER NUSKHA


सबसे पहले इलाज से पहले अंतर समझ ले

Piles, fisher aur fistula ka antar
अगर आपके शौच वाली जगह पर cut लग जाए तो ये फिशर है, अक्सर इसमें आपकी मल त्याग करने की जगह पर cut लग जाते है ज्यादा कब्ज रहने की वजह से है से सोच करते वक्त बहुत दर्द होता है: ये है fisher


दूसरा बवासीर

ये २ तरह की है
एक खूनी
दूसरी badi

Badi mein मिर्ची lagti है, दर्द होता है, पेट में गैस बनती है, खुजली होती है और जब ये बढ़ जाती है तब एक दाना हो जाता है अंदर की तरफ जो आगे जाकर बहुत बड़ा हो जाता है और फिर शौच करते हुए बाहर आ जाता है: ये है badi बवासीर


दूसरी खूनी बवासीर : बैठे हुए या शौच करते हुए खून निकल जाना


तीसरा है fistula/ भागंदर: इसमें एक दाना हो जाता है अंदर की तरफ जिसके अंदर पस भर जाती है और सफेद पदार्थ निकलता रहता है : ये है fistula / भगंदर



इन सभी रोगों का इलाज अलग है

पहले जांच करवाए, फिर इलाज करे।


अब इलाज पे आते है:

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 15:10


एक आवश्यक बात

कृपया जो सदस्य शुल्क भेजने के लिए बोल रहे है कृपया उनसे बिनती है बवासीर / फिशर या अन्य कोई भी निःशुल्क नुस्खा दिया जाता है उसका कोई शुल्क नहीं है

मुझे दान लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
सिर्फ जो पैड दवा है उसका शुल्क लेता हूं
दान के एक रुपए की भी मुझे जरूरत नहीं है।

यदि आप कुछ दान देना ही चाहते है तो गरीब कन्या को दीजिए मुझे कोई आवश्यकता नहीं है
ईश्वर की कृपा से खुद मेहनत करके कमा सकता हैं।


जय मां

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 15:08


Channel photo updated

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 14:54


जिनको भी ये नुस्खा चाहिए
वो इस ग्रुप में वोट करे एवं मैसेज भी करे मुझे व्हाट्सएप पे

मैं देखना चाहता हूं कितने लोग इच्छुक है।।

इसका कोई शुल्क नहीं है

एकदम निःशुल्क है

और भविष्य में मैं ये नुस्खा निःशुल्क रूप से बनकर भी सबको निःशुल्क रूप से दूंगा जैसे भी जिन संस्यासी ने मुझे ये नुस्खा देते वक्त मुझे करने के लिए बोला था।।

कई सो लोगों को खुद निःशुल्क बनकर दूंगा। अभी सिर्फ आपको इसका फॉर्मूला बता दूंगा, आप खुद बना सकते है इसको

अगर बेचना चाहे तो बेच सकते है पर वादा कीजियेगा कि जितना लाभ होगा उसका आधा गरीब बच्चों एवं कन्या को दान देंगे।।

जय मां अन्नपूर्णा

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 14:49


NUSKHA NO. 5

NISHULK NUSKHA

GOLDEN GIFT 🎁

ये ऐसे रोग का नुस्खा है जिस से आज के समय में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग पीड़ित है।

नुस्खा :

बवासीर ( piles) एवं fisher का निःशुल्क नुस्खा


नोट : ये नुस्खा सिर्फ जन कल्याण के लिए दिया जा रहा है। कृपया कोई भी व्यक्ति इसको बेचेगा नहीं।

१.५ वर्ष पूर्व जिन्होंने मुझे ये नुस्खा दिया था उन्होंने भी मुझसे यही शर्त रखी थी।..


इसका १०० प्रतिशत result आता है

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

12 Nov, 10:26


NUSKHA NO. 4

CONSTIPATION (कब्ज)

१. मेडिकल स्टोर की दुकान से फाइबर मिलता है, उसको 25 दिन लीजिए

2. साथ में एक नुस्खा और बनाए और उसका सेवन कीजिए :
सौंफ पीसकर : 150 ग्राम
गुलकंद : 300 ग्राम
दोनों को mix करके रख ले

इसके 2 चम्मच सुबह खाली पेट दूध के साथ और 2 चम्मच रात को।ले दूध के साथ

दूध थोड़ा गरम है
ठंडे दूध से न ले


Pharez :
फल इत्यादि का स्वान ज्यादा करे
नान, पकोड़े कम खाए

सौंफ वाले नुस्खे को 2 से 3 माह उसे करे

नोट : ये नुस्खा शुरुआती कब्ज के लिए है।
अगर कब्ज ज्यादा वर्ष पुरानी है तो कायाकल्प नुस्खे का सेवन करे।।

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1503

स्वस्थ रहे, खुश रहे

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

11 Nov, 17:06


मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) pinned «जो भी व्यक्ति निम्न समस्या से परेशान है और बहुत जगह इलाज करवाए है वो संपर्क कर सकते है नोट : इनको साथ में एक वनस्पति तंत्र का प्रयोग भी बताया गया था, वो आपको भी बताया जाएगा जो ये kit लेगा साथ में इसके मेरी तरफ से शुभ लाभ हेतु प्राण प्रतिष्ठित चांदी…»

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

11 Nov, 11:38


जो भी व्यक्ति निम्न समस्या से परेशान है और बहुत जगह इलाज करवाए है वो संपर्क कर सकते है


नोट : इनको साथ में एक वनस्पति तंत्र का प्रयोग भी बताया गया था, वो आपको भी बताया जाएगा जो ये kit लेगा



साथ में इसके मेरी तरफ से शुभ लाभ हेतु प्राण प्रतिष्ठित चांदी का सिक्का भी दिया जाएगा


जय मां

संपर्क

8630515633
सिर्फ whatsapp

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

10 Nov, 18:38


CHAMATKAR KYA HOTA HAI ??

NAUMMID SE UMMID AANA
AUR PHIR UMMID SE RESULT AANA....


YAHI HAI AYURVEDA KI SHAKTI

BANJH KO SANTAN KI PRAPTI KARA DE AUR ROGI KO NIROGI BANA DE❤️

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

10 Nov, 18:12


NUSKHA NO 3

निशुल्क नुस्खा।

आंखो का चश्मा उतारने का नुस्खा।

१. बादाम (गुरबंदी)
२. गोल किशमिश
३. 4 मगज़ (बराबर मात्रा में) ( खीरा, तरबूज, खरबूज, kaddu)
४. मिश्री (धागे वाली)
५. सौंफ
६. अखरोट (छिलका उतारने का बाद)
७. पिस्ता मगज़


पहली ५ सामग्री मतलब सौंफ तक सभी को 100 ग्राम लेना है
और अखरोट को 20 ग्राम
पिस्ता मगज़ को 10 ग्राम
पिस्ता मगज़ का मतलब का पिस्ता गिरी, मतलब अंदर वाला ग्रीन पार्ट । पिस्ता बिना नमक वाला लेना है।


इन सभी सामग्री को पीस लेना है और इसका सुबह एक चम्मच खाली पेट दूध के साथ और इसी तरह रात को भी दूध के साथ।
ये 7 से 20 साल के लोगो को लिए खुराक है।

जो 20 साल से ऊपर के है और 40 साल tk है उनके लिए इसकी खुराक 1.5 गुना है

और जो 40 से ऊपर के है उनके लिए 2 गुना खुराक है।


दूसरा काम आपको क्या करना है की आपको मोबाइल कम चलाना है और रात को ब्रश करके सोना हैं और subha बिना मुंह धोए अपनी आंखों में अपनी थूक / लार/ saliva डालना है और अपनी आंखों को 5 मिनट तक बंद कर लेना है

तीसरा काम आपको ये करना है की नयन ज्योति नाम की दवा आपको दिन में 2 बार अपनी आंखों में डालनी है।


यदि इतना सब कर लिए तो 40 साल तक जो व्यक्ति है उनकी आंखों का चश्मा आराम से उतर जायेगा और जो 40 से ऊपर है उनका चश्मा उतरने की गारंटी तो नही है किंतु नंबर badega नही इस बात की गारंटी है।

मेरा अनुभव।

मुझे 1.5 नंबर का चश्मा था , इसको 40 दिन use करने पे एक नंबर कम हो गया था, uske bad mera नंबर चश्मे का 0.5 हो गया था, उसके बाद मैंने आलस की वजह से ये नुस्खा छोड़ दिया था।
4 साल हो गए है इस बात को, अभी भी मेरा नमन 0.5 ही है।

मतलब देख sakte hai aap ki ye नुस्खा कितना कारगर है।

जब ये नुस्खा खतम हो जाए तो दोबारा बना ले।

एक अंदाजे के हिसाब से 30 से 40 दिन में एक नंबर चश्मे का काम होता है इस नुस्खे से।


इस नुस्खे से आपका hazma भी अच्छा रहेगा, दिमाग और आंखें भी स्वस्थ रहेगी और शरीर में भी ताकत रहेगी।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

05 Nov, 14:38


# NUSKHA NO. 2#

SAFOOF BADSHAH

इस नुस्खे के जितने तारीफ की जाए उतनी कम है

अक्सर ऐसा देखा गया है कि नौकरी पेशे वाले लोग ज्यादा दवा नहीं खा पाते है
या जो लोग ट्रैवलिंग बहुत करते है वो भी ज्यादा दवा नहीं खा पाते है

इसलिए इस दवा को इतना अधिक कारगर बनाया गया है कि इसको दिन में मात्र 2 बार लेना है

एक बार सुबह और एक बार शाम

लाभ :

१. जिन लोगों ने सालों से संभोग न किया हो

२. जिन लोगों का वीर्य एकदम पानी की तरह पतला हो गया हो

३. जिन लोगों का लिंग एकदम सोया हुआ रहता हो २४ घंटे, एकदम शून्य

४. जिनका डाइजेशन खराब होने की वजह से नामर्दी आ गई हो

५. जिनको अपनी wife के पास जाने से लज्जा आती हो, क्योंकि जैसे ही वो संभोग के लिए बढ़ते है तो उनका लिंग बैठ जाता है और वैसे एकदम सही रहता है

६. जिनकी टाइमिंग एकदम जीरो हो गई हो

७. जिनके पेशाब से पहले, बीच में या बाद में धात गिरता हो। धात को ये नुस्खा जड़ से खत्म कर देगा।।

८. जिनके बैठे बैठे भी वीर्य गिरता रहता है

९. मतलब ऑल इन वन नुस्खा



सामग्री :
अब क्योंकि ये पैड नुस्खा है तो इसकी सामग्री का विवरण नहीं दिया जाएगा

बस आपकी जानकारी के।लिए बता देता हूं इसमें जो चीजें है उनमें मुझे रूप से

IRANI SALAM MISHRI
IRANI SALAM PANJA
IRANI AKARKARA
........BHASM
........BHASM
........BHASM
MILKY MUSLI SAFED
GINSENG
.......
.......
........
......
.......
.......
......
......


ITYADI HAI

ये नुस्खा जो है वो सच में कमाल का।है

इसका पूरा कोर्स २ माह का है

एक माह का शुल्क 5100 है

जिनको भी चाहिए वो 8630515633
इसपर व्हाट्सएप करके मंगवा सकते है।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

31 Oct, 17:32


मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) pinned Deleted message

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

31 Oct, 17:28


#NUSKHA NO 1#

कोलेस्ट्रॉल नाशक नुस्खा

निशुल्क नुस्खा

अदरक ले 100 ग्राम
और लहसुन ले 100 ग्राम

दोनों को धूप में सुखाए कुछ दिन।

उसके बाद पीस कर रख ले

रात को रोज 1/3 चम्मच गरम पानी से ले

मात्र 30 से 40 दिन में bad कोलेस्ट्रॉल jad से समाप्त हो जाएगा

लाभ लीजिए और मुझे दुवाओं में याद कीजिए❤️

नोट : जो लोग भी धूप में नहीं सुखा सकते है वो सीधा बाजार से mdh कंपनी के अदरक और लहसुन पावडर ले ले।।


कोलेस्ट्रॉल बहुत बुरी बीमारी है।
ज्यादा लंबे समय तक ये रोग थे तो हार्ट अटैक तक का कारण बन सकता है इसलिए इसका समय से इलाज करे

Pharez: cheese 🧀 aur bahar ka khana jab tak nuskha le

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

30 Oct, 17:14


मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633) pinned «बहुत से सदस्य ऐसे है जो कि टाइमिंग की दवा खाकर थक गए है, सभी दवा खा चुके है परन्तु फिर भी कोई लाभ नहीं है। मैं भी जो दवा अब तक देता आया था, उसका १० में से ८-९ लोगो को पूरा लाभ होता था, बाकी १-२ को आंशिक लाभ, इसलिए में एक नुस्खे कि तलाश कर रहा था जो की १०…»

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

30 Oct, 17:14


बहुत से सदस्य ऐसे है जो कि टाइमिंग की दवा खाकर थक गए है, सभी दवा खा चुके है परन्तु फिर भी कोई लाभ नहीं है।
मैं भी जो दवा अब तक देता आया था, उसका १० में से ८-९ लोगो को पूरा लाभ होता था, बाकी १-२ को आंशिक लाभ, इसलिए में एक नुस्खे कि तलाश कर रहा था जो की १० में से १० के ऊपर कार्य करे, और वो नुस्खा अब परक्षीत हो चुका है।
उसका असर १० में से १० लोगो पर है।
ये मामूली दावा नहीं है, ऐसा हुआ है इसलिए कहा जा रहा है।
कल ही इस नुस्खे के results आए है १० लोगो के।
इसलिए चिंता कि बात नहीं कि ये नुस्खा असर करेगा या नहीं।

ये टाइमिंग ताक़त का जबरदस्त नुस्खा है।
इसका कोई तोड़ नहीं।

एक नुस्खा अपको खाने का मिलेगी, जो कि मात्र २५ दिन खाना है और एक दूसरा पाउडर मिलेगा जो कि सम्भोग से १ घंटा पहले दूध के साथ लेना है।
बस इतना ही है।
जिनको भी ये नुस्खा चाहिए वो मुझे व्हाट्सएप कर सकते है।
सिर्फ कल तक ही इसका ऑर्डर लिया जाएगा, उसके बाद इसका ऑर्डर ७ November के बाद लिए जाएगा।

इसमें ईरानी अकारकरा, सालम मिश्री, सालम पंजा, अश्वगंधा, जटामासी, इत्यादि है जिनको इस औषधि के बारे में नहीं पता है वो नेट पे search कर सकते है।

ये नुस्खा सच में आजमाने कि वस्तु है.

इस नुस्खे का कोड है - T1.

किसी कि इस से टाइमिंग हुई है ५ मिनट, किसी कि १० मिनट, किसी कि इस से भी अधिक, पर में ज्यादा बड़े दावे नहीं करूंगा।
जो बिल्कुल टाइमिंग के मामले में नील हो चुके है उनकी भी कम से कम ३ मिनट टाइमिंग जरूर होगी।

जीन लोगो को डाइबिटीज है, और वो अन्य नुस्खे नहीं ले सकते है, उनके लिए ये खास नुस्खा है एकदम।
High bp वाले भी ये नुस्खा आराम से ले सकते है।

जिनको भी ये नुस्खा चाहिए वो मुझको
T1 के नाम से मेसेज कर सकतें है।
धन्येवाद।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

30 Oct, 17:12


निशुल्क नुस्खा।


ये ऐसे रोग का नुस्खा है जिसके इंडिया के बड़े बड़े हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ( AIIMS, PGI) इत्यादि मरीज को आजीवन नशे की गोलियां और साथ में अन्य एलोपैथिक दवा खिलाते है किंतु फिर भी लाभ नहीं होता है।


मेरी खुद की माता को एक समय डिप्रेशन हुआ था, AIIMS से 10 वर्ष इलाज चला था, कुछ लाभ नहीं था बस नींद की और न जाने कौन कौन सी दवा दे देते थे। फिर जब मेंने हिक्मत ( आयुर्वेदिक एंड यूनानी कोर्स सीखा) और अपनी मम्मी को ये नुस्खा दिया तोह ऊपर वाले की कृपा से 2 महीने बाद सभी दवाई बंद हो गई और आज तक दोबारा AIIMS जाने की जरूरत नहीं पड़ी।

नुस्खे के लाभ।

1. Depression

2. नींद न आना / इंसोमिया

3. छोटे बच्चो का तोतला बोलना / छोटे बच्चो को साथ में जो तोतला बोलते है इस नुस्खे के साथ दिन में 2 से 3 बार एक इंच darcheeni को उनकी जबान के नीचे रखकर 5 मिनट चूसने को कहे।

4. Tinitus / कानों में घंटियां बजना।

5. Major shock लगने की वजह से रातों की नींद उड़ जाना, सोचने समझने की शक्ति खतम हो जाना।

6. दिमागी कमजोरी की वजह से बालों का झड़ना।

7. नजर की कमजोरी।

और भी बहुत कुछ।

आप सब के प्रेम की वजह से इस नुस्खे को निशुल्क कर रहा हूं। हकीम लोग ये नुस्खा मरते मार जाते है, किंतु किसी को नहीं देते है क्योंकि यही वो नुस्खे है जो उनकी कमाई का जरिया है।


नुस्खा।

बादाम गिरी : 500 ग्राम
अखरोट गिरी : 500 ग्राम
छोटी ilachi ( छिलके समेत) : 120 ग्राम
काली मिर्च : 51 ग्राम
सौंफ : 125 ग्राम



सभी को बराबर पीस लेना है, चाहे तो आप मिक्सर ग्राइंडर से grind भी कर सकते है , किंतु हाथ से कूटने का अधिक लाभ होता है।

इतना करने के बाद इसमें असली जंगली शहद मिला दे, जिस से ये माजून बन जाए।


सुबह उठकर इसकी 3 से 5 चम्मच दूध के साथ ले और इसके एक घंटे बाद कुछ खाए पिए।


दूसरी चीज

रात को कलवांजी / kalwanji के
9 दाने चबाकर ऊपर से दूध पीकर सो जाना है।


कुछ दिन बाद मुझे विश्वास है की आप डिप्रेशन और नींद की गोलियों को डस्टबिन में फेक देंगे और हॉस्पिटल वालो का नंबर ब्लॉक मार देंगे😁

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

30 Oct, 17:10


एक आवश्यक बात
पहले भी बताई है किंतु कुछ सदस्य ग्रुप से नए जुड़े है उनके लिए दोबारा से बता देता हूं।

कृपया अपनी सभी डिटेल इस फॉर्मेट में भेजा कीजिए

1. उम्र।
2. Gender
3. कौनसा रोग कितने समय से है
4. हाई बीपी तो नही है
5. शुगर तो नही है
6. कब्ज तो नही है
7. हाजमा खराब तो नही है मतलब एसिडिटी इत्यादि तो नही है
8. अंडा खा लेते है या नही
9. Full body check up की रिपोर्ट है तो वो भेजिए , यदि मर्दाना कमजोरी है तो स्पर्म काउंट की रिर्पोट भेजिए
10. कौनसी दवा कितने समय खाई है यदि याद है तो
11. वर्तमान समय में दिमाग की या अन्य कोई एलोपैथिक दवा तो नही चल रही है।

12. यदि मर्दाना कमजोरी है तो कौन कौन सी है कितने समय से
नाइटफॉल
धात गिरना
Precum
टाइमिंग की कमी
ताकत की कमी
लिंग के विकार।


संपर्क : 8630515633
व्हाट्सएप

यदि कॉल पे बात करनी हो तो पहले समय ले लीजिएगा

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

30 Oct, 17:04


Follow this link to view our catalogue on WhatsApp: https://wa.me/c/918630515633

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

25 Oct, 16:39


Sultan movie mein ek dialogue tha

Meine pehlwani jarur chod di hai par ladna nahi bhula...

Toh bas bich mein busy tha isliye 5-6 mahine post nahi aayi thi

Aab dobara se naye nuskhe aane wale hai...

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

16 Oct, 16:22


जब विश्वाश और नियम से दवा ली जाए तो लाभ होना ही होना है।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

08 Sep, 17:01


Ye hai iski post

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

08 Sep, 17:01


GOLD KIT ⚡️⚡️⚡️


इसका कोर्स वैसे तो 4 माह का है किंतु हर एक का शरीर अलग अलग होता है
इसलिए जब तक आप सही नहीं हो जायेगा कोर्स खत्म होने के बाद तब तक उसके बाद निशुल्क रूप से आपको दवा दी जाएगी


नोट : ये दवा आपको मेरे द्वारा प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगी एवं हर 15 दिन में आपसे बात होगी आपकी प्रोग्रेस जानने के लिए


नोट

अगर 18 से 24 की उम्र के नौजवान ये कीट लेंगे तो उनको लिंग की manchai लंबाई एवं मोटाई प्राप्त होगी।




अक्सर लोगो मुझसे पूछते है कि भैया क्या कोई ऐसा नुस्खा नहीं है जो हमको निम्न लाभ दे।


१. जैसे हम जब 16 साल के थे तब हमारे अंदर ऐसी ताकत हुआ करती थी कि हमारा लिंग अधिकतर समय ही तनाव में रहता था।

२. छोटी उम्र में जैसे ही हमारी इच्छा होती थी तो हमारा लिंग एकदम तनाव में आ जाता था और एक , दो, तीन बार भी हस्तमैथुन कर लेते थे फिर भी तनाव में ही रहता था।

३. वीर्य एकदम गाढ़ा बनता था और बहुत अधिक मात्रा में बनता था।

४. वीर्य एकदम सफेद बनता था।

५. लिंग की लंबाई भी अच्छी थी एवं मोटाई भी किंतु अब छोटा और टेड़ा हो गया है।

६. पेट एकदम सही था, सब कुछ खा लेते थे।

७. लीवर, गुर्दे भी एकदम सही थे।

८. दिमाग भी कंप्यूटर की तरह तेज था।


किंतु खुद ही अपने हाथों द्वारा हमने इन सब चीजों को खो दिया है।
बाजारू औरतों के साथ संभोग करके अनेकों रोग लगा लिए है।

इत्यादि इत्यादि।


नोट :

ये नुस्खा नहीं कहना चाहिए इसको

ये चमत्कारी औषधि दोबारा से पूरे शरीर का काया पलट कर देगी

जैसी ताकत आपके अंदर बचपन में सब लौट आयेगी

इसके बाद आपको जीवन में कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं है।

ये सब कुछ सही कर देगी।

इसका नाम है


GOLD KIT


नोट: इस कीट को सिर्फ एक ही शर्त पर दिया जाएगा वो है कि आपके घर के बेड steel के होने चाहिए लकड़ी के नहीं😄


खेर

ये कीट पूर्ण सप्त धातु को सही कर देगी
दिल दिमाग जिगर गुर्दे टेस्टिस लिंग

इत्यादि सभी को पूर्ण सही कर देगी

दोबारा से आपको १६ साल जितने नौजवान जितनी ताकत मिलेगी इस से।


इसका कोर्स वैसे तो 4 माह का है किंतु हर एक का शरीर अलग अलग होता है
इसलिए जब तक आप सही नहीं हो जायेगा कोर्स खत्म होने के बाद तब तक उसके बाद निशुल्क रूप से आपको दवा दी जाएगी


ऐसा अब तक किसी भी हकीम ने नहीं बोला होगा

मतलब एक बार 4 माह की दवा का आपको शुल्क देना होगा

किंतु उसके बाद भी यदि रोग बच गया तो जब तक पूरा रोग सही नहीं हो जायेगा तब तक आपको दवा दी जाएगी निशुल्क रूप से


इस दवा के अंदर स्वर्ण भस्म
चांदी भस्म
स्वर्ण वर्क की गोलियां
चांदी वर्क की गोलियां


एवं बहुत ही दुर्लभ एवं महंगी जड़ीबूटियां शामिल है जो आपको अपनी ताकत मात्र 15 दिन में ही दिखा देंगी।



घुटनों में दर्द
Ulcer
इत्यादि

एवं जितने अन्य रोग है वो भी अपने आप सही हो जाएंगे इस दवा से


सम्पर्क

8630515633
सिर्फ व्हाट्सएप

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

08 Sep, 16:58


GOLD KIT : EK MAH KI .

3 MEDICINE ISME CHUPA DI GYI HAI SAB KUCH DISCLOSE NAHI KAR SAKTE HAI AAB SABKE SAMNE

KUCH SUSPENSE BHI HONA CHAHIYE 💥

YE EK MAH KI KIT HAI

Total course iska 4 mahine ka hai

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

02 Sep, 12:19


वामाचारी कीट

इसके बारे में अधिक लिखने की जरूरत नहीं है।

जिनको वामाचार के बारे में पता है वो समझ जायेंगे की ये किस काम आयेगी

पंचमाकर में मैथुन प्रक्रिया को बाल देने वाला एवं उस समय सीमा को बड़ाने वाली ये कीट है।

ये बहुत कम शुल्क से लेकर बहुत अधिक शुल्क तक उपलब्ध है एवं इसकी परीक्षा के लिए एक दिन की भी मंगवाई जा सकती है।

संपर्क : 8630515633
व्हाट्सएप

सिर्फ जरूरतमंद को ही दी जाएगी, ये कीट अय्याशी करने के लिए नहीं है।।

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

11 Aug, 09:36


Gold kit anubhav. Baap hai ye dawa. Iska koi todh nahi.

Aab tak ki sabse best medicine hai

https://t.me/maapitambaraayurvedicupchar/1623

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

11 Aug, 09:02


Jinko bhi ye dawa chahiye hoti hai kripya iss prakar detail diya kijiye


Purnima detail dijiye iss prakar

Married hai kya stri ??

Age kitni hai ??

Kabhi abortion hua hai ??

Surgery kitni baar Hui hai ??

Sugar toh nahi hai ??

Kabz toh nahi hai ??

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

01 Aug, 05:39


Kuch log puch rhe hai ki iske andar kya hai


Iske andar ye sab hai


7-8 tarah ki medicine hoti hai usme


Liver
Digestion
Virye gadha karne ki
Penis oil
Timing ki medicine
Gold capsules
Gold chatni
Blood purifier


Sabhi organs ko sahi kar deti hai ye

Bahut jyada powerful.hai ye

Iska koi Tod nahi hai

Aur ye tab tak di jayegi

Jab tak aap puri tarah swasth na ho jaye

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

01 Aug, 04:58


ये तीसरे सदस्य है जिनके स्पर्म काउंट लगभग नील हो गए थे।

इनको भी देवी रूपी कन्या की प्राप्ति हुई है❤️

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

29 Jul, 05:05


Channel photo updated

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

29 Jul, 04:45


GOLD KIT ⚡️⚡️⚡️


इसका कोर्स वैसे तो 4 माह का है किंतु हर एक का शरीर अलग अलग होता है
इसलिए जब तक आप सही नहीं हो जायेगा कोर्स खत्म होने के बाद तब तक उसके बाद निशुल्क रूप से आपको दवा दी जाएगी


नोट : ये दवा आपको मेरे द्वारा प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगी एवं हर 15 दिन में आपसे बात होगी आपकी प्रोग्रेस जानने के लिए


नोट

अगर 18 से 24 की उम्र के नौजवान ये कीट लेंगे तो उनको लिंग की manchai लंबाई एवं मोटाई प्राप्त होगी।




अक्सर लोगो मुझसे पूछते है कि भैया क्या कोई ऐसा नुस्खा नहीं है जो हमको निम्न लाभ दे।


१. जैसे हम जब 16 साल के थे तब हमारे अंदर ऐसी ताकत हुआ करती थी कि हमारा लिंग अधिकतर समय ही तनाव में रहता था।

२. छोटी उम्र में जैसे ही हमारी इच्छा होती थी तो हमारा लिंग एकदम तनाव में आ जाता था और एक , दो, तीन बार भी हस्तमैथुन कर लेते थे फिर भी तनाव में ही रहता था।

३. वीर्य एकदम गाढ़ा बनता था और बहुत अधिक मात्रा में बनता था।

४. वीर्य एकदम सफेद बनता था।

५. लिंग की लंबाई भी अच्छी थी एवं मोटाई भी किंतु अब छोटा और टेड़ा हो गया है।

६. पेट एकदम सही था, सब कुछ खा लेते थे।

७. लीवर, गुर्दे भी एकदम सही थे।

८. दिमाग भी कंप्यूटर की तरह तेज था।


किंतु खुद ही अपने हाथों द्वारा हमने इन सब चीजों को खो दिया है।
बाजारू औरतों के साथ संभोग करके अनेकों रोग लगा लिए है।

इत्यादि इत्यादि।


नोट :

ये नुस्खा नहीं कहना चाहिए इसको

ये चमत्कारी औषधि दोबारा से पूरे शरीर का काया पलट कर देगी

जैसी ताकत आपके अंदर बचपन में सब लौट आयेगी

इसके बाद आपको जीवन में कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं है।

ये सब कुछ सही कर देगी।

इसका नाम है


GOLD KIT


नोट: इस कीट को सिर्फ एक ही शर्त पर दिया जाएगा वो है कि आपके घर के बेड steel के होने चाहिए लकड़ी के नहीं😄


खेर

ये कीट पूर्ण सप्त धातु को सही कर देगी
दिल दिमाग जिगर गुर्दे टेस्टिस लिंग

इत्यादि सभी को पूर्ण सही कर देगी

दोबारा से आपको १६ साल जितने नौजवान जितनी ताकत मिलेगी इस से।


इसका कोर्स वैसे तो 4 माह का है किंतु हर एक का शरीर अलग अलग होता है
इसलिए जब तक आप सही नहीं हो जायेगा कोर्स खत्म होने के बाद तब तक उसके बाद निशुल्क रूप से आपको दवा दी जाएगी


ऐसा अब तक किसी भी हकीम ने नहीं बोला होगा

मतलब एक बार 4 माह की दवा का आपको शुल्क देना होगा

किंतु उसके बाद भी यदि रोग बच गया तो जब तक पूरा रोग सही नहीं हो जायेगा तब तक आपको दवा दी जाएगी निशुल्क रूप से


इस दवा के अंदर स्वर्ण भस्म
चांदी भस्म
स्वर्ण वर्क की गोलियां
चांदी वर्क की गोलियां


एवं बहुत ही दुर्लभ एवं महंगी जड़ीबूटियां शामिल है जो आपको अपनी ताकत मात्र 15 दिन में ही दिखा देंगी।



घुटनों में दर्द
Ulcer
इत्यादि

एवं जितने अन्य रोग है वो भी अपने आप सही हो जाएंगे इस दवा से


सम्पर्क

8630515633
सिर्फ व्हाट्सएप

मां धूमावती आयुर्वेदिक औषधीय उपचार (8630515633)

22 Jul, 18:20


ISKI JANKARI GROUP MEIN NAHI DALI JAYEGI. SIRF VYAKTIGAT ROOP SE HI DI JAYEGI

2,293

subscribers

442

photos

45

videos