नुस्खा no १
Code : 2025(M1)
नुस्खा के लाभ:
✍ जिनकी रस धातु सुख रही हो, जैसे ज्यादा मोबाइल चलाने की वजह से आंखे सुख गई हो।
✍ जिनकी कंधों पे ऐसे लगता हो जैसे बोझ हो
✍ जिनके दिमाग में खुश्की हो गई हो
✍ जिनके शरीर में बिल्कुल भी जान न बची हो।
✍ इत्यादि चीज़ें जो दिमागी कमजोरी से रिलेटेड हो
✍ जिनको कोई समस्या नहीं है वो भी इसको खाए, बहुत लाभ होगा।
नुस्खा :
रोज सुबह ताजा बनाना है, ताज़ा खाना है।
बादाम ( कागजी ): 15
सौंफ : एक चम्मच
छोटी इलायची : 5
नारियल का बुरादा : 1 चम्मच
इसको 1.5 ग्लास दिन दूध में पकाना हो और जब दूध एक ग्लास या उस से कम रह जाए, तब इसको गैस से उतार लेना है और इसमें शहद मिलकर खा लेना है।
नुस्खा दिवस : 21/41/60 दिन
जितने दिन आप ले सके
पूरा कोस 60 दिन का है।
सावधानी :
गर्मी में बादाम की मात्रा आधा कर दे।
25 से कम उम्र के इसकी 3/4 मात्रा के
12 से 20 वर्ष के इसकी आधी मात्रा ले
12 से 5 वर्ष के इसकी 1/3 मात्रा
नोट: इसके अनेकों लाभ है।
परीक्षण के लिए मात्र 7 दिन लेकर देखिए
नोट : जो ताकत बर्दाश कर सकते है वो इसमें थोड़ा सा केसर और गैस से उतारकर एक से २ कच्चे अंडे डालकर खाए, बहुत लाभ होगा।।।
जिनकी आंखों का पानी एकदम सूखने की कगार पर हो वो इसके साथ बाउंस बैक किट का सेवन करे।।