14 फरवरी 2019 का वो काला दिन,
जब वीर जवानों पर हुआ घिनौना वार।
पुलवामा की सड़कों पर गूंजा था धमाका,
दहशतगर्दों ने रचा था घातक षड्यंत्र।
मांओं की आंखों में छलका था पानी,
बेटे तिरंगे में लिपटे थे महान।
देश ने खोए थे अपने सपूत,
लेकिन झुकी नहीं थी हिंदुस्तान की जान।
शहीदों का लहू बेकार न जाएगा,
हर कतरे का हिसाब चुकाया जाएगा।
है सलाम उन वीरों को शत-शत नमन,
जिनकी कुर्बानी से रोशन है ये वतन।
Jay hind jay bharat 😭🙏