🔍अच्छे 📘विचार🔍 @good_thought Channel on Telegram

🔍अच्छे 📘विचार🔍

@good_thought


🔍अच्छे 📘विचार🔍 (Hindi)

अच्छे विचार टेलीग्राम चैनल एक ऐसा स्थान है जहाँ आपको रोचक और प्रेरणादायक विचार प्राप्त होते हैं। यहाँ आपको जीवन के हर क्षण में सकारात्मकता की कुछ कटु सत्यता और मंत्र मिलेगा जो आपकी जिंदगी में नए उत्साह और ऊर्जा भर सकते हैं। nnअच्छे विचार चैनल में आप प्रारंभिक उद्धरण से लेकर महान व्यक्तियों के विचारों तक पा सकते हैं। यहाँ हर दिन नए और मोटिवेशनल कथा मिलेगा जो आपको जागरूक और प्रेरित करेगा। यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहते हैं, तो अच्छे विचार टेलीग्राम चैनल का सदस्य बनें।

🔍अच्छे 📘विचार🔍

18 Nov, 09:56


इस दुनिया की हर चीज सस्ती
है मेरे भाई ! बस तुम मेहनत
थोड़ी ज्यादा करो।


🔍अच्छे 📘विचार🔍

17 Nov, 06:12


@Good_thought

🔍अच्छे 📘विचार🔍

17 Nov, 01:58


देखो अंधेरों से जीतकर सुबह आ रही है, लालिमा से इसके जग जगमगा रही है, हार से हताश न होना कभी भी, हर हार सफलता के निकट ला रही है। गम देकर अपनों की पहचान करा रही है, नन्हे से परिंदे को बाज बना रही है, वक्त के साथ जो लड़कर डटकर चलता है, वक्त उसको ही इस सदी का सम्राट बना रही है।

शुभ प्रभात 🌅🙏

🔍अच्छे 📘विचार🔍

16 Nov, 00:11


गांठ बांध लीजिए...*🪢 कन्याओं का विवाह 21 से 25 वे वर्ष तक, और लड़कों का विवाह 25 से 29वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !*
*🪢 फ्लैट न लेकर जमीन खरीदो, और उस पर अपना घर बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा*
*🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें !*
*🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें !*
*🪢 किसी भी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने-देने, व्यवहार करने से यथासंभव बचें !*
*🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें,(और यदि पर्याप्त जगह है,तो देशी गाय पालें।*
*🔖 होली, दीपावली,विजयादशमी, नवरात्रि, मकर संक्रांति, जन्माष्टमी, राम नवमी, आदि जितने भी त्यौहार आयें, उन्हें आफिस/कार्य से छुट्टी लेकर सपरिवार मनाये।*
*🪢 !(हो सके तो पैदल, व परिवार के साथ )*
🪢 *प्रात: काल 5-5:30 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 10 बजे तक सोने का नियम बनाएं ! सोने से पहले आधा गिलास पानी अवश्य पिये (हार्ट अटैक की संभावना घटती है)*
*🪢 यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है, तो उसको कोई भी हुनर (Skill) वाला ज्ञान जरूर दें !*
*🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिए, और आपको भी!*
*🪢 जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, तो अपनी संतानों को भी ले जाएं ! इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा !*
*🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें, और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें !*
*🪢 अपनी संतानों को बालीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं, और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं !*
*🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचे....

🔍अच्छे 📘विचार🔍

13 Nov, 14:07


कई अहंकार राख में है
फिर भी मनुष्य अहंकार में है
🕉️🔱📿

🔍अच्छे 📘विचार🔍

10 Nov, 15:35


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है। जैसा वह विश्वास करता है, वैसा ही वह बन जाता है।"

Good night 🌉🌉🌃
Jay shree Krishna

🔍अच्छे 📘विचार🔍

10 Nov, 12:33


जीवन में
सबसे बड़ा नुकसान
हमारी मृत्यु नहीं बल्कि
एक हारा और टूटा हुआ मन है..


🔍अच्छे 📘विचार🔍

09 Nov, 07:31


कठिन तपस्या है यह जीवन, राग-विराग तपोवन है तुम साधक हो हम साधन हैं,
तुमने दुनिया को ठुकराया, हमको दुनिया वालों ने हम दोनों की राह जुदा है,
धुनी रमाये तुम बैठे हो, हम जनते अंगारों पर
तप कर और निखर जाने की
......... Good morning 🌞...........

🔍अच्छे 📘विचार🔍

09 Nov, 01:06


🌺 आज का सुविचार 🌺

ईमानदारी की ताकत
इतनी बडी है बेईमान
आदमी भी घर का
चौकीदार ईमानदार ही
रखना चाहता है.

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    🙏 सुप्रभात 🙏

🔍अच्छे 📘विचार🔍

07 Nov, 10:14


जीवन की हर यात्रा एक सज़ा है, हर अनुभव एक गहन पीड़ा, हर मुलाकात एक स्मृति दंश, हर मिलने वाली हँसी दुखों का सदानीरा की तरह बहने वाला सोता, और हर बार लौट - लौटकर घर आना एक अभिशाप

अभिशाप इसलिये कि हम घर जाकर सुखों के असीम सागर में क्षणिक रूप से डूब जायेंगे और फिर से किसी भोर में या एक धुंध भरी शाम में किसी दूर देश से या परदेश से मान मनुव्वल का प्यार भरा न्यौता, एक मनुहार, एक आमंत्रण हमें पुनः सड़कों पर यायावरी करने ले आयेगा - संतप्त मन से हम फिर निकलेंगें लौट आने के लिये

घर पर हम एक दिन ऐसे लौटेंगे कि फिर कभी कही नही जा पायेंगे और हमारी यात्रा एक शोभा यात्रा बन जायेगी - सजी - सँवरी,फूलों से गुम्फित, खुशबू से भरी हुई बेमिसाल और अवर्णनीय यात्रा और हम इस यात्रा में इतने निढाल और शांत हो जायेंगे कि किसी को नही देख पायेंगे फिर कभी और होठों पर कोई हलचल ना होगी

🔍अच्छे 📘विचार🔍

03 Nov, 05:51


Live stream started

🔍अच्छे 📘विचार🔍

03 Nov, 05:51


“विफलता केवल एक और मौका है फिर से बेहतर शुरुआत करने का।” “जब तक हिम्मत है, तब तक हार नहीं होती।” “खुद को चुनौतियों के सामने झुकने मत दो, बल्कि उन्हें पार करने का हौसला रखो।” “हर दिन एक नई शुरुआत है, इसे पूरी ताकत से जियो।””

Good morning🌞

🔍अच्छे 📘विचार🔍

25 Oct, 04:52


🌺 आज का सुविचार 🌺

करनी के फल में
विलाप कैसा ?
दुःख में जाप जैसा।।

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    🙏 सुप्रभात 🙏

🔍अच्छे 📘विचार🔍

23 Oct, 04:16


जिंदगी को लेकर

हमारी शिकायतें

जितनी

कम होती जाएगी


हमारा जीवन

उतना ही

बेहतर

बनता जाएगा /

🔍अच्छे 📘विचार🔍

23 Oct, 03:57


*संघर्ष भी उन्हीं को चुनता है*
*जिनमें लड़ने कि क्षमता होती है !!!*

🙏🤗 *सुप्रभात* 🤗🙏

🔍अच्छे 📘विचार🔍

21 Oct, 03:01


अपने से छोटों के साथ अच्छा व्यवहार बड़ी औकात वाले ही कर सकते है👊🏼😎

🔍अच्छे 📘विचार🔍

13 Oct, 01:07


🌺 आज का सुविचार 🌺

नौ दिन भक्ति में
डूबा हुआ इंसान,
दसवें दिन
माँ-बहेंन पर आ जाता है !!

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
👉 @Good_thought.

🔍अच्छे 📘विचार🔍

12 Oct, 01:42


❤️❤️

🔍अच्छे 📘विचार🔍

07 Oct, 13:03


💎अपने आपको को कभी छोटा न समझे💎

बहुत समय पहले की बात है, किसी गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ सुबह में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था, जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था।
उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था, और दूसरा एक दम सही था। इस वजह से रोज़ घर पहुँचते-पहुँचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था। ऐसा दो सालों से चल रहा था।

सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है, वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है। फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया,
उसने किसान से कहा, “ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ ?”

“क्यों? “ , किसान ने पूछा, “ तुम किस बात से शर्मिंदा हो?”

“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ, और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ, मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है, और इस वजह से आपकी मेहनत बर्बाद होती रही है। ”, फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा।

किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला, “ कोई बात नहीं, मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो। ”

घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया, ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई, पर घर पहुँचते – पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा।

किसान बोला,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे, सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था, और मैंने उसका लाभ उठाया। मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे, तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया. आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ। तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सबकुछ कर पाता?”

दोस्तों हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है, पर इन कमियों का रोना न रोकर हमे अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए। उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए, और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा।


@Good_thought🔍🔍🔍

🔍अच्छे 📘विचार🔍

06 Oct, 09:52


.
'प्रेरणादायक कहानी- ध्यान से पढ़िए'
____

बहुत पहले आप ने एक चिड़िया की कहानी सुनी होगी..जिसका एक दाना पेड़ के कंदरे में कहीं फंस गया था.

चिड़िया ने पेड़ से बहुत अनुरोध किया उस दाने को दे देने के लिए लेकिन पेड़ उस छोटी सी चिड़िया की बात भला कहां सुनने वाला था...

हार कर चिड़िया बढ़ई के पास गई और उसने उससे अनुरोध किया कि तुम उस पेड़ को काट दो, क्योंकि वो उसका दाना नहीं दे रहा...

भला एक दाने के लिए बढ़ई पेड़ कहां काटने वाला था..फिर चिड़िया राजा के पास गई और उसने राजा से कहा कि तुम बढ़ई को सजा दो क्योंकि बढ़ई पेड़ नहीं काट रहा और पेड़ दाना नहीं दे रहा...

राजा ने उस नन्हीं चिड़िया को डांट कर भगा दिया कि कहां एक दाने के लिए वो उस तक पहुंच गई है। चिड़िया हार नहीं मानने वाली थी...

वो महावत के पास गई कि अगली बार राजा जब हाथी की पीठ पर बैठेगा तो तुम उसे गिरा देना,क्योंकि राजा बढ़ई को सजा नहीं देता..बढ़ई पेड़ नहीं काटता...पेड़ उसका दाना नहीं देता..महावत ने भी चिड़िया को डपट कर भगा दिया...

चिड़िया फिर हाथी के पास गई और उसने अपने अनुरोध को दुहराया कि अगली बार जब महावत तुम्हारी पीठ पर बैठे तो तुम उसे गिरा देना क्योंकि वो राजा को गिराने को तैयार नहीं...

राजा बढ़ई को सजा देने को तैयार नहीं...बढ़ई पेड़ काटने को तैयार नहीं...पेड़ दाना देने को राजी नहीं।
हाथी बिगड़ गया...उसने कहा, ऐ छोटी चिड़िया..तू इतनी सी बात के लिए मुझे महावत और राजा को गिराने की बात सोच भी कैसे रही है?

चिड़िया आखिर में चींटी के पास गई और वही अनुरोध दोहराकर कहा कि तुम हाथी की सूंढ़ में घुस जाओ...चींटी ने चिड़िया से कहा, "चल भाग यहां से...बड़ी आई हाथी की सूंढ़ में घुसने को बोलने वाली।

अब तक अनुरोध की मुद्रा में रही चिड़िया ने रौद्र रूप धारण कर लिया...उसने कहा कि "मैं चाहे पेड़, बढ़ई, राजा, महावत, और हाथी का कुछ न बिगाड़ पाऊं...पर तुझे तो अपनी चोंच में डाल कर खा ही सकती हूँ...

चींटी डर गई...भाग कर वो हाथी के पास गई...हाथी भागता हुआ महावत के पास पहुंचा...महावत राजा के पास कि हुजूर चिड़िया का काम कर दीजिए नहीं तो मैं आपको गिरा दूंगा....राजा ने फौरन बढ़ई को बुलाया उससे कहा कि पेड़ काट दो नहीं तो सजा दूंगा...बढ़ई पेड़ के पास पहुंचा...बढ़ई को देखते ही पेड़ बिलबिला उठा कि मुझे मत काटो.मैं चिड़िया को दाना लौटा दूंगा...!!

"निष्कर्ष....👨‍✈️

आपको अपनी ताकत को पहचानना होगा...आपको पहचानना होगा कि भले आप छोटी सी चिड़िया की तरह होंगे, लेकिन ताकत की कड़ियां कहीं न कहीं आपसे होकर गुजरती होंगी...हर शेर को सवा शेर मिल सकता है, बशर्ते आप अपनी लड़ाई से घबराएं नहीं...

आप अगर किसी काम के पीछे पड़ जाएंगे तो वो काम होकर रहेगा यकीन कीजिए. हर ताकत के आगे एक और ताकत होती है और अंत में सबसे ताकतवर आप होते हैं. हिम्मत, लगन और पक्का इरादा ही हमारी ताकत की बुनियाद है..!!

बड़े सपनो को पाने वाले हर व्यक्ति को सफलता और असफलता के कई पड़ावों से गुजरना पड़ता है.

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे,फिर लोग साथ छोड़ेंगे, फिर विरोध करेंगे फिर वही लोग कहेंगे हम तो पहले से ही जानते थे की एक न एक दिन तुम कुछ बड़ा करोगे!

रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!

थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा !!

🔍अच्छे 📘विचार🔍

04 Oct, 03:05


उम्र के साथ दृष्टि भले ही कमजोर हो जाए!
लेकिन बहुत कुछ स्पस्ट नज़र आने लगता है!

🔍अच्छे 📘विचार🔍

30 Sep, 06:28


@Good_thought

🔍अच्छे 📘विचार🔍

21 Sep, 03:14


🌺 आज का सुविचार 🌺

    उसे कोई कैसे दुखी
    कर सकता है जिसे
   किसी से कोई उम्मीद
        ही ना हो।


  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂

    🙏 सुप्रभात 🙏

─❀⊰ 𝐉𝐨𝐢𝐧
@good_thought

2,500

subscribers

3,751

photos

349

videos