जैत्रसिंह
51. किसने सिंगोली (बांसवाड़ा) के युद्ध में मोहम्मद बिन तुगलक की सेना को हराया था?
राणा हम्मीर
52. किसे मेवाड़ के उद्धारक की संज्ञा दी जाती है। राणा कुंभा की कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति मैं इन्हें विषम घाटी पंचानन (विकट आक्रमणों में सिंह के सदृश्य) की संज्ञा दी गई है ?
- राणा हम्मीर
53. राजस्थान का "भीष्म पितामह" किसे कहा जाता है?
-चूण्डा
54. किसके समय में जावर माइंस से चांदी व सीसा बहुत अधिक मात्रा में निकलने लगा, जिससे आर्थिक समृद्धि बढ़ी? इन्हीं के समय एक बंजारे ने पिछोला झील का निर्माण करवाया था ?
- महाराणा लाखा
55. महाराणा कुंभा का शासन काल क्या था?
- 1433-1468
56. कौन महाराणा कुंभा को मेवाड़ के 84 में से 32 किलों का निर्माता बताते हैं ?
कविराज श्यामल दास