Darshnik Vichar @darshnikvichar Channel on Telegram

Darshnik Vichar

@darshnikvichar


विद्रोह ही अध्यात्म की आधारशिला है ।

💬 @Acharyaprashant

https://twitter.com/aach_prashant

Darshnik Vichar (Hindi)

दर्शनिक विचार - आध्यात्मिक ज्ञान के सफर में आपका स्वागत है! यह चैनल आपको मानवता और जीवन के सवालों पर गहराई से सोचने के लिए प्रेरित करेगा। यहाँ प्रमुख आध्यात्मिक विचारक @Acharyaprashant की सामग्री साझा की जाती है जो आपको एक नयी दृष्टि देगा। आध्यात्मिक ज्ञान का अनमोल भंडार इस चैनल पर आपका इन्तजार कर रहा है। इस अद्वितीय साहसिक यात्रा में हमारे साथ जुड़ें और भव्य जीवन की खोज में नयी ऊंचाइयों को छूने का मौका पाएं। टेलीग्राम पर हमारे साथ जुड़ें और आध्यात्मिक ज्ञान के साथ एक साथ चलें। जीवन के महत्वपूर्ण सवालों का उत्तर पाने के लिए @darshnikvichar चैनल अब उपलब्ध है।

Darshnik Vichar

13 Nov, 16:47


परम्परा से हमें ग्रंथ में वर्णित मात्र शब्द प्राप्त होते हैं; ज्ञान नहीं ! उनमें छिपा सत्य तो हमें स्वयं खोजना पड़ता है।

Darshnik Vichar

11 Nov, 08:03


आचार्य कश्यप जी रोजड गुरुकुल से online कक्षा लेंगे । जो भी माता पिता अपने बच्चों को घर बैठे धार्मिक शिक्षा दिलाना चाहते हैं वे प्रवेश ले सकते हैं

Darshnik Vichar

11 Nov, 08:00


योग्यता + नियम + सूचनाएँ

- आयु 13 वर्ष से न्यून हो ।
- यदि भविष्य में गुरुकुल में पढ़ने/पढ़ाने की इच्छा है ।
- आप नियमित कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए सज्ज है । महीनें की सामूहिक से अतिरिक्त केवल पाँच अवकाश मान्य होंगे ।
- प्रतिदिन का ऑनलाइन मिलने वाला गृहकार्य करेंगे। प्रतिदिन 10 से 15 मिनिट का गृहकार्य रहेगा । प्रति गृहकार्य ₹20 शुल्क रहेगा ।
- आप 45 मिनिट की इस कक्षा में नियमित उपस्थित होंगे ।
- प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर ही प्रवेश की अनुमति रहेगी ।
- रविवार को अवकाश रहेगा । परिस्थिति विशेष में आप अनुमति पूर्वक ही अवकाश लेंगे।
- अधिकतम 10 से 12 बच्चों को ही अनुमति रहेगी। पूर्व आवेदन स्वीकृत रहेंगे।
- आवेदन शुल्क - 50
- प्रवेश परीक्षा शुल्क - ₹200
- प्रतिविद्यार्थी मासिक शुल्क -2000
- कक्षा का समय सायं - 07:30 से 08:15
- सूचना प्रसारण का माध्यम व्हॉट्सएप रहेगा।
- कक्षा की अवधि परिस्थिति के अनुकूल रहेगी।
- वस्त्रों की बैठने की सभ्यता रहेगी।
- ये नियम अभिभावक के साथ बालक/बालिका भी जान रहे हैं।
- स्मृति शक्ति तीव्र होना आवश्यक है।


अभिभावकों के लिए अनिवार्य - आप अपने बालक/बालिका का एक ई गुरुकुल में प्रवेश करा रहे हैं तो वह उस एक घंटे वह गुरुकुल अधीन रहेगा । उस समय अन्य सभी आवश्यक/अनावश्यक कार्य गौण रहेंगे या नहीं रहेंगे।


यदि सभी वस्तुओं में आपकी अनुकूलता रहती है तो आप vedicprerna.com पर जाकर आवेदन करें।

Darshnik Vichar

05 Nov, 06:34


शास्त्रों में देखने पर पाएंगे कि आत्मा अमर है, शरीर मर जाता है।
परन्तु समाज में देखेंगे तो पाएंगे कि आत्मा मर चुकी है शरीर जिंदा हैं।

विरले लोग ही आत्मवान होते हैं; शेष सब शरीर मिट्टी के लोथड़े मात्र होते हैं।

Darshnik Vichar

02 Nov, 12:13


https://youtu.be/sLrriyC7Vas

Darshnik Vichar

21 Oct, 10:33


मैंने जेल से भागने के अनेक प्रयत्न किये, किन्तु बाहर से कोई सहायता न मिल सकी। यह तो हृदय पर आघात लगता है कि जिस देश में मैंने इतना बड़ा क्रान्तिकारी आन्दोलन तथा षड्यन्त्रकारी दल खड़ा किया था, वहाँ से मुझे प्राण-रक्षा के लिये एक रिवाल्वर तक न मिल सका। एक नवयुवक भी सहायता को न आ सका अन्त में फाँसी पा रहा हूँ। फाँसी पाने का मुझे कोई भी शौक नहीं; क्योंकि मैं एक नतीजे पर पहुँचा हूँ कि परमात्मा को यही मंजूर था। मगर मैं नवयुवकों से फिर भी नम्र निवेदन करता हूँ कि जब तक भारतवासियों की अधिक संख्या सुशिक्षित न हो जाये, जब तक उन्हें कर्त्तव्य-अकर्त्तव्य का ज्ञान न हो जाये, तब तक वे भूल कर भी किसी प्रकार के क्रान्तिकारी षड्यन्त्रो में भाग न लें।

यदि देशसेवा की इच्छा हो, तो खुले आन्दोलनों द्वारा यथाशक्ति कार्य करें, अन्यथा उनका बलिदान उपयोगी न होगा। दूसरे प्रकार सै इससे अधिक देशसेवा हो सकती है, जो ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगी। परिस्थिति अनुकूल न होने से ऐसे आन्दोलनों में परिश्रम प्रायः व्यर्थ जाता है। जिनकी भलाई के लिये करो, वही बुरे-बुरे नाम धरते हैं और अन्त में मन ही मन कुढ़-कुढ़कर प्राण त्यागने पड़ते हैं।

देशवासियों से यही अन्तिम विनय है कि जो कुछ करें, सब मिलकर करें और सब देश की भलाई के लिये करें। इन्हीं से सबका भला होगा:-

मरते 'बिस्मिल', 'रोशन', 'लहरी', 'अशफाक' अत्याचार से।
होंगे पैदा सैकड़ों इनके रुधिर की धार से ॥

~ पंडित रामप्रसाद बिस्मिल

Darshnik Vichar

21 Oct, 04:39


विशिष्ट सूचना....

हमारे कुछ श्रोताओं की बहुत दिनों से प्रार्थना थी कि आप हमें online हमारे दर्शन आदि ग्रंथों को विस्तृत रूप से पढ़ाएं कोई कक्षाएं लें, तो समयाभाव के कारण वह संभव नहीं हो पाया।

परन्तु अभी उपनिषद् ,श्रीमद्भगवद्गीता, रामायण एवं महाभारत जैसे अन्य धर्म ग्रंथों को सम्पूर्ण रूपेण अंतर्जाल के माध्यम से अध्यापन कराने की योजना है जिससे आप स्वयं घर बैठकर ही ग्रंथों को जान सकें और नारकीय जीवन से निजात पाकर आध्यात्मिक यात्रा पर चल सकें, उसके लिए कुछ संसाधनों में व्यवस्था परिवर्तन की अत्यावश्यकता है। यदि आप चाहते हैं कि यह विचार साकार हो आप हमसे प्रत्यक्ष रूप से भी मिलकर धर्म अध्यात्म जैसे विषयों पर संवाद कर सकें तो कृपया अधिक से अधिक सहयोग करें एवं करवाने का प्रयास करें ।

✉️ [email protected]

~ आचार्य प्रशान्त शर्मा 🙏

Darshnik Vichar

16 Oct, 03:43


अष्टाशीतिसहस्राणि मुनीनामूर्ध्वरेतसाम्
स्मृतं तेषां तु यत्स्थानं तदेव गुरुवासिनम्।।

अठ्ठासी हजार ऊर्ध्वरेता मुनि हैं उनका जो स्थान बताया गया है वही गुरुकुलवास ब्रह्मचारियों का स्थान है।

~ विष्णु पुराण

Darshnik Vichar

10 Oct, 14:12


https://youtu.be/em7g1aHfqPs?si=hiYykd6dpmmu8A3-

Darshnik Vichar

04 Oct, 11:35


https://youtu.be/0Or-4AZmO2k?si=rKsur0hm699NmsDK

Darshnik Vichar

04 Oct, 09:10


श्रीमद्दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा 🚩

Darshnik Vichar

28 Sep, 05:24


जानने का अर्थ है, वैसा ही हो जाना।

Darshnik Vichar

27 Sep, 09:42


साधना पथ पर बढ़ें हम,
बन्धनों से प्रीति कैसी।

शलभ बन जलने चले हैं
अस्तित्व निज खोने चले हैं,
दीप सम जलना हमें है
दाह से फिर भीति कैसी ।

सिन्धु से मिलने चले हैं
सर्वस्व निज देने चले हैं,
अटल से मिलना हमें है
शून्यतट पर दृष्टि कैसी।

बीज सम मिटने चले चले हैं
वृक्ष सम उगना हमे हैं,
धर्म ध्वज के स्तम्भ बनना
देह में अनुरक्ति कैसी ।

दीप बन जलना हमें है
विश्व तम हरना हमें है,
ध्येय तिल तिल जलन का है
कालिमा से भीति कैसी।

आधार ही बनना हमें है
नींव में रहना हमें हैं,
ध्येय जब यह बन चुका है
कीर्ति में आसक्ति कैसी।

साधना पथ पर बढ़ें हम,
बन्धनों से प्रीति कैसी।

~ साधक

Darshnik Vichar

22 Sep, 10:16


लोकमान्यता अनल सम कर तप कानन दाहु।

लोक में प्रतिष्ठा (सम्मान) अग्नि के समान है,
जो तप रूपी वन को भस्म कर डालती है।

Darshnik Vichar

21 Sep, 14:25


https://youtu.be/DyXJq784AiE?si=XJWr1vhpvUQDeWHI पूरा वीडियो चैनल पर देखें 🙏

Darshnik Vichar

08 Sep, 09:02


https://youtu.be/e878BwIoxVM?si=lZ-3bV1pSROLvHJm

Darshnik Vichar

06 Sep, 16:09


https://youtu.be/YbRXgFtIAOg?si=OvMsyB1s1FMGSiQR

Darshnik Vichar

05 Sep, 01:48


https://youtu.be/vuE2K918TDU

2,167

subscribers

388

photos

146

videos