Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy @brahmacharya Channel on Telegram

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

@brahmacharya


Brahmacharya ,The Vital Power

ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल


#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy (Hindi)

ब्रह्मचर्य, एक ऐसा शक्तिशाली शब्द जिसे सुनते ही हमें आत्म-संयम और ध्यान की दिशा में चलने का प्रेरणा मिलता है। यह शब्द वास्तव में 'ब्रह्म' और 'चर्या' का संगम है, जिसका अर्थ है 'ब्रह्म की ओर चलना'। ब्रह्मचर्य एक ऐसी अवस्था है जिसमें व्यक्ति अपने इंद्रियों को नियंत्रित करके अपनी ऊर्जा को उन्नति और संयम की दिशा में ले जाता है। यह चैनल 'ब्रह्मचर्य' और 'संतुलन' के महत्व पर जोर देता है, जिससे जीवन में सुख और संतोष की अपार खोज में मदद मिलती है।nnइस चैनल पर आपको ध्यान, योग, स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह, उपयोगी टिप्स और प्रेरणादायक कहानियां मिलेंगी। यहाँ आपको अपने दिमाग और शरीर के संतुलन को सुधारने के लिए सहायक मार्गदर्शन मिलेगा। चैनल के सदस्य स्वस्थ, प्रेरित और उत्साही हैं, जो ब्रह्मचर्य के महत्व को समझते हैं और इसे अपने जीवन में उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व मानते हैं।nnअगर आप अपने जीवन में संतुलन और संयम को खोज रहे हैं, तो यह चैनल आपके लिए एक समृद्ध स्रोत हो सकता है। इसमें शामिल होने के लिए आपको सिर्फ चैनल को ज्वाइन करना होगा और आप उम्मीद के साथ एक नया सफर शुरू कर सकते हैं। चैनल में सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत है।

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

20 Nov, 05:58


📝The Poem:-
" आत्मविश्वास"...♥️
💫



प्रयास जब बुरी तरह बिखरेंगे तेरे
और हालात जब नम हो जाएंगे
जीवन के उन मुश्किल क्षणों में
आत्मविश्वास के दो मीठे बोल ही
तेरे काम आएंगे...



दुआएँ तेरी  जब खाली सी लगेगी
और मन्नत के कलावे भी सूने सताएंगे
ज़िन्दगी के उन कठिन पलों में
आत्मबल के कुछ उत्साही बोल  ही
तुझे अपनाएंगे...



जब थक हार के तू बड़ा चूर होगा
पृकृती के सामने बहुत मजबूर होगा
उन कंटक जैसे परिस्थितियों में
"आत्मविश्वासी"  व्यक्ति ही  बस
हिम्मत से भरपूर होगा...



आँखो में नींद भरी होगी तेरे और
तन्हाई तुझे बिन आंसुओं के रुलायेगी
तब यही ताकत भरोसे की बनकर दवा
औषधि रूप में तेरा रोम रोम जिलायेगी...



आत्म विश्वास और कुछ नही प्यारे
आत्मा के असीम बल पर विश्वास है
परमात्मा का ही अंश आत्मा है
भीतर जिसके
"अदम्य इच्छाशक्ति "का वास है...


सबकुछ सम्भव है इसके लिए
नही नामुमकिन कोई भी आस है
हे मानव पहचान ले खुद को अब तू
अनन्त शक्ति हर पल तेरे पास है...



स्थायी  नही निराशा   है
और न स्थिर है कोई बाधा
जब मन में होगा तुम्हारे
एक  दृढ़ निश्चय का इरादा...



सम्भाल अपने जज़्बातो को प्यारे
नही किसी से कम है तू और
न ही कभी है ज़्यादा
महानता सिर्फ उन्हें अपनाती है
विपरीत समय में जो छोड़ता नही

आत्मविश्वास का खुद से वादा...♥️
💫आत्मविश्वास का खुद से वादा...♥️💫


          धन्यवाद😊


📝शिक्षा:-
प्यारे युवा साथियों जीवन एक सँघर्ष का नाम है। कई बार ऐसा हो सकता है, की जीवन में स्थितिया आपके नियंत्रण में न हो। कई बार हमारे प्रयास करने के बावजूद भी हम सफलता से दूर होंगे।
ऐसे में सबसे ज़रूरी है "खुद पर विश्वास को स्थिर बनाए रखना"...

और यही हमारा आज का task भी है

क्योंकि ऐसे हालात हमारे आत्मविश्वास की परीक्षा लेने के लिये पैदा होते है। हमें धीरज से छोटे छोटे कदम बढ़ाते हुए उस मुश्किल समय को पार करना है।
हम देखेंगे कि कुछ समय बाद हालात हमारे अनुकूल हो जाएंगे।
Never Give Up Champion


सफलता का यही एक मार्ग है, जिस पर हमें गिरते- पड़ते, रोते- हँसते बस बढ़ते रहना है। यह यात्रा ही हमें बहुत मजबूत इंसान बनाकर संसार के सामने प्रस्तुत करेगी...
👍

अतः मुस्कुराना न छोड़े। यह जीवन का ईंधन है। बिना इसके जीवन की यात्रा नीरस हो जाती है।
So Keep smiling😊
एंड single शेयर For Beautiful vibes...


                   
🏐🏐🏐

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

19 Nov, 05:26


नई बुक

➡️शरीर की वास्तविकता - स्वामी ध्रुवदेव परिव्राजक

V. Important


ये किताब जो चीज आपको लक्ष्य से भटकाती है उससे बचने का तरीका बताती है और गलत आदतें ज्यादा मोबाइल चलाना ,गंदी चीज़े देखना उन सब से आपको मुक्त करने के आसान टिप्स देती है। ये पुस्तक जरूर पढ़े। हार्ड कॉपी भी जरूर खरीदे जिससे लेखक को उनकी मेहनत का फल मिल सके।

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

19 Nov, 05:25


शरीर की वास्तविकता

किताब की pdf नीचे से डाउनलोड करे 🔺

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

19 Nov, 05:24


⭐️

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

17 Nov, 10:54


अब तक जॉब नही मिली तो दोस्तो, इसे सुनो ⭐️

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

17 Nov, 10:54



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

14 Nov, 10:02


कोई भी गलत कंटेंट न तो देखना है न सुनना है न शेयर करना है ।


क्योंकि जो आप देखेंगे वो आप बनेंगे।

सोने से 1 घंटे पहले किसी भी हाल में अच्छी चीज पढ़नी और सुननी ही है चाहे कुछ भी हो जाए।


ये एक आदत आपको सफलता की ओर लेकर जाएगी।


Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

14 Nov, 10:00



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

12 Nov, 09:21


कलाम सर के जीवन की ये अविस्मरणीय घटना कभी नही सुनी होगी

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

12 Nov, 09:21



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

11 Nov, 14:03


अगर राह भटक गए हो

गलत आदतों के गुलाम हो गए हो

अगर गलती हो गई अब तक तो

कोई बात नहीं

अब समझ जाओ

छोड़ दो गलत आदतें

सुधार लो खुद को

बड़े लक्ष्य में खुद को लगा दो

➡️जागो अब ,उठो ,आगे बढ़ो 🔥

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

11 Nov, 14:01


🏐

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

11 Nov, 12:42


⚡️ नई किताब ➡️

समझ से प्राप्त ब्रह्मचर्य

Join🔜
t.me/brahmacharya

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

11 Nov, 12:41



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

07 Nov, 14:13


अगर आपके अंदर फेल होने का डर है तो ये सुनो ...

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

07 Nov, 04:31


कही आप भी दूसरो को इंप्रेस करने के चक्कर में अपना टाइम वेस्ट तो नही कर रहे हो ?


रुको और जांचों आज

खुद को देखे आज ...

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

06 Nov, 13:59


Never give up...👍

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

05 Nov, 10:08


🏐

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

05 Nov, 10:08


🆘➡️

मोबाईल खो जाने पर धोखाधड़ी से बचने का उपाय

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

04 Nov, 05:14


Ways to prime and train your mind for joy:

• Gratitude
• Kindness
• Good food 
• Quality sleep
• Friendships
• Meditation
• Journaling
• Exercise

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

03 Nov, 00:12


अगर गंदे विचार बहुत ज्यादा आ रहे हो तो ....ये अभ्यास करें......

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

02 Nov, 14:07


स्वप्नदोष को हमेशा के लिए कैसे रोके ?

How to Stop Nightfall Permanently (Works 100%)

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

02 Nov, 14:07



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

31 Oct, 01:03


Happy Diwali 🎇🪔💫

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

31 Oct, 01:03



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

30 Oct, 00:35


🌺 6 महीनो में खुद को कैसे बदले

1.अपना आज का काम कल पर ना टालकर आज ही पूरा करने की आदत डालें, लाइफ में जबरदस्त सुधार महसूस होने लगेगा।

2.समय से सोने और समय से जागने की आदत बना लें अर्थात एक नियमित दिनचर्या का पालन करें, आप में गजब का परिवर्तन आ जाएगा।

3.सुबह जल्दी उठकर खुद को फिट रखने के लिए योग और प्राणायाम करें, इससे तन और मन दोनों में आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलेगा।

4.खुद को दूसरों की निंदा और चुगली करने से खुद को बचाएं रखने की आदत विकसित करें आपको जबरदस्त लाभ होगा।

5.अपने से बड़ों का सम्मान करें और छोटों को स्नेह दें, आपकी लाइफ में सुंदर बदलाव आ जाएगा।

6.अपने प्रत्येक काम को पूरी लगन और ईमानदारी से करने का निश्चय करें, जीवन में सफलता की दर दुगनी हो जाएगी।

7.दोस्तो अगर संभव हो तो आप किसी जरूरतमंद की सहायता करें, सच्ची खुशियों से आपका परिचय हो जाएगा।

8.रोज सुबह उठकर इतने सुंदर मनुष्य जीवन के लिए ईश्वर का धन्यवाद कीजिए, आपकी लाइफ में आनंद की मात्रा में कई गुना वृद्धि हो

ऐसी जानकारी रोजाना यहां से पढ़े🔻 https://t.me/+lHeOB0kJZxgxYjY1

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

30 Oct, 00:35



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

29 Oct, 12:01


🏐हैप्पी धनतेरस

As we come together to celebrate Dhanteras, let’s take a moment to reflect on the true essence of prosperity. It’s not merely about what we own, but rather the love and wisdom we share with one another. 🤩
May your heart overflow with the richness of knowledge, and may you find joy in sharing it with those you care about.

Wishing you a heartfelt and joyous Dhanteras filled with warmth and abundance! 🪔🌻

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

29 Oct, 11:59



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

28 Oct, 13:01


खुद पर विश्वास रखना....

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

28 Oct, 13:01



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

27 Oct, 04:22


अगर किसी भी गलत आदत से बचना चाहते है , गलत विचारो से ऊपर उठना चाहते है , तो इसका सबसे बड़ा हल है ,खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखे, बिजी रहे।

Keep Yourself busy

खाली दिमाग ही शैतान का घर होता है।

जब आपका एग्जाम होता है , कोई बड़ी इवेंट है , जब आपको परफॉर्मेंस देनी होती है तो आपके मन में गलत विचार नही चलते क्योंकि आपका मन उस काम पर टिका होता है ।

तो देखो कहां टाइम खाली जा रहा है ,कोनसा टाइम खाली जा रहा है । ये पता करने के बाद खाली टाइम की प्लानिंग करे।

1 मिनट भी खुद को खाली मत रहने दो , कुछ नही है तो सफाई करे, एक्सरसाइज करे, पार्क में घूमने चले जाए, समाज सेवा करे।

बस ये भी कर लेगे तो भी काफी हद तक आप बाहर आ जाओगे।

टेलीग्राम पर जुड़े👇
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

27 Oct, 04:22



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

25 Oct, 14:06


📢 सावधान 🔺

जाग जाओ
क्षण भर की मूर्खता से 40 दिन की कमाई कुछ सेकेंड में खत्म 😱

थोड़ी भी समझदारी बची है तो संभल जाओ ...☠️

ज्वाइन करे 🔜 T.me/brahmacharya

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

25 Oct, 14:05


🏐

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

23 Oct, 16:03


जीवन को सहज करने के लिये स्पष्टता लाइए...👍

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

22 Oct, 13:46


हमेशा याद रखने योग्य 12 बातें!

🌺अतीत को बदला नहीं जा सकता

🌺 दूसरों की राय आपकी वास्तविकता को परिभाषित नहीं करती।

🌺 हर किसी का सफर अलग होता है।

🌺दूसरों के निर्णय आपके बारे में नहीं हैं।

🌺ज्यादा सोचने से दुःख होगा।

🌺खुशी भीतर पाई जाती है।

🌺आपके विचार आपके मूड को प्रभावित करते हैं।

🌺मुस्कान संक्रामक होती है।

🌺दया निःशुल्क है।

🌺जाने देना और आगे बढ़ना ठीक है।

🌺जो देते हो , वही आता है।

🌺 समय के साथ चीजें हमेशा बेहतर होती जाती हैं।

https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

22 Oct, 13:44


⭐️

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

21 Oct, 13:01


अपने emotions को कंट्रोल कर आप अपनी लाइफ better बना सकते है और यह आपके ही हाथ मे है...👍

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

21 Oct, 06:55


अतः अपनी शक्ति को महान कार्यो में लगाइए शक्तिशाली तन और संतुलित मन का निर्माण कीजिये। तब हालात आपके पक्ष में होने लग जाएंगे...👍

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

20 Oct, 05:05


🔰Note:- श्री युक्तेशवर जी का परमहंस योगानन्द जी को ब्रह्मचर्य का सूक्ष्म मार्गदर्शन:-

🌿इंद्रियां कभी बूढ़ी नही होती, लेकिन शरीर ढल जाता है। बल्कि उन्हें अनवरत सुख देने की चाह ही( तृष्णा ) असली दुःख का कारण है।

🌿एक बूंद जिससे सन्तान जन्म लेती है,जिसमें गुरुनानक जी, महावीर जी, बुद्ध, गुरु गोविंदसिह, भगतसिंह, एपीजे अब्दुल कलाम व Bk शिवानी जैसे ,न जाने कितने महापुरुष छिपे है।
क्या उंस अनमोल वीर्य या पवित्र स्त्री तत्व का क्षय करना महापाप
नही??🤔

🌿जिस कार्य के बाद ग्लानि का भाव
उतपन्न हुआ हो। या फिर जिस कार्य को माता पिता या अपने निकट सम्बन्धियो से छिपा कर करना पड़े,जो कि आपकी द्रष्टि में भी अनुचित और अनैतिक है । क्या वह सिर्फ निजता के नाम पर खुद से छल
नही🤔

🌿विषय भोग एक बड़े रेगिस्तान की भांति है। जिसमे आपकी अनमोल शक्ति बस बरस कर खुद ही उसमे गुम हो जाती है। पर वह रेगिस्तान कभी हरा भरा नही होता। लेकिन आप अपनी शक्ति खोकर बंजर हो जाते है
सन्तान प्राप्ति तक की क्षमता भी खो देते है। अतः ऐसे अनुचित विकारों का त्याग कीजिये।👍

Joinsoon:

T.me/brahmacharya
एक शेयर जरूर कीजियेगा
अपने किसी साथी के लिये 🙏
🕊💖जय माता दी💖🕊

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

20 Oct, 05:05



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

19 Oct, 05:32


ऐसे छूटेगी आपकी बुरी से बुरी आदत

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

17 Oct, 04:51


एक खत आपके नाम

प्यारे साथियों ,

आप मे प्रचंड ताकत भरी है ।

आपके लिए कुछ भी असंभव नही है ।
आप जितना आगे जाना चाहे जा सकते है । कोई भी समस्या आपके मनोबल से मजबूत नही ।

कोई आपके मन को टच नही कर सकता चाहे कितना भी कोई बलवान हो ।

आपके हाथ में है कैसे सोचना है किसी भी हाल में । आप मास्टर हो अपने मन के।

सफलता पाने के लिए जरूरी है एक प्रतिज्ञा ,एक महान लक्ष्य और दृढ़ निश्चय....

कोई भी लक्ष्य बड़ा नही ,
जीता वही जो डरा नही ।

चाहे कितनी भी बड़ी गलती हुई हो पास्ट में , तुम अब भी सबसे बड़ी मंजिल तक पहुंच सकते हो ।

तुम इतने खुश रहो जो निराशा के काले बादल आस पास भी न आ सके तुम्हारे।

ओ युवा उठ खड़े हाेवो, देखो सारी दुनिया किस दिशा में जा रही है तुम्हे तो सही राह मिल गई है ,फिर क्यों तुम बार बार अपने को गंदा करना चाहते हो ।

तुम एक बार किसी महान लक्ष्य में खुद को लगा कर तो देखो , ये गलत विचार तुमसे कोसो दूर न चले जाए तो कहना।

ओ युवा तू देख, आज नही संभला तो सोच क्या भविष्य होगा तेरा ।

अरे कोन समझाएगा इतना , समझदार इंसान तो एक बार में समझ जाता है। जरा सोच तो सही इस जीवन के महत्व को ।

तुझे बड़े काम करने है ।

माना की तू कमजोर है , माना की तू अच्छा नही दिखता , माना की तू गरीब है , माना की सब तेरा मजाक उड़ाते है ,माना की सब तुम्हे दुख देते है , तुम्हे पीछे खींचते है पर वो परमात्मा तो तुम्हे हर पल शक्ति की किरने दे रहा है । भूल जा इन सब बातो को ,खुद को अंदर से सशक्त बना फिर देख चुटकियों में तू कैसे सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचता है ।

अब बहानेबाजी बंद हो , आलस का त्याग हो ,बस लक्ष्य की अग्नि जलती रहे। 🔥

तुम साधारण नही महान हो, पहचानो अपनी महानता को ....


ये लिंक शेयर करके युवाओं को सही राह पर लाना मत भूलना मेरे प्यारे भाईयो और बहनों 👇
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

17 Oct, 04:51



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

17 Oct, 02:19


ये बात रूटीन में लाए

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

14 Oct, 07:08


ब्रह्मचर्य से पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थी होंगे होशियार ((HD Video)

Helpful in Study

🌷शेयर करना न भूले🌷

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

14 Oct, 07:07



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

13 Oct, 02:26


🔥🔥🔥

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

13 Oct, 02:26



Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

12 Oct, 05:25


📝The Poem:-
🔥जल रहा हूँ मैं...🔥


करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पश्चाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं
...


शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ मैं...


नाकामिया क्यों मिली इतनी
बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं
...


कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं
...🌷
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं



टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस  प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं
...


क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं
...


निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें   बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से झगड़ रहा हूँ मैं
...
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में
धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं
...


चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा  नही
ऐसा क्यों?
इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...
होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं
...


खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं
...
हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस  भट्टी में जल रहा हूँ मैं
🔥
सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...

पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ रावण का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं


🔥हाँ जल रहा हूँ मैं,,,🔥
खुद को ही अब बदल रहा हूँ मैं...📝


             धन्यवाद😊



🥇शिक्षा:-
विजया दशमी का पर्व प्रत्येक उस व्यक्ति के लिये प्रेरणा है। जिसका विश्वास उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों पर है। यह त्योंहार अन्याय पर न्याय की, असत्य पर सत्य की , अधर्म पर धर्म की ,  और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है...

➡️So Today's टास्क is:-


विजयादशमी के इस पावन अवसर पर मन मे छिपी हर बुराई का दहन करने का संकल्प करते है। तथा काम, क्रोध, ईर्ष्या, मद, मोह, व लोभ रूपी बुराई का त्याग करते है। आइए साथ मे मिलकर जीवन मे हम प्रेम और
खुशियो के रंग भरते है...

 ओनली One शेयर For Plus vibes...


             
🏐🏐🏐     

Brahmacharya (ब्रह्मचर्य) Celibacy

12 Oct, 05:25


दशहरा क्यों बनाते है ?

अपने अंदर के रावण को कैसे खत्म करे ?

35,309

subscribers

2,121

photos

469

videos