𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇™ @utkarsh_motivations Channel on Telegram

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

@utkarsh_motivations


🌟𝐔𝐑 𝐒𝐔𝐂𝐂𝐄𝐒𝐒, 𝐎𝐔𝐑 𝐃𝐑𝐄𝐀𝐌‼️

✷ सकारात्मक, प्रेरणात्मक विचार📌📌
जो आपको मज़बूर कर देगी कुछ करने को
ज़िंदगी में आगे बढ़ने को।🎯🎯
😎🤘
🍁‼️𝐌𝐨𝐭𝐢𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐐𝐮𝐨𝐭𝐞𝐬/𝐓𝐡𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭𝐬 ❤️

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇™ (Hindi)

यदि आप प्रेरित होना चाहते हैं, तो '𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇™' चैनल आपके लिए सही स्थान है। इस चैनल में 'utkarsh_motivations' द्वारा सकारात्मक और प्रेरणात्मक विचारों की मात्रा है। यह विचार आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए मजबूर करेंगे। चैनल में मोटिवेशनल कोट्स और व्यक्तिगत उद्धरणों के साथ-साथ मोटिवेशनल वीडियो और ऑडियो सामग्री भी शामिल है। इस चैनल में आप अपने दैनिक जीवन में सकारात्मकता और प्रेरणा की खोज कर सकते हैं। साथ ही, इस चैनल पर मोटिवेशनल क्वोट्स और थौग्ट्स के साथ-साथ हृदयस्पर्शी लव स्टोरीज भी साझा की जाती है। तो अब जल्दी से '𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇™' चैनल पर जुड़ें और अपने जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाएं।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

04 Feb, 14:36


नकारात्मक विचार
किसी भी व्यक्ति का
जीवन बर्बाद कर सकते हैं।

विचारों में सकारात्मकता रहेगी
तो मुश्किल से मुश्किल हालातों
का सामना किया जा सकता है।

सकारात्मकता की वजह
से एकाग्रता बढ़ती है,
मन शांत होता है और
काम में मन लगा रहता है।

अच्छी सोच वाले लोगों
की संगत में रहेंगे तो हमारी
सोच भी अच्छी बन सकती है।


#Enjoy_the_life_happen 😊

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

29 Jan, 03:39


बहुत से लोग तुम्हारी
हार का इंतजार कर रहे है,
जिन्हें तुम्हारी हार से
अंदर ही अंदर खुशी होगी।

किसी भी कीमत पर
हारने को राजी मत होना।
अपना सब कुछ दाव पर लगा देना।

Join🔻

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

26 Jan, 00:53


Happy Republic Day 💐💐

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

25 Jan, 05:48


🧿IMPORTANT NEWS👍

🌿आजकल टेलीग्राम ने ज़बरदस्ती ही ADS देने का सिस्टम शुरू किया है , और ख़ास बात यह है कि एडमिन टीम को ये ऐड दिखता भी नहीं है और न ही एडमिन कैसे भी करके इस ADS को हटा सकते है , ये केवल चैनल जॉइन करने वाले सदस्यों को दिखता है ।

इसलिए मेरा आप सभी सम्मानित सदस्यों से आग्रह और अनुरोध है कि आप इस प्रकार के ऐड को इग्नोर करें , न इसके लिंक को क्लिक करें और न ही इनके सुझाव को स्वीकार करें ।

👆अगर आप इन ADS में किसी भी धोखाधड़ी का शिकार होते है तो वो आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

21 Jan, 05:44


अगर आप सही हो तो कुछ भी
साबित करने की कोशिश मत करो
बस सही बने रहो, गवाही वक्त ख़ुद दे देगा।

कमजोरी सब में होती है
मगर कमजोर सिर्फ वह होता है
जिन्हें अपनी ताकत पर भरोसा नहीं होता।

मजबूरी सबकी होती है
मगर मजबूर सिर्फ वह होते हैं
जिन्हें अपनी कीमत का एहसास नहीं होता।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

16 Jan, 04:52


ज़िंदगी में यह बात हमेशा याद रखना
की आपकी मेहनत, आपका विश्वास
और ईमानदारी ही आपका
अमूल्य धरोहर है॥

बहाना बनाने से आप किसी और को
नहीं बल्कि ख़ुद को धोखा देते है,
जिस कारण सफलता से
कोसो दूर चले जाते हैं॥

बिना साहस के आप इस दुनिया में
कोई काम नहीं कर सकते है,
साहस ही दिमाग़ की
महानतम विशेषता हैं॥

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Jan, 05:57


खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही एक रास्ता है।

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है।

हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है।

हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है,

काश!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है।

━──────────────────━

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Jan, 01:24


देश के सभी वीर जवानों को थल सेना दिवस
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🙏🇮🇳

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

12 Jan, 06:06


“उठो , जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। युवा उस ऊर्जा का स्रोत हैं , जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

~ स्वामी विवेकानंद

National Youth Day 💪

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Jan, 02:19


Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

31 Dec, 06:10


Cross Promotion : @Shivanya1122

Join : @Dreamers_Zone0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ?

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

26 Dec, 06:06


जिंदगी बहुत हसीन है
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है।

लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

━──────────────────━

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

24 Dec, 15:28


2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और 2025 की नई सुबह दस्तक देने को तैयार है। यह समय है बीते साल की उपलब्धियों और असफलताओं को देखने का, उनसे सबक लेने का और आने वाले साल के लिए नए संकल्प लेने का।

सोचिए:
आपने इस साल क्या हासिल किया?
कौन से सपने अधूरे रह गए?
कौन-सी आदतें थीं जो आपको रोकती रहीं?

याद रखें:
हर बीता दिन, हर बीता साल आपको मजबूत बना रहा है। अगर 2024 में आपने गिरकर उठना सीखा है, तो 2025 में आप उड़ना सीखेंगे।

2025 का स्वागत ऐसे करें:

संकल्प लें: अपने बड़े सपनों को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांटें और उन्हें पूरा करने की दिशा में रोज़ एक कदम बढ़ाएं।

पुरानी गलतियां भूलें: बीते साल की असफलताओं को पीछे छोड़ दें और एक नया सफर शुरू करें।

धैर्य रखें: सफलता रातों-रात नहीं मिलती। छोटी-छोटी जीत को सेलिब्रेट करें।

स्वास्थ्य और रिश्तों पर ध्यान दें: यह आपकी असली ताकत हैं।

मन में दोहराइए:
"मैं कुछ भी कर सकता हूं। मेरे लिए असंभव कुछ भी नहीं। 2025 मेरा साल होगा।"

नया साल सिर्फ एक तारीख नहीं है, यह एक नया मौका है खुद को बेहतर बनाने का। पूरे जोश के साथ इसे गले लगाइए और अपने सपनों को सच कर दिखाइए। 2025 आपका साल हो! 🚀 🏆

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

20 Dec, 12:26


अच्छे बुरे दिनों को बार बार
याद करके दुःखी न हो,


क्योंकि यदि आप इनसे
कुछ सीख प्राप्त करते हैं,

तो वक्त गुज़र जाने के बाद
यही दिन ज़िंदगी के सबसे
अच्छे दिन नजर आएंगे।


हमेशा जीत और हार
आपकी सोच पर निर्भर करती है,

मान लो तो हार होगी,
ठान को तो जीत होगी।


Join🔻

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

19 Dec, 14:26


आजकल टेलीग्राम पर इस तरह के Ad (प्रचार) दिखाई दे रहे हैं। कृपया आपसब इस पर क्लिक नहीं करेंगे।

यह पूरी तरह से टेलीग्राम प्रायोजित Ad है, Motivational का इस Ad से कोई संबंध नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ऐड को हटाने/बदलने का किसी भी प्रकार का विकल्प ADMIN के पास नहीं होता, न ही एडमिन को दिखता है।

इस तरह के प्रलोभन वाले लिंक पर क्लिक न करें, यह संभवत: फ्रॉड हो सकता है,और आपका वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

पूरी टीम यह प्रयास कर रही है किस तरह से यह समस्या को निराकरण किया जाए।
Team Motivational

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

19 Dec, 14:25


Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

13 Dec, 08:14


उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती DV PST ऑफिशियल नोटिस ..💙🦅💐

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

13 Dec, 08:13


UP POLICE DV/PST 26 DECEMBER SE
ADMIT CARD 16 DECEMBER KO

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Dec, 13:07


👉"you have to learn the rules of the game. and then you have to play better than anyone else."

🤟अगर आप खेल के नियमों को सीख लेते है और तब आप किसी से भी बेहतर खेल सकते हैं।


Albert Einstein

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Dec, 05:16


जीवन में सब कुछ
अस्थाई है इसीलिए
अगर सब कुछ अच्छा
चल रहा है तो उसका
आनंद लीजिए क्योंकि
वो हमेशा रहने वाला नहीं है।

यदि कुछ बुरा चल रहा है
तो चिन्ता न करें क्योंकि
वो भी हमेशा के लिए
नहीं रहने वाला हैं।

इसीलिए इस पल का हमेशा
हमेशा आनंद लेते

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Dec, 05:15


Hajar bar हारना पड़ता है
बस एक जीत के लिए❤️-vardi 🎯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

10 Dec, 15:09


समाज 🏡

घर को बनाना या बिगाड़ना एक औरत के हाथ में होता है।

सच 🤔

मतलब ये है कि अगर औरत हर जुल्म और बेइज़्ज़ती बर्दाश्त करती रहे और कभी अपना मुंह ना खोले तो घर बचा रहेगा।

जबकि सच्चाई ये है कि घर का बनना और बिगड़ना उस घर के हर सदस्य के हाथ में होता है ना कि सिर्फ औरत के।

तो त्याग की उम्मीद सिर्फ औरत से ही क्यों? 🤷‍♀️

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

08 Dec, 13:32


मुकम्मल कहाँ हुई ज़िंदगी किसी की,

हर शख्स कुछ खोता ही रहा, कुछ पाने के लिए!!!

#upp

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

08 Dec, 03:55


मेहनत बताती हैं कि परिणाम कैसा
होगा वरना परिणाम तो बता ही
देगा मेहनत कैसी थी !


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

27 Nov, 17:06


Cross Promotion : @Shivanya1122

Join : @Dreamers_Zone0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ?

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

26 Nov, 10:55


जिंदगी मिली है तो कुछ करके
दिखाओ अगर वक्त खराब है,
तो उसे बदल कर दिखाओ💯🌟

Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

22 Nov, 01:40


अगर कठिन समय आए,
तो ये सोचिए की अच्छा समय
आपके लिए इंतजार कर रहा है।

उत्साह के बिना आज तक कोई
भी महान काम पूरा नहीं हुआ है,
जीवन में उत्साह बनाए रखें।


जीवन में कभी भी आशा को न
छोड़े क्योंकि आप कभी यह नहीं
जान सकते की आने वाला कल
आपके लिए क्या लाने वाला है।

Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

18 Nov, 08:29


Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

17 Nov, 04:23


Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

16 Nov, 16:32


सौ बार कहा दिल से,
चल भूल भी जा उसको,
हर बार कहा दिल ने,
तुम दिल से नहीं कहते..!

~Z🦅

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

16 Nov, 14:29


Don't just judge yourself

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

सफलता की सबसे खास बात यह कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।

अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करना इतना सरल होता तो इस दुनिया में हर कोई सफल होता।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो तीन चीजें सबसे ज्यादा जरूरी है,
लक्ष्य, कठिन परिश्रम और धैर्य !

अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए।

यदि आप अपने कल को आसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आज में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।

Right 💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Nov, 14:53


एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं

पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।

और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,

पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Nov, 06:36


Cross Promotion : @Shivanya1122

Join : @Dreamers_Zone0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ?

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Nov, 02:32


क्या फायदा इतनी पढ़ाई लिखाई का,


जब तुम मेरी आंखे ही ना पढ़ सको।🥺

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Nov, 02:24


बहुत बुरे हैं हम.....

कुछ अपनो से सुना है मैंने!!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

15 Nov, 01:33


दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र है,
जब तक साथ रहता है
बहुत सबक सिखाता है!

और जब छोड़कर जाता है
तो सुख अवश्य देकर जाता हैं..!

Join🔻
Motivation
━━━━✧❂✧━━━━

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

14 Nov, 01:48


कर्मभूमि की दुनिया में श्रम सभी को करना पड़ता है भगवान सिर्फ लकीरें देता है उसमें रंग हमें ही भरना पड़ता है।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Nov, 10:52


इंतज़ार मत कीजिए
सही समय कभी नहीं आता,
सही समय लाना पड़ता हैं।

जो समय का मोल समझते है,
समय उन्हें अनमोल समझता है।

जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता और

जो हमेशा के लिए रहता है,
वो आसानी से नहीं मिलता।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Nov, 04:44


आवश्यक सूचना:-
प्रयागराज से बाहर का कोई भी अभ्यर्थी यदि आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज आना चाहता हो और उसे ठहरने, रहने,खाने की व्यवस्था न हो तो वह संपर्क करे, उसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
9264954806

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Nov, 02:44


आवश्यक सूचना:-
प्रयागराज से बाहर का कोई भी अभ्यर्थी यदि आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज आना चाहता हो और उसे ठहरने, रहने,खाने की व्यवस्था न हो तो वह संपर्क करे, उसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।
9264954806 ..

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

11 Nov, 01:10


इस संसार में आपका अपना
केवल समय हैं,
यदि वो सही हैं तो सब अपने है,
वरना कोई नहीं...

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

10 Nov, 06:50


अगर आप सही हो तो कुछ भी
साबित करने की कोशिश मत करो
बस सही बने रहो, गवाही वक्त ख़ुद दे देगा।

कमजोरी सब में होती है
मगर कमजोर सिर्फ वह होता है
जिन्हें अपनी ताकत पर भरोसा नहीं होता।

मजबूरी सबकी होती है
मगर मजबूर सिर्फ वह होते हैं
जिन्हें अपनी कीमत का एहसास नहीं होता।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

10 Nov, 06:36


खूबसूरत है वो हाथ...
जो मुश्किल के वक़्त...
किसी का सहारा बन जाये।

खूबसूरत है वो जज्बात...
जो दूसरों की भावनाओं...
कि कद्र करना सीख जाए।

खूबसूरत है वो आँखे...
जिनमे किसी के खूबसूरत...
ख्वाब समां जाये।

खूबसूरत है वो दिल...
जो किसी के दुःख मे...
शामिल हो जाये।

Join🔻

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

09 Nov, 15:55


जो लिखा है वो होकर रहेगा।
एक रास्ता बंद करने से पहले
भगवान 10 रास्ते खोल देते है।

गर्मी के मौसम में पत्ते सूखने के बाद भी
पंछी घोसला नहीं छोड़ते
क्यूंकि वो भी जानते है फिर से बरसात आएगी
और पेड़ पर नए पत्ते आएंगे।

जो हुआ उसे भूल कर
नई शुरुआत करो और याद रखो
जिसका कोई नहीं होता
उसका भगवान होता है।
🙏

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

06 Nov, 15:15


Don't just judge yourself

जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है वहां नसीबों को भी झुकना पड़ता है।

सफलता की सबसे खास बात यह कि वह मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है।

अगर जिंदगी में सफलता प्राप्त करना इतना सरल होता तो इस दुनिया में हर कोई सफल होता।

अगर आप जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो तीन चीजें सबसे ज्यादा जरूरी है,
लक्ष्य, कठिन परिश्रम और धैर्य !

अपने खुद के सपनों के पीछे इतना भागों की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना बन जाए।

यदि आप अपने कल को आसान बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आज में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी ।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

02 Nov, 03:57


पेड़ पर क्षमता से ज़्यादा
फ़ल लग जाएँ तो
उसकी डालियाँ टूटने लगती हैं ।

इन्सान को क्षमता से ज़्यादा
मिल जाये तो
वह रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है ।

नतीजा
आहिस्ता आहिस्ता
पेड़ फ़ल से वञ्चित हो जाता है
औऱ इन्सान अपने रिश्तों से।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

01 Nov, 06:59


जिंदगी की हर एक ठोकर ने सबक सिखाया है रास्ता कैसा भी हो सिर्फ अपने पैरों पर भरोसा रखो।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

31 Oct, 10:52


कोई भी चीज़ हकीकत में होने से
पहले आपके दिमाग में होती है..
उसी तरह सपने पुरे तो बाद में होंगे
सबसे पहले सपने देखने होंगे..!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

31 Oct, 01:20


आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ...!! ❤️

दिवाली के लाखों दीप आपके जीवन को खुशियों, आनंद, शांति और स्वास्थ्य से रोशन करें...!!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

29 Oct, 13:30


अकेले रहो! 🙂

सहारे इंसान को खोखला कर देते हैं और उम्मीदें कमजोर कर देती हैं।

अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिए। 💪

आपका आपसे अच्छा साथी और हमदर्द कोई नहीं हो सकता। 🫂

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

29 Oct, 13:28


अगर खुद पर यकीन हैं तो
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

26 Oct, 14:01


एक लड़का ही होता है..
जो सब कुछ सहने के बाद भी
कह देता है मैं ठीक हूं..?

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

25 Oct, 14:00


मेहनत बताती हैं कि परिणाम कैसा
होगा वरना परिणाम तो बता ही
देगा मेहनत कैसी थी !

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

25 Oct, 02:00


एक पत्थर लो और एक कुत्ते को मारो,
कुत्ता डर के भाग जायेगा।

अब वही पत्थर लो और मधुमक्खी के
छत्ते पर दे मारो। आपका क्या हाल होगा?

पत्थर भी वही है आप भी वही हो,
फर्क सिर्फ है एकता का,
एकता में ही शक्ति है।
हम मे एकता नही होगी तो ना ही
हमारा देश बदलेगा ओर ना ही हमारा समाज...

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

22 Oct, 17:02


Invest वहां करो जहां से return आए,
  फिर बात चाहें paisa का हो ,
      या emotions की हो,
          या फ़िर time की हों...।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

07 Oct, 15:28


परिणाम अगर हमारे पक्ष में ना हो

तो दुनिया हमारे प्रयासों को कोई महत्व नहीं देती!!!❤️🔥

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

07 Oct, 04:08


उस time के लिए मेहनत कर रहे है यार
जब हम खुद से कहें...
मुश्किल तो था पर मैंने कर दिखाया...!!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

07 Oct, 04:05


"करियर में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है धैर्य और निरंतर प्रयास। हर छोटा कदम 🪜 आपको बड़ी सफलता की ओर ले जाता है। कभी हार मत मानो 💪, क्योंकि असफलताएँ सिर्फ अनुभव देती हैं और आपके सपनों को और मजबूत करती हैं। सही दिशा में कड़ी मेहनत 🏋️‍♂️ आपको उस मुकाम तक जरूर पहुंचाएगी, जहां आप खुद पर गर्व कर सकें 🏆। रास्ते चाहे कितने भी कठिन क्यों न हों 🌄, अगर आप अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहते हैं, तो सफलता जरूर मिलेगी। बस आगे बढ़ते रहो और कभी रुकना मत 🚀😊!"

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

05 Oct, 16:49


https://youtube.com/shorts/HHqHaKUgSRY?si=IPlymF_sFH-6jQ63

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

04 Oct, 23:40


हर सपने को अपने सांसो में रखो..
हर मंजिल को अपने बांहों में रखो..

हर जीत आपकी है,
बस अपने लक्ष्य को
अपनी निगाहों में रखो..!!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

04 Oct, 23:39


हर सपने को अपने सांसो में रखो..
हर मंजिल को अपने बांहों में रखो..

हर जीत आपकी है,
बस अपने लक्ष्य को
अपनी निगाहों में

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

04 Oct, 01:29


Milkha singh 🗿

#motivation

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

02 Oct, 23:33


बुरा वक्त का भी शुक्रिया
वो नहीं आता तो कुछ लोगों के
असली रूप नहीं देख पाता।


जो था अच्छा था
जो है बेहतर है
जो मिलेगा
तब बेहतरीन
मिलेगा...!


जब कोई बात
दिल पर लगे ना
तो कामयाब होना
जरूरी बन जाता है।💯

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

01 Oct, 05:11


परेशानी में जो अनुभव
और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी
स्कूल नहीं दे सकता है..!!

अच्छे लोगों की संगत में रहो,
क्योंकि सुनार का कचरा भी तो
बादाम से महंगा होता है..!

जिन्दगी की हर तपिश को
मुस्कुरा कर झेलिये..!

धुप कितनी भी हो
समंदर कभी सूखा नही करते..!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

01 Oct, 05:09


जिंदगी में कैसा भी मौड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना, क्योंकि
तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें हर
कठिनाई से बाहर निकालेगी ।।

जीवन
आसान नहीं होता,
आपको मजबूत बनना पड़ता हैं।

संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे
विचारों से आती है और अच्छे विचार
अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

30 Sep, 18:22


घर की जिम्मेदारी है, बिखरते हुए सपने है, टूटा हुआ दिल है, रंग बदलते हुए अपने है, रातों को नींद नहीं आती, आगे क्या होगा

कोई राह नजर नही आती, लेकिन...

फिर भी उम्मीद है कोई बात नहीं एक दिन सब ठीक होगा।

शुभ रात्रि मित्रों ❤️🖤

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

30 Sep, 01:27


जीवन में सफल होना है

तो उसके लिए आप दो चीज होनी जरूरी हैं -

1. मेहनत 2.धैर्य

आपकी जिंदगी में बहुत बार ऐसा समय आएगा जब लगेगा अब कुछ नहीं होने वाला उस भी आपको अपनी मेहनत करते रहनी चाहिए देर सही लेकिन एक दिन आप सक्सेस हो जाओगे।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

24 Sep, 15:56


मुश्किलों से भागना
आसान होता है,

ज़िन्दगी में हर पल
इम्तिहान होता है,

जो डर गया वो
खाली हाथ होता है,

जो लड़ गया उसके पास
सारा जहां होता है।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

24 Sep, 15:54


जो बिना ठोकर खाए मंजिल
तक पहुंच जाते हैं उनके हाथ
अनुभव से खाली रह जाते हैं।

वह व्यक्ति सबसे
शक्तिशाली होता है, जिसके
पास धैर्य की ताकत होती हैं।

जिसे मंजिल की फिक्र होती है,
वो रास्ते में आने वाली मुसीबतों
को नहीं देखा करते।

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

23 Sep, 00:43


हमेशा याद रखना,
अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से
लड़ना पड़ता है।

दुनिया कहेगी तुम काबिल नहीं हो,
तुम मुस्कुराकर कहना वक़्त बताएगा..!!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

22 Sep, 12:13


कहीं ना कहीं कर्मों का डर है !
नहीं तो गंगा पर इतनी भीड़ क्यों है?

जो कर्म को समझता है
उसे धर्म को समझने की जरुरत ही नहीं..

पाप शरीर नहीं करता विचार करते है..
और गंगा विचारों को नहीं,
सिर्फ शरीर को धोती है..!


यह कभी मत मानो
कि जिसके पक्ष में
बहुत से लोग हैं
वही सच्चा मनुष्य है,

क्योंकि दुर्योधन के पक्ष में
90 प्रतिशत लोग थे..!

𝙈𝙊𝙏𝙄𝙑𝘼𝙏𝙄𝙊𝙉𝘼𝙇

22 Sep, 09:44


मेहनत बताती हैं कि परिणाम कैसा
होगा वरना परिणाम तो बता ही
देगा मेहनत कैसी थी !

1,933

subscribers

438

photos

369

videos