Sadshayri(SoulFul AlFaaz) @sad_shyari Channel on Telegram

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

@sad_shyari


ग़मों को आबरू अपनी ख़ुशी को गम समझते हैं ,

जिन्हें कोई नहीं समझा, उन्हें बस हम समझते हैं...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz) (Hindi)

अगर आपका दिल शायरी के लफ्ज़ों में खो जाता है और आप उसे गहराई से समझते हैं, तो 'Sadshayri(SoulFul AlFaaz)' नामक टेलीग्राम चैनल आपके लिए एक सोने की खान हो सकता है। 'गमों को आबरू अपनी ख़ुशी को गम समझते हैं, जिन्हें कोई नहीं समझा, उन्हें बस हम समझते हैं...!' इस चैनल के उपयोगकर्ता 'sad_shyari' हैं जो इसे एक साथ लेकर एक विशेष समुदाय बनाएं। यहाँ आपको मिलेगी दिल को छू जाने वाली शायरी, जो आपके मन की गहराइयों तक छू जाएगी। यह चैनल आपको खुशी, उदासी, प्यार और भवना से भरपूर अल्फ़ाज़ प्रदान करेगा। तो आइए, 'Sadshayri(SoulFul AlFaaz)' चैनल में शामिल होकर अपने भावनाओं को शब्दों में व्यक्त कीजिए और एक साथीय समुदाय का हिस्सा बनिए।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

16 Feb, 16:43


क्या उस से गिला कीजिए बर्बादी-ए-दिल का

हम से भी तो इज़्हार-ए-तमन्ना नहीं होता ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

16 Feb, 14:42


सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का

जब उस ने वअ'दा किया , हम ने ए'तिबार किया...!

#SadShayari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

16 Feb, 05:54


बो नजर नही आए हम जिनकी नजर में रहते हैं,

तकदीर ही ऐसी पायी, हर वक्त सफर में रहते हैं ।

#Sundayshyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

14 Feb, 05:58


वो शौक , वो सिलसिले ,वो निज्बत नही रही ,

वो दिल नही रहा , वो तबियत नही रही... !

#Valentine'sday

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

13 Feb, 18:07


मेरी तडप नही करती कुछ बेकरार तुमको,
मालूम है मुझे बस मैं ही , करता हूँ प्यार तुमको,

इस दिल की दरीदा गांठे होठो से खोल दो न,
तुमको भी प्यार है मुझसे , ये झूठ बोल दो ना ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Feb, 16:13


जब निभाने का... इरादा करो,

तभी किसी से.... वादा करो ...!

#PromiseDay

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Feb, 16:12


कभी न मिलने का वादा लेकर चला गया ,

कुछ दर्द वो, हद से ज्यादा देकर चला गया ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Feb, 16:01


वो उम्मीद क्या जिस की हो इंतिहा,

वो व'अदा नहीं , जो वफ़ा हो गया...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Feb, 16:00


वो फिर वादा मिलने का करते हैं यानी ,

अभी कुछ दिनों हम को जीना पड़ेगा ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Feb, 15:16


सुनो ज़िक्र है कई साल का कि,
किया इक आप ने वा'दा था
सो निबाहने का तो ज़िक्र क्या,
तुम्हें याद हो कि न याद हो ...!

#PromiseDay

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

07 Feb, 05:00


जाने कितने दिलों को जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक फूल गुलाब का !

#Roseday

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

03 Feb, 12:15


हमारे बिन तुम्हें भी तो नहीं आराम आएगा
हमारा प्यार ले जाओ तुम्हारे काम आएगा

इसी उम्मीद में हमने उमर अब तक गुजारी है
किसी दिन तो तुम्हारा ख़त हमारे नाम आएगा

यकीं मानो हमें तब भी तुम्हारी आरज़ू होगी
हमारी मौत का भी जब कभी पैगाम आएगा !

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

25 Jan, 17:40


सबके मोबाइल फोन में कुछ नंबर ऐसे होते हैं,

जो न तो डायल होते है , ना डिलीट ।

#SaturdaySpecial

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

22 Jan, 18:05


रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया ,

वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

16 Jan, 14:29


बेशक़्ल रहने दो, मुझे बेनाम रहने दो
सर पे मेरे‌ हजारों ही इल्ज़ाम रहने दो

तमाम रात तेरी,महवे ख़्वाब में गुज़रे
मेरे हिस्से में यह उदास शाम रहने दो

वो यादें तेरी चुभती है जो नश्तर जैसी
रहने दो मेरे संग ही,है‌ आराम रहने दो

दुआ या करम का,मैं हक़दार कहाँ हूँ
बड़े सुकूं से हूँ,गर्दिशे अय्याम रहने दो

कोईरोज़ समंदर के साहिल की रेत पे
हमदोनों ने लिखे थे, वो नाम रहने दो

ज़िंदगी फ़क़त है दौर ए सफर ऐ दोस्त
ख़्वाबों, ख़्यालों का एहतमाम रहने दो !

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

10 Jan, 16:41


उलझे हुए हैं कब से इसी एक सवाल में...

आते हैं हम भी क्या ,कभी तेरे ख़्याल में ....!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

10 Jan, 16:40


Sadshayri(SoulFul AlFaaz) pinned «Channel Par Aapko Agar Ad dikh rhe hain to bo Telegram ki Taraf se Show Ho Rahe hai isliye Aap log aware rhe hum aise kisi bhi ad ke liye responsible nhi hai . Dhanyawaad Any Query Contact - @Vaibav_p»

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

10 Jan, 16:40


कीजे इज़हार-ए-मोहब्बत चाहे जो अंजाम हो ,

ज़िंदगी में ज़िंदगी जैसा कोई तो काम हो...!!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

05 Jan, 16:40


बो तो कुछ हो ही गई तुमसे मोहब्बत वरना ,

हम बो खुदसर हैं की अपनी भी तमन्ना न करें ।

खुदसर - Egoist

#Sundayshyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

31 Dec, 17:09


आती भी है मेरे हाल की तरह,

ये साल भी गुजर गया हर साल की तरह ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

30 Dec, 13:56


सब किताबें हैं गलत सब अदब झूठे हैं,

एक झूठे को ये लगता है , सब झूठे हैं ..!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

22 Dec, 15:25


किस दुनिया में रहते हैं, वे किस बस्ती में बसते हैं

कहां मिलेंगे लोग जो तुमने , लिक्खे है अफसानों में...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

21 Dec, 13:33


इजहार ए मोहब्बत से पहले
बदनाम नजर हो जाती है,
मैं दिल में तमन्ना करता हूं ...
दुनिया को खबर हो जाती है ।

#SaturdaySpecial

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

20 Dec, 13:40


लोग अपना किसी इंसान को आदी करके ,

कैसे रहते हैं बो किसी और से शादी करके ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

18 Dec, 20:45


समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Dec, 13:24


मैं तुमको सुनूं, तुम भी मुझको सुनो

एक लम्हा सही, कभी यूं भी तो हो!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

10 Dec, 13:56


रस्मों की जंजीर भी तोड़ी जा सकती है ,

तेरी खातिर दुनिया भी , छोड़ी जा सकती है ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

07 Dec, 16:14


देख लो दिल पर कितने ज़ख़्म हैं ,

तुम तो कहते थे... इश्क़ मरहम है...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

06 Dec, 13:59


इश्क मिलता है किस्मत वालों को,

किस्मत वाले कहां इश्क करते हैं।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

05 Dec, 13:24


Ise bhi join kr Lo Friends Ispe Abse Achhi Shayri padhne ko Milegi .

https://t.me/shayariheartbroken

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

05 Dec, 12:36


अजीब है ये सफर जिंदगी,

शामें कटती नहीं , साल गुजर जाते है।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

01 Dec, 15:44


ये ख़ामुशी तो क़यामत की जानलेवा है,

वो दिल दुखाए मगर बात का जवाब तो दे ....!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

28 Nov, 15:54


बंदगी हमने छोड़ दी है फ़राज़ ,

क्या करें जब लोग खुदा हो जाए ।

- अहमद फ़राज़

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

27 Nov, 15:10


किसी के नौ बरस नख़रे उठाए ।
तभी तो इस तरह के शे'र आए ।।

हमारी ओर से अब भी है लेकिन ।
किसी ने दो सौ तेरह दिन निभाए ।।

जुदाई का हमें है ख़ूब अनुभव ।
मिलन के नाम पर बस ख़्वाब आए ।।

हमारा शौक़ तो बिल्कुल नहीं था ।
किसी के वास्ते ग़ज़लों में आए ।।

कई नज़रें कभी खोजेंगी हमको ।
मिलेंगे हम कहीं धूनी रमाए ।।

~अमरजीत यादव

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

24 Nov, 07:41


Sunday Gazal 12

कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत कड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो

तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
ये जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो

नशे में चूर हूँ मैं भी तुम्हें भी होश नहीं
बड़ा मज़ा हो अगर थोड़ी दूर साथ चलो

ये एक शब की मुलाक़ात भी ग़नीमत है
किसे है कल की ख़बर थोड़ी दूर साथ चलो

अभी तो जाग रहे हैं चराग़ राहों के
अभी है दूर सहर थोड़ी दूर साथ चलो

तवाफ़-ए-मंज़िल-ए-जानाँ हमें भी करना है
'फ़राज़' तुम भी अगर थोड़ी दूर साथ चलो ।

#SundayGazal

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

23 Nov, 15:57


मैंने निभाया हर रिश्ता ईमानदारी से ,

यकीन मानो कुछ नहीं मिलता इस वफादारी से...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

23 Nov, 12:46


तुम छोड़ो भी कुछ कहने को ,
में कहता हूं मुझे कहने दो ...
एक तरफ इश्क ही बेहतर है ,
मैं करता हूं तुम रहने दो ...!!


#SaturdaySpecial

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

19 Nov, 13:56


सच बात मान लीजिए चेहरे पर धूल है ,

इल्ज़ाम आईनों पर लगाना फिजूल है ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

18 Nov, 16:04


Channel Par Aapko Agar Ad dikh rhe hain to bo Telegram ki Taraf se Show Ho Rahe hai isliye Aap log aware rhe hum aise kisi bhi ad ke liye responsible nhi hai . Dhanyawaad

Any Query Contact - @Praveenpathak

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

18 Nov, 15:51


फिर किसी और बात से दुखी न हुआ मैं ,

एक तुम्हारा जाना , पत्थर कर गया हमें...!

#Sadshyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

18 Nov, 15:44


जानता था कि सितमगर है मगर क्या कीजे ,

दिल लगाने के लिए और कोई था भी नहीं ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

18 Nov, 15:07


किसी का इश्क , किसी का ख्याल थे हम भी,

गए दिनों में बहुत बा कमाल , थे हम भी ....!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

16 Nov, 09:15


आह जो दिल से निकाली जाएगी,

क्या समझते हो , कि ख़ाली जाएगी ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

15 Nov, 08:56


ये दिल बर्बाद करके, इसमें क्यों आबाद रहते हो
कोई कल कह रहा था तुम , इलाहाबाद रहते हो.

ये कैसी शोहरतें मुझे अता कर दी मेरे मौला
में सब कुछ भूल जाता हूं , मगर तुम याद रहते हो

View More - @Sad_shyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

14 Nov, 15:53


यूं ही नहीं मिलता है जालिम का खिताब,

उससे कहो , अभी और जुल्म - ओ - सितम करे ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

12 Nov, 15:37


बह जाती काश यादें भी , आँसुओ के साथ...

एक दिन हम भी रो लेते , तसल्ली से बैठकर ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

12 Nov, 15:35


तमाम गिले शिकवे भूलकर बात कर लिया करो,

सुना है मौत , मुलाकात का मौका नहीं देती ..!

#sadshayaries #feelings

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

12 Nov, 12:40


मोहब्बतों के दिनों की यही ख़राबी है,

ये रूठ जाएँ तो फिर लौटकर नहीं आते ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Nov, 16:56


पहले इश्क की सबसे कमाल बात ये

है कि, बो आखिरी लगता है ....!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

11 Nov, 16:14


#Sadshayari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

06 Nov, 12:43


मैंने तमाम बुरे लम्हे अकेले गुज़ारे,

मैं किसी का शुक्र गुज़ार नहीं हूँ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

01 Nov, 19:04


बीत गई दिवाली इस बार भी एक आस में,

जला दिए हमने दीये, और कुछ सपने भी साथ में !

__✍🏻✍🏻 PraveeN PathaK

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

31 Oct, 08:21


आप एवं आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।भगवती लक्ष्मी व प्रभु राम की कृपा हमेशा आप पर बनी रहे 🙏🏻

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

28 Oct, 17:01


कैसे कहें कि जान से प्यारा नहीं रहा,

ये और बात अब वो हमारा नहीं रहा ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

27 Oct, 17:16


जब अपना मनचाहा हर काम, कोई लाचारी लगता है...
तब एक पगली लड़की के बिन जीना गद्दारी लगता है,

और उस पगली लड़की के बिन , मरना भी भारी लगता है....!

#Repost

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

26 Oct, 16:46


या तो युद्ध छेड़ दो हमसे या फिर आत्मसमपर्ण कर दो,

या तो सब कुछ अर्पण कर दो ,या रिश्ते का तर्पण कर दो ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

26 Oct, 16:33


या तो युद्ध छेड़ दो हमसे या फिर आत्मसमपर्ण कर दो,

या तो सब कुछ अर्पण कर दो ,या रिश्ते का तर्पण कर दो ।

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

25 Oct, 16:46


#FridayFun

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

24 Oct, 17:01


कुछ तबियत ही मिली थी ऐसी ,
चैन से जीने की सूरत ना हुई...

जिसको चाहा उसे अपना ना सके,
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई...!

#Repost

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

24 Oct, 16:16


https://t.me/oshoreels

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

21 Oct, 17:43


कुछ अधूरापन था जो पूरा हुआ ही नही...

कोई मेरा होकर भी , मेरा हुआ नही…!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

21 Oct, 17:40


अब किससे कहें रिश्तों का दर्द अपना,

सभी के पास तो मौजूद है , मर्ज अपना !

#Sadshyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

21 Oct, 17:36


हम उनकी याद में है ...

जिन्हे हम याद , नही हैं ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

19 Oct, 16:21


बहुत दिन से कोई मंज़र बनाना चाहते हैं हम
कि जो कुछ कह नहीं सकते दिखाना चाहते हैं हम

कभी भूले से भी अब याद भी आती नहीं जिन की...
वही क़िस्से ज़माने को, सुनाना चाहते हैं हम...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

13 Oct, 16:24


चल दिए नजर फेर के तुम भी,

गैर तो गैर थे ...मगर , तुम भी...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

13 Oct, 05:59


❤️💯

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

10 Oct, 14:01


तुम को मिल सकता है हमसे बेहतर,
हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर

लेकिन तुम और हम दो अगर मिल जाए तो
कुछ और नही हो सकता फिर इससे बेहतर !

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

07 Oct, 14:56


तुम उसके पास हो जिसको तुम्हारी चाह ना थी,

कहां पे प्यास थी , दरिया ...कहां , बनाया गया !

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

06 Oct, 06:31


तुमने लहजा मीठा रखकर तीखी बातें बोली हैं,

हमने बातें मीठी की हैं , लहजा तीखा रखा है !

#Sundayshyari

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

01 Oct, 16:48


जब रात गए तिरी याद आई ,
सौ तरह से जी को बहलाया

कभी अपने ही दिल से बातें कीं
कभी तेरी याद को समझाया ...!

Sadshayri(SoulFul AlFaaz)

01 Oct, 16:44


किसी ने भी तो न देखा निगाह भर के मुझे ,
गया फिर आज का दिन भी उदास कर के मुझे !

वो दर्द है कि जिसे सह सकूँ न कह पाऊँ...
मिलेगा चैन तो अब जान से गुज़र के मुझे !

#SadShayari

1,342

subscribers

139

photos

13

videos