HR PUBLICATION @hrpublication Channel on Telegram

HR PUBLICATION

@hrpublication


छत्तीसगढ़ से सम्बंधित जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान, प्राचीन भारत, छत्तीसगढ़ विशेष, सामयिकी आदि की जानकारी नोट्स, मॉडल प्रश्न पत्र, संभावित प्रश्नों का संग्रह इस में जारी किया जाता

HR PUBLICATION (Hindi)

HR PUBLICATION एक टेलीग्राम चैनल है जो छत्तीसगढ़ से संबंधित जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान, प्राचीन भारत, छत्तीसगढ़ विशेष, सामयिकी आदि की जानकारी शेयर करता है। इस चैनल पर आपको नोट्स, मॉडल प्रश्न पत्र, संभावित प्रश्नों का संग्रह भी मिलेगा। यह एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है। अगर आप छत्तीसगढ़ से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो HR PUBLICATION चैनल को जॉइन करें और नवीनतम समाचार और जानकारी से अपडेट रहें।

HR PUBLICATION

20 Nov, 04:15


20 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 19, International Men 's Day is celebrated across the world. 
हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। 

  ➼  The 'Competition Commission of India'has imposed a fine of Rs 213 crore 14 lakh on  social media platform ' Meta' regarding WhatsApp's 2021 privacy policy update .
‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

  ➼  'Russia' has vetoed the resolution presented in the United Nations Security Council demanding an immediate ceasefire in Sudan. Let us tell you that Russia was the only country in the 15-member Security Council that vetoed this proposal.
‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।

  ➼  Dhudmaras, a small village in Bastar district of Chhattisgarh, has been selected by the ' United Nations World Tourism Organization' (UNWTO) for the best tourism village development program.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

  ➼  Reigning Asian Games champion in archery, Jyothi Surekha Vennam has won the gold medal in the women's compound event at the GT Open in Luxembourg.
तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 

  ➼  HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed Vikrant Choudhary as Senior Vice President and Country Head for India.
HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

  ➼  Defence Minister ' Rajnath Singh' will pay an official visit to Vientiane, the capital of Laos from 20 to 22 November to attend the ASEAN Defence Ministers' Meeting (ADMM-Plus) .
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

  ➼  Recently, the Telangana government has set up the ' Mechanical Intelligence Advisory Council' . This council is studying the best styles of mechanical intelligence for a strong policy system.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 

  ➼  The Central Government has notified  Chhattisgarh's 'Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve' as the 56th tiger reserve of the country.
केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।

  ➼  The third edition of the 'Global Freight Summit 2024' began in Dubai on November 18. The three-day event, organised by DP World, is attended by over 5,000 industry leaders from 155 countries, representing diverse sectors of the global supply chain industry.
‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

  ➼  'National Youth Day 2025' will be celebrated as Developed India Youth Leaders Dialogue on 11 and 12 January next year. 
‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।

HR PUBLICATION

20 Nov, 03:24


⭕️UGC-NET

Online Apply- 19 Nov
To 10 Dec 2024

Exam Date- 01 Jan To 19 Jan 2025

HR PUBLICATION

19 Nov, 09:55


*13. Who among the following is the only Indian to feature in the Fortune List of 100 Most Powerful People in Business, 2024?*
A. Noel Tata
B. Anand Mahindra
C. Gautam Adani
D. *Mukesh Ambani*

*13. निम्नलिखित में से कौन बिजनेस में 100 सबसे पावरफुल लोगों की फॉर्च्यून लिस्ट, 2024 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं?*
A. नोएल टाटा
B. आनंद महिंद्रा
C. गौतम अदाणी
*D. मुकेश अंबानी*

*14. The contribution of coal to the primary commercial energy requirements in India is approximately:*
A. 30%
B. *40%*
C. 50%
D. 60%

*14. भारत में प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं में कोयले का योगदान लगभग है:*
A. 30%
B. *40%*
C. 50%
D. 60%

*15. According to Amnesty International, which country is expected to execute the third highest prisoners in the world after China and Iran in 2023?*
A. India
B. Iraq
C. Pakistan
D. *Saudi Arabia*

*15. एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, कौन सा देश 2023 में चीन और ईरान के बाद दुनिया में तीसरे सबसे अधिक कैदियों को फांसी देने वाले देशों में शामिल है?*
A. भारत
B. इराक
C. पाकिस्तान
D. *सऊदी अरब*

--------------------------------
*🎯 Static GK MCQ* --------------------------------

*16. Which of the following is known as the “Roof of the World”?*
A. Everest
B. *Pamir Mountains*
C. Siberian Field
D. Hindu Kush Mountain

*16. निम्नलिखित में से किसे "विश्व की छत" के रूप में जाना जाता है?*
A. एवरेस्ट
B. *पामीर पर्वत*
C. साइबेरियन क्षेत्र
D. हिंदू कुश पर्वत

17. *Under which ministry does the Central Pollution Control Bureau work?*
A. Ministry of Health and Family Welfare
B. Ministry of Oil and Petroleum
C. Ministry of Social Welfare
D. *Ministry of Environment and Forests*

*17. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (CPCB) किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?*
A. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
B. तेल और पेट्रोलियम मंत्रालय
C. सामाजिक कल्याण मंत्रालय
D. *पर्यावरण और वन मंत्रालय*

*18. What is the study of the moon called?*
A. *Selenology*
B. Cosmology
C. Iridology
D. Planetology

*18. चन्द्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं?*
A. *सेलेनोलॉजी*
B. कॉस्मोलॉजी
C. इरिडोलॉजी
D. प्लैनेटोलॉजी

*19. The narrow strip of land joining two land masses is called as-*
A. Cape
B. *Isthmus*
C. Strait
D. Peninsula

*19. दो भूभागों को मिलाने वाली भूमि की संकरी पट्टी कहलाती है-*
A. कैप
B. *भू-डमरूमध्य*
C. जलडमरूमध्य
D. प्रायद्वीप

*20. Which of the following city is known as the “Eternal City”?*
A. London
B. *Rome*
C. Athens
D. Berlin

*20. निम्नलिखित में से किस शहर को "शाश्वत शहर" के रूप में जाना जाता है?*
A. लंदन
B. *रोम*
C. एथेंस
D. बर्लिन

*आज का सुविचार*
"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने की पहली सीढ़ी है।"