HR PUBLICATION @hrpublication Channel on Telegram

HR PUBLICATION

@hrpublication


छत्तीसगढ़ से सम्बंधित जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान, प्राचीन भारत, छत्तीसगढ़ विशेष, सामयिकी आदि की जानकारी नोट्स, मॉडल प्रश्न पत्र, संभावित प्रश्नों का संग्रह इस में जारी किया जाता

HR PUBLICATION (Hindi)

HR PUBLICATION एक टेलीग्राम चैनल है जो छत्तीसगढ़ से संबंधित जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान, प्राचीन भारत, छत्तीसगढ़ विशेष, सामयिकी आदि की जानकारी शेयर करता है। इस चैनल पर आपको नोट्स, मॉडल प्रश्न पत्र, संभावित प्रश्नों का संग्रह भी मिलेगा। यह एक महत्वपूर्ण स्रोत है जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकता है। अगर आप छत्तीसगढ़ से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो HR PUBLICATION चैनल को जॉइन करें और नवीनतम समाचार और जानकारी से अपडेट रहें।

HR PUBLICATION

20 Nov, 04:15


20 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 19, International Men 's Day is celebrated across the world. 
हर वर्ष 19 नवंबर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। 

  ➼  The 'Competition Commission of India'has imposed a fine of Rs 213 crore 14 lakh on  social media platform ' Meta' regarding WhatsApp's 2021 privacy policy update .
‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग’ ने व्हाट्सएप की 2021 की गोपनीयता नीति अपडेट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘मेटा’ पर 213 करोड़ 14 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

  ➼  'Russia' has vetoed the resolution presented in the United Nations Security Council demanding an immediate ceasefire in Sudan. Let us tell you that Russia was the only country in the 15-member Security Council that vetoed this proposal.
‘रूस’ ने सूडान में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश प्रस्ताव को वीटो कर दिया है। बता दें कि 15 सदस्य वाली सुरक्षा परिषद में रूस एकमात्र देश था जिसने इस प्रस्‍ताव के खिलाफ वीटो किया है।

  ➼  Dhudmaras, a small village in Bastar district of Chhattisgarh, has been selected by the ' United Nations World Tourism Organization' (UNWTO) for the best tourism village development program.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे से गांव धुड़मारास को ‘संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन’ (UNWTO) द्वारा सर्वेष्ठ पर्यटन गांव के उन्नयन कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है।

  ➼  Reigning Asian Games champion in archery, Jyothi Surekha Vennam has won the gold medal in the women's compound event at the GT Open in Luxembourg.
तीरंदाजी में मौजूदा एशियाई खेल की चैंपियन ‘ज्‍योति सुरेखा वेन्‍नम’ (Jyothi Surekha Vennam) ने लक्‍जमबर्ग में जीटी ओपन में महिलाओं की कंपाउंड स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता है। 

  ➼  HCL Software, the enterprise software products unit of HCL Tech, has appointed Vikrant Choudhary as Senior Vice President and Country Head for India.
HCL टेक की इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स यूनिट एचसीएल सॉफ्टवेयर (HCL Software) ने ‘विक्रांत चौधरी’ को सीनियर वाइज प्रेसिडेंट और भारत का कंट्री हेड नियुक्त किया है।

  ➼  Defence Minister ' Rajnath Singh' will pay an official visit to Vientiane, the capital of Laos from 20 to 22 November to attend the ASEAN Defence Ministers' Meeting (ADMM-Plus) .
रक्षा मंत्री ‘राजनाथ सिंह’ आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए 20 से 22 नवंबर तक लाओस की राजधानी वियनतियाने की आधिकारिक यात्रा करेंगे। 

  ➼  Recently, the Telangana government has set up the ' Mechanical Intelligence Advisory Council' . This council is studying the best styles of mechanical intelligence for a strong policy system.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने ‘यांत्रिक मेधा सलाहकार परिषद’ की स्थापना की है। यह परिषद् एक सशक्त नीतिगत व्यवस्था के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्‍ता संबंधी सर्वोत्तम शैलियों का अध्ययन कर रही है। 

  ➼  The Central Government has notified  Chhattisgarh's 'Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve' as the 56th tiger reserve of the country.
केंद्र-सरकार ने छत्तीसगढ़ के ‘गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व’ (Guru Ghasidas-Tamor Pingla Tiger Reserve) को देश का 56वांँ बाघ-अभयारण्य अधिसूचित किया है।

  ➼  The third edition of the 'Global Freight Summit 2024' began in Dubai on November 18. The three-day event, organised by DP World, is attended by over 5,000 industry leaders from 155 countries, representing diverse sectors of the global supply chain industry.
‘ग्लोबल फ्रेट समिट 2024’ का तीसरा संस्करण 18 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ है। डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में 155 देशों के 5,000 से अधिक उद्योग जगत के नेताओं ने भाग लिया है, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला उद्योग के विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

  ➼  'National Youth Day 2025' will be celebrated as Developed India Youth Leaders Dialogue on 11 and 12 January next year. 
‘राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025’ (National Youth Day) को अगले वर्ष 11 और 12 जनवरी को विकसित भारत युवा नेता संवाद के रूप में मनाया जाएगा।

HR PUBLICATION

20 Nov, 03:24


⭕️UGC-NET

Online Apply- 19 Nov
To 10 Dec 2024

Exam Date- 01 Jan To 19 Jan 2025

HR PUBLICATION

19 Nov, 09:55


*13. Who among the following is the only Indian to feature in the Fortune List of 100 Most Powerful People in Business, 2024?*
A. Noel Tata
B. Anand Mahindra
C. Gautam Adani
D. *Mukesh Ambani*

*13. निम्नलिखित में से कौन बिजनेस में 100 सबसे पावरफुल लोगों की फॉर्च्यून लिस्ट, 2024 में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय हैं?*
A. नोएल टाटा
B. आनंद महिंद्रा
C. गौतम अदाणी
*D. मुकेश अंबानी*

*14. The contribution of coal to the primary commercial energy requirements in India is approximately:*
A. 30%
B. *40%*
C. 50%
D. 60%

*14. भारत में प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं में कोयले का योगदान लगभग है:*
A. 30%
B. *40%*
C. 50%
D. 60%

*15. According to Amnesty International, which country is expected to execute the third highest prisoners in the world after China and Iran in 2023?*
A. India
B. Iraq
C. Pakistan
D. *Saudi Arabia*

*15. एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, कौन सा देश 2023 में चीन और ईरान के बाद दुनिया में तीसरे सबसे अधिक कैदियों को फांसी देने वाले देशों में शामिल है?*
A. भारत
B. इराक
C. पाकिस्तान
D. *सऊदी अरब*

--------------------------------
*🎯 Static GK MCQ* --------------------------------

*16. Which of the following is known as the “Roof of the World”?*
A. Everest
B. *Pamir Mountains*
C. Siberian Field
D. Hindu Kush Mountain

*16. निम्नलिखित में से किसे "विश्व की छत" के रूप में जाना जाता है?*
A. एवरेस्ट
B. *पामीर पर्वत*
C. साइबेरियन क्षेत्र
D. हिंदू कुश पर्वत

17. *Under which ministry does the Central Pollution Control Bureau work?*
A. Ministry of Health and Family Welfare
B. Ministry of Oil and Petroleum
C. Ministry of Social Welfare
D. *Ministry of Environment and Forests*

*17. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण ब्यूरो (CPCB) किस मंत्रालय के अधीन कार्य करता है?*
A. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
B. तेल और पेट्रोलियम मंत्रालय
C. सामाजिक कल्याण मंत्रालय
D. *पर्यावरण और वन मंत्रालय*

*18. What is the study of the moon called?*
A. *Selenology*
B. Cosmology
C. Iridology
D. Planetology

*18. चन्द्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं?*
A. *सेलेनोलॉजी*
B. कॉस्मोलॉजी
C. इरिडोलॉजी
D. प्लैनेटोलॉजी

*19. The narrow strip of land joining two land masses is called as-*
A. Cape
B. *Isthmus*
C. Strait
D. Peninsula

*19. दो भूभागों को मिलाने वाली भूमि की संकरी पट्टी कहलाती है-*
A. कैप
B. *भू-डमरूमध्य*
C. जलडमरूमध्य
D. प्रायद्वीप

*20. Which of the following city is known as the “Eternal City”?*
A. London
B. *Rome*
C. Athens
D. Berlin

*20. निम्नलिखित में से किस शहर को "शाश्वत शहर" के रूप में जाना जाता है?*
A. लंदन
B. *रोम*
C. एथेंस
D. बर्लिन

*आज का सुविचार*
"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने की पहली सीढ़ी है।"

HR PUBLICATION

19 Nov, 09:55


*करेंट अफेयर्स : 19 नवंबर 2024*
*CAREERWILL360°ROUNDUP**

*(Multiple Choice Q & A)*
--------------------------------------

*1. Recently, on which birth anniversary of Birsa Munda, the Central Government has changed the name of Sarai Kalekhan Chowk in Delhi to ‘Birsa Munda CHOWK’?*
A. *150th*
B. 151st
C. 152nd
D. 153rd

*1. हाल ही में केंद्र सरकार ने बिरसा मुंडा की किस जयंती पर दिल्ली में स्थित सराय कालेखां चौक का नाम बदलकर ‘बिरसा मुंडा चौक’ कर दिया है?*
A. *150वीं*
B. 151वीं
C. 152वीं
D. 153वीं

*2. According to a new data released at the UN climate talks, which city is the top emitter of greenhouse gas?*
A. Tokyo
B. Delhi
C. *Shanghai*
D. Beijing

*2. संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में जारी एक नए डेटा के अनुसार, वर्तमान में कौन–सा शहर ग्रीनहाउस गैस का शीर्ष उत्सर्जक है?*
A. टोक्यो
B. दिल्ली
C. *शंघाई*
D. बीजिंग

*3. Recently ___ and Indian Army have signed an agreement to improve war technology.*
A. *IIT Indore*
B. IIT Kanpur
C. IIT Delhi
D. IIT Guwahati

*3. हाल ही में ___ और भारतीय सेना ने युद्ध तकनीक को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया है।*
A. *आईआईटी इंदौर*
B. आईआईटी कानपुर
C. आईआईटी दिल्ली
D. आईआईटी गुवाहाटी

*4. Recently, Prime Minister Narendra Modi has been honored with which country's second highest national award 'Grand Commander of the Order of the Niger'?*
A. South Africa
B. South Korea
C. *Nigeria*
D. Nairobi

*4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार 'ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर' से सम्मानित किया गया है?*
A. दक्षिण अफ्रीका
B. दक्षिण कोरिया
C. *नाइजीरिया*
D. नैरोबी

*5. Victoria Kjaer has won the title of 'Miss Universe' for the year 2024, she belongs to which country?*
A. Norway
B. Sweden
C. *Denmark*
D. Switzerland

*5. वर्ष 2024 का ‘मि‍स यून‍िवर्स’ का खिताब विक्टोरिया कजेर ने जीता है, वे किस देश की हैं?*
A. नार्वे
B. स्वीडन
C. *डेनमार्क*
D. स्विट्जरलैंड

*6. Where among the following will the Maha Kumbh Mela be organized in the year 2025 from 13 January to 26 February 2025?*
A. Ujjain
B. Nashik
C. *Prayagraj*
D. Haridwar

*6. निम्नलिखित में से कहां वर्ष 2025 में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा?*
A. उज्जैन
B. नासिक
C. *प्रयागराज*
D. हरिद्वार

*7. Where was the “First Bodoland Mahotsav” organized recently on 15th and 16th November?*
A. Indore
B. Bhopal
C. *New Delhi*
D. Mumbai

*7. हाल ही में 15 और 16 नवंबर को कहां “प्रथम बोडोलैंड महोत्सव” का आयोजन किया गया?*
A. इंदौर
B. भोपाल
C. *नई दिल्ली*
D. मुंबई

*8. Astronomers have discovered for the first time a “black hole triple” system how many light years away in space?*

A. 6,000 light years
B. 7,000 light years
C. *8,000 light years*
D. 9,000 light years

*8. खगोलविदों ने पहली बार अंतरिक्ष में कितने प्रकाश वर्ष दूर “ब्लैक होल ट्रिपल” प्रणाली की खोज की है?*
A. 6,000 प्रकाश वर्ष
B. 7,000 प्रकाश वर्ष
C. *8,000 प्रकाश वर्ष*
D. 9,000 प्रकाश वर्ष

*9. India is the ___ largest country involved in illegal wildlife trade in the world.*
A. First
B. Second
C. Third
D. *Fourth*

*9. भारत दुनिया में अवैध वन्यजीव व्यापार करने वाला ___ सबसे बड़ा देश है।*
A. पहला
B. दूसरा
C. तीसरा
D. *चौथा*

*10. UNESCO has declared which date as 'International Tolerance Day' with the aim of maintaining peace in the world?*
A. *16 November*
B. 17 November
C. 18 November
D. 19 November

*10. यूनेस्को ने विश्व में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से किस तारीख को ‘अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस’ घोषित किया है?*
A. *16 नवंबर*
B. 17 नवंबर
C. 18 नवंबर
D. 19 नवंबर

*11. Approximately what percentage of India's total water use is in agriculture sector?*
A. 60%
B. 70%
C. *80%*
D. 90%

*11. भारत के कुल जल के उपयोग का लगभग कितने प्रतिशत जल का उपयोग कृषि क्षेत्र में होता है?*
A. 60%
B. 70%
C. *80%*
D. 90%

*12. How many cities of India are included in the top 1000 cities of Global Cities Index, 2024?*
A. 50 cities
B. 75 cities
C. *91 cities*
D. 101 cities

*12. भारत के कुल कितने शहर वैश्विक शहर सूचकांक, 2024 के शीर्ष 1000 शहरों में शामिल हैं?*
A. 50 शहर
B. 75 शहर
C. *91 शहर*
D. 101 शहर

HR PUBLICATION

19 Nov, 09:53


19 November 2024 Current Affairs in English & Hindi




 
➼  'National Naturopathy Day' (National Naturopathy Day 2024) is celebrated every year on 18 November in India . On National Naturopathy Day, positive mental and physical health is promoted through drug-free medical system. 
भारत में हर वर्ष 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के दिन औषधि रहित चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।

  ➼  Elon Musk's SpaceX will launch  India's communication satellite ' GSAT-20' from Cape Canaveral, USA on November 19.
एलन मस्क की स्पेस-एक्स (SpaceX) 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह ‘जीसैट-20’ को लॉन्च करेगी।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi has been awarded Nigeria's highest award 'The Grand Commander of the Order of the Niger' (GCON). Earlier, this award was given only to Queen Elizabeth II of Britain in the year 1969. In such a situation, PM Modi is the second foreign leader to receive this honor.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को वर्ष 1969 में दिया गया था। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं।

  ➼  Veteran filmmaker ' Ashutosh Gowariker'has been appointed the Chairman of the International Jury for the International Film Festival of India-2024. The festival will be held in Goa from 20 to 28 November.
दिग्गज फिल्म निर्माता ‘आशुतोष गोवारिकर’(Ashutosh Gowariker) को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह महोत्‍सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा। 

  ➼  Denmark's ' Victoria Kjaer Thelvig' has won the title of Miss Universe 2024. Let us tell you that the Miss Universe 2024 competition was organized at the Mexico City Arena.
डेनमार्क की ‘विक्टोरिया केजर थेलविग’ ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें क‍ि मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोग‍िता का आयोजन मेक्सिको सिटी एरिना में क‍िया गया था।

  ➼  The Central Government has launched ' Vision Next Programme' to promote the textile manufacturing industry .
केंद्र सरकार ने वस्‍त्र विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘विजन नेक्स्ट कार्यक्रम’ शुरू किया है।

  ➼  In an initiative to bring back cultural heritage, the United States of Americahas announced the return of over 1,400 looted artefacts worth $10 million to India. 
सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने की पहल में, ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियों को लौटाने की घोषणा की है।

HR PUBLICATION

18 Nov, 06:14


*करेंट अफेयर्स : 18 नवंबर 2024*
*CAREERWILL360°ROUNDUP**

*(Multiple Choice Q & A)* --------------------------------------

*1. In which country has the plastic-eating insect, “Lesser Mealworm larva” been discovered recently?*
A. Sudan
B. *Kenya*
C. China
D. Brazil

*1. हाल ही में किस देश में प्लास्टिक खाने वाला कीट, ”लेसर मीलवर्म लार्वा” खोजा गया है?*
A. सूडान
B. *केन्या*
C. चीन
D. ब्राज़ील

*2. India-Russia aims to reach bilateral trade to 100 billion US dollars by which year?*
A. Year 2025
B. Year 2028
C. *Year 2030*
D. Year 2035

*2. भारत-रूस का लक्ष्य किस वर्ष तक द्विपक्षीय व्यापार को 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाना है?*
A. वर्ष 2025
B. वर्ष 2028
C. *वर्ष 2030*
D. वर्ष 2035

*3. Recently Australia has started 'MATES' scheme, what is its objective?*
A. To provide employment opportunities to Indian youth.
B. To give training to the youth in their field.
C. To promote talent in the country.
D. *All of the above*

*3. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 'MATES' योजना शुरू की है, इसका उदेश्य क्या है?*
A. भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
B. युवाओं को उनके क्षेत्र में प्रशिक्षण देना है।
C. देश में प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
D. *उपर्युक्त सभी*

*4. Which country has recently announced the closure of the Student Direct Stream Visa Program?*
A. *Canada*
B. Ukraine
C. Russia
D. Australia

*4. हाल ही में किस देश ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम वीज़ा कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है?*
A. *कनाडा*
B. यूक्रेन
C. रूस
D. ऑस्ट्रेलिया

*5. Recently in which state has the 'Poorvi Prahar' exercise been organized under the leadership of the Indian Army?*
A. *Arunachal Pradesh*
B. Jharkhand
C. Tamil Nadu
D. Rajasthan

*5. हाल ही में भारतीय सेना के नेतृत्व में ''पूर्वी प्रहार'' अभ्यास का आयोजन किस राज्य में किया गया है?*
A. *अरुणाचल प्रदेश*
B. झारखंड
C. तमिलनाडु
D. राजस्थान

*6. Recently on which date was 'International Tolerance Day' celebrated?*
A. 14 November
B. 15 November
C. *16 November*
D. 17 November

*6. हाल ही में किस तारीख को 'अंतर्रष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस' मनाया गया है?*
A. 14 नवंबर
B. 15 नवंबर
C. *16 नवंबर*
D. 17 नवंबर

*7. Who has recently created eco-friendly biodegradable foam?*
A. *Indian Institute of Science*
B. Indian Institute of Science Education and Research
C. Indian National Science Academy
D. None of these

*7. हाल ही में किसने पर्यावरण के अनुकूल बायोडिग्रेडेबल फोम बनाया है?*
A. *भारतीय विज्ञान संस्थान*
B. भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान
C. भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी
D. इनमे से कोई नहीं

*8. Where has the traditional festival 'Boita Bandana' been celebrated recently?*
A. Assam
B. Meghalaya
C. Karnataka
D. *Odisha*

*8. हाल ही में कहां परंपरागत त्यौहार 'बोइटा बंदना' मनाया गया है?*
A. असम
B. मेघालय
C. कर्नाटक
D. *ओड़िशा*

*9. Recently, Nepal will export electricity to which country through Indian electricity grid?*
A. Bhutan
B. Sri Lanka
C. Myanmar
D. *Bangladesh*

*9. हाल ही में नेपाल भारतीय बिजली ग्रिड के माध्यम से किस देश को बिजली का निर्यात करेगा?*
A. भूटान
B. श्रीलंका
C. म्यांमार
D. *बांग्लादेश*

*10. Recently 'Come and Install Solar Energy Projects' initiative has been launched by which state government?*
A. Madhya Pradesh
B. *Himachal Pradesh*
C. Kerala
D. Telangana

*10. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'आएं और सौर ऊर्जा परियोजनाएँ स्थापित करें' पहल को शुरू किया गया है?*
A. मध्य प्रदेश
B. *हिमाचल प्रदेश*
C. केरल
D. तेलंगाना

*11. On which date is 'International Students Day' celebrated every year?*
A. 15 November
B. 16 November
C.*17 November*
D. 18 November

*11. प्रतिवर्ष किस तारीख को 'अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस' मनाया जाता है?*
A. 15 नवंबर
B. 16 नवंबर
C. *17 नवंबर*
D. 18 नवंबर

*12. Who has recently inaugurated the first overseas campus of 'Symbiosis International University' in Dubai?*
A. President Draupadi Murmu
B. Prime Minister Narendra Modi
C. Defence Minister Rajnath Singh
D. *Foreign Minister S.Jaishankar*

HR PUBLICATION

18 Nov, 06:14


*12. हाल ही में किसके द्वारा दुबई में 'सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी' के पहले विदेशी परिसर का उद्धाटन किया गया है?*
A. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
D. *विदेश मंत्री एस.जयशंकर*

*13. Recently, Pankaj Tripathi has been appointed as the new “brand ambassador” of the tourism department of which state?*
A. Uttarakhand
B. *Madhya Pradesh*
C. Meghalaya
D. Kerala

*13. हाल ही में पंकज त्रिपाठी को किस राज्य के पर्यटन विभाग का नया “ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त किया गया है?*
A. उत्तराखंड
B. *मध्य प्रदेश*
C. मेघालय
D. केरल

*14. Recently there has been a volcanic eruption at Mount Levotobi Laki-Laki on _Flores Island.*
A. *Indonesia*
B. Nepal
C. China
D. Afghanistan

*14. हाल ही में _फ्लोरेस द्वीप पर माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है।*
A. *इंडोनेशिया*
B. नेपाल
C. चीन
D. अफगानिस्तान

*15. Which ministry has recently launched a nationwide appeal, 'Know Your Medicine' app?*
A. Ministry of Health and Family Welfare
B. *Ministry of Youth Affairs and Sports*
C. Ministry of Commerce and Industry
D. Ministry of Communications

*15. हाल ही में किस मंत्रालय ने एक राष्ट्रव्यापी अपील, 'नो योर मेडिसिन' ऐप लॉन्च किया है?*
A. स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
B. *युवा कार्य और खेल मंत्रालय*
C. वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
D. संचार मंत्रालय

--------------------------------
*🎯 Static GK MCQ*
--------------------------------

*16. With which of the following rebellions is the name of Alluri Sitarama Raju associated with the tribal rebellions that took place during the British rule in India?*
A. Kol rebellion
B. Santhal rebellion
C. *Rampa Rebellion*
D. Bhil Rebellion

*16. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान हुए आदिवासी विद्रोहों में अल्लूरी सीताराम राजू का नाम निम्नलिखित में से किस विद्रोह के साथ जुड़ा है?*
A. कोल विद्रोह
B. संथाल विद्रोह
C. *रम्पा विद्रोह*
D. भील विद्रोह

*17. India's first International Financial Services Center has been set up in which of the following?*
A. Mumbai
B. *Gandhinagar, Gujarat*
C. Chandigarh
D. Kolkata

*17. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र निम्नलिखित में से कहां स्थापित किया गया है?*
A. मुंबई, महाराष्ट्र
B. *गांधीनगर, गुजरात*
C. चंडीगढ़
D. कोलकाता, पश्चिम बंगाल

*18. Which of the following is necessary for the development of democratic institutions?*
A. Agricultural economy
B. Single-party system
C. Armed Forces
D. *Protection of individual rights*

*18. निम्नलिखित में से क्या लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए आवश्यक है?*
A. कृषि अर्थव्यवस्था
B. एकल-पार्टी प्रणाली
C. सशस्त्र बल
D. *व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा*

*19. Which of the following is "Rainbow Alliance"?*
A. *Political alliance*
B. Religious movement
C. Environmental movement
D. All of the above

*19. निम्न में “इंद्रधनुष गठबंधन” है?*
A. *राजनीतिक गठबंधन*
B. धार्मिक आन्दोलन
C. पर्यावरणीय आन्दोलन
D. उपर्युक्त सभी

*20. Where were ballot papers first used?*
A. *Ancient Greece*
B. England
C. Australia
D. USA

*20. मतपत्रों का सर्वप्रथम उपयोग कहाँ किया गया था?*
A. *प्राचीन ग्रीस*
B. इंग्लैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. यूएसए

*आज का सुविचार*
"जब हम कुछ नया करने कि कोशिश करते हैं तो उस काम में गलती होने की पूरी-पूरी संभावना रहती है, गलतियों से सीख लेकर पुनः प्रयास करने पर बड़ी सफलता मिल सकती है।"

HR PUBLICATION

04 Nov, 13:22


🎋प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन

⚡️ तिथि: 5-6 नवंबर, 2024
⚡️ स्थान: नई दिल्ली
⚡️ थीम: "एशिया को सशक्त बनाने में बुद्ध धम्म की भूमिका"।

🔥 आयोजन: भारत के संस्कृति मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ द्वारा।

🔥 प्रमुख अतिथि: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।

🔥इस सम्मेलन का उद्देश्य एशिया के बौद्ध नेताओं और विद्वानों को एक मंच पर लाना और समकालीन मुद्दों पर चर्चा करना है।

HR PUBLICATION

04 Nov, 05:34


04 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 3, 'World Jellyfish Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 3 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व जेलीफ़िश दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  The Central Pollution Control Board (CPCB) has classified Delhi 's air quality level as poor. The Delhi Air Quality Index was recorded at 361 at 6 am on November 3. 
‘दिल्ली’ के वायु गुणवत्ता स्‍तर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने खराब श्रेणी में रखा है। दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक 3 नवंबर की सुबह 6 बजे 361 दर्ज किया गया है।

  ➼  The Indian Space Research Organisation(ISRO) has launched the country's first analog space mission at Leh in Ladakh to simulate life in interplanetary habitats.
‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने अंतरग्रहीय आवास में जीवन का अनुकरण करने के लिए लद्दाख के लेह में देश के पहले एनालॉग अंतरिक्ष मिशन की शुरूआत की है।

  ➼  The pair of India's ' Karan Singh' and France's ' Florent Bax' have won the men's doubles title in  the ' ATP Challenger Tennis Tournament' .
भारत के ‘करण सिंह’ और फ्रांस के ‘फ्लोरेंट बैक्‍स’ की जोड़ी ने ‘ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट’ में पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता है।

  ➼  India's 'Atanu Das' has won the bronze medal in  the ' Swiss Open Indoor Archery Tournament' held in Lausanne, Switzerland .
भारत के ‘अतनु दास’ ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित ‘स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट’ में कांस्य पदक जीता है।

  ➼  Indian innovations, startups have crossed the figure of  '12 .2 billion dollars' in the first 10 months of the current year. Let us tell you that this amount is more than the total amount raised in the year 2023.
भारतीय नवाचारों, स्‍टार्टअप ने मौजूदा वर्ष के पहले 10 महीनों में ‘12.2 बिलियन डॉलर’ का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि यह राशि वर्ष 2023 में जुटाई गई कुल राशि से भी अधिक है।

  ➼  The Ministry of Culture, in association with International Buddhist Confederation is organizing  the first ' Asian Buddhist Summit' on 5th and 6th November in New Delhi.
संस्कृति मंत्रालय, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सौजन्य से 5 और 6 नवंबर को नई दिल्ली में पहले ‘एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है।

  ➼  On the occasion of Bhai Dooj, ' NaMo Bharat Train' services will start at 6 am on Sunday, 2 hours earlier than its scheduled time. 
भाई दूज के अवसर पर ‘नमो भारत ट्रेन’ की सेवाएँ रविवार को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे पहले सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

  ➼  Union External Affairs Minister ' Dr. S. Jaishankar' will be on a six-day visit to Australia and Singapore from November 3.
केंद्रीय विदेश मंत्री ‘डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर’ 3 नवंबर से ऑस्‍ट्रेलिया और सिंगापुर की छह दिन की यात्रा पर रहेंगे।

  ➼  Recently, the US has announced to provide additional security assistance worth an estimated $425 million to  Ukraine .
हाल ही में अमरीका ने ‘यूक्रेन’ को अनुमानित 425 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता देने की घोषणा की है।

  ➼  Senior IAS officer ' Alka Tiwari' has been appointed as the new secretary of Jharkhand. Alka Tiwari is a senior IAS officer of Jharkhand cadre of 1988 batch. 
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अलका तिवारी’ को झारखंड का नया सचिव नियुक्त किया गया है। अलका तिवारी 1988 बैच की झारखंड कैडर की वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।

HR PUBLICATION

04 Nov, 05:29


https://phq.cgstate.gov.in/a/a.aspx?Appno=100072****D01012003



जिस भी अभ्यर्थियों का पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा ऊपर दिए गए लिंक पर अपना एप्लीकेशन ID और जन्मतिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

HR PUBLICATION

04 Nov, 02:30


📝Chhattisgarh Police Constable physical Admit Card out


https://phq.cgstate.gov.in/A/UserLogin.aspx

HR PUBLICATION

03 Nov, 03:08


03 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 2, Christians all over the world celebrate  'All Souls Day'.
हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले ‘ऑल सोल्स डे’ मनाते हैं।

  ➼  Umbrella for Democratic Change (UDC) presidential candidate Duma Boko has been declared the sixth President of Botswana on 01 November.
अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।

  ➼  India's 'Malvika Bansod' and 'Ayush Shetty' have reached the semi-finals of the Hilo Open badminton tournament being played in Saarbrucken, Germany. 
भारत की ‘मालविका बंसोड़’ और ‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

  ➼  Indian Army contingent left for the 15th edition of India-US Joint Special Forces Exercise ' Vajra Prahar' (Vajra Prahar 2024) on 01 November. The exercise will be conducted from 02 to 22 November at Orchard Combat Training Center in Idaho, USA.
भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

  ➼  The 9th edition of the Joint Special Forces Exercise, ' Garuda Shakti-24' between India and Indonesia will commence from November 01 in Jakarta .
भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।

  ➼  India and Albania held bilateral consultations in Tirana on November 01. The bilateral discussions covered issues such as political, trade, cultural relations and people-to-people contacts.
भारत और ‘अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे।

  ➼  According to the Coal Ministry, in October this year, ' coal production' reached 8 crore 44 lakh 50 thousand tonnes, which was 7 crore 85 lakh 70 thousand tonnes in October last year.
कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्‍टूबर में ‘कोयला उत्‍पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्‍टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।

  ➼  Indian Administrative Service officer ' Rajesh Kumar Singh' has assumed charge as Defence Secretary from November 01. He is a 1989 batch Indian Administrative Service officer of Kerala cadre.
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।

  ➼  Dr. Bibek Debroy, Chairman of the Prime Minister's Economic Advisory Council, has passed away at the age of 69. 
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है

  ➼  New rules for ' advance reservation' of railway tickets will come into effect from November 01. At the same time, the railways have reduced the time limit for advance reservation from 120 days to 60 days.
रेल टिकटों के ‘अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है।

  ➼  'Delhi FC' defeated Friends United Football Club 2-1  in the DSA Premier League at the Ambedkar Stadium in Delhi .
दिल्‍ली के अम्‍बेडकर स्‍टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘दिल्‍ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्‍ब को दो-एक से हराया है।

HR PUBLICATION

02 Nov, 16:37


02 November 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on November 01, 'World Vegan Day' (World Vegan Day 2024) is celebrated all over the world.
हर वर्ष 01 नवंबर को दुनियाभर में ‘वर्ल्ड वीगन डे’ मनाया जाता है।

  ➼  Union Home Minister Amit Shah will inaugurate Gujarat's largest waste-to-energy plant at  ' Pirana' in Ahmedabad on November 01 .
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 01 नवंबर को अहमदाबाद के ‘पिराना’ में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे।

  ➼  Kerala is celebrating its 69th Foundation Day - 'Kerala Piravi Day' (Kerala Piravi Day 2024) on November 01. Let us tell you that the state of Kerala was formed on November 1, 1956 by merging the erstwhile provinces of Malabar, Cochin and Thiruvithankoor.
केरल 01 नवंबर को अपना 69वां स्थापना दिवस- ‘केरल पिरावी दिवस’ (Kerala Piravi Day 2024) मना रहा है। बता दें कि केरल राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को मालाबार, कोचीन और थिरुविथनकूर के पूर्ववर्ती प्रांतों को मिलाकर किया गया था।

  ➼  T. P. Gopalan Nambiar, founder of the Indian Electronics Company (BPL), has passed away at the age of 94.
भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी (BPL) के संस्‍थापक ‘टी. पी. गोपालन नांबियार’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

  ➼  'Brazil' has decided not to join China's billion dollar 'Belt and Road Initiative'(BRI). After India, Brazil is now the second country among the BRICS countries to reject this big project of China. 
‘ब्राजील’ ने चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (BRI) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इस बड़ी परियोजना को नकार दिया है।

  ➼  Presidential elections will be held in the United States of America on November 5. 
‘संयुक्त राज्य अमरीका’ में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा।

  ➼  North Korea successfully tested  the new ' ballistic missile Hasong-19' on October 31.
उत्तर कोरिया ने 31 अक्टूबर को नए ‘बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19’ का सफल परीक्षण किया है।

  ➼  Telangana Governor ' Jishnu Dev Varma'celebrated the foundation day of  ' Jammu-Kashmir' and ' Ladakh' on 31 October at the Raj Bhavan in Hyderabad .
तेलंगाना के राज्‍यपाल ‘जिष्‍णु देव वर्मा’ ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद के राजभवन में ‘जम्‍मू-कश्‍मीर’ और ‘लद्दाख’ का स्‍थापना दिवस मनाया है।

  ➼  The Telangana government has banned the production, sale and storage of  ' mayonnaise sauce' made from raw eggs across the state to avoid health risks .
तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए पूरे राज्य में कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है।

HR PUBLICATION

29 Oct, 14:14


आगामी भर्ती 😱😱

HR PUBLICATION

29 Oct, 02:17


29 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on October 28, 'International Animation Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 28 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi and Spanish Prime Minister Pedro Sanchez will jointly inaugurate  the ' Tata Aircraft Complex'built for the manufacture of military aircraft C-295 in Vadodara on October 28 .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज 28 अक्टूबर को वडोदरा में सैन्य विमान सी-295 के निर्माण के लिए बने ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।

  ➼  Punjab's 'Rachel Gupta' has become the first woman to win the title of Miss Grand International 2024.
पंजाब की ‘रेचल गुप्ता’ (Rachel Gupta) मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली महिला बनी हैं।

  ➼  India's Akanksha Salunkhe has won the women's singles title of the 2nd International Women's Squash Open, Cusix 2024 in France. 
भारत की ‘आकांक्षा सालुंखे’ (Akanksha Salunkhe) ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्‍स खिताब जीता है।

  ➼  Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das has been ranked the top central banker by  the US-based Global Finance magazine on October 27 .
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’को 27 अक्टूबर को अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका’ द्वारा शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया गया है।

  ➼  India's Sukant Kadam has won the gold medal in men's singles  at the Japan Para Badminton International Tournament in Tokyo .
तोक्यो में जापान पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के ‘सुकांत कदम’ (Sukant Kadam) ने पुरूष सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीता है।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi will dedicate the ' Gauge Conversion Project of Bhuj-Nalia Railway Line' to the nation on October 28 through video conferencing from Amreli, Gujarat .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के अमरेली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘भुज-नलिया रेलवे लाइन की गेज रूपांतरण परियोजना’राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

  ➼  The South Pacific nation, Fiji has conferred its highest civilian honour on global spiritual guru and humanitarian leader ' Sri Sri Ravishankar' for his tireless contribution to uplifting the human spirit and bringing different communities together in peace and harmony.
दक्षिणी प्रशांत राष्ट्र, फिजी ने वैश्विक आध्यात्मिक गुरु और मानवतावादी नेता ‘श्री श्री रविशंकर’ को मानवीय भावना के उत्थान और विभिन्न समुदायों को शांति और सद्भाव में एक साथ लाने में उनके अथक योगदान के लिए अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया है।

  ➼  India won the bronze medal by defeating New Zealand 3-2 in the 'Sultan Johor Cup Junior Men's Hockey Tournament' .
‘सुल्तान जोहोर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट’
में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर कांस्य पदक जीता है।

  ➼  French luxury fashion brand Dior has signed actress and producer Sonam Kapoor as its new brand ambassador.
फ्रेंच लक्ज़री फैशन ब्रांड डायर (DIOR) ने अभिनेत्री और निर्माता ‘सोनम कपूर’ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

  ➼  Recently India has provided 'Solar Rooftop Systems' to Sri Lanka for religious places.
हाल ही में भारत ने श्रीलंका को धार्मिक स्‍थलों के लिए ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ प्रदान किए हैं।

  ➼  Recently, the Telangana State Cabinet has approved the second phase of the 'Hyderabad Metro Rail Project' . Let us tell you that this project, which is more than 76 km long and has an estimated cost of Rs 24 thousand 200 crore, will pass through five major corridors of the city.
हाल ही में तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल ने ‘हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना’ के दूसरे चरण को मंजूरी दी है। बता दें कि 76 किलोमीटर से अधिक लंबी और 24 हजार 200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत की यह परियोजना शहर के पांच प्रमुख गलियारों से होकर गुजरेगी।

HR PUBLICATION

27 Oct, 05:54


🔥ADB ने असम में 500 मेगावाट सौर सुविधा के लिए 434.25 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी

🔥इंडिया AI, मेटा ने आईआईटी जोधपुर में सेंटर फॉर जेनेरेटिव AI, सृजन की स्थापना की घोषणा की

🎋18वें एनएफडीसी फिल्म बाजार ने 7 देशों से 21 फीचर फिल्मों और 8 वेब सीरीज के आधिकारिक चयन की घोषणा की

🔥इस साल के आधिकारिक चयन में हिंदी, अंग्रेज़ी, असमिया, तमिल, मारवाड़ी, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, नेपाली, मराठी, पहाड़ी और कैंटोनीज़ सहित कई भाषाओं की फ़िल्में शामिल हैं।

🔥भारत, बांग्लादेश, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जर्मनी और हांगकांग के फ़िल्म निर्माता अपने प्रोजेक्ट को उद्योग के पेशेवरों के सामने पेश करेंगे।

🔥NTPC और भारतीय सेना द्वारा लद्दाख में सतत ऊर्जा प्रवाह के लिए सोलर हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड की स्थापना की जाएगी।

HR PUBLICATION

27 Oct, 05:53


27 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  'National Pumpkin Day' is celebrated  every year on 26 October in India .
भारत में हर वर्ष 26 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय कद्दू दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  In Malaysia, the final match of the ' Sultan Johor Cup Hockey Tournament' will be played between Australia and Great Britain on October 26.
मलेशिया में, ‘सुल्‍तान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट’ का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेला जाएगा।

  ➼  'Hirabai  Jhareka Baghel' of Chhattisgarh has been selected for the National Handicraft Award for the year 2023 for her outstanding contribution in the handicraft sector. Let us tell you that this award is given by the Ministry of Handicrafts and Textiles, Government of India.
छत्तीसगढ़ की ‘हीराबाई झरेका बघेल’ को हस्तशिल्प क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। बता दें कि यह पुरस्कार हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिया जाता है।

  ➼  The Central Pollution Control Board has classified the air quality level in ' New Delhi'as "poor". The air quality index in Delhi was recorded at 232 at 7 am on October 26.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘नई दिल्ली’ में वायु गुणवत्ता स्तर को “खराब” श्रेणी में रखा है। 26 अक्टूबर को सुबह सात बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 दर्ज किया गया है।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi will share his thoughts in the 'Mann Ki Baat'program on All India Radio on October 27 at 11 am . This will be the 115th episode of this monthly program.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी।

  ➼  Eminent physicist ' Prof Rohini Madhusudan Godbole' has passed away at the age of 71. 
प्रख्यात भौतिक विज्ञानी ‘रोहिणी मधुसूदन गोडबोले’ का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

  ➼  Recently, India AI and Meta have announced the establishment of ' Centre for Generative AI' (SRIJAN) at Indian Institute of Technology-IIT, Jodhpur.
हाल ही में इंडिया AI और मेटा ने जोधपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान-IIT में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्‍थापित करने की घोषणा की है।

  ➼  The European Investment Bank has announced a loan of Rs 2,800 crore to Bengaluru Suburban Railway.
‘यूरोपीय निवेश बैंक’ (European Investment Bank) ने बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे को 2800 करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा की है।

  ➼  Commerce and Industry Minister Piyush Goyal inaugurated the  ' 18th Asia Pacific Conference' of German Business in New Delhi on 25 October.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 25 अक्टूबर को नई दिल्ली में जर्मन बिजनेस के ‘18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।

  ➼  In 'Pravasi Parichay-2024' , 13 talented Indian women artists will showcase the rich heritage of their motherland at the Indian Embassy in Riyadh, the capital of Saudi Arabia.
‘प्रवासी परिचय-2024’
में 13 प्रतिभाशाली भारतीय महिला कलाकार सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित भारतीय दूतावास में अपनी मातृभूमि की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करेंगी।

  ➼  The Ministry of Commerce and Industry has tied up with  ' HCL Software' to kickstart a startup revolution in India .
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए ‘एचसीएल सॉफ्टवेयर’ के साथ गठबंधन किया है।

HR PUBLICATION

25 Oct, 04:09


25 October 2024 Current Affairs in English & Hindi




  ➼  Every year on 24 October, 'World Polio Day' is celebrated all over the world. 
हर वर्ष 24 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है।

  ➼  Defence Minister Rajnath Singh will inaugurate the second edition of  the international seminar, 'Chanakya Raksha Samvad' in New Delhi on October 24 .
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, ‘चाणक्य रक्षा संवाद’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

  ➼  The second cricket test match between India and New Zealand will be played on 24 October at  the ' Maharashtra Cricket Association Stadium' in Pune.
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच 24 अक्टूबर को पुणे स्थित ‘महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम’ में खेला जाएगा।

  ➼  'World Gibbon Day' is being celebrated  on 24 October in Tinsukia district of Assam .
असम के तिनसुकिया जिले में 24 अक्टूबर को ‘विश्व गिब्‍बन दिवस’ मनाया जा रहा है।

  ➼  Panchayati Raj Minister Rajiv Ranjan Singh will launch  'Weather Forecast at Gram Panchayat level' in Delhi on October 24.
पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह 24 अक्टूबर को दिल्ली में ‘ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान’ का शुभारंभ करेंगे।

  ➼  India-A defeated  Oman by six wickets in the ACC T-20 Emerging Team Asia Cup .
एसीसी T-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत-A ने ‘ओमान’ की टीम को छह विकेट से हराया है।

  ➼  India will host the 16th edition of the  ' Women's Indian Open' in Gurugram, Haryana from October 24 .
भारत 24 अक्टूबर से हरियाणा के गुरुग्राम में ‘महिला इंडियन ओपन’ के 16वें संस्करण की मेजबानी करेगा।

  ➼  Pakistan President Asif Ali Zardari has appointed Supreme Court Chief Justice Yahya Afridi as the next Chief Justice of Pakistan .
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उच्‍चतम न्‍यायालय के ‘न्यायाधीश याह्या अफरीदी’ (Chief Justice Yahya Afridi) को पाकिस्तान का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

  ➼  Nepal's ' Urmila Chaudhary' has been awarded the 'Global Anti-Racism Championship Award' for the year 2024. Let us tell you that US Secretary of State Antony J. Blinken has presented this award. 
नेपाल की ‘उर्मिला चौधरी’ को वर्ष 2024 के ‘वैश्विक नस्लवाद रोधी चैंपियनशिप पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया है। बता दें कि अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी जे.ब्लिंकन ने यह पुरस्‍कार प्रदान किया है।

  ➼  German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from October 24 to attend the seventh meeting of the Inter-Governmental Consultations (IGC). 
जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्‍ज’ (Olaf Scholz) अंतर-सरकारी परामर्श-IGC की सातवीं बैठक में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे।

  ➼  A two-day 'Community Radio Conference' for western states is starting from 24 October in Jaipur, Rajasthan. It is being organized by the Ministry of Information and Broadcasting in collaboration with the Indian Institute of Mass Communication, New Delhi. 
पश्चिमी राज्यों के लिए ‘दो दिवसीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन’ 24 अक्टूबर से राजस्थान के जयपुर में शुरू हो रहा है। बता दें कि इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।

  ➼  Spain's President Pedro Sánchez will be on an official visit to India from 27 to 29 October. 
स्‍पेन के राष्‍ट्रपति ‘पेड्रो सांचेज़’ (Pedro Sánchez) 27 से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।

  ➼  Finance Minister Nirmala Sitharaman chaired  a 'Roundtable' on Disaster Resilient Infrastructure on October 23 .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने 23 अक्टूबर को आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे पर ‘गोलमेज सम्मेलन’ की अध्यक्षता की है।

  ➼  Former Director General of All India Radio News ' PK Bandyopadhyay' passed away on 23 October in Kolkata. 
आकाशवाणी समाचार के पूर्व महानिदेशक ‘पी.के. बंद्योपाध्याय’ का 23 अक्टूबर को कोलकाता में निधन हो गया है।

  ➼  Indian Ambassador Dr. Suhail Ajaz Khan launched  the 'Diaspora Introduction Programme' at the Embassy Auditorium in Riyadh on 23 October.
भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने 23 अक्टूबर को रियाद में दूतावास सभागार में ‘प्रवासी परिचय कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया है।

HR PUBLICATION

24 Oct, 03:54


24 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼ Every year on 23 October, 'Mole Day' (Mole Day 2024) is celebrated all over the world. 
प्रतिवर्ष 23 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘मोल दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼ Prime Minister Narendra Modi will hold bilateral talks with Chinese President Xi Jinping on the sidelines of the BRICS Summit in Kazan, Russia on October 23. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को रूस के कज़ान में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

  ➼ Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) has launched seven new services aimed at revolutionising digital security. 
‘भारत संचार निगम लिमिटेड’ (BSNL) ने डिजिटल सुरक्षा को बढ़ाने में क्रांति लाने के उद्देश्य से सात नई सेवाएं लॉन्च की है।

  ➼ The much-awaited hockey series between India and Germany will begin from October 23 at  the ' Major Dhyan Chand National Stadium' in New Delhi.
भारत और जर्मनी के बीच बहुप्रतीक्षित हॉकी श्रृंखला की शुरुआत 23 अक्टूबर से नई दिल्ली के ‘मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम’ में शुरू होगी।

  ➼ Recently, India and Pakistan have agreed to extend the period of  ' Shri Kartarpur Sahib Corridor' agreement for five years.
हाल ही में भारत और पाकिस्तान ने ‘श्री करतारपुर साहिब गलियारा’ समझौते की अवधि पांच वर्ष के लिए बढ़ाने पर स‍हमति व्‍यक्‍त की है।

  ➼ Registration for the 'International Film Festival of India - 2024' has started from 23 October. Let us tell you that the 55th film festival will be held in Goa from 20 to 28 November this year.
‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव- 2024’ के लिए पंजीकरण 23 अक्टूबर से शुरू हुआ है। बता दें कि 55वां फिल्‍मोत्‍सव इस वर्ष 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा।

  ➼ In the 'Vienna Tennis Open', the pair of India's Rohan Bopanna and Australia's Matthew Ebden entered the men's doubles quarter-finals by defeating the pair of Netherlands' Robin Haase and Germany's Alexander Zverev.
‘वियना टेनिस ओपन’ में भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू एबडेन की जोड़ी ने नीदरलैंड्स के रोबिन हासे और जर्मनी के अलेक्‍जेंडर ज्‍यूरेव की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

  ➼ Union Communications Minister Jyotiraditya Scindia launched the ' International Incoming Spoofed Call Prevention System' in New Delhi on 22 October. The purpose of this system is to identify and block fake calls coming from abroad.
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल रोकथाम प्रणाली’ का शुभारंभ किया है। इस प्रणाली का उद्देश्य विदेशों से आने वाली फर्जी कॉल्‍स की पहचान और ब्लॉक करना है।

  ➼ 'Uttar Pradesh' has secured second position in the country for excellent work in water management and conservation in the 5th National Water Awards ceremony .
5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में जल प्रबंधन और संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘उत्तर प्रदेश’ ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

  ➼ In view of the increasing air pollution in Delhi and the National Capital Region (NCR), Phase 2 of the Graded Response Action Plan (GRAP) has been implemented in the entire capital region from October 22. 
दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 22 अक्टूबर से पूरे राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 2 को लागू किया गया है।

  ➼ The 3rd edition of the Indian Navy's Naval Innovation and Indigenisation Seminar, ' Swavalamban: 2024' will be held on 28th and 29th of this month in New Delhi. 
भारतीय नौसेना के नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण सेमिनार का तीसरा संस्करण, ‘स्वावलंबनः 2024’ इस महीने की 28 और 29 तारीख को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

The festival 'Phool Walon Ki Sair', a symbol of culture and unity, has been launched in the capital Delhi.  
राजधानी दिल्ली में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर‘ (Phool Walon Ki Sair) उत्सव का शुभारंभ हुआ है।

  ➼ India on 22 October sent the first consignment of 300 tonnes of medicines and food items as humanitarian assistance to the people of  Palestine .
भारत ने ‘फ़िलिस्तीन’ के लोगों के लिए मानवीय सहायता के रूप में 22 अक्टूबर को 300 टन औषधि और खाद्य पदार्थ की पहली खेप भेजी है।

HR PUBLICATION

23 Oct, 05:44


🎋BRICS सम्मेलन 2024 एक नजर

HR PUBLICATION

21 Oct, 04:55


21 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼ Every year on 20 October, 'World Statistics Day' (World Statistics Day 2024) is  celebrated all over the world.
हर वर्ष 20 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

  ➼ 'Vijaya Rahatkar' has been appointed as the Chairperson of the National Commission for Women . The Ministry of Women and Child Development has issued a notification in this regard.
‘विजया रहाटकर’ (Vijaya Rahatkar) को राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

  ➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate projects worth Rs 1,300 crore in Varanasi on October 20.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी में 1,300 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

  ➼ The 'Railway Protection Force' (RPF) will participate in a half marathon in Delhi on October 20. Its purpose is to raise awareness against child trafficking.
‘रेलवे सुरक्षा बल’ (RPF) 20 अक्टूबर को दिल्‍ली में हाफ मैराथन में भाग लेगा। इसका उद्देश्‍य बाल तस्करी के विरूद्ध जागरूकता बढाना है।

  ➼ Recently India has extended grant assistance for the upgradation of nine schools in the plantation areas of   Sri Lanka .
हाल ही में भारत ने ‘श्रीलंका’ के बागान क्षेत्रों में नौ स्कूलों के उन्नयन के लिए अनुदान सहायता बढ़ाई है।

  ➼ Union Minister Jitan Ram Manjhi inaugurated the  ' Special Khadi Exhibition' at INA Delhi Haat on October 18.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 18 अक्टूबर को INA दिल्ली हाट में ‘विशेष खादी प्रदर्शनी’ का उद्घाटन किया है।

  ➼ In a bid to connect government schemes in India directly to citizens, the Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) has launched the live series 'Ask Our Experts' on 18th October.
भारत में सरकारी योजनाओं को नागरिकों से सीधे जोड़ने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 18 अक्टूबर को लाइव सीरीज ‘आस्क आवर एक्सपर्ट्स’ की शुरुआत की है।

HR PUBLICATION

20 Oct, 04:12


20 October 2024 Current Affairs in English & Hindi



  ➼  Every year on October 19, ' World Pediatric Bone and Joint Day' is celebrated all over the world.
हर वर्ष 19 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व बाल चिकित्सा हड्डी और जोड़ दिवस’ मनाया जाता है।

  ➼  Prime Minister Narendra Modi will be on a two-day visit to Russia on October 22 to attend the  16th BRICS Summit ( BRICS Summit 2024).
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ‘16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’(BRICS Summit 2024) में भाग लेने के लिए 22 अक्टूबर को रूस की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे।

  ➼  Agriculture and Farmers Welfare Minister Shivraj Singh Chouhan will inaugurate  the ' National Rabi Krishi Sammelan 2024' on October 19 in New Delhi.
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय रबी कृषि सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन करेंगे।

  ➼  Civil Aviation Minister Kinjarapu Ram Mohan Naidu on October 18 unveiled the 'Aviation Park' in the ministry premises. The park presents a picturesque view of models of aircraft.
नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने 18 अक्टूबर को मंत्रालय परिसर में ‘एविएशन पार्क’ का अनावरण किया है। इस पार्क में विमानों के मॉडल का एक सुरम्‍य दृश्‍य प्रस्‍तुत है।

  ➼  The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has released a consultation paper on regulatory framework for broadcasters.
‘भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने प्रसारणकर्ताओं के लिए नियामक प्रारूप पर परामर्श पत्र जारी किया है।

  ➼  The Central Government has extended the last date for the ' National Scholarship Portal' for meritorious students for the year 2024-25 till 31st October.
केंद्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए मेधावी छात्रों के ‘राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल’ की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

  ➼ According to a report by the United Nations Development Program (UNDP), around 41.7 million people in Bangladesh are living in extreme poverty and six and a half percent of them are in a miserable condition.
संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम(UNDP) की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्‍लादेश में लगभग चार करोड़ 17 लाख लोग बेहद गरीबी में जी रहे हैं और इनमें से साढे छह प्रतिशत लोग बदहाल स्थिति में हैं।

  ➼  In the Union Territory of Jammu and Kashmir, Lieutenant Governor Manoj Sinha has appointed  National Conference MLA ' Mubarak Gul' as the pro tem speaker of the new assembly.
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ‘मुबारक गुल’ (Mubarak Gul) को नई विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।

  ➼  ' PV Sindhu' was defeated by Gregoria Mariska Tunjung of Indonesia 21-13, 16-21, 21-9 in the women's singles quarter-finals of the 'Denmark Open Badminton' .
‘डेनमार्क ओपन बैडमिंटन’
में महिला सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में ‘पीवी सिंधु’ को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्‍का तुनजुंग ने 21-13, 16-21, 21-9 से हराया है।

  ➼  Union Minister Dr. S. Jaishankar inaugurated the second edition of  the art exhibition 'Silent Conversations: From Margins to the Centre' in New Delhi on 18 October.
केंद्रीय मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में कला प्रदर्शनी ‘साइलेंट कन्वर्सेशन: फ्रॉम मार्जिन्स टू द सेंटर’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया है।

  ➼  The Department of Investment and Public Asset Management is running  'Special Drive 4.0' from 2nd to 31st October, 2024 to institutionalise cleanliness and reduce pendency of cases .
‘निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग’, स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2024 तक ‘विशेष अभियान 4.0’ चला रहा है।