RPSC & RSSB Exam's @rpsc_ugc_net Channel on Telegram

RPSC & RSSB Exam's

@rpsc_ugc_net


#UGC_NET_JRF #DSSSB #RPSC
#ASSISTANT_PROFESSOR
#RAS #POLITICAL_SCIENCE
1st Paper And All subject
Notes, E-books Old paper MCQ's
All Exam's New Update.

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸² (English)

Are you preparing for RPSC & RSSB exams? Look no further than the Telegram channel "RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²". This channel, with the username @rpsc_ugc_net, is dedicated to providing valuable resources and updates related to exams such as UGC NET JRF, DSSSB, RPSC, Assistant Professor, RAS, Political Science, and more. Whether you need notes, e-books, old paper MCQs, or the latest exam updates, this channel has got you covered. Stay ahead of the competition by joining this channel and accessing all the necessary study materials. To get in touch with the channel admin, contact @Mr_Ghunawat_R_S_M. Don't miss out on this opportunity to ace your RPSC & RSSB exams with the help of this informative Telegram channel!

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

08 Jan, 02:44


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)स्कूल व्याख्याता राजनीति विज्ञान टास्क आधारित टेस्ट सीरीज शेड्यूल।
शेड्यूल में कुछ संशोधन किया गया है, जिसके तहत NCERT की पुस्तकों का समायोजन किया गया है, टेस्ट सीरीज में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का समावेश भी किया गया है, जिसके लिये आपको टापिक के अनुसार प्रश्नों की बुकलेट ( कुल तीन बुकलेट में सम्पूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है)एकेडमी द्वारा उपलब्ध करवा दी जायेगी‌। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजनीति विज्ञान विषय के प्रश्नों की प्रकृति को देखते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के समसामयिक मुद्दो से संबंधित 5-7 प्रश्नों का समावेश भी प्रत्येक प्रश्न पत्र में किया जायेगा‌

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

07 Jan, 03:52


आज वाले NET political science पेपर में पूछे गए प्रशन -


▪️अनुच्छेद 16, 29 पूछे गए
आपातकाल में मूल अधिकारों के निलंबन का प्रावधान कहां से लिया गया...?

दल बदल कानून का वर्ष पूछा गया (52 वा संविधान संशोधन1985)

विधानसभा और लोकसभा से सदस्यों को अधिकतम कितने प्रतिशत मंत्री बनाए जा सकते हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली?

74 वा संविधान संशोधन किसके लिए?

Books पूछी गई -

Sexual politics
second sex
The law of public
The Human condition
One dimension man
Capitalism and freedom
Concert for liberty

अध्यक्षात्मक व्यवस्था की विशेषता
संघात्मक व्यवस्था की विशेषता
गैंगप्लांक क्या हैं।

स्थापना वर्ष
ASEAN
SCO
EU

प्रथम परमाणु परीक्षण
USA 1945
USSR 1949
भारत 1974
चीन 1974 (जो गलत था)

डोनाल्ड ट्रंप दो बार राष्ट्रपति निर्वाचित हुए (एक कार्यकाल छोड़कर पुनः) इसी तरह और कौन अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

लेनिन मर्त्यु कब हुई।

इटली की pm जॉर्जिया मेलोनि किस पार्टी की है ?

wto की प्रथम महिला महानिदेशक?

डोनाल्ड ट्रंप के अगले कार्यकाल में कौन विदेश मंत्री होगा?

उपयोगितावादी - जर्मी बेन्थम

इनकी परिभाषा सुमेलित करना
मार्क्सवाद
रूढ़िवाद
फासीवाद

लोहिया की बुक नहीं है-

Discovery of India नेहरू की बुक हैं।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की बुक
The india way

Catch all party पूछा गया
मंचूरिया पर आक्रमण??

UNO की सदस्यता का क्रम
भारत
पाकिस्तान
श्रीलंका

वरीयता क्रम पूछा था-
राज्यसभा के उपसभापति, महान्यायवादी, भारत रत्न, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, और मुख्य निर्वाचन आयुक्त

चेस्टर बर्नाड की बुक का नाम पूछा?
the functions of executive
नमो गंगे??
आर्यभट, नागार्जुन, सुश्रुत ये किस किस क्षेत्र से संबंधित है जोड़ी मिलाना था?

समवर्ती सूची का प्रावधान किस देश से लिया गया ये था

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने सर्जनात्मक कार्यक्रम कब अपनाए थे

झारखंड, सिक्किम, अरुणाचल, मेघालय राज्यों के निर्माण के क्रम
विभिन्न देशों पर आतंकवादी हमले पर तारीखों के साथ प्रश्न

राज्यसभा की सीट कर्नाटक, तमिलनाडु , केरल, असम ,बिहार को अवरोही क्रम में लगाए

एक प्रश्न था मुस्लिमों को पृथक निर्वाचन का अधिकार किस अधिनियम के तहत मिला था? Ans. 1909

•क्यूबा संकट, कोसोवा युद्ध, अमेरिकी आक्रमण अफ़ग़ानिस्तान, तालिबान के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान

2023 तक सैन्य खर्च का कार्यक्रम
2023 में वैश्विक सैन्य खर्च
1. अमेरिका (916 अरब डॉलर)
2. चीन (296 अरब डॉलर)
3. रूस (109 अरब डॉलर)
4. भारत (83.6 अरब डॉलर)
5. सऊदी अरब ( 27.5 अरब डॉलर)

स्वतमूलक व्यक्तिवाद किससे सबंधित?

जॉन ऑस्टिन की पुस्तक पूछी गई।

पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया बुक दादा भाई नौरोजी पूछा था
सार्क में भारत के महासचिव शशिकांत शर्मा का कार्यकाल कबका था ये आया था।
SAARC के महासचिवों का क्रम पूछा गया।

इनके सन पूछे गए थे -
पर्यावरण संरक्षण
जैव विविधता संरक्षण
जल प्रदूषण बोर्ड
वायु प्रदूषण बोर्ड

स्वेज नहर संकट पूछा गया।
यथार्थवादी विचारकों के नाम पूछे थे।
1st मिन्नोब्रोक सम्मेलन कब आयोजित हुआ ये पूछा था।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

06 Jan, 05:03


राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के राजनीति विज्ञान विषय के  डाॅ. बेनीवाल द्वारा लिखित व कलाम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित 14 माड्यूल आज शाम 5 बजे तक आप आर्डर कर सकते हैं,स्टाक की सीमित उपलब्धता के कारण 5 बजे बाद आर्डर लेना बंद कर दिया जायेगा। हमारी पूर्ण कोशिश रहेगी की आपको जितना जल्दी हो सके माॅड्यूलस वापस से उपलब्ध करवा सके। माॅड्यूलस का स्टाॅक खत्म होने की वजह से एक बार फिर ऑर्डर लेना बंद किया जा रहा है। जैसे ही माॅड्यूलस फिर से स्टाॅक में आ जायेंगे आपको सूचित कर दिया जायेगा।
नीचे दिए गए कलाम पब्लिकेशन के लिंक पर जाकर आप अपना आर्डर कर सकते हैं।
https://kalam.academy/books

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

06 Jan, 03:51


NTA द्वारा आयोजित NET परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी पेपर को ध्यानपूर्वक पढ़कर धैर्यपूर्वक हल करे।
All the Best👍

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

05 Jan, 13:45


आपातकाल के प्रकार एवं प्रभाव

🔷 अनुच्छेद 352 राष्ट्रीय आपात
▪️ राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान संघ और राज्यो के बीच शक्ति का विभाजन समाप्त हो जाता है। और संघ राज्य सूची के विषय पर भी विधि का निर्माण कर सकती है।
▪️भारत की संघात्मक प्रणाली एकात्मक रूप में कार्य करने लगती है।
▪️अब तक राष्ट्रीय आपात का प्रयोग तीन बार किया गया है।

🔷 अनुच्छेद 356 राज्य आपात
▪️ राष्ट्रपति शासन में राज्य विधानसभा भाग कर दी जाती हैं और शक्तियों का विभाजन भी समाप्त हो जाता है
▪️भारत की शासन प्रणाली एकात्मकता स्वरूप ग्रहण कर लेती है।
▪️ अब तक राष्ट्रपति शासन का प्रयोग 120 से अधिक बार किया जा चुका है।

🔷 अनुच्छेद 360 वित्तीय आपात
▪️वित्तीय आपात में संघ और राज्यो के मध्य करों का विभाजन स्थापित कर दिया जाता है।
▪️ संघ एवं राज्य के अधीन कार्यरत सभी व्यक्तियों के वेतन एवं भत्तों में कटौती की जा सकती है। इसके अन्तर्गत उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी शामिल हैं।
▪️वित्तीय आपात का प्रयोग अब तक एक बार भी नहीं किया गया है

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

04 Jan, 13:36


▪️RPSC 2nd grade exam

1.मानसिंह प्रथम ने मुगल सेनानायक के रूप में कहां काम किया -काबुल, बल्ख, बुखारा, बंगाल, और मध्य और दक्षिणी भारत

2.किस अवसर पर कांकन डोरडा की प्रथा का अभ्यास किया जाता है - विवाह

3.राजपूताना मध्य भारत सभा के प्रथम अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था - जमनालाल बजाज

4.बीकानेर रे राठौर री ख्यात, देश दर्पण ,आर्याख्यान कल्पध्रुव किसकी रचना है- दयालदास

5.किस किले का नाम सुदर्शन गढ़ है - नाहरगढ़

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

04 Jan, 08:28


नया साल नई शुरूआत
RPSC Assistant Professor (सहायक आचार्य)
NET-JRF-Ph.D.
राजनीति विज्ञान
सेमिनार
05 जनवरी | सुबह 11:00 बजे

जयपुर सेन्टर
• रिद्धि-सिद्धि चौराहा, गोपालपुरा बाईपास, जयपुर (राज.)
Call@99828-44044

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

02 Jan, 15:32


RAS Mains Result 2023

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

02 Jan, 15:26


NTA द्वारा NET परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं ।

https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/admitcard/index

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

02 Jan, 08:33


BBC News - आंबेडकर मौजूदा राजनीति के लिए क्यों हो गए हैं इतने ज़रूरी?
https://www.bbc.com/hindi/articles/cgq15y4x3kno

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

31 Dec, 08:55


DSSSB NEW PGT Notification 2024 Political Science -78 Posts

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 16:28


▪️ प्रजामण्डल व संस्थापक।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 16:27


▪️ प्रजामंडल आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली महिलाएं।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 16:26


🆕 राजस्थान मैप पाकिस्तान के साथ अब 5 जिलों की सीमा लगती हैं।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 15:28


Channel name was changed to «RPSC Exam's ⁸⁰⁸²»

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 15:14


▪️Subject: Release of Admit Card for UGC – NET December 2024 – reg.


Admit Card is Live Only for Exam Scheduled on 3rd January 2025.


https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/admitcard/index

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 15:09


नए जिलों के रिव्यू के लिए कमेटी के सदस्य।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 12:12


▪️City Intimation is Live Only for Exam Scheduled on 3rd and 6th January 2025

https://ugcnetdec2024.ntaonline.in/advancecityintimationslip/index

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 04:15


▪️RPSC वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी भर्ती परीक्षा : आंसर-की में 17 प्रश्न डिलीट किए, सबसे अधिक साइंस में 9 , GK व हिंदी में सभी प्रश्न सही।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 04:13


▪️UPSC की तर्ज पर RPSC ने जारी किया नए साल की 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कुल 162 परीक्षाओं का कैलेंडर, इसमें 210 प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 80 दिवसों में किया जाएगा।

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 02:14


दिनांक : 28 दिसंबर 2024

वार : शनिवार ( Saturday)

शिक्षा विभाग & जॉब रोजगार पेपर कटिंग

HD Paper Cutting PDF


https://whatsapp.com/channel/0029VaBjMskAjPXRHSBZEQ3N

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

28 Dec, 01:52


Wish You All The Best 👍

RPSC Exam's ⁸⁰⁸²

27 Dec, 17:32


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा……

"हम उनकी यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे।"

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

25 Dec, 15:02


⭕️ अति महत्वपूर्ण— मेलें

▪️भाद्रपद शुक्ल द्वित्तीय - रामदेवजी का मेला

▪️भाद्रपद शुक्ल सप्तमी - देवनारायण जी मेला

▪️भाद्रपद शुक्ल अष्टमी - सवाईभोज का मेला

▪️भाद्रपद शुक्ल नवमी - फत्ता जी का मेला

▪️भाद्रपद शुक्ल दशमी - तेजाजी का मेला

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

25 Dec, 14:57


▪️विदेश नीति

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

25 Dec, 07:50


▪️ स्थापना - 1980,जयपुर
▪️ पूर्व संस्था - राजस्थान उद्योग एवं खनिज विकास निगम - 1969


विशेष :- प्रथम नीजी एग्रो फूड पार्क - झालावाड़ में प्रतावित |

प्रथम मिनी एग्रो पार्क - चैनपुरा ( निवाई, टोंक )

मिनी फूड पार्क

▪️ricco द्वारा 9 मिनी फूड पार्क स्थापित किये जायेगे |
(1)बाड़मेर (2)नागौर (3)जैसलमेर (4)बीकानेर (5)जालोर (6)पाली (7) करौली (8) सवाई माधोपुर (9)धौलपुर

प्रथम मिनी फूड पार्क - बांदरा , बाड़मेर

▪️मेगा फूड पार्क प्रथम ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क - रूपनगढ , अजमेर
पलाना मेगा फूड पार्क - बीकानेर

▪️ सीतापरा - जयपुर - भारत का पहला निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क 
▪️ नीमराणा , अलवर
▪️ बोरानाडा , जोधपुर

▪️ गैस आधारित औधोगिक क्षेत्र

▪️सथाना ( अजमेर )
▪️ सोनियाणा ( चितोड़गढ )
▪️ उखलिया ( भीलवाड़ा
▪️ बीठन ( जालोर )

▪️ SEZ (special economic zone)

▪️सीतापुरा सेज - 1 - जयपुर
▪️ महिन्द्रा मल्टी सेक्टरल सेज - जयपुर
▪️ सीतापुरा सेज - 2 - जयपुर
▪️ निर्माणधीन सेज

▪️सोमानी  सेज - खुशखेडा, अलवर
▪️ जेनपैक्ट सेज - जयपुर
▪️ वाटिका सेज  - जयपुर
▪️ मानसरोवर सेज, - जोधपुर
▪️ RNB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेज - बीकानेर

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

25 Dec, 04:29


▪️महत्वपूर्ण तथ्य

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

25 Dec, 04:25


बैयर एक्ट (द्विभाषी )नया संस्करण मई 2024

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

24 Dec, 16:55


Channel photo updated

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Dec, 17:37


▪️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया....!

▪️वहीं प्रियांक कानूनगो और न्यायमूर्ति डॉ. बिद्युत रंजन सारंगी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया...!

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Dec, 12:01


▪️राजनीति विज्ञान सहायक आचार्य साक्षात्कार का प्रथम चरण 8 जनवरी से शुरू।

https://whatsapp.com/channel/0029VaBjMskAjPXRHSBZEQ3N

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

06 Dec, 06:08


समता, बंधुत्व, सामाजिक न्याय के प्रणेता एवं संविधान निर्माता परम श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव रामजी अंबेडकर जी के 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस (आज 6 दिसंबर, 2024) पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं कोटिश: नमन! 💐💐💐

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

05 Dec, 12:53


मिट्टी न केवल हमारे भोजन का स्रोत है, बल्कि यह पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है। World Soil Day का उद्देश्य मिट्टी की महत्ता को समझना और इसके संरक्षण के उपायों को बढ़ावा देना है।

https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 16:19


राजस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स से संबंधित E-Notes And MCQ's, PYQ,

इस टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।


https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 15:57


संस्कृत शिक्षा विभाग में vacancy

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 10:54


RAS Pre फॉर्म में संसोधन हेतु फॉर्म 5 से 11 दिसम्बर।

Follow the राजस्थान शिक्षा विभाग ( Education portal ) channel on WhatsApp:

https://whatsapp.com/channel/0029VaBjMskAjPXRHSBZEQ3N

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 03:59


दिनांक : 04 दिसंबर 2024

शिक्षा विभाग & जॉब रोजगार पेपर कटिंग

HD Paper Cutting PDF File 🗃️

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 03:58


⭕️ आवेदन अंतिम तिथि आज...

RPSC प्राध्यापक/स्कूल व्याख्याता (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2024  : कुल 2202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज।

आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।👇🏻
https://recruitment.rajasthan.gov.in/recruitmentlogin

Note :  आवेदन अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी हेतु विज्ञापन फाइल का अध्ययन करें।


महत्वपूर्ण सूचना :-

RPSC SCHOOL LECTURER ( स्कूल लेक्चरर ) के फार्म भरते समय OTR से ऑटो सबमिट की वजह से आपके दी हुई जानकारी में सिर्फ 10,12,UG,PG सिर्फ यही मार्क्स जुड़ के आ रहे है । इसकी वजह से अन्य में आपके बी.एड. के मार्क्स ओर पूरी जानकारी सबमिट करनी होती है। जब भी फॉर्म भरे बी.एड. की जानकारी अवश्य सबमिट करे अन्यथा आपका फॉर्म अंतिम तिथि के पश्चात निरस्त हो जाएगा । इस बात का विशेष ध्यान रखें ।

नोट : अगर किसी ने फार्म भर दिया है ओर बीएड की जानकारी नहीं डाल पाए तो घबराए नहीं आप SSO में जाकर EDIT APPLICATION के द्वारा आपका फॉर्म की त्रुटि सही कर सकते है पर इस के लिए आपको RPSC को संशोधन फीस देनी होगी

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

04 Dec, 03:19


RAS मुख्य परीक्षा 2023 : परीणाम इसी माह संभव, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

03 Dec, 11:27


RPSC वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2024 का परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule) जारी।

https://youtube.com/@political_science_12?si=pWnRSNldo9-PbRuZ

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

03 Dec, 09:47


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) DEC Exam 2024 : 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शहर( Exam City) जानकारी जारी

परीक्षा शहर जानकारी देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👇🏻

https://ctet.nic.in/view-date-city-for-ctet-dec-2024/

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

01 Dec, 09:20


Are You Ready ?


▪️ स्कूल व्याख्याता - राजनीति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र - प्रथम नि: शुल्क अभ्यास पेपर में शामिल होने के लिए जल्दी से Application डाउनलोड करिए।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

01 Dec, 03:42


दिनांक : 01 दिसंबर 2024

शिक्षा विभाग & जॉब रोजगार पेपर कटिंग

HD Paper Cutting PDF File

https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

01 Dec, 03:40


मंत्री की घोषणा के बावजूद भी जारी नहीं हुआ REET पात्रता का नोटिफिकेशन, 25 नवम्बर तक जारी होना था नोटिफिकेशन, लाखों युवाओं का बढ़ा इंतजार।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

29 Nov, 16:38


प्रथम वर्ष B.Ed शिक्षा शास्त्री Admission के लिए सम्पर्क करें।

👉 अंतिम तिथि 4-12- 2024

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

29 Nov, 12:24


प्रथम वर्ष B.Ed शिक्षा शास्त्री Admission के लिए सम्पर्क करें। DM करें।
No regular college
No donation...

👉 अंतिम तिथि 4-12- 2024

@choudhary_sha_12

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

28 Nov, 02:24


दिनांक :  28 नवंबर 2024

HD Paper Cutting PDF File.

शिक्षा विभाग & जॉब रोजगार पेपर कटिंग


https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

27 Nov, 16:02


⭕️ राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज।

⭕️ सीसा-जस्ता

▪️सीसा एवं जस्ता मिश्रित अयस्क गैलेना से निकलता है।

▪️इसके अलावा कैलेमीन, जिंकाइट, विलेमाइट, मुख्य अयस्क है

▪️उदयपुर में जावर खान सीसा जस्ता और चांदी की देश की सबसे बड़ी खान है।

▪️अन्य उत्पादक जिले
▪️भीलवाड़ा – रामपुरा, आगुचा
▪️राजसमंद – रजपुरा-दरीबा
▪️स. माधोपुर – चैथ का बरवाड़ा

⭕️ तांबा

▪️खेतड़ी - सिंघाना (जिला झुंझुनू) ताम्बे की देश की सबसे बड़ी खान है । यहां पर भारत सरकार का उपक्रम हिन्दुस्तान काॅपर लिमिटैड स्थित है।

▪️अन्य उत्पादक जिले

▪️अलवर – खो-दरिबा, प्रतापगढ़
▪️सिरोही – देलवाड़ा, केरावली
तांबे को गलाने पर उत्पाद के रूप में सल्फ्युरिक एसिड प्राप्त होता है। जो सुपर-फास्फेट के निर्माण में प्रयुक्त होता है।

⭕️ टंगस्टन

▪️टंगस्टन वुलफ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है।

▪️नागौर – डेगाना भाकरी गांव(रेवत पहाड़ी)

▪️अन्य उत्पादक जिले

▪️सिरोही – बाल्दा, आबूरोड
▪️पाली – नाना कराब
सिरोही के बाल्दा में राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है।

⭕️ मैगनीज

▪️साइलोमैलीन, ब्रोनाइट, पाइरोलुसाइट, मैगनीज के मुख्य अयस्क है।

▪️बांसवाड़ा(सर्वाधिक भण्डार वाला जिला) – लीलवाना, तलवाड़ा, सागवा, तामेसर, कालाबूटा।

▪️अन्य उत्पादक जिले
▪️उदयपुर – देबारी, स्वरूपपुरा, नैगाडि़या
▪️राजसमंद – नाथद्वारा

⭕️ लौह अयस्क

▪️हेमेटाइट, मैग्नेटाइट, लिमोनाइट मुख्य अयस्क हैं।

▪️राजस्थान में हेमेटाइट किस्म का लोहा मिलता है।

▪️जयपुर (सर्वाधिक भण्डार वाला जिला) – मोरीजा बानोल, चैमु, रामपुरा

⭕️ अन्य उत्पादक जिले

▪️उदयपुर – नाथरा की पाल, थुर-हुण्डेर
▪️दौसा – नीमला राइसेला
▪️अलवर – राजगढ़, पुरवा
▪️झुंझुनू – डाबला-सिंघाना

⭕️ राॅक फास्फेट

▪️देश का 90 प्रतिशत राॅक फास्फेट राजस्थान में मिलता है। यह सुपर फास्फेट खाद व लवणीय भूमि के उपचार में काम आता है।

▪️उदयपुर(सर्वाधिक) – झामर कोटड़ा, नीमच माता, बैलगढ़, कानपुरा, सीसारमा, भींडर

⭕️ अन्य उत्पादक जिले

▪️जैसलमेर – बिरमानिया, लाठी
▪️सीकर – कानपुरा
▪️बांसवाड़ा – सालोपत
▪️RSMDC द्वारा झामर-कोटडा में राॅक फास्फेट बेनिफिशिल संयंत्र लगाया गया है।

▪️फ्रांस की सोफरा मांइस ने राॅक फास्फेट परिशोधन संयंत्र लगाने का प्रतिवेदन दिया है।

▪️चूना पत्थर

▪️यह सीमेंट उधोग, इस्पात व चीनी परिशोधन में काम आता है।

▪️यह राजस्थान में पाये जाने वाला सर्वव्यापी खनिज है।


▪️चूना पत्थर तीन प्रकार का होता है।

▪️केमिकल ग्रेड – जोधपुर, नागौर
▪️स्टील ग्रेड – सानू(जैसलमेर), उदयपुर
▪️सीमेंट ग्रेड – चितौड़गढ़, नागौर, बूंदी, बांसवाड़ा, कोटा, झालावाड़
अलवार – राजगढ़, थानागाजी

▪️चित्तौड़गढ़(सर्वाधिक) – भैंसरोड़गढ़, निम्बोहेड़ा, मांगरोल, शंभुपुरा

▪️अन्य उत्पादक जिले

▪️बूंदी – लाखेरी, इन्द्रगढ़
▪️उदयपुर – दरौली, भदोरिया
▪️जैसलमेर – सानु, रामगढ़
▪️नागौर – गोटन, मुडवा
▪️जोधपुर – बिलाड़ा

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

26 Nov, 16:50


1. कर्पूरचंद कुलिश किस समाचार पत्र के संस्थापक थे - राजस्थान पत्रिका

2. लूनी नदी किस सागर में जाकर गिरती है - अरब सागर

3. राजस्थान में थेवा कला किस जिले की प्रचलित है - प्रतापगढ़

4. माही बजाज सागर परियोजना किन राज्यों की परियोजना है - राजस्थान और गुजरात

5. भड़ला सोलर पार्क राजस्थान के किस जिले में है - फलौदी

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 17:13


⭕️ राजस्थान उपचुनाव 2024 परिणाम
"राजस्थान उपचुनाव - 2024"


▪️13 नवंबर 2024 को राजस्थान विधानसभा की कुल 7 सीटों पर उपचुनाव हुए जिनका परिणाम 23 नवंबर 2024 को आया।

▪️विधानसभा क्षेत्र एवं विजेता प्रत्याशी:-

1. खींवसर - रेवंतराम डांगा ( बीजेपी )
2. झुंझुनूं - राजेंद्र भांबू ( बीजेपी )
3. चौरासी - अनिल कटारा ( बाप )
4. सलूंबर - शांता मीणा ( बीजेपी )
5. देवली उनियारा - राजेंद्र गुर्जर ( बीजेपी )
6. रामगढ - सुखवंत सिंह ( बीजेपी )
7. दौसा - दीनदयाल बैरवा ( काँग्रेस )

▪️उपचुनावों के बाद विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों की स्थिति:-

1. बीजेपी - 119 सीटें
2. कॉंग्रेस - 66 सीटें
3. निर्दलीय - 08 सीटें
4. बाप - 04 सीटें
5. बसपा - 02 सीटें
6. RLD - 01 सीट


https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 12:12


⭕️ राजस्थान के वर्ष में एक से अधिक बार आयोजित होने वाले मेले।

▪️डिग्गी कल्याण जी का मेला
1. श्रावण मास की अमावस्या
2. वैशाख पूर्णिमा
3. भाद्रपद मास की एकादशी

▪️भर्तृहरि बाबा का मेला
1. वैशाख शुक्ला सप्तमी अष्टमी
2. भाद्रपद शुक्ला सप्तमी अष्टमी

▪️करणी माता का मेला
1. चैत्र नवरात्रा
2. आश्विन नवरात्रा

▪️जीण माता का मेला
1. चैत्र नवरात्रा
2. आश्विन नवरात्रा

▪️रानी सती का मेला
1. माघ कृष्णा नवमी
2. भाद्रपद कृष्णा नवमी

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 10:57


⭕️ राजस्थान: जनगणना 2011

▪️लिंगानुपात

▪️ राज्य का कुल लिंगानुपात – 928
सर्वाधिक लिंगानूपात वाले जिले

▪️डुंगरपुर 994
▪️राजसमंद 990
▪️पाली 987

🔷 न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले

▪️धौलपूर 846
▪️जैसलमेर 852
▪️करौली 861

▪️सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(ग्रामिण क्षेत्र में) – पाली (1003 महिला/1000 पुरूष)

▪️सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( ग्रामिण क्षेत्र में) – धौलपुर (841 महिला/1000 परूष)

▪️सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला(शहरी क्षेत्र में) – टोंक (985 महिला/1000 पुरूष)

▪️सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला( शहरी क्षेत्र में) – जैसलमेर (807 महिला/1000 परूष)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 10:51


RRB Exams schedule.

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 04:34


⭕️ सीमेंट उद्योग

▪️ वर्तमान में राजस्थान सीमेंट उत्पादन में आंध्रप्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

▪️राजस्थान में वर्तमान में 24 सीमेंट फैक्ट्री हैं, जिनमें सालाना 74 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन हो रहा हैं।

▪️ प्रदेश की पहली सीमेंट फैक्ट्री 1915 में बूंदी के लाखेरी में लगायी थी।

▪️ प्रमुख सीमेंट उत्पादक जिलों में चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, बूंदी, उदयपुर एवं सिरोही हैं।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 04:15


⭕️वन विभाग प्रशासनिक प्रतिवेदन 2023-24


▪️राज्य में वन क्षेत्र - 32,921 वर्ग किमी

▪️राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्रफल का - 9.61%

▪️ भारत के कुल वनों का राज्य में - 3.10% भाग

▪️ अभिलेखित वन क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान - 15वाँ

▪️ राज्य में प्रति व्यक्ति औसतन वनावरण एवं वृक्षावरण - 0.037 हैक्टयर

🔶 सर्वाधिक वन क्षेत्रफल
1. उदयपुर
2. बाराँ
3. करौली

🔶 सर्वाधिक वन प्रतिशत
1. प्रतापगढ़
2. उदयपुर
3. करौली

🔷 न्यूनतम वन क्षेत्रफल
1. चुरू
2. हनुमानगढ़
3. नागौर

🔷 न्यूनतम वन प्रतिशत
1. चुरू
2. जोधपुर
3. नागौर

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 03:41


⭕️ पंचवर्षीय योजनाओं में प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र।

▪️ 1 पंचवर्षीय योजना (1951-56) - कृषि की प्राथमिकता।

▪️2 पंचवर्षीय योजना (1956-61) - उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।

▪️ 3 पंचवर्षीय योजना (1961-66) - कृषि और उद्योग।

▪️ 4 पंचवर्षीय योजना (1969-74) - न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।

▪️ 5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79) - गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।

▪️ 6 पंचवर्षीय योजना (1980-85) - पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।

▪️7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90) - फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता।

▪️ 8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97) - रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।

▪️ 9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02) -7 प्रतिशत की विकास दर।

▪️ 10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) - स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।

▪️ 11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) - व्यापक और तेजी से विकास।

▪️12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) -स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 03:37


⭕️ भूमि से सम्बंधित राजस्व शब्दावली


▪️बीड़ भूमि नदी नालों के पास की भूमि

▪️हकत भूमि जोती जाने वाली भूमि

▪️चाही भूमि राजस्व की दृष्टि से सिंचित भूमि

▪️मगरा भूमि पहाड़ी क्षेत्र की भूमि

▪️बारानी भूमि असिंचित भूमि जो वर्षा पर निर्भर हो

▪️रेह भूमि मिट्टी के ऊपर सफेद लवणीय बालू जम जाती है ।

▪️चरणोत जो पशुओं के लिए चारा उगाने के लिए छोड़ी जाती है।

▪️पीवल भूमि तालाबों और कुँओं द्वारा सिंचित भूमि को स्थानीय भाषा में

▪️तलाई भूमि तालाब के पेटे की भूमि

▪️डहरी भूमि प्राकृतिक रूप से बाढ़ के पानी से सिंचित भूमि

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 02:43


⭕️ दिनांक :- 23 नवंबर 2024

#Best Educational Paper Cutting

▪️एक बार PDF का अध्ययन जरूर करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए Follow करें।

https://whatsapp.com/channel/0029VaBjMskAjPXRHSBZEQ3N

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 02:41


▪️संविदा शिक्षकों के सहारे : सरकारी स्कूलों में अब गिरते नामांकन को PMश्री स्कूलों के जरिए संभालेंगी सरकार ।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

23 Nov, 02:38


▪️SI भर्ती 2021 : नियम 48 घंटे का, पर महिनों से जेल में बंद ट्रेनी SI का निलंबन ही नहीं ।

▪️राज्य सरकार दो सप्ताह में बताए , SI भर्ती रद्द होगी या नहीं, आगामी सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 15:56


⭕️ प्रदेश का छठा टाइगर रिजर्व

कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व

⭕️ पांच जिलों में रहेगा दायरा

▪️कोर एरिया
▪️राजसमंद, पाली और उदयपुर
▪️बफर एरिया
▪️ब्यावर और सिरोही

▪️क्षेत्रफल: 1397 वर्ग किमी

▪️ प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व

1. रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (1973)

2. सरिस्का टाइगर रिज़र्व (1978)

3. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व (2013)

4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व (2022)

5. धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व (2023)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 12:49


▪️मेजर मिनरल खान नीलामी में राजस्थान देश भर में प्रथम स्थान पर....अब तक 86 खानें 19260 हैक्टेयर क्षेत्र में आवंटित की गई है तथा 20 खानें गोल्ड,काॅपर व मैंगनीज सहित आवंटित होने की कगार पर है यह आवंटन होने के बाद आवंटित खानो की संख्या 106 हो जाएंगी ।।

▪️मध्यप्रदेश 75 खानें और ओडिशा 48 खानें नीलामी के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 05:36


🗓 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘'S 𝐂𝐔𝐑𝐑𝐄𝐍𝐓 𝐀𝐅𝐅𝐀𝐈𝐑𝐒 🗓

आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण :-

➡️ अपने सभी साथियों के साथ शेयर जरूर करें।

https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 05:31


स्कूलों में 31% पद खाली, 12वीं के विद्यार्थियों को इतिहास पढ़ा रहे हैं गृह विज्ञान और राजनीति विज्ञान के व्याख्याता ।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 18:08


📜UGC NET December 2024

📜Submission Of Online Application Form 19 November 2024 to 10 December 2024

📜Date Of Examination 01 January 2025 to 19 January 2025



https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 11:35


माध्यमिक शिक्षा विभाग में राज्य के सभी जिलों में प्राचार्य,व्याख्याता,वरिष्ट अध्यापक व अध्यापक, शारीरिक शिक्षक व लेब अस्सिटेंट के स्वीकृत,रिक्त व कार्यरत पदों का शाला दर्पण के अनुसार आंकड़े।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:36


⭕️ EO/RO Syllabus - PART B
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009


▪️नगरपालिका का गठन और शासन - अध्याय 2 (धारा 3 से 50)

▪️कार्य संचालन और वार्ड समिति - अध्याय 3 (धारा 51 से 66)

▪️नगरपालिका संपत्ति - अध्याय 4। (धारा 67 से 75)

▪️नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि - अध्याय 5
(धारा 76 से 89)

▪️नगरपालिका राजस्व - अध्याय 7 (धारा 101 से 140)

▪️नगरपालिका विकास और नगर योजना - अध्याय 11
(धारा 159 से 199)

▪️नगरपालिका शक्तियां और अपराध - अध्याय 12
(धारा 200 से 297)

▪️अभियोजन, वाद आदि - अध्याय 13(धारा 298 से 308)

▪️नियंत्रण - अध्याय 14 (धारा 309 से 327

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:34


⭕️ ऑपरेशन अजय

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को वहां से निकलने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है।

⭕️ भारत के अन्य ऑपरेशन ⭕️

▪️ऑपरेशन कावेरी:- सूडान से भारतीयों को निकालने हेतु।

▪️ऑपरेशन करुणा :- मोचा तूफान से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए।

▪️ऑपरेशन दोस्त:- भूकंप ग्रस्त तुर्किये को मदद ।

▪️ऑपरेशन गंगा:- यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️ऑपरेशन देवी शक्ति:- अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️वंदे भारत मिशन:- कोविड-19 ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:24


#RPSC द्वारा आज 19.11.2024 को आयोजित हुई स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती 2024 : राजनीति विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र।


https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 08:01


🗓 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘'S 𝐂𝐔𝐑𝐑𝐄𝐍𝐓 𝐀𝐅𝐅𝐀𝐈𝐑𝐒

आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण :-

➡️ अपने सभी साथियों के साथ शेयर जरूर करें

https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:52


🔴1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभा कर अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान

➡️ वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर शत्-शत् नमन
💐💐

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:48


⭕️ विभिन्न आक्रमणकारियों द्वारा बदले गए शहरों के नाम

1. चितौड़गढ़ - खिज्राबाद (अलाउद्दीन)

2. जालौर- जलालाबाद (अलाउद्दीन)

3. सिवाना- खैराबाद (अलाउद्दीन)

4. उदयपुर- मुहम्मदाबाद (अकबर)

5. आमेर - मोमिनाबाद (बहादुर शाह प्रथम)

6. बयाना - मुहम्मद कोट(कुतुबुद्दीन ऐबक)

7. शाहबाद (बारां)- सलीमा बाद(शेरशाह सूरी)

8. बूंदी- फ़र्रुख़ाबाद (फर्रूखशियर)

9. सांचौर- महमूदाबाद (महमूद बिगड़ा)

10. गागरोन- मुस्तफाबाद (महमूद खिलजी)

11. नरैना- मुस्तफसर (महमूद शाह)

12. तिमनगढ़ (करौली)- इस्लामाबाद (मुहमद गोरी)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:46


⭕️ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)


⭕️ संवैधानिक प्रावधान

▪️अनुच्छेद 148
CAG की नियुक्ति, शपथ और सेवा की शर्तों से संबंधित है।

▪️अनुच्छेद 149
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्त्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है।

▪️अनुच्छेद 150
यह कहता है कि संघ और राज्यों को खातों का विवरण राष्ट्रपति के अनुसार (CAG की सलाह पर) रखना होगा।

▪️अनुच्छेद 151
यह कहता है कि संघ के खातों से संबंधित CAG की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी, जो संसद के प्रत्येक सदन के पटल पर रखी जाएगी।
किसी राज्य के लेखाओं के संबंध में भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट राज्य के राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी, जो उन्हें राज्य के विधानमंडल के समक्ष रखेगा।

▪️अनुच्छेद 279-
‘शुद्ध आय’ की गणना CAG द्वारा प्रमाणित की जाती है, जिसका प्रमाणपत्र अंतिम माना जाता है।


▪️तीसरी अनुसूची-
भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची की धारा IV भारत के CAG और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा पदभार ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का प्रावधान करती है।

▪️छठी अनुसूची- 
इस अनुसूची के अनुसार, ज़िला परिषद या क्षेत्रीय परिषद के खातों को राष्ट्रपति की अनुमति के साथ CAG द्वारा अनुमोदित प्रारूप के अनुसार रखा जाना चाहिये।
इन निकायों के खाते का लेखा-जोखा इस तरह से करना होगा जिस प्रकार CAG उचित समझता है और ऐसे खातों से संबंधित रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी, जो विधानमंडल के समक्ष रखी जाती है।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 05:33


⭕️ राजस्थान में हनुमानजी के मंदिर

▪️सालासर बालाजी मंदिर- चुरू
(दाढी-मूंछ वाले हनुमानजी)

▪️मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- दौसा
(बाल प्रतिमा वाले हनुमानजी)

▪️पाण्डुपोल हनुमानजी- अलवर
(शयन अवस्था में हनुमानजी)

▪️अंजनी माता हनुमान मंदिर- करौली
(दुग्धपान करते हुए प्रतिमा)

▪️ वीर हनुमान मंदिर- सामोद(जयपुर)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 05:32


राजस्थान के प्रमुख बांध

⭕️ जंवाई बांध:

▪️मारवाड़ का अमृत सरोवर कहलाता हैं।इसकी नींव 13 मई 1946 को जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह ने रखी।
▪️यह लूनी की सहायक नदी जवाई पर पाली में स्थित हैं।
▪️इसका निर्माण इंजिनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ।
▪️यह पाली व जोधपुर में जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत हैं।
▪️राजस्थाान के गठन के पश्चात् 1956 में यह बांध मुख्य अभियंता मोती सिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ।
▪️सेई बांध, उदयपुर का प्रथम बार जल 9 अगस्त 1977 को जवाई बांध में डाला गया।
▪️जवाई बांध की जल क्षमता बढ़ाने के लिए 1971 में सेई बांध परियोजना बनाई गई।
▪️उदयपुर की कोटड़ा तहसील में बने सेई बांध से पानी जवाई बांध में लाने के लिए पहाड़ से 7 की.मी. लम्बी सुंरग बनाई गई।
▪️जवाई बांध जल अभयारण्य की दृष्टि से पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध हैं।

⭕️ बारेठा बांध:

▪️भरतपुर की बयाना तहसील के बारेठा गांव में स्थित।कुकुन्द नदी पर 1897 में महाराजा रामसिंह के समय निर्माण।
▪️निर्माण कार्य 1866 में जसवंत सिंह के शासनकाल में पूर्ण।
▪️कमाण्डर इंजिनियर बहादुर राॅयल द्वारा प्रारंभ किया गया।
▪️इस बांध को वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में घोषित किया गया हैं।
▪️इस बांध की बनावट एक जहाज के जैसी है अतः यह दूर से जहाज के समान दिखाई देता हैं।

⭕️ गांधी सागर बांध:

▪️1960 में चम्बल नदी पर एम.पी. के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में निर्माण।
▪️यह 510 मीटर लम्बा व 62 मीटर चौड़ा हैं।
▪️इस बांध पर विधुत ग्रह का निर्माण किया गया हैं।

⭕️ राणा प्रताप सागर बांध

▪️इसका निर्माण द्वितीय चरण में चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा नामक स्थान पर किया गया हैं।
▪️इसका निर्माण कार्य 1970 में पूर्ण हुआ।
▪️इसकी लम्बाई 1170 मीटर व चैड़ाई 36 मीटर हैं।
▪️इस बांध पर कनाड़ा की सहायता से परमाणु बिजली घर की स्थापना की गई।
▪️विश्व का सबसे सस्ता बांध जिसका निर्माण 31 करोड़ में किया गया।
▪️इसकी जल भण्डारण क्षमता सर्वाधिक हैं।

⭕️ जवाहर सागर बांध:

▪️1962 से 1973 के मध्य कोटा के बोरावास नामक स्थान पर निर्माण किया गया।
▪️कोटा व बूंदी को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती हैं।
▪️इसका निर्माण विधुत उत्पादन के लिए किया गया हैं।
▪️ यह एक पिकअप बांध हैं।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 14:06


⭕️ राजस्थान में राष्ट्रपति शासन।



1. प्रथम बार 1967

▪️ राष्ट्रपति :- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
🔹 राज्यपाल :- डॉ. सम्पूर्णानन्द
🔸 मुख्यमंत्री :- मोहनलाल सुखाड़िया

2. द्वितीय बार 1977

▪️ राष्ट्रपति :- बी.डी. नत्थी
(कार्यवाहक)
🔸 राज्यपाल :- वेदपाल त्यागी
🔹मुख्यमंत्री :- हरिदेव जोशी

3. तृतीय बार 1980

🔹 राष्ट्रपति :- नीलम संजीव रेड्डी
▪️ राज्यपाल :- रघुकुल तिलक
🔸 मुख्यमंत्री :- भैरोसिंह शेखावत

4. चतुर्थ बार 1992

🔹 राष्ट्रपति :- डॉ. शंकर दयाल शर्मा
🔸 राज्यपाल :- एम. चिन्नारेड्डी
▪️ मुख्यमंत्री :- भैरोसिंह शेखावत

https://t.me/Political_Science_Lecturer

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 13:58


राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध लक्ष्य पब्लिकेशन के द्वारा राजस्थान की राजव्यवस्था पुस्तक प्रकाशित की गई है जिसमें वर्तमान प्रतियोगी परिक्षाओं के बदलते पैटर्न के अनुसार तथ्यों और जानकारियों का उपयुक्त समावेशन किया गया है जो आगामी exams के लिए उपयोगी साबित होगी ।यह पुस्तक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण बेनीवाल और कानराज पूनिया के मार्गदर्शन में RPSC School lecturer Political Science 2022 में 33 वीं रैंक से चयनित B.L देहडू द्वारा लिखी गई है जो RAS, SI, 1st and 2nd grade आदि के लिए उपयोगी है।

https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 13:56


आप रोल नंबर से पहले कॉलम जरूर गिने, ताकि समस्या ना आए।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 09:11


⭕️ हाल ही नाम बदले गए।

▪️अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से बदलकर क्या रख दिया गया है - श्री विजयपुरम

▪️जून 2024 में आधिकारिक तौर पर किसे आंध्र प्रदेश की पूर्ण राजधानी घोषित किया गया है - अमरावती

▪️भारत का सबसे लंबा केबल - स्टे ब्रिज 'सिग्नेचर ब्रिज' का नया नाम क्या हो गया है - सुदर्शन सेतु

▪️सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - निरंजन क्रिकेट स्टेडियम

▪️हिमाचल प्रदेश के 'रोहतांग सुरंग' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अटल सुरंग

▪️मध्य प्रदेश के ' हबीबगंज रेलवे स्टेशन 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है - रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

▪️नागपुर के ' इतवारी रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा जायेगा - सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन

▪️मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है - नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन

▪️पेटीएम ई - कॉमर्स का नाम बदलकर क्या रखा गया है - Pie Platform's

▪️आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट

▪️कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

▪️दिल्ली के ' औरंगजेब रोड ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - कलाम रोड

▪️महाराष्ट्र के 'उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखा गया है - धाराशिव

▪️केंद्र सरकार ने बबाई ( मध्य प्रदेश ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - माखन नगर

▪️उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अयोध्या

▪️व्हीलर द्वीप ( ओडिशा ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - APJ अब्दुल कलाम द्वीप

▪️' कांडला बंदरगाह ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - दीन दयाल बंदरगाह

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 10:31


#Jaipur: शिक्षकों की प्रतियोगी परीक्षा में अलग-अलग पारी के अलग-अलग होंगे वीक्षक

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग पर किया नवाचार, राजधानी में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया...

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 03:15


⭕️ राजस्थान स्थित प्रमुख ऐतिहासिक स्रोत।

1. मानमोरी का शिलालेख चितौड़गढ़ की प्राचीन स्थिति से सम्बन्धित — 713 ई.

2. दुर्गराज के शिलालेख में पुष्कर के तीर्थ का वर्णन — 925 ई.

3. प्रतापगढ़ के शिलालेख कृषि, समाज तथा धार्मिक स्थिति से सम्बन्धित — 946 ई.

4. सांडेश्वर के अभिलेख —953 ई.

5. कुमारपाल का समिधेश्वर का लेख-चालुक्यों की विजय का द्योतक — 1150 ई.

6. अल्हणदेव का किराडू का लेख — 1152 ई.

7. सोलंकी भीमदेव का शिलालेख-आबू के शिव मन्दिर के स्तम्भ-निर्माण के वर्णन से सम्बन्धित — 1208 ई.

8. बीठू अभिलेख राठौड़ सिहं की मृत्यु तिथि निर्धारण — 1273 ई.

9. चीरवे (गांव) का शिलालेख (गुहिलवंशीय) — 1273 ई.

10. रसिया की छत्री का शिलालेख (चित्तौड़) — 1274 ई.

11. चित्तौड़ के पार्श्वनाथ के मन्दिर का लेख — 1278 ई.

12. हिम्मतराम के मन्दिर का लेख (जैसलमेर) — 1834 ई.

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:19


दुर्वचनों के दिलावर, आप शिक्षा मंत्री हैं, बयानों की ऐसी नैतिक शिक्षा ठीक नहीं।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:19


RJS भर्ती 2024 : जिन अभ्यर्थियों के अंग्रेजी विषय में 15 से कम अंक आए हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं पेश करें : हाईकोर्ट।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:18


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : REET से पहले डीपीसी न हुई तो 15 हजार पदों की कटौती संभव, अगले साल अप्रैल के बाद हो सकती है भर्ती।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 16:36


NTA द्वारा NET-JRF-PhD परीक्षा जून, 2024 का परीणाम व अंक तालिका जारी कर दी गई है।
बहुत से अभ्यर्थी केवल PhD एडमिशन के लिए योग्य (qualify)हुए है उनकी अंक तालिका में QUALIFIED FOR ADMISSION TO PhD ONLY लिखा हुआ है, इसका आशय यह नहीं है कि उनका पीएचडी के लिए दाखिला हो गया है दाखिले के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालय(University) अपना अलग- अलग विज्ञापन जारी करेंगी, तब इस अंक तालिका में प्राप्त अंको व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार के नम्बरों से मेरिट के आधार पर आपका पीएचडी हेतु चयन होगा‌।
पहले अलग अलग विश्वविद्यालय अपने-अपने नियमों के आधार पर पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करवाती थे ।अब सभी विश्वविद्यालय NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा को आधार रखेंगें।
बहुत से अभ्यर्थियों की अंक तालिका में QUALIFIED FOR ASSISTANT PROFESSOR AND ADMISSION TO PhD लिखा है जिसका आशय है कि वे PhD दाखिले हेतु व विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों (colleges) में सहायक आचार्य (Assistant professor) के लिए Apply करने योग्य है।
कुछ अभ्यर्थियों की अंक तालिका में QUALIFIED FOR JRF AND ASSISTANST PROFESSOR लिखा हुआ है इसका आशय यह है कि आप विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक आचार्य हेतु Apply करने के योग्य है तथा आपका PhD हेतु दाखिला हो जाता है तो आपको शोध कार्य करने हेतु हर महीने निर्धारित आर्थिक सहायता (स्कालरशिप) प्रदान की जायेगी, JRF के प्रमाण पत्र की वेधता परिणाम जारी होने की तिथि से तीन वर्ष है (तीन साल के अन्तर्गत आपका पीएचडी हेतु दाखिला होता है तो ही आपको स्कालरशिप मिलेगी)।
इसके साथ इन अभ्यर्थियों की अंक तालिका में ADMISSION TO PhD जैसा कुछ अंकित नहीं है, यह असमंजस की स्थिति है की ये PhD दाखिले के प्रक्रिया हेतु योग्य है या नहीं, यह स्थिति तो UGC द्वारा ही स्पष्ट की जायेगी, हो सकता है ये नहीं लिखना NTA की त्रूटि हो।
नोट- PhD के प्रमाण पत्र की वेधता केवल एक वर्ष के लिए रहेगी तथा Assistant professor (NET)के प्रमाण पत्र की वेधता जीवन पर्यन्त रहेगी।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 04:03


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2024-25-26 में आयोजित होने वाली विभिन्न बड़ी भर्ती परीक्षाओं के लिए "Exam Calendar" जारी किया।

https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 02:57


NTA-NET-JRF-PhD CUTOFF

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 02:57


आप इस लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

University Grants Commission (UGC)-NET | India

https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/ugc-final-score-card2024

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

14 Oct, 04:35


#PTET 2024 Fess Refund Information...

PTET 2024 : (02 Year B.Ed /04 Year B.A, B.Ed & B.se B.Ed Course) : प्रवेश में असफल रहे अभ्यर्थीं पंजीयन शुल्क वापसी लौटाने के लिए आवेदन शुरू 📚

आवेदन नीचे दिए गए लिंक से करें।👇🏻
https://ptetvmou2024.com/ReFPanelData24/RefunDLoGin.php

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

11 Oct, 09:41


⭕️ राजस्थान में आयोजित प्रमुख सैन्य अभ्यास।

▪️जोधपुर में भारत ओमान के बीच जोधपुर में ईस्टर्न ब्रिज-6 सैन्य युद्धाभ्यास

▪️भारतीय वायु सेना और फ्रांस की एयर एंड स्पेस फोर्स के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 जोधपुर एयरबेस स्टेशन पर हुआ है

▪️भारतीय सेना ने 'सुरक्षा मंथन' का आयोजन कहां किया - जोधपुर, राजस्थान

▪️गरूड़ युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस - जोधपुर

▪️वायु सेना युद्धाभ्यास- चांदन जैसलमेर (फ़रवरी)

▪️भारत- अमेरिका बृजबहार युद्धाभ्यास - महाजन, बीकानेर

▪️जैसलमेर में आयोजित सैन्य अभ्यास 'दक्षिण शक्ति का जिसमें थल सेना और वायु सेना भाग लिया।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

11 Oct, 09:38


⭕️ राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य।

[Special RAS Pre Exam 2024]

1.राजस्थान के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं- 6 (गंगानगर ,अनूपगढ़, बीकानेर, फलौदी,जैसलमेर, बाड़मेर )

2. संत पीपा का मंदिर, समदड़ी किस जिले में है - बालोतरा( यह पहले बाड़मेर में था)

3. मारवाड़ के शासकों की शरणस्थली सिवाना दुर्ग किस जिले में है - बालोतरा( यह पहले बाड़मेर में था)

4. आमेर के शासक मानसिंह की जन्मस्थली मौजमाबाद किस जिले में है - दूदू ( यह पहले जयपुर जिले में था)

5. राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील जयसमंद झील किस जिले में है - संलुबर ( यह पहले उदयपुर जिले में थी)

6.गोगाजी से संबंधित गोगाजी की ओल्डी किस जिले में है - सांचौर ( यह पहले जालौर जिले में थी)

7. तिजारा जैन मंदिर वर्तमान में किस जिले में है - खैरथल ( यह मंदिर पहले अलवर जिले में था)

8. कृष्णा कुमारी को लेकर जयपुर और जोधपुर की सेनाओं के मध्य लड़े गए प्रसिद्ध गिंगोली का संबंध वर्तमान किस जिले से है - डीडवाना कुचामन ( पहले यह स्थल नागौर जिले में था)

9. ताम्र युगीन सभ्यताओं की जन्मस्थली गणेश्वर सभ्यता का संबंध वर्तमान किस जिले से है - नीमकाथाना ( यह सभ्यता स्थल पहले सीकर जिले में थी)

10. महाराणा प्रताप की आठ खभों की छतरी बांडोली का संबंध वर्तमान में किस जिले से है- सलूम्बर ( यह पहले उदयपुर में थी

11. जल महलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध डीग के महल डीग का संबंध वर्तमान में किस जिले से है - डीग( यह पहले भरतपुर में थे)

12. बेंगटी गांव जहां हड़बूजी की गाड़ी की पूजा की जाती है का संबंध वर्तमान किस जिले से है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

13. जटपट्टी उद्योग के लिए जसोल गांव प्रसिद्ध है , वर्तमान में जसोल गांव  किस जिले में है- ( बालोतरा) पूर्व में यह बाड़मेर जिले में था

14. कपड़े पर प्रचलित लोक गाथाओं के चित्रण को पट चित्रण (फड़)  कहा जाता है इसके लिए प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री लाल जोशी का संबंध किस जिले से है- शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)

15. ओसिया को राजस्थान का भुवनेश्वर कहा जाता है ओसिया के मंदिर(सच्चियाय माता मन्दिर) किस जिले में है - जोधपुर ग्रामीण ( पूर्व में जोधपुर)

16. सेवड़िया पशु मेले का आयोजन अब किस जिले में किया जाएगा- सांचौर ( पूर्व में जालौर)

17. कोडा़मार होली (भिनाय)वर्तमान में किस जिले की प्रसिद्ध है- केकड़ी ( पूर्व में अजमेर)

18. निरंजनी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हरिदास जी की प्रमुख पीठ गाढा किस जिले में है - डीडवाना कुचामन ( पूर्व में नागौर)

19.एशिया का सबसे बड़े सोलर प्लांट भड़ला जिसकी विधुत क्षमता 2245 मेगावाट है किब जिले में है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

20. कुरंजा पक्षी के लिए प्रसिद्ध खीचंन गांव किस जिले में है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

21. मारवाड़ शासक मालदेव तथा अफगान शासक शेरशाह सूरी के मध्य गिरि सुमेल का युद्ध 5 जनवरी 1544 को लड़ा गया था वर्तमान में यह ऐतिहासिक स्थल किस जिले में है - ब्यावर ( पूर्व में पाली)

22. मीराबाई का जन्म स्थल कुड़की वर्तमान में किस जिले में है- ब्यावर( पूर्व में नागौर)

23. मेवाड़ के शासक राणा कुंभा ने मालवा के शासन महमूद खिलजी प्रथम को पराजित करने के उपलक्ष में बदनोर में कुशालमाता के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था वर्तमान में यह किस जिले में है- ब्यावर( पूर्व में भीलवाड़ा)

24. मुर्रा भैंस का प्रजनन केंद्र कुम्हेर किस जिले में है - डीग( पूर्व में भरतपुर)

25. अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा कहां है- खैरथल ( पूर्व में अलवर)

26. नीमुचणा हत्याकांड जिसे महात्मा गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स और दोहरी डायरशाही की संज्ञा दी है का संबंध वर्तमान में किस जिले से है - कोटपूतली ( पूर्व में अलवर)

27. बैराठ सभ्यता जहां से अशोक का भाब्रु शिलालेख प्राप्त हुआ है जो उसके बौद्ध धर्म में आस्था को प्रकट करता है कि संबंध किस जिले से है - कोटपूतली ( पूर्व में जयपुर)

28. धुंधलेश्वर महादेव का मंदिर किस जिले में है - गंगापुर सिटी ( पूर्व में सवाई माधोपुर)

29. अभ्रक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जहाजपुर, बनेडा़ तथा फुलिया का संबंध किस जिले से है - शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)

30. गूदड़ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ दातंडा गांव में है ये वर्तमान में किस जिले में है - शाहपुरा (पूर्व में भीलवाड़ा)

4,018

subscribers

1,180

photos

8

videos