RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸² @rpsc_ugc_net Channel on Telegram

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

@rpsc_ugc_net


#UGC_NET_JRF #DSSSB #RPSC
#ASSISTANT_PROFESSOR
#RAS #POLITICAL_SCIENCE
1st Paper And All subject
Notes, E-books Old paper MCQ's
All Exam's New Update.

📞 Contact ➡️ @Mr_Ghunawat_R_S_M

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸² (English)

Are you preparing for RPSC & RSSB exams? Look no further than the Telegram channel "RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²". This channel, with the username @rpsc_ugc_net, is dedicated to providing valuable resources and updates related to exams such as UGC NET JRF, DSSSB, RPSC, Assistant Professor, RAS, Political Science, and more. Whether you need notes, e-books, old paper MCQs, or the latest exam updates, this channel has got you covered. Stay ahead of the competition by joining this channel and accessing all the necessary study materials. To get in touch with the channel admin, contact @Mr_Ghunawat_R_S_M. Don't miss out on this opportunity to ace your RPSC & RSSB exams with the help of this informative Telegram channel!

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 15:56


⭕️ प्रदेश का छठा टाइगर रिजर्व

कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व

⭕️ पांच जिलों में रहेगा दायरा

▪️कोर एरिया
▪️राजसमंद, पाली और उदयपुर
▪️बफर एरिया
▪️ब्यावर और सिरोही

▪️क्षेत्रफल: 1397 वर्ग किमी

▪️ प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व

1. रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (1973)

2. सरिस्का टाइगर रिज़र्व (1978)

3. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व (2013)

4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व (2022)

5. धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व (2023)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 12:49


▪️मेजर मिनरल खान नीलामी में राजस्थान देश भर में प्रथम स्थान पर....अब तक 86 खानें 19260 हैक्टेयर क्षेत्र में आवंटित की गई है तथा 20 खानें गोल्ड,काॅपर व मैंगनीज सहित आवंटित होने की कगार पर है यह आवंटन होने के बाद आवंटित खानो की संख्या 106 हो जाएंगी ।।

▪️मध्यप्रदेश 75 खानें और ओडिशा 48 खानें नीलामी के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 05:36


🗓 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘'S 𝐂𝐔𝐑𝐑𝐄𝐍𝐓 𝐀𝐅𝐅𝐀𝐈𝐑𝐒 🗓

आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण :-

➡️ अपने सभी साथियों के साथ शेयर जरूर करें।

https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Nov, 05:31


स्कूलों में 31% पद खाली, 12वीं के विद्यार्थियों को इतिहास पढ़ा रहे हैं गृह विज्ञान और राजनीति विज्ञान के व्याख्याता ।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 18:08


📜UGC NET December 2024

📜Submission Of Online Application Form 19 November 2024 to 10 December 2024

📜Date Of Examination 01 January 2025 to 19 January 2025



https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 11:35


माध्यमिक शिक्षा विभाग में राज्य के सभी जिलों में प्राचार्य,व्याख्याता,वरिष्ट अध्यापक व अध्यापक, शारीरिक शिक्षक व लेब अस्सिटेंट के स्वीकृत,रिक्त व कार्यरत पदों का शाला दर्पण के अनुसार आंकड़े।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:36


⭕️ EO/RO Syllabus - PART B
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009


▪️नगरपालिका का गठन और शासन - अध्याय 2 (धारा 3 से 50)

▪️कार्य संचालन और वार्ड समिति - अध्याय 3 (धारा 51 से 66)

▪️नगरपालिका संपत्ति - अध्याय 4। (धारा 67 से 75)

▪️नगरपालिका वित्त और नगरपालिका निधि - अध्याय 5
(धारा 76 से 89)

▪️नगरपालिका राजस्व - अध्याय 7 (धारा 101 से 140)

▪️नगरपालिका विकास और नगर योजना - अध्याय 11
(धारा 159 से 199)

▪️नगरपालिका शक्तियां और अपराध - अध्याय 12
(धारा 200 से 297)

▪️अभियोजन, वाद आदि - अध्याय 13(धारा 298 से 308)

▪️नियंत्रण - अध्याय 14 (धारा 309 से 327

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:34


⭕️ ऑपरेशन अजय

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को वहां से निकलने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है।

⭕️ भारत के अन्य ऑपरेशन ⭕️

▪️ऑपरेशन कावेरी:- सूडान से भारतीयों को निकालने हेतु।

▪️ऑपरेशन करुणा :- मोचा तूफान से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए।

▪️ऑपरेशन दोस्त:- भूकंप ग्रस्त तुर्किये को मदद ।

▪️ऑपरेशन गंगा:- यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️ऑपरेशन देवी शक्ति:- अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

▪️वंदे भारत मिशन:- कोविड-19 ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को वापस लाने हेतु।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 10:24


#RPSC द्वारा आज 19.11.2024 को आयोजित हुई स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती 2024 : राजनीति विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र।


https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 08:01


🗓 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘'S 𝐂𝐔𝐑𝐑𝐄𝐍𝐓 𝐀𝐅𝐅𝐀𝐈𝐑𝐒

आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण :-

➡️ अपने सभी साथियों के साथ शेयर जरूर करें

https://t.me/RajCurrent_Affairs

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:52


🔴1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अग्रिम भूमिका निभा कर अपने प्राणों की आहुति देने वाली महान

➡️ वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर शत्-शत् नमन
💐💐

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:48


⭕️ विभिन्न आक्रमणकारियों द्वारा बदले गए शहरों के नाम

1. चितौड़गढ़ - खिज्राबाद (अलाउद्दीन)

2. जालौर- जलालाबाद (अलाउद्दीन)

3. सिवाना- खैराबाद (अलाउद्दीन)

4. उदयपुर- मुहम्मदाबाद (अकबर)

5. आमेर - मोमिनाबाद (बहादुर शाह प्रथम)

6. बयाना - मुहम्मद कोट(कुतुबुद्दीन ऐबक)

7. शाहबाद (बारां)- सलीमा बाद(शेरशाह सूरी)

8. बूंदी- फ़र्रुख़ाबाद (फर्रूखशियर)

9. सांचौर- महमूदाबाद (महमूद बिगड़ा)

10. गागरोन- मुस्तफाबाद (महमूद खिलजी)

11. नरैना- मुस्तफसर (महमूद शाह)

12. तिमनगढ़ (करौली)- इस्लामाबाद (मुहमद गोरी)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 07:46


⭕️ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)


⭕️ संवैधानिक प्रावधान

▪️अनुच्छेद 148
CAG की नियुक्ति, शपथ और सेवा की शर्तों से संबंधित है।

▪️अनुच्छेद 149
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्त्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है।

▪️अनुच्छेद 150
यह कहता है कि संघ और राज्यों को खातों का विवरण राष्ट्रपति के अनुसार (CAG की सलाह पर) रखना होगा।

▪️अनुच्छेद 151
यह कहता है कि संघ के खातों से संबंधित CAG की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी, जो संसद के प्रत्येक सदन के पटल पर रखी जाएगी।
किसी राज्य के लेखाओं के संबंध में भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट राज्य के राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी, जो उन्हें राज्य के विधानमंडल के समक्ष रखेगा।

▪️अनुच्छेद 279-
‘शुद्ध आय’ की गणना CAG द्वारा प्रमाणित की जाती है, जिसका प्रमाणपत्र अंतिम माना जाता है।


▪️तीसरी अनुसूची-
भारत के संविधान की तीसरी अनुसूची की धारा IV भारत के CAG और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा पदभार ग्रहण के समय ली जाने वाली शपथ का प्रावधान करती है।

▪️छठी अनुसूची- 
इस अनुसूची के अनुसार, ज़िला परिषद या क्षेत्रीय परिषद के खातों को राष्ट्रपति की अनुमति के साथ CAG द्वारा अनुमोदित प्रारूप के अनुसार रखा जाना चाहिये।
इन निकायों के खाते का लेखा-जोखा इस तरह से करना होगा जिस प्रकार CAG उचित समझता है और ऐसे खातों से संबंधित रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत की जाएगी, जो विधानमंडल के समक्ष रखी जाती है।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 05:33


⭕️ राजस्थान में हनुमानजी के मंदिर

▪️सालासर बालाजी मंदिर- चुरू
(दाढी-मूंछ वाले हनुमानजी)

▪️मेहंदीपुर बालाजी मंदिर- दौसा
(बाल प्रतिमा वाले हनुमानजी)

▪️पाण्डुपोल हनुमानजी- अलवर
(शयन अवस्था में हनुमानजी)

▪️अंजनी माता हनुमान मंदिर- करौली
(दुग्धपान करते हुए प्रतिमा)

▪️ वीर हनुमान मंदिर- सामोद(जयपुर)

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Nov, 05:32


राजस्थान के प्रमुख बांध

⭕️ जंवाई बांध:

▪️मारवाड़ का अमृत सरोवर कहलाता हैं।इसकी नींव 13 मई 1946 को जोधपुर महाराजा उम्मेद सिंह ने रखी।
▪️यह लूनी की सहायक नदी जवाई पर पाली में स्थित हैं।
▪️इसका निर्माण इंजिनियर एडगर व फर्गुसन की देखरेख में हुआ।
▪️यह पाली व जोधपुर में जलापूर्ति का मुख्य स्त्रोत हैं।
▪️राजस्थाान के गठन के पश्चात् 1956 में यह बांध मुख्य अभियंता मोती सिंह की देखरेख में पूर्ण हुआ।
▪️सेई बांध, उदयपुर का प्रथम बार जल 9 अगस्त 1977 को जवाई बांध में डाला गया।
▪️जवाई बांध की जल क्षमता बढ़ाने के लिए 1971 में सेई बांध परियोजना बनाई गई।
▪️उदयपुर की कोटड़ा तहसील में बने सेई बांध से पानी जवाई बांध में लाने के लिए पहाड़ से 7 की.मी. लम्बी सुंरग बनाई गई।
▪️जवाई बांध जल अभयारण्य की दृष्टि से पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध हैं।

⭕️ बारेठा बांध:

▪️भरतपुर की बयाना तहसील के बारेठा गांव में स्थित।कुकुन्द नदी पर 1897 में महाराजा रामसिंह के समय निर्माण।
▪️निर्माण कार्य 1866 में जसवंत सिंह के शासनकाल में पूर्ण।
▪️कमाण्डर इंजिनियर बहादुर राॅयल द्वारा प्रारंभ किया गया।
▪️इस बांध को वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में घोषित किया गया हैं।
▪️इस बांध की बनावट एक जहाज के जैसी है अतः यह दूर से जहाज के समान दिखाई देता हैं।

⭕️ गांधी सागर बांध:

▪️1960 में चम्बल नदी पर एम.पी. के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में निर्माण।
▪️यह 510 मीटर लम्बा व 62 मीटर चौड़ा हैं।
▪️इस बांध पर विधुत ग्रह का निर्माण किया गया हैं।

⭕️ राणा प्रताप सागर बांध

▪️इसका निर्माण द्वितीय चरण में चितौड़गढ़ जिले के रावतभाटा नामक स्थान पर किया गया हैं।
▪️इसका निर्माण कार्य 1970 में पूर्ण हुआ।
▪️इसकी लम्बाई 1170 मीटर व चैड़ाई 36 मीटर हैं।
▪️इस बांध पर कनाड़ा की सहायता से परमाणु बिजली घर की स्थापना की गई।
▪️विश्व का सबसे सस्ता बांध जिसका निर्माण 31 करोड़ में किया गया।
▪️इसकी जल भण्डारण क्षमता सर्वाधिक हैं।

⭕️ जवाहर सागर बांध:

▪️1962 से 1973 के मध्य कोटा के बोरावास नामक स्थान पर निर्माण किया गया।
▪️कोटा व बूंदी को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती हैं।
▪️इसका निर्माण विधुत उत्पादन के लिए किया गया हैं।
▪️ यह एक पिकअप बांध हैं।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 14:06


⭕️ राजस्थान में राष्ट्रपति शासन।



1. प्रथम बार 1967

▪️ राष्ट्रपति :- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
🔹 राज्यपाल :- डॉ. सम्पूर्णानन्द
🔸 मुख्यमंत्री :- मोहनलाल सुखाड़िया

2. द्वितीय बार 1977

▪️ राष्ट्रपति :- बी.डी. नत्थी
(कार्यवाहक)
🔸 राज्यपाल :- वेदपाल त्यागी
🔹मुख्यमंत्री :- हरिदेव जोशी

3. तृतीय बार 1980

🔹 राष्ट्रपति :- नीलम संजीव रेड्डी
▪️ राज्यपाल :- रघुकुल तिलक
🔸 मुख्यमंत्री :- भैरोसिंह शेखावत

4. चतुर्थ बार 1992

🔹 राष्ट्रपति :- डॉ. शंकर दयाल शर्मा
🔸 राज्यपाल :- एम. चिन्नारेड्डी
▪️ मुख्यमंत्री :- भैरोसिंह शेखावत

https://t.me/Political_Science_Lecturer

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 13:58


राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध लक्ष्य पब्लिकेशन के द्वारा राजस्थान की राजव्यवस्था पुस्तक प्रकाशित की गई है जिसमें वर्तमान प्रतियोगी परिक्षाओं के बदलते पैटर्न के अनुसार तथ्यों और जानकारियों का उपयुक्त समावेशन किया गया है जो आगामी exams के लिए उपयोगी साबित होगी ।यह पुस्तक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण बेनीवाल और कानराज पूनिया के मार्गदर्शन में RPSC School lecturer Political Science 2022 में 33 वीं रैंक से चयनित B.L देहडू द्वारा लिखी गई है जो RAS, SI, 1st and 2nd grade आदि के लिए उपयोगी है।

https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 13:56


आप रोल नंबर से पहले कॉलम जरूर गिने, ताकि समस्या ना आए।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

20 Oct, 09:11


⭕️ हाल ही नाम बदले गए।

▪️अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से बदलकर क्या रख दिया गया है - श्री विजयपुरम

▪️जून 2024 में आधिकारिक तौर पर किसे आंध्र प्रदेश की पूर्ण राजधानी घोषित किया गया है - अमरावती

▪️भारत का सबसे लंबा केबल - स्टे ब्रिज 'सिग्नेचर ब्रिज' का नया नाम क्या हो गया है - सुदर्शन सेतु

▪️सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - निरंजन क्रिकेट स्टेडियम

▪️हिमाचल प्रदेश के 'रोहतांग सुरंग' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अटल सुरंग

▪️मध्य प्रदेश के ' हबीबगंज रेलवे स्टेशन 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है - रानी कमलापति रेलवे स्टेशन

▪️नागपुर के ' इतवारी रेलवे स्टेशन' का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा जायेगा - सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन

▪️मुंबई सेंट्रल स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है - नाना जगन्नाथ शंकरशेठ स्टेशन

▪️पेटीएम ई - कॉमर्स का नाम बदलकर क्या रखा गया है - Pie Platform's

▪️आगरा एयरपोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट

▪️कोलकाता पोर्ट का नाम बदलकर क्या रखा गया है - श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट

▪️दिल्ली के ' औरंगजेब रोड ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - कलाम रोड

▪️महाराष्ट्र के 'उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखा गया है - धाराशिव

▪️केंद्र सरकार ने बबाई ( मध्य प्रदेश ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - माखन नगर

▪️उत्तर प्रदेश के फैजाबाद का नाम बदलकर क्या रखा गया है - अयोध्या

▪️व्हीलर द्वीप ( ओडिशा ) का नाम बदलकर क्या रखा गया है - APJ अब्दुल कलाम द्वीप

▪️' कांडला बंदरगाह ' का नाम बदलकर क्या रखा गया है - दीन दयाल बंदरगाह

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 10:31


#Jaipur: शिक्षकों की प्रतियोगी परीक्षा में अलग-अलग पारी के अलग-अलग होंगे वीक्षक

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग पर किया नवाचार, राजधानी में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया...

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 03:15


⭕️ राजस्थान स्थित प्रमुख ऐतिहासिक स्रोत।

1. मानमोरी का शिलालेख चितौड़गढ़ की प्राचीन स्थिति से सम्बन्धित — 713 ई.

2. दुर्गराज के शिलालेख में पुष्कर के तीर्थ का वर्णन — 925 ई.

3. प्रतापगढ़ के शिलालेख कृषि, समाज तथा धार्मिक स्थिति से सम्बन्धित — 946 ई.

4. सांडेश्वर के अभिलेख —953 ई.

5. कुमारपाल का समिधेश्वर का लेख-चालुक्यों की विजय का द्योतक — 1150 ई.

6. अल्हणदेव का किराडू का लेख — 1152 ई.

7. सोलंकी भीमदेव का शिलालेख-आबू के शिव मन्दिर के स्तम्भ-निर्माण के वर्णन से सम्बन्धित — 1208 ई.

8. बीठू अभिलेख राठौड़ सिहं की मृत्यु तिथि निर्धारण — 1273 ई.

9. चीरवे (गांव) का शिलालेख (गुहिलवंशीय) — 1273 ई.

10. रसिया की छत्री का शिलालेख (चित्तौड़) — 1274 ई.

11. चित्तौड़ के पार्श्वनाथ के मन्दिर का लेख — 1278 ई.

12. हिम्मतराम के मन्दिर का लेख (जैसलमेर) — 1834 ई.

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:19


दुर्वचनों के दिलावर, आप शिक्षा मंत्री हैं, बयानों की ऐसी नैतिक शिक्षा ठीक नहीं।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:19


RJS भर्ती 2024 : जिन अभ्यर्थियों के अंग्रेजी विषय में 15 से कम अंक आए हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं पेश करें : हाईकोर्ट।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

19 Oct, 02:18


ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : REET से पहले डीपीसी न हुई तो 15 हजार पदों की कटौती संभव, अगले साल अप्रैल के बाद हो सकती है भर्ती।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 16:36


NTA द्वारा NET-JRF-PhD परीक्षा जून, 2024 का परीणाम व अंक तालिका जारी कर दी गई है।
बहुत से अभ्यर्थी केवल PhD एडमिशन के लिए योग्य (qualify)हुए है उनकी अंक तालिका में QUALIFIED FOR ADMISSION TO PhD ONLY लिखा हुआ है, इसका आशय यह नहीं है कि उनका पीएचडी के लिए दाखिला हो गया है दाखिले के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालय(University) अपना अलग- अलग विज्ञापन जारी करेंगी, तब इस अंक तालिका में प्राप्त अंको व विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित साक्षात्कार के नम्बरों से मेरिट के आधार पर आपका पीएचडी हेतु चयन होगा‌।
पहले अलग अलग विश्वविद्यालय अपने-अपने नियमों के आधार पर पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण करवाती थे ।अब सभी विश्वविद्यालय NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा को आधार रखेंगें।
बहुत से अभ्यर्थियों की अंक तालिका में QUALIFIED FOR ASSISTANT PROFESSOR AND ADMISSION TO PhD लिखा है जिसका आशय है कि वे PhD दाखिले हेतु व विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों (colleges) में सहायक आचार्य (Assistant professor) के लिए Apply करने योग्य है।
कुछ अभ्यर्थियों की अंक तालिका में QUALIFIED FOR JRF AND ASSISTANST PROFESSOR लिखा हुआ है इसका आशय यह है कि आप विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक आचार्य हेतु Apply करने के योग्य है तथा आपका PhD हेतु दाखिला हो जाता है तो आपको शोध कार्य करने हेतु हर महीने निर्धारित आर्थिक सहायता (स्कालरशिप) प्रदान की जायेगी, JRF के प्रमाण पत्र की वेधता परिणाम जारी होने की तिथि से तीन वर्ष है (तीन साल के अन्तर्गत आपका पीएचडी हेतु दाखिला होता है तो ही आपको स्कालरशिप मिलेगी)।
इसके साथ इन अभ्यर्थियों की अंक तालिका में ADMISSION TO PhD जैसा कुछ अंकित नहीं है, यह असमंजस की स्थिति है की ये PhD दाखिले के प्रक्रिया हेतु योग्य है या नहीं, यह स्थिति तो UGC द्वारा ही स्पष्ट की जायेगी, हो सकता है ये नहीं लिखना NTA की त्रूटि हो।
नोट- PhD के प्रमाण पत्र की वेधता केवल एक वर्ष के लिए रहेगी तथा Assistant professor (NET)के प्रमाण पत्र की वेधता जीवन पर्यन्त रहेगी।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 04:03


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2024-25-26 में आयोजित होने वाली विभिन्न बड़ी भर्ती परीक्षाओं के लिए "Exam Calendar" जारी किया।

https://t.me/RPSC_UGC_NET

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 02:57


NTA-NET-JRF-PhD CUTOFF

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

18 Oct, 02:57


आप इस लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

University Grants Commission (UGC)-NET | India

https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web/scorecard/ugc-final-score-card2024

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

14 Oct, 04:35


#PTET 2024 Fess Refund Information...

PTET 2024 : (02 Year B.Ed /04 Year B.A, B.Ed & B.se B.Ed Course) : प्रवेश में असफल रहे अभ्यर्थीं पंजीयन शुल्क वापसी लौटाने के लिए आवेदन शुरू 📚

आवेदन नीचे दिए गए लिंक से करें।👇🏻
https://ptetvmou2024.com/ReFPanelData24/RefunDLoGin.php

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

11 Oct, 09:41


⭕️ राजस्थान में आयोजित प्रमुख सैन्य अभ्यास।

▪️जोधपुर में भारत ओमान के बीच जोधपुर में ईस्टर्न ब्रिज-6 सैन्य युद्धाभ्यास

▪️भारतीय वायु सेना और फ्रांस की एयर एंड स्पेस फोर्स के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 जोधपुर एयरबेस स्टेशन पर हुआ है

▪️भारतीय सेना ने 'सुरक्षा मंथन' का आयोजन कहां किया - जोधपुर, राजस्थान

▪️गरूड़ युद्धाभ्यास भारत और फ्रांस - जोधपुर

▪️वायु सेना युद्धाभ्यास- चांदन जैसलमेर (फ़रवरी)

▪️भारत- अमेरिका बृजबहार युद्धाभ्यास - महाजन, बीकानेर

▪️जैसलमेर में आयोजित सैन्य अभ्यास 'दक्षिण शक्ति का जिसमें थल सेना और वायु सेना भाग लिया।

RPSC & RSSB Exam's ⁸⁰⁸²

11 Oct, 09:38


⭕️ राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य।

[Special RAS Pre Exam 2024]

1.राजस्थान के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं- 6 (गंगानगर ,अनूपगढ़, बीकानेर, फलौदी,जैसलमेर, बाड़मेर )

2. संत पीपा का मंदिर, समदड़ी किस जिले में है - बालोतरा( यह पहले बाड़मेर में था)

3. मारवाड़ के शासकों की शरणस्थली सिवाना दुर्ग किस जिले में है - बालोतरा( यह पहले बाड़मेर में था)

4. आमेर के शासक मानसिंह की जन्मस्थली मौजमाबाद किस जिले में है - दूदू ( यह पहले जयपुर जिले में था)

5. राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील जयसमंद झील किस जिले में है - संलुबर ( यह पहले उदयपुर जिले में थी)

6.गोगाजी से संबंधित गोगाजी की ओल्डी किस जिले में है - सांचौर ( यह पहले जालौर जिले में थी)

7. तिजारा जैन मंदिर वर्तमान में किस जिले में है - खैरथल ( यह मंदिर पहले अलवर जिले में था)

8. कृष्णा कुमारी को लेकर जयपुर और जोधपुर की सेनाओं के मध्य लड़े गए प्रसिद्ध गिंगोली का संबंध वर्तमान किस जिले से है - डीडवाना कुचामन ( पहले यह स्थल नागौर जिले में था)

9. ताम्र युगीन सभ्यताओं की जन्मस्थली गणेश्वर सभ्यता का संबंध वर्तमान किस जिले से है - नीमकाथाना ( यह सभ्यता स्थल पहले सीकर जिले में थी)

10. महाराणा प्रताप की आठ खभों की छतरी बांडोली का संबंध वर्तमान में किस जिले से है- सलूम्बर ( यह पहले उदयपुर में थी

11. जल महलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध डीग के महल डीग का संबंध वर्तमान में किस जिले से है - डीग( यह पहले भरतपुर में थे)

12. बेंगटी गांव जहां हड़बूजी की गाड़ी की पूजा की जाती है का संबंध वर्तमान किस जिले से है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

13. जटपट्टी उद्योग के लिए जसोल गांव प्रसिद्ध है , वर्तमान में जसोल गांव  किस जिले में है- ( बालोतरा) पूर्व में यह बाड़मेर जिले में था

14. कपड़े पर प्रचलित लोक गाथाओं के चित्रण को पट चित्रण (फड़)  कहा जाता है इसके लिए प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री लाल जोशी का संबंध किस जिले से है- शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)

15. ओसिया को राजस्थान का भुवनेश्वर कहा जाता है ओसिया के मंदिर(सच्चियाय माता मन्दिर) किस जिले में है - जोधपुर ग्रामीण ( पूर्व में जोधपुर)

16. सेवड़िया पशु मेले का आयोजन अब किस जिले में किया जाएगा- सांचौर ( पूर्व में जालौर)

17. कोडा़मार होली (भिनाय)वर्तमान में किस जिले की प्रसिद्ध है- केकड़ी ( पूर्व में अजमेर)

18. निरंजनी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हरिदास जी की प्रमुख पीठ गाढा किस जिले में है - डीडवाना कुचामन ( पूर्व में नागौर)

19.एशिया का सबसे बड़े सोलर प्लांट भड़ला जिसकी विधुत क्षमता 2245 मेगावाट है किब जिले में है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

20. कुरंजा पक्षी के लिए प्रसिद्ध खीचंन गांव किस जिले में है - फलौदी ( पूर्व में जोधपुर)

21. मारवाड़ शासक मालदेव तथा अफगान शासक शेरशाह सूरी के मध्य गिरि सुमेल का युद्ध 5 जनवरी 1544 को लड़ा गया था वर्तमान में यह ऐतिहासिक स्थल किस जिले में है - ब्यावर ( पूर्व में पाली)

22. मीराबाई का जन्म स्थल कुड़की वर्तमान में किस जिले में है- ब्यावर( पूर्व में नागौर)

23. मेवाड़ के शासक राणा कुंभा ने मालवा के शासन महमूद खिलजी प्रथम को पराजित करने के उपलक्ष में बदनोर में कुशालमाता के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था वर्तमान में यह किस जिले में है- ब्यावर( पूर्व में भीलवाड़ा)

24. मुर्रा भैंस का प्रजनन केंद्र कुम्हेर किस जिले में है - डीग( पूर्व में भरतपुर)

25. अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा कहां है- खैरथल ( पूर्व में अलवर)

26. नीमुचणा हत्याकांड जिसे महात्मा गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स और दोहरी डायरशाही की संज्ञा दी है का संबंध वर्तमान में किस जिले से है - कोटपूतली ( पूर्व में अलवर)

27. बैराठ सभ्यता जहां से अशोक का भाब्रु शिलालेख प्राप्त हुआ है जो उसके बौद्ध धर्म में आस्था को प्रकट करता है कि संबंध किस जिले से है - कोटपूतली ( पूर्व में जयपुर)

28. धुंधलेश्वर महादेव का मंदिर किस जिले में है - गंगापुर सिटी ( पूर्व में सवाई माधोपुर)

29. अभ्रक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जहाजपुर, बनेडा़ तथा फुलिया का संबंध किस जिले से है - शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)

30. गूदड़ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ दातंडा गांव में है ये वर्तमान में किस जिले में है - शाहपुरा (पूर्व में भीलवाड़ा)