𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧™ @rpscinfocation Channel on Telegram

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

@rpscinfocation


एडमिन से संपर्क करे
@RPSCINFoCation1

Just one isn't enough when its about RPSC. subscribe to our all in one ( Assistant Professor, RAS, First Grade second grade ) channel
Only n only for RPSC vacancies
Mail
[email protected]

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧™ (Hindi)

आपकी एक ही जानकारी काफी नहीं है जब बात RPSC की हो। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार हमारे 'RPSC इंफोकेशन™' चैनल को सब्सक्राइब करें। यह विशेषता सहायक प्रोफेसर, RAS, प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी समेत सभी RPSC रिक्तियों के लिए है। हमारे चैनल में केवल RPSC के खाली पदों की सूची दी जाती है जिसमें आपको विस्तृत जानकारी और अपडेट प्राप्त होती है। इस चैनल के माध्यम से आप सभी RPSC संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जल्दी ही हमसे संपर्क करें और अपनी जानकारी में सुधार करें।

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

03 Nov, 14:28


𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 pinned «Part 2 दिवाली की छुट्टी ओवर तैयारी करने वाले तैयारी मे लग जायेंगे उनको इतना कहना चाहेंगे देखो एग्जाम जिन्दगी नही है अपने आप को भी टाइम दे ना की पागलों की तरह पढ़ाई मे लगे रहे जो जॉब में है वो खुद को टाइम जरूर देवे अपने परिवार जनों को टाइम देवे क्युकी…»

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

03 Nov, 14:19


Part 2

दिवाली की छुट्टी ओवर
तैयारी करने वाले तैयारी मे लग जायेंगे
उनको इतना कहना चाहेंगे देखो एग्जाम जिन्दगी नही है अपने आप को भी टाइम दे ना की पागलों की तरह पढ़ाई मे लगे रहे
जो जॉब में है वो
खुद को टाइम जरूर देवे अपने परिवार जनों को टाइम देवे
क्युकी टाइम बहुत तेजी से जाता है कब आप 30 फिर 35 फिर 40 और कब 45 के हो जाएंगे पता ही नही चलेगा और उसके बाद सिर्फ पश्चाताप रहेगा

ऐसे ही एक सबसे बड़ी समस्या रिश्तों के लेके आती है रिश्ते अहमियत रखते है
पेरेंट्स से रिश्ते अच्छे होने चाहिएं और जीवन साथी से यदि ये दो रिश्ते अच्छे है तो जिन्दगी हसीन नही तो बस नरक जैसी ही रहती है

एक और आग्रह दहेज ना ले वहा रिश्ता करे क्युकी ये गाड़ी पैसा सब कमा सकते हो यदि इंसान अच्छे मिले तो

हमारे घर शादी के अनेक रिश्ते आते है लेकिन जैसे ही कोई बोलता है की डिमांड बताओ कितना चाहिए घरवाले नमस्ते कह कर विदा कर देते है
और ऐसे ही इनबॉक्स मैं मैसेज करने वालो को हम विदा करते है

बात सिर्फ़ इतनी सी है जिन्दगी जीए चाहें आप पढ़ाई करो या जॉब करो नही तो काट तो सब रहे ही है

कोई भी पेरशानी हो या तनाव तो हमें @RPSCINFoCation1 पर मैसेज करे

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

03 Nov, 10:03


दिवाली की छुट्टियां कैसी रही
बढ़िया रही
जब घर आते है तो माता श्री काम मैं लगा देती
माता श्री का प्यार ही अलग होता है डांट ती नही बस उनका प्यार ही ऐसा है की आगे बढ़कर घर के काम करने का मन करता है


पिछले टूर मे गेहूं की लावणी करवाई थी
बाजरे की मे आ नही पाए थे
अब कपास का नंबर है कॉटन हटा कर खेत को साफ करना बस उसी काम मे लगे है

हमारा तो ये मानना है घर का काम कर लेना चहाइए एक तो फिजिकल फिटनेस का टेस्ट होता रहता है साथ मे घर वाले राजी होते है की ऑफिसर होने के बाद भी काम कर रहे है

और अपनी एक थ्योरी यदि आपका परिवार राजीहै यानी माता श्री पत्नी श्री और लड्डू गोपाल जैसे बच्चे राजी है तो तो आप सच मे जिंदगी काट नही रहे जिंदगी जी रहे और यदि इनमे से कोई भी दुखी है तो चाहे कितने ही पैसे हो कितनी महंगी गाड़ी हो कोई मतलब की नही है
आप बस काट रहे है

पार्ट 2 शाम को लिखेंगे

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

03 Nov, 09:45


भाई दूज की हार्दिक शुभ कामनाएं

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

31 Oct, 08:12


दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

30 Oct, 13:37


दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ समस्याओं की वजह से रेगुलर नही थे
🎇 के बाद से नियमित रहेंगे

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

25 Oct, 06:50


Emailing 18BFC32D-F72B-4DD4-A60A-C6C5F1AC0A5C.pdf

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

09 Oct, 14:14


आज कुछ लिखें

यदि आप ras बन ना चाहते हो या फिर स्कूल लेक्चरर
3C फॉर्मूला पर काम करो
पहला कॉन्फिडेंस
यानी आप खुद पर भरोसा करो की हा आप कर सकते हो
दूसरा
क्लियरिटी
यानी अपने माइंड मे क्लियर रखो की बस ये पढ़ना है और ऐसे करना है
और लास्ट
कंसिस्टेंसी
यानी लागातार लगे रहो बीच मे gf /Bf family इश्यू कुछ भी आए बस करना है तो करना है
यदि 3 C को दिल से फॉलो कर लिया जीत जावोगे कोई नही हरा सकता हा
क्लियरिटी के लिए आपको किसी की हेल्प की जरूरत हो सकती है तो वो आप हम से ले सकते है
@RPSCINFoCation1 पर मैसेज करे अपने डाउट्स
बाकी मस्त रहो पढ़ाई को एंजॉय करो
राम राम सा

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

06 Oct, 09:07


𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 pinned «तबियत नासाज होने के कारण रेगुलर अपडेट नही कर पा रहें जल्दी ही सब रेगुलर होगा धन्यवाद»

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

06 Oct, 09:07


तबियत नासाज होने के कारण रेगुलर अपडेट नही कर पा रहें
जल्दी ही सब रेगुलर होगा

धन्यवाद

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

06 Oct, 01:21


हमारे डेली मेंटरशिप प्रोग्राम में दिए जा रहे डेली स्टडी मैटेरियल
ज्वॉइन करने के लिए @RPSCINFoCation1 पर मैसेज करे

𝐑𝐏𝐒𝐂 𝐈𝐍𝐅𝐨𝐂𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧

03 Oct, 08:42


नवरात्रि की शुभ बेला आई,

देवी मां की कृपा संग लाई।

आओ मिलकर दीप जलाएं,

मां के चरणों में शीश झुकाएं।

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं