Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust @rajyogipk Channel on Telegram

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

@rajyogipk


This channel is parallel branch of Adbhut Rajsik Sadhnayen Youtube channel where we will provide you Gupt sadhna's & Dhyaan Gupt mantras..

Direct Message Shreem Dewanshu - @DOccult

Direct Call - Callme4 app.

Dewanshu@CM4

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust (English)

Welcome to the Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust Telegram channel, also known as @rajyogipk. This channel is a parallel branch of the Adbhut Rajsik Sadhnayen Youtube channel, dedicated to providing you with Gupt sadhna's and Dhyaan Gupt mantras. If you are looking to deepen your spiritual practice and explore the world of hidden meditation techniques, this channel is the perfect place for you.

For direct communication and guidance, you can message Shreem Dewanshu at @DOccult or connect with him via the Callme4 app. Dewanshu is a knowledgeable guide who can help you navigate the world of spiritual practices and meditation.

Join us on this journey of self-discovery and spiritual growth. Let's explore the depths of your inner being together. Embrace the power of Gupt sadhna and unlock the secrets of Dhyaan Gupt mantras with Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust. Namaste.

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Nov, 17:47


नमस्कार,

आप सभी में से जो आश्रम में रहके क्रियायोग ध्यान, योगनिद्रा, को शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं सब सब संपर्क करें दिसंबर माह में यह शिक्षा प्रारंभ की जाएगी।

* साधक आश्रम में ही रहेंगे
* भोजन आदि का सेवन आश्रम में ही होगा
* साधक के पास सफेद कुर्ता पजामा होना आवश्यक है।

शेष जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी कुल २० लोगों का नामांकन हो सकता है अतः जल्द से जल्द नामांकन करवाए।

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

17 Nov, 16:33


https://youtu.be/CQiieL2xeAA?si=96R4L7MgQ7dQqO_F

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

17 Nov, 16:11


सार्वजानिक राजनीति - संस्था द्वारा महा विजय

१. कई हज़ार लोग आने वाले कुछ समय में विधायक, जिला परिषद्, ब्य पोल तरढ़ के इलेक्शन लड़ेंगे - जो सकता है कुछ में काबिलियत हो वो जीत भी जाये लेकिन जिनमे काबिलियत नही है लेकिन पैसा है वो कैसे जीतेगे - एक सीमा से ज्यादा पैसा भी आपको पद प्रदान न ही कर सकते हैं

उसके बाद एक शक्ति साथ देती है माता महाविद्या की शक्ति जिसे शत प्रतशत संभवना है की साधक अपने इलेक्शन में जीतेंगे ही जीतेंगे जब तक संस्था की दिए गये नियम का पालन कर रहे हैं.

मैं अधिक लम्बा पोस्ट लिखना नही चाहता हूँ इस विषय में इसलिए सीधे धनराशी निर्धारित कर दे रहा हूँ -

विधायक - न्यूनतम शुल्क १ करोड़ है उसके बाद मंत्री आदि का शुल्क अलग से रहेगा अगेर किसी को बनना है तो

न्यूनतम इसलिए लिखा है क्यूंकि यदि आपके गृह आदि ठीक है बहुत अच्छे नही है तब १ अगेर गृह बिलकुल प्रतिकूल है उसमे धनराशी भी अधिक रहेगी ठीक इसी प्रकार से समस्त में माता का दिव्या महाविजय अनुष्ठान होता है जिसमे हारने की सम्भवनायें ना मात्र है

अनुष्ठान के समय आपका भी एक व्यक्ति वही उपलब्ध रहेगा जो २४ साधकों को देखता रहेगा जिसे निगरानी हो सके अथवा CCTV कैमरा लगेगा धनराशी किसी प्रकार प्रदान करनी है यह निर्भर करेगा संस्था और साधक के सम्बन्ध पर

अनुष्ठान स्वीकृति होगी या नही होगी यह पूर्णतः मेरे उपर निर्भर करता है इसलिए यह सोचना की आपके पास पैसा है तो आपके लिए संस्था कार्य करेगी ऐसे विचार के साथ संपर्क स्थापित न करें.

संस्था में कोई भी मोल टोल डिस्काउंट यह सब नही होता है अतः सोच समझ के आयेंगे.

जिसने परचा भरा है उसे २ दिन लखनऊ आश्रम में आके रहना और हवन करना आवश्यक है.


जो जिसका जानने वाला है कोई साधक अपने घर में किसी को जितानन चाहता है तो मुझे कल रात्रि ६ ३० तक बता दीजिये उसके बाद किसी का भी नामांकन नही लिया जायेगा कुल ७ लोगों का लिया जायेगा इस बार.

श्रीम देवांशु
सेवक माता धूमावती
@doccult

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

12 Nov, 04:16


राशि अनुसार मंत्र जल्द ही whats app चैनल पर डाले जाएंगे

https://whatsapp.com/channel/0029VamUOiF5PO18CiVfyq2g

साधक जल्द से जल्द जुड़ें।

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

11 Nov, 17:34


विवाह एक ऐसा संबंध जिसमें अनेक रीति रिवाज और लोकाचार सम्मिलित है

एक स्थिर वैवाहिक जीवन और सही समय पर अद्भुत संतान की प्राप्ति जो परिवार को ख्याति को बढ़ाए वह भी आवश्यक है।

वर्तमान समय में होने वाले अनेक विवाह में से कुछ सफल होंगे कुछ के समस्याएं आएंगी और कुछ नाश की ओर बढ़ेंगे क्योंकि ज्योतिष से अधिक वो अपनी प्रेम क्रीड़ा को उचित समझते हैं।

संस्था की स्ट्रिक्ट वार्निंग है बिना ज्योतिषी अवलोकन, हस्तरेखा परीक्षण के कोई भी साधक यहां जुड़ा हुआ वो स्वयं या उसके परिवार में विवाह ना करवाएं।


विवाह के उपरांत जो अत्यंत आवश्यक विधि है वह आश्रम में आवश्यक पूर्ण करवाएं जिसमें

वैदिक विवाह
यौगिक विवाह
और महाविद्या हवन

जिसके माध्यम साधक अपने जीवन को कष्ट मुक्त कर सके। यह वो मूल प्रक्रिया है जिससे सच में विवाह होता है।

उसे करने के लिए १ सप्ताह का समय लगता है।

पूर्ण जानकारी जल्द ही

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

11 Nov, 16:26


https://youtu.be/kh22GdVWBPY?si=j0o45dqqT_d3jhA3

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

08 Nov, 16:05


🌟 नवम्बर 2024 पेड ग्रुप (मायावी साधना विशेष) - अद्भुत, गुप्त एवं चमत्कारी साधना 🌟

नवंबर 2024 माह के पेड ग्रुप में मायावी साधनाओं का संकलन किया गया है जिनमे से कोई भी साधना कर के साधक अपने जीवन में सकारात्मक मायावी चमत्कारी परिवर्तन अनुभव कर सकेंगे एवं अपने जीवन को चमत्कारी रूप से सरल बना सकेंगे। ये चमत्कारी, दुर्लभ एवम मायावी साधना इस प्रकार से हैं।


🔱 ★ तंत्र ★ 🔱


🪙 प्रयोग
🪙

👁‍🗨 अंजन मोहिनी प्रयोग  👁‍🗨

लाभ

● एक प्रकार का मायावी आकर्षण, जिसके माध्यम से देवताओं तक को आकर्षित करने की क्षमता का अर्जन

● इस चमत्कारी अंजन के माध्यम से साधक अपनी बात या विचारों को दूसरों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकते है। इससे किसी का ध्यान आकर्षित करना सरल हो सकता है।


🌀 वशीकरण मुक्ति प्रयोग 🌀

लाभ

● वशीकृत व्यक्ति की अस्थिर बुद्धि को  स्थिरता प्रदान करना

वशीकरण प्रयोगकर्ता के विचारों को पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क से पूर्णतः अदृश्य कर देना एवं उसके ऊपर से ध्यान हटा देना

● वशीकरण के प्रभाव में आकार व्यक्ति को किसी अनुचित मार्ग पर जाने से उसका बचाव करना

वशीकरण कर्ता के व्यक्ति के साथ अनैतिक सम्बन्ध स्थापित करने से रोकना


◆  🖲साधना🖲


🧜‍♀️ कुंडलवती  भूतनी साधना 🧜‍♀️

लाभ

शारीरिक सुख की प्राप्ति

धन सम्बंधित समस्याओं का समाधान

स्त्रीसुख एवं शैयासुख का भोग


🧞‍♀️सफीना खब्बीसा साधना🧞‍♀️

खब्बीस का स्त्री स्वरुप

लाभ

साधक के कोई भी जायज़ नाजायज़ कार्य करने में सक्षम

● किसी के भी बीच के संबंधों में दरार उत्पन्न करने में माहिर

दूर दराज़ की ख़बरें लाना, देश विदेशों में घटित घटनाओं को समय से पूर्व जानना

जुआ सट्टा लाटरी का सटीक नंबर प्राप्त करना


📿कलवा पौन साधना 📿

लाभ

जटिल से जटिल तंत्र क्रिया अथवा उपरी बाधा की काट

महाविद्या द्वारा की गयी मारण क्रिया तक से बचाव
नज़र दोष से सुरक्षा

घर में किसी प्रकार की नकारात्मक शक्ति का वास हो तो उससे मुक्ति

कलवा पौन के माध्यम से घर के रुष्ट देवी देवताओं को प्रसन्ना करना 


🧌शमशान - शतानक बेताल साधना 🧌

अति चमत्कारी, दुर्लभ, बलशाली एवं उग्र साधना

लाभ

● किसी भी इच्छित वस्तु की क्षण भर में प्राप्ति

मायावी शक्तियों का ज्ञान

स्वर्ग अथवा पाताल में उपलब्ध किसी भी दुर्लभ पदार्थ की प्राप्ति

● किसी क्षेत्र विशेष को एक स्थान से दुसरे स्थान पर क्षण भर में स्थानांतरित करने की क्षमता

● मायावी तांत्रिक शक्ति के बंधन की काट

● षट्कर्म (वशीकरण, उच्चाटन, मारण, स्तम्भन, विद्वेषण शंतिकरण)  करने की क्षमता

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

07 Nov, 15:39


https://youtu.be/iQiH7CkrR84?si=zN6RNhT2r3WCIcTu

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

07 Nov, 06:00


तुरंत जुड़ें -

Follow the Sahaj Kriyayoga Sadhna Adhyamtik Trust channel on WhatsApp:
https://whatsapp.com/channel/0029VamUOiF5PO18CiVfyq2g

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

04 Nov, 21:07


आवश्यक सूचनाएं

दिल्ली ashram - मनीष जी से मुलाकात साधक इनसे समय लेके सीधे दिल्ली में कर सकते हैं यह निर्णय संस्था द्वारा इनकी वैवाहिक जीवन को मद्देनजर रखते हुए लिया है

२. वीडियो एडिटर - लखनऊ कार्यालय के एक वीडियो एडिटर का जरूरत है जो मेरे साथ यहां रहेगा और वीडियो संबंधी कार्य पूर्ण करेंगे यदि कोई साधक लखनऊ से बाहर से हैं और आश्रम के रहना चाहते हैं वह भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

∆ मध्य प्रदेश में आश्रम बनाने हेतु विचार चल रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में एक बड़ा आश्रम बनाने का सोचा जा रहा है यदि कोई साधक अपनी भूमि संस्था को दान करना चाहते हैं कृपया संपर्क अवश्य करें।

§ वह साधक जिनके द्वारा भूमि दान की जाएगी उन्हें आश्रम का भक्ताश्रम पद प्राप्त होगा जिसकी वजह से उनको आजीवन उस आश्रम का सर्वोच्च स्थान मिलेगा हर एक सुविधा में।

§ साधक हेतु अनुष्ठान निशुल्क रहेंगे उनके और परिवार के,

§ आश्रम में उपलब्ध कक्ष में वह अपनी इच्छा अनुसार अपने और अपने परिवार हेतु कक्ष ले सकते हैं

§ आश्रम में निर्माण होने वाली सभी वस्तुओं पर पूर्ण अधिकार होगा उनका

§ सबसे अधिक उन्हें मेरा संरक्षण प्राप्त रहेगा आजीवन।


अधिक चर्चा हेतु साधक मुझसे संपर्क कर सकते हैं @doccult

देवांशु

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

27 Oct, 17:00


Follow the Sahaj Kriyayoga Sadhna Adhyamtik Trust channel on WhatsApp:

https://whatsapp.com/channel/0029VamUOiF5PO18CiVfyq2g

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

27 Oct, 05:29


🌑 मरघट 🛕 लक्ष्मी यंत्र - संस्था द्वारा निर्मित

यह एक अतुल्य यंत्र है जिसकी शक्तियां का कोई अंत नही है।

मरघट लक्ष्मी माता लक्ष्मी या पूर्ण स्वरूप नही है मरघट लक्ष्मी माता का वह स्वरुप है जिसकी प्राप्ति एक साधिका द्वारा की गयी थी और माता की अवस्था द्वारा उसे वरदान मिला की वह मरघट लक्ष्मी रहेंगी आजीवन. इसके विषय में अत्यंत गूढ़ रहस्य है जिसे बताना उचित नही है लेकिन हाँ जितना संभव है मैंने बता दिया है.

यह यन्त्र यदि कोई भी साधक १ बार बना ले उसे १० वर्ष तक लक्ष्मी आगमन रुकेगा नही यह उन लोगों के लिए है जो व्यापार नौकरी कुछ भी करते हैं सभी के लिए कार्य करता है.

अनेक ऐसे साधक है जो साधना नही कर सकते हैं और साधना सामग्री क्रय नही कर सकते हैं इस यंत्र को बनाने हेतु किसी भी साधना सामग्री को क्रय अथवा दीक्षा की ज़रूरत नही है यह यंत्र 1 रात्रि में निर्मित हो जाता है उसके बाद साधक का स्वयं से साथ देता है।

मरघट लक्ष्मी का यंत्र आप स्वयं से इसकी शक्ति का अंदाज़ा नही लगा सकते हैं जिन्होंने इसे पिछले वर्ष बनाया अथवा संस्था से प्राप्त किया ऐसी परिस्थितियों में भी उनका व्यापार अत्यधिक तरक़्क़ी किया है।

इनकी विशेषता है कि माता मरघट लक्ष्मी ग्रह भाग्य सभी के विरुद्ध सुंदर परिणाम  देती हैं और इसका लाभ आप सभी प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत से साधकों को यह यंत्र बनाने में समस्या होने के कारण संस्था द्वारा यह यंत्र बनाकर के दिया जा रहा है जिसका निर्माण दीपावली की रात्रि में किया जाएगा और उसके बाद कूरियर किया जाएगा। इस वर्ष केवल 3 ही मरघट लक्ष्मी यंत्र संस्था द्वारा बनाये जायेंगे। अतः जो भी साधक मित्र इस यंत्र की प्राप्ति करना चाहते हैं वे निर्धारित शुल्क 19100 + कूरियर जमा कर के यंत्र को अपने लिए अग्रिम सुरक्षित करवा सकते हैं।

मरघट लक्ष्मी यंत्र अनुभव

https://t.me/rajyogipk/5634


सम्पर्क सूत्र मनीष जी - @sahajky

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

24 Oct, 20:20


आवश्यकता -

- जानवर के डॉक्टर की
- वीडियो एडिटिंग समझने एवं जानने वाले कार्यकर्ता की

वह साधक जिनका इसमें चयन होगा उनका रहना खाना पीना संस्था में फ्री रहेगा अन्य कोई सैलरी मिलने की शुरुआत ६ माह के बाद यदि आवश्यक हुआ तो होगी।

संस्था में कार्य -

* सम्पूर्ण आश्रम को पूर्णतः स्वच्छ रखना
* पेड़ (सब्जी या फल) उनकी विशेष देखभाल
* दिव्य पशुशाला हेतु पूर्ण जानकारी
* साफ सफाई और बाकी मैनेजमेंट
* श्रमिक आश्रम में उपलब्ध है लेकिन आश्रम को सुयोग्य बनाना ये साधक को जिम्मेदारी है।


आश्रम में किसी भी प्रकार की छुट्टी, नशा, अथवा व्यभिचार पूर्णतः निषेध है पाए जाने पर आश्रम नियम अनुसार दंड रहेगा।


जब साधक अपनी ओर से यह सेवा प्रदान करेंगे

उन्हें आश्रम में साधना सीखने का मौका मिलेगा गुरु देव के संरक्षण में और शेष गुरुदेव की कृपा पर आप कहां तक चले जाते हैं वह आपकी इच्छा।

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

24 Oct, 13:20


यन्त्र - स्थिर माया - मायाविनी शायक

नोट - यह एक स्थान विशेष यन्त्र है

इस यन्त्र की स्थापना निर्धारित स्थान के करीब आने वाली किसी भी स्त्री को माया पाश से मोहित करके साधक के अनुकूल कार्य करने पर विवश करती है.

इस यन्त्र का निर्माण चरित्रहीन पत्नी हेतु किया गया था लेकिन उसके बाद इसका दुरूपयोग भी हुआ जिस कारण से इसकी विद्या गुप्त हो गयी इसका प्रयोग आज भी तांत्रिक अपने स्थान विशेष पर करते हैं

यन्त्र निर्माण प्रक्रिया - पूर्ण जानकारी अक्टूबर माह २०२४ में उपलब्ध है - निर्धारित शुल्क 501

sahajky@upi

संपर्क सूत्र - @Sahajky

Join whats app channel

https://whatsapp.com/channel/0029VamUOiF5PO18CiVfyq2g

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

22 Oct, 08:38


बरक जिन्न साधना -


जिन्न रहस्यमयी और अलौकिक शक्तियों से युक्त प्राणी हैं, जिनका जिक्र कई सभ्यताओं और विशेष रूप से इस्लामी और मध्य पूर्वी पौराणिक कथाओं में मिलता है। कहा जाता है कि जिन्न “धुएं रहित अग्नि” से बने होते हैं और इनके पास अदृश्य होने की शक्ति और रूप बदलने की क्षमता होती है। अन्य आत्मिक शक्तियों की तरह, जिन्न भी स्वतंत्र इच्छा रखते हैं, जिससे वे शक्तिशाली और कभी-कभी अनिश्चित भी हो सकते हैं। ये एक समानांतर आयाम में रहते हैं और सामान्यतः इंसानी आंखों से दिखाई नहीं देते, हालांकि वे अलग-अलग रूपों में प्रकट हो सकते हैं।
जिन्न साधना एक शक्तिशाली और जटिल साधना मानी जाती है, जिसका उद्देश्य किसी जिन्न की शक्तियों को प्राप्त करना और उसे अपने लाभ और सुरक्षा के लिए प्रयोग करना होता है। माना जाता है कि अगर यह साधना सही ढंग से की जाए, तो इससे अद्भुत लाभ प्राप्त हो सकते हैं,

जिन्न साधना के लाभ:

■ धन और समृद्धि: कहा जाता है कि जिन्न के पास छुपे हुए खजाने और धन की जानकारी होती है। उनकी कृपा से साधक को अचानक धन लाभ और आर्थिक समृद्धि प्राप्त हो सकती है।

■ सुरक्षा और रक्षा: एक वफादार जिन्न साधक को शारीरिक खतरे, बुरी आत्माओं, और नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकता है। वे शक्तिशाली रक्षक की भूमिका निभाते हैं और दुश्मनों से भी रक्षा कर सकते हैं।

■ इच्छाओं की पूर्ति: जिन्न साधना के माध्यम से जटिल इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है, चाहे वह प्रेम, करियर, या व्यक्तिगत विकास से जुड़ी हों, क्योंकि जिन्न की शक्तियां असीमित मानी जाती हैं।

■ आध्यात्मिक शक्तियों का विकास: जिन्न की सहायता से साधक अपनी अंतर्दृष्टि, दिव्य दृष्टि, और टेलीपैथी जैसी शक्तियों को विकसित कर सकता है।

■ दूसरों पर प्रभाव: जिन्न को नियंत्रित करके साधक दूसरों के विचारों और कार्यों पर सूक्ष्म रूप से प्रभाव डाल सकता है, जिससे उसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों में एक अनोखी बढ़त मिल सकती है।


मंत्र : पूर्ण साधना जानकारी अक्टूबर माह २०२४ में उपलब्ध है - निर्धारित शुल्क 501

sahajky@upi

संपर्क सूत्र - @Sahajky

Join whats app channel

https://whatsapp.com/channel/0029VamUOiF5PO18CiVfyq2g

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Oct, 16:12


नमस्कार गुरु जी रतिप्रिया यक्षणी की कोई और विधि है कृपया मार्गदर्शन करे गुरु जी 19 दिवस वाला साधना मैने किया था साधना के दौरान ही मेरी छोटी मोटो इच्छा पूरी हो जाती थी लेकिन अब कोई इच्छा पूरी नहीं होती है

उत्तर -
इसकी अन्य विधि में अवधि अधिक है प्रयास करें की साधना अच्छे से करें तो जो इसका निर्धारित लाभ है पूरा प्राप्त होने की पूर्ण सम्भवनायें हैं.

प्रश्नोत्तरी समाप्त. आप सभी का धन्यवाद.

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Oct, 16:10


काम कामिनी योगिनी की दो तीन विधियां उपलब्ध है, एक बार प्रश्नोत्तरी में आपने कहा था कि यह खतरनाक साबित हो रही है और इसे बिना माई कालिका तंत्र धारण किये बिना ना करे।
पर एक पेड़ ग्रुप में ये साधना बिना माई कालिका तंत्र धारण करके कर सकते है ऐसा विधान है
तो मेरा प्रश्न ये है कि क्या इस विधान से साधना में हानि की संभावना नही है ?

धन्यवाद💐

उत्तर -
संस्था द्वारा साधक को सलाह दी जाती है उसे मानना या ना मानना साधक के विवेक और आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है एक साधक जो घर द्वार छोड़ चूका है उसे क्या ही फर्क पड़ता है और जो घर में उसे फर्क पड़ेगा यदि उसके साथ रात्रि में कोई घटना घटेगी तो. इसलिए यह साधक के उपर निर्भर करता है की उसे अपनी कितनी अधिक सुरक्षा चाहिए.

नुक्सान होगा ही होगा या नही होगा इसका पूर्वाभास नही किया जा सकता है इसकी जानकारी भी साधकों द्वारा ही दी गयी है जब उन्हें समस्या हुई है जिसमे एक विधि ऐसी भी है जिसमे साधना भी हुई लेकिन कुछ समय में समाप्त हो गयी और कुछ हानि भी नही हुई.

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Oct, 16:06


Bro ek Paid group mai Jwala Betal ki Sadhana hain usme yah Bataya haya hain ki Vah ek Rakshasi Sadhana hain toh kya aisi sadhana karne ke baad Sadhak bhi Galat karya karne lagega aur Anth mai Kasht ko Bhogega?

उत्तर -
साधक का भाव कैसा है इसपर भी निर्भर करता है यह पक्का नही है की वह वासा ही करेगा लेकिन इसकी सम्भवनायें १०० में ९९ प्रतिशत है की वह ऐसा ही करेगा.

अंत में वह क्या भोगेगा यह तो इश्वर ही निर्धारित कर सकते हैं मैं इस योग्य नही हूँ की बता सकूँ लेकिन जितनी मुझे जानकारी है मनुष्य अपने अंतिम समय में अपनी शक्ति का आवाहन मृत्यु से बचने के लिए कई बार कर लेता है जो की पूर्णत व्यर्थ जाता है.

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Oct, 16:04


गुरुवर प्रणाम🙏

प्रश्न🙏🙏

जैसा कि आपने अगिया बेताल की साधना का अनुभव कई बार प्रकाशित किया है अतः उसी प्रकार
अडिगा एवं भोन्दा बेताल की साधना काल मे साधकों द्वारा होने वाले अनुभव को भी प्रकाशित करने की कृपा करें🙏🙏🙏

उत्तर
- एक ही साधक ने जानकारी प्रदान की थी अडिगा की सिद्धि की छत्तीसगढ़ के साधक ने उसके बाद मुझे किसी ने अपना अनुभव दिया भी नही संस्था द्वारा गुप्तता के नियम के कारण बताना भी उचित नही है लेकिन यदि किसी की साधना पूर्ण हो गयी है और अब उसके साथ इन दोनों में से किसी सिद्धि का साथ नही है तो वह मुझे अपना अनुभव भेज सकते हैं.

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

21 Oct, 16:01


Namashkar ji🙏, Mera prashna hai ki
Chaya purush sadhna siddh hone par kya savdhaniyan baratni chahiye, aur is sadhna ke kya kya side effects ho sakte hain

उत्तर -
यह साधना करने के लिए वर्षों का बैठने का अभ्यास चाहिए और शमशान में एक वर्चस्व भी. ऐसी साधनाएं आम मनुष्यों हेतु नही है लेकिन फिर भी - सिद्ध होने पर ऐसी साधनाएं जो इच्छा करती है उन्हें पूरा कीजिये अन्य मृत्यु तुल्य कष्ट हो सकता है.

यह साधना अनेक भाग में होती है इसलिए इसके करने से पहले साधक को पूर्ण जानकारी होनी चाहिए वर्ना उसे जीवन हानि भी हो सकती है.

7,010

subscribers

355

photos

16

videos