Rajokari Ashram, Delhi

@rajokariashram7


प्रतिदिन पूज्य बापूजी सार सत्संग, वीडियो सुवाक्य, साधक अनुभव, गीता श्लोक वीडियो, स्वास्थ्य और जीवन में सुख शांति के उपाय

Rajokari Ashram, Delhi

12 Aug, 08:41


🖍️🪷 *रजोकरी आश्रम, दिल्ली के Whatsapp ग्रुप के सदस्यों के लिए विशेष सूचना*

_रजोकरी आश्रम दिल्ली whatsapp ग्रुप *अब टेलीग्राम पर भी शुरू किया जा रहा है*, जिसमें नियमित रूप से वे सभी पोस्ट आएंगे जो व्हाट्सएप ग्रुप पर आती हैं l

🖍️ *जिन भी सदस्यों को टेलीग्राम पर रजोकरी आश्रम, दिल्ली से जुड़ना हो* तो वह इस लिंक द्वारा जुड़ सकते हैं l टेलीग्राम पर जुड़ने से आपका सभी data save रहेगा l

👇👇 *रजोकरी आश्रम दिल्ली के टेलीग्राम से जुड़ने के लिए लिंक*

https://t.me/+k_BLRN-rCUo0NGY9

Rajokari Ashram, Delhi

31 Dec, 15:43


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/Gz0PhcPzpdA?si=_v8Cf67WkLCq-6fx
*दिनांक - 01 जनवरी 2024*
*दिन - सोमवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - उत्तरायण*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - पौष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - पंचमी दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*नक्षत्र - मघा सुबह 08:36 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
*योग - आयुष्मान 02 जनवरी प्रातः 04:36 तक*
*राहु काल - सुबह 08:41 से 10:02 तक*
*सूर्योदय - 07:21*
*सूर्यास्त - 06:05*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:34 से 06:28 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:17 से 01:10 तक*
*व्रत पर्व विवरण -*
*विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹इन पुण्यदायी तिथियों व योगों का अवश्य उठायें लाभ🔹*

*👉 ७ जनवरी : सफला एकादशी*

*👉 ९ जनवरी : भौमप्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

*('मृत्युञ्जय महादेव प्राहि मां शरणागतम् । जन्ममृत्युजराज्याधिपीडितं कर्मबन्धनैः ।।'*
*इस मंत्र से भौमप्रदोष व्रत के दिन संध्या सद्गुरुदेव का के समय भगवान शिव या सद्गुरुदेव का पूजन करने तथा स्वयं भी पुरुषार्थ करने से कर्ज से जल्दी मुक्ति मिलती है ।)*

*👉 ११ जनवरी : दर्श अमावस्या, पौष अमावस्या, पावागढ़ यात्रा*

*👉 १२ जनवरी : चन्द्र-दर्शन (शाम ६-०० से ६-५४ तक), स्वामी विवेकानंद जयंती (दि.अ.), राष्ट्रीय युवा दिवस*

*👉 १३ जनवरी : पंचक (आरम्भ : रात्रि ११-३५)*

*👉 १४ जनवरी :विनायक चतुर्थी, लोहड़ी पर्व (पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर), पंचक, व्यतीपात योग [सुबह ६-२३ से रात्रि २-४० (१५ जनवरी २-४० AM) तक)], चतुर्थी क्षय तिथि*

*👉 १५ जनवरी : मकर संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से सूर्यास्त तक) (मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने से १०,००० गोदान करने का फल मिलता है ।)*

*👉 १७ जनवरी : गुरु गोविंदसिंहजी जयंती (ति.अ.), पंचक*

*👉 १८ जनवरी : पंचक (समाप्त : प्रातः ३-३३)*

*👉 २० जनवरी : साम्ब दशमी (ओड़िशा)*

*👉 २१ जनवरी : पुत्रदा एकादशी (पुत्र की इच्छा से पुत्रदा एकादशी का व्रत करनेवाला पुत्र पाकर स्वर्ग का अधिकारी भी हो जाता है ।), तैलंग स्वामी जयंती*

*👉 २३ जनवरी : भौम प्रदोष व्रत, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि ८-३९ से २४ जनवरी सुबह ६-२६ तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी), नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयन्ती (दि. अ. )*

*👉 २५ जनवरी : माघ स्नान आरम्भ (माघ मास में जप, होम, दान - ये तीन पुण्यकर्म विशेष हैं । - पद्म पुराण), गुरुपुष्यामृत योग (सुबह ८-१६ से २६ जनवरी सूर्योदय तक)*

*👉 २६ जनवरी : गणतंत्र दिवस*

*👉 २८ जनवरी : लाला लाजपतराय जयंती*

*👉 २९ जनवरी : संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय : रात्रि ९-१९), चतुर्थी वृद्धि तिथि*

*👉 ३० जनवरी : मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से सुबह ८-५४ तक) (मंगलवारी चतुर्थी सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी है । इसमें ध्यान, जप, मौन आदि का अक्षय प्रभाव होता है ।)*

*🔹 सोमवार विशेष 🔹*

*🔸कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु*

*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*
*ऋषिप्रसाद – जनवरी २०२१ से*

*🔸सोमवार को बाल कटवाने से शिवभक्ति की हानि होती है ।*

*🔸सोमवार को तथा दोपहर के बाद बिल्वपत्र न तोड़ें ।*

https://t.me/asharamjiashram/6462

*🌞 संत श्री आशारामजी बापू आश्रम🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

25 Dec, 15:43


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/y6u7DNzHc1w?si=T_2zgMmIgiJzevlE
*दिनांक - 26 दिसम्बर 2023*
*दिन - मंगलवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - शिशिर*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - शुक्ल*
*तिथि - पूर्णिमा 27 दिसम्बर प्रातः 06:02 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*नक्षत्र - मृगशिरा रात्रि 10:21 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
*योग - शुक्ल 27 दिसम्बर प्रातः 03:22 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*राहु काल - दोपहर 03:21 से 04:41 तक*
*सूर्योदय - 07:18*
*सूर्यास्त - 06:02*
*दिशा शूल - उत्तर*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:32 से 06:25 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 01:07 तक*
*व्रत पर्व विवरण - मार्गशीर्ष पूर्णिमा, श्री दत्तात्रेय जयंती, जोरमेला (पंजाब)*
*विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹भारतीय संस्कृति के प्रतीकों के पीछे है गजब का विज्ञान*

*🔸घंटा या घंटी : किसी मंदिर में जाते हैं तो घंटनाद करते हैं । घंटनाद से जो तरंगें पैदा होती हैं वे हमारे मस्तिष्क के विचारों की श्रृंखला में एक प्रकार की रोक लगा देती हैं । व्यक्ति जब घंटा बजाता है तब उसके हाथ ऊपर होते हैं, इससे मन व प्राण ऊपर के केन्द्रों में आ जाते हैं ।*

*🔸कुछ वर्ष पहले लंदन के बकिंघम में वैज्ञानिकों ने ७ महीने अनुसंधान किया और घोषणा की कि 'घंटनाद से तपेदिक रोग दूर होता है । अशांति मिटती है व हानिकारक जीवाणु नष्ट होते हैं ।'*

*🔸तुलसी के औषधीय प्रयोग🔸*

*🔹आधासीसी : तुलसी पत्ते व काली मिर्च पीसकर उनका रस निकाल लें । एक-एक बूँद रस नाक में डालने से आधासीसी में लाभ होता है ।*

*🔹कान के रोग : तुलसी की पत्तियों को ज्यादा मात्रा में लेकर सरसों के तेल में पकायें । पत्तियाँ जल जाने पर तेल उतार कर छान लें । ठंडा होने पर इस तेल की 1-2 बूँदें कान में डालने से कान के रोग में लाभ होता है ।*

*🔹खाँसी : आधा चम्मच तुलसी रस में आधा चम्मच अदरक रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर चाटने से खाँसी में लाभ होता है ।*
*🔹तुलसी व अडूसे के पत्तों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लेने से पुरानी खाँसी में लाभ होता है ।*

*🔸वातव्याधि : 10-15 तुलसी के पत्ते, 1 या 2 काली मिर्च व 10-15 ग्राम गाय का घी मिलाकर खाने से वातव्याधि में लाभ होता है ।*

*🔸वीर्यरक्षण हेतु : तुलसी बीज का एक चुटकी चूर्ण रात को पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट लेने से वीर्यरक्षण में बहुत-बहुत मदद मिलती है ।*

*🔸ज्वर (बुखार) : 15-20 तुलसी पत्ते और 4-5 काली मिर्च का काढ़ा पीने से ज्वर का शमन होता है ।*

*🔸दाद : तुलसी पत्तों का रस और नींबू का रस समभाग मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है ।*

*🔸वज़न घटाने के लिए : 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 नींबू व 25 तुलसी पत्तों का रस व 1 चम्मच शहद मिलाकर सप्ताह में 2-3 दिन सुबह खाली पेट लें । रविवार के दिन न लें ।*

*🔸सौंदर्य : तुलसी और नींबू का रस समभाग मिलाकर सुबह शाम चेहरे पर घिसने से काले दाग दूर होते हैं और सुंदरता बढ़ती है ।*

*🔸बाल झड़ना व सफेद बाल : तुलसी पत्ते व आँवला चूर्ण रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए । प्रातःकाल उसे छानकर उसी पानी से सिर धोने से सफेद बाल भी काले हो जाते हैं तथा बालों का झड़ना रुक जाता है ।*

*🔹नौकरी-धंधे की समस्या दूर करने हेतु🔹*

*🔸शनिवार एवं मंगलवार को पीपल के पेड़ में दूध, पानी व गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि 'भगवान ! आपने गीता में कहा है, 'वृक्षों में पीपल मैं हूँ ।' तो हमने आपके चरणों में अर्ध्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें । मेरी नौकरी-धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय ।'*

https://t.me/asharamjiashram/6436

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

25 Dec, 04:44


🌷 *आज का दिव्य विचार*

🌻तुलसी पूजन दिवस (25 दिसंबर ) के दिन शुद्ध भाव व भक्ति से तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता दूर होती है...

🌻 उपनिषद् में आता है कि 'तुलसी की जड़ में भगवान विष्णु तथा छाया में माता लक्ष्मीजी का निवास है। तुलसी परिक्रमा करने से दरिद्रता का नाश करनेवाली तथा जड़ की मिट्टी मस्तक पर लगाने से बड़े भारी पापों का विनाश कर देनेवाली है ।

🌻तुलसी दिल-दिमाग को बहुत फायदा करती है। 5-7 पत्ते हररोज ले सकते हैं। मानो ईश्वर की तरफ से आरोग्य की संजीवनी है। दूध के साथ तुलसी वर्जित है, बाकी पानी, दही, भोजन आदि हर चीज के साथ तुलसी ले सकते हैं। रविवार को तुलसी ताप उत्पन्न करती है इसलिए रविवार को तुलसी न तोड़ें, न खायें। 7 दिन तक तुलसी-पत्ते बासी नहीं माने जाते। तुलसी से मुझे तो बहुत फायदा हुआ है आप भी इसका लाभ जरुर ले।"

🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू

Rajokari Ashram, Delhi

24 Dec, 11:23


🔖🖍️ *आज दोपहर का विशेष सत्संग सत्र*

🕰️ 25 मिनट 👆

Rajokari Ashram, Delhi

24 Dec, 11:23


Document from Keshav 😘

Rajokari Ashram, Delhi

23 Dec, 04:10


Photo from Keshav 😘

Rajokari Ashram, Delhi

23 Dec, 04:09


🌷 *आज का दिव्य विचार*

🌻 जिसके जीवन में मुसीबत, समस्या नहीं आती उसका विकास असम्भव है ।

🌻 जब-जब भय आता है, दुःख आता है, चिन्ता आती है, कुछ भी कष्ट आता है, आपत्ति आती है तो समझना चाहिए कि हमारे राग को भय हुआ है, हमारे राग को चिन्ता हुई है, हमारे राग को क्रोध हुआ है, हमारे राग को द्वेष हुआ है, हमारे राग के कारण अशान्ति हुई है यह बात समझकर यदि आप उस राग से सम्बन्ध विच्छेद करें तो उसी समय आप राग रहित परमात्मा में पहुँच जाएँगे।

🌻गुरु के बिना उपासना-मार्ग के रहस्य मालूम नहीं होते और न उसकी अड़चनें दूर होती है।

🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू

Rajokari Ashram, Delhi

17 Dec, 15:31


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/z9IXaAAewXY?si=XyY0GW2PCKRrod2c
*दिनांक - 18 दिसम्बर 2023*
*दिन - सोमवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - हेमंत*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - शुक्ल*
*तिथि - षष्ठी दोपहर 03:13 तक तत्पश्चात सप्तमी*
*नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 01:22 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
*योग - वज्र रात्रि 09:32 तक तत्पश्चात सिद्धि*
*राहु काल - सुबह 08:35 से 09:55 तक*
*सूर्योदय - 07:14*
*सूर्यास्त - 05:58*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:28 से 06:21 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:10 से 01:03 तक*
*व्रत पर्व विवरण - चम्पा षष्ठी*
*विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🔹कार्यों में सफलता-प्राप्ति हेतु🔹*

*🔸जो व्यक्ति बार-बार प्रयत्नों के बावजूद सफलता प्राप्त न कर पा रहा हो अथवा सफलता-प्राप्ति के प्रति पूर्णतया निराश हो चुका हो, उसे प्रत्येक सोमवार को पीपल वृक्ष के नीचे सायंकाल के समय एक दीपक जला के उस वृक्ष की ५ परिक्रमा करनी चाहिए । इस प्रयोग को कुछ ही दिनों तक सम्पन्न करनेवाले को उसके कार्यों में धीरे-धीरे सफलता प्राप्त होने लगती है ।*
*ऋषिप्रसाद – जनवरी २०२१ से*

*🔹तुलसी एक लाभ अनेक🔹*

*🔸तुलसी की जड़ की मिट्टी पुण्यदायी, कार्यसाफल्यदायी व सात्विक होती है, उसका तिलक हितकारी है ।*

*🔸जो चोटी में तुलसी स्थापित करके प्राणों का परित्याग करता है, वह पापराशि से मुक्त हो जाता है। जो मृत पुरुष के सम्पूर्ण अंगों में तुलसी का काष्ठ देने के बाद उसका दाह-संस्कार करता है, वह भी पाप से मुक्त हो जाता है । (पद्म पुराण)*

*🔸अग्निसंस्कार में तुलसी की लकड़ी का प्रयोग करने से मृतक की सदगति सुनिश्चित है ।*

*🔸तुलसी के पौधे के निकट बैठकर प्राणायाम किये जायें तो इसकी रोगशामक सुगंधित वायु शरीर में प्रविष्ट होकर कीटाणुओं का नाश करती है, जिससे शरीर पुष्ट, बलवान, वीर्यवान बनता है, ओज-तेज की वृद्धि होती है ।*

*🔸प्रातः खाली पेट तुलसी का रस पीने अथवा 5-7 पत्ते चबाकर पानी पीने से बल, तेज और स्मरणशक्ति में वृद्धि होती है ।*

*🔸तुलसी के सेवन व इसके निकट रहने से बुरे विचारों, क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।*

*🔸तुलसी रक्त की कमी दूर करती है । इसके नियमित सेवन से हीमोग्लोबिन अत्यंत तेजी से बढ़ता है व दिनभर स्फूर्ति रहती है ।*

*🔸तुलसी गुर्दे की कार्यशक्ति बढ़ाती है । कोलेस्ट्रॉल को सामान्य बना देती है । हृदयरोगों में आश्चर्यजनक लाभ करती है । आँतों के रोगों के लिए तो यह रामबाण औषधि है ।*

*🔹वास्तु दोष🔹*

*🔸जिन के घर का मुख दक्षिण में हो, वे अपने घर के दरवाजे के बाहर एक गमले में आम का पौधा लगायें और गुरुमंत्र का जप करें ।*

*🔹गंगा स्नान का फल🔹*

*🔸"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*

*- लोक कल्याण की सेतु दिसम्बर - 2012*


https://t.me/asharamjiashram/6417

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

17 Dec, 10:32


*🕉️ पूज्य बापूजी का 17 दिसंबर 2023 दोपहर का सत्संग*

📼: *ऑडियो 07:11*

Rajokari Ashram, Delhi

17 Dec, 10:32


Audio from Keshav 😘

Rajokari Ashram, Delhi

11 Dec, 16:03


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtu.be/Qsm5trwOEio?si=1nQpmyqJkO9sVdu7
*दिनांक - 12 दिसम्बर 2023*
*दिन - मंगलवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - हेमंत*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - अमावस्या 13 दिसम्बर प्रातः 05:01 तक*
*नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 11:57 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
*योग - धृति शाम 06:52 तक तत्पश्चात शूल*
*राहु काल - दोपहर 03:14 से 04:35 तक*
*सूर्योदय - 07:11*
*सूर्यास्त - 05:56*
*दिशा शूल - उत्तर*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:25 से 06:18 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 से 01:00 तक*
*व्रत पर्व विवरण - मार्गशीर्ष अमावस्या, श्री रंग अवधूत महाराज पुण्यतिथि*
*विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹मार्गशीर्ष अमावस्या - 12  दिसम्बर 2023🔹*

*🔸12 दिसम्बर मंगलवार सुबह 06:24 से 13 दिसम्बर प्रातः 05:01 तक अमावस्या ।*

*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*

*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*🌹पूज्य बापूजी - रजोकरी, ३० नवम्बर २०१०*

*🔹अमावस्या विशेष🔹*

*🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।*
*(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)*

*🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)*

*🌹4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं ।*

*🌹5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।*

*🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹*

*🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।*

*🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।*

*🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।*
*आहुति मंत्र*
*🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
*🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
*🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
*🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
*🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

*🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।*    
       *🌹- पूज्य बापूजी🌹*

*🔹शीत ऋतु हेतु पूज्य बापूजी का स्वास्थ्य-प्रसाद🔹*

*🔸जिनको भी कमजोरी महसूस होती हो अथवा जिनका मन दुर्बल हो वे सुबह ४ से ७ काजू शहद के साथ चबा-चबा के खायें । इससे मन की, नसों की दुर्बलता दूर हो जायेगी । जिन बच्चों का मनोबल, स्मरणशक्ति कमजोर हो या शरीर दुर्बल हो वे ३ काजू शहद के साथ खूब चबा-चबा के खायें तो वे कमजोर मन वाले बच्चे भी जोरवाले (बलवान) होंगे ।*

*🔸४ से ६ खजूर धोकर रात को भिगो दें । सुबह खा लें तो रक्त बढ़ेगा, मांसपेशियाँ मजबूत होंगी और साथ में धातु की दुर्बलता भी दूर होगी ।*

https://t.me/asharamjiashram/6397

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

10 Dec, 17:43


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtube.com/shorts/Sz9qubHF4yE?si=BF4pO20MZboUfsIx
*दिनांक - 11 दिसम्बर 2023*
*दिन - सोमवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - हेमंत*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - त्रयोदशी सुबह 07:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी (12 दिसम्बर प्रातः 06:24 तक)*
*नक्षत्र - विशाखा दोपहर 12:14 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*योग - सुकर्मा रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात धृति*
*राहु काल - सुबह 08:31 से 09:51 तक*
*सूर्योदय - 07:10*
*सूर्यास्त - 05:55*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:24 से 06:17 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 से 01:00 तक*
*व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*
*विशेष - चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🌹मासिक शिवरात्रि : 11 दिसम्बर 2023*🌹

*🌹जिस तिथि का जो स्वामी हो उस तिथि में उसकी आराधना-उपासना करना अतिशय उत्तम होता है । चतुर्दशी के स्वामी भगवान शिव है । अतः उनकी रात्रि में किया जानेवाला यह व्रत ‘शिवरात्रि' कहलाता है । प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को रात्रि में गुरु से प्राप्त हुए मंत्र का जप करें । गुरुप्रदत्त मंत्र न हो तो पंचाक्षर (नमः शिवाय) मंत्र के जप से भगवान शिव को संतुष्ट करें ।*

*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*

*🌹हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी...*

🌹1) *ॐ शिवाय नमः*
🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
🌹4) *ॐ हराय नमः*
🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*
🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*
🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*
🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*

*🔹धन-सम्पदा प्रदायक व मनोकामना पूर्ण करनेवाले पूजनीय वृक्ष*

*🔸यदि आर्थिक सम्पन्नता चाहते हैं तो नित्य पीपल के वृक्ष में 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण करते हुए जल अवश्य दें और कम-से-कम ७ बार परिक्रमा करें । (रविवार को पीपल के स्पर्श से बचें ।)*

*🔸पद्म पुराण में वेदव्यासजी ने कहा है : 'पीपल का वृक्ष अत्यंत पूजनीय माना गया है । पीपल को रोपने, रक्षा करने, छूने तथा पूजन से वह क्रमशः धन, पुत्र, स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करता है ।'*

*🔸 स्कंद पुराण में आता है : 'आँवला भगवान को परम प्रिय एवं सब पापों का नाश करनेवाला है अतः समस्त कामनाओं की सिद्धि के लिए आँवले के वृक्ष का पूजन करना उचित है । लक्ष्मीप्राप्ति की इच्छा रखनेवाला मनुष्य नवमी, अमावस्या, सप्तमी, संक्रांति के दिन, रविवार, चन्द्रग्रहण तथा सूर्यग्रहण को छोड़कर सदा आँवलों से स्नान करे, विशेषतः एकादशी को आँवले से स्नान करने पर भगवान संतुष्ट होते हैं ।'*

*🔸शास्त्रों के अनुसार वटवृक्ष के दर्शन, स्पर्श, परिक्रमा तथा सेवा से पाप दूर होते हैं । संत श्री आशारामजी आश्रम की विभिन्न शाखाओं में पूज्य बापूजी द्वारा शक्तिपात किये हुए मनोकामना पूर्ण करनेवाले वटवृक्ष (बड़ बादशाह) हैं, जिनकी परिक्रमा करने तथा थोडी देर वहाँ शांत बैठने से असंख्य लोगों की मनोकामनाएँ पूर्ण हुई हैं । अपने नजदीकी आश्रम में जा के बड़ बादशाह की परिक्रमा प्रार्थना से आप लौकिक व आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।*

*🔸तुलसी उपनिषद् में आता है कि 'तुलसी परिक्रमा करने से दरिद्रता का नाश करनेवाली तथा जड़ की मिट्टी लगाने से बड़े भारी पापों का विनाश कर देनेवाली है । तुलसी की जड़ में भगवान विष्णु तथा छाया में लक्ष्मीजी का निवास है ।'*

*🔸'जहाँ तुलसी की सुगंध लेकर हवा चलती है वहाँ की दसों दिशाएँ और चारों प्रकार के जीव पवित्र हो जाते हैं ।' (पद्म पुराण, उत्तर खंड : २३.३३)*

*ऋषि प्रसाद : दिसम्बर 2023*

https://t.me/asharamjiashram/6393

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

08 Dec, 15:13


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

https://youtu.be/5i8Dm-KJtjA


*दिनांक - 09 दिसम्बर 2023*
*दिन - शनिवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - हेमंत*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक (वृद्धि तिथि)*
*नक्षत्र - चित्रा सुबह 10:43 तक तत्पश्चात स्वाती*
*योग - शोभन रात्रि 11:37 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
*राहु काल - सुबह 09:50 से 11:11 तक*
*सूर्योदय - 07:09*
*सूर्यास्त - 05:55*
*दिशा शूल - पूर्व*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:23 से 06:16 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:066 से 12:59 तक*
*व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी (भागवत)*
*विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹उत्पत्ति एकादशी : 09 दिसम्बर 2023🌹*

*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*

*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*

*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*

*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*
*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*

*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*

*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*

*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*

*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*

*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*

*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*

*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*

*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*

*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*

*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*

*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*

*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*

*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*

*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)*

*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*

*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
*📖 ऋषि प्रसाद - मई 2018 से*

https://t.me/asharamjiashram/6388

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

08 Dec, 04:18


🌷 *आज का दिव्य विचार*

🌻 अगर आप अपने को कष्ट देकर भी किसी का दुःख मिटा रहे तो नाचो कि ‘मेरा भविष्य उज्जवल है।

🌻 दूसरों को प्रसन्न करने के उद्देश्य से कभी कुछ मत करो। जिस काम से तुम्हारा चित्त भयभीत होता हो एवं दूसरों की खुशामद करने में लगता हो, उसे छोड़ दो। तुम तो केवल अपने अंतर्यामी परमात्मा को राज़ी करने का प्रयत्न करो। व्यर्थ की खुशामदखोरी से बचकर जो अपने ईश्वरत्व में टिकते हैं वे ही वीर हैं।

🌻गुरु की स्थिति ज्यों समझेंगे, त्यों गुरु का उपदेश फुरेगा।

🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू

Rajokari Ashram, Delhi

07 Dec, 16:06


*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
https://youtu.be/znau-8qaVBo?si=Tn42SPRZ290HWMue
*दिनांक - 08 दिसम्बर 2023*
*दिन - शुक्रवार*
*विक्रम संवत् - 2080*
*अयन - दक्षिणायन*
*ऋतु - हेमंत*
*मास - मार्गशीर्ष*
*पक्ष - कृष्ण*
*तिथि - एकादशी 09 दिसम्बर प्रातः 06:31 तक तत्पश्चात द्वादशी*
*नक्षत्र - हस्त सुबह 08:54 तक तत्पश्चात चित्रा*
*योग - सौभाग्य रात्रि 12:05 तक तत्पश्चात शोभन*
*राहु काल - सुबह 11:11 से 12:38 तक*
*सूर्योदय - 07:08*
*सूर्यास्त - 05:55*
*दिशा शूल - पश्चिम*
*ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:22 से 06:15 तक*
*निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:05 से 12:58 तक*
*व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त)*
*विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹उत्पत्ति एकादशी : 09 दिसम्बर 2023🌹*

*🌹एकादशी 08 दिसम्बर प्रातः 05:06 से 09 दिसम्बर प्रातः 06:31 तक ।*

*🌹व्रत उपवास 09 दिसम्बर 2023 शनिवार को रखा जायेगा ।*

*🌹08 और 09 दिसम्बर दो दिन चावल खाना निषेध ।*

*🔸एकादशी व्रत के लाभ🔸*

*👉 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

*👉 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

*👉 जो पुण्य गौ-दान, सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

*👉 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

*👉 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

*👉 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

*👉 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है । पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ । भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

*🔹तिलक और त्रिकाल संध्या🔹*

*🔸ललाट पर प्लास्टिक की बिंदी चिपकाना हानिकारक है, इसे दूर से ही त्याग दें ।*

*🔸तुलसी या पीपल की जड़ की मिट्टी अथवा गाय के खुर की मिट्टी पुण्यदायी, कार्यसाफल्यदायी व सात्त्विक होती है । उसका या हल्दी या चंदन का अथवा हल्दी-चंदन के मिश्रण का तिलक हितकारी है ।*

*🔸भाइयों को भी तिलक करना चाहिए। इससे आज्ञाचक्र (जिसे वैज्ञानिक पीनियल ग्रंथि कहते हैं) का विकास होता है और निर्णयशक्ति बढ़ती है ।*

*👉 सूर्योदय के समय ताँबे के लोटे में जल लेकर सूर्यनारायण को अर्घ्य देना चाहिए । इस समय आँखें बंद करके भ्रूमध्य में सूर्य की भावना करनी चाहिए ।*

*🔸'ब्रह्म पुराण' के अनुसार जो विशुद्ध मन से प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य प्रदान करते हैं,वे अभिलषित भोगों को भोगकर उत्कृष्ट गति को प्राप्त करते हैं। इसलिए प्रतिदिन पवित्र होकर सुन्दर पुष्प-गंध आदि से सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए । सूर्य को अर्घ्य देने से रोगी रोग से मुक्त हो जाता है, धनार्थी धन, विद्यार्थी विद्या एवं पुत्रार्थी पुत्र प्राप्त करता है । जो विद्वान पुरुष मन में जिस इच्छा को रखकर सूर्य को अर्घ्य देता है, उसकी वह इच्छा भलीभाँति पूर्ण होती है ।*

*👉 सूर्य को अर्घ्य देने से 'सूर्यकिरण युक्त' जल चिकित्सा का भी लाभ मिलता है ।*

*🔸सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय मौन होकर संध्योपासना है । इस प्रकार नियमित त्रिकाल संध्या करने वाले को रोजी रोटी के लिए कभी हाथ फैलाना नहीं पड़ता-ऐसा शास्त्रवचन है ।*

*👉 ऋषि लोग प्रतिदिन संध्योपासना करने से ही दीर्घजीवी हुए हैं । (महाभारत, अनुशासन पर्व)*

*👉 उदय, अस्त, ग्रहण और मध्याह्न के समय सूर्य की ओर कभी न देखें, जल में भी उसका प्रतिबिम्ब न देखें ।*

📎https://t.me/asharamjiashram/6385

*🌞संत श्री आशारामजी बापू आश्रम 🌞*

Rajokari Ashram, Delhi

07 Dec, 16:06


*🌹शीतपित्त (Urticaria)🌹*

1. नारियल तेल में कपूर मिला के शरीर में जहाँ पे हुआ है उस में लगाएं ।

2. नीम के पत्ते डालकर गरम किये पानी से स्नान करना हितकर तथा आवश्यक है । नीबू के टुकड़ों से चकत्तों को मलना भी लाभकर है ।

3. काली मिर्च का चूर्ण घी के साथ चाटने से एवं घी में काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर लेप करने से लाल चकत्ते (शीतपित्त) ठीक हो जाते हैं ।

4. शीतपित्त में वायु की प्रधानता पर 1-2 ग्राम अजवाइन व गुड़, पित्त की प्रधानता पर 1 से 2 ग्राम हल्दी व गुड़ एवं कफ की प्रधानता पर अदरक का 2 से 10 मि.ली. रस व गुड़ सुबह-शाम लेने से राहत मिलेगी ।

🔸रोगी भयंकर शीत तथा गरमी से बचे । पानी में भीगना, ओस में सोना या चलना-फिरना, सर्द वायु में न रहे, बैगन, मांस-मछली, अण्डे इत्यादि का सेवन न करें ।

🙏आश्रम स्वास्थ्य सेवा चैनल में ऐड होने हेतु नीचे दी गयी लिंक पर जाये 👇👇

https://t.me/AshramSwasthyaSeva

🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️

Rajokari Ashram, Delhi

07 Dec, 04:43


🙅🏻‍♂️🙅🏻‍♀️ *घर के लड़ाई झगड़े मिटाने हेतु*

💫💫 *वैदिक 9️⃣ उपाय*👇👇

1️⃣ वीडियो : 🕰️ *2 मिनट* 👆👆

💁🏻‍♂️ पति पत्नी के लड़ाई झगड़े हो तो 📿 *10 माला इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक रोज जपने से* शांति हो जाती है l

💁🏻‍♂️ मंत्र - *खं*

*०००००००००००००००००००००००*

2️⃣🌹 *वीडियो : 24 सेकंड्स* 👆

💁🏻‍♂️ घर का एक मुखिया रात को सोते समय *एक लोटा जल का अपने पलंग के नीचे रख दें l* सुबह उठकर 'ओम् नमो नारायणाय' का जप करते हुए उस कलश को देखें और 🌳 *पीपल देवता को वह जल अर्पण कर दें ll*
*-🌹🌹पूज्य बापूजी*

🔆🔆🔆🔆🔆

3️⃣ 👨🏻‍🦱🧔🏻 *यदि भाई-भाई में झगड़ा होता हो*

👵🏼👩🏻‍🦱 *सास बहू में झगड़ा होता हो*

👨🏻‍🦱👦🏻 *पिता पुत्र में झगड़ा होता हो*

👩🏻‍🦱👨🏻‍🦱 *पति-पत्नी में झगड़ा होता हो* और एक दूसरे पर दोषारोपण करते हो तो क्या करें

📀 *वीडियो : 1:52 मिनट* 👆👆👆

💁🏻‍♀️ 🍚 *यह प्रयोग घर की मुख्य बड़ी महिला 5 शुक्रवार तक करें l*

🍚 *शुक्रवार की सुबह चावल बना लें, उसमें थोड़ी मिश्री डाल दे एक चम्मच गाय का घी डाल दे और उस पर दो रोटी रखकर ( रात की बची रोती हो तो भी चलेगा) देसी गाय को प्रत्येक शुक्रवार सुबह खिला दे l*

🍚 *यह प्रयोग 5 शुक्रवार तक करें l*

🍚 *मौन पूर्वक घर से जाए और वापस जब आए तो पीछे मुड़कर ना देखें l*

🏡🌸 *और घर के सदस्य रोज 15 मिनट सत्संग सुनने का नियम रखें l*

🔆🔆🔆🔆🔆


4️⃣ 💁🏻‍♂️ *पति पत्नी के झगड़े हो तो क्या करें?*

📀 *वीडियो : 53 सेकंड्स* 👆

*पत्नी रात को सिराने के नीचे कपूर रखें और पति सिंदूर रखें l* सुबह उठकर पति सिंदूर घर में चढ़ाते और पत्नी कपूर की आरती कर लो पति पत्नी के झगड़े दूर हो जाएंगे l
*-🌹🌹पूज्य बापूजी*

🔆🔆🔆🔆🔆

5️⃣ वीडियो : 🕰️ *19 सेकंड्स* 👆👆

💁🏻‍♂️ 🥸 *पति अगर नाराज होता हो तो*

👩🏻‍🦱 पत्नी को चाहिए कि *ओम ह्रीं* का 📿जप करें l और गुरु मंत्र का जप करें l

*और बापूजी का चित्र एकटक देखें, जब तक आंखों में आंसू ना आए और फिर बंद आंखों से देखें l और फिर शुभ संकल्प करें l*

🏡 इससे घर का वातावरण दिव्य हो जाएगा और पति का स्वभाव बदल जाएगा l

🔆🔆🔆🔆🔆

6️⃣ वीडियो : 🕰️ *30 सेकंड्स* 👆👆

💁🏻‍♂️ 🌳💦 *पीपल देवता को 21 दिन तक जल चढ़ाएं l* जल में थोड़ा गुड़ और चने डाल दें l आज जल चढ़ाते हुए *ओम खं खं खं* का जप करें, इससे पति-पत्नी का मनमुटाव शांति में बदल जाएगा l

🔆🔆🔆🔆🔆

7️⃣🌹 *वीडियो : 34 सेकंड्स* 👆

*रविवार के दिन लोटे में गंगाजल भरकर उसमें देखते हुए 21 बार गायत्री मंत्र बोलो*, और फिर वह जल घर की दीवारों पर छिड़क दें l पैरों में ना आए इसकी सावधानी रखें l घर में बरकत होगी और लड़ाई झगड़े बंद हो जाएंगे l
*- 🌸🌸 श्री सुरेशानंद जी*

🔆🔆🔆🔆🔆


8️⃣🌹 *वीडियो : 32 सेकंड्स* 👆

*घर के पूर्व और उत्तर कोने में नंगे पैर भगवान का नाम बोलते-बोलते टहलना चाहिए l* इससे घर में शांति बढ़ेगी l

*घर में बहुत झगड़े हो तो एक 🥥 नारियल लेकर पूरे घर में घूमे* और फिर उसे पीपल देव को चढ़ा दे दिया, पेड़ के पास दिया जला दें और संकल्प करें कि हमारे घर के झगड़े जाएं l *- 🌸🌸 श्री सुरेशानंद जी*

🔆🔆🔆🔆🔆


9️⃣🌹 *वीडियो : 1:57 मिनट* 👆

घर में ज्यादा अशांति रहती हो तो रोज सुबह ये प्रयोग करें l *लोटे में दूध, गुड़ का चूरा और पानी मिलाकर पीपल के मूल में डाल दे और पीपल देव की परिक्रमा करें*, अपना इष्ट मंत्र बोलते हुए और 🪔 घी का दिया जला दें l

*🔆 दूसरा प्रयोग* -

शनिवार और रविवार का दिन छोड़कर 🌳 *पीपल का एक पत्ता घर ले आएं और उस पर केसर का घोल बनाकर*, अनार के पेड़ की कलम से *'ओम नमो भगवते वासुदेवाय'* तीन बार लिखें, गर्म आसन पर बैठकर l और पूजा के स्थान पर रख दें, धूप दीप दिखा दे l



🌹🌻 *इसी तरह की 🎙️सत्संग, 🪗भजन,🧘🏻‍♂️ध्यान,🍎स्वास्थ्य और 🌈जीवन में सुख शांति के उपाय की छोटी-छोटी 📀सार वीडियो व 📼ऑडियो प्राप्ति हेतु*

🪀 *रजोकरी आश्रम, दिल्ली के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े*

https://chat.whatsapp.com/L4bmUy7vloK8oe3PNzmc3I

1,226

subscribers

5,008

photos

2,756

videos