पद अनुमानित 2000 (पद बढ़ने सम्भावित )
परीक्षा 10&11 May 2025
सिलेबस पर एक नजर (पिछली बार पटवार परीक्षा में आए हुए प्रश्न प्रत्येक विषय के अनुसार जाने)👇👇
रीजनिंग और मैथ्स प्रश्न = 45 ( रीजनिंग 27, मैथ्स 18)
हिंदी और इंग्लिश के प्रश्न = 22 (हिंदी 12,इंग्लिश 10)
कंप्यूटर के प्रश्न = 15
राजस्थान Gk प्रश्न = 30 ( इतिहास 8 , कला संस्कृति के 8 ,राजस्थान भूगोल 6, राजस्थान की पॉलिटिक्स 8 प्रश्न)
भारत Gk, करंट अफेयर्स ,विज्ञान =38 प्रश्न( करंट अफेयर्स 10, विज्ञान 7 प्रश्न भारत का इतिहास 7 प्रश्न ,भारत की पॉलिटिक्स 7 प्रश्न ,भारत का भूगोल 7 प्रश्न)
इस रणनीति के साथ आप अपने सब्जेक्ट पर पकड़ बनाते जाएं
कोई विषय छूटना नहीं चाहिए और किसी में महारथी बनने की कोशिश मत करना सबका अपना लेवल आएगा
किसी एक विषय में महारथ हासिल करके दूसरे को छोड़कर उसकी भरपाई नहीं कर पाओगे
लगा दो अपनी सारी मेहनत,
फिर मत कहना कि तैयारी ना हुई,
छीन लो आंखों की नींद ओर सुकून,
फ़िर वो मंजिल ही क्या जो तुम्हारी न हुई... 😊
PATWAR EXAM 101DAY REMAINING ☘