来自 Gulzar poetry (गुलज़ार कविता) (@poetrygulzarki) 的最新 Telegram 贴文

Gulzar poetry (गुलज़ार कविता) Telegram 帖子

Gulzar poetry (गुलज़ार कविता)
༒︎🇼 🇪 🇱 🇨 🇴 🇲 🇪༒︎

✍︎ शायरियां ऐसी जो दिल छू जाए !! ☕︎

.कविता, शेर, नज्म, गजल, और दिलचस्प कहानियाँ.

आपके दिल के एहसास हमारी शायरी में। ♥️💕


Est: 08-08-2021



♡ ㅤ  ❍ㅤ    ⎙ㅤ  ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ
5,374 订阅者
1,532 张照片
579 个视频
最后更新于 28.02.2025 08:42

Gulzar poetry (गुलज़ार कविता) 在 Telegram 上分享的最新内容


पुरुषों के जीवन का संघर्ष उनकी प्रेमिकाओं ने ही देखा है, पत्नियों को तो अक्सर कामयाब पुरूष ही मिला करते है ..

Ye Koi "C" Type Insaan Hi Hoga
Jo Esi Post Par Laughing React Kar Raha Hain😡😡

Gulzar poetry (गुलज़ार कविता) pinned «एक लड़की का किरदार इतना मजबूत होना चाहिए कि उस तक पहुँचने के लिए किसी भी आदमी को ईश्वर से मागना पड़े ...! #cvmwrites»

एक लड़की का किरदार इतना मजबूत होना चाहिए कि उस तक पहुँचने के लिए किसी भी आदमी को ईश्वर से मागना पड़े ...!
#cvmwrites

ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।

~ शिवम आर्या 🍁

#cvmwrites

तेरी हँसी में बसती है रौशनी,
तेरी बातों में जैसे कोई जादूगीरी।

दिल चाहता है तुझे हर पल देखूं,
पर लफ्ज़ों में कैसे ये जज़्बात लिखूं?

दोस्ती की आड़ में छुपी है मोहब्बत,
तेरी नज़रों में ढूँढूं मैं अपनी किस्मत।

बता दूँ तुझे या चुप ही रहूं,
इस दिल की धड़कन को कैसे कहूं?

अगर समझ सके तू इन एहसासों को,
तो मेरी खामोशी भी मोहब्बत लगेगी तुझे।

-

कब तक शायरी का किरदार बना कर रखोगे ,
कभी तो सचमुच ,इजहार ए इश्क कर दीजिए....!!!

जहां से शुरू किया था सफ़र फिर वहीं खड़े हो गए हैं,
अजनबी थे लो फिर अज़नबी हो गए हैं !

सुनो,इक इजाज़त दोगी क्या ?
हाँथ बढ़ाऊँ,थाम लोगी क्या ?

समझौते और झगड़ों से भरे रास्ते
थोड़ा मैं,थोड़ा तुम,बांट लोगी क्या ?

दिन की कड़कती धूप सह लूँगा
अंधेरी रात, तुम काट लोगी क्या ?

दर्द, ख़िलाफ़त,बिछड़न भरा सफ़र
साया जो मैं बनु, साथ दोगी क्या ?

-

She - दिन भर क्या करते हो?
Me - ऑफिस के काम के बाद
         लेखन कार्य में व्यस्त‌ रहता हूं

She - क्या लिखते हो?
Me - Nice Post , Nice DP , Beautiful
Gorgeous , Wow , Congratulations...

🙈🙈🙈