Khud se kiye khokhle waade Khudko hi khalane wale hai Kyun manaye ye naya saal Saal Badal raha hai Haalaat thodi badal ne walehai
✍🏿
P O E T I S M
31 Dec, 11:12
526
One of the finest imagery of Javed sahab ✨🫡🫡
P O E T I S M
30 Dec, 07:43
553
किस्से कहानियों में सुना था जो वही मिलके बिछडने का वक़्त आ गया किस्मत पे अपनी रोना भी आया फिर मजबूरी पे उसकी तरस आ गया कप कपाते लबों से कहा सब उसने कप कपाते लबों से कहा सब उसने कत्ल करने का उसको हुनर आ गया जिंदा नहीं अब यादें पुरानी जिंदा नहीं अब यादें पुरानी मोहब्बत पर मेरी कफ़न आ गया
P O E T I S M
30 Dec, 05:06
578
काश!! मोहब्बत की कहानी में ऐसा मोड़ आए, वो सुबह आँखें खोले और उसे ... मेरी याद आए,
तलब चाय की जैसे उसे रोज़ याद आती है जिसके बगैर ना रह पाए ऐसे मेरी यादें याद आए,
सुरज की किरणें जब खिड़की से हो के गुज़रे, उनके हाथों ने जो दबाई मेरी गर्म हथेलियाँ याद आए,
कलम जो हाथों में पकड़ के सुबह वो बैठे, उसे मेरी शायरी याद आए, हमारी कहानी याद आए,
उसके पास जैसे मैं हूं. वो मेरे पास भी आए, मेरी बेबसी याद आए, सीने में दिल की कमी याद आए,
काश!! मोहब्बत की कहानी में ऐसा मोड़ आए, वो सुबह आँखें खोले और उसे ... मेरी याद आए,