ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ ❤🌿🥀 @lafzon_ke_ehsaas1284 Channel on Telegram

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

@lafzon_ke_ehsaas1284


पन्ने पन्ने पर तेरी इबादत, तेरा फसाना, तेरी कहानी,

किताब जहाँ जहाँ से खोली, मोहब्बत तेरी ही निकली...!!
◥█████◣
│田│▓ ∩ │ ◥███◣ 💜🫀💒🧿💕
╱◥◣ ◥████◣田∩田│
│╱◥█◣║∩∩∩ ║

lafzon_ke_ehsaas1284 (Hindi)

आपके लिए एक खास स्वागत है लाफ़्ज़ों के इहसास पर। यह चैनल सच्ची मोहब्बत और इबादत के सबसे गहरे अहसासों को साझा करने के लिए बनाया गया है। चाहे वो एक प्यारी कहानी हो या किसी दिल की बात, यहाँ आपको हर पन्ने में एक नया इहसास मिलेगा। nn'लाफज़ों के इहसास' पर जुड़िए और खोजिए प्यार, दोस्ती, और भविष्य के अनजान सफर को। इस चैनल पर आपको मिलेगा रोमांचक और भावनात्मक सामग्री जो आपके दिल को छू जाएगी। तो इस खास चैनल में शामिल हों और लाफ़ज़ों के ज़रिए नयी दुनिया का आवागमन करें।

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Nov, 13:33


अजीज ये दुनिया की,,, मैं दीवाना तेरा हुआ....
रोज चांद सा रोशन ,,, चहरा तेरा फितूर हुआ...
इश्क की गजल ,,, तुम शायरी की कलम हो...
आशियाना इश्क का,,, मैं दीवाना तेरा हुआ..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Nov, 13:31


इश्क लिखूं या तुझे लिखू ये कैसी कश्मकश है....
दस्तूर ये महोबबत का,, ये रिस्क कश्मकश है....
चाहतों के बाजार में तेरा दीदार भी तो कम है....
इकरार तेरी चाहतों का बेपनाह कश्मकश है..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Nov, 06:53


गम में हूं तू निगाह कर इजहार कर...
देख मुझे यूं ना लहजा इकबार कर....
इलाज ए दावा बन मेरे घाव भर....
तेरे इश्क से जो हुआ जख्मी वैद बन इकरार कर..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Nov, 06:50


जिंदगी दुश्वार तेरा जीने का सलीका पसंद आया.….
तेरा यूं जुल्फों का एतबार पसंद आया....
पसंद नहीं किसी शहजादी को इश्क निगाहों से देखना....
तुम्हारा सीधा पहनावा तुम्हारा अंदाज पसंद आया..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

26 Nov, 13:52


है अजीज तू किस्मत से आसार है....
तरस मेरी तुझे पाने की कुछ लम्हों का करार है...
तू चाहे मुझे चाहती है इजहार किया कर सामने ....
बेकरारियां इश्क में मुझे सिर्फ तेरा होने का इंतजार है..!!🌼🥀❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

26 Nov, 09:12


मैं कल भी आज जैसा था...
तुमने ठुकराया मैं शांत तशरीन था...
वक्त मेरा तुम्हे समझ आए तो अच्छा है....
बाद ना कहना तुम पहले कहां ऐसा अश्लील था...
मैं कहता में कल भी आज सा मसलील था..!!🖤🔥💯

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Nov, 13:59


Somebody dose love...
Who will be only mine...
I am simply looking him as I like i want...
Somebody dose believe in reality like me ..!!💜🌼

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Nov, 13:48


मैं सिख रही उसका इश्क लिखना वो यादों में आया करता है...
मिलना जुलना हुआ नहीं खयालों में आया करता है....
इज्जत से स्वीकार है वो भी कितना खुशनसीब होगा....
जिंदगी जीनी उसके साथ वो इरादों में आया करता है..!!🙈🌼🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Nov, 13:42


तेरे मेरे दिल की आरजू तेरा छू के निकल जाना....
मैं लिखता तेरे मेरे रास्ते तेरा सुख से निकल जाना....
करता सजदा तू रहे सलामत कहीं हो न जाए दूरियां...
मैं कब से हूं इंतजार में तेरा वक्त से निकल जाना..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Nov, 13:31


""ज़ब तेरे दिल का तार मेरे दिल से मिलेगा,,,

किन्नौर तो छोड़ो सिरमौर हिलेगा....""
♥️😝

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Nov, 11:15


""The sky isn't always blue. The sun doesn't always shine. So it's okay to fall apart sometimes....""

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 16:01


रोज रोज कहां से करूं मैं शायरी और गजलें...
एक काम मेरे दिल की धड़कन सुन ....
कभी लवजों की नहीं दिल की सुना कर..!!🙃🌼🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 15:59


सुन मेरे बोल जो कहना है अरसों से...
इश्क के किस्से जो अधूरे हैं बरसों से...
कर हाजिरी मंजूर तेरे करीब रख मुझे...
दिल के राज जो दफन है बरसो से..!🌸🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 15:55


जो तुम कहो सारे तरीके मंजूर होंगे....
तेरे मेरे इश्क के कुछ किस्से मशहूर होंगे...
रहा था जो बेचैनियों की पिंजरे में...
मुलाकात सब हिस्से हुजूर होंगे....
तू मिलने का जज्बा रख माही....
तुम्हारे ख्वाब मेरे हिस्से दस्तूर होंगे..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 13:55


तेरे वास्ते ना जाने कहां तक फिरा हूं...
सज्जन तू मान मैं सब खुदा मना फिरा हूं...
शर्माए ए जिंदगी में दौलत लूटा फिरा हूं...
जज्बात तू निगाह कर मैं जश्न मिटा फिरा हूं..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 13:52


इश्कगाह में गवाह हूं...
तेरे बिना बेवाह हूं...
हैरान हुआ तुझे यूं देख कर....
बढ़ रहा एतबार अब निगाह में....
शगुफ्ता मिल मुझे एक रोज कही मोड़ पर...
मैं चाहूं करीब से तेरे तबाह हूं..!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 13:29


वक्त चुराकर हम इंतजार कर लेते हैं....
लम्हा लम्हा उनको याद कर लेते हैं...
वो क्या जाने कितने खुश होते हैं तस्वीर से उनकी...
मन न लगे तो उनको सोच कर बाते कर लेते हैं...
दिल की बात कब तक दिल में रखूं ....
कब तक छुपते छुपाते प्यार करूं....
बताना मुश्किल सहना भी मौत लगता है...
कब तक रह में उसका इंतजार करूं.....!!🌼❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 13:25


इकरार करते हुए बात करते हैं....
नजरें चुराकर वो यूं हमसे बात करते हैं...
इजहार करना उनको पता नहीं शायद...
बातो ही बातो में वो प्यार करते हैं..!!❤️🌼🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 06:06


ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀 pinned «इतवार का दिन मुझे तसल्ली देता है.….. बैठा मैं कहीं एकान्त में तसल्ली देता है... नही लगता अच्छा मिलना मिलाना किसी से... मुझे ये खाली सा अखबार तसल्ली देता है..!!🌼🖤🥀 Happy sunday 🌸»

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 06:02


इतवार का दिन मुझे तसल्ली देता है.…..
बैठा मैं कहीं एकान्त में तसल्ली देता है...
नही लगता अच्छा मिलना मिलाना किसी से...
मुझे ये खाली सा अखबार तसल्ली देता है..!!🌼🖤🥀

Happy sunday 🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 06:00


मैं सूरज तुम चांद सी रोशन लगती हो....
मैं तूफान तुम हवा का झोका लगती हो....
मैं समुद्र सा सहमा तुम नदी सा अर्जा लगती हो.....
मैं बादल तुम बूंद सी वर्षा लगती हो..!!🌼

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 05:56


मैं कब तक बैठा रहूं रहे संभल तुम्हारी .... कभी तुम भी सहारा बन पास बैठ जाया करो....
क्या हम ही चाहते हैं एक होना कभी तुम भी बताओ तुम क्या चाहते हो...
मेरे होने ना होने का एहसास क्या है जरा हमे हमारी कीमत तो बतलाने बैठ जाया करो..!!🖤🌼🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 05:53


जो तू चाहे वो फितूर मेरा हो जाए....
मिलना चाहूं जब भी मैं मुलाकात बस हो जाए....
फिरता मैं ढूंढने को गुलशन को जिसमे तेरा अक्ष मिले....
जब भी निकलूं आंगन के घट से दीदार तुम्हारा हो जाए..!!❤️🌼🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 05:49


""Sometimes people have to cry out all their tears, to make room for a heart full of smiles.""

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

24 Nov, 04:17


✍️✍️

अंधेरों से लड़ कर कुछ ऐसा बनो की,
आपके कमियाबी का परिचय रौशनी दे.......!!

राधे राधे 🙏🙏

@ShriShivaShakti

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

23 Nov, 16:44


सो जा रही यूं ना दिल को बहलाता...
लोरी का जमाना अकेलेपन के संगीत की चादर में लिपटा हुआ है..!!🖤🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

23 Nov, 16:43


मैं दरिया सा किनारा तुम्हारा इश्क है....
मैं झरना जो बहता ढूंढ रहा इश्क को तुम्हारे....
बहते हुए जो में समंदर में बदल गया...
खोज से नहीं मिलूंगा जो बचा बाद इश्क के तुम्हारे..!!🖤🖤🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

23 Nov, 16:36


जो तू चाहे तेरे पास ठहर जाऊं...
जो तू चाहे तेरे इश्क में खो जाऊं....
करूं मैं इबादत सिर्फ तेरे इश्क की...
जो तू चाहे तेरा फिर से हो जाऊं..!!❤️🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

22 Nov, 04:08


प्रेम कलम संगीत से तुम नाम मेरा ही लिख देना ...
मुमकिन हो जाए मिलना हर राज सा गुलशन लिख देना....
मरता मैं दूरियों से आसार से ,,, पिघला जीवन सज़ा देना....
पड़ता दिखाई अंधेरा सा कमरा ,, आकर तू रोशन कर देना....
आसार सा प्यार करके मुझको दर से पहले मिटा देना.....
हो जो मुकम्मल तेरे घर पर,,, मेरे नाम का दीप जला देना..!!🖤🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

21 Nov, 16:56


जो किया महसूस लिख दिया किसी कोरे कागज पर....
ये अतीत के पन्ने कुछ याद दिला जाते हैं....
ऐसा भी था मैं किसी वक्त....
ये पन्ने कुछ नया सीखा जाती हैं....!!
🖤🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

21 Nov, 16:51


सिख गई दुनियादारी....
सिख लिया लहजा बात करने का.....
एक हकीकत की बहुत नादान है दिल....
सिख लिया सबका मन बहलाने का....
यूं ही नहीं आसान की बदल जाऊं मैं...
सिख लिया उम्मीदों को दफनाने का....
सुकून कहां अब रहा जिंदगी में...
सिख लिया खुद का मन सहलाने का...
कोन कहे बेपरवाह हूं मैं...
सिख लिया तरीका परवाह दिखाने का...
किसे मंजूर चला जाऊं घर से दूर....
सिख लिया रास्ता दूर बताने का....
कैसे मैं बदल जाऊं एक पल में.....
सिख लिया हौसला खुद को एक बार फिर आजमाने का..!!🖤🖤🖤🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

21 Nov, 16:43


एक रोज मिली मैं ऐसी छत से....
टपकती है मगर गिरती नहीं....
मजबूत इरादों सी कच्छी मिट्टी...
हर बार औकात से लड़ती है....
यूंही जीवन में देखा ....
देखा सुना सब सपना था....
जब देखा सुनहरा अतीत....
हर बार घिरा मैं दुखी हुआ....
मानो फिर उठ गई अपने कदमों पर...
जब टपकती छत की मरम्मत देखी ..!!🖤🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

21 Nov, 16:34


अनजान है वो गुलशन के रंग से...
हर बात भरोसा करती है....
छोटे से आंगन की फुलवारी ...
बाग भरोसा करती है....
नादान है वो सपनों में...
दुनिया का भरोसा करती है...
एक बार नहीं हर बार वही...
हर साथ भरोसा करती है....
नन्हे सुमन की कोमल काया....
कांटो का भरोसा करती है....
बाप के आंगन से निकली तितली...
बागान भरोसा करती है...
एक रोज उड़ आसमान को छुआ...
आजाद भरोसा करती है..!!🥀🤗

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

20 Nov, 16:59


तेरे इश्क की चाहत ,,,
मेरा देख कर मुस्कुराना....
तुम्हारा एहसास ,,,,
मेरा यूं पागल हो जाना....
किताब सा चरित्र तुम्हारा,,,
में कवि ठहरा प्रेम संगीत का....
तुम ओस सी ठंडी चादर,,,
मैं सूरज सा जलता अंगारा...
तुम किस्मत की मल्लिका,,,
मैं मेहनत से हर बार घिरा....
तुम लिखी मेरे जीवन की अजीज लकीरों में...
में ना जाने कहां फिर से दीवाना हुआ..!!❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

20 Nov, 11:42


Dil Na-ummid to nahi , Na-kaam hi to hai.
Lambi hai gam ki Shaam , magar Shaam hi to hai.....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

20 Nov, 10:36


Happiness cannot be traveled to, owned, earned, or worn. It is the spiritual experience of living every minute with love, grace & gratitude......

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

20 Nov, 02:07


😇

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

19 Nov, 14:50


तारीफ के दो शब्द घर कर जाते हैं...
उनके लवज्ज असर कर जाते हैं...
दुआ करते हैं की कामयाबी हासिल हो मुझे...
मां बाप बच्चों की खुशी के लिए दुनिया से लड़ जाते हैं..!!❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

19 Nov, 14:47


ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀 pinned «कितना चाहूं की मेरा हो जाए... साथ तेरा मेरा जन्मों तक जी पाए... बात दिल की आंखों से कह जाए... इतना चाहे की तेरे नाम हो जाए..!!❤️🥀🥀»

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

19 Nov, 14:46


घमंड करूं भी तो किस बात का मेरा वजूद अब तक लापता है....
मंजिल की बेताबी में अपनो से रिश्ता उलझा पड़ा है...
गलत सहन करूं तो बेसब्र हो जाता हूं...
जवाब दे दूं तो नकारा जाता हूं....
भावरा मैं खुद को ही क्यों मैं ऐसा हु....
मिल जाए पहचान मुझे वरना अंत का सरिया हूं....
देखता हूं दुनियादारी मैं खालीपन का दरिया हूं..!!🖤🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

18 Nov, 15:05


कितना चाहूं की मेरा हो जाए...
साथ तेरा मेरा जन्मों तक जी पाए...
बात दिल की आंखों से कह जाए...
इतना चाहे की तेरे नाम हो जाए..!!❤️🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

18 Nov, 15:01


Arijit singer ki aavaj or lavj ...
Yrr bina setting rona aa raha 🥹🙄

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

18 Nov, 14:32


मिलना उसका जैसे मुलाकात अधूरी है...
सिलसिला शुरू चाहत का कुछ बात अधूरी है...
करता कोशिश की फिर अरसा आए रुख सा...
दिलासा सुबह फिर से मिलने का अभी रात अधूरी है..!!🥀❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

18 Nov, 05:37


समय में ताकत है की सालों पुराने पीपल को गिरा दे....
इंसान सोचता है मैं सदा जिद्द करके दुनिया जीत लूंगा..!!🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

18 Nov, 05:35


जो इंसान पत्नी के कहे से मां बाप के सामने नहीं झुका ...
आज उस इंसान को पूरे परिवार के सामने झुकते हुए देख कर अच्छा लग रहा है....

मतलब नहीं कि मैं खुश हूं....
परिस्थिति है की समय रहते ना किया वो अब जिंदगी भर का सबक बन कर करना पड़ेगा..!!🖤🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

17 Nov, 17:42


मन चाही जिंदगी बनती नही बनानी पड़ती है...!! 🙂‍↔️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

16 Nov, 16:21


Thank you god for this good life and forgive us if we do not love it enough....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

16 Nov, 08:01


Three things you cannot recover in life: the WORD after it’s said, the MOMENT after it’s missed and the TIME after it’s gone. Be Careful!”

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

15 Nov, 16:00


Better to remain silent and be thought a fool than to speak out and remove all doubt....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

14 Nov, 17:34


You won't have a happy life if you worry about what others say about you....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

14 Nov, 15:34


Time is free, but it's priceless. You can't own it, but you can use it. You can spend it, but you can't keep it. Once you've lost it, you can never get it back.....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

14 Nov, 15:30


You don't need a reason for doing everything in your life. Do it because you want to. Because it's fun. Because it makes you happy.......

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

14 Nov, 15:03


मैंने पूछा तड़पना क्या

होता हैं....

🤔🤔🤔🤔🤔🤔

घरवालों ने फ़ोन ले

लिया और बोले.....

अब महसूस करो.......

🥺🥺🥺🥺🥺

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

14 Nov, 06:09


Just know, when you truly want success, you’ll never give up on it. No matter how bad the situation may get........

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 17:29


Dastak aur aawaz to kaano ke liye hai.....
Jo rooh ko sunai de use khamoshi kehte hain...

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 16:54


I will tell you how to become rich. Close the doors. Be fearful when others are greedy. Be greedy when others are fearful....

~Warren Buffett
🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 16:43


Sometime you just want someone to listen you ... And sometime you want to listen to someone.....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 16:25


""हज़ार सहरा थे रस्ते मे यार क्या करता,
जो चल पड़ा था तो फ़िक्र-ए-गुबार क्या करता,,

कभी जो ठीक से खुद कल समझ नहीं पाया,
वो दुसरो पे भला ए'तिबार क्या करता,,

चलो ये माना कि इज़हार भी जरूरी है,
सो एक बार किया, बार-बार क्या करता,,

इस लिए तो दर-ए-आइना भी वा न किया,
जो सो रहे हैं उन्हें होशियार क्या करता,,

वो अपने ख़्वाब की तफ़्सीर खुद न कर पाया,
जहान भर पे उसे आश्कार क्या करता,,

अगर वो करने पे आता तो कुछ भी कर जाता,
ये सोच मत कि अकेला शरार क्या करता,,

सिवाए ये कि वो अपने भी ज़ख्म ताज़ा करे,
मिरे गमों पे मिरा ग़म-गुसार क्या करता,,

बस एक फूल की खातिर बहार मांगी थी,
रुतों से वर्ना मैं क़ौल-ओ-करार क्या करता,,

मिरा लहू ही कहानी का रंग था "जव्वाद"
कहानी कार उसे रंग-दार क्या करता.... ""
🌺🖤

~जव्वाद शेख

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 16:01


Life is very complicated.
Don't try to fine answers.
Because when your find answers life changes the questions!!

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 15:56


Sometime you just need a long walk so that you can talk to yourself about your problem.......

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 06:31


Sometimes the dry tears are still wet, only because they are falling inside our HEARTS....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 06:29


ये जरूरी नहीं
कि
हर रिश्ता खून का हो,
.
.
.
कुछ रिश्ते
खून चूसने के लिये भी होते है.....
🙄😝🫣🤭

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 06:28


It’s great when two strangers become friends but its sad when two friends become strangers.....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

13 Nov, 06:20


🫣❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

12 Nov, 17:07


My alarm clock is clearly jealous of my amazing relationship with my BED😂....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

12 Nov, 16:54


Taking revenge is wrong..very very wrong.. But very very fun.....😂

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

12 Nov, 16:08


Rejection is an opportunity for your selection.......


🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

12 Nov, 15:08


ए दिल अपने दिल की बाते उसे समझाया कर
वो रूठ जाता उसे मनाया कर .....

उसे नहीं एहसास तेरे दिल का हाल
उसे जाकर अपना इजहार कर दिया कर .....🥀


🥀🫶

@SANATANI_VAMPIRE

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

12 Nov, 15:04


O heart, don't mistake the shore for the shore,
O heart, don't mistake the support for the support,
When it rains, the shores break,
When trouble comes, the support is lost
......


दिल किनारे को किनारा ना समझ,
ए दिल सहारे को सहारा ना समझ,
बारिश आने पर किनारे टूट जाते हैं,
मुसीबत आने पर सहारे छूट जाते हैं।


🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

09 Nov, 17:13


Get mocked at for as much as you can, fail as much as you can, but don't quit. Let every mockery, every failure, be a source of inspiration for you to reach for greatness, and that greatness will silence your critics....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

09 Nov, 16:30


When you take risks you learn that there will be times when you succeed and there will be times when you fail, and both are equally important....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

09 Nov, 16:27


Develop success from failures. Discouragement and failure are two of the surest stepping stones to success.....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

09 Nov, 15:18


A best friend isn't just someone who's always there for you. It's someone who understands you a bit more than you understand yourself....

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

09 Nov, 07:24


I'm roaming around alone, when do I start?
I see darkness but still I'm looking for the light
Who knows where to go and how long can I rest?
I am searching for myself and how to express my stories..!!

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

08 Nov, 05:39


(Precious ❤️)💗🧿😘

Voh kisi bade Shehar ke mahel sa
mai gao ki mitti ka ghar hu...😍🥹
Voh heera Kohinoor ka mai mamooli sa pathaar hu...💎🫠
Voh purnima ke chand sa mai roj ka andhera hu....🧿
Voh chaoo sa sukoon h mai dhup jaise jalti huu....💕🙃
Voh ak mukammal khwaab h mai adhuri koi Haqeeqat hu.....🖇😇
Voh har mushkil ka hal h mai sirf ak buri aadat hu.....❤️😌




#❤️🫂🥰

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

08 Nov, 02:09


😉

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

07 Nov, 10:59


❝पहाड़ों मे काम-धाम मैं लीजा शहर.... ❤️😁

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

07 Nov, 04:22


ᥫ᭡፝֟፝֟

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,

​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​....!!
🙃

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

06 Nov, 13:36


बिछड़ने के बाद भी अमानत की तरह संभाले रखा

लड़कों से अपनी महबूब की तस्वीरे ना मिटाई गई...

❤️💯💫

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

05 Nov, 14:00


A Heart die’s when it is
not able to share its feelings.
But a heart kills itself
when another heart
doesn’t understands its feelings...

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

05 Nov, 12:28




हर दुःख, हर बाधा हर लिया हैं..,
जब जब हमनें श्री राधा रानी का नाम लिया हैं....!!

जय श्री राधे....🙏🙏

@ShriShivaShakti

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

05 Nov, 11:23


तेरी यादों की याद से इकरार किया करते हैं....
लम्हा लम्हा थोड़ा समय उनके नाम किया करते हैं.....
उनका दीदार हमारी किस्मत में कहा....
कभी कभी तस्वीर से इजहार किया करते हैं..!!🖤🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 16:43


🫠

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 14:46


♥️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 14:31


""वो राज-ए-दिल, गैरो से बता कर चले गए,
तवक्को थी सुकूँ की, सता कर चले गए,,

ताल्लुकों में एक दरार है,फासला भी है,
सर-ए-बज़्म हमको, ये जता कर चले गए...""

🖤🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 14:25


""किसी को क्या कहें, मुकद्दर में ही खसारा था,
गर्दीशों के साये में, हमने तो वक़्त गुजारा था,,

तेरे सिवा किसी का अक्स दिखता नहीं इसमें,
वो आइना जो हमने बड़े शौक से संवारा था...""

🫠🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 13:49


Bade ajeeb hain ye zindagi ke raaste,
anjane mod par kuchh log dost ban jate hain,
milne ki khushi de ya na de
bichhadne ka gam zarur de jate hain…

🤌🏻🌸

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

04 Nov, 13:23


सुना है तेरे चाहने वालों की कमी नहीं इश्क के इजहार में.....
अब जरूरी तो नहीं हर कोई मुझ सा चाहने वाला तुम्हारे नसीब में हो..!!❤️🥀🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

02 Nov, 03:21


🙃🫂 #mydearsister ❤️❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

02 Nov, 03:20


बचपन का वो गुड्डा गुडिया का खेल .....
रहा जैसे दोनो का साथ जन्मों तक का मेल....
अब असल जिंदगी में वो पल आए हैं.....
आंखों में ना जाने कितने सपने सजाए है....
अनजान शहर अनजान लोगों के बीच का सफर जो कभी स्कूल सहेलियों के साथ जाती थी...
छोटी छोटी बातों पर घंटों तक लड़ जाती थी....
खुद का अभिमान अब किसी के घर की इज्जत से नवाजा जाएगा.....
जिस दिन से कोई अजनबी दुनिया दिखाने घर के आंगन से ब्याह ले जाएगा...!!🥰🥰

#mydearsister ❤️❤️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

01 Nov, 19:11


👻

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

01 Nov, 16:42


सगी बहन ना सही लेकिन मुझे बहुत प्यारी लगती है....
बड़ी है मुझसे उम्र में वो...
फिर भी बराबर साथ निभाती है....
कुछ ही दिनों में वो किसी और का साथ निभाने चली जाएगी....
रौनक हर बात पर जिद्द करने की ना जाने फिर कब आएगी...
आएगा बनकर स्वंकर हाथ थाम कर ले जाएगा....
उसके बाद वो हर बार मिलने पूछ कर आएगी....
मेला घूमना नाचना चिडाना जैसे सब थम जाएगा....
जिस दिन कोई अनजान उसे अपना बनाने आएगा....
दुआए है कि हमेशा खुश रहे वो हम इंतजार हमेशा कर लेंगे...
वो हमेशा चहकती रहे हम उसे देखकर खुश रह लेंगे .. 🥺🥰

#mydearsister 🥹😍

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

01 Nov, 13:25


""सरकारी नौकरी की तैयारी में इतना मगन हो गया,,,


नौकरी तो लगी नहीं, उधर उसका कहीं और लगन हो गया....""

🤧💀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

01 Nov, 13:09


""प्यार को 𝘀𝗲𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀𝗹𝘆 लेने वालों की,,

𝗲𝗻𝗱 में "मवासी" ही घाम लगती है....""

😝💀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

01 Nov, 12:50


""जिंदगी कितनी मसर्रत से गुजरती या रब,,

ऐश की तरह अगर ग़म भी गवारा होता....""

🫠

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

31 Oct, 12:04


🫠

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

31 Oct, 10:21


Ji😂

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

31 Oct, 10:03


""मेले में ग़र नज़र न आता रूप उस मतवाली का,,,

फीका फीका रह जाता त्यौहार भी इस दिवाली का....""

♥️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

31 Oct, 02:53


दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
रोशन हो दीपावाली का त्योहार
हैप्पी दिवाली!
❤️💫
#भव्या

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

30 Oct, 13:23


😶😶

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

30 Oct, 13:20


जिंदगी में आए हैं तो एक खुवाइश है खुल कर जीने की....
लेकिन मंजूरी नहीं देती ये दुनिया मुझे खुद से रूबरू होने की....
सबकी परवाह में मैने खुद की पसंद भुला दी....
फिर भी पूछता है समाज की क्या ही किया तुमने हमारे लिए..!!🖤🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

30 Oct, 13:17


A woman's life is divided into just three age groups
00- 20 age - parents presure and society
20-40- husband and in law's responsibility
And last 40-..... Children's care and responsibilities..!!

That is why a woman does not get time to live for herself ...!!

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

29 Oct, 07:26


ये टूटी चट्टाई ये मिट्टी का बर्तन हेकारत से नादान क्या देखता है गरीबी मोहम्मद के घर में पली है मेरे घर का सामान क्या देखता है 🤗🤗

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

28 Oct, 17:01


मां लक्ष्मी का साथ हो,
सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

शुभ धनतेरस ❤️💫🌸☺️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

28 Oct, 13:49


जब भी जिंदगी पीछे जाती है....
मानो सांसे निकल जाती हैं...
बाप होता तो सब संभाल लेता...
ये बात बार बार याद आती है...
जीना दुश्वार लगता है मौत आसान हो मालूम....
जब अपने भी समय पर सहारा ना बने तब बाप की तलाश सताती है...!!🖤

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

28 Oct, 04:02


इज्ज़त __!

इज्जत किसी इन्सान की नही होती ,
जरुरत की होती है |
जरुरत खत्म , इज्जत खत्म |
यही दुनिया का सच हैं __💯❤️🥀

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Oct, 18:06


ना कोई साथ है मेरे ना कोई साथ है मेरा मैं तन्हा था मैं तन्हा हूं मुझे तन्हा ही रहने दो मेरी ये झाड भी मिट्टी मेरी औकात भी मिट्टी मैं मिट्टी था मैं मिट्टी हूं मुझे मिट्टी ही रहने दो🤗🤗

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Oct, 16:44


""है ख़ुशी इंतज़ार की हर दम,,,

मैं ये क्यूँ पूछूं कब मिलेंगे आप....""

🤌🫠

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Oct, 09:45


😇

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

27 Oct, 09:26


♥️

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

26 Oct, 03:15


🌺

ʟǟʄʐօռ Ꮶɛ ɛɦֆǟǟֆ 🌿🥀

25 Oct, 17:40


""ना नेगी, ना बिष्ट, ना रावत दे रही नंबर,,,

क्या राणा ने 𝘀𝗶𝗻𝗴𝗹𝗲 ही रहना है जिंदगी भर....""

🫠

1,706

subscribers

2,227

photos

629

videos