*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•* @lokesh_family Channel on Telegram

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

@lokesh_family


सिर्फ उसकी यादों में तेरा इस कदर
तड़पना जरूरी था क्या

राख होता हुआ वजूद मुझसे थक
कर सवाल करता है

मोहब्बत करना तेरे लिए इतना ही
जरुरी था क्या
04:57 PM 26 Jan 2025 up side

💘 शायरी 💘 (Hindi)

💘 शायरी 💘 टेलीग्राम चैनल एक स्थान है जहाँ आप प्यार और भावनाओं से भरी शायरी पा सकते हैं। इस चैनल में सजीव कृतियाँ और खूबसूरत शेरों का संग्रह है जो आपके दिल को छू जाएंगे। क्या यह चैनल किसके लिए है? यह चैनल उन लोगों के लिए है जो शायरी के माध्यम से अपने भावनाओं को व्यक्त करना और दूसरों के साथ साझा करना पसंद करते हैं। यह क्या है? यह चैनल एक समृद्ध और रोमांचक साहित्यिक स्थल है जो आपको भावनात्मक रूप से प्रेरित करेगा और आपके दिल को छू जाएगा। यहाँ आप उत्कृष्ट शेर और ग़ज़ल पाएंगे जो आपके जीवन में एक नया रंग भर सकते हैं। इस चैनल में शामिल हों और अपनी भावनाओं को अद्भुत कविताओं के माध्यम से व्यक्त करें। इस अद्वितीय साहित्यिक समुदाय में शामिल होकर अपने भावनाओं को साझा करें और उन्हें समझाएं। यह चैनल आपके जीवन में रोमांच और सुख लाएगा।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

07 Feb, 10:36


Mujhe Duniya ko nahi batana
Tum kitne khas ho mere lia...
Agar tum sath ho...
To sab kuch khas hain mere lia...
Teri ahemiyat kya hain...
Tujhe bar bar nahi bataunga...
Ek bar sach kahu....
Tum na hoga to..shyd...
Me bhi na ji paunga....

❤️🌸

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

07 Feb, 03:56


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

07 Feb, 03:56


Live stream finished (3 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

06 Feb, 23:56


सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय,
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं।
सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं,
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं।।😍

🌼 GOOD MORNING 🌼

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

05 Feb, 15:57


*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•* pinned «https://t.me/loveoofsheyar»

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

05 Feb, 15:57


https://t.me/loveoofsheyar

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

05 Feb, 12:30


हम कलम उठा रहे हैं अपने ख्याल बता रहे हैं

जानते हैं वो गैर हैं फिर भी हक जता रहे हैं

हासिल नहीं होना कुछ खामखा खुद को सता रहे हैं

कमरे से बहार निकलेंगे खुद से पाबंदी हटा रहे हैं

जलाकर हाथों की लकीरें अपनी बदकिस्मती मिटा रहे हैं

मोहब्बत के नाम पर यारों अपनी जिंदगी लुटा रहे हैं

उनसे अलग होना है हमें हम हिम्मत जुटा रहे हैं

जाकर उसके शहर से दूर उसकी परेशानी घटा रहें हैं

यही होता है यही होना था यही खुद को रटा रहे हैं

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Feb, 03:57


*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•* pinned «https://t.me/Dramclubchating»

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Feb, 03:57


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Feb, 03:55


यहां रहने वाले सब धोखे के मारे हैं

यहां तकदीर से बर्बाद होने वाला कौन है


मोहब्बत कायम है जब तक तू जिंदा है

प्यार तुझे तेरे बाद करने वाला कौन है


यहां इश्क नहीं लोग दिलों को कैद करते हैं

यहां दिल को आजाद करने वाला कौन है


यहां सब मौत की दुआएं मांगते हैं

जिंदगी ए रकीब फरियाद करने वाला कौन है


मतलब के साथ लोग निकाल देते हैं जिंदगी से

यहां दिलों में याद भरने वाला कौन है


तू बेशक मर जा सूरज डूबने से पहल
यहां तुझे याद करने वाला कौन

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 21:16


उसकी उम्मीद-ए-नाज़ का
हमसे ये मान था के आप उम्र गुजार दीजिए
उम्र गुजार दी गई...

उसके विशाल के लिए
अपने क़माल के लिए
हालत-ए-दिल के थी खराब
और खराब की गई...

तेरा फ़िराक़ जान-ए-जा
ऐश था क्या मेरे लिए
यानी तेरे फ़िराक़ में
खूब शराब पी गई...

उसकी गली से उठ के मैं
आन पड़ा था अपने घर
एक गली की बात थी
और गली गली गई...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 19:39


कई बार फासले रिश्तों को कमजोर कर देते हैं
मोहब्बत है उसके लिए तो वक्त निकाल कर रखना,


मैंने खो दिया नायाब हीरा, हद से ज्यादा एतबार में
ए कमबख्त रकीब, इसे तू संभाल कर रखना।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 19:38


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 19:38


Live stream finished (11 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 17:19


नए दोस्तों की जुस्तजू मे
यूं पुराने छोड़ दिए उसने

जिनसे हम वाकिफ थे
वे ठिकाने छोड़ दिए उसने

वो सारे फसाने जिनमे
कि नाम आता था हमारा

अब तो वो सब फसाने
गुनगुनाने छोड़ दिए उसने

एक दौर था जब वो हमको
हमराज समझता था

मगर अब अपने वो राज
सुनाने छोड़ दिए उसने

जिन बहानों के सहारे
मुलाकात करता था हमसे

यकीनन अब सभी बहाने
बनाने छोड़ दिए उसने☹️
@Kunal20i

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 08:56


तो अरज किया है …
पथ्थर कि है‌ दुनिया 🌍
जज़्बात नहीं समझती 🤔
दिल में क्या है ❤️
बात नहीं समझती 🤔
तनहा तो चांद भी है 😞
सितारों के बिच में …
लेकिन चांद का दर्द 😓
बेवाफा रात नहीं समझती

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

03 Feb, 06:50


जिन्हें पसंद हूं वो गुमान करे
जिन्हें खटकता हूं वो नेत्र दान करे😇

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

22 Jan, 15:28


तेरी धड़कन ही  ज़िंदगी  का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा, मेरी  ‎मोहब्बत  तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!😘😘😘

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

22 Jan, 04:24


खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से
🌺Good
Morning🌺 कहना।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

19 Jan, 01:26


उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा,
हवा भी है ठंडी,
मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद ओर छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप Good Morning हमारा..!!🌺

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

17 Jan, 13:18


तरसती रहीं निगाहें मगर,
उस जालिम को तरस न आया।

मैं तड़पता रहा यूँ ही रात भर,
उसकी आँखों से कभी बरस न पाया।

वो खुद की ख़ुशी में गुम,
मेरा ग़म उसे ज़रा न भाया।

आँसुओं से लिखी जो दास्तान मैंने,
उसका एक शब्द वो पढ़ न पाया।

मेरी वफ़ाओं को तो समझा नहीं,
मेरे जज़्बातों को भी समझ न पाया।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

17 Jan, 07:41


करीब से देखा तो वीरान दिखता है
भीड़ है फिर भी सुनसान दिखता है

ये दर-ओ-दीवार और दरीचे ही क्या
घर-आंगन भी लहू-लुहान दिखता है

तेरी चिट्ठियों से सुकूँ-चैन मिलता है
सबको तो महज सामान दिखता है

मेरा गम बढ़ा गए अयादत के बहाने
दोस्त जो देखने मे नादान दिखता है
@Kunal20i

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

17 Jan, 04:44


सवेरा होते ही दुनिया आबाद होती है,
पलकें खुलते ही इस दिल में तुम्हारी याद होती है,
खुदा करे भर जाए तुम्हारा दामन ख़ुशियों से,
हमारे लबों पर बस यही फ़रियाद होती है।😊

🌸GOOD MORNING

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Jan, 04:02


निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
🌹
हर दिन नहीं होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत..!!


🌼 GOOD MORNING 🌼

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 20:41


दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
❣️
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही..!!😊

🌸GOOD NIGHT🌸

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 05:05


रेत को हवा का सहारा चाहिए।
कश्ती को दरिया का किनारा चाहिए।
मुझे ना मंजिल चाहिए ना मकांं चाहिए ।
ऐ दोस्त मुझे तो बस साथ तुम्हारा चाहिए।
@Kunal20i

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 04:56


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 04:56


Live stream finished (15 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 04:55


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Jan, 02:08


लाजवाब होता ये एहसास,
जब अपनों के लिए सपने होते हैं।
❣️
चाहे कुछ भी हो जाए,
आखिर अपने तो अपने होते हैं।।

🌸GOOD MORNING🌸

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 14:50


तुम हो ,
और मैं न हूं ,
तुम्हारे फोन में ढेरों मैसेजेस हो ,
पर मेरा एक भी टेक्स्ट न हो ,
तुम मेरा नंबर डायल करो ,
और वहां मेरी जगह कोई और आवाज़ हो !

आसमान में चमकता हुआ चांद हो ,
और तुम्हारे बिल्कुल बराबर में पड़ी
हुई कुर्सी खाली हो ,
चाय का एक प्याला तुम्हारे हाथ में हो ,
और दूसरा किसी के इंतज़ार में
यूहीं ठंडा पड़ रहा हो !

चिड़ियों की चहचहाहट हो ,
सूरज की तेज़ पड़ती हुई किरणे हो ,
तुम्हारे अलार्म क्लॉक का साउंड हो ,
पर मेरी तुम पर चिखती हुई सी आवाज़ न हो !

तुम्हें मुझे गले लगाने का मन हो ,
और
और
मैं ही न हूं ;)

तुम्हारे गालों पर ठंडक का एहसास हो ,
पर मेरे होठों के निशान न हो ,
वो बिखरे बिखरे बाल तुम्हारे सर पर हो ,
पर उन्हें संवारते हुए मेरे हाथ न हो ,
तुम गुस्से में लाल हो ,
पर तुम्हारे पीछे
" सॉरी बोलता" मैं न हूं !

मेरे जाने के बाद ख्याल रखना अपना ,
तुम प्यार हो मेरे तुम प्यार से सबसे बात करना ,
मुझसे रूठ न जाना ,
तुम जान हो मेरी ,
तुम्हें मनाने वापस आ नहीं पाऊंगा ,
पर यकीन मानो दूर से तुम्हें यूं उदास देख नहीं पाऊंगा !!

@Kunal20i

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 13:24


कौन कहता है के तुम, हमसे मोहब्बत कर लो ,
यही काफी है के दो चार शिकायत कर लो..

नहीं चाहत हमें के तुम हमारे हो जाओ ,बस
जो तुमपर की है वो मंजूर, इबादत कर लो

तेरी महफ़िल मेरी महफ़िल से अलग लगती है,
हसरत है मेरी महफ़िल में भी शिरकत कर लो...!

@Kunal20i

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 13:23


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 13:23


Live stream finished (1 day)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 02:33


लाजवाब होता ये एहसास,
जब अपनों के लिए सपने होते हैं।
❣️
चाहे कुछ भी हो जाए,
आखिर अपने तो अपने होते हैं।।

🌸GOOD MORNING🌸

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Jan, 02:29


Aapko or aapki Puri family ko meri or meri puri family ki traf se happy makar Sankranti 🪁🪁🪁

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Jan, 07:51


आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,

मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Jan, 07:50


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Jan, 07:50


Live stream finished (14 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 16:56


सुनो .….
अगर आपको मेरी पोस्ट अच्छी नही लगती तो ...
आप को पुरा हक है कि. ..आप अपना फोन नज़दीकी दीवार पे मार के फोड़ ले ....
🫣🫣😂🤣🤣🤣😂🙈😝

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 16:56


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 16:56


Live stream finished (21 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 16:28


जब-जब मिले तब-तब मगरूर से दिखे

करीब थे मगर फिर भी वो दूर से दिखे

कहने को रोज मिलते हैं मुस्कुरा कर वो

अंदर से वो नफरतों से भरपूर से दिखे☹️

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 11:54


जीवन में सब कुछ
अस्थाई है इसीलिए
अगर सब कुछ अच्छा
चल रहा है तो उसका
आनंद लीजिए क्योंकि
वो हमेशा रहने वाला नहीं है

यदि कुछ बुरा चल रहा है
तो चिन्ता न करें क्योंकि
वो भी हमेशा के लिए
नहीं रहने वाला हैं

इसीलिए इस पल का हमेशा
हमेशा आनंद लेते रहिए

👍 ㅤ  💬ㅤ    💌ㅤ    📱

ˡᶦᵏᵉ   ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ    ˢᵃᵛᵉ      ˢʰᵃʳᵉ
      ━━━━✧❂✧━━━━

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

12 Jan, 06:07


Telegram की स्थिति भी कुंभ मेले जैसी हो गई है...

चारों तरफ अखाडे़ ही अखाडे़ (ग्रुप ही ग्रुप).😀

किसी में  एक, तो किसी में 2-3-4 महंत... ( Admin) हैं…😃

कुछ साधु नियमित  प्रवचन करते हैं...😄

कुछ हफ्ते में एक-दो बार...😁

     और कुछ साधु तो ऐसी कठिन साधना में लीन बैठे हैं, जो प्रवचन भी नहीं करते और दर्शन भी नहीं देते हैं! 😝😜
@Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:58


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:57


Live stream finished (11 minutes)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:55


दिल की बात छुपाना आता नही,
किसी का दिल दुखाना आता नही,
❣️
आप सोचते है हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही..!!😊

🌸GOOD NIGHT🌸

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:54


VC par aao fast

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:49


*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•* pinned «https://t.me/Dramclubchating»

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:49


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:48


हम राह बदलें कि अपना हमसफर बदलें

या जो अच्छी नही लगती वो खबर बदलें

मंजर हैं जो नजर मे आगर वो अच्छे ना लगें

कोई बताए कैसे हम अपनी नजर बदलें🙂
@Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:46


https://t.me/Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

11 Jan, 18:46


VC par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Jan, 02:47


खुशियों का कोई रास्ता नहीं
खुश रहना ही एक रास्ता है

हर स्कूल में लिखा होता है
असूल तोड़ना मना है

हर बाग में लिखा होता है
फूल तोड़ना मना है

हर खेल में लिखा होता है
रूल तोड़ना मना है

काश!
रिश्ते,परिवार,दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है😔🙏

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

09 Jan, 00:12


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

09 Jan, 00:12


Live stream finished (15 minutes)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

09 Jan, 00:02


उठी पलकों को झुकाना, दिल मे कुछ यूं अखरता है,
इसी कातिल अदा पर ही तो, शहर सारा मरता है |

तुम्हें बोलू, ना बोलू, आखिर क्या करू मैं,
इन्हीं उलझनों मे दिल का प्यार संवरता है |

मौसम, बहारे, रूहानी इश्क़, सब समेट लू तेरे लिए,
अब यही ख्याल मेरे दिल मे पनपता है |

मुझे मालूम है कि तुम पर पर्दा नशीं की जिम्मेदारी है,
नादान दिल अब ये बात समझता है |

परिंदों की उड़ान देखने को पिंजरे खोल दिए मैंने,
दिल का बागबां अब तुम्हारे नाम से महकता है |

बहुत उलझनों से हो कर गुज़रीं है रूह मेरी,
मेरा दिल अब आकर तुम पर ही ठहरता है |

मेरी ख़ामोशी को मेरी मज़बूरी मत समझना दिलबर,
ये दिल "अजीत", अब सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है |

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 23:57


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 23:57


Live stream finished (18 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 23:57


शायद कुछ फांसले और कुछ दूरी रह गई

रूबरू होकर भी कुछ बातें अधूरी रह गई

मशरूफियत ने इस कदर घेरा है आजकल

बातें गैर-जरूरी तो हुई पर जरूरी रह गई

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 05:23


https://t.me/Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 05:23


VC par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 05:19


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 05:19


Live stream finished (14 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

08 Jan, 05:19


ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

07 Jan, 15:01


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

07 Jan, 15:01


Live stream finished (17 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

02 Jan, 12:34


कौनसा हमे, मोहब्बत में खुदा होना था,
ये तो सच है इकदिन हमे जुदा होना था।

इसलिए भी इश्क में नाकाम रहे हैं हम,
हमको भी किसी बेवफ़ा पर फिदा होना था।

कितने भी सजदे कर लूं तेरे नाम के लेकिन,
हम जैसों की कहां कुबूल दुआ होना था।

गम ही मिलना है यहां, सबको मेरे यारों,
इश्क में आखिर किसका भला होना था।

सुनकर तेरी कहानी, यही लगता है सूफ़ी,
इस कहानी के अन्त में बहुत बुरा होना था.!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

01 Jan, 17:24


नए साल के जश्न मे तन्हाई साथ है मेरे
तन्हा नही हूँ गम-ए-जुदाई साथ है मेरे

ता-हयात हमसफर का फर्ज निभाएगी
आज भी कल की रुस्वाई साथ है मेरे

तुम चले गए हो अपनी यादें छोड़कर
कुछ हो ना हो वो बेवफाई साथ है मेरे

हर जख़्म ये जानकर मुतमईन है अब
कि दर्द-ए-दिल की दवाई साथ है मेरे

ℍ𝔸ℙℙ𝕐 ℕ𝔼𝕎 𝕐𝔼𝔸ℝ 𝟚𝟘𝟚𝟝

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

01 Jan, 03:46


@all members ji
.............................................
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम,
.............................................
सादगी, सफलता, साधना,
.............................................
संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति
.............................................
एवं समृध्दि की मंगल कामनाओं
.............................................
के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की
.............................................
तरफ से आप एवं आप के परिवार
.............................................
को नव वर्ष की हार्दिक
.............................................
शुभकामनाएं
.............................................
.............................................
दिल की कलम से
.............................................
खुशी कुमारी की तरफ से
.............................................

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Dec, 16:59


*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•* pinned «https://t.me/Dramclubchating»

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Dec, 16:59


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

22 Dec, 02:57


"परमात्मा" कभी "भाग्य" नहीं लिखते हैं l
"जीवन" के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार एवं हमारे "कर्म" ही हमारा "भाग्य" लिखते हैं।


सुप्रभात जय श्री राधे कृष्णा हर हर महादेव

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Dec, 03:55


VC par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Dec, 03:53


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Dec, 03:53


Live stream finished (22 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Dec, 03:01


निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
🌹
हर दिन नहीं होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत..!!

🌼 GOOD MORNING 🌼

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Dec, 17:26


Please like and share comment

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Dec, 15:36


कौनसा हमे, मोहब्बत में खुदा होना था,
ये तो सच है इकदिन हमे जुदा होना था।

इसलिए भी इश्क में नाकाम रहे हैं हम,
हमको भी किसी बेवफ़ा पर फिदा होना था।

कितने भी सजदे कर लूं तेरे नाम के लेकिन,
हम जैसों की कहां कुबूल दुआ होना था।

गम ही मिलना है यहां, सबको मेरे यारों,
इश्क में आखिर किसका भला होना था।

सुनकर तेरी कहानी, यही लगता है सूफ़ी,
इस कहानी के अन्त में बहुत बुरा होना था.!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Dec, 05:30


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Dec, 05:30


Live stream finished (15 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Dec, 05:30


उसकी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है

हालांकि उसे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है

नाव में बैठ कर धोये थे,हाथ उसने कभी

पूरे तालाब में मेहंदी की महक आज भी है

छू तो नहीं पाया उसे प्यार से कभी

पर मेरे होठों पर उसके होठों की झलक आज भी है

हर बार पूछते हैं,हमारी चाहत का सबब

वैसी ही इश्क की ये परख आज भी है

नहीं रह पते वो भी हमारे बिना

दोनों तरफ इश्क की दहक आज भी है

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

05 Dec, 02:39


Good morning धनिया पुदीना बाबू सोना टोना मोना दोस्त भाई बहन

Good morning aap सभी का जीवन मंगल मय हो

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

05 Dec, 01:32


“लिखने को तो मैं हज़ारों
अल्फ़ाज़ लिखना चाहती हूँ,
मेरे दिल पे जो बीती हर
वो बात लिखना चाहती हूँ,
मैं हर वो अश्क हर
वो जज़्बात लिखना चाहती हूँ,
तेरी यादें मैं बीती हर
वो रात लिखना चाहती हूँ,
अपनी आम सी जिंदगी मैं
तुझे खास लिखना चाहती हूं,
और आख़िर मैं अपने नसीब
मैं जिंदगी भर के लिए
तेरा साथ लिखना चाहती  हूँ...

दिल की कलम से ✍️
🥀🥀🖤

@Rajasthan_police_khushi

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Dec, 17:49


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Dec, 17:48


Live stream finished (3 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

01 Dec, 09:13


किस्मत तो देखो... आग तापने बैठो तो ....
धुंआ भी उसी तरफ आता जिस तरफ मैं रहती हूं...

धुए का प्यार🤣🤣😜

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

01 Dec, 09:13


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

01 Dec, 09:13


Live stream finished (21 hours)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 11:52


https://t.me/Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 11:50


सुनो ...
स्त्रियों ने जब भी गालिया सुनी अकेले कभी नही सुनी ..इसमे..
उनके साथ मायका भी शामिल था..
#_सच्चाई 👑

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 11:49


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 11:49


Live stream finished (9 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 09:55


VC par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Nov, 09:55


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

27 Nov, 04:29


हर शाम कहती हो कल शाम मिलेंगे,
क्यूं आती नहीं वो शाम जिस शाम मिलेंगे,

यूं अच्छा नहीं लगता ये शामों का बदलना,
कल शाम भी कहा था,कल शाम मिलेंगे,

आती है जब मिलने की घड़ी करती हो बहाना,
यूं मिलना अच्छा नहीं,किसी काम से मिलेंगे,

ये राह-ए-मोहब्बत है, यहां चलना आसान नहीं,
उंगली भी उठेगी तो इल्जाम मिलेंगे,

यक़ीन है मुझे वो दिन भी आएगा,
के सुबह शाम मिलेंगे, सरे आम मिलेंगे।
💖

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

27 Nov, 04:29


आईना मेरा,
मेरे अपनों से बढ़कर निकला


जब भी मै रोई
कमबख्त मेरे साथ ही रोया.......

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

22 Nov, 03:43


समय से भी ज्यादा महंगी भावनाएं होती हैं,
जो समझे उसी पर खर्च करो।🤗🤗

🌺🌺 𝙍𝙖𝙙𝙝𝙚𝙮 𝙧𝙖𝙙𝙝𝙚𝙮🌺🌺
𝙂𝙤𝙤𝙙 𝙢𝙤𝙧𝙣𝙞𝙣𝙜🌻🌻🌻

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

22 Nov, 01:02


मैं कमज़ोर पड़ रहा हूं आवाज़ उठाने के मामले में,

मुझे लगता है कभी तो शर्म आएगी उसे अपनी गलतियों पर..!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Nov, 14:55


https://t.me/Dramclubchating

VC par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Nov, 10:44


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

21 Nov, 10:44


Live stream finished (1 day)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

20 Nov, 01:17


“लिखने को तो मैं हज़ारों
अल्फ़ाज़ लिखना चाहती हूँ,
मेरे दिल पे जो बीती हर
वो बात लिखना चाहती हूँ,
मैं हर वो अश्क हर
वो जज़्बात लिखना चाहती हूँ,
तेरी यादें मैं बीती हर
वो रात लिखना चाहती हूँ,
अपनी आम सी जिंदगी मैं
तुझे खास लिखना चाहती हूं,
और आख़िर मैं अपने नसीब
मैं जिंदगी भर के लिए
तेरा साथ लिखना चाहती  हूँ...

दिल की कलम से ✍️
🥀🥀🖤

@Rajasthan_police_khushi

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

19 Nov, 16:38


Vc par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

19 Nov, 16:36


गायब हो जाना अच्छा होता है कभी कभी
सोचता हूं सबके जहन से अचानक गायब
हो जाऊं फिर जब मिलूं सबसे अजनबी बन के
फ़िर से वहीं शुरुआत वैसे ही अपनी
अलग पहचान बनाने की ललक और अंत
में जब सब जान जाए तो फिर सबके जहन से
गायब हो जाना क्योंकि गायब हो जाना अच्छा होता हैं

आशुतोष गुप्ता............

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

17 Nov, 06:08


कोई मिल जाए तुम जैसा
यह तो बहुत मुश्किल है
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा
मुमकिन ये भी नही🌹

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

17 Nov, 02:28


पढ़ ले बहन मेहनत कर .... अभी भी समय है आप जिन राजकुमार के सपने देखते हो वो बेफकूफ बनाएगा दुल्हन नहीं


@Rajasthan_police_khushi

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 19:26


प्यास लगी थी गजब की, मगर पानी मे जहर था... पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते !!

बस यही दो मसले, जिंदगी भर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!

वक़्त ने कहा... काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा... काश थोड़ा और वक़्त होता !!

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता..!!

@Rajasthan_police_khushi

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 13:52


जीवन का सबसे बड़ा मंत्र" पति समझदार हो तो "मकान" जल्दी बन जाता है पत्नी समझदार हो तो "घर" जल्दी बन जाता है दोनों समझदार हो तो "घर मंदिर" बन जाता है बच्चे भी समझदार हो तो "घर स्वर्ग" बन जाता है अगर "मां-बाप" साथ हो तो "घर स्वर्ग" से भी सुंदर बन जाता है


@Rajasthan_police_khushi

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 12:50


Live stream finished (6 minutes)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 12:47


https://t.me/Lokesh_family

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 12:44


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

16 Nov, 12:44


Live stream finished (6 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Nov, 07:56


कुछ अजीब सा चल रहा हैं जिंदगी का सफर

गहरी सी खामोशी हैं खुद के ही अंदर

😐😐🙂🙃🙃

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

15 Nov, 07:40


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

14 Nov, 17:14


सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता

बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता.🥀

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Nov, 20:50


तुम बेवफा ना लगते,तो मोहब्बत होती
सिर्फ हम पर मरते, तो मोहब्बत होती

उठ के बात कर के धोखा करने वाले
अगर हमसे करते, तो मोहब्बत होती

हिचकिचा कर ऐसे बात, करने वाले
तुम जो यूं न डरते,तो मोहब्बत होती

मेरे जाने की बात पर, मुस्कुराने वाले
आंसू आंख में भरते,तो मोहब्बत होती

इसलिए भी हमने, मोहब्बत की तुमसे
तुम जो दोस्ती करते,तो मोहब्बत होती


🖤🥀

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Nov, 12:44


Vc par aao

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Nov, 12:44


https://t.me/Dramclubchating

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Nov, 09:04


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

10 Nov, 08:41


मैं जीवन लिखूं तो
तुम अपना साथ समझना,
मै सुकून लिखूं तो
तुम अपने हाथों मे मेरा हाथ समझना,
मैं रात लिखूं तो
तुम्ही हो मेरा हर ख्वाब समझना,
मैं मोहब्बत लिखूं तो
तुम मेरे दिल पर अपना राज समझना..
💕💕❤️❤️❤️

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

04 Nov, 17:34


हर शख्स का तरफदार,नहीं हो सकता
इतना हल्का किरदार, नहीं हो सकता

जिस्म कोई भी कर सकता है, लेकिन
ये दिल कभी गिरफ्तार नहीं हो सकता


🖤🥀


*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Oct, 20:21


आपको और आपके परिवार को दिवाली
की हार्दिक शुभकामनाएँ दिवाली के लाखों
दीप आपके जीवन को खुशियों आनंद
शांति और स्वास्थ्य से रौशन करें💫

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

26 Oct, 08:50


उनसे बिछड़ कर मैं ढूंढ अपना घर
नहीं पाता

वो भी शख्स किसी एक से, अपना
दिल भर नहीं पाता

और तुम्हारी क्या हिमाकत, कि तुम
हमारे जैसा बनकर दिखाओ

यार आईना भी हूबहू,
मेरी नकल कर नहीं पाता

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:19


Live stream finished (2 minutes)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:17


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:16


Live stream finished (5 minutes)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:13


दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझ से मोहब्बत आज भी है

तुझे मेरी जरूरत नही तो क्या
मुझे तेरी जरूरत आज भी हैं 🎶

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:12


गुम से रिश्ता मेरा जोड़कर रख दिया।
आपने मेरा दिल तोड़कर रख दिया।

तुम पढ़ोगे न मुझको, ये मालूम था,
बेसबब ही वरक मोड़कर रख दिया।

उसने समझा दिया ज़िन्दगी का सबक,
शाख़ से एक गुल तोड़कर रख दिया।

इश्क में अब जरा भी हरारत नहीं,
शाल उसने लिया, ओढ़कर रख दिया।

प्यार ने आरज़ूओं के सैलाब का,
इक इशारे में रुख मोड़कर रख दिया।

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:11


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

24 Oct, 06:11


Live stream finished (10 days)

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Oct, 12:48


पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको
याद दिलाना था आप याद करे या ना करे कोई

बात नही पर आपकी याद आती है बस इतना
ही हमे आपको बताना था.🥀

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Oct, 12:48


Live stream started

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

13 Oct, 05:23


Dil ki baat

Suno Agr koi kabhi aapse apni problems share krta h na to uske sath ache se behave krna kyuki aap sirf sunn rhe ho but wo mehsoos kar rha hain!!!...

Jab koi apse apni feelings share krta h na to that doesn't mean ki uske pass or koi nhi h log to sekdo hote hai but wo in sekdo mein aapke uper trust krta h
Aise log bahut special hote hain yll....nhi milte baar baar care Kiya kro unki!!!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

02 Oct, 07:52


हर दफा तुम्हारी बातों में आ जाऊं,
अब ये तो किसी किताब में नहीं लिखा..

बर्दाश्त नहीं तुम्हें किसी और के साथ देखना..
बात शक की नहीं....हक की है...!!

सिर्फ एक ही तमन्ना रखते हैं हम अपने दिल में ,
मोहब्बत से याद करो चाहे मुद्दतों बाद करो!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

02 Oct, 07:43


एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं

पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।

और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,

पर हम एक दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।

#sad #love #broken

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

02 Oct, 07:33


वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है..!!

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

30 Sep, 18:12


आ बैठ करीब मेरे तुझ पर कुछ अल्फ़ाज़ लिखूं

लिखूँ दिल का सुकून  तुझे या खुबसुरत ख़्वाब लिखूँ...

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

29 Sep, 14:43


राह-ए-उल्फत मे हमे क्या मिला वादों के सिवा

तुम्हारे तेवरों मे क्या था फकत इरादों के सिवा

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

28 Sep, 15:15


सुनो ...
तुम हैंडसम or आप सोनी कुड़ी हो तो क्या हुआ ...
मेरी पोस्ट पर नही आओगे..
🫣🤣😝😝🤪

*•.¸♡ 💘𝕊ℍ𝔸𝕐𝔸ℝ𝕀 💘 ♡¸.•*

28 Sep, 11:13


Live stream finished (5 minutes)

1,382

subscribers

94

photos

207

videos