हिंदी सुविचार

@hindi_motivational1


Telegram No. 1 Channel..!!

तू दौड़ में अव्वल आये ये ज़रूरी नहीं, तू सबको पीछे छोड़ दे ये भी ज़रूरी नहीं,
ज़रूरी है तेरा दौड़ में शामिल होना, ज़रूरी है तेरा गिर कर फिर से खड़े होना,
ज़िन्दगी में इम्तेहान बहुत होंगे,आज जो आगे हैं,कल तेरे पीछे होंगे।

हिंदी सुविचार

23 Oct, 18:33


Q.☞ आपका कौन-सा विषय कमजोर है

हिंदी सुविचार

23 Oct, 18:32


🦋 Instagram चलाते हो ?🤔

हिंदी सुविचार

11 Oct, 02:27


🍁आज का सुविचार🍁

लोग साथ दे ना दे अगर आप खुद का साथ
100% दोगे, तो आपको जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

हिंदी सुविचार

07 Oct, 14:29


🍁आज का सुविचार🍁

संघर्षों का सम्मान करना सीखें, क्योंकि इसी में आपकी सफलता का रहस्य छिपा रहता है।”

हिंदी सुविचार

06 Oct, 06:44


📍सफलता का रहस्य - सुकरात📍

एक बार एक व्यक्ति ने महान Philosopher सुकरात से पूछा कि “सफलता का रहस्य क्या है?” – What is the secret of success?
 
सुकरात ने उस इंसान को कहा कि वह कल सुबह नदी के पास मिले, वही पर उसे अपने प्रश्न का जवाब मिलेगा।
 
जब दूसरे दिन सुबह वह व्यक्ति नदी के पास मिला तो सुकरात ने उसको नदी में उतरकर, नदी गहराई की गहराई मापने के लिए कहा।
 
वह व्यक्ति नदी में उतरकर आगे की तरफ जाने लगा| जैसे ही पानी उस व्यक्ति के नाक तक पहुंचा, पीछे से सुकरात ने आकर अचानक से उसका मुंह पानी में डुबो दिया। वह व्यक्ति बाहर निकलने के लिए झटपटाने लगा, कोशिश करने लगा लेकिन सुकरात थोड़े ज्यादा Strong थे। सुकरात ने उसे काफी देर तक पानी में डुबोए रखा।
 
कुछ समय बाद सुकरात ने उसे छोड़ दिया और उस व्यक्ति ने जल्दी से अपना मुंह पानी से बाहर निकालकर जल्दी जल्दी साँस ली।
सुकरात ने उस व्यक्ति से पूछा – “जब तुम पानी में थे तो तुम क्या चाहते थे?” व्यक्ति ने कहा – “जल्दी से बाहर निकलकर सांस लेना चाहता था।”
 
सुकरात ने कहा – “यही तुम्हारे प्रश्न का उतर है। जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे जितनी तीव्र इच्छा से तुम सांस लेना चाहते है, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।”

हिंदी सुविचार

05 Oct, 14:00


🍁 आज का सुविचार 🍁

    वृक्ष कभी इस बात पर
    व्यथित नहीं होता कि
  उसने कितने पुष्प खो दिए    
    वह सदैव नए फूलों के
    सृजन में व्यस्त रहता  है
     जीवन में कितना कुछ
    खो गया, इस पीड़ा को
      भूल कर, क्या नया
          कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है
            

हिंदी सुविचार

22 Sep, 03:26


🔻🟢 आज का सुविचार 🔵🔻

   जैसे दीये को जलने के
लिए तेल के साथ बाती की
    आवश्यकता होती है
  ठीक वैसे ही मनुष्य को
      सफलता के लिए
     आत्मविश्वास की
   आवश्यकता होती है


 

हिंदी सुविचार

17 Sep, 15:38


अपनी मंज़िल का रास्ता
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,
क्योंकि आपके मंज़िल की
अहमियत जितनी आप जानते
हो उतनी और कोई नहीं जानता॥

मन से ज़्यादा उपजाऊ जगह
कोई नहीं है क्योंकि वहाँ जो
भी कुछ बोया जाए बढ़ता
ज़रूर है, चाहे वह विचार हो,
नफ़रत हो या फिर प्यार हो॥

सोच यह नहीं होनी चाहिए
कि रास्ता अच्छा मिले बल्कि
यह होनी चाहिए कि जहां पाँव
रखे वो रास्ता ही अच्छा हो जाए॥

━━━━✧❂✧━━━━

हिंदी सुविचार

17 Sep, 15:33


🟧आज का सुविचार🟪

   “भरोसा जितना कीमती होता है
   धोखा उतना ही महंगा हो जाता है…

     फूल कितना भी सुंदर हो
    तारीफ उसकी गंध से होती है…

    इंसान कितना भी बड़ा हो
    कद्र उसके गुणों से होती है…!!”

“एक क्षण के लिए भी यह
मत सोचो कि
तुम कमजोर हो…
हम सभी के अंदर आंतरिक
शक्ति का भंडार छिपा है…!!”


     

हिंदी सुविचार

12 Sep, 17:03


🔻आज का सुविचार 🔻

 
सिर्फ अपनी नही बल्कि
    दुसरो की गलतियों से
     भी सीखो, क्योंकि
         लक्ष्य बड़ा है
      और समय कम

 
     

हिंदी सुविचार

09 Sep, 15:56


परिवर्तन प्रकृति का नियम है
इसलिए जो पीछे छूट गया
उसका शोक मानाने से बेहतर है
जो आपके पास अभी है
उसका आनंद उठाओ...!!

हिंदी सुविचार

31 Aug, 04:53


🔻आज का सुविचार🔻

लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटें... क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!

हिंदी सुविचार

21 Aug, 12:38


जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण सोचता है कि मुझे शेर से ज्यादा तेज भागना है नहीं तो शेर मुझे मार के खा जाएगा और शेर हर सुबह उठ कर सोचता है कि...मुझे हिरण से तेज़ भागना है, वरना मैं भूखा मर जाऊंगा।

आप शेर हो या हिरण, उससे कोई मतलब नहीं है। अगर आप अच्छी ज़िंदगी जीना चाहते हैं तो हर रोज भागना पड़ेगा।

"संघर्ष के बिना कुछ नहीं मिलता हैं।"

━━━━✧❂✧━━━━

हिंदी सुविचार

23 Jun, 14:17


केवल ज्ञान ही एक अटूट सिद्धांत है,

जो मनुष्य को किसी भी स्थिति,

किसी भी समय, कभी नहीं छोड़ता है..!!

हिंदी सुविचार

02 Jun, 02:54


🌺 आज का सुविचार 🌺

     अधेरा वहां नहीं है
     जहां तन गरीब है
       अंधेरा वहां है
     जहां मन गरीब है

         श्री राधे राधे
      🙏 सुप्रभात 🙏

हिंदी सुविचार

20 Apr, 01:29


🌺 आज का सुविचार 🌺

   आपका कार्य जितना
         अच्छा होगा

    उतना पहले असंभव
     ही नजर आएगा

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
      🙏 सुप्रभात 🙏

हिंदी सुविचार

09 Apr, 15:52


*एक बार कुछ scientists ने एक बड़ा ही interesting experiment किया..*

उन्होंने 5 बंदरों को एक बड़े से cage में बंद कर दिया और बीचों -बीच एक सीढ़ी लगा दी जिसके ऊपर केले लटक रहे थे..
जैसा की expected था, जैसे ही एक बन्दर की नज़र केलों पर पड़ी वो उन्हें खाने के लिए दौड़ा..
पर जैसे ही उसने कुछ सीढ़ियां चढ़ीं उस पर ठण्डे पानी की तेज धार डाल दी गयी और उसे उतर कर भागना पड़ा..
पर experimenters यहीं नहीं रुके,
उन्होंने एक बन्दर के किये गए की सजा बाकी बंदरों को भी दे डाली और सभी को ठन्डे पानी से भिगो दिया..
बेचारे बन्दर हक्के-बक्के एक कोने में दुबक कर बैठ गए..
पर वे कब तक बैठे रहते,
कुछ समय बाद एक दूसरे बन्दर को केले खाने का मन किया..
और वो उछलता कूदता सीढ़ी की तरफ दौड़ा..
अभी उसने चढ़ना शुरू ही किया था कि पानी की तेज धार से उसे नीचे गिरा दिया गया..
और इस बार भी इस बन्दर के गुस्ताखी की सज़ा बाकी बंदरों को भी दी गयी..
एक बार फिर बेचारे बन्दर सहमे हुए एक जगह बैठ गए...
थोड़ी देर बाद जब तीसरा बन्दर केलों के लिए लपका तो एक अजीब वाक्य हुआ..
बाकी के बन्दर उस पर टूट पड़े और उसे केले खाने से रोक दिया,
ताकि एक बार फिर उन्हें ठन्डे पानी की सज़ा ना भुगतनी पड़े..
अब experimenters ने एक और interesting चीज़ की..
अंदर बंद बंदरों में से एक को बाहर निकाल दिया और एक नया बन्दर अंदर डाल दिया..
नया बन्दर वहां के rules क्या जाने..
वो तुरंत ही केलों की तरफ लपका..
पर बाकी बंदरों ने झट से उसकी पिटाई कर दी..
उसे समझ नहीं आया कि आख़िर क्यों ये बन्दर ख़ुद भी केले नहीं खा रहे और उसे भी नहीं खाने दे रहे..
ख़ैर उसे भी समझ आ गया कि केले सिर्फ देखने के लिए हैं खाने के लिए नहीं..
इसके बाद experimenters ने एक और पुराने बन्दर को निकाला और नया अंदर कर दिया..
इस बार भी वही हुआ नया बन्दर केलों की तरफ लपका पर बाकी के बंदरों ने उसकी धुनाई कर दी और मज़ेदार बात ये है कि पिछली बार आया नया बन्दर भी धुनाई करने में शामिल था..
जबकि उसके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था!
experiment के अंत में सभी पुराने बन्दर बाहर जा चुके थे और नए बन्दर अंदर थे जिनके ऊपर एक बार भी ठंडा पानी नहीं डाला गया था..
पर उनका behaviour भी पुराने बंदरों की तरह ही था..
वे भी किसी नए बन्दर को केलों को नहीं छूने देते..
Friends, हमारी society में भी ये behaviour देखा जा सकता है..
जब भी कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करता है,
चाहे वो पढ़ाई , खेल , एंटरटेनमेंट, business, राजनीती, समाजसेवा या किसी और field से related हो, उसके आस पास के लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं..
उसे failure का डर दिखाया जाता है..
और interesting बात ये है कि उसे रोकने वाले maximum log वो होते हैं जिन्होंने ख़ुद उस field में कभी हाथ भी नहीं आज़माया होता..
इसलिए यदि आप भी कुछ नया करने की सोच रहे हैं और आपको भी समाज या आस पास के लोगों का opposition face करना पड़ रहा है तो थोड़ा संभल कर रहिये..
अपने logic और guts की सुनिए..
ख़ुद पर और अपने लक्ष्य पर विश्वास क़ायम रखिये..
और बढ़ते रहिये..
कुछ बंदरों की ज़िद्द के आगे आप भी बन्दर मत बन जाइए..💫💫💫

हिंदी सुविचार

24 Mar, 02:58


💢आज का सुविचार💢

जीतने वाले वो लोग नहीं होते जो कभी fail नहीं हुए,
ये वो लोग होते हैं जो हारने के बाद भी दुबारा शुरुआत करते हैं |


🌸हर हर महादेव🌸

💫सुप्रभात🙏

हिंदी सुविचार

22 Mar, 03:13


💢आज का सुविचार💢

शेर आगे छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे हटाता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है,तो घबरायें नहीं,
जिंदगी आपको ऊँची छलाँग देने के लिए तैयार है


💫हर हर महादेव🌸

       सुप्रभात🙏💫

हिंदी सुविचार

21 Mar, 02:38


💢आज का सुविचार💢

जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो
कभी हताश मत होना
क्योकि धुप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सुखा नहीं होता।


🌸हर हर महादेव🌸

💫सुप्रभात🙏

8,293

subscribers

4

photos

0

videos