JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK ™ @jtet_jssc_jpsc_jharkhand_police Channel on Telegram

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

@jtet_jssc_jpsc_jharkhand_police


For Paid Promotion
✆ Contact ☞ @Aarav723

यहाँ आपको प्रत्येक दिन भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और सामान्य विज्ञान, कम्प्यूटर पर सभी महत्वपूर्ण क्विज़ अपडेट मिलेंगे.

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK™ (Hindi)

आपका स्वागत है जेटेट जेएसएससी जेपीएससी झारखंड पुलिस जीके टेलीग्राम चैनल पर! यहाँ आपको प्रत्येक दिन भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और सामान्य विज्ञान, कम्प्यूटर पर सभी महत्वपूर्ण क्विज़ अपडेट मिलेंगे। इस चैनल में आपको झारखंड पुलिस की सामान्य ज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी। इस चैनल का हिस्सा बनने के लिए हमसे जुड़ें और नवीनतम अपडेट्स का लाभ उठाएं। यदि आपके पास किसी प्रकार का पेड प्रमोशन का अनुरोध है, तो हमसे संपर्क करें। आइए अब हमारे साथ जुड़ें और अपनी जानकारी को बढ़ाएं!

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

20 Nov, 07:27


🔷🔷भारत के लोकनृत्य🔷🔷

🔷【आंध्रप्रदेश】----कुचीपुड़ी, घंटामरदाला, ओट्टम थेडल, वेदी नाटकम।

🔷【असम】----बीहू, बीछुआ, नटपूजा, महारास, कालिगोपाल, बागुरुम्बा, नागा नृत्य, खेल गोपाल, ताबाल चोनग्ली, कानोई, झूमूरा होबजानाई।

🔷【बिहार】---जाट– जाटिन, बक्खो– बखैन, पनवारिया, सामा चकवा, बिदेसिया।

🔷【गुजरात】--गरबा, डांडिया रास, टिप्पनी जुरुन, भावई।

🔷【हरियाणा】--झूमर, फाग, डाफ, धमाल, लूर, गुग्गा, खोर, जागोर।

🔷【हिमाचल प्रदेश】---झोरा, झाली, छारही, धामन, छापेली, महासू, नटी, डांगी। 

🔷【जम्मू और कश्मीर】---रऊफ, हीकत, मंदजात, कूद डांडी नाच, दमाली। 

🔷【कर्नाटक】---यक्षगान, हुट्टारी, सुग्गी, कुनीथा, करगा, लाम्बी। 

,🔷【केरल】---कथकली (शास्त्रीय), ओट्टम थुलाल, मोहिनीअट्टम, काईकोट्टिकली।   

,🔷【महाराष्ट्र】---लावणी, नकाटा, कोली, लेजिम, गाफा, दहीकला दसावतार या बोहादा।   

🔷【ओडीशा】---ओडिसि (शास्त्रीय), सवारी, घूमरा, पैंरास मुनारी, छाउ।

🔷【पश्चिम बंगाल】---काठी, गंभीरा, ढाली, जतरा, बाउल, मरासिया, महाल, कीरतन।

🔷【पंजाब】 ---भांगड़ा, गिद्दा, दफ्फ, धामन, भांड, नकूला।  

🔷【राजस्थान】--घूमर, चाकरी, गणगौर, झूलन लीला, झूमा, सुईसिनी, घपाल, कालबेलिया।   

🔷【तमिलनाडु】---भरतनाट्यम, कुमी, कोलट्टम, कवाडी।

🔷【उत्तर प्रदेश】---नौटंकी, रासलीला, कजरी, झोरा, चाप्पेली, जैता। 

🔷【उत्तराखंड】---गढ़वाली, कुंमायुनी, कजरी, रासलीला, छाप्पेली। 

🔷【गोवा】---तरंगमेल, कोली, देक्खनी, फुग्दी, शिग्मो, घोडे, मोडनी, समायी नृत्य, जगर, रणमाले, गोंफ, टून्नया मेल।  

🔷【मध्यप्रदेश】---जवारा, मटकी, अडा, खाड़ा नाच, फूलपति, ग्रिदा नृत्य, सालेलार्की, सेलाभडोनी, मंच।  

🔷【छत्तीसगढ़】---गौर मारिया, पैंथी, राउत नाच, पंडवाणी, वेडामती, कपालिक, भारथरी चरित्र, चंदनानी।

🔷【झारखंड】---अलकप, कर्मा मुंडा, अग्नि, झूमर, जनानी झूमर, मर्दाना झूमर, पैका, फगुआ, हूंटा नृत्य, मुंदारी नृत्य, सरहुल, बाराओ, झीटका, डांगा, डोमचक, घोरा नाच।  

🔷【अरुणाचल प्रदेश】---बुईया, छालो, वांचो, पासी कोंगकी, पोनुंग, पोपीर, बारडो छाम।  

🔷【मणिपुर】--डोल चोलम, थांग टा, लाई हाराओबा, पुंग चोलोम, खांबा थाईबी, नूपा नृत्य, रासलीला, खूबक इशेली, लोहू शाह।  

🔷【मेघालय】---का शाद सुक मिनसेइम, नॉन्गरेम, लाहो।  

🔷【मिजोरम】----छेरव नृत्य, खुल्लम, चैलम, स्वलाकिन, च्वांगलाईज्वान, जंगतालम, पर लाम, सरलामकई/ सोलाकिया, लंगलम।         

🔷【नगालैंड】----रंगमा, बांस नृत्य, जीलैंग, सूईरोलियंस, गीथिंगलिम, तिमांगनेतिन, हेतलईयूली। 

🔷【त्रिपुरा】---होजागिरी

🔷【सिक्किम】---छू फाट नृत्य, सिकमारी, सिंघई चाम या स्नो लायन डांस, याक छाम, डेनजोंग नेनहा, ताशी यांगकू नृत्य, खूखूरी नाच, चुटके नाच, मारूनी नाच।  

🔷【लक्ष्यद्वीप】  --लावा, कोलकाई, परीचाकली


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

16 Nov, 15:59


“टूटा था वो लड़का पिछली रात सपने के पूरा न होने से,


लेकिन सुबह उठकर बोला
जो.
      
….. READ MORE ……

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

14 Nov, 13:32


मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य

Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ??
Ans - अस्थिमज्जा में

Que : लाल रक्त कण का जीवन काल ?
Ans - 120 दिन

Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ?
Ans - 1 से 4 दिन

Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
Ans - ल्यूकोसाइट Leukocytes

Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
एरिथ्रोसाइट Erythrocytes

Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
Ans - हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland

Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
Ans - O

Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
Ans - AB

Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
Ans - स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer

Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
Ans - प्लीहा (Spleen)

Que : भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
Ans - मुख से

Que : पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
छोटी आँत Small Intestine में

Que : पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
Ans - यकृत Liver द्वारा

Que : विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ?
Ans - यकृत में

Que : शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
Ans - यकृत (लीवर)

Que : सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
Ans - पिट्यूटरी

Que : मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
Ans - 12 जोड़ी

Que : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
Ans - 206

Que : शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
Ans - 639

Que : लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
Ans - टायलिन Taylin

Que : लिंग निर्धारण कहां से होता है ?
Ans - पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर

Que : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
Ans - चार कोष्ठीय

Que : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
Ans - 46

Que : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
Ans - त्वचा

Que : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans - तंत्रिका तंत्र

Que : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
Ans - 22

Que : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
Ans - 1.5 लीटर

Que : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
Ans - यूरिया Urea के कारण

Que : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
Ans - 6

Que : शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
Ans - 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन

Que : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
Ans - पैरों में

Que : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
Ans - कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस

Que : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
Ans - प्लेटलेट्स Platelets

Que : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
Ans - फ्रेनोलाॅजी Phrenology

Que : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
Ans - नाइट्रोजन

Que : जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ?
Ans - साइकस

Que : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
Ans - जल में मरकरी के प्रदूषण से

Que : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
Ans - डर्मेटोलाॅजी Dermatologist

Que : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
Ans - एण्टोमोलाॅजी Entomology

Que : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Ans - यकृत Liver

Que : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
Ans - तिल्ली Spleen

Que : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
Ans - आॅक्सीजन का परिवहन

Que : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
Ans - लोहा

Que : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
Ans - हिपेरिन Hiperin

Que : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans - लिम्फोसाइट Lymphocytes

Que : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
Ans - प्लीहा को

Que : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
Ans - पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid

Que : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans - यकृत

Que : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
Ans - वृक्कों में

Que : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
Ans - माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

14 Nov, 09:10


List of Articles of Indian Constitution  (part :-11)


😊अनुच्छेद 226 :- कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति

😊अनुच्छेद 231 :- दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना

😊अनुच्छेद 233 :- जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति

😊अनुच्छेद 241 :- संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय

😊अनुच्छेद 243 :- पंचायत नगर पालिकाएं एवं सहकारी समितियां

😊अनुच्छेद 244 :- अनुसूचित क्षेत्रो व जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन

😊अनुच्छेद 248 :- अवशिष्ट विधाई शक्तियां

😊अनुच्छेद 252 :- दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति

😊अनुच्छेद 254 :- संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति

😊अनुच्छेद 256 :- राज्यों की और संघ की बाध्यता

😊अनुच्छेद 257 :- कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण

😊अनुच्छेद 262 :- अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय

😊अनुच्छेद 263 :- अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन

😊अनुच्छेद 266 :- संचित निधी

😊अनुच्छेद 267 :- आकस्मिकता निधि

😊अनुच्छेद 269 :- संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर

😊अनुच्छेद 270 :- संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

12 Nov, 14:59


📚 सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 📚

🔺लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड

🔺हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन

🔺हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड

🔺चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस

🔺मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन

🔺बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास
गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन

🔺कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन

🔺फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन

🔺 गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?— आयोडीन

🔺 'जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि

🔺 लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण

🔺 शुद्ध सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट

🔺बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल

🔺प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?— नीला, पीला, हरा

🔺 वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण

🔺 गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम

🔺 भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट

🔺 जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल

🔺 कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम

🔺 बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?— रतनजोत ( जेटरोफा )

🔺 ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1

🔺 सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? - विटामिन-डी

🔺 चांदी का कौनसा यौगिक मुख्यतः फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता था ? - सिल्वर ब्रोमाइड

🔺 हीरा एवं ग्रेफाइड किसके अपरूप हैं ? - कार्बन के

🔺 1 किग्रा पदार्थ के तुल्य उर्जा किस क्रम की होती है ? - 1017 जूल

🔺 विद्युत की वह मात्र, जिससे 108 ग्राम सिल्वर कैथोड पर एकत्रित होती है, क्या कहलाती है ? - एक फैराडे

🔺 एंटोमोलॉजी (Entomology) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - कीटों (Insects) का

🔺 परिस्थिति विज्ञान इकोलॉजी (Ecology) का सम्बन्ध किस विषय से है ? - वातावरण से

🔺 जेनेटिक्स (Genetics) में किसका अध्ययन किया जाता है ? - आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र का

🔺 पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है ? - 28 किमी/मिनट

🔺 सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? -- हिरण


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

11 Nov, 16:58


“टूटा था वो लड़का पिछली रात सपने के पूरा न होने से,


लेकिन सुबह उठकर बोला
जो.
      
….. READ MORE ……

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

08 Nov, 14:35


महत्त्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q. 1 निम्नलिखित में से कौन सा संगठन बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है?
उत्तर यूनिसेफ

Q. 2 उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच का इंटरफ़ेस का कार्य कौन करता है?
उत्तर ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 3 “मुदुमलाई नेशनल पार्क” किस राज्य में स्थित है?
उत्तर तमिलनाडु, भारत

Q. 4 K2 पर्वत की ऊंचाई कितनी है?
उत्तर 8611 मीटर

Q.5 कौन सी संस्था स्वास्थ्य से संबंधित है?
उत्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q6 किस गैस को “लाफिंग गैस” के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर (N2O) (नाइट्रस ऑक्साइड)

Q7 भारत की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है?
उत्तर आईएनएस अरिहंत

Q8  जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ?
उत्तर रौलट एक्ट का विरोध के कारण

Q. 9 बनिहाल दर्रा कहाँ पर स्थित है –
उत्तर जम्मू और कश्मीर

Q. 10 परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) एक विभाग है जो सीधे काम करता है –
उत्तर भारत के प्रधान मंत्री के अधीन

11. U-आकार की घाटी कहाँ पायी जाती है?
Ans. – हिमानी क्षेत्र में

12. सीफ का निर्माण किससे होता है?
Ans.– पवन से

13. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29km की ऊँचाई तक पाया जाता है?
Ans. – 97%

14. वायुदाब कब सर्वाधिक होता है जब वायु होती है?
Ans. – ठण्डी तथा शुष्क

15. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है?
Ans. – केन्द्र में

▪️Join
🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

05 Nov, 15:42


रोग अगर इश्क़ का होगा
तो बर्बाद कर देगा
और अगर किताबों का होगा तो.....
𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

05 Nov, 09:28


▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
☆ भारतीय संविधान के भाग ☆
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

           •┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•        

भाग 𝐈
🔰 संघ और उसके क्षेत्र (अनुच्छेद 𝟏-𝟒)

भाग 𝐈𝐈
🔰 नागरिकता (अनुच्छेद 𝟓-𝟏𝟏)

भाग 𝐈𝐈𝐈
🔰 मूलभूत अधिकार
(अनुच्छेद 𝟏𝟐 - 𝟑𝟓)

भाग 𝐈𝐕
🔰राज्य के नीति निदेशक तत्व
(अनुच्छेद 𝟑𝟔 - 𝟓𝟏)

भाग 𝐈𝐕-𝐀
🔰 मूल कर्तव्य
(अनुच्छेद 𝟓𝟏𝐀)

भाग 𝐕
🔰 संघ
(अनुच्छेद 𝟓𝟐-𝟏𝟓𝟏)

भाग 𝐕𝐈
🔰 राज्य
(अनुच्छेद 𝟏𝟓𝟐 -𝟐𝟑𝟕)

भाग 𝐕𝐈𝐈
🔰 संविधान
(सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 𝟭𝟵𝟱𝟲 द्वारा निरसित

भाग 𝐕𝐈𝐈𝐈
🔰 संघ राज्य क्षेत्र
(अनुच्छेद 𝟐𝟑𝟗-𝟐𝟒𝟐)

भाग 𝐈𝐗
🔰 पंचायत
(अनुच्छेद 𝟐𝟒𝟑- 𝟐𝟒𝟑𝐎)

भाग 𝐈𝐗-𝐀
🔰 नगर्पालिकाएं
(अनुच्छेद 𝟐𝟒𝟑𝐏 - 𝟐𝟒𝟑𝐙𝐆)

भाग 𝐗
🔰 अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र
(अनुच्छेद 𝟐𝟒𝟒 - 𝟐𝟒𝟒𝐀)

भाग 𝐗𝐈
🔰 संघ और राज्यों के बीच संबंध
(अनुच्छेद 𝟐𝟒𝟓 - 𝟐𝟔𝟑)

भाग 𝐗𝐈𝐈
🔰 वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद
(अनुच्छेद 𝟐𝟔𝟒 -𝟑𝟎𝟎𝐀)

भाग 𝐗𝐈𝐈𝐈
🔰 भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम (अनुच्छेद 𝟑𝟎𝟏 - 𝟑𝟎𝟕)

भाग 𝐗𝐈𝐕
🔰 संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं (अनुच्छेद 𝟑𝟎𝟖 -𝟑𝟐𝟑)

भाग 𝐗𝐈𝐕-𝐀
🔰 अधिकरण (अनुच्छेद 𝟑𝟐𝟑𝐀 - 𝟑𝟐𝟑𝐁)

भाग 𝐗𝐕
🔰 निर्वाचन (अनुच्छेद 𝟑𝟐𝟒 -𝟑𝟐𝟗𝐀)

भाग 𝐗𝐕𝐈
🔰 वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध (अनुच्छेद 𝟑𝟑𝟎- 𝟑𝟒𝟐)

भाग 𝐗𝐕𝐈𝐈
🔰 राजभाषा (अनुच्छेद 𝟑𝟒𝟑 - 𝟑𝟓𝟏)

भाग 𝐗𝐕𝐈𝐈𝐈
🔰 आपात उपबंध (अनुच्छेद 𝟑𝟓𝟐 - 𝟑𝟔𝟎)

भाग 𝐗𝐈𝐗
🔰 प्रकीर्ण (अनुच्छेद 𝟑𝟔𝟏 -𝟑𝟔𝟕)

भाग 𝐗𝐗
🔰संविधान के संशोधन अनुच्छेद (𝟑𝟔𝟖)

भाग 𝐗𝐗𝐈
🔰 अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध (अनुच्छेद 𝟑𝟔𝟗 - 𝟑𝟗𝟐)

भाग 𝐗𝐗𝐈𝐈
🔰 संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन (अनुच्छेद 𝟑𝟗𝟑 - 𝟑𝟗𝟓)

▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

02 Nov, 16:52


📚पढ़ाई इतनी करो की

लड़की भले ही रिजेक्ट कर दे,

लेकिन......

Read More......

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

01 Nov, 08:30


#History....... one liner quick revised

►1904............. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित
►1905............... बंगाल का विभाजन
►1906............... मुस्लिम लीग की स्थापना
►1907................ सूरत अधिवेशन, कांग्रेस में फूट
►1909................ मार्ले-मिंटो सुधार
►1911................ ब्रिटिश सम्राट का दिल्ली दरबार
►1916................. होमरूल लीग का निर्माण
►1916................. मुस्लिम लीग-कांग्रेस समझौता (लखनऊ पैक्ट)
►1917................. महात्मा गाँधी द्वारा चंपारण में आंदोलन
►1919.................. रौलेट अधिनियम
►1919................... जलियाँवाला बाग हत्याकांड
►1919.................... मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
►1920.................... खिलाफत आंदोलन
►1920..................... असहयोग आंदोलन
►1922........................ चौरी-चौरा कांड
►1927 ........................ साइमन कमीशन की नियुक्ति
►1928 ........................ साइमन कमीशन का भारत आगमन
►1929 ........................ भगतसिंह द्वारा केन्द्रीय असेंबली में बम विस्फोट
►1929 ........................ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की माँग
►1930 ........................ सविनय अवज्ञा आंदोलन
►1930 ........................ प्रथम गोलमेज सम्मेलन
►1931 ........................ द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ......................... तृतीय गोलमेज सम्मेलन
►1932 ......................... सांप्रदायिक निर्वाचक प्रणाली की घोषणा
►1932 ......................... पूना पैक्ट
►1942....................... भारत छोड़ो आंदोलन
►1942......................... क्रिप्स मिशन का आगमन
►1943......................... आजाद हिन्द फौज की स्थापना
►1946........................... कैबिनेट मिशन का आगमन
►1946............................ भारतीय संविधान सभा का निर्वाचन
►1946............................. अंतरिम सरकार की स्थापना
►1947............................... भारत के विभाजन की माउंटबेटन योजना
►1947................................ भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
▪️Join
🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

31 Oct, 05:33


🎆 आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔। यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों का प्रकाश भर दे । माँ लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में धन, धान्य और संपन्नता का वास हो । दीपों का यह त्योहार आपके जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाए 🔥💫

🪔 शुभ दीपावली 🎉🪔

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

30 Oct, 17:32


चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे...
इंसान सारी ज़िंदगी इस धोखे में रहता है कि,
वह लोगों के लिए अहम है....
लेकिन हक़ीक़त यह होती है कि,
आपके .......READ MORE

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

28 Oct, 12:49


📚 रसायन सूत्र 📚

1. आक्सीजन—O₂

2. नाइट्रोजन—N₂

3. हाइड्रोजन—H₂

4. कार्बन डाइऑक्साइड—CO₂

5. कार्बन मोनोआक्साइड—CO

6. सल्फर डाइऑक्साइड—SO₂

7. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड—NO₂

8. नाइट्रोजन मोनोऑक्साइड (नाइट्रिक ऑक्साइड) — NO

9. डाईनाइट्रोजन ऑक्साइड (नाइट्रस ऑक्साइड) — N₂O

10. क्लोरीन — Cl₂

11. हाइड्रोजन क्लोराइड—HCl

12. अमोनिया — NH₃

▪️अम्ल

13. हाइड्रोक्लोरिक एसिड — HCl

14. सल्फ्यूरिक एसिड — H₂SO₄

15. नाइट्रिक एसिड — HNO₃

16. फॉस्फोरिक एसिड — H₃PO₄

17. कार्बोनिक एसिड — H₂CO₃

▪️क्षार

18. सोडियम हाइड्राक्साइड—NaOH

19. पोटेशियम हाइड्राक्साइड—KOH

20. कैल्शियम हाइड्राक्साइड—Ca(OH)₂

लवण
21. सोडियम क्लोराइड—NaCl

22. कार्बोनेट सोडियम—Na₂CO₃

23. कैल्शियम कार्बोनेट — CaCO₃

24. कैल्शियम सल्फेट — CaSO₄

25. अमोनियम सल्फेट — (NH₄)₂SO₄

26. नाइट्रेट पोटेशियम—KNO₃

आम रसायनों के व्यावसायिक एवं रासायनिक नाम
व्यावसायिक नाम — IAPUC नाम — अणु सूत्र
27. चाक — कैल्सियम कार्बोनेट — CaCO₃

28. अंगूर का सत — ग्लूकोज — C6H₁₂O6

एल्कोहल — एथिल 29. एल्कोहल — C₂H5OH
30. कास्टिक पोटाश —  पोटेशियम हाईड्राक्साईड — KOH

31. खाने का सोडा — सोडियम बाईकार्बोनेट — NaHCO₃

32. चूना — कैल्सियम आक्साईड — CaO

33. जिप्सम — कैल्सियम सल्फेट — CaSO₄.2H₂O

34. टी.एन.टी. — ट्राई नाईट्रो टालीन — C6H₂CH₃(NO₂)₃

35. धोने का सोडा — सोडियम कार्बोनेट — Na₂CO₃

36. नीला थोथा — कॉपर सल्फेट — CuSO₄

37. नौसादर — अमोनियम क्लोराईड — NH₄Cl

38. फिटकरी — पोटैसियम एलुमिनियम सल्फेट — K₂SO₄Al₂(SO₄)₃.24H₂O

39. बुझा चूना — कैल्सियम हाईड्राक्साईड — Ca(OH)₂

40. मंड — स्टार्च — C6H10O5

41. लाफिंग गैस — नाइट्रस आक्साईड — N₂O

42. लाल दवा — पोटैसियम परमैगनेट — KMnO₄

43. लाल सिंदूर — लैड परआक्साईड — Pb₃O₄

44. शुष्क बर्फ — ठोस कार्बन-डाई-आक्साईड — CO₂

45. शोरा — पोटैसियम नाइट्रेट — KNO₃

46. सिरका — एसिटिक एसिड का तनु घोल — CH₃COOH

47. सुहागा — बोरेक्स — Na₂B₄O7.10H₂O

48. स्प्रिट — मैथिल एल्कोहल — CH₃OH

49. स्लेट — सिलिका एलुमिनियम आक्साईड — Al₂O₃2SiO₂.2H₂O

50.हरा कसीस — फैरिक सल्फेट — Fe₂(SO₄)₃


▪️Join🔻
एक कदम सफलता की ओर...

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

27 Oct, 16:46


चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे...
इंसान सारी ज़िंदगी इस धोखे में रहता है कि,
वह लोगों के लिए अहम है....
लेकिन हक़ीक़त यह होती है कि,
आपके .......READ MORE

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

21 Oct, 17:00


चार दिन गायब होकर देख लीजिए,
लोग आपका नाम भूल जाएंगे...
इंसान सारी ज़िंदगी इस धोखे में रहता है कि,
वह लोगों के लिए अहम है....
लेकिन हक़ीक़त यह होती है कि,
आपके .......READ MORE

JTET JSSC JPSC Jharkhand Police GK

14 Oct, 16:54


Q. राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

[A] राष्ट्रपति

[B] उपराष्ट्रपति

[C] मुख्य न्यायाधीश

[D] प्रधानमंत्री


👆 सभी स्टूडेंट्स सही उत्तर पर क्लिक करें

172,085

subscribers

14

photos

14

videos