motivational आपका ब्लॉग @hihindiblog Channel on Telegram

motivational आपका ब्लॉग

@hihindiblog


motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com (Hindi)

आपका ब्लॉग Hihindi.Com टेलीग्राम चैनल एक मोटिवेशनल चैनल है जो हिंदी ब्लॉग (hihindi.com) के प्रशंसकों के लिए है। यह चैनल छह वर्षों से इंटरनेट पर हिंदी में ज्ञानवर्धक और प्रमाणिक सामग्री प्रदान कर रहा है। hihindi एक टॉप ब्लॉग है जो जरूरतमंद और विचारशील सामग्री प्रदान करता है। चैनल का जायकिन है कि मासिक रूप से 15 से 20 लाख लोग इसे देखने आते हैं और इससे प्रेरित होते हैं। यदि आप भी अपने जीवन में प्रेरणा और मोटिवेशन की तलाश में हैं, तो यह चैनल आपके लिए उत्तम है। जुड़ें और मीट करें इस सोच और आत्माविश्वास की दुनिया में जो आपको अपने लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

motivational आपका ब्लॉग

11 Feb, 16:46


ज़िंदगी इक "इम्तिहाँ" है, इम्तिहाँ का "डर" नहीं ,

हम "अँधेरों" से गुज़र कर "रौशनी" कहलाएँगे..!

motivational आपका ब्लॉग

10 Feb, 14:51


शोर शराबे के बीच
कहीं छिपी बैठी है ख़ामोशी
ख़ामोशी! जिसने अपने अंदर
भर रखा है भावनाओं का मायाजाल
गुस्सा निराशा और उम्मीदों का संगम
क्या क्या नहीं छिपा रखा
इसने अपने अंदर
शोर से कहीं दूर
शोर करती हुई ख़ामोशी
देख रही पतझड़ का बसन्त
जला रही अपने अंदर ही
न जाने कितने अंकुरित ख़्वाब
ख़ामोशी की इस भगदड़ को
अपने मस्तिष्क की दीवारों में
लपेटे बैठा है कोई
कोई?
हांँ कोई जो तुम में ही बैठा है
थोड़ा तुम सा थोड़ा तुमसे अलग
समझा रहा जो तुम्हें, पर शायद
फिर भी तुम भटक रहे
पर भटकोगे कितने?
इक दिन तो खोलने ही हैं
बंद दीवारों के ये कपाट
कितना जलाएगी कितना
संग अपने ये ले जाएगी
या मन की स्थिरता तुम्हें देकर जाएगी
मिलना पड़ेगा इक दिन तो तुम्हें
इस ख़ामोशी से
उम्मीदों के बोझे में
इक गठरी मेरी भी बांँध लो
क्यों देखते हो एक अच्छी शुरुवात
आज से अच्छा दिन भला कोई होगा क्या?
उम्मीद है तुमसे
चाहे हो वो ख़ामोशी जिम्मेदारियों की
या मायाजाल हो दुनिया का
तुम राह दिखाते रहोगे उन्हें
और बोझ धीरे धीरे अपना कम करोगे
सामर्थ से अधिक क्यों भागना
उम्मीद है अगले सभी पल तुम
खुलके जियोगे....

                            ©अ~कर्मण्य
#अB

motivational आपका ब्लॉग

09 Feb, 16:44


जो करना है, आज कर लो
कल तो खुद कल के इंतजार में हैं !!

motivational आपका ब्लॉग

26 Jan, 04:14


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...🇮🇳🇮🇳

motivational आपका ब्लॉग

24 Jan, 06:13


हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा! देश की बेटियों को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

motivational आपका ब्लॉग

23 Jan, 14:46


(1) मिलना

मेरे लिए मिलना बहुत मुश्किल होता है,
अक्सर नहीं मिलता मैं , जिन्हें यकीं दिलाया मिलने का।

तुम्हारे लिए हो सकता है, यह वृत्ति हो या फिर प्रवृति ।

मगर मेरे लिए दुःख और दुस्साहस का मिश्रण होता है।

निरंतर्य मैं मुलाकात से खिलाफत करता आया हूं, आज से बगावत भी।

अब और दुर्धर्ष हुआ, मिलने को लेकर। प्रबल - प्रचंड भी।

मिलना जितना दुर्गम होता है,
उससे कहीं अधिक असाध्य होता है, परवर्ती काल ।

हो सकता है यह तुम्हारे लिए निर्मल हो, मैं मानता हूं निर्मम ।

मैं उस शायरी को ठीक समझता हूं

मेरा मयार नहीं मिलता,
मैं आवारा नहीं फिरता
मुझे सोच कर खोना
मैं दोबारा नहीं मिलता।




(2) प्रतीक्षा

समय आएगा जब हम कहेंगे
' समय आ गया'

जिसकी प्रतीक्षा थी हमें !
यदि होगा ऐसा समय
किसी भविष्य में
अतीत में तो अदृश्य था।

(इसलिए समय आता नहीं।)

(3)बहस

मैं कहूंगा यह सच है,
तुम कहोगे ' गलत'।
मैं मान लूंगा ,
हम दोनों सही हैं,
तुम मान पाओगी क्या..?


(4) गढ़जोड़


केवल एक सुदृढ़ जोड़
गठबंधन का हो..

कौन विश्वास करेगा कि

वह
"सुदृढ़" भी "बहुत महीन "
हुआ करता है....! !

(सच में बहुत नाजुक था, तंतु की तरह।)


(5) अकेलापन

अकेलेपन में जो ख़ुश हैं ,
वो मुरझाया नहीं करते
कविता में ख़ुद को लिखते है
दर्द भी ज़ाया नहीं करते।


(6) पुस्तक

जिंदगी में एक किताब लिखेंगे,
उसमें सारा हिसाब लिखेंगे।

(7) अहम

एक औरत चाहिए
जिसके समक्ष
मैं सिर्फ तन से नहीं
मन से भी नग्न हो सकूँ
उतार फेंकूँ सारे मुखौटे
भूला सकूँ मर्द/पुरूष होने का दम्भ


(8) कविता

किसी का शौक है तो,
किसी को जोक लगती हैं,
         मगर
अंतर्मन की आंधियां और
व्याधियां सहित हींए की पीर,
सफेद कागज़ पर उकेरी जाती है।


(9) मुफलिसी


रहे शेर वन में ,यहीं मस्त मन में ,
उसे तीन दिन में वो रोजी दिलाता ॥
सुकरखोर पंछी शुकर नीत गुजारे ,
फिकर कर उसी को खुदालम खिलाता ॥

(10) यात्रा

सफर जितना छोटा होगा,
उसमें मोड़ उतने कम होंगे,
लंबी यात्राओं को छोड़ कर ,
कम दूरी की पगडंडियां तलाशी जाएं ।


(11)पराजय

कई बार हारना उचित होता है ,
कई बार तो बहुत बेशकीमती।
हर हार एक संघर्ष का परिणाम
होती है,
मनुष्य ने तय किए हार- जीत के खांचे,
यह मानुष मन की देन है,
प्रकृति जय पराजय नहीं देखती ।


हर हार शुकून और शांति खोती है
तथा मलाल देती हैं ,
मगर सीख, धैर्य और साहस को
चिरस्थाई बनाती हैं ।

कोई हर जगह विजेता नहीं है,
कई बार, हर बार, हारना होता है,
अपनो और सपनों से।
हम हर जगह हारते रहते हैं,
हार हमारा अभिन्न अंग बन गई है

मगर ध्यान रहे,
भविष्य की अनेक जीत हेतु
हार एक आधार है,
मील के पाहन की तरह।

motivational आपका ब्लॉग

22 Jan, 19:03


जो बीत गया वो खत्म हुआ
समय की आग से भस्म हुआ
वो सोच पर हावी हो सकता है
पर रोक नहीं सकता तुमको
अगर ठान लिया आगे बढ़ना है
वो मोड़ नहीं सकता तुमको
कमजोर है वो बलवान नहीं
भूत है वो कोई आज नहीं
खुद से पूछो क्या करना है
जीवन एक नया अब रचना है
घावो से तुम गुणवान बनो
कर्मों से तुम बलवान बनो
चलना अभी बहुत है तुम्हें
सर उठाओ आशावान बनो
तुम हवा बनो बहते जाओ
सूने जग में तुम प्राण भरो
पीछे को नीचे रख दो अब
मुक्त होकर नई उड़ान भरो😊

        

motivational आपका ब्लॉग

14 Jan, 03:39


HAPPY मकर संक्रांति!

आप सभी को अपने परिवार की तरफ से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!
🙏🙏
🌈 यह पर्व आप सभी के जीवन में शांति, खुशहाली एवं सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए 😊

motivational आपका ब्लॉग

12 Jan, 04:53


राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

स्वामी विवेकानंद के कुछ विचार


उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए.

एक समय में एक ही काम करो, और इसे करते समय बाकी सभी चीज़ों को छोड़कर अपनी पूरी आत्मा इसमें लगा दो.

जब तक तुम अपने आप पर भरोसा नहीं कर सकते तब तक तुम्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं हो सकता
...👍🙏

motivational आपका ब्लॉग

10 Jan, 17:28


विश्व हिंदी दिवस

motivational आपका ब्लॉग

08 Jan, 13:07


Time......

motivational आपका ब्लॉग

06 Jan, 15:10


कैलेंडर हमेशा तारीख बदलता हैं ,            किन्तु एक दिन ऐसी तारीख भी आती है जो कैंलेडर को ही बदल देती है ,

इसलिए धीरज रखे , वक्त हर किसी का आता है, बस बिना चिंता के मेहनत करते रहिये
.....।

motivational आपका ब्लॉग

31 Dec, 18:49


नए साल के साथ खुद में कुछ नया लाने या करने की चेष्टा जरूर रखिएगा
वास्तविकता में हर नए साल के कमिटमेंट कुछ दिन के ही होते है परन्तु कुछ चीजे जो आपको  खेद पहुंचाती रही हो उनको जरूर 2024 के साथ अलविदा कर देना।
खुद को खुद और समाज के लिए बेहतर नागरिक बनाने का प्रयास करें एवं अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पि बने 😊

motivational आपका ब्लॉग

31 Dec, 18:44


साल जरूर बदला है लेकिन साथ नही ।
आपका स्नेह आगे भी हमेशा बना रहे. Happy new year 2025

motivational आपका ब्लॉग

30 Dec, 17:15


एक दिन कहानी बनकर रह जाएंगे
हम सब

कोशिश रहें...

कहानी अच्छी हो।

धैर्य के साथ आत्मविश्वास बनाए रखते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहें

motivational आपका ब्लॉग

30 Dec, 17:14


मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।।

motivational आपका ब्लॉग

27 Dec, 15:21


2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और 2025 की नई सुबह दस्तक देने को तैयार है। यह समय है बीते साल की उपलब्धियों और असफलताओं को देखने का, उनसे सबक लेने का और आने वाले साल के लिए नए संकल्प लेने का।

सोचिए:
आपने इस साल क्या हासिल किया?
कौन से सपने अधूरे रह गए?
कौन-सी आदतें थीं जो आपको रोकती रहीं?

याद रखें:
हर बीता दिन, हर बीता साल आपको मजबूत बना रहा है। अगर 2024 में आपने गिरकर उठना सीखा है, तो 2025 में आप उड़ना सीखेंगे।

2025 का स्वागत ऐसे करें:

संकल्प लें: अपने बड़े सपनों को छोटे-छोटे लक्ष्यों में बांटें और उन्हें पूरा करने की दिशा में रोज़ एक कदम बढ़ाएं।

पुरानी गलतियां भूलें: बीते साल की असफलताओं को पीछे छोड़ दें और एक नया सफर शुरू करें।

धैर्य रखें: सफलता रातों-रात नहीं मिलती। छोटी-छोटी जीत को सेलिब्रेट करें।

स्वास्थ्य और रिश्तों पर ध्यान दें: यह आपकी असली ताकत हैं।

मन में दोहराइए:
"मैं कुछ भी कर सकता हूं। मेरे लिए असंभव कुछ भी नहीं। 2025 मेरा साल होगा।"

नया साल सिर्फ एक तारीख नहीं है, यह एक नया मौका है खुद को बेहतर बनाने का। पूरे जोश के साथ इसे गले लगाइए और अपने सपनों को सच कर दिखाइए। 2025 आपका साल हो! 🚀 🏆

motivational आपका ब्लॉग

26 Dec, 18:04


डॉ. मनमोहन सिंह: एक महान नेता को श्रद्धांजलि (1932-2024) 🙏🇮🇳
1. जन्म और प्रारंभिक जीवन 🎂
• जन्म: 26 सितंबर 1932, गांव गाह, पंजाब (अब पाकिस्तान में)।
• 1947 में भारत विभाजन के दौरान परिवार भारत आया।
2. शिक्षा 🎓
• पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक।
• कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मास्टर्स।
• ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट।
3. सरकारी भूमिकाएं 🇮🇳
• मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय (1972-76)।
• भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर (1982-85)।
• योजना आयोग के उपाध्यक्ष (1985-87)।
• वित्त मंत्री (1991-96)।
• प्रधानमंत्री (2004-2014)।
4. आर्थिक सुधारों के शिल्पकार 💹
• 1991 में भारत की अर्थव्यवस्था को उदारीकृत किया।
• विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया।
• निजीकरण और मुक्त बाजार नीतियों की शुरुआत की।
5. प्रधानमंत्री के प्रमुख कार्य 🌟
• सूचना का अधिकार अधिनियम (2005)।
• मनरेगा (2005)।
• भारत-अमेरिका परमाणु समझौता (2008)।
6. निधन 🕊️
• 26 दिसंबर 2024 को AIIMS, दिल्ली में निधन।

“भारत के विकास के शिल्पकार को श्रद्धांजलि।” 🙏

#डॉ_मनमोहन_सिंह #आर्थिक_सुधार #भारत_के_नेता #श्रद्धांजलि 🌼

motivational आपका ब्लॉग

25 Dec, 15:08


श्री रामचंद्र कृपालु भजमन

motivational आपका ब्लॉग

23 Dec, 08:42


अति सुंदर 👌 मोटिवेशनल गीत 🎶🎵

ये सफर जिंदगी का हैं आनन्द से भरा (4.32) ☑️

motivational आपका ब्लॉग

23 Dec, 08:41


टूट मत जाना कभी ...

motivational आपका ब्लॉग

23 Dec, 06:55


*किसान दिवस की शुभकामनाएँ😍🌾*
*जय जवान जय किसान.....🌱🌾*

motivational आपका ब्लॉग

21 Dec, 09:13


कल सुबह जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में हुए भीषण हादसे ने सभी को गहरे दुःख में डाल दिया है।

*इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 35 - 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।*

यह घटना हमें याद दिलाती है कि जीवन कभी भी, किसी भी समय बदल सकता है।
जीवन क्षणभंगुर है हमें हर दिन को प्रेम, कृतज्ञता और सकारात्मकता के साथ जीना चाहिए।
सुरक्षा और सतर्कता न केवल आपके जीवन के लिए जरूरी है, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी।
रिश्तों को महत्व दें, अपनों के साथ समय बिताएं और अपने प्रियजनों से प्यार से पेश आएं।

*ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में संबल दें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।*
😥💐🙏

motivational आपका ब्लॉग

14 Dec, 11:23


जिंदगी में एक मकसद जरूर होना चाहिए. आपका मकसद आपके सामने है और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

नींद, आलस, भय सबका त्याग कर कर लीजिए सपनों को अपनी मुट्ठी मे ।

इतने घण्टे पढ़ लिए, किसी ने कहा नहीं, वो काम ये काम सब बहाने है। निकलिए इस झूठे आवरण से खुद के लिए माहौल स्वयं बनाइये।

मोटिवेशन बाहर मत देखिए अपनी आत्मा को जगाए रखिए। आप कर सकते है और बहुत बेहतरीन करेंगे।

motivational आपका ब्लॉग

13 Dec, 18:57


अपने सपने का तब तक पीछा करो,
जब तक उसे हासिल ना कर लो...

डी गुकेश सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन...👆

motivational आपका ब्लॉग

13 Dec, 18:53


याद रखें, जो लोग समय की कद्र करते हैं, मेहनत से नहीं घबराते और खुद की गलतियों से सीखते हैं, वही जीवन में ऊंचाईयों तक पहुंचते हैं। अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और दूसरों को प्रेरित करें, आलोचना नहीं।

motivational आपका ब्लॉग

08 Dec, 15:46


#InfluencerShoutout

क्रिप्टो का खेल या धोखाधड़ी का जाल? सोच-समझकर कदम उठाएं!

पैसा दोगुना करने के लालच में फंसकर कई लोग भारी नुकसान झेल रहे हैं। धोखेबाज फर्जी ऐप्स और ग्रुप्स का इस्तेमाल कर आपको जाल में फंसाते हैं। इसलिए कभी भी Unverified Source से APK फाइल्स या ऐप डाउनलोड न करें। निवेश से पहले पूरी जानकारी लें।

किसी भी धोखाधड़ी की रिपोर्ट 📞1930 या cybercrime.gov.in पर करें।

motivational आपका ब्लॉग

04 Dec, 18:55


समंदर ढूँढती नदियां, कभी घबराया नहीं करती,
मीलों चलकर भी चलती, कभी थक जाया नहीं करती,
हर बाधा किनारे कर, रास्ता स्वयं बना अपना,
मंज़िल तक किसी तट पर, उँगली उठाया नहीं करती...

motivational आपका ब्लॉग

04 Dec, 06:54


कह रहा है शौर्य दरिया से समंदर  का सुकूत...

जिसमें जितना जर्फ हैं,
उतना ही वह खामोश है।

हम अक्सर वास्तविकता से ज्यादा कल्पनाओं से पीड़ित होते हैं।

लुसियस सेनेका

motivational आपका ब्लॉग

30 Nov, 05:04


प्रश्न पत्र सी ज़िन्दगी, ज्यों की त्यों स्वीकार्य
कुछ भी वैकल्पिक नही,सभी प्रश्न अनिवार्य!❤️✌️

motivational आपका ब्लॉग

29 Nov, 10:40


सपने टूट सकते हैं...

एक बार नहीं, दो बार नहीं, कई बार ... लेकिन इतना सब होने के बाद भी, जिंदगी खत्म नहीं होगी, ये बात भी तय है...

तो क्या करें ?

देखो फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं ... आपकी उम्र क्या है और और जीवन में कहां खड़े हैं,

यदि मन को मना सको और दूसरा सपना बुन सको, तो जिंदगी कहीं से भी और कभी भी, दोबारा शुरू की जा सकती है...

बस दुनिया और परिस्थियां जब बेचारा बनने की वजह दें तो बेचारा मत बनना !!

motivational आपका ब्लॉग

26 Nov, 09:54


मैं भारत का संविधान हूं....

motivational आपका ब्लॉग

26 Nov, 04:24


भारत राष्ट्र का अब तक का वर्तमान और भविष्य....

motivational आपका ब्लॉग

25 Nov, 11:23


इक मोह त्यागने के लिए
इक मोह का मुरीद होना
वास्तविकता से भाग के
ख़्याली दुनिया में जीना
कितना आसान होता है
कल्पना की मदिरा पीना
झूम उठना नशे में इसके
और पागल पागल फिरना
साक़ी तेरे इस जाम के आगे
देख जग कितना है भीना

भीना: सूक्ष्म

                 

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

12 Nov, 12:33


जय श्री राधे कृष्णा

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

09 Nov, 16:35


कुछ चीजे मुश्किल होती है पर उन्हें कर दिखाना जरूरी हो जाता है|

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

09 Nov, 16:34


युद्ध नहीं जिनके जीवन में ,वह भी बड़े अभागे होंगे!
या तो प्रण को तोड़ा होगा ,या फिर रण से भागे होंगे!!

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

06 Nov, 05:13


मिरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा

गिरा दिया है तो साहिल पे इंतिज़ार न कर
अगर वो डूब गया है तो दूर निकलेगा

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

05 Nov, 16:19


क्योंकि हारना मना है...

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

04 Nov, 10:52


एक शुरुआत फर्क ला सकती है

हम करना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर अक्सर कर नहीं पाते। एक अनजाना सा डर, एक अजीब सी हिचक हमेशा हमें रोक देती है। अगर मंजिलों को पाना है, सपनों को पूरा करना है तो चाहे छोटी हो या बड़ी, अकेले हो या समूह में, एक सच्ची शुरुआत बेहद जरूरी है। क्योंकि जब शुरुआत सच्ची हो, तो मंजिलें खुद रास्ता बनाती है

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

01 Nov, 05:10


दिवाली से सीख लेकर जीवन में उतारने योग्य👍

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

30 Oct, 10:54


लगता है सोशल मीडिया reels के फैशन वाले जमाने के बावजूद आप जिज्ञासु लोग हैं ....तभी आप किसी ऑथेंटिक ज्ञानवर्धक वेबसाइट के साथ जुड़े हुए हैं... इसलिए हमारा भी दायित्व बनता है कि आपको कुछ परोसा जाए..... पर सवाल उठता है परोसे क्या.... क्योंकि आप सशक्त जागरूक नागरिक हैं और कुछ हमारी भी सीमाएं हैं जैसे कि हम आपको 100% से ज्यादा डिस्काउंट नहीं दे सकते... सब कुछ फ्री है इसलिए ऑफर वगैरा भी नहीं...... खैर कोई ना हम दिवाली कंटेंट को एक जगह तो कर ही सकते हैं...


हालांकि हम आपको  नसीहत भी नहीं देंगे जैसे की  पटाखे मत फोड़ना यह मत करना वह मत करना.... बल्कि हम तो कहेंगे जैसे आपको बढ़िया लगे वैसे दिवाली मनाइए बस आपके जीवन का खुशहाली सूचकांक बढ़ना चाहिए ......इसी के साथ आपको और आपके परिवार को दीपावली पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं😊😊🙏


प्रस्तुत है  hihindi.com कि प्रस्तुति जिसमें दिवाली पर कविता ,शायरी, निबंध रोचक तथ्य, दिवाली कथा ,कुछ पंक्तियां, पैराग्राफ दिवाली का महत्व ही नहीं है बल्कि ढेर सारे मैसेज भी है जिनको आप अपने शुभचिंतकों तक पहुंचा सकते हैं इसके साथ ही गिफ्ट आईडियाज भी शामिल है कुल मिलाकर वह सब कुछ है जो एक जिज्ञासु व्यक्ति जानना चाहता है.... तो देर किस बात की यहां तक पहुंच  गए हो तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करो और आनंद उठाओ..👇👇👇👇

दिवाली पर कंटेंट:-  https://hihindi.com/?s=%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80          

कविता
https://hihindi.com/poem-on-diwali-in-hindi/


शायरी
https://hihindi.com/diwali-shayari-in-hindi/

मेले पर निबंध
https://hihindi.com/essay-on-diwali-mela-in-hindi/

दिवाली संबंधी रोचक तथ्य
https://hihindi.com/interesting-facts-about-diwali/

कुछ पंक्तियां
https://hihindi.com/10-lines-on-diwali-in-english-hindi-language/

दिवाली का महत्व
https://hihindi.com/importance-of-diwali-festival-in-hindi/

दिवाली पर निबंध
https://hihindi.com/diwali-essay-in-hindi-and-english-language/

दिवाली की कथा
https://hihindi.com/diwali-katha-in-hindi-language/


पुनः आपको और आपके परिवार को दीपावली के इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं 😊😊
मां लक्ष्मी आपको धन ,संपत्ति ,यश ,वैभव, स्वास्थ्य, खुशहाली, संपनता और दीर्घायु प्रदान करें🙏🙏

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

29 Oct, 04:22


धनतेरस के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान धन्वंतरि हम सबको जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

26 Oct, 05:04


😊🌹😊🌹😊🌹😊🌹😊

"संभव" की सीमा जानने
का केवल एक ही
तरीका है...

असंभव से भी आगे
निकल जाना...

🌺🙏 सुप्रभात 🙏🌺

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

24 Oct, 11:47


बस एक पन्ना...

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

23 Oct, 11:37


ज़िंदगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र
आखिरी सांस तक बेक़रार आदमी

हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी
फिर भी तनहाइयों का शिकार आदमी”

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

23 Oct, 06:26


अपने विचारों पर
     नियंत्रण रखें "99%
   नुकसान आपके दिमाग
   और आपके
  विचारों के कारण होता है


  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂

   

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

12 Oct, 02:27


श्रीराम आपके जीवन को रोशन बनाये ,
राम आपके जीवन को खुशहाल बनाये ,
दूर कर आपके अज्ञान का अंधकार ,
आपके जीवन मे ज्ञान का दीपक जलाये .
राम नवमी की हार्दिक बधाई 
Happy Ram Navami
👇👇👇👇

https://hihindi.com/shree-ram-navami-wishes-in-hindi-happy-ram-shayari-message-status-quotes/



क्रोध पर दया, क्षमा की विजय हो
अज्ञान पर ज्ञान की विजय हो
रावण पर श्रीराम की विजय हो
दशहरे के त्‍योहार पर खुशियों की बहार हो

विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाऐं आप सभी को और आपके पूरे परिवार 🥳 प्रस्तुत है
hihindi.com की खास पेशकश👇👇👇
https://hihindi.com/?s=%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A4%BE

जय श्री राम ❤️

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

11 Oct, 18:23


पत्थर के जिगर वालो ग़म में वो रवानी है
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है

बशीर बद्र

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

10 Oct, 01:01


https://youtu.be/c7T0CbU5Clk

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

09 Oct, 15:01


हे प्रभु❤️🙏

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

08 Oct, 09:22


Joke😂

जलेबी रेडी है?

- हाँ, बाँट भी दी.
- नहीं बाँटनी थी.

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

08 Oct, 07:19


https://youtu.be/fo7fI5-FBK8?si=zcMu-vUOW13iQUwn

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

07 Oct, 15:09


संसार की श्रेष्ठतम विभूति"" ज्ञान"""😊

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

03 Oct, 05:38


नव रात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ! माँ दुर्गा आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं।

motivational आपका ब्लॉग Hihindi.Com

02 Oct, 08:22


एक पुस्तक किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का संजीव दर्पण होती है इसलिए ऑडियोबुक्स या उनकी समरी जरूर सुनने की कोशिश करें.... फिर अगर लेखक महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे महान व्यक्तित्व हो तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है😊👍

1,266

subscribers

1,180

photos

185

videos