मौत ( Hindi Shayari ) @dear_maut Channel on Telegram

मौत ( Hindi Shayari )

@dear_maut


उस मोड़ पर खड़ी है जिंदगी
जहां चाहत तो मरने की है
लेकिन मजबूरी है जीने की। 💔😌

Ab Soch Kya Rahe Hai Join Bhi Kar Lijiye

#Shayari #hindishayari #loveshayari

मौत ( Hindi Shayari ) (Hindi)

आइए, हम सब एक ऐसे सफर पर चलें जहां भावनाओं की गहराई और रोमांच सही पहचान पाए। अगर आप हिंदी शायरी के शौकीन हैं और मौत की भावना को काव्य के रूप में अनुभव करना चाहते हैं, तो 'मौत ( Hindi Shayari )' नामक चैनल आपके लिए है। यहाँ आपको जिंदगी, मौत, प्यार और दर्द से जुड़ी गहराईयों से भरी हिंदी शायरी मिलेगी।nn'मौत ( Hindi Shayari )' एक आधुनिक बाजार में एक अद्वितीय स्थान धराने वाला है जो आपके दिल को छू लेगा और आपके भावनाओं के तरंगों को हिला कर रख देगा। यहाँ आपको अनदेखी, अनुभव और भावना की धरती पर रहने वाले लोगों की रचनात्मकता मिलेगी।nnचैनल में 'dear_maut' उपयोगकर्ता एक समृद्ध समुदाय की यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं जिसने शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। यहाँ हर शेर, हर ग़ज़ल, हर कविता आपके दिल की गहराइयों तक पहुंचेगी।nnजब जिंदगी के मोड़ पर खड़ी है मौत, तो शायरी की भावनाएं हमेशा हमारे साथ होती हैं। 'मौत ( Hindi Shayari )' चैनल में शामिल होकर आप अपनी भावनाओं को साझा कर सकते हैं और दूसरों की रचनात्मकता को भावनाओं से भरपूर शब्दों में आसानी से समझ सकते हैं। तो अब सोच क्या रहे हैं? 'मौत ( Hindi Shayari )' चैनल में शामिल होने के लिए आज ही शामिल हो जाइए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका पाइए। #Shayari #hindishayari #loveshayari

मौत ( Hindi Shayari )

09 Jan, 15:51


उन घरों में जहाँ मिट्टी के दिए रहते है,
कद में छोटे है, मगर लोग बड़े रहते है

मौत ( Hindi Shayari )

07 Jan, 12:44


तुमसे just baat कर ली अब तू जज़्बात ना बन,
तुमको तो इश्क़ था ना तो इश्क़ कर यूँ बेवफ़ा ही ना बन!

मौत ( Hindi Shayari )

06 Jan, 14:23


देखा है जिंदगी को कुछ इतने करीब से
लगने लगे हैं तमाम चेहरे अजीब से।

मौत ( Hindi Shayari )

05 Jan, 14:30


वफ़ा बहुत है मुझमें!
वफ़ादार कोई नही मिला ।।

मौत ( Hindi Shayari )

05 Jan, 14:29


हर किसी के पास, अपने अपने मायने हैं..
खुद को छोड़ सिर्फ दूसरों के लिये आईने हैं!!

मौत ( Hindi Shayari )

03 Jan, 11:46


वो ढूंढ़ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने खफा होके उनकी मुश्किल आसान करदी।।

मौत ( Hindi Shayari )

02 Jan, 15:12


वो लेने आयी है अपनी निशानियाँ वापस,
हम भूल गए के कूड़ेदान कहाँ रखा है..!!

मौत ( Hindi Shayari )

01 Jan, 13:41


सारे इल्ज़ाम अपने सर ले कर,

हम ने किस्मत को माफ़ कर डाला..

मौत ( Hindi Shayari )

30 Dec, 13:56


इश्तिहार ख्वाहिशों का भी जरूरी है...

महज़ दिल में रखने से ख्वाहिशें,
अब मुकम्मल नहीं होतीं.

इश्तिहार ~ प्रचार, प्रसार

मौत ( Hindi Shayari )

29 Dec, 14:26


हम एक दूसरे को उसी में देख लिया करते हैं,
उनके शहर का चांद हमारे शहर में भी निकलता है...

मौत ( Hindi Shayari )

28 Dec, 14:59


मैं टपरी की चाय सा सीधा लड़का,
तुम CCD की कॉफी सी तेज प्रिय!.!

मौत ( Hindi Shayari )

27 Dec, 10:04


मुझे पसंद हो तुम ऐसे,
किसी टपरी की चाय हो जैसे!

मौत ( Hindi Shayari )

26 Dec, 14:28


अहमियत हैसियत को मिलती है,
और हम हैं कि जज्बात लिए फिरते हैं.....!

मौत ( Hindi Shayari )

25 Dec, 13:20


हाथ बहुत मुलायम हैं उसके...,

पर चाय बहुत कड़क बनाती है...

मौत ( Hindi Shayari )

24 Dec, 13:01


हम जैसे लोगो का अब रोना क्या मुस्कुराना क्या,
जब चाहने वाला कोई ना हो तो जीना क्या और मरना क्या....

मौत ( Hindi Shayari )

23 Dec, 14:24


मुश्किल होता है जवाब देना,
जब खामोश रह कर भी सवाल पूछ लेते हैं!

मौत ( Hindi Shayari )

22 Dec, 15:15


मैंने कभी ये चाहत नहीं रखी कि बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मगर ये चाहत हमेशा रही है कि मेरे सारे दोस्त बड़े आदमी बने!

मौत ( Hindi Shayari )

21 Dec, 14:16


इतने बड़े तो हो गए साहब की कोई चोट लगे तो सहन कर सके,
मगर मेरे माँ पापा को कोई दुख हो तो मेरी आत्मा तक चुप नहीं रहा जाता!

मौत ( Hindi Shayari )

01 Dec, 15:19


दिल्लगी कर ज़िंदगी से दिल लगाकर चल,

थोड़ी सी ये ज़िंदगी है मुस्करा कर चल..

मौत ( Hindi Shayari )

01 Dec, 15:19


बुरी आदत है कहाँ जाती है,
याद उसकी अभी भी आती है...

मौत ( Hindi Shayari )

27 Sep, 14:53


🌹मोहब्बत में पनाह अब किसे चाहिए
तुमसे तो वैसे भी बेपनाह इश्क है... 🌹

मौत ( Hindi Shayari )

27 Sep, 14:53


तुझे जीत कर पाने का
हुनर आज भी रखते है हम
मगर
तुझसे हार कर तेरे इश्क में
जीने का मज़ा हीं कुछ और है ।

मौत ( Hindi Shayari )

14 Sep, 13:20


उसने मेहबूब को खुदा कर दिया,
.
.
वजूद की बात थी
कायनात ने भी उसे जुदा कर किया !!

मौत ( Hindi Shayari )

11 Sep, 14:40


छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर

ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही.....

मौत ( Hindi Shayari )

07 Sep, 14:40


मेरी जिन्दगी बदले मुझे एक शाम देदे,

जो किसी को ना दिया हो मुझे वो इनाम देदे...!!

मौत ( Hindi Shayari )

02 Sep, 15:41


ये पहाड़ों की मेहरबानी है
.
.
वरना कौन देता है आवाज़ दुबारा

मौत ( Hindi Shayari )

30 Aug, 08:05


छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह कर,
_
_
हो जाओ ज़िंदा तो खबर कर देना...

मौत ( Hindi Shayari )

29 Aug, 15:24


ज़िंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है

इसका पेपर कभी लीक नहीं होता..!!

मौत ( Hindi Shayari )

28 Aug, 04:33


Join us on WhatsApp 😍
. https://whatsapp.com/channel/0029Valcg0p6rsQnnk2KZz0c

मौत ( Hindi Shayari )

27 Aug, 15:50


तेरे आने की खबर में
नंगे पैर ही दौड़ पड़े थे हम

बाद में ये इल्म हुआ के
इस बार भी तेरे ख्यालों में ही
खोये थे हम

मौत ( Hindi Shayari )

26 Aug, 11:41


हर रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़े हैं,

ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे बड़े हैं..

मौत ( Hindi Shayari )

25 Aug, 14:24


नज़दीक इतने आ जाओ

कि साँसे मशवरा कर ले

मौत ( Hindi Shayari )

25 Aug, 13:11


अपना हम सफ़र बना ले मुझे

तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे

मौत ( Hindi Shayari )

24 Aug, 16:14


Join us on WhatsApp 😍
. https://whatsapp.com/channel/0029Valcg0p6rsQnnk2KZz0c

मौत ( Hindi Shayari )

24 Aug, 15:54


गुज़रे हैं आज इश्क़ में हम उस मक़ाम से
नफ़रत सी हो रही है मोहब्बत के नाम से

मौत ( Hindi Shayari )

23 Aug, 15:08


अब कया बताएं टूटे हैं कितने कहाँ से हम

खुदको समेटते हैं यहाँ से वहाँ से हम..

मौत ( Hindi Shayari )

22 Aug, 14:56


तू एक फ़साना था, ख़त्म हो गया,

मैं एक कहानी हूँ, आज भी जारी हूँ ..!!

मौत ( Hindi Shayari )

22 Aug, 03:31


झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता
मगर डुबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने...🎭

मौत ( Hindi Shayari )

22 Aug, 03:31


कही ये मेरा दिल सफ़ेद रंग का तो नहीं
जो भी दाग़े ज़ख़्म लगता है उतरता ही नहीं

मौत ( Hindi Shayari )

22 Aug, 03:31


कल सियासत में भी मोहब्बत थी
अब मोहब्बत में भी सियासत है