Love Shayari @best_love_shayari_hindi_shayari Channel on Telegram

Love Shayari

@best_love_shayari_hindi_shayari


इक तारीख़ मुक़र्रर पे तू हर माह मिले,
जैसे दफ़्तर में किसी शक़्स को तनख़वाह मिले...

Love Shayari (Hindi)

Love Shayari टेलीग्राम चैनल है जो आपको प्यार और रोमांटिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अद्वितीय शायरी प्रदान करता है। चैनल best_love_shayari_hindi_shayari का संचालन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्यार भरी शायरी और कविताएं साझा की जाती है। यहाँ आपको अपने जज़्बातों को शब्दों में व्यक्त करने के लिए उत्कृष्ट शायरी मिलेगी जो आपके दिल को छू जाएगी।nnWho is it? Love Shayari चैनल उन लोगों के लिए है जो प्यार और रोमांटिक भावनाओं को एक अलग और शानदार तरीके से व्यक्त करना चाहते हैं। यहाँ आपको प्यार और इश्क के जज़्बातों को शब्दों में पिरोने का मौका मिलेगा।nnWhat is it? यह चैनल एक संग्रहणी है जो आपको विभिन्न प्रकार की प्यार भरी शायरी और कविताएं प्रदान करती है। यहाँ आपको प्यार, इश्क, और रोमांटिक भावनाओं को फिलहाल प्रस्तुत करने वाली शायरी पाएंगे जो शब्दों में आपके दिल के तड़प और जज़्बात को व्यक्त करेगी। इस चैनल में आपको अद्वितीय और दिल को छू जाने वाली शायरी मिलेगी जो आपकी भावनाओं का सही संगीत बजाएगी।

Love Shayari

14 Jan, 14:36


आँखों से भी लिखी जाती है दास्तानें,

हर कहानी को कलम की जरूरत नहीं होती ..

Love Shayari

13 Jan, 14:58


छिप जा तू इन आँखों मे कुछ पल के लिए..

मै बंद करू आँखे और सो जाऊ उम्र भर के लिए..

Love Shayari

12 Jan, 13:37


उसने तोहफे में पायल कबूल कर ली है,
अब वो चलेगी तो मेरा इश्क़ गूँजेगा ...

Love Shayari

11 Jan, 14:37


ये हकीकत बहुत पुरानी है!
मोहब्बत दिल की राजधानी है!

Love Shayari

09 Jan, 15:51


रिश्तों का कारोबार यू चल रहा है
लफ्ज़ भी अब मतलब तलाशते है..

Love Shayari

07 Jan, 12:44


एक तेरे साथ के आगे जन्नत भी कुछ नहीं,
और इसके आगे अब मेरी मन्नत भी कुछ नहीं...

Love Shayari

06 Jan, 14:23


मेरी दुआओं का मुकम्मल होना
और तेरा मुस्कुराना एक ही बात है.

Love Shayari

05 Jan, 14:29


पहली मोहब्बत अक्सर एक बात सिखा कर जाती है,
दूसरी जब भी करना एक हद में रहकर करना ।

Love Shayari

03 Jan, 11:46


कितने बेबस हैं तेरी चाहत में..!

तुझे खो कर भी ,अब तक तेरे हैं.!

Love Shayari

02 Jan, 15:12


शायरी सुनकर वाह वाह करने वालो 
आओ पास बैठकर सिसकिया सुनो मेरी

Love Shayari

01 Jan, 13:41


मोहब्बत नाज़ुक मिज़ाज होती है बेहद

अक्ल का बोझ नहीं उठा सकती...!!!

Love Shayari

30 Dec, 13:56


पूछा उसने, मैं या चाय ?

मैंने मुस्कुरा के कहा, "तुम्हारे हाथों की बनी चाय.. ☺️

Pilaogi kya 🙈

Love Shayari

29 Dec, 14:26


अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

Love Shayari

28 Dec, 14:59


दिल हर किसी के लिए नहीं धड़कता ,
धड़कनों के भी अपने कुछ उसूल होते हैं.....

Love Shayari

27 Dec, 10:04


जनाब हमारी क्या बराबरी करोगे तुम,
हमने तो मजाक करना भी जिंदगी से सीखा है!

Love Shayari

26 Dec, 14:28


हम अपनों से परखे गए हैं कुछ गैरों की तरह,
हर कोई बदलता ही गया हमें शहरों की तरह....!

Love Shayari

25 Dec, 13:20


मेरे जो करीबी थे,
कमबख्त वहीं फरेबी थे...!

Love Shayari

24 Dec, 13:01


तुमको ग़म के ज़ज़्बातों से उभरेगा कौन,
ग़र हम भी मुक़र गए तो तुम्हें संभालेगा कौन!.!

Love Shayari

23 Dec, 14:24


उसको भी मोहब्बत तो है मुझसे,
आज वो चाय बनाना सीख रही थी!

Love Shayari

22 Dec, 15:16


उम्र छोटी है तो क्या जिंदगी का हर मंजर देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटे देखी है, बगल में खंजर देखा है!

Love Shayari

21 Dec, 14:16


आसानी से टूट जाऊ, वो इंसान थोड़ी ना हू,
सब को पसंद आ जाऊ, चाय थोड़ी ना हू!

Love Shayari

20 Dec, 13:04


जान तो वो भी लेता है जो बहुत तड़पाता
और फिर खुद ही मरहम भी बन जाता है!
#ishq

Love Shayari

19 Dec, 13:46


एक हसरत थी कि कभी हमे भी मनाये वो,
पर ये दिल कम्बख्त कभी उनसे रूठा ही नहीं!

Love Shayari

18 Dec, 14:15


वो इश्क की यादें अभी भी जिंदा है..
जो हर पल मुझे तेरी कमी का एहसास दिलाती है,
मगर वो जख्म अभी भी ताज़ा है....
जो मुझे तेरे धोखे और अपने अकेलेपन की वजह बताती हैं!

Love Shayari

17 Dec, 14:22


माँ औ माँ आज मैं कुछ बोलना चाहता हूं
तेरे पलू से 2 रुपए फिर से खोलना चाहता हूं
माँ मैं कुछ बोलना चाहता हूं
मैं थक गया हूँ माँ, बहुत थक गया हूं
इस दुनियादारी से इस दुकानदारी से
तुम संभाल लो मुझे
जिसको देखो दर्द बांट रहा है
हाथ को हाथ क्यू काट रहा है
नब्ज इस जमाने की टटोलना चाहता हूं
माँ औ माँ मैं कुछ बोलना चाहता हूं
तेरे पलू से 2 रुपये फिर खोलना चाहता हूं
माँ आज मैं कुछ बोलना चाहता हूं
जब भी मुसीबत में होता तेरे ओर हो जाया करता
तेरा हाथ भी मेरे ही सिर पर पाया करता
तुम खिलाती तो खाया करता
तुम नहलाती तो नहाया करता
वो दिन पुराने फिर से जीना चाहता हूं
माँ औ माँ मैं आज कुछ बोलना चाहता हूं
तेरे पलू से 2 रुपये फिर से खोलना चाहता हूं
माँ मैं कुछ बोलना चाहता हूं
वो गुल्लक है ना आज वो भी फुट गया
बेच कर ताबीज लायी थी साइकिल
उस पर घूमना चाहता हूं
माँ आज मैं कुछ बोलना चाहता हूं
-Deepak saini

Love Shayari

16 Dec, 14:39


तेरे अलावा कोई नहीं है ये बोल कर वो मेरी जिंदगी में आयी थी,
और तेरे जैसे बहुत है ये बोल कर जिंदगी से चली गयीं!

Love Shayari

15 Dec, 10:48


किसी की बुराई करने मे, और किसी इंसान का सच बताने मे बहुत फ़र्क होता है

Love Shayari

14 Dec, 14:27


अपना अपना युद्ध सभी को,
हर युग में लड़ना पड़ता है
और समय के शिलालेख पर ,
खुद को खुद गढ़ना पड़ता है।

Love Shayari

13 Dec, 16:05


जो किस्मत में नही होता है उसे कुछ लोग
Gallery में संभाल के रखते हैं..!!

Love Shayari

13 Dec, 15:55


अगर आप भी लिखते है तो हमारे group को join kijiye और अपनी पंक्तियां भेजिए

https://t.me/Gulzar_shayari0007

Love Shayari

01 Dec, 15:20


खाली काग़ज़ पर क्या तलाश करते हो
एक ख़ामोश-सा जवाब तो है

Love Shayari

01 Dec, 15:20


तारीखों में बंध गया है अब इजहार ए-मोहब्बत भी..

रोज प्यार जताने की अब किसी को फुर्सत कहां...

Love Shayari

27 Sep, 14:52


ना सवाल है ना जवाब है इश्क़💓
मन-मंदिर में रोशन चिराग है इश्क़💓
🤴❤️👸

Love Shayari

27 Sep, 14:52


शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारी,
तभी तो हर बदलता मौसम
लिए आता है खुशबू तुम्हारी..!!!

Love Shayari

11 Sep, 14:41


मुझे गुमान है अपनी सांवली सूरत पर

मैने यहां दूध से ज़्यादा चाय के दीवाने देखे हैं !!

Love Shayari

07 Sep, 14:40


तुम्हे एक नजर देख लेना

बाखुदा मुलाकात से कम नहीं है...☺️

Love Shayari

02 Sep, 15:42


सिर्फ तेरे साथ ज़िन्दगी जीने की तलब थी
.
.
.
वरना मोहब्बत तो कई बार हो जाती है !!

Love Shayari

30 Aug, 08:07


कैसे भूलाऊ बीते कल को...

दिल में रोज़ यादों का
जनाजा निकलता है...🥀

Love Shayari

29 Aug, 15:25


यूं तेरा मुझसे खफा हो जाना,

जैसे फूल से खुशबू का जुद्दा हो जाना..!!

Love Shayari

28 Aug, 04:33


Join us on WhatsApp 😍
. https://whatsapp.com/channel/0029Valcg0p6rsQnnk2KZz0c

Love Shayari

26 Aug, 11:41


जिंदगी नहीं रुकती किसी के चले जाने से,
.
.
बस एक किस्सा ठहर जाता है याद बनकर

Love Shayari

25 Aug, 14:36


वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया ..!!

Love Shayari

24 Aug, 15:53


बहुत तारीफ करता था मैं उसकी बिंदी की,

लफ्ज़ कम पड़ गए जब उसने झुमके पहने☺️

Love Shayari

22 Aug, 14:55


हालत ने कुछ यू घुर के देखा कि,

हसरतों के तितली डर के उड़ गई !!

Love Shayari

21 Aug, 14:50


एक ख़लिश सी रह गयी दिल में....

मुझ जैसा इश्क़ करता, मुझ से भी कोई..!!

Love Shayari

20 Aug, 14:38


कुछ अलग सा है, अपनी मोहब्बत का हाल

तेरी चुप्पी और मेरे सवाल ... !!

Love Shayari

18 Aug, 13:10


दिल्लगी कर ज़िंदगी से दिल लगाकर चल,

थोड़ी सी ये ज़िंदगी है मुस्करा कर चल..

Love Shayari

14 Aug, 15:32


जिन्हे रिश्ते निभाने होते हैं,

वो ताना नही खा़मोशी इख्तियार करते हैं....

Love Shayari

13 Aug, 16:38


बेख़्याली' में किसी का मुझे ख़्याल नहीं...

एक तू है, मैं हूं और दरम्यान प्यार नहीं....!!

Love Shayari

12 Aug, 08:33


दुनिया को हकीकत मेरी पता कुछ भी नही,

इल्ज़ाम हज़ारों है और खता कुछ भी नही !!

Love Shayari

11 Aug, 07:04


ऐसा नहीं कि तेरी जगह कोई और आ गया . .

लेकिन तेरा मुकाम अब तेरा भी ना रहा

Love Shayari

10 Aug, 14:33


तुमने कहा था हर शाम तुम्हारा हाल पूछेंगे,

तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में अब शाम नहीं होती !