बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️ @behtareen_hindi_shayari Channel on Telegram

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

@behtareen_hindi_shayari


हम क्या पढ़ें ख़बर... अखबारों की...

एक अरसे से हमनें... ख़ुद भी ख़बर रखनीं छोड़ दी है...


.

बेहतरीन हिंदी शायरी के साथ हम और आप साथ-साथ।

Contact for ads @Vaibhav100

बेहतरीन हिन्दी शायरी (Hindi)

आपको हिन्दी शायरी का जादू कैसे भाता है? क्या आपकी दिल की भावनाओं को सजाने वाले शब्दों का इस्तेमाल करके आपने कभी महसूस किया है? अगर नहीं, तो 'बेहतरीन हिन्दी शायरी' नामक चैनल आपके लिए एक खास रास्ता खोल सकता है। यह टेलीग्राम चैनल 'बेहतरीन हिन्दी शायरी' आपको हर रोज़ नयी और दिल को छू जाने वाली शायरी प्रस्तुत करता है। यहाँ आपको प्यार, दर्द, खुशी और गहरे भावनाओं को छूने वाली कविताओं का संग्रह मिलेगा। 'बेहतरीन हिन्दी शायरी' नामक चैनल के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मोका पा सकते हैं और दूसरों की भी सुन सकते हैं। यहाँ कई आलोकिक कवि और शायरों की रचनाएँ साझा की जाती हैं जो आपके दिल को छू जाएंगी। इस चैनल पर आप अपनी पसंदीदा शायरी को शेयर कर सकते हैं और दूसरों से भी उनकी राय और कविताएँ सुन सकते हैं। इसके साथ ही, चैनल में विज्ञापन की संभावना भी है। अगर आप भी हिन्दी शायरी के कारखाने में सफर करना चाहते हैं, तो 'बेहतरीन हिन्दी शायरी' नामक चैनल को जॉइन करें और दिल की गहराइयों में उतरें। संपर्क के लिए @Vaibhav100 को मैसेज करें।

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

04 Dec, 15:54


शराफ़त का नाटक चला बहुत देर चला,

रुपए उड़े तब शख्सियतें नंगी नज़र आईं..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

04 Dec, 15:51


इतना क्यों परेशान है तू मुझे ग़लत साबित करानें के लिए,

तू बोल तो सही क्या कहना है मुझे, कह दूंगा यक़ीन रख..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

04 Dec, 15:34


तेरे साए में पल रहा हूं मैं,
देख ऐ शहर किराएदार बन गया हूं मैं,

रोटी कपड़ा मकान सब जुटाना है,
मां कहती है समझदार बन गया हूं मैं,

जो बुलाने पर आता था कि आओ खाना खा लो,
यहां खुद बनाने का जिम्मेदार बन गया हूं मैं,

नहीं चाहिए ये समझदारी जिम्मेदारी वगैरह यार,
लगता है बीत गया बचपना दुनियादार बन गया हूं मैं..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

04 Dec, 15:10


हमनें सोचा तो था कि कर देंगे महफ़िल में तारीफ़ अपनी,

कुछ परिचित भी कर रहे थे तो हमारी हिम्मत नहीं पड़ी..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Dec, 18:41


मैनें खोया है एक मेरा यार पुराना,
मैं उसे याद कर कर के रो देता हूं,

आज वो मेरी ही उम्र का होता लगभग,
आईने में जब भी मैं देखता हूं तो देखता हूं,

काश कि मैं भी चला जाता उसके साथ,
मैं हर शाम हर रात यही तो सोचता हूं,

ज़िंदगी रहे ना रहे क्या फ़र्क़ पड़ता है,
ज़िंदा तो लगता नहीं मैं अपने आप को जो देखता हूं..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Dec, 18:13


मैनें एक ख़ाब से जताई है मोहब्बत इतनी,
ये सोच तू हक़ीक़त होती तो क्या होता,

मैं हूं आवारगी और अकेलापन हैं मेरे साथ,
जो तू होती ना यूं मैं होता ना खालीपन होता..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Dec, 18:03


मेरी पसंद तो देखो ऐसी है जैसी .............. क्या कहें 😍,

कुछ वैसी कि देखे मन ना भरे हाथ छुड़ाने का दिल ना करे..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

02 Dec, 17:16


मुझसे ज़्यादा पसंद हैं उन्हें अपने लंबे बाल,

मुझे जलाती रहती हैं हर बार ये बताकर...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

02 Dec, 17:02


घबराहट होती है गर अंजाम सोचकर,
लड़ते चले जाओ ख़ुदा का नाम सोचकर,

मैं वाकिफ हूं सब वाकिफ हैं की खाली हाथ जाना है,
मगर इतना तो बना लो कि जाओ किस्सों में नाम छोड़कर..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

01 Dec, 13:22


अजीब है इत्तेफ़ाक कि अच्छा होने को दिखावा मानते हैं लोग,

जो बुरे हैं उन्हें कहते हैं कि वो तो ऐसा ही है क्या करें..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

01 Dec, 13:13


कुछ एक ख़्वाब जो पूरे किए जा सकते थे उन्हें अधूरा रखा है,

यही कारण है कि अपनें आप को अंत तक बचा के पूरा रखा है..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

01 Dec, 04:14


हल्का सर्द मौसम तुम मैं दोपहिया गाड़ी और निकल पड़े कहीं,

हाए 🥰 कहीं क़ायनात भी जल ना जाए ऐसा नज़ारा देखकर..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

30 Nov, 17:44


कोई चेहरा जो मेरी तरह का होगा, पसंद है उनको,

काश, की मैं ही पसंद होता, क्या खूब होता..;!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

27 Nov, 16:37


तुम मुझे देखते ही ऐसी नज़र से हो की मैं खुबसूरत लगता हूं,

वरना मुझे तो अब भी भरम है कि क्या वाकई में ऐसा है..?

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

27 Nov, 16:31


अमीर होना चाहिए दामाद हमसे दहेज़ चाहे जितना ले लें,
ये एक नशा है भीखमंगे लोगों का दिखावे के लिए,

बुरी चीज़ है दहेज़ तो बराबर में करो ब्याह,
क्यों निठल्ले लड़कों से नहीं ब्याहते निठल्ली लड़की..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

26 Nov, 16:43


तुम्हारी एक तस्वीर मैं अक्सर देख लिया करता हूं,
सच कहूं तो मैं उससे बातें भी तमाम किया करता हूं..!!

तुम्हारा तो हर वक़्त होना मुमकिन नहीं है साथ,
मगर भागदौड़ में ऐसे ही थोड़ा बहुत जी लिया करता हूं..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

26 Nov, 16:21


खर्च हो गए सारे कमाए रिश्ते-नाते,

ज़रूरत पड़ी जब रुपयों की कुछ..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

22 Nov, 17:29


यार वो उनकी इतनी बातें-वादे इतने सारे पहलू थे,

एक मिनट में बात भी बदले बदले जितने पहलू थे..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

22 Nov, 17:18


एक यक़ीन होता है कि कितना ही गिर जाएगा आदमी,

एक मौका आता है लगता है इतना गिर जाएगा आदमी..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Nov, 18:45


मुझे यक़ीन है कि सब अच्छा ही होगा मेरे साथ,

बस एक चाहत है जो सबको होती है कि अब बुरा न हो..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Nov, 17:30


मैनें फ़क़त चाहा था कि तू मेरा हो जाए..

ये बात और थी कि तू रोज़ बदल जाता है..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Nov, 17:13


मैं भी देखने लगा हूं तस्वीर तुम्हारी अब रोज़ रोज़,

देखो मैं वाकई बदल गया तुम्हारे जानें के बाद...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Nov, 16:51


Mai chahta to tha ki badhaai de du tumko lekin

Tumhen pasand nahin aata mera tumhare liye khush hona..🥰

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Nov, 15:06


मुझे पता नहीं लेकिन क्या सबको झेलने होते हैं बात से मुकर जानें वाले लोग,

अगर हां तो मैं समझता हूं तुम्हारे जज़्बात और पूरी हमदर्दी है मुझे तुमसे...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Nov, 14:52


मैनें रुकने को कहा ही नहीं आख़िरी मुलाक़ात में,

मुझे लगा कहीं वो बिना मन मेरी बात मान न ले...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Nov, 14:41


एक बेबस सा चांद मेरे अंगने में आता है,

मैं उसे पकड़ के रोता हूँ और वो बेहतर हो जाता है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

15 Nov, 15:36


बहुत दिन हुए होंगे मैं जगा एक रोज़,
अब उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है,
शायद सोते सोते सब भूल जाता हो,
अपना अस्तित्व, अपनी ज़रूरत, औरों से संबंध,
या शायद मैं अभी जागा हूं एक नशे की नींद से
पहले का सब बनावटी था ऊपरी था छल था स्वप्न वाला कल था
मगर अब जैसे भोर वाला सूरज लाल और दिन वाला पीला
रात का अंधेरा काला और उसमें चाँद की चांदनी सफ़ेद,
सितारे वगैरह सब दिखाई पड़ते हैं,

महसूस होती है हवा, झरनें, रास्ते, गलियां और घर की चौखट,

महसूस होता है आदमी का छोटा कद उसकी ओछी बातें ताक़त दिखानें की नाकाम कोशिश हर बात का झूठ ईश्वर और स्वयं को जानने का अहंकार,

मगर सब ख़्वाब है, आँखें खुलते ही समाप्त हो जाएगी कहानी,
और रह जाएगी पछतावे की बेरंग खाली कोठरी जहां अकेलेपन का सागर खोखलेपन की हवा के साथ भ्रमण पर होंगे,

तब वक्त हंसेगा एक तीखी हँसी और कहेगा क्यों न उस वक्त समझा तू, क्यों ना जागा मेरे झकझोरने पर,... क्यों...?

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

12 Nov, 11:28


डूब गई मेरी उम्मीदें सूरज के साथ साथ,

मगर ऐसा है कि सवेरा कल फिर से हो जाएगा..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

12 Nov, 11:18


मै कमरे के बाहर भी एक दुनियां है,
सुना है वो दुनियां बहुत अच्छी है,

मै चाहता तो हूं दहलीज़ पार कर जाऊं,
मगर देखा है वो दुनियां नहीं अच्छी है....!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

10 Nov, 17:43


अब के बादल नहीं आएंगे नहीं बिल्कुल नहीं,

मैं इंतेज़ार में बैठा रहा की उसके साथ भीगूँगा..!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

06 Nov, 18:04


ये बेरंग जिस्म ये तड़प इसकी,

कितने अभागे हैं ख़ुदा को न जानने वाले...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

06 Nov, 17:50


ऐसा है आज के लिए बस करता हूं,
तुम्हारी तस्वीर मुझे देखते देखते तक गई होगी..!!

नहीं मेरा मन तो नहीं है जानें देने का लेकिन,
रात हो गई है तुम्हारी आंख लग गई होगी...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Nov, 17:04


अजीब अजीब हादसे हुए हैं मेरे साथ भी,

अकेला था सामने आईना रख के रो लिया...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Nov, 16:57


कभी तो लौट कर आएंगी ये की गई गलतियां तुम्हारी,

दुआ-ओ-इबादत से सबकुछ नहीं मिल जाता है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

31 Oct, 17:28


तमाम तस्वीरें थीं तुम्हारी
सब में तुम अच्छी थी,

ये ना पूछा करो,
किसमें सबसे अच्छी थी,

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

31 Oct, 17:26


एक तरफ इश्क़ की बहुत बड़ी बातें हैं,
एक तरफ़ चुपचाप बैठा असल इश्क़ है,

तुम बताओ क्या करना है,
मैं बातें भी कर सकता हूं इश्क़ के साथ साथ...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

29 Oct, 09:48


काश कि उम्र उसी को कह सकते,
जितना उसके संग बिताया था...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

29 Oct, 09:42


करके तबाह हमको इसका गुमान है उन्हें,

हमें मौत आ जाए बस दुआ करें आप...!!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

28 Oct, 16:16


मेरा काम है सोचना मैं सोचता हूं,

ये तो क़िस्मत होगी तू मेरा हो न हो...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

28 Oct, 16:02


मैं मांगता रहता हूं तुम्हें हर दुआ में रोज़,

गर तुम मेरे नहीं हुए तो ख़ुदा की मर्ज़ी होगी...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

24 Oct, 18:25


अब कोई गुंजाइश नहीं कि कौन अगर कैसा होता तो क्या होता,

सीधा मसअला ये हुआ कि अब कुछ रहा नहीं न हो पाएगा...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

24 Oct, 18:11


साथ की चाहत थी अब नहीं रह गई बिल्कुल भी,

अब वो शख़्स हमें यादों में चाहिए हकीकत में नहीं...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

24 Oct, 18:04


यही एक तमाशा बाक़ी रह गया है आख़िरकार,

कि मेरी सांसे जिस्म में आनें से इनकार कर दें...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Oct, 11:37


कहीं दूर रहा होता तो चला जाता,

इत्तेफ़ाकन ख़ुदा अपनें अंदर ही होता है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

21 Oct, 11:33


ये आसमान कहीं और क्यों नहीं जाता,

मैं बाप हूं मेरे सिर पर जिम्मेदारियां बहुत हैं...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Oct, 11:26


#Episode 82

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Oct, 10:15


तुम हमेशा अपनें साथ रखा करो मुझे यही बेहतर होगा,

मै तुम्हारे साथ नहीं होता तो अपनें भी पास नहीं होता...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Oct, 09:55


इन भरे शहरों में बड़ा खालीपन सा है,
यहां के शोर शराबों में भी एक उबाउपन सा है,

मैं अकेला रहने में बहुत मसरूफ़ हूं आजकल,
अब तो ऐसा है कि मैं तन्हा रहूं यही एक मरहम सा है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

20 Oct, 09:25


वो भूखा था भूख में ईमान वगैरह भूल गया सब....

बाक़ी जिनका पेट भरा था सबको कानून याद था...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

16 Oct, 17:55


ये मुआमला किसी के बस का था ही नहीं,

मै तेरा था ही नहीं तू मेरा हुआ ही नहीं...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

13 Oct, 16:40


कुछ तेरे बाद मुझमें मुझसा नहीं रहा,

कुछ मेरी आदत भी अब वैसी नहीं रही...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

13 Oct, 14:51


#Episode 81

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

11 Oct, 11:27


#Episode 80

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

08 Oct, 17:33


एक इरादे की नीयत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,
किया जाना ज़रूरत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,

तमाम चीज़ें हैं दुनियां में जो करनी है तो करो,
काम मोहब्बत है तो बहुत कुछ हो सकता है यार,

मोहब्बत काम बन जाए तो ये भी ठीक काम है,
मगर इसके इलावा घर चलाने को बहुत कुछ हो सकता है यार...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

07 Oct, 17:26


मैंने बहुत चाहा कि मैं मिल जाऊं,
दुनियां जहान में घुल जाऊं,
थोड़ा तो उनके जैसा बन जाऊं,
रंग उनके में रंग जाऊं,

मगर मेरी चाहतों ने बगावत नहीं छोड़ा,
मुझे उनकी असल शख्सियत दिखाना नहीं छोड़ा,
मैनें देखा, मैनें सोचा,
मैं हैरान था, देखकर परेशान था,

क्यों अंदर से इतना अलग बाहर से कुछ और हैं,
क्या वज़ह है यहां कुछ और अकेले में कुछ और हैं,

लोग बुरा न सोचें,
अच्छा सिर्फ अच्छा कहते जाएं,
कौन हैं ये लोग जिनसे अच्छा कहे जानें की उम्मीद है,
अरे पागल किसी और के लिए जीने की उम्मीद है?

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

06 Oct, 18:11


देखो ये मेरे खाब थे,
अब जो कहीं नहीं रहे,
मैं तो बच गया इनसे,
मेरा मैं कहीं नहीं रहा,

मुझे मुझसे ही अजनबियत है अब,
मुझे मुझसे ही वास्ता नहीं,
मैं ढूंढता हूं कहीं मिलूंगा,
मैं चाहता हूं मिल ही जाऊं अब,

गलत का फैसला हुआ,
गलत किया गलत हुआ,
सपनों को अपनें मारा है,
बदले में मैं मरा मिला,

कहीं गया कहीं न था,
जहां गया वहीं ना था,
बहुत थे साथ, अब नहीं,
अब तो अकेला मिला,

जाओ तुम जियो सही,
जो करना है करो सही,
होगा नहीं नहीं सही,
मगर ये जिंदगी कहीं,
जो साथ है निभाएगी,
जिंदा तुम्हें बनाएगी,
तुममें नज़र वो आएगी।

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

05 Oct, 17:06


कुछ कहीं खो सा गया है,
क्या कहां गया पता चले कैसे,
मैं जो था वो अब नहीं,
पहले वाला शख़्स मिले कैसे,

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Oct, 16:15


कहीं बादलों का इरादा ना बदल जाए बारिश का,

मिट्टी ये सोचकर सुर्ख पड़ी रही चटकती धूप भर...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Oct, 15:53


वो मेरा इश्क़ किताबों में रखकर भूल गया,
मै कभी न चाहता ये कहना की उसको भूल गया,

पर ये मेरे चाहने भर को बात थोड़ी है,
ये मेरी सांसे नहीं हैं ना जो कह दूं लेना भूल गया...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

03 Oct, 15:40


उसकी बात और है वो वफा करे न करे,
मेरी बात और है वफा ही है जो है,

मैं नहीं जानता क्या होगा आनें वाले वक्त में,
मेरे पास अभी तो वही सबकुछ है जो है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

01 Oct, 09:47


#Episode 79

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

30 Sep, 19:14


बड़ी खाहिश थी वो मेरा हो जाए,

हीरा मगर कहां मजदूर का होता है...!!

बेहतरीन हिन्दी शायरी ❤️❤️❤️

30 Sep, 19:06


तुमने मुझको तो नहीं जाना,
समझना दूर की बात थी

मैनें तुम्हारी फितरत देखकर,
एकतरफा रहनें दिया सब...!!

7,876

subscribers

45

photos

17

videos