Vikash sir Quiz @vikashsir11165 Channel on Telegram

Vikash sir Quiz

@vikashsir11165


Vikash sir Quiz (English)

Are you a quiz enthusiast looking to challenge your knowledge and have fun at the same time? Look no further than the 'Vikash sir Quiz' Telegram channel, hosted by the talented and knowledgeable Vikash sir (@vikashsir11165). This channel is dedicated to providing engaging and informative quizzes on a wide range of topics, from history and science to pop culture and current events. Vikash sir brings his expertise and passion for learning to every quiz he creates, ensuring that participants not only have a great time but also learn something new with each question. Whether you're a casual quizzer or a serious trivia buff, there's something for everyone on 'Vikash sir Quiz'. Join the channel today and test your knowledge against others, make new friends, and most importantly, have a blast! Who knows, you might even discover a new favorite topic or two along the way. Don't miss out on the fun and excitement, join 'Vikash sir Quiz' now!

Vikash sir Quiz

14 Nov, 05:55


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02qjPikwpi2gMLvq3ZNysTW7sE59FrYQroWGB1DbzvUsTvfMshUn8p6StLo63W9VuMl&id=100077291900307&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

Vikash sir Quiz

02 Nov, 13:17


#timemanagement
प्रिय प्रतियोगीगण,
यह पोस्ट आप सभी के लिए लिख रहा हूँ जो शिक्षा के सहारे और खुद के दम पर सफलता पाने की चाहत रखते है।
साथियों,
अगर बात सफलता की जाये तो यकीन कीजिये
आप जिस one day exam की तैयारी कर रहे उसकी सिलेबस को अच्छे से समझ कर उसकी तैयारी किसी अच्छे गुरूजी के माध्यम से कर रहे और पढ़ाई में अपना दम लगा रहा है तो आपकी सफलता की सम्भावना अधिक होंगी अर्थात आप सफलता प्राप्त कर लेंगे।
लेकिन लेकिन लेकिन लेकिन
आपको अपने मन से नहीं, बल्कि एक अच्छे समय सारणी के अनुसार सेल्फ स्टडी भी करनी ही होंगी।
आइये अब सेल्फ स्टडी के लिए टाइम टेबल पर चर्चा की जाये......
आप जहाँ से भी पढ़ाई कर रहे है वहाँ पढ़ते रहिये
📚आपका समय क्लास करने में 5 hours जाता होगा।
🛌सोने में 6 घंटे जाता होगा।
📱🚶‍♂️🏃‍♂️🧎🧎‍♀️🧑‍🤝‍🧑👭🗣️👩‍❤️‍👨 अन्य कार्यों में
3 hours जाता होगा।
इन सबके वजूद भी आपके पास 10 hours बच रहे हैं...
यही वो समय है जिसमें मेहनत करके आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते है।

आप अपने इन समय का इस प्रकार सदुपयोग करें
1+1+2+2+1+2+1
अर्थात,
✍️पहले एक घंटे पेपर पढ़े:-इससे देश दुनिया की खबरों पर आपकी पकड़ मजबूत होंगी जो आगे चलकर बहूत काम आएगा,
जैसे:- कर्रेंट अफेयर्स, देश-विदेश की घटना, राष्ट्रीय स्तर पर सरकार की योजना, ऐसे तमाम टॉपिक्स जिस पर आप बात करने में सहज महसूस करेंगे।

✍️दूसरे घंटे को केवल कर्रेंट अफेयर्स पढ़े में लगाए।
इसके लिए मंथली मैगज़ीन का प्रयोग करें।

✍️ इस 2 घंटे का प्रयोग आप अपने उस विषय पर खर्च करें जिससे आपके पेपर में अधिक प्रश्न आएंगे.

✍️इस 2 घंटे का भी प्रयोग इस प्रकार करें.
✍️अगले 1 घंटे तक उन विषयों को पढ़े जिनसे 10% प्रश्न आते है।
✍️अगले 2 घंटे अधिक प्रैक्टिस करें
✍️अगले एक घंटे में आज अपने क्या क्या पढ़ा उसका मूल्यांकन करें और कल क्या क्या पढ़ना है उसका योजना बनाये।

इस प्रकार आप इन 10 घंटे का सदुपयोग कर और लोगों से कही ज़्यदा आगे निकल कर सफलता की कहानी लिख सकते है।

समय वापस नहीं आता है...
जितना जल्दी हो सके सम्भल जाइये और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाइये।




Vikash Sir ✍️.....
आरम्भ है,,
शून्य से शिखर की यात्रा

नए ऊर्जा के साथ मिलेंगे नए जगह
आप सभी अपने तैयारी में लगे रहिये

Vikash sir Quiz

25 Oct, 17:21


हारा वही जो लड़ा नहीं
अपने सपनों को कभी मत छोड़ो,चाहे आपकी यात्रा कितनी भी दर्दनाक और कठिन क्यों न हो

क्या आपने अनुराग पाठक द्वारा रचित
मनोज कुमार शर्मा जो मध्यप्रदेश के मुरैना और श्रद्धा जी जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा से है
इन दोनों की संघर्ष और सच्ची प्रेम कहानी
पर आधारित उपन्यास 12th fail पढ़ा है?

मैंने पढ़ा अनुभव शेयर कर रहा हूँ।पढ़ने का सुझाव ❤️ ने दिया था।
मैंने दो ही दिन में इसे पढ़ लिया था।
मेरे अनुसार इस उपन्यास को किसे पढ़ना चाहिए?
✍️जो पढ़ाई में बहूत कमजोर है।
✍️जो लोग PCS की तैयारी कर रहे है।
✍️जो लोग UPSC की तैयारी कर रहे है।
✍️जो प्रेम में विश्वास करते हैं।
✍️जो लोग खुद पर यकीन करते है।
✍️जो लोग हिम्मत हार चुके है।
✍️जिनको विश्वास है की कड़ी मेहनत के दम पर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
✍️जो लोग कई बार FAIL हो चुके है।
✍️इसके अलवा जिन्हे मन करें वे पढ़े

इसमें एक ग्रामीण क्षेत्र से एक लड़का जो 12th fail है उसका UPSC क्लियर करके IPS बनने की बहूत ही प्यारी कहानी है।
कहानी की शुरुआत में ही अपने बिहार में भी जिस प्रकार 10वीं और 12वीं को परीक्षा होती है का वर्णन मिलता है किया गया है।
SDM दुष्यंत सिंह जी के कड़ी निगारानी के कारण उस वर्ष पेपर में चोरी नहीं चला जिसके कारण बहूत छात्र FAIL हो गए उसमें मनोज भी थे।
एक घटना होती है जिसके कारण मनोज SDM दुष्यंत सिंह से अतिप्रभावित होकर SDM की तैयारी करने की सोचता है....
इस दौरान वह कई कठिनाइयों का समाना कारता है
यें संघर्ष की दस्ता इतनी सिद्द्त से अनुराग जी ने लिखा है जैसे आँखों के सामने फ़िल्म चल रहा हो
इसी दौरान पीलिकोठी का का महत्व भी पता चलता है PCS से UPSC की तरफ रुख का भी कारण है
दिल्ली जाना दृष्ठि ज्वाइन करना श्रद्धा जी से मुलकात और प्यार,दोस्तों के साथ कई अनुभव लेकिन खुद पर भरोसा और कठिन मेहनत के दम पर लास्ट एटेम्पट में फाइनल IPS बनना और प्यार को भी पा लेना कितना शानदार सफर रहा जिसमें
पैसे की घोर कमी
प्यार का अपार भरोसा
मिलने के लिए अल्मोड़ा चले जाना लेकिन मुलकात न हो पाना...
राकेश
पांडेय
अविनाश
गुप्ता
त्यागी जी
कई करैक्टर है..

प्रिय साथियो,
बहूत कुछ है एक उपन्यास को कैसे एक पोस्ट में समेटू समझ से पड़े है...
अब इस पर फ़िल्म आ रही है 27 अक्टूबर 2023 को जिसे देखना और समझना
एक अलग अनुभव देगा
मै तो आपको सुझाव दूँगा जरूर देखना यें फ़िल्म।
गरीबी,संघर्ष, प्यार, दोस्ती WAOOOO
मजा आ जायेगा।

फ़िल्म देखने को उत्सुक

Vikash Sir ✍️....

4,009

subscribers

194

photos

21

videos