Upkar Classes Jodhpur

@upkarclassjodhpur


॥ सर्वं भवतः समीपं समये आगमिष्यति, धैर्यं धारयतु ॥

Upkar Classes Jodhpur

23 Oct, 07:05


आज Cet 4 में से 3 करेंट अफेयर्स , एक प्रश्न जो यह था — हाईकोर्ट ने सरिस्का अभयारण्य के एक किलोमीटर के दायरे में चल रही 68 खदानों को बंद करने के लिए आदेश दिया है, यह पीडीएफ में नहीं है। शायद आपने किसी के भी बुक्स में नहीं पढ़ा होगा। 🥰

Upkar Classes Jodhpur

22 Oct, 14:22


Our result for Rajasthan Current in today's CET exam has been 100%. We are doing our work with simplicity. Thank you for joining us and giving your feedback, we are honored. Is happy. 🥰🙏

Upkar Classes Jodhpur

19 Oct, 14:10


FIX दो प्रश्न —

मिस इंडिया निकिता पोरवाल , राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर

🌚

Upkar Classes Jodhpur

18 Oct, 16:53


🕊🌝

Upkar Classes Jodhpur

18 Oct, 15:12


74 day left

🤞☺️

Upkar Classes Jodhpur

15 Oct, 15:43


कैलेंडर की निश्चित तारिखों के बीच भी रीट मुख्य परीक्षा करवाई जा सकती है सो संशोधन हो सकेगा। सूचना मिलते ही इसकी तैयारी की जायेगी - आलोक राज

वही तारिखें , वही सूत्र ... ☺️

Upkar Classes Jodhpur

15 Oct, 13:47


REET लेवल 2 के रिजल्ट्स 18, 27, 30 अक्टूबर और 8, 14 नवंबर को निकाला जाना है

Upkar Classes Jodhpur

14 Oct, 16:42


कैलेंडर में जो सीरियल 62 और 64 पर हमने जो बोर्ड की रिजर्व डेट्स रखीं हैं वो राज्य सरकार के द्वारा अनाउंस की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ड्राइवर्स के पदों की परीक्षाओं के लिए हैं। लगभग 60 - 65 हजार पदों के लिए, वक्त आने पर डिटेल्स जारी करेंगे।

लो करवा लो नवंबर में , आखिर में जाकर करवाना तो जुलाई - अगस्त सितंबर में ही है। 😂

Upkar Classes Jodhpur

14 Oct, 15:30


एक फेक न्यूज पर लोग फेलियर साबित कर देते है। यह जीवन है। लोग आयेंगे आपकी मनस्थिती को प्रभावित‌ करने , उल्टी दिशा में प्रवाहित करने लेकिन डटे रहना ही सफलता की चाबी है। ☺️✌️

Upkar Classes Jodhpur

14 Oct, 14:17


Rajasthan Eligibility Examination for Teachers के बाद जब भी विज्ञप्ति जारी होगी तब संशोधित कैलेंडर जारी होगा। अभी तक मुख्य परीक्षा की कोई सूचना बोर्ड के पास नहीं है लेकिन हमारे पास सूचना यह है कि जुलाई - अगस्त में परीक्षा है। ☺️

Upkar Classes Jodhpur

14 Oct, 13:35


कर्मचारी बोर्ड कैलेंडर जारी ☺️

Upkar Classes Jodhpur

14 Oct, 13:33


बस थोड़ी देर बाद ☺️

Upkar Classes Jodhpur

13 Oct, 17:02


तीन दिन पहले की बात , जब बंदा खुद कह रहा हो कि बड़ी भर्ती 6 महीने में खत्म करेंगे तो वाजिब कि मुख्य परीक्षा इन तीन महिनों विशेषकर जुलाई जिसकी आज चर्चा है , में हो जाए ☺️

Upkar Classes Jodhpur

13 Oct, 15:50


Reminder —
Tu krlega yr bs give up mt krna ...☺️

Upkar Classes Jodhpur

13 Oct, 05:25


एक और बात टोंक की केवल सिरोंज ही नहीं लटेरी तहसील भी मध्यप्रदेश में शामिल की गई थी। ☺️

Upkar Classes Jodhpur

12 Oct, 16:47


सिरोंंज पहले टोंक परगने का हिस्सा था। एकीकरण के समय टोंक व सिरोंज को संयुक्त राजस्थान में शामिल किया गया और बाद में सिरोंज को वर्तमान राजस्थान के गठन के बाद कोटा जिलें का उपसंभाग बनाया गया , 1 नवंबर 1956 को कोटा का सब डिविजन सिरोंज मध्यप्रदेश के विदिशा जिलें में शामिल किया गया था।

बंबई के आबू रोड़ व देलवाडा़ को सिरोही में मिलाया गया और मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील का गाँव सुनेलटप्पा राजस्थान को दिया गया था। वर्तमान नें सुनेलटप्पा झालावाड़ का एक गाँव हैं।

किशनगढ़ को जयपुर से तोड़कर अजमेर में मिलाया गया , अजमेर स वर्ग का राज्य था।

प्रामाणिक और भ्रम से परे 😊

Upkar Classes Jodhpur

12 Oct, 16:43


एक और बात कि उस समय की राज्य सरकार ने खानगी पाठशाला संचालन नियम कवायद छात्रावास 1943 जैसे प्रतिगामी एवं शिक्षा प्रचार पर कुठाराघात करने वाले कानूनों का निर्माण कर डूंगरपूर में एक काला अध्याय जोड़ दिया। इन्हीं आदेशों के आधार पर डूंगरपुर के मजिस्ट्रेट और सुप्रीटंडेंट पुलिस फौजी सैनिकों के साथ रास्तापाल की पाठशाला बंद करवाने के लिए 19 जून, 1947 को पहुंचे थे; तब यह घटना घटी थी।

🥰

Upkar Classes Jodhpur

12 Oct, 16:37


रास्तापाल कांड और काली बाई के साथीगण ...नया प्रश्न बने तो गलत न हो ☺️

Upkar Classes Jodhpur

12 Oct, 16:25


बेगूं आंदोलन के केन्द्र —  रायता, मंडावरी, गोविंदपुरा,चांदखेड़ी, मेनाल, बिछौर, मेघनिवास, सांगा की बड़ी, धागणमऊ, भैंसरोड़गढ़।

मंडावरी और चंदा खेड़ी में ब्रिटिश सिपाहियों ने किसानों पर गोलियां चलाई। ब्रिटिश सरकार और जागीरदारों का मानना था कि ज्यादा पढ लिख जाएंगे तो किसान संगठन और मजबूत होगा। पढ़ाई पर पूर्ण प्रतिबंध था।इसलिए स्वतंत्रता सेनानी रायता निवासी बरदीचंद धाकड़ की कृषि भूमि निलाम कर क्षेत्र से बाहर जेल भेज दिया। इसी प्रकार सूलीमंगरा निवासी स्वतंत्रता सेनानी घनश्याम जोशी, कल्याणपुरा निवासी गोकुल धाकड़, बेगूं निवासी रतनलाल बिल्लू को क्षेत्र से बाहर जेल में भेजा गया। केवल इसलिए कि यह किसान पढ़ते और पढ़ाते भी थे।

उम्मीद हैं बेंगू का प्रश्न भविष्‍य में छपे तो गलत न हों।

रिपोस्ट ☺️

Upkar Classes Jodhpur

11 Oct, 08:04


कल रात को रद्द होने का फैसला था। आज सुबह से ही मामला चिंतन वाला बन गया है। ट्रेनी के परिजन कमेटी के सदस्यों के घरों के दरवाजों पर है। अफवाह तो यह भी फैलाई गई है कि 500 के ज्यादा पहले से ही सर्विस में थे लेकिन यह वास्तविक संख्या 146 ही है। अब कमेटी फिर से चिंतन कर रही है। ☺️