Latest Posts from स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी (@swadeshiandolanrajivdixit) on Telegram

स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी Telegram Posts

स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी
💢इस चैनल का उद्देश्य : --

🌟 सभी भारतवासियों को महान क्रांतिकारी , देशभक्त राजीव दीक्षित जी के जीवन से परिचय कराना है और उनके विचारों को देशभर में पहुंचना है ।
🌟सभी भारतवासियों को स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है ।
2,157 Subscribers
853 Photos
154 Videos
Last Updated 12.03.2025 18:09

The latest content shared by स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी on Telegram

स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

03 Feb, 15:09

710

https://youtu.be/3ohW-oKsll8?feature=shared
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

01 Feb, 04:23

893

1
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

30 Jan, 10:22

979

बालों के लिए हर्बल शैंम्पू -

शिकाकाई, अलसी ,आंवला, रीठा सभी 200-200 ग्राम लेकर मोटा-मोटी कुटकर चूर्ण बना ले ।फिर रात्रि तीन लीटर पानी में चुर्ण को  डाल देवे ।सुबह धीमी -धीमी आंच पर पकावे पकाते -पकाते 3 लीटर पानी जब डेढ़ लीटर रह जाए तो गरमा गरम छान कर कांच की सीसी में रख ले । यह हर्बल शैंपू तैयार हो गया ।सप्ताह में इसे दो या या तीन दिन  लगावे ।यह शैम्पू  2 से 3 महीना चलेगा।
बाल झड़ने में लाभ होगा बाल साफ होंगे बालों में गंदगी नहीं रहेगी ।
(रीठा का बीज निकाल देना है, अगर शैम्पू कम बनाना हो तो सभी चीजों को अनुपात के हिसाब से कम कर दें)
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

27 Jan, 07:31

1,597

वैदिक गर्भविज्ञान व संस्कार -

गर्भ संस्कार यानी उत्तम मनुष्य का निर्माण किसी भी प्राणी या मनुष्य के जन्म स्थान का और उसकी ऊर्जा का गहरा प्रभाव मनुष्य पर पड़ता हैआज जहां पर मनुष्य जन्म लेता है वही स्थान सबसे ज्यादा भ्रष्ट है। हॉस्पिटल, पूरी तरह से यंत्र बन गया है। वहां पर मानवता, मूल्य या सज्जनताका कोई भी मूल नहीं रह गया है।
आप परीक्षा करें। यदि किसी के पास पैसा नहीं है तो, बालक के जन्म में तकलीफ होगी। मनुष्यता एवं मनुष्य से भी ज्यादा पैसों की कीमत बढ़ गई है।
बहुत लोगोंको स्वदेशी संस्थानवालों को, यह दु:ख है कि, डॉलर के सामने पैसे की कीमत लगातार घट रही है। यह अवश्य दुख की बात हो सकती है किंतु, सबसे बड़ी दु:ख की बात है कि पैसों के सामने मनुष्य की कीमत लगातार घट रही है।
आज गर्भ विज्ञान एवं गर्भ संस्कार की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि मनुष्य अभी पशु से भी अधिक निकृष्टता की कगार पर पहुंच गयाहै।
आज संसार मे मे दुष्टों और मूर्खों की संख्या बहुत अधिक होने का भी कारण इस गर्भ संस्कार की अज्ञानता ही है। बिना गर्भ संस्कार से ऐसी ही संताने जन्म लेती है संसार मे ।
अब वह राक्षस बनने में अग्रसर है। अब तक केवल माता-पिता को भूल कर, उसको छोड़ देता था। यह पाशविक वृत्ति थी। किंतु अब वह माता-पिता को अपमानित, दुखी एवं पीड़ित करने का शुरू कर रहा है। वह पशु से राक्षस की ओर जा रहा है।
उसको पाशविकता से मनुष्यता की ओर, लाने का प्रथम चरण गर्भ विज्ञान एवं गर्भ संस्कार है। यह जितना जल्दी हम समझेंगे उतना जल्दी हमारा कल्याण होगा।
संस्कृति आर्य गुरुकुलम् अपने अनेकविध कार्यों में गर्भ संस्कार को प्रधानता देता है। उसका एकमात्र कारण है-
मनुष्य के निर्माण के बिना का सभी कुछ निर्माण, निर्वाण मात्र है। वह १ के बिना का ० है, उसकी कुछभी कीमत नहीं है। पूर्ण जगत आज ० के सर्जन में लगा है। वे जो कर रहे हैं, उसकी कीमत बढ़ाने का कार्य में कर रहा हैं, क्योंकि मैं १ का सर्जन कर रहा हूं।
यह १ का सर्जन अर्थात गर्भ विज्ञान, गर्भ संस्कार और अध्यात्म। १ के सर्जन से ही सारे ० की कीमत है। गर्भ विज्ञान पुस्तक में पूरा विवरण दिया गया है, पूज्य गुरुजी विश्वनाथ जी के पूरे जीवन के अनुभव का सार इस पुस्तक में दिया गया है।

www.sanskrutigurukulam.com से यह पुस्तक आप मंगवा सकते हैं
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

21 Jan, 14:30

871

🌟 ब्रह्मचर्य: आत्म-विकास का परम मार्ग 🌟

ब्रह्मचर्य केवल जीवन का एक नियम नहीं, बल्कि एक साधना है, जो हमें आत्म-नियंत्रण, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक शांति प्रदान करती है। यह हमारे जीवन को ऊर्जा और उद्देश्य से भर देता है।

ब्रह्मचर्य पालन के प्रमुख लाभ:

1️⃣ शक्ति और ऊर्जा का संरक्षण: अनावश्यक इच्छाओं पर नियंत्रण से मानसिक और शारीरिक ऊर्जा का संरक्षण होता है।
2️⃣ मनोबल में वृद्धि: आत्म-नियंत्रण से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
3️⃣ ध्यान और एकाग्रता में सुधार: कामनाओं से मुक्त मन गहरी एकाग्रता और ध्यान की ओर प्रेरित होता है।
4️⃣ शुद्ध और उन्नत जीवन: ब्रह्मचर्य व्यक्ति के विचारों और कर्मों को शुद्ध करता है, जिससे जीवन में उन्नति होती है।

कैसे अपनाएं ब्रह्मचर्य?
सकारात्मक आदतें विकसित करें: व्यायाम, प्राणायाम, ध्यान, और स्वाध्याय को जीवन का हिस्सा बनाएं।
संगति पर ध्यान दें: अच्छे और प्रेरणादायक लोगों के साथ समय बिताएं।
लक्ष्य निर्धारित करें: जीवन में बड़े और ऊंचे लक्ष्यों की ओर ध्यान केंद्रित करें।
इंद्रियों पर नियंत्रण रखें: संयम और अनुशासन से इच्छाओं पर विजय प्राप्त करें।

🌿 जो अपने मन को जीत सकता है, वही सच्चा विजेता है।
आओ, इस मार्ग को अपनाएं और अपने जीवन को दिव्यता से भर दें।

🚩 जय ब्रह्मचर्य 🚩

@Brahmacharyalife
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

02 Jan, 11:09

1,182

श्री राजीव दीक्षित जी के द्वारा समझें,
वीर्य की कीमत।

----------»Join«----------
╚» @Brahmacharyalife «╝
・・・・・・・・・
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

31 Dec, 01:30

978

🚩
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

30 Dec, 05:36

849

आधुनिक काल के माहान क्रन्तिकारी श्री राजीव दीक्षित भाई के व्याख्यान में से
राजीव दीक्षित जी ने नेहरु चिंदम्बरम मनमोहन आदि सबको अच्छे से एक्सपोज किया था

मनमोहन सिंह जब पहली बार प्रधानमन्त्री बने तो ऑक्सफ़ोर्ड गए वहां पर एक सम्मान समारोह हुआ मनमोहन सिंह का
समारोह में मनमोहन ने 40 मिनट का भाषण दिया

उसमे उन्होंने बोला की भारत हजारों साल से गरीब देश है ये तो अंग्रेज थे जो भारत आए और भारत को सभ्य बनाया हम अंग्रेजो के बहुत आभारी हैं
जिन्होंने आकर भारत को तकनिकी सिखाई हम अंग्रेजो के बहोत आभारी हैं जिन्होंने भारत मे विज्ञानं लाया , हम अंग्रेजो के बहुत आभारी हैं जिन्होंने भारत में उद्योग लाए , 40 मिनट तक वो यही सब बोलते रहे

अगले दिन ये भाषण इंग्लेंड के अखबारों में छपा तो कई अखबारों ने हेडिंग लगाया

"लगता है भारत अभी भी अंग्रेजो की गुलामी में ही है क्योकि भारत का प्रधानमन्त्री जो गान गा रहा है यहाँ आकर वो एक सवतंत्र देश के स्वाभिमानी प्रधानमन्त्री का गान नहीं हो सकता ये तो गुलाम देश के
गुलाम प्रधानमन्त्री का गाना है "

ये व्याख्यान राजिव भाई की वीडयो में मिल जाएगा , और मनमोहन के उस भाषण की वीडयो सालो पहले मेने देखि थी शायद इंटरनेट पर खोजने से अब भी मिल जाए

अब एक जानकारी और

जब मनमोहन प्रधानमन्त्री बने तो इन्होने पकिस्तान के अपने गाँव में सड़क बनवाई लाईट लगवाई और भी बहुत कुछ किया एक पकिसतनी चेनल पर ये सब बताया जारहा था मेने इसकी वीडयो देखि है

🚩जय हो निर्भीक क्रांतिकारी श्री राजीव दीक्षित जी की🚩
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

29 Dec, 15:26

786

https://youtu.be/quzAWZCCWt0?feature=shared
स्वदेशी आंदोलन राजीव दीक्षित जी

25 Dec, 07:15

1,180

राजीव दीक्षित जी ने भारतीय संस्कृति और स्वदेशी आंदोलन को जागरूक किया,
उनकी विचारधारा ने लाखों दिलों में राष्ट्रीयता का जुनून भर दिया।