सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी @sirfhindi Channel on Telegram

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

@sirfhindi


Poetry Channel ❤️

@Gulzared

सिर्फ हिंदी-उर्दू शायरी (Hindi)

आधुनिक दुनिया में जब भी हमें भाषा की शक्ति और सुंदरता का अनुभव करना होता है, शायरी उस एक रास्ता है जो हमें कला और भावनाओं की दुनिया में ले जाता है। "सिर्फ हिंदी-उर्दू शायरी" नामक चैनल एक ऐसा मंच है जो आपको भाषा की मधुरता और शायरी की कला का अनुभव कराता है।nnइस चैनल का उद्देश्य है हिंदी और उर्दू भाषा में शायरी के माध्यम से लोगों के दिलों को छूना और उनकी सोच को गहराई से समझना। चैनल पर आपको विभिन्न शायरों की रचनाएं, उनकी कल्पनाओं और भावनाओं का संग्रह मिलेगा।nnयदि आप गहरी भावनाओं के साथ जुड़ना चाहते हैं और भाषा की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, तो "सिर्फ हिंदी-उर्दू शायरी" चैनल आपके लिए एक संगीत समारोह की तरह है। इस चैनल में आपको गुलजार साहब जैसे महान शायरों की कविताएं भी मिलेंगी।nnइस चैनल के माध्यम से जुड़कर आप न केवल भाषा का सौंदर्य अनुभव करेंगे, बल्कि अपने भावनाओं को साझा करने का भी अवसर पाएंगे। चैनल में शामिल होकर आप एक अद्वितीय यात्रा पर जाएंगे, जहाँ कविताओं की मधुरता और कला की महक आपका दिल छू जाएगी।nnअब है वक्त जुड़ने का, सफर शुरू करने का, जोड़ीदार भाव और शब्दों की दुनिया में खो जाने का। आइए, आपके हृदय के दरवाजे को खोलें और "सिर्फ हिंदी-उर्दू शायरी" चैनल के साथ एक नया संवाद आरंभ करें।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

07 Feb, 15:45


*बिना इत्र के आने लगी #गुलाबों की खुशबू मेरे हाथों से*

*बहुत सोचा फिर याद आया उसने हाथ मिलाया था*...🥀🍂

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

07 Feb, 10:48


हक़ीक़त को तुम और न हम जानते हैं।
मुहब्बत को बस इक भरम जानते हैं।

मैं क्या इसके बारे में मंज़िल से पूछूँ,
थकन मेरी मेरे क़दम जानते हैं।

हमें भूल जाने की आदत है लेकिन,
तुम्हे हम तुम्हारी क़सम जानते हैं।

है छुपना कहाँ और बहना कहाँ है,
ये आंसू सब अपना धरम जानते हैं।

छलकती है क्यों आँख हमको पता है,
कहाँ सब बिछड़ने का ग़म जानते हैं

दिया तो है मजबूर कैसे बताये
उजालों की तकलीफ तम जानते हैं

है जो कुछ मयस्सर हमें इस जहाँ में
हम उसको खुदा का करम जानते हैं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

07 Feb, 10:22


किसी ने मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर,
मैं शाख़ पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा/
~अफ़ज़ाल फ़िरदौस

Rose Day 🥀

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 15:46


तुम्हारे बगैर आईने मे ...
हमारा अक्स है -
बेजुबां ...
बेवजह ...
बे-वजूद .........!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 15:14


नई ग़ज़ल

ये ग़म नहीं के ग़ज़ल दोस्त यार माँगते हैं
मगर हुनर भी हमीं से उधार माँगते हैं

یہ غم نہیں کہ غزل دوست یار مانگتے ہیں
مگر ہنربھی ہمیں سے ادھار مانگتے ہیں

पुरानी फ़िक्र ओ मफ़ाहीम छोड़ देता हूँ
ग़ज़ल के शेर तो ज़िंदा शिकार माँगते हैं

پرانی فکر و مفاہیم چھوڑ دیتا ہوں
غزل کے شعر تو زندہ شکار مانگتے ہیں

कभी तो तुम भी पलट कर के हम से प्यार जताओ
कभी कभी तो हम अपनी पगार माँगते हैं

کبھی تو تم بھی پلٹ کر کہ ہم سے پیار جتاؤ
کبھی کبھی تو کم اپنی پگار مانگتے ہیں

ये बुज़दिलों का नहीं ये हमारा सीना है
तुम्हारे नेज़े अभी और धार माँगते हैं

یہ بزدلوں کا نہیں یہ ہمارا سینا ہے
تمہارے نیزے ابھی اور دھار مانگتے ہیں

ज़रा सा तू भी तो मसरूफ़ियत से वक़्त निकाल
हम एक साल में दिन दो ही चार माँगते हैं

زرا سا تو بھی تو مصروفیت سے وقت نکال
ہم ایک سال میں دن دو ہی چار مانگتے ہیں

ये अहले फ़न यूँही मंज़र से हट नहीं जाते
गले लगा के तो देखो ये प्यार माँगते हैं

یہ اہل فن یوںہی منظر سے ہٹ نہیں جاتے
گلے لگا کہ تو دیکھو یہ پیار مانگتے ہیں

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 15:14


ख़ामोशी जहाँ होती है वो जगह खुबसूरत होती है, जहाँ शोर शराबा होता है वहां बेचैनी का आ'लम होता है।

रब्बे कायनात को ख़ामोशी पसंद है, उसे इबादत कहा गया है!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 13:34


कितने सपने तूटे आज तक लेकिन कमबख्त ख्वाहिशें है की खत्म नहीं होती

तंग आ चुके हैं हम जिंदगी की कैद से लेकिन अफसोस की रिहाई नहीं मिलती

बरसों से सोना चाहते हैं मुक्कमल नींद लेकिन वक्त की बेरहमी की ख्वाहिश मुक्कमल नहीं होती

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 12:06


नींद में तुम ख्वाब जैसे
सम्भाल कर रखती हुँ जिसे
तुम बिलकुल जाॅन की किताब जैसे 💫

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Feb, 04:02


कमी के बगैर ज़िन्दगी अधूरी है
कुछ कमी होना बहुत ज़रूरी है!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 20:07


मुद्दा ये नहीं कि...तुम कैसे हो...!!

मसअला ये है की...हमारे बगैर कैसे हो...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 16:34


किसी को टूटकर चाहा था हमने,
किसी के लिए पूरी तरह टूट गए हम..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 15:31


ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बड़ी देर से मिला है मुझे।


#अहमद फ़राज़ 💔

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 15:22


औरों को मयस्सर हो पूरे के पूरे तुम,
मेरे हिस्से में फ़क़त तुम्हारे बहाने आए ।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 09:04


दरवाज़ा-ए-दिल पे हैं ये दस्तक कैसी

आहा आप हैं,चले आओ...इज़ाज़त कैसी.!

♥️🌻

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 09:00


इसी किनारे बैठा हूँ कब से

हाँ थोड़ा सच है कि लहरों से डर गया हूँ मैं...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 08:59


जिसको अक्सर सोच के लिखा करती थी🤍
जिसको देख के हँसा करती थी
वो वज़ह अब खत्म हो गई,🖤

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 08:59


हर बार लिखते हैं तेरे लिए

सिर्फ, तेरा नाम नहीं लिखते हैं...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Feb, 08:59


“seekh raha hoon zamaane se jhooth bolne ka hunar,
bohat se loog kho diye maine muh pe kadwa sach bolkar”.

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Feb, 11:36


जिन पेड़ों ने पतझड़ सहे हैं,,,,,,

बसंत उन्हीं पेड़ों पर लौटता है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Feb, 10:56


हवा गुजर गयी, पत्ते हिले भी नही

वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं,🥀

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Feb, 10:55


दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है.

पर उन्हें क्या पता मै तो अपना भी हार बैठा हूँ.🥀

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Feb, 06:40


पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,
सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,
धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,
तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Feb, 03:19


काश मुझे भी
सिखा देते तुम
भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं
हर लम्हा हर सांस
तुम्हें
याद करते करते…

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Feb, 19:32


हम उनमे प्यार ढुंडते रहे
वो हममे प्यार ढुंडते रहे,
ओर एक वक्त ऐसा आया
ना उन्हे दोस्त मिल पाया
ना हमे मोहब्बत मिल पाई|

-sharad

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Feb, 14:53


उम्मीद टूटती रहेगी,
बस तुम मत टूटना...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Feb, 12:23


आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,

मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
♥️♥️♥️♥️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 13:33


सोचता हूं कुछ किस्से कहूं
फिर सोचता हूं किस से कहूं

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 13:32


🫠

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 12:10


मैंने कब कहा के मुझकों अबके अब समझ के देख...
फ़ुर्सत मिले दुनियां से मुझकों तब समझ कर देख...

तू है अगर हवा तो मुझे परिन्दा मान ले...
तू है अगर दरिया तो मेरी तलब समझ कर देख...

तू है अगर तू ही है मेरी नज़र में बस...
मेरी सबरे ख़ामोशी का शवव समझ कर देख...

मैं कहती हूं इश्क़❤️ ही हो जायेगा मुझसे...
तू मेरी किसी ग़ज़ल का मतलब समझ कर देख...

है आरजू अगर आरजू को आरजू ही रख...
तन्हाइयों में जीने का अदब समझ कर देख.....

.....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 12:09


जब किसी एक को रिहा किया जाए
सब असीरों से मशवरा किया जाए

रह लिया जाए अपने होने पर
अपने मरने पे हौसला किया जाए

इश्क़ करने में क्या बुराई है
हाँ किया जाए बारहा किया जाए

मेरा इक यार सिंध के उस पार
ना-ख़ुदाओं से राब्ता किया जाए

मेरी नक़लें उतारने लगा है
आईने का बताओ क्या किया जाए

ख़ामुशी से लदा हुआ इक पेड़
इस से चल कर मुकालिमा किया जाए
Tehzeeb Hafi
❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 09:30


चैन है सादगी की राहों में...

घर बिक जाते है दिखावों में...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 08:02


जिम्मेदारियों की एक खूबी होती है
ये आपको कभी बिगड़ने नहीं देती!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 07:24


मेरी जिंदगी को अज़ाब बना के रखा है
एक शख़्स ने अपना गुलाम बना के रखा है

कसम से मैं तो चाहता हु उससे अलग होना
उस ने मुझे कसमों वादों में बांध के रखा है

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 05:18


""है कोई जिससे तेरी यारी ना हो,,

आदमी इतना भी बाज़ारी ना हो...""

🙃🌺

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 03:57


मेरा हर ख्वाब 🫠आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगीबन जाये,

हम लाये लाखो में एक गुलाब🌹 तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत ❤️की शुरुआत बन जाये।🫣👩‍❤️‍👨

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Feb, 03:18


उसे हमसे कभी ना हुआ इश्क, तो दिल को क्या गिला...

डर उसे भी किसी ना किसी बात का रहा होगा...

सज़दे भी किए उसे ख़ुदा मानकर, तो हमें क्या मिला...

मेला हम जैसे आशिको का उसके दर पे लगा होगा...

हक में हमारे नहीं है तू तो ना सही ए मेरे दोस्त...

कर्ज़ मेरी मुहब्बत का तमाम उम्र तुझे याद रहेगा...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

31 Jan, 17:26


#गुलज़ार साहब🌷🌷

ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

शाम के साए बालिश्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में

रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे
धूप उन्डेलो थोड़ी सी पैमाने में

जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़्साने में
दर्द मज़े लेता है जो दोहराने में

दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में

हम इस मोड़ से उठ कर अगले मोड़ चले
उन को शायद उम्र लगेगी आने में....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

31 Jan, 15:46


माना कि मुकद्दर में नहीं हैं तू,
फिर भी ये दिल हर लम्हा तेरी ही चाहत करता हैं।
तू इतनी खूबसूरत है कि ये दिल,
तेरी ही इबादत करने को करता हैं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Jan, 04:11


इतना मैला कभी नही हुआ,

की मुझे सफाई देनी पड़े...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Jan, 11:59


अभी वाकिफ ही कहां हो मेरी आदतों से ,

मैं लोगों को चाय से इश्क करवा देता हूं...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

26 Jan, 07:19


भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 76 वें गणतंत्र दिवस की आप को हार्दिक शुभकामनाएं ।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

25 Jan, 12:34


परखोगे तो बहुत बुरे हे हम,
समझोगे तो हम जैसा मिलेगा नहीं..🤗

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

24 Jan, 17:10


उसी से बात ख़त्म हो गई अपनी साहब !
जिससे कभी बातें ख़त्म ही नहीं होतीं थीं.
🫠🥺

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Jan, 08:46


खुद को इसी फरेब में रखें हैं हर रोज,
बस इस इम्तिहान के बाद और कोई इम्तहान नहीं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Jan, 12:44


लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो,
बहुत हो गया सितम अब तो पास आने दो.....

ना करना जुबां से इज़हार मोहब्बत का,
बस इशारो से ही राज़-ए-दिल की बात बताने दो.....

हो महबूबा तुम्हारे जैसी हसीन तो मुमकिन हैं,
देख कर तुमको निगाहो में खुमार भर जाने दो......

है गुज़ारिश नहीं संभालता ये इश्क़ हमसे,
अब तो टूट कर तुम्हारी गोद में बिखर जाने दो......❤️🌸💫

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Jan, 10:45


कभी भूल जाते हैं सबकुछ,

कभी सब कुछ याद आ जाता हैं!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Jan, 15:22


उजड़ी बस्तियों में किस को ढूंढ़ते हो साहब ,
बर्बाद लोग अक्सर चाय की दुकान पर मिलते हैँ.....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Jan, 15:17


ज़िंदगी वही हैं जो जी रहे हैं,
ये करेंगे वो करेंगे वो तो बस ख़्वाब हैं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Jan, 15:15


हल्की सी परवाह,
सब कुछ ज़िंदा रखती है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Jan, 12:50


ख़ुद के करीब रहो ,

हमेशा खुश रहोगे...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Jan, 22:48


वक्त के साथ तेरी आदत भी छूट जाएगी ,
कुछ तुम भूल जाओगे कुछ हमें भी याद कम आएगी..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

01 Jan, 05:01


Happy New Year 🎊🎉🎇

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

28 Dec, 19:29


Ufff...... 🔥 Ye sard hawayein, ye barish ki boonde........

          Lagta hai
Ab dard hua hai January ko December ke jane ka ....🍃


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

16 Dec, 09:48


दिसंबर की सर्दियों में,

मेरी मीठी धूप हो तुम...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Dec, 14:34


ज़्यादा ख्वाहिशें नहीं हैं,
अगला साल पिछले साल से बेहतर हो इतना काफी है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Dec, 17:03


mohabbat ek khushbu hai hamesha saath chalti hai,
koi insan tanhayi mai bhi tanha nahin rehta.”

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

10 Dec, 10:01


दिसम्बर भी बीत जाएगा कोशिश ए एतबार में,

फिर नए साल की शुरुआत होगी एक तेरे ही इंतज़ार में....!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

06 Dec, 02:48


परखना मत परखने में कोई अपना नहीं रहता
किसी भी आइने में देर तक चेहरा नहीं रहता

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता

- बशीर बद्र

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

04 Dec, 16:10


बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

30 Nov, 16:21


“Muskuraate bohat ho tum,
Kabhi khush bhi raha karo.”

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Nov, 08:09


In english we say:- "don't fall in love with people like me"

But meri jaan in poetry we write :-

Pahaadon ki tarah hote hai mujhe jaise log,
Jo door se har ek ko khoobsurat lagte hai,

Magar kareeb aate - aate sirf ek toofani safar bankar reh jaate hai..❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Nov, 05:38


Chaand kahu toh chup jaoge,
Dost kahu toh chhodh jaoge,

Gulaab kahu toh bikhar jaoge,
Khwaab kahu toh toot jaoge,

Chalo tumhara naam Zindagi rakh du..
Maut se phale toh chhodh nahi paoge....❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Nov, 02:44


प्रेम में डूबी स्त्री को.....
     बाहर निकलना मुश्किल है,।।।।🍀

💖🎀🌸

और

प्रेम में से बाहर निकली स्त्री को....
      वापस लाना भी बहुत मुश्किल है????

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

28 Nov, 07:29


Intezaar, izhaar, ibadat sab kiya maine........

Aur tumse kya bataun kitna ishq kiya maine.....❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Nov, 17:49


In english we say:
    I just want you forever....☁️❤️


In urdu we say:

Hein tamnaao ka hujuum yahi Tak humare
Ke zindagi bitaate hum sath tumhare......🫶💓🍀🌝💫


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Nov, 15:34


बुरे वक्त में जो आप से जुदा न हो,
उसे गौर से देखो कहीं खुदा न हो।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

25 Nov, 17:46


🐞:

Husn upar wale ne diya tha aur
Aashiq hum jo gye......

Wo naseeb kisi aur ka tha aur
Barbaad hum ho gye.....❤️‍🩹🍂


#maya (مايا)

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Nov, 18:47


People say "the longer you wait, the hotter uh date...."

        Maybe I will date a volcano 🌋😜...


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Nov, 20:15


Jada kuch nhi chahiye tumse bss

      Kbhi rone ki wajah tum mat Banna ....!!❤️🫶

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Nov, 09:57


In english we say:
    I just want you forever....☁️❤️


In urdu we say:

Hein tamnaao ka hujuum yahi Tak humare
Ke zindagi bitaate hum sath tumhare......🫶💓🍀🌝💫


#مايا@sirfhindi

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

21 Nov, 09:56


ज़िंदगी माँ जैसी होनी चाहिए!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

20 Nov, 10:37


Today is an important day for all of us in Maharashtra as we head to the polls to make our voices heard. Let’s take this opportunity to exercise our right to vote and contribute to shaping the future of our state. Your vote matters!"

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

20 Nov, 10:35


Vo muskurata gya ..
  Me dil harti gyi....😛🤍

Vo gungunata gya...
  Me usne khoti gyi....😍👀

Kuch to baat h usme
  Usne bs ishara kiya
     Me uski hoti gyi.....🤌❤️

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

20 Nov, 10:19


उसे पाने के लिए पेड़ पर धागा बांधा था

       नगर निगम वाले पेड़ ही काट ले गए......😩❤️‍🩹


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

19 Nov, 19:05


वक़्त तो निकल जायेगा,
मसला तो यादों का है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

19 Nov, 13:50


गये वो रिश्ते जिन्हें
हद से ज़्यादा संभाल कर रखा!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

19 Nov, 01:52


तकदीर हाथों में है
लकीरों में नहीं....

Good morning bby 🌅💖

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

17 Nov, 12:11


कोई तुम्हें ना मांगे,
हम ये भी दुआ मांगते
हैं..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

16 Nov, 15:29


“ye kaisa nasha sa hai, mai kis anjaan khumaar mai hoon,
tu aa ke jaa bhi chuka hai, aur mai intezaar mai hoon.”

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

16 Nov, 00:32


In English we say "Jealousy'

But in poetry: Tumhare qareeb aata hua har shakhs Meri rooh ko kaanton ki tarah chubne lagta hai.

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 23:46


Shayri usi ke labo par sakti hain sahab jiski aankhon ke ishq rota hain....🍂🥀🖤

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 23:36


इत्तेफ़ाक़ से मिलने वाले,
मर्ज़ी से बिछड़ जाते हैं......

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 23:31


🐞:
Morning line....

Himmat kar, sabr kar, bikhar ke bhi nikhar jyega...

Yakeen kar, shukar kar, waqt hi hai guzar jayega.....


Good morning everyone 🤍

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 16:51


Itne kamjor nhi ki
Vafadar hone ka alan kare....

Hume yakin hai apne kirdar par
Jo khayega "dhoondta" firega....🌚

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 16:11


Setting Krna buri baat nhi hai...

     Isliye

Khud bhi karo or meri bhi karwao....!!👻🫣


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 12:05


हज़ार बाते दिल मे दफ़न करके,
अब खामोश रहना पसंद है मुझे...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 12:04


तन्हा रहने वाले लोगों को..
चाँद अपना सा लगता है..✍️
❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

15 Nov, 12:00


ज़िन्दगी सस्ती है मौत भी
सस्ती है बस इलाज़ महंगा है!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Nov, 13:14


तेरी गोद में सर रखा तो राज़ ये खुला,
तकिये को ज़रा और नरम होने की ज़रूरत है...🍂🍂

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Nov, 13:11


लिखता हूं जिसके लिए उसे ख़बर तक नहीं..
पढ़ते हैं वह लोग जो मुझे जानते तक नहीं..!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Nov, 13:09


पसंद के लोग तकलीफ,
बड़ी देते हैं..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 17:10


🐞:
Save your

Feelings for someone who really care's....🫶❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 16:05


🐞:
Current life phase:

          Bura

Lagta hain toh lagne do mujhe bhi lagta hain....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 15:56


🐞:
हमें न हुकुम का इक्का बनाना है.....

Na किसी बादशाह की बेगम , हम जोकर ही अच्छे हैं...!!

जिसके भी नसीब में आएंगे बाजी पलट देंगे...!!🌚😏

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 14:59


तलब हो या ताल्लुक़
बस गहरा होना चाहिए ।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 13:41


🐞:
एक स्त्री को केवल प्रेम की बातों से छला जा सकता है,

वरना दुनिया की कोई भी पीड़ा उसे आहत नहीं कर सकती...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 08:50


कितना खाली कर जाते हैं
वो जो भीतर रह जाते हैं.!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Nov, 08:46


तुम से बिछड़ के फिर कोई हसरत नहीं बची
फिर तेरे जैसे शख़्स से मिलना नहीं हुआ

~ अश्विनी यादव

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Nov, 12:30


ताल्लुक रहें या ना रहें,
राज़ हमेशा राज़ रहने चाहिए...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Nov, 12:28


इस तरह हम सुकून को महफ़ूज कर लेते है,

जब भी तन्हा होते है, तुम्हें महसूस कर लेते है..!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Nov, 09:52


कांच के जैसी सादगी है मेरी,
न जाने कितनों को चुभ गयी।🖤🥀

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Nov, 04:16


बहुत गिले हैं ख़ुदसे,
तुझसे तो खैर इश्क था..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Nov, 18:52


Sawal..!!

Ishq ke safar ko bayaan kar skte ho....??؟؟

Jawab:

Ehsaas se shuru hoti hai,
Intezaar se samjh aati hai,
Aitbaar se aage badhti hai,
Aitraaz se takleef hoti hai,

ALVIDA se maar jaati hai....💔

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Nov, 18:36


किसीको जल्दीबाजी में छोड़ देना, में मुनासिब नहीं समझती...👀🍂

    और

       जब में समझकर छोड़ती हुं, फिर में मलाल नहीं करती...!!🌚🍀


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Nov, 04:01


‏إذا كان الشُّغل مجهدة، فإنَّ الفراغ مفسدة..

- عمر بن الخطَّاب

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Nov, 03:59


Tujhe khone ki dehshat tu bhi nhi janta yaar ....🤍

Tere Bina meri saansein mujhse bhagwat par utar aati hai....🍃

Tu jo paas nhi to yeh bhi nhi aati hai ......🫧❤️


#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

05 Nov, 16:57


गिना तो शून्य भी जाता है,
वह जब संख्या के बाद आता है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

04 Nov, 12:02


कुछ खामोशियाँ बहुत खलती है…

ख़ैर,
इनकी भी आदत पड़ जाएगी

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 17:57


देखकर परेशान हूं रिवाज दुनिया का,
अब झूठ बोलकर भी लोग शर्मिंदा नहीं होते..!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 13:23


सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा

वरना शोर तो सारे जहां में है

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 13:22


हां अकड़ है मुझमें, नहीं है मुझे किसी की भी जरूरत
   मेरे मरने पर कोई साथ मरेगा क्या??
                नहीं ना.....।।

फिर क्यूं करूं मैं किसी की खुशामद....❤️‍🩹💯

#مايا

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 13:19


खैरियत नहीं पूछता, मगर खबर रखता है
सुना है वह शख़्स मुझ पर नजर रखता है

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 12:11


करते हैं मेरी खामियों का बयान इस तरह..
लोग अपने क़िरदार में फ़रिश्ते हों जैसे..!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 11:23


Live stream finished (1 hour)

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 10:28


सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी pinned «https://t.me/sirfhindigroup Guys join our new grp related to chat kr shyri ......🌸☺️❤️»

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 10:28


https://t.me/sirfhindigroup

Guys join our new grp related to chat kr shyri ......🌸☺️❤️

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 10:17


Live stream started

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

03 Nov, 08:27


पढ़ने वालों की कमी है वरना..
गिरते आंसू भी एक किताब हैं..!!🤍

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 20:58


सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे इंतेज़ार के लम्हें जान लेवा हैँ...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 18:23


इतने बेचैन इतने बेकरार क्यूं हैं..
लोग ज़रूरत से ज़्यादा होशियार क्यूं हैं..
सब को सब की हर ख़बर चाहिए..
सब चलते-फिरते अख़बार क्यूं हैं..!!
🖤🦋

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 18:13


मैने देखा है रातों में जागकर,
यकीन मानो सुबह होने में सालों लगते है! 🌙

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 17:58


मंजिले हमेशा ,
सब्र मांगती है....!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 14:55


वही सब से ज़्यादा क़रीब है

जो रोना आसान कर दे

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 14:44


पेंसिल के सौ गुनाह माफ थे
पेन पर जिम्मेदारियां बहुत थी
!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

02 Nov, 13:35


मैं किसी से नाराज़ नहीं होता
बस खास से आम कर देता हूँ!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

31 Oct, 08:01


शुभ दीपावली 🪔

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

30 Oct, 08:49


बिना आवाज़ के रोना,
रोने से ज़्यादा दर्द देता है..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

30 Oct, 08:45


Jaruri toh nahi jo naah mile,
usse chord diyaa jaaye.”

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Oct, 21:42


◆ खुशियों की एक चाबी हमारे पास होती है मगर हम चाहते हैं कोई दूसरा वह चाबी हमे थमाते हुए कहे इससे खुलेगा तुम्हारा ताला।

◆ पुनरावृत्ति मनुष्य की मूल प्रवृत्ति है हम कई बार तब भी आवाज़ देते हैं जब वहां कोई नहीं होता।

◆ एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा एक आशावादी कथन है मगर वस्तुतः यह गहरी निराशा लिए होता है।

◆मृत्यु को छोड़कर जीवन में अनेक चीजें असंगत हैं।

◆ बातों की ध्वनि उनकी अवधि तय करती है।

◆ मुस्कान में लगने वाली ऊर्जा से कई मार्ग विकसित किए जा सकते थे मगर ये कई बार तब आती है जब हम थक चुके होते हैं।

◆ मनुष्य प्रत्येक नजदीक आती चीज को खोने के लिए शापित है सतत चमक दूर से ही नजर आती है।

◆ भूलना जिनके लिए नेमत है वे स्मृति निर्माण को कभी उल्लेखनीय नहीं समझ पाते हैं।

◆ छूटे हुए लोगो को जब उनकी कमियों के साथ याद किया जाता तो उस सम्बन्ध का क्षणिक स्वर्णकाल बुझ कर राख हो जाता है।

◆ किसी को खोने का एहसास तभी अधिक गहरा होता है जब हम यह जान पाते हैं वो हमारी जिंदगी की अंतिम बेहतर उम्मीद थी।

【पोस्टकार्ड】

©डॉ. अजित

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

29 Oct, 07:46


"शुभ होता है धनतेरस पर कुछ लेना..
इस बार तुम ही मिल जाओ न...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Oct, 17:43


कोई सुने न सुने... ख़ुद की सुनना...
बहाव में रहना... बहने से बचना...!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Oct, 17:42


आसान नहीं है ज़िंदगी को रफू करना
बहुत मुश्किल है शूरु से शुरू करना!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

27 Oct, 17:41


ख़ुद की नज़र में बेदाग रहो,
इस दुनिया का तो नज़रिया ही खराब हैं...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

26 Oct, 20:59


जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।

~ जौन एलिया

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 21:19


आज का अखबार कल की रद्दी है ,
ये बात अपने हुस्न को समझा देना ..!!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 21:12


एक आदत सी बन गई है तू
और आदत कभी नहीं जाती

~ दुष्यंत कुमार

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 21:10


जितना कम सामान रहेगा
उतना सफ़र आसान रहेगा

~ गोपालदास नीरज

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 21:07


tum pe marne se kahi behtar tha,
hum kisi haadse mein mar jaate”.

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 13:44


किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में…
पहले से ज़्यादा अच्छा दिखने लगा..!!!🖤

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

23 Oct, 06:28


कभी-कभी हमसे वो खो जाता है, जो हमारे पास कभी था ही नहीं।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Oct, 12:53


कर्ज़ उतर जाता है,
एहसान नहीं उतरता ....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Oct, 12:51


दुखों में लिपटे हुए लोग,
दुआएं कमाल की देते हैं..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

22 Oct, 12:50


नमक जैसा किरदार बनाओ अपना,
ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करें ना कोई कम...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

19 Oct, 21:23


तुम्हारे बाद कहा किसी की हसरत रहेगी,

खामखां उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी !!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

19 Oct, 16:34


सुनो जान..

चुपके से आलिंगन में समेटकर
माथे पर चाहत की मुहर लगाकर
धड़कनों को समेटते हुए......
कानों में पूछो कभी हमसे
कितना प्यार है तुमसे.........?
हौले से जवाब देंगे हम

खुद से ज़्यादा.....

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

18 Oct, 09:16


इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,

अपनी ही लाश, अपना ही कंधा है !!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

17 Oct, 10:15


sab kuch adhura lagta hai tere bina,
kya tumhen bhi aisa lagta hai mere bina.”

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

17 Oct, 01:14


"कभी कभी हार ना मानना भी
जीत के बराबर ही होता है"

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

16 Oct, 08:35


दोनों ही जानते है, हम नहीं है एक दूसरे के नसीब मैं,

फिर भी दिन पे दिन बेपनाह मोहब्बत होती जा रही है !!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Oct, 21:08


"shaam hote hi chiragon ko bujha deta hu,
dil hi kaafi hai teri yaad mein jalne ke liye."

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Oct, 21:01


हम किसी ज़बरदस्ती को अपना,
नहीं बना सकते हैं
..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

14 Oct, 08:12


धड़कन के कुछ उसूल होते हैं,
ये हर किसी के लिए तेज़ नहीं होती..

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Oct, 19:23


इन हसरतों से कह दो कहीं और जा बसे...

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Oct, 19:18


Channel photo updated

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Oct, 15:29


जो आज हम महके महके घूम रहे है,

हकीकत मैं वो हमारे पिता के पसीने की खुशबू है !!

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

13 Oct, 05:03


बहुत ही पसंद है मुझे दो काम – एक तुझसे

बातें करना और दूसरा तुम्हारी बातें करना।
#Uns

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Oct, 20:32


मोहब्बत में छोटी छोटी बात खास हो जाती हैं
उनके किस्से उनकी बाते उनसे जुड़ी चीज़े रास आ जाती हैं .........
इस प्यार में जरूर कोई जादू हैं
उन्हे सोचते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं..............

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

12 Oct, 20:26


यू ना लगाया करो ख्वाबों मे मुझे सीने से ,
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है ।।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Oct, 22:17


Channel photo updated

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Oct, 22:12


Channel photo removed

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

11 Oct, 08:31


वो जो अपने हैं क्या वो अपने हैं,
कौन दुख झेले आज़माए कौन।

जावेद अख़्तर।

सिर्फ हिंदी"उर्दू"शायरी

09 Oct, 22:52


Channel photo updated

1,250

subscribers

161

photos

38

videos