来自 Sanatani Balika🚩 (@sanatanibalika) 的最新 Telegram 贴文

Sanatani Balika🚩 Telegram 帖子

Sanatani Balika🚩
1,373 订阅者
4,062 张照片
910 个视频
最后更新于 01.03.2025 02:08

Sanatani Balika🚩 在 Telegram 上分享的最新内容


🚩 जय सत्य सनातन 🚩

🚩 आज का पञ्चाङ्ग 🚩

🌥️ 🚩युगाब्द-५१२६
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८१
🚩तिथि - एकादशी दोपहर 01:44 तक तत्पश्चात द्वादशी

https://t.me/sanatanibalika

दिनांक - 24 फरवरी 2025
दिन - सोमवार
अयन - उत्तरायण
ऋतु - बसन्त
मास - फाल्गुन
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा शाम 06:59 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा
योग - सिद्धि सुबह 10:05 तक, तत्पश्चात व्यतीपात
राहु काल - सुबह 08:32 से सुबह 09:59 तक
सूर्योदय - 07:09
सूर्यास्त - 06:36
दिशा शूल - पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:26 से 06:16 तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:30 से दोपहर 01:16 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 फरवरी 25 से रात्रि 01:17 फरवरी 25 तक
व्रत पर्व विवरण - विजया एकादशी, व्यतीपात योग (प्रातः 10:06 से प्रातः 8:15 फरवरी 25 तक)
विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) व द्वादशी को पूतिका (पोइ) खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🌷🙏जय श्री कृष्णा🙏🌷
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः
🦚〰️〰️〰️🦚〰️〰️〰️🦚
श्री राधे....🙏🌷
जीवन एक यात्रा है..इसे जबरदस्त
तरीके से तय करें,मानो तो मौज है
अन्यथा समस्या तो हर रोज है..🙏
🌷🙏हरे कृष्णा हरि बोल🙏🌷
🙏श्री कुंज बिहारी श्री हरिदास🙏
🌷🙏जय जय श्री राधे🙏🌷
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
🌷🙏राधे राधे जी🙏🌷
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

मेरी सुन्दरी माई और मेरे महाकाल ❤️❤️
जय अवंतिकानाथ ❤️

संध्याकालीन आरती श्रृंगार दर्शन उज्जैन🔱

जय मां हरसिद्धि🔱🚩🙏
जय श्री महाकाल 🔱🚩🙏

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🙏🏻🙏🏻🚩 आज दिनांक - 23 फरवरी 2025 प्रातःकाल भस्म श्रृंगार आरती दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन मध्यप्रदेश से   🚩🙏🏻🙏🏻

जय श्री महाकालेश्वराय नमः🙏

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
जय श्री महाकाल 🙏🔱🚩

 𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🔹स्नान कैसे करना चाहिये ??🔹

🔸 जहाँ से प्रवाह आता हो वहाँ पहले सिर की डुबकी मारें। घर में भी स्नान करे तो पहले जल सिर पर डालें.... पैरों पर पहले नहीं डालना चाहिए। शीतल जल सिर को लगने से सिर की गर्मी पैरों के तरफ जाती हैं।

🔸और जहाँ जलाशय है, स्थिर जल है वहाँ सूर्य पूर्वमुखी होकर स्नान करें।

🔸घर में स्नान करें तो उस बाल्टी के पानी में जौ और तिल अथवा थोड़ा गोमूत्र अथवा तीर्थोद्क पहले (गंगाजल आदि) डाल कर फिर बाल्टी भरें तो घर में भी तीर्थ स्नान माना जायेगा।- पूज्य बापूजी

🔹 रविवार विशेष🔹

🔸 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

🔸 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

🔸 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

🔸 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होता है।

🔸 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए।

🔸 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

🔸 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध हैं।

🔸 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित हैं।

            जय श्री राम
    🚩  हिन्दू राष्ट्र भारत
🚩

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🚩 जय सत्य सनातन 🚩

🚩 आज का पञ्चाङ्ग 🚩


🌥️ 🚩युगाब्द-५१२६
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८१
🚩तिथि - दशमी दोपहर 01:55 तक तत्पश्चात एकादशी

https://t.me/sanatanibalika

दिनांक - 23 फरवरी 2025
दिन - रविवार
अयन - उत्तरायण
ऋतु - बसन्त
मास - फाल्गुन
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - मूल शाम 06:43 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग - वज्र सुबह 11:19 तक, तत्पश्चात सिद्धि
राहु काल - शाम 05:13 से शाम 06:40 तक
सूर्योदय - 07:09
सूर्यास्त - 06:36
दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:27 से 06:16 तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:30 से दोपहर 01:16 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 फरवरी 24 से रात्रि 01:18 फरवरी 24 तक
व्रत पर्व विवरण - महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, सर्वार्थसिद्धि योग (प्रातः 07:06 से शाम 6:43 तक)
विशेष - दशमी कलंबी शाक त्याज्य है व एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

मेरी सुन्दरी माई और मेरे महाकाल ❤️❤️
जय अवंतिकानाथ ❤️

संध्याकालीन आरती श्रृंगार दर्शन उज्जैन🔱

जय मां हरसिद्धि🔱🚩🙏
जय श्री महाकाल 🔱🚩🙏

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🙏🏻🙏🏻🚩 आज दिनांक - 22 फरवरी 2025 प्रातःकाल भस्म श्रृंगार आरती दर्शन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन मध्यप्रदेश से   🚩🙏🏻🙏🏻

जय श्री महाकालेश्वराय नमः🙏

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
जय श्री महाकाल 🙏🔱🚩

 𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🔹किसी की मृत्यु के वक्त🔹

🔸कहीं भी मृत्यु हो गई तो उसका तुम भला करना। तुलसी की सुखी लकड़ियाँ अपने घर में रख लो। कही भी अपने अड़ोस-पड़ोस में किसी की मृत्यु हुई तो उसके होठों पर, आँखों पर, शरीर पर, छाती पर तुलसी की सुखी लकड़ीयाँ थोड़ी रख लो और तुलसी की लकड़ी से उसका अग्निदान शुरू करो।

🔸उसका कितना भी पाप होगा, दुर्गति से रक्षा होगी, नरकों से रक्षा होगी अथवा तुलसी की लकड़ीयाँ न हो तो तुलसी की माला शव के गले में डाल दो तो भी उसको राहत मिलेगी कर्मबंधन से।

🔸तुलसी के पत्ते उसके मुहँ में डाल दो।  तुलसी का पानी जरा छिटक दो। हरी ॐ ॐ ॐ.. का कीर्तन कराओ। फिर हास्य न कराओ। हरी ॐ ॐ... शांति ॐ... तुम अमर आत्मा हो। तुम चैतन्य हो। तुम शरीर नहीं हो। शरीर बदलता है। आत्मा ज्यों का त्यों। ॐ ॐ... कुटुम्बियों को मंगलमय जीवन मृत्यु पुस्तक पढ़ायें और कुटुंबी उसके लिए बोले क्योंकि मृतक व्यक्ति सवा दो घंटे के बाद मूर्छा से जगता है, जैसे आप मुर्दे को देखते हो, ऐसे ही वो अपने मुर्दे शरीर को देखता है। तो सूचना दो। तुम शरीर नहीं हो... तुम अमर आत्मा हो। मरनेवाले तुम नहीं हो।

शरीर का नाम है आप अनाम हैं। शरीर साकार है, आप निराकार हैं। शरीर जड़ था आप चेतन हो ॐ ॐ... आपने मृतक व्यक्ति की बड़ी भारी सेवा कर दी। उसके विचारों में आत्मज्ञान भरने का महापुण्य किया है। जो आत्मज्ञान देता है, वो तो  ईश्वर रूप हो जाता है। आपका आत्मा तो ईश्वर रूप है ही है। कोई भी मर जाए, चाहे दुश्मन मर जाए, वैर मत रखो। उसकी सदगति हो, उसका भला हो।


🔹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🔹

🔸शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है।(ब्रह्म पुराण)

🔸हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता हैं। (पद्म पुराण)

🔸आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔸

एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है। 

            जय श्री राम
    🚩  हिन्दू राष्ट्र भारत
🚩

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒

🚩 जय सत्य सनातन 🚩

🚩 आज का पञ्चाङ्ग 🚩


🌥️ 🚩युगाब्द-५१२६
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८१
🚩तिथि - नवमी दोपहर 01:19 तक तत्पश्चात दशमी

https://t.me/sanatanibalika

दिनांक - 22 फरवरी 2025
दिन - शनिवार
अयन - उत्तरायण
ऋतु - बसन्त
मास - फाल्गुन
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 05:40 तक तत्पश्चात मूल
योग - हर्षण दोपहर 11:56 तक, तत्पश्चात वज्र
राहु काल - सुबह 10:00 से सुबह 11:27 तक
सूर्योदय - 07:10
सूर्यास्त - 06:35
दिशा शूल - पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:27 से 06:17 तक
अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:30 से दोपहर 01:16 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:28 फरवरी 23 से रात्रि 01:18 फरवरी 23 तक
व्रत पर्व विवरण - समर्थ रामदासजी नवमी
विशेष - नवमी को लौकी खाना गौमाँस के समान त्याज्य है व दशमी कलंबी शाक त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

𝕁𝕆𝕀ℕ 𝕌𝕊 @𝕊𝕒𝕟𝕒𝕥𝕒𝕟𝕚𝕓𝕒𝕝𝕚𝕜𝕒