آخرین محتوای به اشتراک گذاشته شده توسط ख़ामोशियों का दौर. در تلگرام
ख़ामोशियों का दौर.
11 Mar, 03:23
209
मेरे लिए बहुत मुश्किल होता हैं.. किसी चीज को भूल पाना... कोशिश बहुत करता हूं... लेकिन फिर वही आ जाता हूं।🙂
#AR✍✍
ख़ामोशियों का दौर.
10 Mar, 04:09
604
मैं कलियों सी मैं चंदन सी मैं फूलों सी महकती हूं... तेरी याद में आज भी मैं रात भर जगती हूँ.... तेरी यादों में मैं दिन रात यूं चहकती हूं... हर पल तुझसे बात करने को जाने क्यूँ मचलती हूँ ....... ~By Bhar.....❣❣
कुछ रोज पहले ही तो मिले थे... ऐसा लगता हैं... जैसे सालों बीत गए... तुम्हारा वो अंदाज हर पल सामने रहता हैं... याद तुम हो अब बस, बाकी सब भूल गए....
#AR ✍✍✍
ख़ामोशियों का दौर.
09 Mar, 16:58
642
उस रास्ते पर जाना छोड़ दिया मैंने.... जहां वो अब टहलती ही नहीं हैं... आज भी हम वहीं इंतजार कर रहे हैं... जहां वो रहती ही नहीं हैं...
#AR✍✍
ख़ामोशियों का दौर.
09 Mar, 10:48
709
मैंने दिल से पूछा क्या कहता हो तबाह हो जाऊँ....☺️ दिल ने कहा खुद क्यों होना चाहता हो....वो है न !!!!💔 ~By Bhar.....❣️❣️
#JEM💖
⬇️ COMMENT BELOW ⬇️
ख़ामोशियों का दौर.
09 Mar, 08:23
739
नैनीताल की राहें उतनी ही खूबसूरत थी, जितनी की नैनीताल खुद.... मैं उस खूबसूरत से शहर में हमेशा के लिए रुकना चाहता था.... बसना चाहता था.. उसको महसूस करना चाहता था... उसे हर सुबह हर शाम को देखना चाहता था... कुछ तो बात थी, उस शहर में... इसलिए मैं सब कुछ भूल जाना चाहता था...👻
#AR✍✍
ख़ामोशियों का दौर.
09 Mar, 03:17
766
मैं तेरे ख्यालो में उलझ सी गई थी.... तुझसे मिलने के बाद सुलझ सी गई थी.... हर एक पन्ना जो भरा है तेरे ख्वाबो से.... जाने क्यू आज देखते ही !! आंसू छलक से गए थे...... ~ By Bhar.....❣️❣️
#JEM💖
ख़ामोशियों का दौर.
09 Mar, 02:16
749
जिंदगी छोटी नहीं होती, लोग जीना ही देर से शुरू करते हैं..
जब तक रास्ते समझ में आते हैं, तब तक लौटने का वक्त हो जाता हैं बस यही जिंदगी हैं.....