RAJASTHAN EXAM™ @rajasthanexamteam Channel on Telegram

RAJASTHAN EXAM

@rajasthanexamteam


#Rajasthan Exams {RPSC+ RSSB}
#Current affairs
#RAS
#Assistant Professor
#GRADE-1+2+3
Educator Team- @Ravikantsaini100
@Goravsain10
Whatsapp Channel Link- https://whatsapp.com/channel/0029VamnSHaEwEjqZEaaBQ2K

RAJASTHAN EXAM™ (English)

Are you preparing for exams in Rajasthan? Look no further! Join the 'RAJASTHAN EXAM™' Telegram channel, where you will find all the latest updates and information related to Rajasthan Public Service Commission (RPSC) and Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) exams. Stay updated on current affairs, RAS exams, Assistant Professor exams, and Grade 1, 2, and 3 exams. The channel is managed by an Educator Team consisting of @Ravikantsaini100 and @Goravsain10. They provide valuable insights, study materials, and tips to help you ace your exams. Don't miss out on this opportunity to boost your exam preparation! Click on the link to join the Whatsapp Channel for more updates: https://whatsapp.com/channel/0029VamnSHaEwEjqZEaaBQ2K

RAJASTHAN EXAM

10 Jan, 02:42


🔆केंद्र सरकार ने डॉ. वी. नारायणन को 🔆

👉 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष बनाया है।

📌 वे14 जनवरी को डॉ. एस. सोमनाथ की जगह लेंगे।

📌 डॉ. वी.नारायणन की नियुक्ति 14 जनवरी से दो साल की अवधि के लिए रहेगी।

📌 इसरो के नये अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन अभी लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक हैं।

📌 नारायणन ने लगभग चार दशक तक अंतरिक्ष संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

📌 रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है।

RAJASTHAN EXAM

10 Jan, 02:39


📌 वर्तमान राजस्थान सरकार ने एक और योजना का नाम बदल दिया है....

👉 महिला अधिकारिता विभाग की - आई एम शक्ति उड़ान योजना अब कालीबाई भील उड़ान योजना के नाम से जानी जाएगी...

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

10 Jan, 02:37


🌺 आज का सुविचार 🌺

ज़िंदगी में यह बात हमेशा याद रखना
की आपकी मेहनत, आपका विश्वास
और ईमानदारी ही आपका
अमूल्य धरोहर है॥

बहाना बनाने से आप किसी और को
नहीं बल्कि ख़ुद को धोखा देते है,
जिस कारण सफलता से
कोसो दूर चले जाते हैं॥

बिना साहस के आप इस दुनिया में
कोई काम नहीं कर सकते है,
साहस ही दिमाग़ की
महानतम विशेषता हैं॥

🙏 सुप्रभात 🙏

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:24


🍁*RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS"🍁

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:21


गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया।

✔️ भारतपोल पोर्टल का उद्देश्य इंटरपोल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों पर कार्रवाई को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें रेड नोटिस और अन्य इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है। भारतपोल पोर्टल कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करेगा।

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:20


🛡️भारतीय सिनेमा की प्रख्यात निर्देशक और लेखिका साई परांजपे को अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (AIFF) 2025 में पद्मपाणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

✔️ अपनी बेहतरीन जीवन की वास्तविकता को दर्शाने वाली फिल्मों जैसे स्पर्श, चश्मे बद्दूर, कथा, और साज़ के लिए मशहूर परांजपे को भारत के समानांतर सिनेमा आंदोलन की एक प्रमुख हस्ती माना जाता है, जिसने 1970 और 1980 के दशकों में विशेष पहचान बनाई।

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:16


📌 सरकार ने सं‍पत्तियों की ई-नीलामी के लिए उन्‍नत पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से होने वाली संपत्तियों की ई-नीलामी से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा। यह पोर्टल सभी तरह की परिसंपत्तियों को तलाशने के लिए विक्रेताओं और निवेशकों को वन स्‍टॉप मंच भी प्रदान करेगा। इसका शुभारंभ करते हुए वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव श्री एम. नागराजू ने कहा कि यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अदायगी प्रक्रिया में भी मददगार होगा। यह बैंकों की बैलेंस शीट को दुरुस्‍त करेगा और व्‍यवसाय और व्‍यक्तियों की ऋण उपलब्‍धता को बढावा देगा। इस पोर्टल की सूची में फ्लैट, स्वतंत्र घर और खुले भूखंड, साथ ही वाणिज्यिक संपत्तियाँ, औद्योगिक भूमि और भवन, दुकानें, वाहन, संयंत्र और मशीनरी, कृषि और गैर-कृषि भूमि सहित आवासीय संपत्तियाँ शामिल हैं।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:15


📌 हमीरगढ़, भीलवाड़ा में नया फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा ll

उड्डयन क्षेत्र में

▪️नागरिक विमानन नीति 2024:-

🎯फ्लाइंग स्कूल

▪️पहली हमीरगढ़,

▪️दूसरी अजमेर,

▪️तीसरी झालावाड़ में

▪️उड़ान योजना क्रियान्वित है ll

RAJASTHAN EXAM

08 Jan, 02:12


🌺 आज का सुविचार 🌺

कुदरत का नियम है
अगली सीढ़ी पर चढ़ने के लिए
पिछली सीढ़ी को छोड़ना पड़ता है,

जबकि अधिकांश लोग अगली सीढ़ी पर
चढ़ना तो चाहते हैं परंतु,
पिछली सीढ़ी को छोड़ना ही नहीं चाहते।

वृक्ष में प्रतिदिन पानी देना होता है
लेकिन फल मौसम अनुसार ही आते हैं
इसलिए जीवन में धैर्य रखें क्योंकि
हर काम समय पर ही होता है...।

🙏 सुप्रभात 🙏

RAJASTHAN EXAM

07 Jan, 03:23


🌺 आज का सुविचार 🌺

पिता कितना प्यार करता है,
वो बच्चों को जताता नही है।

बच्चों के लिये करता है मेहनत,
मजदूरी से कभी शर्माता नही है।

जिम्मेदारियों का कितना बोझ है,
वो कभी घर पर बताता नही है।

पिता के लिये कोई शब्द ही नहीं है,
इसलिये कोई लिख नही पाता है।

पिता का अमीर होना या गरीब होना नहीं,
पिता का होना ही सबसे बड़ी दौलत है…!

  🙏 सुप्रभात 🙏

RAJASTHAN EXAM

06 Jan, 02:53


🍁 खो खो विश्व कप -2025 🍁

📌 संस्करण - पहला

📌 आयोजन- 13 से 19 जनवरी 2025

📌 आयोजन - नई दिल्ली

📌 मैस्कॉट - "तेजस और तारा" (TT) हिरणों की जोड़ी

📌 इस विश्व कप में 24 देशों की टीमें भाग लेगी।

📌 खो खो में एक टीम में 12 खिलाड़ी (9 + 3 बचाव दल) होते हैं।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

06 Jan, 02:51


📌माउंटआबू में देश की पहली इंफ्रारेड वेधशाला

■ माउंट आबू में 1680 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित देश की पहली इंफ्रारेड वेधशाला में देश का दूसरा सबसे बड़ा 2.5 मीटर का टेलीस्कोप "ब्रह्मा" वर्ष 2025 में काम करना शुरू कर देगा।

■ इसे (फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी) पीआरएल और बेल्जियम के एएमओएस (एडवांस्ड मैकेनिकल एंड ऑप्टिकल सिस्टम) ने विकसित किया है।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

06 Jan, 02:34


संविधान गैलरी का उद्घाटन :-

➡️ संविधान गैलरी का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया जो भारतीय संविधान को समर्पित एक विशेष गैलरी है।

➡️ महाकुंभ मेला के सेक्टर दो में यह संविधान गैलरी बनाई जा रही है। पिछले माह 26 दिसंबर से संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष शुरू हुआ है। इसके उपलक्ष्य में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह संविधान गैलरी महाकुंभ में बनाने का निर्णय लिया गया है।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

06 Jan, 02:25


🌺 आज का सुविचार 🌺


खुशियों का कोई रास्ता नहीं,
खुश रहना ही एक रास्ता है।

हर स्कूल में लिखा होता है,
असूल तोडना मना है।

हर बाग में लिखा होता है,
फूल तोडना मना है।

हर खेल में लिखा होता है,
रूल तोडना मना है,

काश!
रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी
लिखा होता की किसी का
साथ छोड़ना मना है।

━──────────────────━
  🙏 सुप्रभात 🙏

RAJASTHAN EXAM

05 Jan, 02:53


🍁"कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान"🍁

🔆 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर वर्षाजल सहेजने की परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए शुरू किया गया “कर्मभूमि से मातृभूमि“ अभियान प्रदेश में भूजल स्तर की गिरावट को रोकने में महती भूमिका निभायेगा जिसके तहत राज्य सरकार भामाशाहों और प्रवासी राजस्थानियों को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रिचार्ज शाफ्ट संरचनाओं का निर्माण करेगी।

🔆 यह अभियान जल संचयन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी संकल्पना “कैच द रेन" से प्रेरित है।

🔆 शुरुआती स्तर पर इस अभियान के तहत सिरोही, पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और जयपुर जिलों में कार्य प्रारम्भ किए गए हैं।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

05 Jan, 02:32


🌺 आज का सुविचार 🌺

कोशिश
तब तक जारी रखो,
जब तक मंजिल न मिल जाए।

अगर हम पाने की इच्छा
रखते हैं तो कोशिश भी
हमें ही करनी पड़ेगी।


जीत निश्चित हो तो
कायर भी लड़ सकते है,
लेकिन बहादुर वे कहलाते है,
जब हार निश्चित हो
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

━──────────────────━
  🙏 सुप्रभात 🙏

RAJASTHAN EXAM

04 Jan, 03:40


📜युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024 की घोषणा:-

1⃣ मनु भाकर - ओलंपिक डबल मेडलिस्ट

2️⃣ गुकेश डी - शतरंज विश्व चैंपियन..

3️⃣ हरमनप्रीत सिंह - हॉकी टीम कप्तान..

4️⃣ प्रवीण कुमार - पैरालंपिक स्वर्ण पदक.

RAJASTHAN EXAM

04 Jan, 03:40


राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड :-

➡️राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत् राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की तर्ज पर राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड की शुरुआत की गई है।

RAJASTHAN EXAM

04 Jan, 03:23


मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर :-

➡️ गाँव में अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की भावना के तहत मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' (One Nation One Subscription या ONOS)

👉 इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से नवंबर 2024 में ही मंजूरी दे दी गई थी जिसके बाद अब 1 जनवरी 2025 को इसको लॉन्च करके रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।

👉 इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में छात्रों और रिसर्चर्स के लिये उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुंच को आसान बनाना है।

👉 इस योजना से टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले छात्र भी आसानी से अपनी पहुंच बना सकेंगे। इस योजना को दो चरणों में लागू किया जायेगा जिसके लिए 6 हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

04 Jan, 03:13


👉भारत और नेपाल ने अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' नेपाल के सलझंडी में 31 दिसम्बर, 2024 को शुरू किया।

👉बटालियन-स्तरीय अभ्यास, का यह 18वां संस्करण है, 13 जनवरी, 2025 तक चलेगा।

RAJASTHAN EXAM

07 Dec, 00:48


संस्कृत शिक्षा विभाग : REET परीक्षा परिणाम के बाद होगी संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक भर्ती, लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के 2759 पदों पर होगी भर्ती 📚

RAJASTHAN EXAM

07 Dec, 00:48


राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) : ऑनलाइन आवेदन शुरू होने का इंतजार, परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित, रीट 2022 में 6.69 लाख अभ्यर्थियों को नहीं मिली सफलता, इस बार 10 लाख से अधिक होंगे शामिल 📚

RAJASTHAN EXAM

07 Dec, 00:47


➡️ प्रदेश की GDP में खनिज क्षेत्र की वर्तमान भागीदारी 3.4 प्रतिशत है।

➡️वर्ष 2029-30 तक 5 प्रतिशत और 2046-47 तक 8 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

➡️ मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित राज्य सरकार की नवीन नीतियों का अनावरण समारोह, 4 दिसंबर 2024 को किया गया।

RAJASTHAN EXAM

07 Dec, 00:46


          🌺 आज का सुविचार 🌺

 बुरा वक्त का भी शुक्रिया
वो नहीं आता तो कुछ लोगों के
असली रूप नहीं देख पाता।

जो था अच्छा था
जो है बेहतर है
जो मिलेगा
तब बेहतरीन
मिलेगा...!

जब कोई बात
दिल पर लगे ना
तो कामयाब होना
जरूरी बन जाता है।💯

      🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
        🙏 सुप्रभात 🙏
    
    

RAJASTHAN EXAM

04 Dec, 01:59


पशु परिचर भर्ती परीक्षा : जल्दबाजी में बने पेपर! 6 पारियों में कई प्रश्नों का दोहराव, त्रुटियों की भरमार 📚

RAJASTHAN EXAM

04 Dec, 01:58


आवेदन अंतिम तिथि आज...

RPSC प्राध्यापक/स्कूल व्याख्याता (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती-2024  : कुल 2202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज 📚

आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।👇🏻
https://recruitment.rajasthan.gov.in/recruitmentlogin

Note : ऑनलाइन आवेदन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी हेतु विज्ञापन फाइल का अध्ययन करें।

महत्वपूर्ण सूचना :-

RPSC SCHOOL LECTURER ( स्कूल लेक्चरर ) के फार्म भरते समय OTR से ऑटो सबमिट की वजह से आपके दी हुई जानकारी में सिर्फ 10,12,UG,PG सिर्फ यही मार्क्स जुड़ के आ रहे है । इसकी वजह से अन्य में आपके बी.एड. के मार्क्स ओर पूरी जानकारी सबमिट करनी होती है। जब भी फॉर्म भरे बी.एड. की जानकारी अवश्य सबमिट करे अन्यथा आपका फॉर्म अंतिम तिथि के पश्चात निरस्त हो जाएगा । इस बात का विशेष ध्यान रखें ।

नोट : अगर किसी ने फार्म भर दिया है ओर बीएड की जानकारी नहीं डाल पाए तो घबराए नहीं आप SSO में जाकर EDIT APPLICATION के द्वारा आपका फॉर्म की त्रुटि सही कर सकते है पर इस के लिए आपको RPSC को संशोधन फीस देनी होगी ।

RAJASTHAN EXAM

04 Dec, 01:56


          🌺 आज का सुविचार 🌺

अपने अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें..

क्योंकि ऊँचा वही उठ सकता है
जो हल्का होता है..!


      🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
        🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 04:26


पशु परिचर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं ❤️

🔸परीक्षा से पहले, परीक्षा के समय आपको जो बातें ध्यान में रखनी है वह मैं आपको बता देता हूं जो की दिशा निर्देश में लिखा हुआ है

1. पशु परिचर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग ( 1/4 ) है इसलिए आप प्रश्न का सही उत्तर आने वाले ही करना है । अगर आप कोई प्रश्न नहीं करना चाहते हो उसमें पांचवा ऑप्शन जरूर भरे।

2. परीक्षा के समय प्रवेश पत्र, अपना दो फोटो साथ ले जाना है।

3. आधार कार्ड ( जिसमे DOB अंकित हो ), या विशेष परिस्थिति में पासपोर्ट, परिचय पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस से प्रवेश दिया जा सकता है।

4. 2 बॉल पेन ( पारदर्शी ब्लू पेन) साथ लाना है।

5. परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्टिंग स्टार्ट कर दी जाएगी और 1 घंटे पहले एग्जाम सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा तो आप सभी जल्दी समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए।

#Best of luck 🤞
#Rajasthan exam

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 01:21


संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग में भारत पुनः सदस्य बना:

👉28 नवंबर को भारत को 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग के सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है।

📍आयोग में भारत का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। भारत लगातार 19 साल से इस आयोग का सदस्य है।

👉संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना आयोग (PBC) की स्थापना 2005 में संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद ने की थी। तब से भारत इसका सदस्य है।

👉PBC एक सलाहकार निकाय है, जो युद्ध से प्रभावित देशों में शांति के प्रयास का काम करता है।

👉PBC में 31 सदस्य देश हैं जो संयुक्त राष्ट्र महासभा, सुरक्षा परिषद और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद से चुने जाते हैं।

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 01:18


🔆 गुजरात के सांस्कृतिक हस्तशिल्प 'घरचोला' को जीआई टैग मिला, राज्य में जीआई टैग की संख्या 27 हुई।

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 01:04


राजस्थान पशुधन परिचर भर्ती परीक्षा आज से शुरू, एक दिन में दो पारियों में आयोजित होगी परीक्षा, तीन दिन तक चलेगी 📚

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 01:03


🔆 नई चेतना 3.0 का शुभारंभ :-

📌केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लैंगिक हिंसा के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान नई चेतना - पहल बदलाव की के तीसरे संस्करण (नई चेतना 3.0) का शुभारंभ किया।

बाल विवाह मुक्त भारत" राष्ट्रीय अभियान :-

➡️केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा 27 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में "बाल विवाह मुक्त भारत" नामक राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया गया।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

01 Dec, 00:57


      🌺 आज का सुविचार 🌺

नकारात्मक विचार
किसी भी व्यक्ति का
जीवन बर्बाद कर सकते हैं।

हर चीज ठोकर
लगने से टूट जाती है,
लेकिन कामयाबी ऐसी चीज है
जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं।

ज़िंदगी की ठोकर ने
एक ही सबक
सिखाया है,
रास्ता कैसा भी हो
भरोसा सिर्फ
अपने पैरों पर
ही रखो..!!

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 10:22


🔆अभियान - "अब कोई बहाना नहीं"🔆

📌भारत सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 25 नवंबर 2024 को नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी “#अबकोईबहानानहीं” और “नई चेतना 3.0” अभियान शुरू किया।

📌यह अभियान 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जो मानवाधिकार दिवस है। इस अभियान के दौरान लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

#अबकोईबहानानहीं” अभियान का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया।

☀️ उद्देश्य:-

👉अबकोईबहानानहीं” अभियान के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं:

1.महिलाओं और विभिन्न लिंगों के व्यक्तियों के अधिकारों को आगे बढ़ाना।

2.उनके जीवन को भय और लिंग-आधारित भेदभाव से मुक्त करना।

3.महिलाओं को शर्म और सामाजिक बंधनों से मुक्त होने के लिए सशक्त बनाना, ताकि वे अपने साथ हुए अत्याचारों की रिपोर्ट कर सकें और अपनी गरिमा के लिए लड़ सकें।

4.लिंग-आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए आम जनता को संवेदनशील बनाना।

5.महिलाओं की सुरक्षा को एक मौलिक और गैर-परक्राम्य राष्ट्रीय विकास और विकास प्राथमिकता के रूप में संदेश देना।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 10:02


🔆जोरावर टैंक🔆

[Special RAS Pre & Mains Exam]

📌निर्माण लार्सन एंड टुब्रो और डीआरडीओ द्वारा।

📌भारतीय सेना के लिए 59 टैंक का निर्माण।

📌परीक्षण जैसलमेर राजस्थान में किए गए।

📌25 टन वजन।

📌नाम जनरल जोरावर सिंह कहलुरिया के नाम पर।

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 01:07


मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना (पूर्व में इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना) का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

📌यह योजना शहरी क्षेत्रों में गरीबी कम करने और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है

🔷 मुख्य बिंदु

1. शुभारंभ : योजना की शुरुआत 9 सितंबर 2022 को हुई थी।

2. लक्ष्य : शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 100 दिन का रोजगार प्रदान करना।

3. योजना का नाम परिवर्तन : इसका नाम इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना से बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना कर दिया गया है।

4. प्रबंधन : योजना का क्रियान्वयन स्थानीय शहरी निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत) के माध्यम से किया जाता है।

📌 यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चल रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की तर्ज पर बनाई गई है, लेकिन यह शहरी गरीबों को सहायता देने के लिए केंद्रित है।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 00:30


POEM-3,


🛰 PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंटल मॉड्यूल-3, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 1 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया गया एक अंतरिक्ष प्लेटफ़ॉर्म है ।


🛰इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में स्थापित करना, वैज्ञानिक प्रयोग करना और तकनीकों का प्रदर्शन करना था।

🛰POEM-3 सफल रहा, इसने अपने सभी उद्देश्य पूरे किए और 21 मार्च, 2024 को पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश किया:  


🛰पेलोड उद्देश्य : पीओईएम-3 अपने साथ विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, शिक्षा जगत और अंतरिक्ष स्टार्ट-अप्स से नौ पेलोड ले गया।  
🛰कक्षीय क्षय : कक्षा क्षय को न्यूनतम करने के लिए POEM-3 को 350 किमी की वृत्ताकार कक्षा में उतारा गया।  


🛰यह अंतरिक्ष मलबे से निपटने ,अंतरिक्ष मिशनों को अधिक टिकाऊ बनाने के प्रयासों में इसरो के लिए यह पुनःप्रवेश एक मील का पत्थर था।  


🛰शून्य कक्षीय मलबा : POEM-3 के मिशन ने कक्षा में व्यावहारिक रूप से शून्य मलबा छोड़ा।  


🛰इसे PSLV-C58/XPoSat मिशन के अंतिम चरण से रूपांतरित किया गया था।

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 00:26


राजस्थान पशु परिचर भर्ती-2023 (कुल पद : 5934 पद) : 01 से 03 दिसंबर  2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस यात्रा के संबंध में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का आदेश जारी।

RAJASTHAN EXAM

29 Nov, 00:25


      🌺 आज का सुविचार  🌺

कोशिश
तब तक जारी रखो,
जब तक मंजिल न मिल जाए।

अगर हम पाने की इच्छा
रखते हैं तो कोशिश भी
हमें ही करनी पड़ेगी।


जीत निश्चित हो तो
कायर भी लड़ सकते है,
लेकिन बहादुर वे कहलाते है,
जब हार निश्चित हो
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।


🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 14:15


वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना

👉25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक सदस्यता’ यानी ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना को मंजूरी दी गई।

👉इसका मकसद दुनियाभर के विद्वानों के शोध लेखों और जर्नल प्रकाशन तक देशव्यापी पहुंच प्रदान करना है। इस योजना को एक सरल, यूजर- फ्रेंडली और पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस से संचालित किया जाएगा। यह योजना केंद्र सरकार के सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और अनुसंधान एवं विकास (R&D) प्रयोगशालाओं में ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ की सुविधा प्रदान करेगी।

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 14:14


"विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप-2024"


📌 विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2024 का आयोजन इटली के मोंटेसिल्वानो में हो रहा हे।

📌 8 वर्षीय दिविथ रेड्डी बने अंडर-8 विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के चैंपियन...

📌 तेलंगाना के दिविथ रेड्डी ने हमवतन सातशेतविक स्वैन को हराया।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 14:05


🔆 ऊष्ट्र संरक्षण योजना 🔆

[Special RAS Pre Exam]

📌शुरुआत - 9 फरवरी 2023

📌इस योजना के तहत ऊंट पशुपालकों को टोरडियो के जन्म पर 20 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में प्रदान की जाती है !

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 04:30


Current affairs

गुयाना सरकार ने PM मोदी को देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस' देने की घोषणा की।

▪️इसके अलावा बारबाडोस भी उन्हें 'ऑनररी अवॉर्ड ऑफ फ्रीडम ऑफe बारबाडोस' से सम्मानित करेगा।

▪️ इससे पहले कैरेबियाई देश डोमिनिका भी PM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर' देने का ऐलान कर चुका है।

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 04:29


IPL 2025 में राजस्थान के खिलाड़ी

👉सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे IPL मेगा ऑक्शन में राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

👉इस ऑक्शन में राजस्थान के खलील अहमद, महिपाल लोमरोर, राहुल चहर और मानव सुथार को अलग-अलग टीमों ने खरीदा है।

👉राजस्थान के खिलाड़ियों में से अब तक टोंक के खलील अहमद को चेन्नई सुपरकिंग ne सबसे ज्यादा कीमत 4.80 करोड़ रुपए में kharida हैं।

👉भरतपुर के रहने वाले राहुल चाहर को सनराइजर हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में खरीदा है।
नागौर के महिपाल लोमरोर गुजरात टाइटंस से खेलेंगे।वे राजस्थान रणजी टीम के कप्तान है।

📍श्रीगंगानगर के मानव सुथार को गुजरात ने 30 लाख में खरीदा।

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 03:01


📔संविधान दिवस 🔰

▪️उद्देश्य : संविधान दिवस (Constitution Day) को मनाने का उद्देश्य संविधान के महत्व का प्रसार करना है।

🔷 घोषणा :

▪️11अक्टूबर, 2015 (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा)

▪️इससे पूर्व 26 नवम्बर को 'विधि दिवस' मनाया जाता था।

▪️प्रथम आयोजन 26 नवम्बर, 2015 (डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में)

🔷 पृष्ठभूमि : (संविधान बनने की तैयारी)

▪️आजादी के बाद 9 दिसंबर 1946 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की पहली बैठक हुई।

▪️इस बैठक में 207 सदस्य उपस्थित थे।

▪️पूर्व में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या जहाँ 389 थी, वही देश के विभाजन के पश्चात यह संख्या घटकर 299 रह गई।

▪️29 अगस्त 1947 को सविंधान सभा ने इसका मसौदा तैयार करने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया ।

▪️26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुआ।

▪️इसी दिन संविधान के 16 अनुच्छेदों को लागू कर इसे अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित किया गया।

▪️24 जनवरी, 1950 संविधान सभा की अंतिम बैठक में 284 सदस्यों ने इस पर हस्ताक्षर किए।

▪️इसी दिन संविधान सभा ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुना।

▪️26 जनवरी 1950 को भारत का अपना व दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान व्यवहारिक तौर पर अस्तित्व में आया।

▪️संविधान सभा के प्रमुख सदस्य:

संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्य सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने गए थे। जवाहरलाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे।

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 03:01


जयपुर का पहला मैकेनाइज्ड कचरा ट्रांसफर स्टेशन

👉जयपुर के झालाना स्थित अपग्रेड किए कचरा ट्रांसफर का आज मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लोकार्पण किया। यह जयपुर का पहला कवर्ड और मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन है।

👉करीब 4.21 करोड़ रुपए की लागत से बने इस मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन में 2 कॉम्पेक्शन मशीनें हैं। इनके जरिए कचरे को हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन से कम्प्रेस करके कंटेनर (डम्परों) में डाला जाता है।

👉 स्टेशन पर हर रोज 100 टन कचरा सेग्रिगेट करके उसे हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन से कम्प्रेस करके कंटेनर डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने की क्षमता है।

RAJASTHAN EXAM

27 Nov, 03:01


      🌺 आज का सुविचार  🌺

धैर्य एक ऐसा गुण है जो
किसी भी स्थिति में हमारी
समस्याएं दूर कर सकता है।

जो काम असंभव नजर आते हैं,
वे काम भी धैर्य की मदद से सफल
हो जाते हैं। हमें दूसरों से ज्यादा खुद
की शक्तियों पर भरोसा करना चाहिए।

जीवन में सुख-शांति
और सफलता चाहते हैं तो
आत्म विश्वास और धैर्य बनाए रखें।

पतंग को पता होता है की
उसका अंत एक कचड़े में जाकर
होगा लेकिन उससे पहले उसे
आसमान छूकर दिखाना होता है॥


🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

26 Nov, 05:27


राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

पशुपालन विभाग द्वारा 26 नवंबर, 2024 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जा रहा है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग (DAHD) ने साल 2024 के लिए पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (NGRA) मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय दूध दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।
Note :- प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

यह दिवस एक व्यक्ति के जीवन में दूध के महत्त्व को रेखांकित करता है और इसका उद्देश्य दुग्ध से संबंधित लाभों को बढ़ावा देना तथा दूध एवं दुग्ध उत्पादों के महत्त्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। 26 नवंबर, 2024 को "भारत में श्वेत क्रांति के जनक" डॉ. वर्गीज़ कुरियन की 103वीं जयंती मनाई जा रही है।

डॉ. वर्गीज कुरियन (1921-2012)

उन्हें 'भारत में श्वेत क्रांति के जनक' के रूप में जाना जाता है। वह अपने 'ऑपरेशन फ्लड' के लिये काफी प्रसिद्ध हैं, जिसे दुनिया के सबसे बड़े कृषि कार्यक्रम के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने विभिन्न किसानों और श्रमिकों द्वारा चलाए जा रहे 30 संस्थानों की स्थापना की। उन्होंने 'अमूल ब्रांड' की स्थापना और सफलता में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हीं के प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत वर्ष 1998 में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूध का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया था।

RAJASTHAN EXAM

26 Nov, 01:52


      🌺 आज का सुविचार  🌺

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !

मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा !

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !

तेरी मेहनत कल जरूर रंग लाएगी
आज का की ये कड़ी मेहनत
कल खुशियों की बारात लाएगी !

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसीने इतिहास रचा है !

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

25 Nov, 14:16


राजस्थानी साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए जाने माने साहित्यकार पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित

▪️उदयपुर के डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल को ‘दीपचन्द जैन साहित्य पुरस्कार’ श्रेष्ठ राजस्थानी पुस्तक के लिए नोहर ( हनुमानगढ़) की डॉ.कीर्ति शर्मा को उनकी पुस्तक ‘बात एक रात री’ के लिये श्री बागला साहित्य पुरस्कार’ और

▪️राजस्थानी लोकगायन के लिए बीकानेर के शंकर सिंह राजपुरोहित को ‘रूपरामका लोकगीत पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

21 Nov, 05:19


10,530 सेकंड ग्रेड शिक्षक व्याख्याता पदों पर पदोन्नत, RPSC से अनुमोदन के बाद जारी होंगे चयन आदेश 📚

RAJASTHAN EXAM

21 Nov, 05:14


CET स्नातक परीक्षा 2024

26 नवंबर से 28 नवंबर तक आंसर key पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हो

RAJASTHAN EXAM

21 Nov, 05:12


      🌺 आज का सुविचार  🌺

शब्दों का और सोच का ही
अहम किरदार होता है।
कभी हम समझ नहीं पाते हैं,
और कभी समझा नहीं पाते हैं।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 16:31


*RPSC Sub Inspector Telecom भर्ती 2024 का 98 पदों पर नोटिफिकेशन जारी*

*योग्यता - B.Sc. Physics & Maths*

*Syllabus : राजस्थान पुलिस SI भर्ती के समान रखा गया है*

*🔸 पेपर - 1 सामान्य हिन्दी (200 अंक)*
*🔹 पेपर - 2 सामान्य ज्ञान (200 अंक)*

*💠 ऑनलाइन आवेदन 28 नवंबर से 27 दिसंबर 2024 तक*

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 08:53


RAJASTHAN EXAM pinned « CET स्नातक परीक्षा की Answer Key आज जारी होगी।»

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 08:53


CET स्नातक परीक्षा की Answer Key आज जारी होगी।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 08:49


ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे को मिला बुकर प्राइज फॉर फिक्शन

📍ब्रिटिश राइटर सामंथा हार्वे ने 12 नवंबर को अपने नॉवेल 'ऑर्बिटल' के लिए बुकर प्राइज फॉर फिक्शन जीता।

👉ऑर्बिटल, एक छोटा नॉवेल है, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर आधारित है।

👉यह नॉवेल 6 अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में है जो पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। ये सभी एक-दूसरे के साथ फंसे रहते हुए 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त के साइकिल से गुजरते हैं।

👉ये इस साल यूके में सबसे अधिक बिकने वाली किताब है। सामंथा हार्वे 2019 के बाद यह पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला हैं।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 08:47


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हिन्दू नेता तुलसी गबार्ड को नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी है।

🛞तुलसी गबार्ड (43) अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद रही हैं। गबार्ड ने 21 साल की उम्र में हवाई से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वह 4 बार डेमोक्रेटिक पार्टी से सांसद रहीं।

👉तुलसी एक दशक पहले लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर इराक युद्ध में लड़ चुकी हैं और अमेरिकी आर्मी रिजर्विस्ट रही हैं।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 01:27


🔆अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान और यूएई के मध्य एमओयू सम्पन्न🔆

📌राजस्थान में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए राजस्थान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मध्य एमओयू किया गया है।

📌3 लाख करोड़ के निवेश के इस ऐतिहासिक एमओयू 22 अक्टूबर, 2024 को जयपुर में हुआ।

📌यूएई द्वारा यह निवेश प्रदेश के पश्चिमी जिलों में 60 गीगावाट क्षमता की सोलर विंड एवं हाइब्रिड परियोजना की स्थापना के लिए किया जाएगा।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 01:19


उत्तरी अमेरिकी कैरेबियाई देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की है।

डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर प्रधानमंत्री को कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के सम्मान में दिया जाएगा।

भारत ने फरवरी 2021 में कोविड महामारी के दौरान डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार खुराकें दी थीं।

डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन नवंबर 19 से 21 तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले आगामी इंडिया-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 01:17


🧶 सज्जनगढ़ जैविक उद्यान 🤩

▪️प्रदेश में पहली बार जिराफ़ का जोड़ा आएगा हनीमून मनाने, बच्चे पैदा करने की भी बना सकता है प्लानिंग 🦒

➥ मैसूर (कर्नाटक) से भेड़ियों के बदले इन्हें लाया जा रहा है उदयपुर 💃

🦁 साथ ही सज्जनगढ़ में प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी भी बनकर हो चुकी है तैयार, जल्द ही किया जाएगा इसका उद्घाटन 🥳

▪️पहली लॉयन सफारी: जयपुर 💃

🏝 सज्जनगढ़ बायो पार्क 🛣

▪️ यह राजस्थान राज्य का पहला बायोलॉजिकल पार्क है, जिसका लोकार्पण 12 अप्रेल, 2015 को किया गया था। 😎

➥ ध्यातव्य है कि प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर भी यहीं प्रस्तावित है 🫂

📯 रोचक तथ्य 🎊

▪️ सज्जनगढ़ दुर्ग को मेवाड़ का मुकुटमणि और मानसून पैलेस (PYQs) के नाम से भी जाना जाता है, जहां से बादलों के मनमोहक नज़ारों के साथ साथ उदयपुर की प्रमुख झीलों को भी ऊंचाई पर खड़े आराम से निहारा जा सकता है।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 01:11


📌UGC NET December 2024 का नोटिफिकेशन जारी ।

RAJASTHAN EXAM

20 Nov, 01:10


      🌺 आज का सुविचार  🌺

असफलता निराशा का संदेश नहीं,
बल्कि और अधिक प्रयास करने की
अग्रिम चेतावनी है…!

जीवन में कभी भी आशा को न छोड़े
क्योंकि आप कभी यह नहीं जान सकते
की आने वाला कल आपके लिए
क्या लाने वाला है।

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

19 Nov, 15:50


🛑भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024🛑

📌43वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024, 14 नवम्बर से भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रारंभ हो गया।

🌟प्रमुख बिंदु :-

⭕️इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया।

⭕️इसका आयोजन 14 से 27 नवंबर तक होगा।

⭕️भागीदार राज्य:- बिहार और उत्तर प्रदेश

⭕️फोकस राज्य:- झारखंड

🍁 थीम :- इस वर्ष मेले की थीम "विकसित भारत @2047"पर आधारित है।

💐यह थीम वर्ष 2047 तक एक आत्मनिर्भर, समृद्ध और सतत राष्ट्र बनने के भारत के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती है।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

17 Nov, 11:19


Document 24.pdf
RPSC द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता (संस्कृत विभाग) एक्जाम पर्चा

आज (17-11-2024)आयोजित

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 02:15


विश्व विज्ञान दिवस:- 10 नवम्बर

शांति और विकास के लिये विश्व विज्ञान दिवस...

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 02:10


15 दिवसीय 'जल उत्सव का शुभारंभ :-

➡️ नीति आयोग ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से जल प्रबंधन और संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 6 से 24 नवंबर तक 20 आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में 15 दिवसीय 'जल उत्सव' का शुभारंभ किया।

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 02:09


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पी.एम. विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी।

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 01:58


📌 युवाओं चिंता नहीं... तैयारी करो, और वैकेंसी निकलेगी

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 01:55


सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 01:53


📌 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होंगे, बोर्ड की वेबसाइट पर नया लिंक जारी किया जाएगा

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 01:53


📌नौकरी की उम्मीदों पर अब लगेंगे पंख : रीट के आवेदन तिथि का ऐलान, हर राज में अमूमन होती दो भर्तियां, इस लिए युवाओं के लिए नौकरी का गोल्डन चांस📚

RAJASTHAN EXAM

11 Nov, 01:43


      🌺 आज का सुविचार  🌺

जीवन के सात सच्चे मंत्र:-

1. दर्पण – झूठ नहीं बोलने देगा!

2. ज्ञान – भयभीत नहीं होने देगा!

3. आध्यात्म – मोह नहीं करने देगा!

4. सत्य – कमज़ोर नहीं करने देगा!

5. प्रेम – ईर्ष्या नहीं करने देगा!

6. विश्वास – दुःखी नही करने देगा!

7. कर्म – असफल नहीं होने देगा!

🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:44


🔆 केएसओएस ऐप (KSOS App) 🔆

👉🏻 कोटा पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए लॉन्च किया गया।

👉🏻देशभर से कोटा आए कोचिंग छात्रों को आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करना।

👉🏻 पैनिक बटन को दबाने पर छात्र की लोकेशन और मोबाइल नंबर पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुँचता है।

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:13


⭕️ REET Pre 2025 ⭕️

📌REET पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति 25 नवंबर को जारी होगी

📌REET पात्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में होगा

📌REET पात्रता परीक्षा के आवेदन 1 दिसंबर से शुरु होंगे

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:10


😍🎯लो आ गई वो घड़ी जिसका बेसब्री से इंतज़ार था!🔥💪

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:09


🔆पीएम विद्या लक्ष्मी योजना🔆

📌इस योजना के तहत जिन छात्रों की पारिवारिक आय 4.5 लाख रुपये वार्षिक है उन्हें लोन पर ब्याज से पूर्ण रूप से छूट दी जाएगी।

📌8 लाख सालाना पारिवारिक आय वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन केवल 3 प्रतिशत ब्याज दर्ज पर दिया जाएगा।

📌7.5 लाख की लोन के लिए 75 प्रतिशत की क्रेडिट गारंटी प्रदान करेगी

📌सार्वजनिक और निजी दोनों ही तरह के उच्च शिक्षा संस्थानों में मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए

📌ब्याज छूट सहायता हर साल एक लाख छात्रों को दी जाएगी। उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो सरकारी संस्थानों से हैं और जिन्होंने टेक्निकल/प्रोफेशनल कोर्स का ऑप्शन चुना है

📌इस योजना पर सरकार वित्त वर्ष 2024-25 से 2030-31 के दौरान 3600 करोड़ रुपये खर्च करेगी

📌इस अवधि के दौरान 7 लाख नए छात्रों को इस ब्याज छूट का लाभ मिलने की उम्मीद है

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:07


📌1st Grade पोस्ट खाली - 17556   पोस्ट निकाली - 2202 (12%)

📌2nd Grade पोस्ट खाली - 33850  पोस्ट स्वीकृति - 2129 (06%)

📌3rd Grade पोस्ट खाली - 37106   पोस्ट कितनी आएंगी -  ?

RAJASTHAN EXAM

10 Nov, 02:05


      🌺 आज का सुविचार  🌺

सभी दुखो का कारण मोह है
चाहे वो अपने लिए हो
या दूसरे के लिए।
जहा मोह होगा वहा आपको
सिर्फ दुःख ही मिलेगा।

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

09 Nov, 10:06


👉एनटीपीसी (NTPC) और ओएनजीसी (ONGC) ने नवीकरणीय और नवीन ऊर्जा क्षेत्र में अपनी रुचि को और बढ़ावा देने के लिए अपनी हरित ऊर्जा सहायक कंपनियों, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और ओएनजीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से एक संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए सहयोग किया है।

👉यह संयुक्त उद्यम कंपनी सौर, पवन, ऊर्जा भंडारण (पंप/बैटरी), ग्रीन मॉलिक्यूल, (ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (एसएएफ), ग्रीन मेथनॉल), ई-मोबिलिटी, कार्बन क्रेडिट, ग्रीन क्रेडिट आदि सहित विभिन्न अक्षय ऊर्जा और नई ऊर्जा अवसरों में उद्यम करेगी।

RAJASTHAN EXAM

03 Nov, 01:43


📜एनटीपीसी की अनुसंधान एवं विकास शाखा, नेत्रा ने भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी), देहरादून के सहयोग से CO2 से मेथनॉल के हाइड्रोजनीकरण के लिए स्वदेशी उत्प्रेरक विकसित किया है।

किसी भी रासायनिक संश्लेषण के लिए उत्प्रेरक एक आवश्यक घटक है।

👉उत्प्रेरक के लक्षण वर्णन के बाद, उत्प्रेरक की लंबी अवधि वाले मात्रात्मक और गुणात्मक प्रदर्शन का मूल्यांकन विशेष रूप से डिजाइन किए गए 10 किलोग्राम प्रतिदिन वाले मेथनॉल पायलट संयंत्र में किया जा रहा है।

👉यहां, 1 मोल CO2 और 3 मोल H2 फिक्स बेड डाउन फ्लो रिएक्टर में डाले गये। इस उत्प्रेरक द्वारा उत्पादित मेथनॉल की शुद्धता 99 प्रतिशत से अधिक है।

👉इसी प्रकार परीक्षा की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

03 Nov, 01:39


🔆‘वज्र प्रहार’🔆

👉भारत-अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ के 15वें संस्करण का आगाज यूएसए के इडाहो स्थित ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में होने जा रहा है।

👉2 नवंबर से 22 नवंबर तक चलने वाले इस अभ्यास में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना की स्पेशल फोर्सेस हिस्सा ले रहीं हैं।

#उद्देश्य :- दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य
सहयोग को बढ़ाना, संयुक्त अभियानों में सुधार करना और विशेष अभियानों की रणनीतियों का आदान-प्रदान करना है।

🔆यह संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी और साझा सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

#Note:-2010 में भारत में शुरू हुई यह साझेदारी एक मजबूत विरासत को आगे बढ़ा रहा है। 2010 से लेकर अब तक यह अभ्यास हर साल दोनों देशों के बीच बारी-बारी से आयोजित किया जा रहा है।

📌वज्र प्रहार का आयोजन मेघालय के उमरोई में किया गया था।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

03 Nov, 01:30


🐯 कुंभलगढ़ होगा राजस्थान का छठा टाइगर रिज़र्व....

👉पूर्व में राजस्थान के 5 टाइगर रिज़र्व निम्न हैं-

1.रणथंभौर टाइगर रिज़र्व(1973)

2.सरिस्का टाइगर रिज़र्व(1978)

3.मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व(2013)

4.रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व(2022)

5.धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व(2023)

RAJASTHAN EXAM

03 Nov, 00:36


      🌺 आज का सुविचार  🌺

सफलता आपसे 5 चीजें मांगती है।

1.मेहनत

2. बलिदान

3. संघर्ष

4. सब्र

5. खुद पर विश्वास

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

02 Nov, 15:47


🍀ऑपरेशन अजय

👉इजरायल और हमास के बीच संघर्ष में फंसे भारतीयों को वहां से निकलने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है।

⭕️ भारत के अन्य ऑपरेशन ⭕️

📌ऑपरेशन कावेरी:- सूडान से भारतीयों को निकालने हेतु

📌ऑपरेशन करुणा :- मोचा तूफान से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए

📌ऑपरेशन दोस्त:- भूकंप ग्रस्त तुर्किये को मदद

📌ऑपरेशन गंगा:- यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने हेतु

📌ऑपरेशन देवी शक्ति:- अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने हेतु

📌वंदे भारत मिशन:- कोविड-19 ग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों को वापस लाने हेतु

टेलीग्राम पर जुड़े 👇
https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

02 Nov, 09:28


📌#Imp.

👉 खेलों इडिंया के तहत राजस्थान के बारां जिले में फुटबॉल ट्रैनिंग सेंटर खोला गया हैं

👉 IIT गुवाहाटी ने इनोवेटिव 3‌D प्रिटेंड डमी बैलेट युनिट विकसित किया गया था

👉 विश्व 🌏 पहला इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल ग्रीन हाइड्रोजन ग्रीन अमोनिया प्लांट मरूखीरा गाँव बीकानेर में शुरू किया गया था

RAJASTHAN EXAM

02 Nov, 02:05


🔆प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की राजस्थान में शुरुआत🔆

📌शुरूआत – 3 अक्टूबर 2024

📌घोषणा – बजट 2024-25

📌पात्रता – 21 से 24 साल तक के युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

📌अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का लक्ष्य।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

02 Nov, 01:51


RAJASTHAN-EXAM परिवार की ओर से आप सभी को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ..

यदि मन में आत्मविश्वाश और दृढ़निश्चय हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है... 🙏🙏

RAJASTHAN EXAM

02 Nov, 01:46


      🌺 आज का सुविचार  🌺

पेड़ पर क्षमता से ज़्यादा
फ़ल लग जाएँ तो
उसकी डालियाँ टूटने लगती हैं ।

इन्सान को क्षमता से ज़्यादा
मिल जाये तो
वह रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है ।

नतीजा
आहिस्ता आहिस्ता
पेड़ फ़ल से वञ्चित हो जाता है
औऱ इन्सान अपने रिश्तों से।

  🙇‍♂ जय श्री कृष्णा   🙇‍♂  
🙏 सुप्रभात 🙏
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

01 Nov, 03:07


📌आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दे राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन नवंबर के पहले सप्ताह मे जारी किया जाएगा । शिक्षा विभाग और वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग को सेकंड ग्रेड टीचर की अभ्यर्थना भेजी जाएगी । इसके बाद विज्ञप्ति जारी होगी ।



🔆माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा शिक्षकों के 70,221 रिक्त पदों के बारे मे सम्पूर्ण डिटेल्स पद वाइज़ नीचे दी गई है । शिक्षा विभाग मे नीचे दी जानकारी के अनुसार शिक्षकों के पद खाली है ।

व्याख्याता (फर्स्ट ग्रेड) – 12846

वरिष्ठ अध्यापक (सेकंड ग्रेड) – 25396

अध्यापक (थर्ड ग्रेड) – 23280

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक (पीटीआई ग्रेड 2) – 1935

शारीरिक शिक्षक (पीटीआई ग्रेड 3) – 804

वरिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक – 359

कनिष्ठ कंप्युटर अनुदेशक – 3873

पूर्व प्राथमिक शिक्षक – 1728

📌RAJASTHAN-EXAM परिवार की ओर से आप सभी को "दीवाली की राम राम सा"।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

01 Nov, 03:02


RAJASTHAN EXAM pinned «📌RAJASTHAN-EXAM परिवार की ओर से आप सभी को "दीवाली की राम राम सा"। ⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍 https://t.me/rajasthanexamteam»

RAJASTHAN EXAM

01 Nov, 03:02


📌RAJASTHAN-EXAM परिवार की ओर से आप सभी को "दीवाली की राम राम सा"।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

01 Nov, 02:54


🛑 प्रथम आदि गौरव सम्मान 2024 🛑

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कार वितरण

1. आदि रत्न गौरव सम्मान
2. आदि सेवा गौरव सम्मान
3. आदि ग्रामोत्थान गौरव सम्मान।

RAJASTHAN EXAM

30 Oct, 01:20


👉भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 55वें संस्करण में “फोकस देश” के रूप में ऑस्ट्रेलिया को नामित किया गया है।

👉इसका उद्देश्य वैश्विक फिल्म उद्योग में ऑस्ट्रेलियाई सिनेमा के योगदान का जश्न मनाना है। इसकी समृद्ध कहानी कहने की परंपराओं, जीवंत फिल्म संस्कृति और नवीन सिनेमाई तकनीकों को उजागर करना है।

👉भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही ऑडियो विजुअल सह-उत्पादन संधि के समर्थक हैं।

RAJASTHAN EXAM

30 Oct, 01:19


📜एशियाई शेरों का दूसरा नया अभयारण

👉गुजरात में पर्यटकों के लिए नया स्थल जुड़ने जा रहा है। धनतेरस के दिन यानी 29 अक्टूबर को देवभूमि द्वारका का कपुरडी चेकपोस्ट पर एशियाई शेरों का दूसरा नया अभयारण यानी बरडा वन्यजीव अभयारण्य तथा बरडा जंगल सफारी फेज-1 का शुरू होगा।


🍀एशियाई शेर विश्व में बहुत विख्यात तथा केवल गुजरात के जूनागढ फॉरेस्ट रेंज में देखने को मिलते हैं।

🧬🖇️हाल में गुजरात में लगभग 674 एशियाई शेर पाए जाते हैं और अब देवभूमि द्वारकाजिले में बरडा वन्यजीव अभयारण्य भी सुरक्षित व प्राकृतिक निवास के रूप में स्थापित होगा।

RAJASTHAN EXAM

30 Oct, 01:07


🧶 साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024

🚦 युवा पुरस्कार 🚦

🔕हिन्दी
➪ जीतने वाला: गौरव पाण्डेय
➪ कृति: स्मृतियों के बीच घिरी है पृथ्वी

🔕 राजस्थानी
➪ जीतने वाली: सोनाली सुथार
➪ कृति: सुध सोधूं जग आंगण (कविता संग्रह)

🚦 बाल साहित्य पुरस्कार🚦

🔕 हिन्दी
➪ जीतने वाला: देवेंद्र कुमार
➪ कृति: इक्यावन बाल कहानियां
@Saupara27
🔕 राजस्थानी
➪ जीतने वाला: प्रहलाद सिंह 'झोरड़ा'
➪ कृति: म्हारी ढाणी

🔕अंग्रेजी
➪ जीतने वाली: नंदिनी सेनगुप्ता
➪ कृति: The Blue Horse and Other Amazing Animals (Stories from Indian History)

RAJASTHAN EXAM

30 Oct, 01:03


📌5 साल में नियुक्त सभी वरिष्ठ अध्यापकों व प्राध्यापक के हर दस्तावेज की होगी जांच

RAJASTHAN EXAM

30 Oct, 01:03


      🌺 आज का सुविचार 🌺

"संस्कार" ही मानव के "आचरण" का नीव होता है,
जितने गहरे "संस्कार" होते हैं,
उतना ही "अडिग" मनुष्य अपने "कर्तव्य" पर,
अपने "धर्म" पर, "सत्य" पर
और "न्याय" पर होता है।

जय श्री कृष्ण🙏

   🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

28 Oct, 07:36


▪️पहचान पत्र में फोटो को अपडेट करा लेवें

▪️(आधार कार्ड) : 03 वर्ष से अधिक पुरानी फोटो है तो

RAJASTHAN EXAM

28 Oct, 07:35


📌 REET 2024 की विज्ञप्ति नवंबर के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना

RAJASTHAN EXAM

28 Oct, 07:34


      🌺 आज का सुविचार 🌺

मनुष्य घर बदलता है, कपड़े बदलता है,
रिश्ते बदलता है, मित्र बदलता है,
प्यार बदलता है, फिर भी दुखी क्यों रहता है
क्योंकि वो स्वयं को नहीं बदलता..

जय श्री कृष्ण🙏

   🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

27 Oct, 04:57


⭕️ वर्ल्ड फ़ूड इंडिया 2024 ⭕️

भारत का एक प्रमुख खाद्य नवाचार आयोजन है।यह आयोजन 19 से 22 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सम्पन्न हुआ।

RAJASTHAN EXAM

27 Oct, 03:19


EO/RO में पद बढ़ाकर फॉर्म Re- Open करने की मांग।

RAJASTHAN EXAM

27 Oct, 03:17


⭕️ फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 ⭕️

👉केंद्र सरकार द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को संचालित फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत "स्वच्छता एवं स्वास्थ्य" थीम पर विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

👉इसके तहत ग्राम पंचायतो और नगर पालिकाओ, उपखंडों ,जिला स्तरों पर 31 अक्टूबर तक फ्रीडम रन का कार्यक्रम होगा।

👉यह अभियान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दौड़ या यूनिटी दौड़ के साथ समाप्त होगा।

⭐️राजस्थान करंट अफेयर्स के लिए हमारे चैनल से जुड़े और अपने दोस्तों को भी अधिक से अधिक जोड़े..👍👍

https://t.me/rajasthanexamteam

RAJASTHAN EXAM

27 Oct, 02:54


संस्कृत शिक्षा विभाग में 2 हजार 827 पदो पर होगी भर्तियां.....

💠 PTI : पदो की संख्या 179

💠 लाइब्रेरियन ग्रेड 3 : पदों की संख्या 48

💠 अध्यापक भर्ती लेवल 1 और लेवल 2 : पदो की संख्या 2600

RAJASTHAN EXAM

27 Oct, 02:52


      🌺 आज का सुविचार 🌺

सीरत क्या सूरत है,
वो तो ममता की मूरत है..!
पाँव छुए और काम हो गया,
माँ खुद में शुभ मुहूर्त है..!

जय श्री कृष्ण🙏

   🙇‍♂ जय श्री कृष्णा 🙇‍♂
    
    
    

RAJASTHAN EXAM

26 Oct, 17:30


परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण :-

विजय स्तंभ :- चित्तौड़ किले में

➡️ निर्माण – 1440 ई. में महाराणा कुम्भा द्वारा (सारंगपुर विजय के उपलक्ष्य में) , निर्माण पूर्ण – 1448 ई.

➡️ ऊंचाई – 122 फीट, 9 मंजिला, 157 सीढियां

➡️ प्रमुख शिल्पी – जैता, नापा, पोमा, पूंजा

➡️ राजस्थान की प्रथम इमारत जिस पर डाक टिकट जारी ( 15 अगस्त 1949)

➡️ हिन्दू देवी देवताओं का म्यूजियम

➡️ गोपीनाथ शर्मा – लोकजीवन का रंगमंच

➡️ डॉ. गोट्ज – भारतीय मूर्तिकला का विश्वकोष/ शब्दकोष

➡️ डॉ. उपेंद्र नाथ – विष्णुध्वज

➡️ GH ओझा – पौराणिक देवताओं का अमूल्य कोष

➡️ फर्ग्यूसन ने तुलना – रोम के टार्जन

➡️कर्नल टॉड – दिल्ली की कुतुबमीनार भले ही ऊंची हो लेकिन विजय स्तंभ की कारीगरी सबसे बढ़कर है।

RAJASTHAN EXAM

26 Oct, 08:59


राजस्थान में महिला शक्ति ( अतिमहत्त्वपूर्ण)

▪️राजस्थान की प्रथम महिला विधायक यशोदा देवी ( बांसवाड़ा से बनी थी)

▪️राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कमला बेनीवाल ( मोहनलाल सुखाडिया मंत्रिमंडल)

▪️राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ( 12 वीं विधानसभा, सीएम वसुंधरा राजे के समय)

▪️राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी ( 10 वीं विधानसभा)

▪️प्रथम महिला प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे सिंधिया

▪️राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ( 2004-2007)
पद से त्यागपत्र दिया था

▪️राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री- वसुंधरा राजे ( 2003 - 2008) -12 वीं विधानसभा में

▪️यह दूसरी बार 2013-18 तक फिर से सीएम नियुक्त हुई ।

▪️राजस्थान से पहली महिला सांसद - शारदा भार्गव ( राज्यसभा सदस्य बणी थी)

▪️राजस्थान से लोकसभा सदस्य बनने वाली पहली महिला - गायत्री देवी

▪️राजस्थान की प्रथम महिला सरपंच - छगन बेन ( कुरजां नगरी खीचन )

▪️राजस्थान की प्रथम महिला मुख्य सचिव - कुशल सिंह( 2009)

▪️राजस्थान व भारत की प्रथम महिला जिला प्रमुख - नगेन्द्र बाला ( कोटा की जिला प्रमुख बनी थी 1960 में)

▪️राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की प्रथम अध्यक्ष व प्रथम महिला अध्यक्ष - कांता भटनागर


▪️राजस्थान राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष कांता खतूरिया

▪️वर्तमान अध्यक्ष - रेहाना रियाज चिश्ती

▪️राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की प्रथम महिला अध्यक्ष - कृष्णा पूनिया

▪️स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिरफ्तार एवं निर्वासित होने वाली राजस्थान की प्रथम महिला - अंजना देवी चौधरी ( रामनारायण चौधरी की धर्मपत्नी )

RAJASTHAN EXAM

26 Oct, 08:44


पुष्पक भारत का पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान (आरएलवी) है जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित किया गया है ।


उद्देश्य

🚀पुष्पक को अंतरिक्ष अन्वेषण को अधिक टिकाऊ और लागत प्रभावी बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि इस वाहन का कई बार उपयोग किया जा सके।

डिज़ाइन

🚀इस यान को विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, राष्ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला और भारतीय विज्ञान संस्थान के 750 इंजीनियरों की एक टीम द्वारा डिजाइन किया गया था।

परीक्षण

🚀इसरो ने जून 2024 में पुष्पक का तीसरा और अंतिम लैंडिंग प्रयोग सफलतापूर्वक किया। यह प्रयोग कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में हुआ।

विशेषताएँ

🚀पुष्पक एक पंखयुक्त वाहन है जो कठिन युद्धाभ्यास कर सकता है, क्रॉस-रेंज और डाउनरेंज को सही कर सकता है, तथा रनवे पर स्वायत्त रूप से उतर सकता है। इन कार्यों को करने के लिए यह इनर्शियल सेंसर, रडार अल्टीमीटर, फ्लश एयर डाटा सिस्टम, स्यूडोलाइट सिस्टम और NavIC सहित सेंसरों के संयोजन का उपयोग करता है।