नवयुग RAS @navyugras Channel on Telegram

नवयुग RAS

@navyugras


Let's Crack Ras Main's With Readymade Answers...✍️✍️

मेन्स कैप्सूल 📒

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न 📄


Indian - Raj. Economy और छोटे 6 Subject का ज़खीरा 📖

 🌐 https://www.navyugras.in/

Watsapp channel : https://whatsapp.com/channel/0029VamRPZX3rZZhi4hgwl0g

नवयुग RAS (Hindi)

नवयुग RAS एक Telegram चैनल है जो राजस्थान लोक सेवा आयोग (RAS) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करता है। यहाँ पर आपको RAS परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं, टिप्स, और स्टडी मटेरियल मिलेगा। चैनल @navyugras से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ Telegram पर इसे सर्च करना है और उसे ज्वाइन करना है। अगर आप RAS की तैयारी कर रहे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं तो यह चैनल आपके लिए सहायक साबित हो सकता है। इस चैनल के माध्यम से आप एक समृद्ध और अमूल्य संसाधन प्राप्त कर सकते हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा।

नवयुग RAS

09 Dec, 06:52


rpsc का पुराना ट्रेन्ड है ऐसे सवाल पूछने का,,

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद (सुन्नि) को हटाकर विरोधी ग्रुप के इस नेता के संदर्भ में सवाल पूछा जा सकता है।

नवयुग RAS

07 Dec, 16:55


❤️

नवयुग RAS

07 Dec, 10:29


अक्सर RPSC द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों की कड़ी में इस बार भी ऐसा एक प्रश्न मिलने की संभावना है।

नवयुग RAS

06 Dec, 13:07


नए संभाग, नए तथ्य, नए प्रश्न

नवयुग RAS

06 Dec, 07:12


राजस्थान के पुरातात्त्विक स्थल : एक दृष्टि में

नवयुग RAS

04 Dec, 12:38


RAS मुख्य परीक्षा 2024 का पाठ्यक्रम जारी हो गया है।

पिछले एग्जाम की तुलना में इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नवयुग RAS

04 Dec, 11:02


RAS भर्ती परीक्षा 2024 : ऑनलाइन आवेदन में संशोधन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर 2024 तक

RAS Pre Exam Date : 02 फरवरी 2025

नवयुग RAS

04 Dec, 02:36


इसी माह मतलब 15 दिसम्बर के आस पास 😊

नवयुग RAS

03 Dec, 11:35


Brain Rot ( ब्रेन रोट) : Oxford Word of The Year 2024

अर्थ :- किसी व्यक्ति की मानसिक या बौद्धिक स्थिति ( mental or Intellectual State) का कथित रूप से बिगड़नावर्तमान परिपेक्ष्य में महत्वहीन और बेकार ऑनलाइन कंटेंट के अतिउपभोग (Overconsumption) से मानसिक थकान (Mental fatigue) की स्थिति।


वर्ष 2024 में Brain Rot शब्द के उपयोग में 230% की वृद्धि देखने को मिली।
इस शब्द को सबसे पहले 1854 में इंग्लैंड के हेनरी डेविड थॉरो ने अपनी किताब वाल्डेन में लिखा था।

रील्स, मीम्स और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग का के कारण ये शब्द चर्चा में रहा है

▪️ ऑक्सफोर्ड हर साल पब्लिक वोट के आधार पर वर्ड ऑफ द ईयर घोषित करता है।

▪️वर्ष 2023 का ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर :- Rizz

कैंब्रिज डिक्शनरी का 2024 का वर्ड ऑफ द ईयर - Manifest (मेनिफ़ेस्ट)

नवयुग RAS

02 Dec, 05:06


अनीमिया मुक्त राजस्थान

नवयुग RAS

02 Dec, 03:13


चुंप... दांतो के बीच

चोप...नाक

नवयुग RAS

01 Dec, 16:32


सुजस बुलेटिन

नवयुग RAS

01 Dec, 09:10


Ras 2024
सत्यता कितनी है यह तो वक्त ही बताएगा🤗

नवयुग RAS

30 Nov, 14:29


भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय - -
7 वें वित्त आयोग का गठन
GDP को 8% तक ले जाने का लक्ष्य
एक करोङ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य
नगरीय विकास: भरतपुर व बीकानेर में विकास प्राधिकरण बनेगा
यूनानी व आयुर्वेदिक विभाग में RPSC के जरीये भर्ती

नवयुग RAS

30 Nov, 14:25


आज कैबिनेट मे राजस्थान 8नई पोलिसी जारी कि गई-2024


राजस्थान MSME नीति
नीति राजस्थान उद्योग संवर्धन नीति
एक ज़िला एक उद्योग नीति
राजस्थान AVGC नीति
राजस्थान पर्यटन नीति
राजस्थान खनिज नीति
राजस्थान एम सैंड नीति
राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन
राजस्थान एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति

नवयुग RAS

30 Nov, 06:10


#Pyq

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 89 [2] को राजस्थान पंचायती राज [संशोधन] अधिनियम, 2021 के तहत संशोधित कर 'ग्राम सेवक' के स्थान पर 'ग्राम विकास अधिकारी' अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है।

• 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम 1992 जो कि 24 अप्रैल, 1993 से लागू हुआ।

• राजस्थान में 73वें संविधान संशोधन के बाद नया "पंचायतीराज अधिनियम 1994" जो कि 23 अप्रैल 1994 को लागू हुआ।

• राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 के संदर्भ में "राजस्थान पंचायतीराज नियम 1996" बनाये गए जो 30 दिसम्बर 1996 से लागू हुए।

नवयुग RAS

28 Nov, 08:42


RAS 2016

नैनो प्रौद्योगिकी की 4 पीढ़ियों से जुड़ा सवाल।

नवयुग RAS

28 Nov, 03:22


मारवाड़ म्युरल्स...... रामावतार अग्रवाल

काफ़ी अच्छा प्रश्न........

नवयुग RAS

27 Nov, 13:37


नैनो प्रौद्योगिकी की 4 पीढ़ियां

नवयुग RAS

27 Nov, 13:07


खिलाफत समिति के सदस्यों से जुड़ा एक प्रश्न।

नवयुग RAS

27 Nov, 03:24


इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना किया गया

नवयुग RAS

26 Nov, 13:07


◾️ जन सुचना पोर्टल

🔸 शुरूआत - 13 सितंबर 2019
🔸 संचालन - सुचना प्रोद्योगिकी एवम् संचार विभाग

🔸 पोर्टल पर वर्तमान में 344 राजकीय योजनाओं से संबंधित 117 विभागो की 729 जानकारी उपलब्ध है।
(आंकड़े आर्थिक समीक्षा 2023-24 से)

🔸 जन कल्याण पोर्टल - 18 दिसंबर 2020

नवयुग RAS

18 Nov, 03:13


कल RPSC ने कुछ स्तरीय सवाल भी पूछे जिसके आधार पर आगामी परीक्षाओं को साधा जा सकता हैं।

नवयुग RAS

17 Nov, 09:05


Rajasthan Board की 10th class की पुस्तक से सीधा प्रश्न पूछा।

वैसे सही उत्तर Option no. 3 होगा।😊😊

नवयुग RAS

17 Nov, 08:47


जैता देवड़ा

नवयुग RAS

17 Nov, 08:29


ये RPSC ने आज पूछ लिया।

सही उत्तर Option no. 4 होगा।

नवयुग RAS

16 Nov, 12:51


भारतीय संविधान का विकास : संवैधानिक संशोधन - योजना मैगजीन भारत सरकार।

( महत्वपूर्ण जानकारी, प्रमाणिक स्रोत से....सभी को जरूर पढ़ना चाहिए) By kuldeep sir

नवयुग RAS

15 Nov, 07:30


RPSC द्वारा हाल ही में पूछा गया प्रश्न।

नवयुग RAS

14 Nov, 07:26


अति महत्वपूर्ण प्रश्न

Note : यह नियम तत्कालीन राज प्रमुख द्वारा पारित किए गए थे।

नवयुग RAS

14 Nov, 03:56


❇️एनी मसकरीन
त्रावणकोर रियासत से
देशी रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र महिला!

1st grade 2018❤️

नवयुग RAS

14 Nov, 02:41


RAS प्रारंभिक परीक्षा के भारत का इतिहास टॉपिक में "राज्यों का भाषाई पुनर्गठन" वाले बिंदु के लिए महत्वपूर्ण एवं प्रामाणिक तथ्य।

नवयुग RAS

13 Nov, 07:14


Important facts for prelims

नवयुग RAS

12 Nov, 11:08


# COP 29 :~ बाकू (अज़रबैजान)
11-22Nov,2024
~सीओपी 29 समिट का आयोजन  अजरबैजान के बाकू में हो रहा है।

नवयुग RAS

11 Nov, 11:21


भारत में कुल बिज़ली उत्पादन क्षमता 452.69 GW

नवयुग RAS

11 Nov, 09:21


जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस बने

राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ....

31मई 2025तक रहेगा कार्यकाल

नवयुग RAS

10 Nov, 06:21


हैरिटेज ऑन व्हील....2006

रॉयल Rajasthan ऑन वहिल्स...2009

रॉयल ओरिएंट वहील्स....1994..95

विलेज ऑन व्हील..…2004

बेहद शानदार सवाल.....❤️👍

नवयुग RAS

09 Nov, 13:01


5 लाख सरकारी नौकरी देंगे और जल्द ही RPSC का भी भर्तियों का एक कैलेंडर जारी होगा  - CM भजनलाल शर्मा

नवयुग RAS

08 Nov, 11:33


🙌 RICCO द्वारा स्थापित पार्क
(अति महत्वपूर्ण )

▪️स्टोन पार्क - बिशनौदा, (धौलपुर)

▪️टेक्सटाइल पार्क - सिलोरा
किशनगढ़(अजमेर)

▪️होजरी पार्क - चोपंकी , भिवाड़ी (अलवर)

▪️चमडा़ पार्क - मानपुरा- माचेडी़ (जयपुर)

▪️सॉफ्टवेयर टेक पार्क - कनकपुरा ( जयपुर )

▪️हार्डवेयर टेक पार्क - कूकस ( जयपुर )

▪️अपैरल पार्क - महला , (जयपुर )

▪️सिरेमिक पार्क - खारा (बीकानेर)

▪️साइबर पार्क - जोधपुर

▪️मसाला पार्क - जोधपुर व कोटा

▪️हेण्डीक्राफ्ट पार्क - जोधपुर व जैसलमेर

▪️जापानी पार्क - (1) नीमराणा (अलवर)
                           (2)  घिलोट (अलवर )

▪️कोरियाई पार्क - घिलोट ( अलवर )
▪️पुष्प पार्क - खुशखेडा़ (अलवर )

▪️राजस्थान का प्रथम ' इलेक्ट्रिक व्हीकल औधोगिक जोन ' कारोली

▪️औधोगिक जोन ,भिवाड़ी ( अलवर)



####
🧶 प्रदेश का छठा टाइगर रिजर्व 🤩

  📯 कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व 😎

🥂 पांच जिलों में रहेगा दायरा 🥂

          ▼ कोर एरिया ↓

➥ राजसमंद, पाली और उदयपुर

         ▼ बफर एरिया ↓

    ➥ ब्यावर और सिरोही 💃

💨 क्षेत्रफल: 1397 वर्ग किमी 🌊

➡️ प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व

1. रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (1973)

2. सरिस्का टाइगर रिज़र्व (1978)

3. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व (2013)

4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व (2022)

5. धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व (2023)

नवयुग RAS

06 Nov, 06:30


ट्रंप चाचा बहुमत की ओर

नवयुग RAS

06 Nov, 06:08


अनुच्छेद 39 B

नवयुग RAS

06 Nov, 06:07


चर्चा में अनुच्छेद 39 B

नवयुग RAS

05 Nov, 12:31


प्रजामंडल और उनके संस्थापक

नवयुग RAS

05 Nov, 12:29


प्रमुख पर्वत श्रृंखला 👍

नवयुग RAS

04 Nov, 04:10


(अति महत्वपूर्ण पार्क)🤙
@NavyugRAS

नवयुग RAS

02 Nov, 12:58


जयपुर में मौसम सोमवार तक साफ़ होने की संभावना है, अतः तब तक घरों में जमे रहें और स्वास्थ्य लाभ के साथ वीकेंड का आनंद लें।

नवयुग RAS

02 Nov, 10:02


🐯 कुंभलगढ़ होगा राजस्थान का छठा टाइगर रिज़र्व....

पूर्व में राजस्थान के 5 टाइगर रिज़र्व निम्न हैं-
1.रणथंभौर टाइगर रिज़र्व(1973)
2.सरिस्का टाइगर रिज़र्व(1978)
3.मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिज़र्व(2013)
4.रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व(2022)
5.धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व(2023)

नवयुग RAS

31 Oct, 02:24


दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर ढेर सारी शुभकामनाएं

ईश्वर से यही कामना है कि आप सभी का जीवन  खुशियों से झिलमिलाता रहे ।

💥⭐️☀️❤️हैप्पी दीवाली🧨🎊🎉🎁

नवयुग RAS

30 Oct, 16:36


Fact check

नवयुग RAS

30 Oct, 11:01


Ras mains के रिजल्ट को लेकर आज सुगबुगाहट तेज है ।

नवयुग RAS

30 Oct, 03:36


राजस्थान सुजस, अक्टूबर 2024


आमजन व विद्यार्थियों के लिए उपयोगी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, घोषणा की जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अधिकतम शेयर करें
...

Join us : @NavyugRAS

नवयुग RAS

28 Oct, 00:45


राजस्थान के प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल 🗯️

✍️ PRELIMS SPACIAL


1. जवाहर कला केन्द्र-जयपुर

🔷 स्थापना - 1993 ई.

▪️इस संस्था द्वारा सर्वाधिक सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।

2. जयपुर कत्थक केन्द्र - जयपुर

▪️स्थापना -1978 ई.

3. रविन्द्र मंच- जयपुर

▪️स्थापना -1963 ई.

4. राजस्थान संगीत संस्थान- जयपुर

▪️स्थापना 1950 ई.

5. पारसी रंग मंच - जयपुर

🔷 स्थापना-1878 ई.

▪️जयपुर के शासक रामसिंह द्वितीय के द्वारा स्थापित है। इसे राम प्रकाश थियेटर भी कहा जाता है।

6. पशिचमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र - उदयपुर

🔷 स्थापना - 1986 ई.

▪️यह केन्द्र बागौर हवेली में संचालित है।

7. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी- जोधपुर

▪️स्थापना 1957

8. राजस्थान साहित्य अकादमी- उदयपुर

▪️स्थापना -  जनवरी 1958 ई.।

9. भवानी नाट्यशाला

▪️महाराजा भवानी सिंह द्वारा 1921 ईं. में स्थापित की गई।

10. राजस्थान भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी बीकानेर

11. पं झाबर मल शर्मा शोध संस्थान- जयपुर

▪️स्थापना 2000 ई.

12. सदीक खां मागणियार जोक कला एवं अनुसंधान परिषद/ लोकरंग - जयपुर

▪️स्थापना -2002 ई

13. भारतीय लोक कला मण्डल -उदयपुर

🔷 संस्थापक - देवी लाल सांभर

▪️स्थापना - 1952 ई.

14. मारवाड़ नाटक संस्थान/मारवाड़ लोक कला मण्डल -जोधपुर

🔷 संस्थापक-लक्ष्मण दास डांगी

▪️स्थापना- 1897 ई.

15. मरूधर लोक कला मण्डल

🔷 संस्थापक - गणपत लाल डांगी

▪️गणपत लाल डांगी को "गीगले का बापू" कहते है।

16. रूपायन संस्थान:- बौरूदा (जोधपुर)

🔷 स्थापना:- 1960 ई.

▪️संस्थापक - कोमल सिंह कोठारी

नवयुग RAS

25 Oct, 16:31


📍महत्वपूर्ण सूचना

जैसा कि आपको पता है कि हम पिछले 34 दिनों से छोटे 6 विषयों के अंतर्गत Daily 4 से 6 प्रश्नों का अभ्यास करते आ रहे हैं।

हमने Daily Answer Writing Program के अंतर्गत Behaviour, Law के सम्पूर्ण सिलेबस को कवर किया और जो महत्वपूर्ण अवधारणाएं थी उनको Answer key के जरिए आप तक पहुंचाया।

इसके साथ ही Audit, Sociology और Management के 95 प्रतिशत सिलेबस का सफलतापूर्वक अभ्यास कर लिया हैं, जब इसकी शुरुआत हुई तो कुल 400 से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया फिर धीरे - धीरे ये संख्या कम होती गई और आज मात्र 45 लोग Daily Answer key पढ़ पा रहे हैं, अब उनको भी लग रहा होगा कि कम से कम अंतिम 3 महीने तो प्रीलिम्स को देने चाहिए। सन्तुलन से ज्यादा आत्मविश्वास होना जरूरी है और प्रीलिम्स हो या mains, interview ये सबमें बराबर काम करता हैं ।

चलिए ! सीधा मुद्दे की बात करते है बाकि आप सब समझदार हैं, हम छोटे 6 विषयों के लगभग 80 प्रतिशत भाग का अभ्यास कर चुके है। अब 4 से 6 दिन Refreshment के लिए घर घूम आइए उसके तुरन्त बाद प्रीलिम्स के लिए खुद को तैयार कीजिए, प्री के तुरंत बाद मिलते है Indian economy , Rajasthan economy और छोटे 6 विषयों का जखीरा लेकर, अरे ! हां कहीं जाइएगा नहीं बीच - बीच में आपको प्रीलिम्स रिवीजन सीरीज़ के बुस्टर डोज़ मिलते रहेंगे।

अच्छा एक और बात हम प्री के बाद Mains के Short Notes भी साझा करेंगे यही नहीं इसके साथ ये भी बताएंगे कि कम समय में अपने स्वयं के Short Notes कैसे बनाये ?mains के लिए कितना पढ़े ? कहाँ से पढ़े ? 4 th पेपर को कैसे तैयार करें ?

इन सारे सवालों के जवाब आपको ,आपके चैनल नवयुग पर ही मिलने वाले हैं तो जुड़े रहिए अपने नवयुग परिवार के साथ और अब प्री के लिए पढ़ना आरम्भ कर दिया जाना चाहिए (सलाह😊)

धन्यवाद 🙏🙏

Join Us : @NavyugRAS

नवयुग RAS

25 Oct, 15:42


उड़ान योजना, 16 अक्टूबर 2016

नवयुग RAS

25 Oct, 12:17


RPSC 1st Grade की 2202 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

नवयुग RAS

25 Oct, 06:29


राजस्व अधिकारी ग्रेड ।। एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2022 में केवल वे ही अभ्यर्थी पुनः एक्जाम दे सकते है जिन्होंने आवेदन किया था।

नवयुग RAS

25 Oct, 06:09


EO RO भर्ती परीक्षा 2022 : रद्द
कर दी गई है

नवयुग RAS

25 Oct, 06:07


Day 34, Friday

‼️ NOTE : 50 शब्दों के पश्नो को 100 शब्दों तक लिखने का प्रयास करें।

📖 Answer Key में शामिल महत्वपूर्ण परिभाषाओं, तथ्यों आदि को अपनी अध्ययन सामग्री में शामिल करने का प्रयास करें।(सुझाव 😊)

○समस्त पश्नो के विस्तृत उत्तर आज रात 10 बजे प्रकाशित होंगें।

‼️ join us for more Update :
@NavyugRas

नवयुग RAS

25 Oct, 05:39


बाल विवाह से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य (GS 1 Sociology)

🗯️22.6 करोड़ से ज्यादा बालिका वधू हैं भारत में

🗯️10.2 करोड़ बालिकाओं का विवाह 15 साल की उम्र से पहले

🗯️25.4 प्रतिशत लड़कियों का बाल विवाह, 15.1 प्रतिशत शहरों में, 28.3 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में

🗯️3.7 प्रतिशत लड़कियां 15 से 19 साल की उम्र में बनती है मां।

स्रोतः यूनिसेफ और नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे।

नवयुग RAS

25 Oct, 05:37


कक्षा_9_राजस्थान_का_स्वतंत्रता_आंदोलन_और_शौर्य_परंपरा.pdf

कक्षा 9 (RBSE ) - रामबाण बुक
 
👉 राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परंपरा।

👉 प्रिंट निकाल लो ।

नवयुग RAS

24 Oct, 05:14


Day 33, Thursday

‼️ NOTE : 50 शब्दों के पश्नो को 100 शब्दों तक लिखने का प्रयास करें।

📖 Answer Key में शामिल महत्वपूर्ण परिभाषाओं, तथ्यों आदि को अपनी अध्ययन सामग्री में शामिल करने का प्रयास करें।(सुझाव 😊)

○समस्त पश्नो के विस्तृत उत्तर आज रात 10 बजे प्रकाशित होंगें।

‼️ join us for more Update :
@NavyugRas

नवयुग RAS

23 Oct, 18:01


Day 32  Model Answer Key : 

Click here

स्त्रोत : Ncert , Ignou and nios books

‼️Also check the weekly answer writing schedule in pinned message.

Join us for more update :

@NavyugRas